लोगों की राय

बी एड - एम एड >> बीएड सेमेस्टर-2 तृतीय प्रश्नपत्र - शिक्षा के तकनीकी परिप्रेक्ष्य

बीएड सेमेस्टर-2 तृतीय प्रश्नपत्र - शिक्षा के तकनीकी परिप्रेक्ष्य

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2758
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीएड सेमेस्टर-2 तृतीय प्रश्नपत्र - शिक्षा के तकनीकी परिप्रेक्ष्य - सरल प्रश्नोत्तर

 

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

 

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।

1.अनुदेशात्मक तकनीकी में कम्प्यूटर का प्रयोग होता है-
(a) सामूहिक
(b) व्यक्तिगत
(c) अनौपचारिक
(d) इनमें से कोई नहीं

2. शैक्षिक तकनीकी के प्रमुख क्षेत्र हैं-
(a) व्यवहार तकनीकी
(b) अनुदेशन तकनीकी
(c) शिक्षण तकनीकी
(d) उपरोक्त सभी

3. वह तकनीकी जो पूर्णतया मनोविज्ञान पर आधारित है-
(a) शिक्षण तकनीकी
(b) अनुदेशन तकनीकी
(c) व्यवहार तकनीकी
(d) इनमें से कोई नहीं

4. व्यवहार तकनीकी की विशेषताएँ हैं-
(a) शिक्षक-शिक्षार्थी दोनों सक्रिय रहते हैं
(b) सभी कोमल उपागमों का प्रयोग होता है
(c) बालक के सर्वांगीण विकास में सहायक
(d) उपरोक्त सभी

5. शिक्षण तकनीक के प्रवर्तक हैं-
(a) हण्ट
(b) ग्लेसर
(c) ब्रूनर
(d) उपरोक्त सभी

6. शिक्षण का उद्देश्य निर्देशित क्रिया है-
(a) स्मिथ
(b) क्लार्क
(c) स्किनर
(d) गेज

7. अनुदेशात्मक तकनीकी की विशेषता है-
(a) शिक्षक मार्गदर्शक का कार्य करता है
(b) छात्र को पुनर्बलन मिलता है
(c) स्वावलम्बन की शिक्षा दी जाती है
(d) उपरोक्त सभी

8. सीमुलेटेड शिक्षण किसके अन्तर्गत आते हैं?
(a) शिक्षण तकनीकी
(b) अनुदेशात्मक तकनीकी
(c) व्यवहार तकनीकी
(d) इनमें से कोई नहीं

9. शैक्षिक तकनीकी के उद्देश्य हैं-
(a) विषय-वस्तु का प्रस्तुतीकरण
(b) बालकों में निहित शक्तियों का उद्घाटन
(c) किए गए अधिगम का मूल्यांकन करना
(d) उपरोक्त सभी

10. अनुदेशन तकनीकी के प्रवर्तक कौन हैं?
(a) ग्लेसर
(b) प्रेसी
(c) गिलबर्ट
(d) उपरोक्त सभी

11. व्यवहार की उत्पत्ति किसके द्वारा होती है?
(a) व्यवहार तकनीकी
(b) अनुकूलन
(c) परिस्थिति
(d) वैयक्तिक विभिन्नता

12. शिक्षण तकनीकी में पाठ्य-वस्तु को कितने सोपानों में विभाजित किया जाता है?
(a) तीन
(b) चार
(c) पाँच
(d) सात

13. पाठ्य वस्तु तथा कक्षा व्यवहार दोनों ही तत्व किस तकनीकी में सम्मिलित किए जाते हैं?
(a) व्यवहार तकनीकी
(b) अनुदेशन तकनीकी
(c) अनुदेशन प्रारूप तकनीकी
(d) शिक्षण तकनीकी

14. शिक्षण का मूल्यांकन शिक्षण तकनीकी के किस सोपान के अन्तर्गत किया जाता है?
(a) नियोजन
(b) व्यवस्था
(c) नियंत्रण
(d) आसरण

15. शिक्षण तकनीकी के किस सोपान के अन्तर्गत शिक्षण पाठ्य-वस्तु का विश्लेषण किया जाता है?
(a) नियंत्रण
(b) व्यवस्था
(c) आसरण
(d) नियोजन

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book