बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-4 उद्यमिता के मूल तत्व बीकाम सेमेस्टर-4 उद्यमिता के मूल तत्वसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीकाम सेमेस्टर-4 उद्यमिता के मूल तत्व - सरल प्रश्नोत्तर
आब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
1. उद्यमिता प्रभावित होती है-
(a) प्रेरक तत्वों से
(b) आर्थिक परिवर्तनों से
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
2. उद्यमिता को परिभाषित किया है-
(a) विभिन्न प्रबन्धशास्त्रियों ने
(b) विभिन्न समाजशास्त्रियों ने
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
3. उद्यमिता के संदर्भ में विचारकों द्वारा प्रतिपादित प्रतिरूपों का वर्गीकरण किया गया है-
(a) प्रेरक तत्वों के आधार पर
(b) सामाजिक तत्वों के आधार पर
(c) राजनीतिक तत्वों के आधार पर
(d) रणनीतिक तत्वों के आधार पर
4. उद्यमिता की आर्थिक विचारधारा मॉडल के प्रतिपादक हैं-
(a) मार्क कासन
(b) थॉमस कोक्रेन
(c) 'कूण्ट्ज तथा ओ' डोनेल
(d) डेविड सी. मेक्कली लैण्ड
5. शुम्पीटर ने प्रतिपादित किया है-
(a) एक्स - कार्यक्षमता सिद्धान्त
(b) गतिशील उद्यमिता नवप्रवर्तन का सिद्धान्त
(c) उच्च सम्प्राप्ति का सिद्धान्त
(d) इनमें से कोई नहीं
6. लिबेन्सटीन ने प्रतिपादित की है-
(a) उच्च उपलब्धि वाली विचारधारा
(b) एक्स-कार्यक्षमता विचारधारा
(c) परिवर्तन की विचारधारा
(d) सेविवर्गीय संसाधनात्मक विचारधारा
7. उच्च सम्प्राप्ति सिद्धान्त के प्रतिपादनकर्ता है-
(a) यंग
(b) डेविड सी. मेक्कलीलेण्ड
(c) जी. एफ. पेपनेक तथा जे. आर. हेरिस
(d) हिजरिज तथा पीटर्स
8. यंग द्वारा प्रतिपादित है-
(a) परिवर्तन सिद्धान्त
(b) लाभ सिद्धांत
(c) सामाजिक परिवर्तन की विचारधारा
(d) सेविवर्गीय संसाधनकारी विचारधारा
9. थॉमस कोक्रेन ने प्रतिपादित की है-
(a) कीमत समायोजन की विचारधारा
(b) सांस्कृतिक मूल्यों की विचारधारा
(c) बाजार साम्य की विचारधारा
(d) लाभ का सिद्धान्त
10. लाभ सिद्धान्त किसने दिया है?
(a) प्रो. नाइट ने
(b) डेविड सी. मेक्कलीलेण्ड ने
(c) कूण्ट्ज तथा ओ' डोनेल ने
(d) इनमें से कोई नहीं।
11. कर्जनर द्वारा प्रतिपादित सिद्धान्त है-
(a) उद्यमीय पूर्ति की विचारधारा
(b) सेविवर्गीय संसाधनात्मक विचारधारा
(c) सांस्कृतिक मूल्यों की विचारधारा
(d) कीमत समायोजन की विचारधारा
12. हेगेन द्वारा प्रतिपादित है-
(a) उद्यमीय पूर्ति का सिद्धान्त
(b) सामाजिक परिवर्तन का सिद्धान्त
(c) बाजार साम्य मॉडल
(d) सेविवर्गीय संसाधनात्मक मॉडल
13. हाईक द्वारा प्रतिपादित है-
(a) बाजार साम्य मॉडल
(b) उद्यमी पूर्ति का मॉडल
(c) सांस्कृतिक मूल्यों की विचारधारा
(d) सेविवर्गीय संसाधनात्मक मॉडल
14. जॉन कुन्केल ने किस विचारधारा का प्रतिपादन किया है?
(a) सेविवर्गीय संसाधानात्मक विचारधारा
(b) उद्यमीय पूर्ति की विचारधारा
(c) सामाजिक परिवर्तन की विचारधारा
(d) गतिमय उद्यमिता नवाचार विचारधारा
15. आर्थिक मॉडल है-
(a) जी. एफ. पेपलेन तथा जे. आर. हेरिस की विचारधारा
(b) मार्क कासन की विचारधारा
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
16. उद्यमी - एक आर्थिक सिद्धान्त पुस्तक के लेखक हैं-
(a) फ्रैंक डब्ल्यू यंग
(b) मार्क कासन
(c) मैक्स बेवर
(d) जिम्मेरर तथा स्कार बौरो
17. आर्थिक प्रेरणा है-
(a) वास्तविक आय में वृद्धि
(b) आर्थिक लाभ की इच्छा
(c) सम्पति संग्रह
(d) उपरोक्त सभी
18. उद्यमी प्रत्युत्तर का अभाव होगा-
(a) बाजार अपूर्णताओं की दशा में
(b) नकारात्मक आर्थिक नीतियों की दशा में
(c) प्रतिकूल आर्थिक स्थितियों
(d) उपरोक्त सभी
19. उद्यमिता की क्रियात्मक परिभाषा दी है-
(a) मार्क कासन ने
(b) मेक्स वेबर ने
(c) बी. एफ. हॉसलिज ने
(d) कूण्ड्ज तथा ओ' डोनेल ने
20. 'थिमेटिक एप्रीसिएशन टेस्ट किसने किया?
(a) जे. शुम्पीटर ने
(b) जॉन कुनकेल ने
(c) फ्रैन्क डब्ल्यू यंग ने
(d) जी. एफ. पेपनेक तथा जे. आर. हेरिस ने
21. यंग के अनुसार एक समूह तब प्रतिक्रियाशील हो जाता है जबकि समाज में एक साथ होता है-
(a) यदि समूह मान्यता का अनुभव करे
(b) यदि महत्वपूर्ण सामाजिक तन्त्र तक पहुँचने में असफल रहे
(c) यदि समूह के पास अन्य समूहों की अपेक्षा अधिक अच्छे संस्थागत साधन हैं।
(d) उपरोक्त सभी
22. यंग की विचारधारा है-
(a) समाज में बदलाव की विचारधारा-
(b) प्रतिक्रियाशील समूह को शामिल करने की समाज की क्षमता पर निर्भर
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
23. मैक्स वेबर ने उद्यमिता की उत्पत्ति व सफलता को समाज की.............प्रणालियों से सम्बद्ध किया है।
(a) नैतिक मूल्य
(b) आर्थिक मूल्य
(c) राजनीतिक मूल्य
(d) रणनीतिक मूल्य
24. थॉमस कोक्रेन की विचारधारा का तत्व है-
(a) सामाजिक स्वीकृति
(b) सामाजिक भूमिका
(c) सामाजिक आकांक्षाएँ
(d) उपरोक्त सभी
25. कोक्रेन के अनुसार उद्यमी की सफलता का घटक है-
(a) साहसी की भूमिका के सम्बन्ध में अनुमोदन समूहों द्वारा रखी जाने वाली आकाक्षाएँ
(b) अपने कार्य एवं उद्योग धन्धे के प्रति साहसी की स्वयं की अभिवृत्तियाँ
(c) कार्य की क्रियात्मक आवश्यकताएँ के मूल प्रेरक हैं।
(d) उपरोक्त सभी
26. ............के मूल प्ररक हैं।
(a) राजनीतिक कारक
(b) मनोवैज्ञानिक कारक
(c) रणनीतिक कारक
(d) सांस्कृतिक कारक
27. उद्यमिता प्रभावित होती है-
(a) व्यक्तियों की इच्छाओं व संवेगों से
(b) व्यक्तियों की आदतों से
(c) व्यक्तियों की प्रेरणाओं व दृष्टिकोण से
(d) उपरोक्त सभी
28. शुम्पीटर के अनुसार उद्यमी का व्यवहार प्रत्येक दशा में......होता है।
(a) सृजनात्मक
(b) रणनीतिक
(c) राजनीतिक
(d) सामाजिक
29. शुम्पीटर के अनुसार उद्यमी के व्यवहार में कौन-सा तथ्य स्पष्ट होता है-
(a) सोच विचार के परम्परागत एवं जड़ तरीकों को छोड़ने की इच्छा एवं संकल्प
(b) नवप्रवर्तन के कारण उत्पन्न होने वाले सामाजिक विरोध को सहने की शक्ति
(c) भावी घटनाओं की इस प्रकार से देखने की अन्तः प्रेरणा जो बाद में सत्य सिद्ध होती है।
(d) उपरोक्त सभी
30. जॉन कुनकेल के अनुसार उद्यमिता का विकास प्रभावित होता है-
(a) आर्थिक प्रेरणाओं से
(b) सामाजिक प्रेरणाओं से
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
31. जॉन कुनकेल ने उद्यमिता विकास की कितनी संरचनाएँ बतायी है?
(a) दो
(b) तीन
(c) पाँच
(d) चार
32. कुनकेल के अनुसार उद्यमिता विकास की संरचना में शामिल है-
(a) परिसीमा संरचना
(b) माँग संरचना
(c) अवसर संरचना तथा श्रम संरचना
(d) उपरोक्त सभी
33. माँग संरचना का लक्षण है-
(a) माँग संरचना आर्थिक प्रकृति की होती है
(b) माँग संरचना अजीविका के साधन के रूप में होती है।
(c) माँग संरचना उद्यमिता को प्रभावित नहीं करती
(d) इनमें से कोई नहीं
34. कुनकेल द्वारा बतायी गयी परिसीमा संरचना का लक्षण है-
(a) समाज में विशिष्ट क्रियाओं को विशिष्ट उपजातियों तक सीमित कर दिया जाता है
(b) यह सीमा संरचना उद्यमिता विकास को प्रभावित करती है
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
35. श्रम संरचना प्रभावित होती है-
(a) आजीविका के साधनों से
(b) जीवन सम्बन्धी आकांक्षाओं से
(c) परम्परागत दृष्टिकोण से
(d) उपरोक्त सभी
36. साहसवादिता परिणाम है-
(a) देश की सामाजिक संरचना का
(b) देश की राजनीतिक संरचना का
(c) देश की आर्थिक संरचना का
(d) उपरोक्त सभी का
37. मेक्कलीलेण्ड के अनुसार............की भावना उद्यमिता विकास का मुख्य आधार है।
(a) उच्च सम्प्राप्ति
(b) समाज सेवा
(c) देश सेवा
(d) अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति
38. हेगेन ने अपनी विचारधारा का प्रतिपादन किया-
(a) जापान के समुराई समुदाय के आधार पर (b) विश्व के वणिक समुदाय के आधार पर
(c) भारत के वणिक समुदाय के आधार पर
(d) इनमें से कोई नहीं
39. हेगेन के अनुसार उद्यमिता विकास को जन्म देता है-
(a) प्रतिष्ठा को पुनः पाने हेतु व्यक्तियों का सृजनात्मक व्यवहार
(b) लाभ का उद्देश्य
(c) निर्यात का उद्देश्य
(d) इसमें से कोई नहीं
40. टी. वी. राव के अनुसार उद्यमिता विकास का घटक है-
(a) गतिशील प्रेरणा
(b) निष्ठा
(c) वैयक्तिक, सामाजिक तथा भौतिक साधन
(d) उपरोक्त सभी
41. बी. एस. वैंकटराव ने उद्यमिता विकास प्रक्रिया की कितनी अवस्थाएँ बताई हैं?
(a) चार
(b) पाँच
(c) तीन
(d) सात
42. एम. एम. पी. अखोरी मॉडल में कितनी क्रियाएँ हैं?
(a) तीन
(b) चार
(c) पाँच
(d) दो
43. अखौरी मॉडल में शामिल है।
(a) उद्दीपक गतिविधि
(b) सहायता करने वाली गतिविधि
(c) संपोषणकारी गतिविधि
(d) उपर्युक्त सभी।
44. उद्दीपक क्रिया है-
(a) उद्यमिता में प्रशिक्षण तथा शिक्षा
(b) उद्यमीय अवसरों का प्रकाशन
(c) तकनीकी तथा आर्थिक सूचनाओं को उपलब्ध कराना
(d) उपरोक्त सभी
45. संपोषणीय क्रिया है-
(a) नीतिगत एवं कानूनी परिवर्तन एवं सुधार
(b) मशीन एवं उपक्रम
(c) विपणन सुविधा
(d) उपरोक्त सभी
46. सहायक गतिविधि नहीं है-
(a) तकनीकी प्रवाह एवं स्वीकारता
(b) सामान्य सुविधाएँ प्रदान करना
(c) पहचान देना
(d) फण्ड प्राप्त करना
47. "आर्थिक प्रेरणाएँ ही उद्यमिता की प्रमुख प्रेरक शक्ति हैं" यह विचार है-
(a) प्रो. लीबेनस्टीन का
(b) पेपनेक तथा हेरिस का
(c) एफ. डब्ल्यू यंग का
(d) हेगेन तथा कुन्केल का
48. समाजशास्त्रीय विचारधारा के समर्थक हैं-
(a) हॉसलिज एवं स्टॉक्स
(b) हेगेन तथा शुम्पीटर
(c) नाइट तथा लीबेनस्टीन
(d) कुन्केल तथा मैकक्लीलैण्ड
49. उद्यमिता के जन्म एवं विकास में कौन-सी अनुकूल आर्थिक परिस्थितियाँ ही सर्वाधिक योगदान देती हैं?
(a) सुदृढ़ एवं नियन्त्रित बाजार व्यवस्था का होना
(b) उपभोक्ताओं के पास क्रय शक्ति का होना
(c) उत्पादन के संसाधनों का उचित मूल्य पर आसानी से उपलब्ध होना
(d) उपरोक्त सभी
50. "उद्यमी समाज का आदर्श व्यक्तित्व माना जाता है। सामाजिक मूल्य ही उसके व्यवहार तथा उसकी भूमिका की अपेक्षाओं को निर्धारित करते हैं।"
(a) प्रो. कोक्रान
(b) प्रो. लीबेनस्टीन
(c) प्रो. नाइट
(d) पेपनेक तथा हेरिस
51. उदय पारीक तथा मनोहर नाडकर्णी ने उद्यमिता के जन्म एवं विकास हेतु किन घटकों को बताया है ?
(a) व्यक्तिगत तथा वातावरण सम्बन्धी घटक
(b) सहायता व्यवस्था सम्बन्धी घटक
(c) सामाजिक सांस्कृतिक घटक
(d) उपरोक्त सभी
52. "उद्यमिता अनेक घटकों का परिणाम है। यह कम से कम चार प्रकार के घटकों के समूह से प्रभावित होती है।' इस कथन के लेखक हैं-
(a) मेक्स वेबर
(b) उदय पारीक तथा मनोहर नाडकर्णी
(c) ई.ई. हेगन
(d) बी. एफ. हॉसलिज
53. समूह स्तरीय प्रतिकृति विचारधारा किसकी है?
(a) एफ. डब्ल्यू यंग की
(b) बी. एफ. हॉसलिज की
(c) ई. ई. हेगन की
(d) थॉमस कोक्रान की
54. 'समुराई समुदाय' से प्राप्त अनुभवों के आधार पर हेगन ने किस विचारधारा को बताया है?
(a) नैतिक मूल्य व्यवस्था विचारधारा को
(b) पीड़ित अल्प समूह विचारधारा को
(c) नवाचार विचारधारा को
(d) उद्यमिता विकास की व्यवहारवादी विचारधारा को
55. कुन्केल की व्यवहारवादी विचारधारा के अन्तर्गत उद्यमिता का विकास समाज में विद्यमान किन संरचनाओं पर आधारित है?
(a) परिसीमन संरचना
(b) माँग संरचना
(c) अवसर तथा श्रम संरचना
(d) उपरोक्त सभी
56. उद्यमिता विकास के वातावरण सम्बन्धी घटक कौन से है?
(a) जनांकिकी वातावरण
(b) सामाजिक-सांस्कृतिक वातावरण
(c) वैधानिक वातावरण
(d) उपरोक्त सभी
57. उद्यमिता विकास के 'सहायता व्यवस्था सम्बन्धी घटक हैं-
(a) सकारात्मक कानून एवं नीतियाँ
(b) बैंक, बीमा आदि की सुविधाएँ
(c) शिक्षण-प्रशिक्षण सुविधाएँ
(d) उपरोक्त सभी
58. उद्यमिता के अभिप्रेरक तत्व हैं-
(a) व्यक्तिगत घटक
(b) पारिवारिक, सामाजिक-सांस्कृतिक घटक
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
59. के. एल. शर्मा मॉडल में उद्यमिता विकास का कारक है-
(a) सम्प्राप्ति अभिप्रेरणा
(b) उद्यमिता की सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि
(c) राजनीतिक परिदृश्य
(d) उपरोक्त सभी
60. ''अच्छे सिद्धान्त से अधिक व्यावहारिक कुछ भी नहीं है।' इस कथन के लेखक हैं-
(a) कॉर्ल प्रापर
(b) क्रूण्टज तथा ओ. डोनेल
(c) डेविड सी. मेकक्लीलैण्ड
(d) प्रो. लेबेन्सटीन
61. समग्र विचारधारा का घटक है-
(a) सामाजिक- सांस्कृतिक घटक
(b) सहायता व्यवस्था सम्बन्धी घटक
(c) व्यक्तिगत घटक
(d) उपरोक्त सभी
62. यह किसका विचार है कि प्रत्येक उद्यमी लाभ कमाता है, क्योंकि वह जोखिम उठाता है?
(a) प्रो. लेबेन्सटीन का
(b) प्रो. फ्रेंक. एच. नाइट का
(c) जोसेफ ए. शुम्पीटर का
(d) डेविड सी. मैकक्लींलैण्ड का
63. प्रो. नाइट की विचारधारा का दोष है-
(a) लाभ केवल उद्यमी के कार्यों से उत्पन्न नहीं होता।
(b) जोखिम एवं लाभ की मात्रा का कोई निश्चित सम्बन्ध नहीं होता।
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
64. नवाचार का रूप है-
(a) किसी नये उत्पाद को विकसित एवं प्रस्तुत करना
(b) नई किस्म को विकसित एवं प्रस्तुत करना
(c) किसी कच्ची सामग्री या संसाधन की आपूर्ति के नये स्रोत को खोजना
(d) उपरोक्त सभी
65. हॉसलिज की विचारधारा कहती है-
(a) उद्यमिता वहाँ अधिक होती है जहाँ लोचशीलता होती है।
(b) उद्यमिता वहाँ अधिक होती है जहाँ जड़ता होती है।
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
66. स्टॉक्स के अनुसार उद्यमिता के विकास पर.......सर्वाधिक प्रभाव होता है।
(a) सामाजिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों का
(b) राजनीतिक मूल्यों का
(c) अन्तर्राष्ट्रीय मूल्यों का
(d) राष्ट्रीय मूल्यों का
67. सुशिक्षित व्यक्ति किस तरह से उद्यमिता के विकास में योगदान दे सकता है?
(a) अवसरों को पहचान करने की क्षमता से
(b) परियोजना बनाने की क्षमता से
(c) परियोजना की व्यावहारिकता को जाँचने की क्षमता से
(d) उपरोक्त सभी
68. उद्यमिता विकास का व्यक्तिगत घटक है-
(a) परम्पराएँ
(b) परिवार का समर्थन
(c) जोखिम उठाने की क्षमता
(d) उद्यमिता विकास कार्यक्रम
69. उद्यमिता विकास का पारिवारिक-सामाजिक घटक है-
(a) बैंक, बीमा आदि की सुविधाएँ
(b) परम्पराएँ
(c) वैधानिक वातावरण
(d) देश की राजनीति
70. उद्यमी सहायक है-
(a) गरीबी उन्मूलन
(b) आर्थिक विकास
(c) पूँजी निर्माण
(d) उपरोक्त सभी
71. उद्यमी लाने में सहायक है-
(a) सन्तुलित औद्योगिक विकास
(b) असन्तुलित औद्योगिक विकास
(c) बिखरा हुआ औद्योगिक विकास
(d) इनमें से कोई नहीं
72. "व्यवसाय एक चातुर्य का खेल है जिसे प्रत्येक व्यक्ति नहीं खेल सकता।' यह कथन है-
(a) डावर
(b) उर्विक
(c) हैने
(d) इमरसन
73. प्रो. जे. एस. मिल ने उद्यमिता को माना है-
(a) निरीक्षण
(b) निर्देशन
(c) नियंत्रण
(d) उपरोक्त सभी
74. उद्यमिता की विशेषताएं है-
(a) जोखिम वहन करना
(b) निर्णय लेना
(c) नवाचार
(d) उपरोक्त सभी
|