बी एड - एम एड >> बीएड सेमेस्टर-2 तृतीय प्रश्नपत्र - शिक्षा के तकनीकी परिप्रेक्ष्य बीएड सेमेस्टर-2 तृतीय प्रश्नपत्र - शिक्षा के तकनीकी परिप्रेक्ष्यसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीएड सेमेस्टर-2 तृतीय प्रश्नपत्र - शिक्षा के तकनीकी परिप्रेक्ष्य - सरल प्रश्नोत्तर
प्रश्न- कम्प्यूटर सहायित अधिगम (CAL) पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए।
उत्तर-
कम्प्यूटर सहायित अधिगम
(Computer Assisted Learning)
वर्तमान समय में सूचना तकनीकी एवं कम्प्यूटर के प्रयोग ने समाज के विभिन्न वर्गों / उपक्रमों में क्रान्ति सी ला दी है जिससे समाज में बदलाव आया है। शिक्षा क्षेत्र में भी कई क्रान्तिकारी परिवर्तन आये हैं। कम्प्यूटर एवं वेब आधारित ज्ञान ने शिक्षण एवं अधिगम को एक नया आयाम प्रदान किया है । इनके प्रयोग से शिक्षक एवं छात्र एक सामान्य मंच पर आकर नये अधिगम वातावरण का निर्माण करते हैं। एक ओर शिक्षक कम्प्यूटर एवं इन्टरनेट के द्वारा अपने शिक्षण को प्रभावी बनाकर उसे सशक्त तरीके से छात्रों के सामने प्रस्तुत करता है, दूसरी ओर इसी कम्प्यूटर के प्रयोग छात्र स्वगति से अधिगम करते हुए पाठ्य-वस्तु पर अधिकार प्राप्त करता है। इस प्रकार कम्प्यूटर सहाय अधिगम को ऐसी प्रणाली के रूप में देखा जा सकता है जिसमें छात्र और कम्प्यूटर नियन्त्रित पाठ्यक्रम प्रस्तुतिकरण के मध्य अन्तःक्रिया चलती रहती है। जब तक कि शैक्षिक उद्देश्यों की प्राप्ति न हो जाए। कम्प्यूटर सहायक अधिगम की वैयक्तिक अनुदेशन प्रणाली के रूप में भी देखा जा सकता है. जिसमें कम्प्यूटर द्वारा छात्रों के समक्ष पाठ्य-वस्तु का प्रस्तुतिकरण किया जाता है जिसमें विद्यार्थी स्वगति से सीखते हुए आगे बढ़ता है, तथा एक इकाई के परीक्षण में सफल होने के पश्चात् अगली इकाई पर बढ़ता है।
|