बी एड - एम एड >> बीएड सेमेस्टर-2 तृतीय प्रश्नपत्र - शिक्षा के तकनीकी परिप्रेक्ष्य बीएड सेमेस्टर-2 तृतीय प्रश्नपत्र - शिक्षा के तकनीकी परिप्रेक्ष्यसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीएड सेमेस्टर-2 तृतीय प्रश्नपत्र - शिक्षा के तकनीकी परिप्रेक्ष्य - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
1. सिलवरमैन ने किस सन् में कठोर सामग्री तकनीकी को सापेक्षिक तकनीकी नाम दिया?
(a) 1968
(b) 1967
(c) 1965
(d) 1970
2.कठोर सामग्री के स्रोत हैं-
(a) मनोविज्ञान
(b) गणित
(c) भौतिक विज्ञान
(d) उपरोक्त सभी
3. कोमल शिल्प तकनीकी को सृजनात्मक तकनीकी नाम किसने दिया था?
(a) लीथ
(b) सिल्वरमैन
(c) काक्स
(d) बूटर
4. शिक्षा में प्रणाली उपागम के उपयोग हैं-
(a) प्रभावी योजना बनाने के लिए
(b) उत्तम नियंत्रण तथा समन्वय
(c) गुणवत्ता पर नियंत्रण
(d) उपरोक्त सभी
5. कठोर शिल्प तकनीकी की विशेषताएँ हैं-
(a) दृश्य-श्रव्य सामग्री का प्रयोग करना
(b) बोध क्षमता को बढ़ाना
(c) सामाजिकता, विश्व बन्धुत्व और सहयोग की भावना का जागृत होना
(d) उपरोक्त सभी
6. श्रव्य कठोर सामग्री है-
(a) रेडियो
(b) टेलीफोन
(c) शिक्षण मशीन
(d) उपरोक्त सभी
7. दृश्य कठोर सामग्री है-
(a) मानचित्र
(b) ग्लोब
(c) शैक्षिक खेल उपकरण
(d) उपरोक्त सभी
8. श्रव्य दृश्य सामग्री है-
(a) इण्टरनेट
(b) फैक्स मशीन
(c) वीडियो कान्फ्रेन्सिंग
(d) उपरोक्त सभी
9. शैक्षिक तकनीकी तृतीय है-
(a) हार्डवेयर
(b) सॉफ्टवेयर
(c) प्रणाली उपागम
(d) इनमें से कोई नहीं
10. शैक्षिक तकनीकी के मृदु उपागम के जनक थे?
(a) बी. एफ. स्किनर
(b) लुम्सडेन
(c) मॉरीसन
(d) ब्लूम
11. कम्प्यूटर है-
(a) शैक्षिक तकनीकी प्रथम
(b) शैक्षिक तकनीकी द्वितीय
(c) शैक्षिक तकनीकी तृतीय
(d) इनमें से कोई नहीं
12. शैक्षिकं तकनीकी प्रथम है-
(a) सॉफ्टवेयर
(b) हार्डवेयर
(c) प्रणाली उपागम
(d) इनमें से कोई नहीं
13. शैक्षिक तकनीकी द्वितीय है-
(a) सॉफ्टवेयर
(b) प्रणाली उपागम
(c) हार्डवेयर
(d) इनमें से कोई नहीं
14. किसका संबंध अधिगमकर्ता के व्यवहार परिवर्तन से है?
(a) शैक्षिक तकनीकी प्रथम
(b) शैक्षिक तकनीकी द्वितीय
(c) शैक्षिक तकनीकी तृतीय
(d) इनमें से कोई नहीं
|