लोगों की राय

बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-4 उद्यमिता के मूल तत्व

बीकाम सेमेस्टर-4 उद्यमिता के मूल तत्व

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2754
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीकाम सेमेस्टर-4 उद्यमिता के मूल तत्व - सरल प्रश्नोत्तर

आब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।

1. उद्यमिता विकास कार्यक्रम आधारित होता है?
(a) उद्यमियों की स्थिति पर
(b) लक्षित समूह पर
(c) उद्यम पर
(d) उपरोक्त सभी

2. "ऐसे उद्यमियों के लिए जिनमें कि संभावित उद्यमी के गुण छिपे रहते हैं उनकी उद्यमी प्रवृत्तियों के विकास के कार्यक्रम का ही ई.डी.पी कहते हैं।' इस कथन के लेखक हैं?
(a) जे. शुम्पीटर
(b) डा. एम. एम. पी. अखौरी
(c) कूण्ट्ज तथा ओं डोनेल
(d) पीटर एफ. ड्रकर

3. उद्यमिता विकास कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करने के लिए देश में कौन-सा संस्थान कार्यरत हैं-
(a) उद्यमिता विकास संस्थाएँ.
(b) राष्ट्रीय उद्यमिता विकास बोर्ड
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

4. भारत में उद्यमिता विकास कार्यक्रम में किस प्रकार की संस्थाएँ हैं?
(a) राष्ट्र स्तरीय संस्थाएँ
(b) गैर-सरकारी एवं निजी क्षेत्र की संस्थाएँ
(c) राज्य स्तरीय संस्थाएँ
(d) उपरोक्त सभी

5. ई.डी.पी. है-
(a) एक प्रक्रिया
(b) सम्भावित उद्यमी के ज्ञान, कौशल तथा दृष्टि को बढ़ाने का साधन
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

6. लघु उद्योग विकास संस्था की स्थापना कब की गई-
(a) वर्ष 1954 में
(b) वर्ष 1955 में
(c) वर्ष 1960 में
(d) वर्ष 1965 में

7. खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग कब बना-
(a) वर्ष 1953 में
(b) वर्ष 1954 में
(c) वर्ष 1956 में
(d) वर्ष 1997 में

8. केन्द्र सरकार उद्यमिता विकास संस्थान योजना के अधीन किस प्रकार से अनुदान देकर उद्यमिता विकास में योगदान कर रही है?
(a) विद्यमान उद्यमिता विकास संस्थाओं के उन्नयन एवं आधुनिकीकरण हेतु अनुदान देकर
(b) नई उद्यमिता विकास संस्थाओं की स्थापना हेतु अनुदान देकर।
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

9. ई. डी. पी. का उद्देश्य है?
(a) रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना
(b) उद्यमीय अवसर विकसित करना।
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

10. एन. आई. ई. एस. बी. यू.डी. के अनुसार स्थापित विशेषज्ञ समूह का योग्य होना चाहिए?
(a) मूल प्रबन्धकीय कौशल में
(b) उद्यमिता की अच्छाइयों व बुराइयों में
(c) उद्यमीय सामाजिक उत्तरदायित्वों में
(d) उपरोक्त सभी

11. राष्ट्रीय उद्यमिता विकास बोर्ड योजना के अन्तर्गत देश में किसका गठन किया गया है-
(a) भारतीय उद्यमिता संस्थान गुवाहाटी का
(b) राष्ट्रीय उद्यमिता विकास बोर्ड का
(c) लघु उद्योग विकास संगठन का
(d) लघु उद्यमी प्रोत्साहन एवं प्रशिक्षण संस्थान तिरूवला का।

12. ई. डी. पी. नहीं है-
(a) विभिन्न दक्षताओं हेतु क्राफ्ट प्रशिक्षण
(b) एक प्रक्रिया
(c) उद्यमी व्यवहार को सृजित करने तथा पुनः प्रेरित करने की प्रक्रिया
(d) इनमें से कोई नहीं।

13. उद्यमी होते हैं-
(a) जन्मजात
(b) ई.डी.पी. द्वारा बनाए जा सकने योग्य
(c) ई.डी.पी. कार्यक्रम द्वारा बनाए जा सकने योग्य नहीं
(d) उपरोक्त सभी

14. ई.डी.पी. प्रायः होता है?
(a) एक सप्ताह का
(b) छ: सप्ताह का
(c) तीन सप्ताह का
(d) पन्द्रह सप्ताह का

15. ई. डी. पी. में कितनी बातें शामिल रहती हैं-
(a) पाँच
(b) छ:
(c) आठ
(d) नौ

16. ई.डी.पी. पाठ्यक्रम में शामिल होता है-
(a) उद्यमिता का सामान्य परिचय
(b) सहायता व्यवस्था तथा क्रियाविधि
(c) संयन्त्र दर्शन
(d) उपरोक्त सभी

17. ई.डी.पी. पाठ्यक्रम में सर्वप्रथम कौन-सी जानकारी दी जानी होती है-
(a) संयन्त्र दिखाना
(b) उद्यमिता का सामान्य परिचय कराना
(c) प्रबन्धकीय कौशल बताना
(d) अभिप्रेरणा प्रशिक्षण देना

18. ई. डी. पी पाठ्यक्रम भी उद्यमिता का सामान्य परिचय अवस्था में शामिल नहीं है-
(a) आर्थिक विकास में उद्यमी की भूमिका
(b) प्रबन्धकीय कौशल की जानकारी
(c) लघु उद्यमों को प्रभावित करने वाले घटक
(d) लघु उद्योग स्थापित करने हेतु प्राप्त सुविधाएँ

19. प्रबन्धकीय कौशल में शमिल है?
(a) वित्त उत्पादन प्रबन्धकीय कौशल
(b) विपणन आदि से सम्बन्धित प्रबन्धकीय कौशल
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

20. ई.डी.पी. पाठ्यक्रम की चतुर्थ अवस्था सहायता व्यवस्था एवं क्रियाविधि के अन्तर्गत कौन-सी जानकारी दी जाती है-
(a) संस्थानों से उपलब्ध सहायता के बारे में
(b) संस्थानों को सहायता हेतु आवेदन देने के बारे में
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

21. परियोजना सुगमता अध्ययन में शामिल है-
(a) विपणन की दृष्टि से परियोजना विशेष की सुगमता देखना
(b) तकनीकी दृष्टि से परियोजना विशेष की सुगमता देखना
(c) परियोजना विशेष की सुगमता या सजीवता का प्रभावशाली विश्लेषण
(d) उपरोक्त सभी

22. उद्यमिता विकास कार्यक्रम के पाठ्यक्रम की संयन्त्र दर्शन अवस्था का गुण है-
(a) लघु उद्यमों का वास्तविक जीवन स्थिति से परिचित होना
(b) उद्यमियों के व्यवहार व व्यक्तित्व की जानकारी होना
(c) आकांक्षाओं का सुदृढ़ होना
(d) उपरोक्त सभी

23. उद्यमिता विकास कार्यक्रम को कितनी अवस्थाओं में बाँटा जाता है?
(a) तीन
(b) चार
(c) पाँच
(d) छ:

24. उद्यमिता विकास कार्यक्रम की अवस्था है-
(a) प्रशिक्षण के पूर्व की अवस्था है
(b) प्रशिक्षण अवस्था
(c) प्रशिक्षण के बाद की अवस्था
(d) उपरोक्त सभी

25. उद्यमिता विकास कार्यक्रम की प्रशिक्षण पूर्व की अवस्था में आता है- 
(a) उद्यमियों का चयन
(b) प्रशिक्षु के व्यवहार में बदलाव लाना
(c) प्रशिक्षु के पास तकनीकी संसाधन होना
(d) कार्यक्रम के उद्देश्यों का मूल्यांकन करना

26. उद्यमिता विकास कार्यक्रम की प्रशिक्षण अवस्था में आता है-
(a) प्रशिक्षु को उद्यमीय वृत्ति के लिए प्रेरित करना
(b) प्रशिक्षु का तकनीकी ज्ञान व संसाधन देखना
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

27. उद्यमिता विकास कार्यक्रम का अन्तिम उद्देश्य है-
(a) प्रतिभागियों को अपना उद्यम प्रारम्भ करने हेतु तैयार करना
(b) आधारभूत ढाँचे की व्यवस्था करना
(c) चयन समिति का गठन करना
(d) प्रशिक्षण पाठयक्रम सारांश को अन्तिम रूप देना

28. ई.डी.पी. की समस्या है?
(a) गलत प्रशिक्षणों का चयन
(b) संस्थानों का प्रतिकूल व्यवहार
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

29. ई. डी. पी. हेतु सुझाव है-
(a) उद्यमी योग्यता का विकास
(b) विकास एवं अनुसंधान
(c) उत्प्रेरक शक्ति का विकास
(d) उपरोक्त सभी

30. उद्यमिता विकास हेतु भारत सरकार की योजना है-
(a) ग्रामीण युवा प्रशिक्षण की राष्ट्रीय योजना
(b) उन्नत औजार किट योजना
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

31. ई. डी. पी. का महत्वपूर्ण संस्थान है-
(a) भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान
(b) भारतीय लघु उद्योग विस्तार प्रशिक्षण संस्थान
(c) राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लि.
(d) उपरोक्त सभी

32. उद्यमीय विकास कार्यक्रम की शुरूआत वर्ष........से हुई?
(a)1960
(b)1970
(c)1980
(d) 2000

33. उद्यमिता विकास कार्यक्रम की अधिक तकनीकी ढंग से शुरूआत किस में हुई-
(a) गुजरात में
(b) महाराष्ट्र में
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

34. लघु उद्योग विकास संगठन की स्थापना का वर्ष है-
(a) 1948
(b) 1954
(c) 1951
(d) 1960 में

35. लघु उद्योग विकास संगठन कार्यरत है-
(a) लघु उद्योगों के विकास व संवर्द्धन हेतु
(b) कृषि आधारित उद्योग-धन्धों व ग्रामीण उद्योग-धन्धों के विकास हेतु
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

36. कौन-सा कथन सत्य है?
(a) लघु उद्योग विकास संगठन लघु उद्योगों की प्रगति हेतु नोडल एजेन्सी के रूप में काम करता है।
(b) लघु उद्योग विकास संगठन को लघु उद्योगों के विकास आयुक्त के रूप में भी जाना जाता है।
(c) लघु उद्योग सेवा संस्थान सभी राज्यों में विद्यमान हैं।
(d) उपरोक्त सभी

37. लघु उद्योग सेवा संस्थान के.........केन्द्र कार्यरत हैं-
(a) 15
(b) 28
(c) 32
(d) 27

38. लघु उद्योग सेवा संस्थान का कार्य है-
(a) उद्योगों की परियोजना रिपोर्ट का प्रकाशन करना
(b) उद्योगों का सर्वेक्षण करना
(c) नवीन तकनीक का प्रदर्शन करना
(d) उपरोक्त सभी

39. युवा उद्यमी पुरस्कार प्रदान किया जाता है?
(a) लघु उद्योग विकास संगठन द्वारा
(b) लघु उद्योग सेवा संस्थान द्वारा
(c) राष्ट्रीय उत्पादकता लघु व्यवसाय विकास संस्थान द्वारा
(d) राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद द्वारा

40. राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान की स्थापना........के अधीन की गई-
(a) भारतीय सोसायटी अधिनियम 1860 के अन्तर्गत
(b) कम्पनी अधिनियम, 1956 के अन्तर्गत
(c) औद्योगिक ( विकास एवं नियमन) अधिनियम 1951 के अन्तर्गत
(d) इनमें से कोई नहीं

41. राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय संस्थान का मुख्यालय कहाँ है?
(a) कोलकाता में
(b) मुम्बई में
(c) ओखला औद्योगिक संस्थान नई दिल्ली में
(d) कानपुर में

42. व्यवहारिक दृष्टि से, उद्यमिता विकास से तात्पर्य उद्यमियों का विकास करना तथा व्यक्तियों के बढ़ते हुए प्रवाह को उद्यमीय वर्ग की ओर प्रोत्साहित करना है।" यह कथन है
(a) प्रो. पारीक एवं नाडकरणी का
(b) प्रो. एन. पी. सिंह का
(c) डेविड सी. मेक्कलीलैण्ड का
(d) प्रो. फ्रेंक एच. नाइट का

43. राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास  संस्थान की स्थापना कब की गई?
(a) 6 जुलाई, 1983 को
(b) 1972 को
(c) 1975 को
(d) 1978 को

44. उद्यमिता विकास कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए कौन-सा सुझाव है?
(a) स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार पाठयक्रम बनाना
(b) फील्ड प्रशिक्षण की अवधि में वृद्धि करना
(c) उद्यमिता प्रवर्तन कार्यक्रम संचालित करना
(d) उपरोक्त सभी

45. उद्यमिता व लघु उद्योगों के विकास, मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण प्रदान करने वाली शीर्ष संस्था है-
(a) भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद
(b) राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान, नई दिल्ली
(c) भारतीय राज्य व्यापार निगम लि.
(d) राष्ट्रीय लघु उद्योग विस्तार प्रशिक्षण संस्थान, हैदराबाद

46. वर्तमान समय में लगभग कितने उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं?
(a) 700
(b) 800
(c) 500
(d) 400

47. मेक्कलीलैण्ड के निष्कर्षों से प्रभावित होकर भारत सरकार ने किस वर्ष में उद्यमिता विकास कार्यक्रम संचालित करने प्रारम्भ कर दिए थे?
(a) वर्ष 1941 से
(b) वर्ष 1971 से
(c) वर्ष 1961 सें
(d) वर्ष 1965 से

 48. भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद की स्थापना..........में की गई?
(a) 1983
(b) 1982
(c) 1981
(d) 1980

49. युवा उद्यमियों का राष्ट्रीय संगठन ने............में अपना कार्य शुरू किया।
(a) 1980
(b) 1972
(c) 1973
(d) 1975

50. "उद्यमी विकसित किए जा सकते हैं, इस विचारधारा में विश्वास रखते है-
(a) डेविट सी मैक्कीलीलैण्ड
(b) हिजरिज़ तथा पीटर्स
(c) जिम्मेरर तथा स्कारबौरो
(d) मार्क जे. डोलिंगर

51. भारतीय उद्यमिता विकास संस्थानं अहमदाबाद की स्थापना एक........रूप में की गई।
(a) स्वायत्त संस्था
(b) एकल संस्था
(c) मिश्रित संस्था
(d) साझेदारी संस्था

52. भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान की स्थापना में किसका सहयोग रहा?-
(a) भारतीय औद्योगिक विकास बैंक
(b) भारतीय स्टेट बैंक का 
(c) गुजरात सरकार का
(d) उपरोक्त सभी

53. नई पीढ़ी के युवक एवं युवतियों में उद्यमिता के प्रति आकर्षण में किन कारणों से वृद्धि हो रही है?
(a) युवाओं में कुछ सृजनात्मक एवं नया करने की इच्छा।
(b) वे स्वतंन्त्रता चाहते है तथा स्वयं के मालिक बनाना चाहते हैं।
(c) वे अपने जीवन का खुद नियन्ता बनना चाहते हैं।
(d) उपरोक्त सभी

54. राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान का उद्देश्य है?
(a) योग्य एवं पात्र उद्यमियों की खोज करना।
(b) उद्यमिता प्रोत्साहन हेतु सरकारी नीति निर्माण में सुझाव देना।
(c) उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रमों की स्तरीय प्रक्रिया तय करना
(d) उपरोक्त सभी

55. 'उद्यमी देश में रोजगार के अवसरों का सृजन करता हैं"। यह कथन है-
(a) प्रो. रिब्सन
(b) प्रो. ए. पी. सिंह
(c) रोबिन्स तथा कौलटर
(d) स्टीवेन्सन तथा जारिल्लो

56. राष्ट्रीय उत्पादकता परिसर है-
(a) स्वायत्तशासी संस्था
(b) सीमित दायित्व वाली भागीदारी फर्म
(c) एकल स्वामित्व संस्था
(d) उपरोक्त सभी

57. राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद का स्थापना वर्ष हैं-
(a) 1956
(b) 1958
(c) 1960
(d) 1967

58. राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) कोलकाता में
(b) अहमदाबाद में
(c) नई दिल्ली में
(d) चेन्नई में

59. राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद का अध्यक्ष होता है?
(a) मानव संसाधन विकास मंत्री
(b) उद्योग मंत्री
(c) कंपनी कार्य मंत्री
(d) प्रधानमंत्री

60. प्रो. एन. पी. सिंह के अनुसार उद्यमिता विकास कार्यक्रम वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा कौन-सी क्रियाएँ सम्पन्न की जा सकती हैं-
(a) सम्भावित उद्यमियों में उद्यमिता की प्रेरणा जाग्रत करना, उद्यमीय गुणों एवं कौशल का
विकास।
(b) उद्यमीय कार्यों के द्वारा उन्हें अपना उपक्रम स्थापित / विकसित करने में उनका सहयोग करना।
(c) दैनिक क्रियाओं में उद्यमीय व्यवहार उत्पन्न करना तथा उसमें सुधार करना।
(d) उपरोक्त सभी

61. राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद का क्षेत्रीय निदेशालये स्थापित हैं-
(a) मुम्बई में
(b) कोलकाता में
(c) कानपुर में
(d) उपरोक्त सभी

62. राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद के कितने क्षेत्रीय कार्यालय है-
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) आठ

63. "उद्यमिता विकास में केवल उद्यमियों का ही होता है।' यह विचार है।
(a) प्रो. पारीक एवं नाडकर्णी का
(b) फ्रेन्कलिन लिन्डसे का
(c) प्रो. मुसलमान तथा जेक्सन का
(d) मार्क जे. डोलिंगर का

64. राष्ट्रीय लघु उद्योग विस्तार प्रशिक्षण संस्थान का सहयोगी विभाग है।
(a) परामर्श विभाग
(b) औद्योगिक विकास विभाग
(c) औद्योगिक प्रबन्ध विकास
(d) उपरोक्त सभी

65. उद्यमिता विकास कार्यक्रम की अवस्था है-
(a) प्रशिक्षण या विकास अवस्था
(b) प्रारम्भिक या प्रशिक्षण पूर्व अवस्था
(c) प्रशिक्षण उपरान्त की अवस्था अर्थात् अनुवर्त्तक अवस्था
(d) उपरोक्त सभी

66. उद्यमिता में प्रशिक्षणार्थियों को उपलब्धि अभिप्रेरणा प्रशिक्षण के द्वारा कौन-सा गुण विकसित किया जा सकता है-
(a) उच्च आकांक्षा के साथ-साथ संतुलित जोखिम उठाना
(b) पहलपन की भावना तथा आत्मविश्वास जागृत करना
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

67. राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद का क्षेत्रीय कार्यालय कहाँ नहीं है-
(a) गुवाहाटी में
(b) जयपुर में
(c) हैदराबाद में
(d) भुवनेश्वर में

68. देश में राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद की स्थानीय उत्पादकता परिषदों की संख्या कितनी है-
(a) 20
(b) 49
(c) 28
(d) 31

69. राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद में कुल........सदस्य होते हैं-
(a) 25
(b) 60
(c) 75
(d) 50

70. भारतीय, लघु उद्योग मण्डल संघ की स्थापना किसने की-
(a) केन्द्रीय सरकार ने
(b) गुजरात सरकार ने
(c) उत्तर प्रदेश सरकार ने
(d) इनमें से कोई नहीं

71. भारतीय लघु उद्योग मण्डल संघ है?
(a) प्रबन्धन संस्थान
(b) शोध संस्थान
(c) वित्तीय संस्थान
(d) लेखांकन शिक्षा संस्थान

72. भारतीय लघु उद्योग मण्डल संघ का प्रधान कार्यालय कहाँ स्थित है?
(a) मुम्बई में
(b) नई दिल्ली में
(c) कोलकाता में
(d) चेन्नई में

73. भारतीय लघु उद्योग मण्डल संघ का प्रादेशिक कार्यालय कहाँ नही है?
(a) मुम्बई में
(b) हैदराबाद में
(c) कोलकाता में
(d) चेन्नई में

74. भारतीय लघु उद्योग मण्डल संघ की स्थापना.........में हुई-
(a) 1969
(b) 1970
(c) 1971
(d) 1972

75. अखिल भारतीय लघु उद्योग बोर्ड के संगठन में शामिल है है-
(a) केन्द्रीय मंत्री (अध्यक्ष)
(b) केन्द्रीय सरकार के प्रतिनिधि
(c) राज्य सरकार के प्रतिनिधि
(d) उपरोक्त सभी

76. अखिल भारतीय लघु उद्योग बोर्ड का कार्य है-
(a) लघु उद्यमियों की समस्याओं को हल करना।
(b) लघु उद्योगों हेतु दिशा-निर्देश तथा नियम तय करना।
(c) लघु उद्यमियों को प्रेरित करने के लिए विचार गोष्ठियों का आयोजन करना।
(d) उपरोक्त सभी

77. खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग का कार्य है-
(a) सहायता एवं परामर्श देना
(b) प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाना
(c) विपणन कार्यक्रम चलाना
(d) उपरोक्त सभी

78. राज्य लघु उद्योग का कार्य है-
(a) लघु उद्योगों को कच्चा माल उपलब्ध कराना
(b) लघु उद्योगों को मशीनरी खरीदने में मदद देना
(c) हस्त शिल्प के उत्पादन केन्द्र चलाना
(d) उपरोक्त सभी

79. "जिला उद्योग का आशय एक ऐसी संस्था है जो उद्यमियों को सभी प्रकार की सहायता एवं सुविधाएँ एक छत के नीचे उपलब्ध कराती है।" इस कथन के लेखक है?
(a) डा. एम. एन. उपाध्याय
(b) बसंत देखाई
(c) बी.एस. वेंकटराव
(d) टी.वी. राव

80. जिला उद्योग केन्द्र को किस विचारधारा की संज्ञा दी जाती है-
(a) एकल खिड़की की विचारधारा
(b) द्वि-खिड़की की विचारधारा
(c) त्रि-खिड़की की विचारधारा
(d) बहु- खिड़की की विचारधारा

81. जिला उद्योग केन्द्र की विशेषता है?
(a) जिला स्तर की एक शीर्ष संस्था
(b) केन्द्रीय एवं समन्वयकारी भूमिका अदा करना
(c) विकासात्मक संस्था होना
(d) उपरोक्त सभी

82. जिला उद्योग केन्द्रों की स्थापना की शुरूआत हुई है-
(a) 1975 से
(b) 1978 से
(c) 1980 से
(d) 1996 से

83. जिला उद्योग केन्द्र का उद्देश्य है-
(a) लघु उद्यमियों को प्रेरित करना
(b) उद्यमियों के औद्योगिक प्रशिक्षण की व्यवस्था करना
(c) हस्तशिल्प व कुटीर उद्योगों को विकसित करना
(d) उपरोक्त सभी

84. जिला उद्योग केन्द्र का विकासात्मक कार्य है-
(a) अनुदान एवं ऋण उपलब्ध कराना
(b) लघु उद्योगों का पंजीकरण व नवीनीकरण करना
(c) जिले में उद्योगों की संभावनाओं का पता लगाना
(d) सरकारी कार्यक्रमों का क्रियान्वयन करना

85. जिला उद्योग केन्द्र का प्रशासकीय कार्य है-
(a) परामर्श एवं सहायता देना
(b) उद्यमिता विकास कार्यक्रम आयोजित करना
(c) औद्योगिक बस्तियों का निमार्ण करना
(d) आर्थिक सर्वेक्षण करना

86. उद्यमिता शिक्षा विकास केन्द्र की स्थापना कब की गई थी?
(a) दिसम्बर 1995 में
(b) जनवरी 1983 में
(c) दिसम्बर 1954 में
(d) वर्ष 1962 में

87. उद्यमिता शिक्षा एवं विकास केन्द्र का कार्य है-
(a) उद्यमिता का शिक्षण एवं प्रशिक्षण देना
(b) शोध एवं कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाना
(c) सामुदायिक विकास करना
(d) उपरोक्त सभी

88. भारत में वर्तमान में उद्यमिता विकास कार्यक्रमों का संचालन करने वाली राज्य स्तरीय संस्थाएँ है?
(a)  8
(b)  14
(c)  6
(d)  12

89. उत्तर प्रदेश में राज्य स्तरीय संस्था 'उद्यमिता विकास संस्थान कहाँ स्थित है?
(a) मुरादाबाद
(b) लखनऊ में
(c) कानपुर में
(d) गाजियाबाद में

90. उद्यमिता विकास हेतु सेवा देने वाली गैर-सरकारी तथा निजी क्षेत्र की संस्था है?
(a) भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट
(b) नैपालीज यूथ उद्यमी मंच
(c) फ्यूचर बिजनेस स्कूल, कोलकाता
(d) उपरोक्त सभी

91. उद्यमिता पोषण का केन्द्रीय स्तर का संगठन है-
(a) लघु उद्योग विकास संगठन
(b) राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम
(c) खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग
(d) उपरोक्त सभी

92. लघु उद्योग विकास संगठन की सहयोगी संस्था है-
(a) लघु उद्योग सेवा संस्थान
(b) फील्ड टेस्टिंग स्टेशन
(c) रीजनल टेस्टिंग सेन्टर
(d) उपरोक्त सभी

93. उद्यमिता विकास कार्यक्रमों की सफलता में बाधा है?
(a) संस्थाओं की सीमित संख्या
(b) पाठ्यक्रमों की विषय-वस्तु में कमियाँ
(c) सीमित फील्ड प्रशिक्षण
(d) उपरोक्त सभी

94. उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रमों में फील्ड प्रशिक्षण का समय मात्र.......रहता है?
(a) 10 से 15 प्रतिशत तक
(b) 20 से 50 प्रतिशत तक
(c) 80 से 90 प्रतिशत तक
(d) 90 से 100 प्रतिशत तक

95. उद्यमिता विकास कार्यक्रम (EDP) की भूमिका है-
(a) उद्यमिता के गुणों का विकास
(b) गरीबी एवम् बेरोजगारी का निवारण
(c) सामाजिक तनाव में कमी
(d) ये सभी

96. उद्यमिता विकास कार्यक्रम के आलोचनात्मक मूल्यांकन बिन्दु हैं-
(a) संगठनात्मक नीतियाँ
(b) उपयुक्त चयन प्रक्रिया का अभाव
(c) दोनों (a) और (b)
(d) इनमें से कोई नहीं

97. राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय संस्थान (NIESBUD) स्थापित हुआ-
(a) 1999
(b) 1982
(c) 1980
(d) 1983

98. राज्य स्तर पर स्थापित संस्थान है-
(a) जिला उद्योग केन्द्र (DIC)
(b) राज्य वित्त निगम (SFC)
(c) दोनों (a) और (b)
(d) इनमें से कोई नहीं

99. ETOP विश्लेषण में, E है-
(a) पूछना
(b) पर्यावरण
(c) उत्सुक
(d) लोच

100. भारतीय प्रौद्योगिकी विकास एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर निगम की स्थापना की गई थी-
(a) 1975
(b) 1986
(c) 1988
(d) 1990

101. ई. डी. पी. का पूर्ण रूप क्या है?
(a) आर्थिक विकास कार्यक्रम
(b) उद्यमिता विकास कार्यक्रम
(c) उद्यमिता विकास प्रोजेक्ट
(d) ऊद्यमिता विकास उन्नति

102. औद्योगिक विकास अधिनिमय - 1951 अधिकतम कितने उद्योगों पर लागू होता है?
(a) 185
(b) 36
(c) 06
(d) 03

103. औद्योगिक विकास एवं नियमन अधिनियम, 1951 लागू नहीं होता है-
(a) बडे उद्योगों पर
(b) मध्यम श्रेणी उद्योगों पर
(c) लघु उद्योगों पर
(d) इनमें से किसी पर नहीं

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book