बी एड - एम एड >> बीएड सेमेस्टर-2 तृतीय प्रश्नपत्र - शिक्षा के तकनीकी परिप्रेक्ष्य बीएड सेमेस्टर-2 तृतीय प्रश्नपत्र - शिक्षा के तकनीकी परिप्रेक्ष्यसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीएड सेमेस्टर-2 तृतीय प्रश्नपत्र - शिक्षा के तकनीकी परिप्रेक्ष्य - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
1. कम्प्यूटर सहाय अनुदेशन का विकास कब हुआ?
(a) 1972
(b) 1962
(c) 1961
(d) 1951
2.कम्प्यूटर सहाय अनुदेशन का विकास किस विश्वविद्यालय में हुआ?
(a) हावर्ड
(b) स्टेनफोर्ड
(c) इल्नियोस
(d) कोलम्बिया
3.कम्प्यूटर सहाय अनुदेशन की विशेषता है-
(a) नवीन एवं मौलिक प्रणाली
(b) अभिक्रमित अध्ययन पर आधारित
(c) व्यक्तिनिष्ठ अध्ययन का एक रूप
(d) उपरोक्त सभी
4.कम्प्यूटर सह अनुदेशन का दूसरा नाम है-
(a) कम्प्यूटर सह निर्देशन
(b) अभिक्रमित अनुदेशन
(c) कम्प्यूटर सह अधिगम
(d) इनमें से कोई नहीं
5.कम्प्यूटर सहाय अनुदेशन का विकास सर्वप्रथम कहाँ हुआ?
(a) ब्रिटेन
(b) अमेरिका
(c) भारत
(d) इंग्लैण्ड
6. कम्प्यूटर सह अनुदेशन की क्रियाविधि में प्रमुख रूप से भागीदारी होती है-
(a) शिक्षक
(b) छात्र
(c) कम्प्यूटर
(d) उपरोक्त सभी
7. कम्प्यूटर की प्रक्रिया किस पर आधारित होती है?
(a) सॉफ्टवेयर
(b) हार्डवेयर
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
8. सूचनात्मक कम्प्यूटर सहायक अनुदेशन को और किस नाम से जाना जाता है?
(a) सह अनुदेशन
(b) पूछताछ अनुदेशन
(c) प्रबन्धन अनुदेशन
(d) उपरोक्त सभी
9. ड्रिल अनुदेशन है-
(a) व्यवहार में स्थायित्व
(b) अनुभवों में स्थायित्व
(c) अभ्यास कराना
(d) उपरोक्त सभी
10. एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है-
(a) विंडोस
(b) पावर पाइन्ट
(c) लिनेक्स
(d) एंड्रोइड
11. कम्प्यूटर क्या है?
(a) मानव मशीन
(b) इलेक्ट्रानिक मशीन
(c) पावर मशीन
(d) हाइड्रोलिक मशीन
12. कम्प्यूटर की भौतिक बनावट कहलाती है-
(a) सॉफ्टवेयर
(b) प्रणाली उपागम
(c) हार्डवेयर
(d) सूचना व संचार तकनीकी
13. माइक्रोसाफ्ट विन्डोज है-
(a) आधुनिक कम्प्यूटर
(b) टाइमर
(c) ऑपरेटिंग सिस्टम
(d) इनमें से कोई नहीं
14. अनुप्रयोग के आधार पर निम्न में से कम्प्यूटर है-
(a) एनालॉग
(b) हाइब्रिड
(c) डिजिटल
(d) उपरोक्त सभी
|