बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-4 उद्यमिता के मूल तत्व बीकाम सेमेस्टर-4 उद्यमिता के मूल तत्वसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीकाम सेमेस्टर-4 उद्यमिता के मूल तत्व - सरल प्रश्नोत्तर
आब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
1. भारत में आर्थिक विकास हेतु...........को अपनाया गया है।
(a) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था
(b) समाजवादी अर्थव्यवस्था
(c) मिश्रित अर्थव्यवस्था
(d) साम्यवादी अर्थव्यवस्था
2. मिश्रित अर्थव्यवस्था का लक्षण है-
(a) केवल लोक क्षेत्र द्वारा कार्य किया जाना
(b) केवल सरकारी नियमन होना
(c) लोक क्षेत्र के साथ-साथ सरकारी नियमन व नियंत्रण में निजी क्षेत्र का भी विकास में भागीदार होना।
(d) इनमें से कोई नहीं।
3. वैधानिक वाँछनीयतों की पूर्ति के बाद स्थापित होती है-
(a) सार्वजनिक क्षेत्र में स्थापित की जाने वाली इकाइयाँ
(b) निजी क्षेत्र में स्थापित की जाने वाली इकाइयाँ
(c) सहकारी क्षेत्र में स्थापित की जाने वाली इकाइयाँ
(d) उपरोक्त सभी
4. सबसे ज्यादा वैधानिक औपचारिकताएँ पूरी करता है-
(a) सार्वजनिक क्षेत्र
(b) निजी क्षेत्र
(c) सहकारी क्षेत्र
(d) इनमें से कोई नहीं
5. संगठन में पूँजी के आधार पर व्यावसायिक इकाई होती है-
(a) दो प्रकार की
(b) तीन प्रकार की
(c) चार प्रकार की
(d) आठ प्रकार की
6. अतिलघु उद्योग की धारणा का जन्म हुआ-
(a) औद्योगिक नीति, 1977 के द्वारा
(b) औद्योगिक नीति, 1991 के द्वारा
(c) औद्योगिक नीति, 1988 के द्वारा
(d) औद्योगिक नीति, 1948 के द्वारा
7. 1991 की औद्योगिक नीति के अनुसार अतिलघु उद्योग वे हैं जिनमें-
(a) विनियोजित पूँजी 25,00,000 रु. या उससे कम है।
(b) विनियोजित पूँजी 10,00,000 रु. या उससे कम है।
(c) विनियोजित पूँजी 50,00,000 रु. या उससे कम है।
(d) विनियोजित पूँजी 5,00,000 रु. या उससे कम है।
8. वर्ष 1991 की औद्योगिक नीति के अनुसार लघु उद्योग श्रेणी में आते थे-
(a) 10,00,000 से 60,00,1000 रु. तक की पूँजी विनियोग वाले उद्योग
(b) 5,00,000 से अधिक किन्तु 60,00,000 रु. तक की विनियोजित पूँजी वाले उद्योग
(c) 7,00,000 रु से अधिक परन्तु 10,00,000 रु. तक की विनियोजित पूँजी वाले उद्योग
(d) इनमें से कोई नहीं।
9. यदि 1 करोड़ से अधिक का पूँजी निवेश संयत्र तथा मशीनों में हो, तो इसे कहेंगे-
(a) लघु उद्योग
(b) वृहत् उद्योग
(c) अतिलघु उद्योग
(d) कुटीर उद्योग
10. एकल स्वामित्व की विशेषता है-
(a) सर्वाधिक प्रचलित तथा प्राचीनतम स्वरूप
(b) व्यक्तिगत पूँजी का उपयोग
(c) व्यक्तिगत योग्यता तथा बुद्धि का उपयोग व स्वतः जोखिम सहना
(d) उपरोक्त सभी
11. साझेदारी के गठन हेतु न्यूनतम व्यक्तियों की संख्या है-
(a) दो
(b) तीन
(c) दस
(d) बीस
12. साझेदारी फर्म (बैंकिंग व्यवसाय को छोड़कर) के गठन हेतु............अधिकतम व्यक्ति हो जाते हैं।
(a) पाँच
(b) बीस
(c) दस
(d) पन्द्रह
13. बैंकिंग व्यवसाय करने वाली संस्था में साझेदारों की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है?
(a) 10
(b) 20
(c) 5
(d) 7
14. सहकारी संगठन का लक्षण है-
(a) उद्यमियों का ऐच्छिक संघ
(b) सामूहिक रूप से स्वयं का कोष
(c) लार्भाजन के बजाय सेवाभाव का उद्देश्य
(d) उपरोक्त सभी
15. हिन्दू अविभाजित परिवार के व्यवसाय का लक्षण है-
(a) किसी ठहराव द्वारा उत्पन्न न होना
(b) व्यवसाय का संचालन परिवार के मुखिया या कर्ता द्वारा होना
(c) उपरोक्त a एवं b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
16. कारखानों के सम्बन्ध में कारखाना अधिनियम कब पारित हुआ?
(a) वर्ष 1948 में
(b) वर्ष 1970 में
(c) वर्ष 1955 में
(d) वर्ष 1985 में
17. कारखाना परिसर में कितने व्यक्ति शक्ति के साधनों का उपयोग व निर्माण प्रक्रिया को संचालित करते हैं-
(a) 2 या 5 से अधिक व्यक्ति
(b) 05 या 10 से अधिक व्यक्ति
(c) 20 या 20 से अधिक व्यक्ति
(d) कोई निश्चित संख्या नहीं
18. कौन-सा वाणिज्यिक संस्थान नहीं है?
(a) कोई भी धार्मिक संस्था
(b) वकीलों के कार्यालय
(c) डॉक्टरों द्वारा संचालित क्लिनिक या डिस्पेन्सरियाँ।
(d) उपरोक्त सभी
19. वाणिज्यिक संस्थान का आशय है-
(a) व्यापारिक या बैंकिंग संस्थान से
(b) किसी संस्थान या प्रशासकीय सेवा से
(c) उपरोक्त a एवं b दोनों
(d) वकीलों के कार्यालय से
20. भारत में नवीन व्यावसायिक एवं औद्योगिक इकाई की स्थापना हेतु कौन से अधिनियम की वैधानिक औपचारिकताओं को पूरा करना आवश्यक है?
(a) कारखाना अधिनियम तथा उद्योग (विकास एवं नियमन) अधिनियम,
(b) स्वामित्व प्रारूप सम्बन्धी अधिनियम तथा दुकान व वाणिज्यिक संस्थान अधिनियम
(c) जल (प्रदूषण निवारण एवं नियत्रंण) अधिनियम
(c) उपरोक्त सभी
21. भारत में अनुबन्धों का निष्पादन कराने हेतु कितनी प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है?
(a) 40
(b) 20
(c) 10
(d) 15
22. उद्यम का लक्षण होना चाहिए-
(a) गैर-कानूनी व्यवसाय
(b) पृथक स्वामित्व
(c) कोई जोखिम नहीं
(d) कोई प्रस्थिति नहीं
28. यदि उपक्रम दिवालिया हो तो उसे वैधानिक औपचारिकताओं को पूरा करने में कितना समय लग जाता है?
(a) 5 वर्ष से कम का
(b) 7 वर्ष से कम का
(c) 10 वर्ष लगभग
(d) 15 वर्ष लगभग
24. भारत में इकाइयों या उपक्रमों की स्थापना करने में कितनी वैधानिक औपचारिकतायें पूरी करनी पडती हैं?
(a) 05
(b) 06
(c) 11
(d) 15
25. उपक्रम के लिए सम्पत्तियों का पंजीयन करने में कितनी औपचारिकताओं का पालन करना पड़ता है?
(a) दो
(b) छ:
(c) चार
(d) आठ
26. उपक्रम के लिए सम्पत्तियों का पंजीयन करने में औपचारिकताओं को पूरा करने में कितने दिनों का समय लग जाता है?
(a) 30 दिनों का
(b) 60 दिनों का
(c) 67 दिनों का
(d) 45 दिनों का
27. इकाइयों की स्थापना हेतु वैधानिक औपचारिकताओं का पालन क्यों करना पड़ता है?
(a) ऋण प्राप्त करने के लिए
(b) भूमि व भवन क्रय के लिए
(c) यंत्र व संयंत्र क्रय करने हेतु
(d) उपरोक्त सभी
28. निजी कम्पनी में व्यक्तियों की न्यूनतम व अधिकतम संख्या होनी चाहिए-
(a) 02 से कम तथा अधिकतम 05
(b) 10 से कम तथा अधिकतम 20
(c) 15 से कम तथा अधिकतम 25
(d) 20 से कम तथा अधिकतम 30
29. सार्वजनिक कम्पनी में व्यक्तियों की संख्या न्यूनतम व अधिकतम कितनी होनी चाहिए?
(a) न्यूनतम संख्या 2 तथा अधिकतम 50 तक
(b) न्यूनतम संख्या 4 तथा अधिकतम 10 तक
(c) न्यूनतम संख्या 7 तथा अधिकतम कोई संख्या सीमित नहीं
(d) न्यूनतम 20 एवं अधिकतम 25 तक
30. साझेदारी संलेख में दिया रहता है-
(a) फर्म का नाम व पता
(b) साझेदारों का नाम व पता
(c) पूँजी तथा आहरण पर ब्याज
(d) उपरोक्त सभी
31. पार्षद सीमानियम को कहते हैं-
(a) कम्पनी का चार्टर
(b) स्मारक पत्र
(c) ज्ञापन पत्र
(d) उपरोक्त सभी
32. कम्पनी के पार्षद सीमा नियम में नहीं दिया रहता है-
(a) कम्पनी का शाखा कार्यालय
(b) कम्पनी का पंजीयत कार्यालय
(c) कम्पनी के सदस्यों का दायित्व
(d) संघ वाक्य
38. कम्पनी का प्रलेख नहीं है-
(a) पार्षद सीमानियम
(b) स्थानापन्न प्रविवरण
(c) पार्षद अन्तर नियम
(d) इनमें से कोई नहीं
34. पार्षद अन्तर्नियमों में किस बात का समावेश होता है?
(a) व्यक्तियों के साथ किए गए अनुबन्ध
(b) अंशों के अपहरण एवं पुननिर्गमन की विधि
(c) अंकेक्षक की नियुक्ति तथा पारिश्रमिक
(d) उपरोक्त सभी
35. साझेदारी संस्था का पंजीयन होता है-
(a) रजिस्ट्रार ऑफ कम्पनी के कार्यालय में
(b) रजिस्ट्रार ऑफ फर्म के कार्यालय में
(c) जिला उद्योग केन्द्र में
(d) ट्रेडमार्क रजिस्ट्रार के कार्यालय में
36. राजकीय एवं केन्द्रीय स्तर पर अनुदान हेतु पंजीयन करवाना होता है-
(a) जिला उद्योग केन्द्र में
(b) ट्रेडमार्क रजिस्ट्रार कार्यालय में
(c) वस्तु एवं सेवाकर कार्यालय में
(d) रजिस्ट्रार ऑफ कम्पनी के कार्यालय में
37. फल एवं सब्जियों पर आधारित उत्पाद की क्रिया/सेवा हेतु लाइसेंस कौन देता है?
(a) उपनिदेशक - खाद्य एवं सब्जी संरक्षण, कृषि मंत्रालय
(b) सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशक
(c) राज्य ड्रग्स नियंत्रक
(d) इनमें से कोई नहीं
38. पूंजीकरण अनिवार्य होता है-
(a) एकल स्वामित्व का
(b) साझेदारी फर्म का
(c) कम्पनी का
(d) उपरोक्त सभी
39. किसका दायित्व असीमित होता है?
(a) एकाकी स्वामी का
(b) साझेदारी फर्म के साझेदार का
(c) उपरोक्त a एवं b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
40. भारत की प्रथम औद्योगिक नीति कब लागू हुई?-
(a) 6 अप्रैल, 1948 को
(b) 30 अप्रैल, 1956 को
(c) 24 जुलाई, 1991 को
(d) इनमें से कोई नहीं
41. औद्योगिक नीति 1991 का उद्देश्य है
(a) औद्योगिक विकास की गति को तेज करना
(b) निजी क्षेत्र की भागीदारी को बढ़ाना
(c) निर्यात व्यापार को प्रोत्साहन देकर विदेशी मुद्रा अर्जित करना
(d) उपरोक्त सभी
42. व्यापारिक सन्नियम है-
(a) अनुबन्ध अधिनियम, 1872
(b) विनिमय साध्य विलेख अधिनियम, 1882
(c) वस्तु-विक्रय अधिनियम, 1930
(d) उपरोक्त सभी
43. कारखाना एवं श्रम सम्बन्धी विधानों में नहीं आता है-
(a) कम्पनी अधिनियम, 2013
(b) खान अधिनियम, 1952
(c) कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम, 1948
(d) श्रम संघ अधिनियम, 1926
44. उपभोक्ता संरक्षण सम्बन्धी अधिनियम है-
(a) भारतीय साझेदारी अधिनियम, 1932
(b) आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955
(c) पंच निर्णय अधिनियम 1995
(d) कर्मचारी भविष्य निधि, 1952
45. औद्योगिक लाइसेन्सिंग नीति का उद्देश्य है-
(a) उपलब्ध संसाधनो का उचित विदोहन करना
(b) निजी क्षेत्र के उपक्रमों का विस्तार करना
(c) क्षेत्रीय औद्योगिक विषमताओं को कम करना
(d) उपरोक्त सभी
46. किस उद्यम प्रारूप में सर्वाधिक गोपनीयता रहती है?
(a) एकल स्वामित्व उद्यम में
(b) साझेदारी फर्म के उद्यम में
(c) कम्पनी प्रारूप में
(d) सहकारी उद्यम की दशा में
47. नये उपक्रम की स्थापना में किस प्रकार के कानूनों का पालन करना होता है?
(a) स्वामित्व प्रारूप सम्बन्धी कानून
(b) दुकान तथा वाणिज्यिक संस्थान सम्बन्धी कानून
(c) प्रदूषण सम्बन्धी कानून
(d) उपरोक्त सभी
48. स्वामित्व प्रारूप सम्बन्धी अधिनियम है-
(a) भारतीय साझेदारी अधिनियम, 1932
(b) कम्पनी अधिनियम, 2013
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
49. ............से आशय ऐसे परिसर से है जहाँ पर किसी व्यापार या व्यवसाय का संचालन किया जाता है अथवा ग्राहकों को सेवाएँ उपलब्ध करायी जाती हैं।
(a) दुकान
(b) कम्पनी
(c) साझेदारी फर्म
(d) सहकारी समिति
50. साझेदारी संलेख होता है-
(a) लिखित
(b) मौखिक
(c) उपरोक्त a एवं b दोनों
(d) इनमें से कोई नही
51. " व्यावसायिक संगठन का प्रादुर्भाव एकल व्यापार से हुआ है और एकल व्यापार के प्रादुर्भाव को परिवारिक क्रियाओं में पाया जाता है।" इस कथन के लेखक हैं-
(a) प्रो. एल. एच. हैने
(b) डॉ विलियम आर. स्त्रीगल
(c) प्रो आर. एस. ओबन्स
(d) प्रो. चार्ल्स एस टिपेट्स
52. "प्राचीन व्यापारिक समूह जिसमें पिता प्रायः स्वामी की तरह कार्य करता था, लगभग एकाकी व्यापार जैसे थे।' इस कथन के लेखक हैं-
(a) डॉ जान ए. शुबिन
(b) डॉ विलियम आर स्त्रीगल
(c) प्रो. आर एन. ओबन्स'
(d) इनमें से कोई नहीं
53. "एकाकी स्वामित्व व्यवसाय के प्रारम्भसे ही अस्तित्व में है तथा यह व्यावसायिक संगठन का प्राचीनतम रूप है।" इस कथन के लेखक हैं-
(a) जेम्स स्टीफेन्सन
(b) प्रो. आर. एन. ओबन्स
(c) प्रो. चार्ल्स एसटिपेट्स
(d) प्रो. एडवर्ड टी एलबोर्न
54. एकाकी व्यवसायी सबका स्वामी होता है तथा समस्त जोखिम वहन करता है। इस कथन के लेखक है-
(a) गास्टर्नबर्ग
(b) किम्बाल एवं किम्बाल
(c) पीटरसन तथा प्लाउमैन
(d) डॉ विलियम आर स्त्रीगल
55. वाणिज्यिक संस्थान में शामिल है-
(a) व्यापारिक संस्थान
(b) बैंकिग संस्थान
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
56. वाणिज्यिक संस्थान नहीं है-
(a) कारखाना अधिनियम के अंतर्गत पंजीयत कारखाना
(b) डॉक्टरों द्वारा संचालित दवाखाना
(c) धार्मिक संस्था
(d) उपरोक्त सभी
57. व्यापारिक संस्थान नहीं है-
(a) कानूनी सलाहकारों का कार्यालय
(b) भोजनालय
(c) संस्थान के प्रशासकीय सेवा का स्थान जहाँ पर कार्यालयी कार्य किए जाते हैं
(d) नाट्यशाला
58. कारखाने का पंजीयन कराना होता है-
(a) कारखाना अधिनियम 1948 के अधीन
(b) कम्पनी अधिनियम 2015 के अधीन
(c) पंचनिर्णय अधिनियम, 1991 के अधीन
(d) विनिमय-साध्य विलेख अधिनियम 1882 के अधीन
59. कारखाना ऐसा परिसर है जहाँ शक्ति के साधनों का उपयोग करने की दशा में...............या अधिक व्यक्ति निर्माण कार्य करते हैं।
(a) 20 या अधिक व्यक्ति
(b) 20 से कम व्यक्ति
(c) 12 या अधिक व्यक्ति
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
60. शक्ति के साधनों का उपयोग न किए जाने पर एक कारखाने के लिए कितने व्यक्तियों का निर्माण प्रक्रिया में लगा होना आवश्यक होता है?
(a) पाँच
(b) दस
(c) पन्द्रह
(d) बीस
61. यदि नई औद्योगिक इकाई की स्थापना से मालं निस्तारण की संभावना हो, तो पूर्वानुमति लेनी होती है-
(a) उद्योग ( विकास एवं नियमन) अधिनियम, 1991 के अधीन
(b) जल (प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण) अधिनियम, 1974 के अधीन
(c) कारखाना अधिनियम, 1948 के अधीन
(d) वस्तु एवं सेवाकर कानून के अधीन
62. यदि किसी नई इकाई से वायु प्रदूषण की संभावना हो, तो पूर्वानुमति लेनी होती है-
(a) उद्योग (विकास एवं नियमन) अधिनियम, 1951 के अधीन
(b) भारतीय मानक संस्थान (प्रमाणन चिन्ह ) अधिनियम, 1952 के अधीन
(c) वायु (प्रदूषण निवारण एवं नियत्रंण) अधिनियम, 1981 के अधीन
(d) खतरनाक भेषज अधिनियम, 1930 के अधीन
63. सबसे लघु व्यवसाय संगठन का प्रारूप है-
(a) एकल स्वामित्व व्यवसाय
(b) साझेदारी फर्म प्रारूप
(c) सहकारी संगठन प्रारूप
(d) कम्पनी संगठन
64. सबसे विस्तृत व्यावसायिक संगठन का प्रारूप है-
(a) एकल स्वामित्व व्यवसाय
(b) कम्पनी संगठन
(c) सहकारी संगठन प्रारूप
(d) साझेदारी फर्म प्रारूप
65. एकाकी व्यापारी अपने व्यवसाय से सम्बन्धित सभी मामलों का सर्वोच्च निर्णायक होता है।' इस कथन के लेखक हैं-
(a) प्रो. टॉमस
(b) प्रो. अल्फ्रेड मार्शल
(c) किम्बाल एवं किम्बाल
(d) डॉ. विलियम आर स्त्रीगल तथा एल. एच. हैने
66. ऋणपत्रों पर ब्याज देना है-
(a) अनिवार्य
(b) ऐच्छिक
(c) दोनों (a) और (b)
(d) कोई नहीं
67. "उपलब्धि पाने की तीव्र इच्छा" के सिद्धान्त की व्याख्या किसने की?
(a) मैक्लीलैण्ड
(b) लारेन्स
(c) कार्ल मेनगर
(d) एडम स्मिथ
68. कारखाना अधिनियम 1948 उस निर्माणी प्रक्रिया पर लागू होता है जहाँ बिना शक्ति के उपयोग की दशा में श्रमिकों की संख्या होती है-
(a) 10 या उससे अधिक
(b) 20 या उससे अधिक
(c) 30 या उससे अधिक
(d) 50 या उससे अधिक
69. कौन असत्य है?
(a) ऋणपत्र दीर्घ तथा मध्यम कालीन वित्त प्राप्त करने का श्रोत है।
(b) भारत में पूर्वाधिकार अंशो की तुलना में समता अंश अधिक लोकप्रिय है।
(c) अंश सुपुर्दगी मात्र द्वारा हस्तन्तरणीय हैं।
(d) कम्पनी के समापन की अवस्था में पूर्वाधिकार अंशों को समता अंशों की तुलना में प्राथमिकता प्राप्त है।
|