बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-4 उद्यमिता के मूल तत्व बीकाम सेमेस्टर-4 उद्यमिता के मूल तत्वसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीकाम सेमेस्टर-4 उद्यमिता के मूल तत्व - सरल प्रश्नोत्तर
अध्याय 5 - उद्यमिता विकास कार्यक्रम
[Entrepreneurship Development Programme (EDP)]
उद्यमिता विकास कार्यक्रम प्रमुख रूप से उन व्यक्तियों को उद्यमिता में आगे आने के लिये सहायता देता है जो किन्हीं कारणों से उद्यमी नहीं बन पाये हैं। उद्यमिता विकास कार्यक्रमों द्वारा उद्यमियों का समुचित विकास किया जा सकता है। भारत में उद्यमिता के विकास में सरकारी ही नहीं गैर सरकारी संगठनों की भूमिका भी सदैव ही रही है। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से ही इस दिशा में प्रयास किए जाते रहे हैं। वर्तमान समय में सर्वाधिक आवश्यकता इस बात की है कि युवाओं की आन्तरिक उद्यमीय शक्ति को जाग्रत करना चाहिए जिस कारण सामान्य युवा भी उद्यम स्थापना की दिशा की ओर बढ़ सकें और स्वयं को योग्य बनाकर सफल उद्यम का संचालन कर सकें। आधुनिक प्रशिक्षण एवं शिक्षा एक अत्यधिक प्रभावशाली माध्यम है जो व्यक्तियों में मूल्यों का निर्धारण करता है, प्रवृतियों को विकसित करता है तथा लोगों में व्यावसायिक दिशाओं में आत्मविश्वास से बढ़ने की इच्छा जाग्रत करता है। उद्यमिता विकास कार्यक्रम की सफलता उद्यमिता विकास पाठ्क्रम एवं उन पाठयक्रमों को संचालित करने वाली संस्थाओं पर ही निर्भर नहीं करती है। इनकी सफलता उद्यमिता के पोषक या सहायक संगठनों के कार्यों एवं व्यवहार से भी प्रभावित होती है। देश में अनेक उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहें हैं, उद्यमिता के विकास के लिए उद्यमियों को कई प्रकार की सुविधाएँ दी जा रही हैं इनके विकास हेतु आधारभूत ढांचागत सुविधाओं का विकास हो रहा है। किन्तु उद्यमिता विकास कार्यक्रमों का मूल्यांकन करना . तथा उनमें सुधार वाँछनीय है।
|