लोगों की राय

बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-4 उद्यमिता के मूल तत्व

बीकाम सेमेस्टर-4 उद्यमिता के मूल तत्व

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2754
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीकाम सेमेस्टर-4 उद्यमिता के मूल तत्व - सरल प्रश्नोत्तर

आब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।

1. उद्यमिता आधार स्तम्भ है-
(a) औद्योगिक प्रगति का
(b) आर्थिक प्रगति का
(c) सामाजिक प्रगति का
(d) उपरोक्त सभी

2. आर्थिक क्षेत्र में उद्यमिता के विचार का प्रारम्भ कब से माना जाता है?
(a) 19वीं शताब्दी से
(b) 18वीं शताब्दी से
(c) 17वीं शताब्दी से
(d) 16वीं शताब्दी से

3. "उद्यमिता का आशय सैद्धान्तिक रूप से भ्रमपूर्ण रहा है।' इस कथन के लेखक कौन हैं-
(a) अल्फ्रेड नार्थ व्हाइटहैड
(b) पीटर एफ ड्रकर
(c) विलियम बोमॉल
(d) एच. एन. पाठक

4. हिफिन्स के अनुसार उद्यमिता का कार्य है-
(a) विनियोग के अवसरों को देखना
(b) पूँजी को प्राप्त किया जाना
(c) उद्यम के लिए स्थान की तलाश करना
(d) उपरोक्त सभी

5. "उद्यमी समाज का उदय इतिहास में एक महत्वपूर्ण सन्धिकाल सिद्ध हो सकता है।" इस कथन के लेखक कौन हैं?
(a) फैंक एच नाइट
(b) पीटर एफ. ड्रकर
(c) रिचार्ड केन्टीलॉन
(d) एफ डब्ल्यू यंग

6. "महान समाज वह समाज होता है जिसमें सम्बन्धित व्यक्ति उद्यमिता का चिन्तन एवं व्यवहार करते हैं।' इस कथन के लेखक हैं-
(a) अल्फ्रेड नार्थ व्हाइटहैट
(b) जे. शुम्पीटर
(c) पारीक एवं नाडकर्णी
(d) हिगिन्स

7. सबसे प्रथम बार उद्यमिता की अवधारणा कब स्थापित हुई थी?
(a) 1700
(b) 1800
(c) 1900
(d) 2000

8. उद्यमिता नहीं देती है।
(a) कम आय
(b) स्वतन्त्रता
(c) मान्यता
(d) अपना बॉस बनने का अवसर

9. उद्यमिता है-
(a) विज्ञान
(b) व्यवहार
(c) अवसर के साथ-साथ एक कर्म दृष्टि व दृष्टिकोण
(d) उपरोक्त सभी

10. फ्रैंक एच. नाइट के अनुसार जोखिम होती है-
(a) सामान्य जोखिम
(b) अनिश्चित जोखिम
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं है।

11. "उद्यमिता असीमित जोखिम उठाने का कार्य हैं। इस कथन के लेखक...........हैं।
(a) रिचार्ड कैन्टीलान
(b) जे. आर. हेरिस
(c) जी. एफ. पेपनेक
(d) पीटर एफ. ड्रकर

12. उद्यमिता को क्यों अपनाना चाहिये?
(a) इसमें स्वतन्त्रता का तत्व रहता है।
(b) आय वृद्धि की अधिक सम्भावना होती है
(c) व्यक्ति अपना बॉस स्वयं बनता है
(d) ये सभी

13. यह किसका दावा है कि उद्यमशीलता के लिए किसी साधारण कौशल की जरूरत नहीं होती है?
(a) स्थिम
(b) मार्शल
(c) मिल
(d) उर्सला हिक्स

14. उद्यमशीलता विशेष कौशल का सैट है। कुछ बड़े नेता या प्रबन्धक नहीं होते, परन्तु सफल नेताओं को ...................कौशल होने से मुक्त होना चाहिए।
(a) सृजनशीलता
(b) आन्तरिक उद्यमशीलता
(c) उद्यमशीलता
(d) शैली

15. "उद्यमिता ऐसा आर्थिक घटक है जो उत्पादन के विभिन्न साधनों को संगठित करता है।"
इस कथन के लेखक हैं-
(a) फ्रैंक डब्ल्यू यंग
(b) प्रो. जे. बी. से.
(c) बी. एफ. हॉसलिज
(d) बी. एस. वेंकटराव

16. नये विचार से व्यवसाय शुरू करने वाला कहलाता है -
(a) विश्लेषक
(b) स्वप्नदर्शी
(c) फायरबॉल
(d) हीरो

17. "उद्यमिता उपक्रम के संसाधनों का विकास करने, मानवीय क्षमता का विकास करने एवं नये विचारों को समन्वित करने का गुण है।' इस कथन के लेखक हैं-
(a) मार्क कॉसन
(b) फ्रेडरिक हारबिसन
(c) एच. एन. पाठक
(d) इसमें से कोई नहीं

18. "उद्यमिता उपक्रम के संसाधनों को विकसित करने, मानवीय क्षमता का विकास करने एवं नये विचारों को समन्वित करने का गुण है।' इस कथन के लेखक हैं-
(a) फ्रेडरिक हारबिंसन
(b) प्रो. एल्फ्रेड मार्शल
(c) एफ. डब्ल्यू. यंग
(d) जे. शुम्पीटर

19. "उद्यमिता उन व्यापक क्षेत्रों को सम्मिलित करती हैं जिनके संदर्भ में अनेक निर्णय लेने होते हैं।" यह कथन किसके द्वारा लिखा गया है?
(a) एच. एन. पाठक द्वारा
(b) जॉन कुनकेल द्वारा
(c) एवरेट हेगेन द्वारा
(d) के. एल. शर्मा द्वारा

20. उद्यमिता का लक्षण नहीं है-
(a) नवप्रवर्तन
(b) उदासीन उपागम
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं।

21. उद्यमिता की नवप्रवर्तन अवधारणा का प्रतिपादन होने का वर्ष कौन-सा माना जाता है?
(a) 1934
(b) 1935
(c) 1936
(d) 1944

22. शुम्पीटर ने उद्यमिता को क्या बताया है?
(a) सृजनशील गतिविधि
(b) नवप्रवर्तन कार्य
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

28. जे. एस. मिल ने उद्यमिता को माना है-
(a) निरीक्षण की योग्यता
(b) नियंत्रण की योग्यता
(c) निर्देशन की योग्यता
(d) उपरोक्त सभी

24. प्रो. होसलित्ज ने......को उद्यमिता का महत्वपूर्ण तथ्य कहा है।
(a) प्रबन्धकीय कौशल
(b) कार्यशक्ति
(c) तकनीकी जानकारी
(d) सामूहिक प्रतिक्रियाशीलता

25. मैक्लीलैण्ड ने उद्यमिता को माना है -
(a) नवप्रवर्तन करना
(b) मनोवैज्ञानिक प्रेरणा
(c) सामूहिक प्रतिक्रियाशीलता बढ़ाने की क्षमता
(d) इसमें से कोई नहीं

26. अंग्रेजी भाषा का शब्द Intrapreneur किसने दिया है?
(a) गिलफोर्ड बैन्टिंक में
(b) गिलफोर्ड पिन्चौट ने
(c) थॉमस माल्थस ने
(d) इनमें से कोई नहीं

27. "उद्यमिता व्यक्तिगत न होकर सामूहिक स्तर पर उत्पन्न प्रतिक्रियाशीलता है।' इस कथन के लेखक कौन हैं?
(a) रिचार्ड कैन्टीलॉन
(b) फ्रेंक एच, नाइट
(c) एफ डब्ल्यू यंग
(d) रिचमेन तथा कोपेन

28. उद्यमिता की प्राचीन मत वाली परिभाषा दी है-
(a) हिगिन्स ने
(b) पीटर किलबार्ड ने
(c) ए. एच. कोल ने
(d) उपरोक्त सभी

29. उद्यमिता की नव-प्राचीन मत की परिभाषा के लेखकों में है-
(a) जोसेफ शुम्पीटर
(b) एच. डब्ल्यू जॉनसन
(c) पीटर एफ. ड्रकर तथा फ्रेंकलिन लिंडसे
(d) उपरोक्त सभी

30. उद्यमिता की आधुनिक मत वाली परिभाषा के लेखक हैं-
(a) फिचमेन तथा कोपेन
(b) लॉक्स
(c) रॉबर्ट लेम्ब
(d) उपरोक्त सभी

31. उद्यमिता की प्रकृति है-
(a) नवप्रवर्तन
(b) ज्ञान आधारित व्यवहार
(c) भूमिका रूपान्तरण प्रक्रिया
(d) उपरोक्त सभी

32. "उद्यमिता एक नवप्रवर्तनकारी कार्य है। यह स्वामित्व की अपेक्षा एक नेतृत्व कार्य है।" इस परिभाषा के लेखक हैं-
(a) फ्रेंकलिन लिंडसे
(b) एच. डब्ल्यू. जॉनसन
(c) पीटर एफ. ड्रकर
(d) जोसेफ शुम्पीटर

33. "उद्यमिता में अवसरों का अधिकारिक करना अर्थपूर्ण है। वास्तव में उद्यमिता की यही सही परिभाषा है।" इस परिभाषा के लेखक हैं-
(a) पारीक तथा नाडकर्णी
(b) पीटर किलबाड
(c) पीटर एफ. ड्रकर
(d) पेपनेक तथा हेरिस

34. उद्यमिता के तत्व हैं-
(a) नवप्रवर्तन
(b) जोखिम सहना
(c) कौशलपूर्ण संगठन
(d) ये सभी

35. "उद्यमिता सामाजिक निर्णयन का वह स्वरूप है जो आर्थिक नवप्रवर्तकों द्वारा सम्पादित किया जाता है।" यह परिभाषा है।
(a) प्राचीन मत की
(b) नव-प्राचीन मत की
(c) आधुनिक मत की
(d) इनमें से कोई नहीं

36. उद्यमिता हेतु आवश्यक विशेष क्षमता है-
(a) पहलशक्ति
(b) अवसर देखना
(c) दृढ़ता
(d) ये सभी

37. आन्तरिक उद्यमिता किसका संयोजन है?
(a) श्रेष्ठता एवं तकनीकी कौशल का
(b) उद्यमिता एवं प्रबन्धक कौशल का 
(c) उद्यमिता एवं पक्षपात का
(d) ये सभी

38. उद्यमिता को अत्यन्त जोखिमपूर्ण मानना केवल एक भ्रम है। उद्यमिता जुआ नहीं है।' इस कथन के लेखक हैं-
(a) पीटर एफ. ड्रकर
(b) जोसेफ ए. शुम्पीटर
(c) ए. एच. कोल
(d) इनमें से कोई नहीं

39. उद्यमिता विचार के सम्भावित स्रोतों में आता है-
(a) कार्य अनुभव, कौशल व क्षमताएँ
(b) उत्पाद एवं सेवाओं का परिचय
(c) व्यक्तिगत हित
(d) ये सभी

40. "उद्यमिता तीन आधारभूत तत्वों का जोड़ है - अन्वेषण, नवप्रवर्तन तथा अनुकूलन।" इस परिभाषा के लेखक हैं-
(a) एच. डब्ल्यू जॉनसन
(b) बी. एफ. हालसिज
(c) बी. एस. वेंकटरान
(d) इनमें से कोई नहीं

41. उद्यमिता विकास में भारत का स्थान है-
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ

42. उद्यमिता को अपनाने के बारे में सही है-
(a) अपनी पसन्द का कार्य किया जा सकता है।
(b) स्वतन्त्रता रहती है।
(c) व्यक्ति अपना स्वयं बॉस होता है।
(d) ये सभी।

43. उद्यमिता की अवधारणा है-
(a) नवाचारी कार्य के रूप में
(b) जोखिम उठाने की क्षमता के रूप में
(c) उपलब्धि की उच्च आकांक्षा के रूप में
(d) उपरोक्त सभी

44. 'उद्यमिता' शब्द का उपयोग होता है-
(a) विशेषण के रूप में
(b) क्रिया के रूप में
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

45. "नवप्रवर्तन उद्यमिता का विशेष लक्षण है।' इस कथन के लेखक हैं-
(a) पीटर एफ. ड्रकर
(b) जीसेफ ए. शुम्पीटर
(c) एच.डब्ल्यू. जॉनसन
(d) इनमें से कोई नहीं

46. उद्यमिता को अधिक प्रेरणा दे सकते हैं-
(a) दूसरों पर निर्भर लोग
(b) स्वयं विकास करने वाले लोग
(c) साहस रहित व्यक्ति
(d) इनमें से कोई नहीं

47. उद्यमिता.........की प्रक्रिया है।
(a) अवसर खोजने
(b) समस्या निदान
(c) अवसर गंवाने
(d) अवरोध डालने

48. उद्यमिता है-
(a) सतत्गामी प्रक्रिया
(b) असततगामी प्रक्रिया
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

49. "उद्यमिता सामाजिक निर्णयन का वह स्वरूप है जो आर्थिक नवप्रवर्तनकर्ताओं द्वारा पूर्ण किए जाते हैं।' इस परिभाषा के लेखक हैं-
(a) रॉबर्ट लेम्ब
(b) रिचमेन तथा कोपेन
(c) जोसेफ ए. शुम्पीटर
(d) इनमें से कोई नहीं

50. ग्रिफिन के अनुसार उद्यमिता की आत्मा है-
(a) नवप्रवर्तन
(b) लक्ष्य-आधारित परिवर्तन
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

51. उद्यमिता की अवधारणा इसके...............से अधिक व्यापक होती है।
(a) आशय
(b) परिभाषा
(c) उत्पादन
(d) भाव

52. उद्यमिता में जोखिम का कारण है-
(a) नवप्रवर्तन का असफल होना
(b) मूल्यों में परिवर्तन
(c) उद्भव संसाधनों की आपूर्ति में कमी
(d) उपरोक्त सभी

53. "सभी समाज अपने ढंग से उद्यमी होते हैं। इसलिए कहा जाता है कि उद्यमिता जीवन के प्रत्येक पग पर आवश्यक है।' इस कथन का लेखक कौन है?
(a) रॉबट लेम्ब
(b) पारीक तथा नाडकर्णी
(c) कूण्ट्ज तथा ओ. डोनेंल
(d) एच. डब्ल्यू. जॉनसन

54. उद्यमिता है-
(a) रचनात्मक विनाश कार्य
(b) व्यक्ति का आचरण
(c) परिवर्तनों की प्रवृत्ति
(d) उपरोक्त सभी

55. उद्यमिता में शामिल है-
(a) कल्पनाशीलता
(b) महत्वाकाँक्षा
(c) नवाचार
(d) उपरोक्त सभी

56. "उद्यमिता वास्तव में एक सृजनात्मक क्रिया है।" इस कथन का लेखक कौन है?
(a) जोसेफ ए. शुम्पीटर
(b) पीटर किलबार्ड
(c) आर्थर कोल
(d) डेविड मेक्लीलैण्ड

57. "उद्यमिता किसी व्यावसायिक उपक्रम के नियोजन, संगठन व संचालन करने की जोखिम सहने की प्रक्रिया है। इस कथन के लेखक हैं-
(a) लौ तथा मेक्मिलन
(b) मार्क जे. डोलिंगर
(c) रॉबर्ट सी. रोन्सटिट
(d) स्टीवेन्सन तथा जारिल्लो

58. ब्रिटिश अर्थशास्त्रियों ने उद्यमिता की अवधारणा को किस रूप में संदर्भित किया?
(a) बोर्ड प्रशासन के रूप में
(b) व्यवसाय प्रशासन के रूप में
(c) व्यवसाय प्रबन्धन के रूप में
(d) इनमें से कोई नहीं

59. "उद्यमिता न एक विज्ञान है न एक कला, यह एक व्यवहार है ज्ञान इसका आधार है।' इस कथन के लेखक हैं-
(a) पीटर एफ. ड्रकर
(b) रॉबर्ट लेम्ब
(c) विलियम ग्लूक व जॉक
(d) एम. एम. पी. अखौरी

60. .........मार्शल ने उद्यमशीलता की आवश्यकता कब बतायी?
(a) 1890 में.
(b) 1887 में
(c) 2003 में
(d) इनमें से कोई नहीं

61. "उद्यमिता में समय एवं प्रयासों के समर्पण की आवश्यकता पड़ती है। इस कथन के लेखक हैं-
(a) हिजरिच तथा पीटर्स
(b) जोसेफ शुम्पीटर
(c) जिम्मेरर तथा स्काटबौरो
(d) डोलिंगर

62. उद्यमिता............है। 
(a) प्रक्रिया
(b) नियम
(c) ठहराव
(d) इनमें से कोई नहीं

63. उद्यमिता के चार मूल तत्वों में आता है-
(a) ध्येय का निर्धारण किया जाना
(b) नवप्रवर्तन करना
(c) जोखिम सहना
(d) ये सभी

64. "उद्यमिता उद्देश्यपूर्ण एवं व्यवस्थित नवप्रवर्तन है।' इस कथन के लेखक हैं-
(a) फ्रैंक डब्ल्यू यंग
(b) मार्क कासन
(c) जोसेफ ए. शुम्पीटर
(d) गिफर्डपिट

65. "उद्यमिता प्रत्येक बाह्य स्थिति का रचनात्मक उत्तर है। इस कथन के लेखक कौन हैं?
(a) मार्क कौसन
(b) जोसेफ शुम्पीटर
(c) फ्रेंक डब्ल्यू यंग
(d) कूण्ट्ज तथा ओ' डोनेल

66. जिस उद्यमिता में उत्पादन कार्य का विकास होता है उसे कहते हैं-
(a) व्यावसायिक उद्यमिता
(b) राजकीय उद्यमिता
(c) संयुक्त क्षेत्र की उद्यमिता
(d) औद्योगिक उद्यमिता

67. औद्योगिक उद्यमिता का लक्षण है-
(a) नये उत्पादों का विकास
(b) कच्चे माल हेतु नये विकल्पों की तलाश
(c) आधारभूत संरचना का विकास
(d)  उपरोक्त सभी

68. सेवा उद्यमिता में होता है-
(a) सेवा क्रियाओं का विस्तार एवं विकास
(b) सेवाओं का उत्पादन एवं वितरण
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

69. सेवा उद्यमिता का उदाहरण है-
(a) बैंक व बीमा
(b) दूरसंचार
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) वानिकी उद्यान

70. व्यापारिक उद्यमिता को कहते हैं-
(a) मिश्रित उद्यमिता
(b) विपणन उद्यमिता
(c) सार्वजनिक उद्यमिता
(d) परम्परागत या विकासात्मक उद्यमिता

71. सेवा उद्यमिता से सम्बन्धित संस्था है-
(a) जहाजरानी परिवहन संस्था
(b) वायु परिवहन संस्था
(c) हेल्थ क्लब
(d) उपरोक्त सभी

72. "उद्यमिता न तो विज्ञान है न ही कला। यह एक प्रैक्टिस है इसका आधार ज्ञान होता है। उद्यमिता में ज्ञान साध्य के लिए साधन होता है। वास्तव में प्रैक्टिस में जो ज्ञान करता है उसे विस्तृत रूप से साध्यों द्वारा अर्थात् प्रैक्टिस द्वारा परिभाषित किया जाता है।' उपरोक्त कथन किसका है?
(a) पॉल एच. विल्केन
(b) पीटर ड्रकर
(c) डेविड रिकार्डो
(d) एडम स्मिथ

78. उद्यमिता न तो विज्ञान है और न ही कला यह है-
(a) पेशा
(b) प्रेक्टिस
(c) गतिविधि
(d) कार्यवाही

74. कृषि उद्यमिता से विकास होता है-
(a) कृषि आधारित उद्योगों का
(b) डेयरी या पशुपालन
(c) जल-जीव पालन
(d) उपरोक्त सभी

75. "उद्यमिता के पूर्व प्रत्येक संयन्त्र एक कचरा तथा प्रत्येक खनिजं मात्र एक चट्टान के रूप में है।' इस कथन के लेखक हैं-
(a) जे. आर. हेरिस
(b) जी. एफ. पेपनेक
(c) जॉन कुनकेल
(d) पीटर एफ. ड्रकर

76. "एक सब के लिए तथा सब एक के लिए" की भावना पर किस प्रकार की उद्यमिता का संचालन किया है?
(a) लघुस्तरीय उद्यमिता
(b) सहकारी उद्यमिता
(c) वृहदस्तरीय उद्यमिता
(d) आधुनिक उद्यमिता

77. मधुमक्खी पालन किस प्रकार की उद्यमिता में आता है?
(a) सार्वजनिक उद्यमिता
(b) कृषि उद्यमिता
(c) संयुक्त क्षेत्र की उद्यमिता
(d) मिश्रित या व्यावसायिक उद्यमिता

78. जिस उद्यमिता का क्षेत्र उत्पादों के उत्पादन से लेकर विपणन तक के कार्यों तक विस्तृत
होता है उसे कहते हैं-
(a) सार्वजनिक उद्यमिता
(b) व्यावसायिक उद्यमिता
(c) संयुक्त क्षेत्र की उद्यमिता
(d) आधुनिक उद्यमिता

79. 'उद्यमिता एक ऐतिहासिक एवं तुलनात्मक अध्ययन' के लेखक कौन हैं?
(a) पीटर ड्रकर
(b) पॉल एच. बिल्केन
(c) मार्शल
(d) एडम स्मिथ

80. उद्यमिता को कैरियर के रूप में चुनना आवश्यक होने पर उद्यमिता को कहा जाता है-
(a) आवश्यकता आधारित
(b) अवसर-आधारित
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

81. उद्यमिता के भाविष्य के बारे में कौन-सा कथन सही है?
(a) लोगों को नये व्यवसाय लगाने के लिये प्रोत्साहन दिया जा रहा है।
(b) उद्यमिता को समाज की ओर से समर्थन जारी रहना चाहिए।
(c) प्रत्येक राज्य सरकार को अपनी नवप्रवर्तनशील औद्योगिक रणनीतियाँ बनानी चाहिए।
(d) ये सभी

82. "प्रबन्धकीय कौशल एवं नेतृत्व उद्यमिता के सर्वाधिक महत्वपूर्ण पहलू हैं।' इस कथन के लेखक कौन हैं।
(a) होसलिज
(b) कूण्ट्ज तथा ओ' डोनेल
(c) पीटर एफ ड्रकर
(d) इनमें से कोई नहीं

83. मिश्रित उद्यमिता होती है-
(a) निजी क्षेत्र में
(b) सार्वजनिक क्षेत्र में
(c) सहकारी क्षेत्र में
(d) उपरोक्त सभी

84. निजी व्यक्ति या व्यक्तियों के समूह के हितों का संवर्द्धन करना किस प्रकार की उद्यमिता का मूल उद्देश्य होता है?
(a) निजी उद्यमिता
(b) आधुनिक उद्यमिता
(c) संस्थागत या निगमीय उद्यमिता
(d) समूह उद्यमिता

85. सार्वजनिक उद्यमिता का लक्षण है-
(a) सरकार द्वारा प्रायोजित
(b) सरकारी नीतियों के अनुरूप
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

86. संयुक्त क्षेत्र की उद्यमिता का लक्षण है-
(a) सरकारी क्षेत्र तथा निजी क्षेत्र द्वारा मिलकर किया जाना
(b) कोई नवीन सृजनात्मक कार्य किया जाना
(c) निवेश की जाने वाली राशि सरकार द्वारा निर्धारित होना
(d) उपरोक्त सभी

87. उद्यमिता के प्रकार बताता है-
(a) प्रारम्भ बिन्दु
(b) कार्पोरेट अवस्था
(c) स्थापित अवस्था
(d) इनमें से कोई नहीं

88. किस अर्थशास्त्री ने उद्यमिता के लिए 'साधारण कौशल नहीं की आवश्यकता बतायी है?
(a) जे. एस. मिल
(b) रिकार्डो
(c) एडम स्थिम
(d) उर्सला हिक्स

89. सामान्य उपक्रमों की स्थापना एवं संचालन से सम्बन्धित उद्यमिता को कहते हैं-
(a) नवीन उद्यमिता
(b) परम्परागत या विकासात्मक उद्यमिता
(c) नैत्यिक उद्यमिता
(d) क्रान्तिकारी

90. कुछ नया सृजनात्मक कार्य करने से कौन-सी उद्यमिता होती है?
(a) विकासात्मक उद्यमिता
(b) नवीन उद्यमिता
(c) आधुनिक व क्रान्तिकारी उद्यमिता
(d) इनमें से कोई नहीं

91. नवीन उद्यमिता में उद्यमी कौन-सा कार्य करता है?
(a) नवाचार के अवसर खोजना
(b) अपरिचित संसाधनों को अपनाना
(c) नवीन बाजारों को खोजने का प्रयास करना
(d) उपरोक्त सभी

92. परम्परागत उद्यमिता का लक्षण है-
(a) परिवर्तनों को सामान्य रूप से धीरे-धीरे अपनाया जाना
(b) शोध एवं विकास पर विशेष ध्यान न देना
(c) नवप्रवर्तन की गति अत्यन्त धीमी होना
(d) उपरोक्त सभी

93. आधुनिक उद्यमिता का लक्षण है-
(a) नये उत्पादों को जन्म देना
(b) नई तकनीकों का अपनाया जाना
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) सामान्य से बहुम कम जोखिम उठाना

94. अमेरिका, जापान आदि देशों में किस प्रकार की उद्यमिता का अधिक विकास हो रहा है-
(a) सहकारी उद्यमिता
(b) आधुनिक व क्रान्तिकारी उद्यमिता
(c) समूह उद्यमिता
(d) इनमें से कोई नहीं

95. आकार के आधार पर उद्यमिता को किस रूप में बाँटा जा सकता है?
(a) लघु स्तरीय उद्यमिता
(b) बड़े पैमाने पर उद्यमिता
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

96. लघु स्तरीय उद्यमिता से किसका विकास होता है?
(a) कुटीर एवं ग्रामीण उद्योगों का
(b) सहायक उद्योगों का
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

97. लघुस्तरीय उद्यमिता का गुणा है-
(a) अधिक धन की आवश्यकता होना
(b) पूँजी के संकेन्द्ररण की संभावना न होना
(c) अत्यधिक जोखिम होना
(d) बड़े पैमाने पर उत्पादन कार्य होना।

98. वृहद स्तरीय उद्यमिता के बारे में कौन-सा कथन सत्य है?
(a) इसमें भारी पूँजी निवेश की आवश्यकता होती है।
(b) वृहदस्तरीय उद्यमिता पूँजी प्रधान उद्यमिता होती है।
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इसमें लघुस्तरीय संगठन की स्थापना करनी होती है।

99. वृहदस्तरीय उद्यमिता में.......बहुत अधिक होती है।
(a) जोखिम
(b) परम्परा
(c) सहकारिता
(d) पूँजी का विकेन्द्रीयकरण

100. यदि किसी प्रदेश की ओर ही उद्यमिता आर्किषत हो, तो उसे कहते हैं-
(a) एकाकी या वैयक्ति उद्यमिता
(b) केन्द्रीकृत उद्यमिता
(c) संस्थागत या निगमीय उद्यमिता
(d) समूह उद्यमिता

101. केन्द्रीकृत उद्यमिता का कारण है-
(a) किसी विशेष में उपलब्ध सुविधाएँ
(b) संतुलित अधिक विकास की सुविधाएँ
(c) परोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

102. यदि सभी राज्यों में आधारभूत सुविधाएँ लगभग समान हो, तो किस प्रकार की उद्यमिता की प्रवृत्ति पायी जायेगी?
(a) विकेन्द्रीकृत उद्यमिता
(b) सामूहिक उद्यमिता
(c) एकाकी या वैयक्ति उद्यमिता
(d) संस्थागत उद्यमिता

109. ग्रामीण उद्यमिता का लक्षण है-
(a) बहुत ही अल्पपूँजी की आवश्यकता होना
(b) विशेष ढाँचागत सुविधाओं की आवश्यकता न होना
(c) स्थानीय संस्थाओं से ही सृजनात्मक कार्य हो जाना
(d) उपरोक्त सभी

104. सक्रिय कैरियर चयन के रूप में एक उद्यमी व्यावसायिक अवसर को देखता है तो उद्यमिता को कहा जाता है-
(a) आश्यकता आधारित
(b) अवसर-आधारित
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

105. उत्पादन हेतु उद्यमिता की आवश्यकता को सबसे पहले किस अर्थशास्त्री ने औपचारिक रूप से मान्यता दी?
(a) जे. एम. केन्ज
(b) अल्फ्रेड मार्शल
(c) ए. सी. पीगू
(d) रॉबिन्स

106. मार्शल ने कब उत्पादन में उद्यमिता को मान्यता दी?
(a) 1890 में
(b) 1870 में
(c) 1860 में
(d) 1864 में

107. उद्यमिता का मूल प्रकार कौन-सा है?
(a) अवसर-आधारित उद्यमिता
(b) आवश्यकता आधारित उद्यमिता
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

108. शहरी क्षेत्रों में उद्यमिता......होती है- 
(a) श्रमप्रधान
(b) पूँजी प्रधान
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

109. उद्यम कर्मियों की संख्या के आधार पर उद्यमिता का प्रकार है-
(a) एकाकी या वैयक्ति उद्यमिता
(b) समूह उद्यमिता
(c) निगमीय उद्यमिता
(d) उपरोक्त सभी

110. एकाकी उद्यमिता की विशेषता है-
(a) अकेले व्यक्ति का उस उद्यमिता में ब्रह्मा, विष्णु, महेश होना।
(b) एकल व्यक्ति द्वारा जोखिम उठाया जाना।
(c) सामान्यता छोटे व मध्यम आकार के उपक्रमों का विकास होना।
(d) उपरोक्त सभी

111. जब दो यो दो से व्यक्तियों का समूह मिलकर उद्यमिता को अपनाता है, तो इसे कहते हैं-
(a) सह-उद्यमिता
(b) समूह उद्यमिता
(c) संस्थागत अथवा निगमीय उद्यमिता
(d) इनमें से कोई नहीं

112. जो उद्यमिता किसी विद्यमान संस्था में जन्म लेती है तो इसे कहते हैं-
(a) निगमीय उद्यमिता
(b) इन्द्रपिन्योरशिप
(c) संस्थागत उद्यमिता
(d) उपरोक्त सभी

113. जब संस्था में कार्यरत कई प्रबन्ध / कर्मचारी उद्यमिता की भावना को साकार रूप देते हैं, तो ऐसी उद्यमिता को क्या कहा जाता है?
(a) संस्थागत या निगमीय उद्यमिता
(b) विकेन्द्रीकृत उद्यमिता
(c) नैत्यिक उद्यमिता
(d) परम्परागत उद्यमिता

114. उद्यमिता का गुण है-
(a) स्वतन्त्रता तथा स्वावलख को प्रोत्साहन
(b) दूसरों से हटकर कार्य करने का अवसर
(c) पूँजी निर्माण को प्रोत्साहन
(d) उपरोक्त सभी

115. "जिस प्रकार अन्तर्दृष्टि के बिना व्यक्ति पंगु हो जाते हैं, ठीक उसी प्रकार उद्यमिता के अभाव अर्थव्यवस्था एवं व्यवसाय जड़ हो जाते हैं।' इस कथन के लेखक हैं-
(a) पीटर एफ. ड्रकर
(b) कूण्ट्ज तथा ओ. डोनेल
(c) रेल्फ हॉरविज
(d) जेम्मेरर तथा स्कारबौरो

116. उद्यमिता का दोष है-
(a) आय की अनिश्चितता
(b) फुरसत एवं आनन्द के लिए सीमित अवसर
(c) भारी जोखिम
(d) उपरोक्त सभी

117. निम्नलिखित में से कौन उद्यमिता सम्बन्धी विचारों का स्त्रोत है?
(a) कार्य अनुभव, कौशल व क्षमताएँ
(b) व्यक्तिगत रुचियाँ
(c) उत्पाद की जानकारी
(d) ये सभी

118. "उद्यमियों की कमी आर्थिक विकास की एक बहुत बड़ी बाधा है।' इस कथन के लेखक हैं।
(a) प्रो. डुप्रीज
(b) मेकक्लीलैण्ड तथा विन्टर
(c) डब्ल्यू ई. एच. लेकी
(d) मेस्कॉन तथा अलबर्ट

119. "निगमीय उद्यमिता किसी संगठन में नवाचार की आवश्यकता को पहचानने तथा उसे प्रेरित करने की प्रक्रिया है।' इस कथन के लेखक हैं-
(a) रिचर्ड केन्टीलॉन
(b) प्रो. डाफ्ट
(c) जिम्मेरर तथा स्कारबौरो
(d) पीटर एफ. ड्रकर

120. "निगमीय उद्यमिता किसी विद्यमान संगठन में उद्यमिता है।' इस कथन के लेखक हैं-
(a) डेविड सी. मेकक्लीलैण्ड
(b) हिजरिच तथा पीटर्स
(c) जिम्मेरर तथा स्कारबौरो
(d) इनमें से कोई नहीं

121. निगमीय उद्यमिता की विशेषता है-
(a) विद्यमान संगठन में जन्म होना
(b) विद्यमान संगठन द्वारा संसाधनों की व्यवस्था करना
(c) प्रबन्धकों तथा कर्मचारियों में पहल करने से क्रियान्वित होना
(d) उपरोक्त सभी

122. निगमीय उद्यमिता का लाभ है-
(a) विद्यमान संस्था के विद्यमान व्यवसाय में विविधता होना
(b) प्रबन्धकों / कर्मचारियों को अभिप्रेरणा
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

123. निगमीय उद्यमिता की बाधा है-
(a) आन्तरिक उत्पादों से प्रतियोगिता
(b) उच्च प्रबन्धकों का असहयोग
(c) आन्तरिक संसाधनों की कमी
(d) उपरोक्त सभी

124. उद्यमिता खेल है-
(a) धन का
(b) समय का
(c) चातुर्य का
(d) इनमें से किसी का नहीं

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book