बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-4 उद्यमिता के मूल तत्व बीकाम सेमेस्टर-4 उद्यमिता के मूल तत्वसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीकाम सेमेस्टर-4 उद्यमिता के मूल तत्व - सरल प्रश्नोत्तर
आब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।
1. "पर्यावरण से आशय उन सभी बाहरी परिस्थितियों व प्रभावों से है जो लोगों के जीवन एवं विकास को प्रभावित करते हैं।' इस कथन के लेखक हैं-
(a) जिम्मेरर तथा स्कारबौरो
(b) हेलरी गेल
(c) कूण्ट्ज तथा ओ. डोनेल
(d) जोसेफ ए. शुम्पीटर
2. उद्यमीय वातावरण में शामिल है-
(a) आर्थिक परिस्थितयाँ
(b) सामाजिक परिस्थितियाँ
(c) राजनीतिक व वैधानिक परिस्थितयाँ
(d) उपरोक्त सभी
3. उद्यमीय वातावरण की विशेषता नहीं है-
(a) घटकों की परस्पर निर्भरता
(b) संसाधनों का विनिमय
(c) स्थायी पर्यावरण
(d) जीवन का अभिन्न अंग
4. उद्यमीय पर्यावरण एक उद्यमी के जीवन का अभिन्न अंग है क्योंकि-
(a) वह वातावरण से घिरा रहता है।
(b) वह वातावरण से प्रभावित होता है।
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
5. उद्यमीय वातावरण होता है-
(a) अत्यन्त व्यापक
(b) अत्यन्त सीमित
(c) न तो अधिक व्यापक और न अधिक सीमित
(d) इनमें से कोई नहीं
6. आन्तरिक वातावरण होता है-
(a) नियंत्रणीय
(b) अनियंत्रणीय
(c) भौगोलिक
(d) सामाजिक
7. जो व्यक्ति अत्यन्त छोटे स्तर पर उद्यम चलाता है उसे प्रायः प्रभावित करता है-
(a) स्थानीय स्तर का बाह्य वातावरण
(b) अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का वातावरण
(c) राष्ट्रीय स्तर का वातावरण
(d) इनमे से कोई नहीं
8. कौन-सा कथन सत्य है-
(a) उद्यमीय वातावरण के घटक परस्पर एक-दूसरे पर निर्भर रहते हैं।
(b) प्रत्येक उद्यमीय वातावरण से सूचनाएँ प्राप्त करता है तथा उसे देता है।
(c) वातावरण में भी बाजार विद्यमान होता है।
(d) उपरोक्त सभी
9. वातावरण प्रत्येक उद्यमी से अपेक्षा करता है-
(a) असंतुष्टि की
(b) संतुष्टि की
(c) सामाजिक अवराधों की
(d) आर्थिक अवराधों की
10. कौन-सा उद्यमी धीरे-धीरे नष्ट हो जाता है?
(a) वातावरण की अपेक्षाओं को संतुष्ट करने वाला
(b) वातावरण की अपेक्षाओं को असंतुष्ट करने वाला
(c) परिवर्तनों के अनुरूप कार्य करने वाला
(d) उच्च स्तर पर आर्थिक व सामाजिक कार्यों में सकारात्मक भागीदारी वाला
11. उद्यमीय वातावरण को बाँटा जा सकता है-
(a) प्रत्यक्ष कार्य पर्यावरण
(b) अप्रत्यक्ष कार्य पर्यावरण
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
12. प्रत्यक्ष कार्य वातावरण होता है-
(a) व्यष्टि कार्य वातावरण
(b) समष्टि कार्य वातावरण
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
13. व्यष्टि कार्य पर्यावरण का लक्षण है-
(a) उद्यमी की क्रियाओं के अति निकट होना
(b) उद्यमी की क्रियाओं की कार्यप्रणाली को सीधे रूप में सबसे पहले प्रभावित करना।
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
14. व्यष्टि कार्य पर्यावरण का संघटक है-
(a) उद्यमी के उद्देश्य तथा नीतियाँ
(b) बाजार की स्थिति तथा आकार
(c) आपूर्तिकर्त्ताओं की उपलब्धि तथा नीतियाँ
(d) उपरोक्त सभी
15. वातावरणीय विश्लेषण के बारे में कौन-सा कथन सत्य है?
(a) यह संगठन के आन्तरिक एवं बाहरी वातावरण की सावधानीपूर्ण जाँच-पड़ताल है।
(b) वातावरणीय जाँच-पड़ताल व्यवसाय प्रबन्ध की अवधारणा है।
(c) वातावरणीय विश्लेषण हेतु स्वॉट विश्लेषण, पेस्ट/पेस्टेल विश्लेषण उद्योग विश्लेषण का उपयोग किया जाता है।
(d) ये सभी
16. समष्टि पर्यावरण को कहते हैं-
(a) प्रत्यक्ष कार्य पर्यावरण
(b) अप्रत्यक्ष कार्य पर्यावरण
(c) आन्तरिक पर्यावरण
(d) इनमें से कोई नहीं
17. पोर्टर के पाँच बल विश्लेषण का तत्व है-
(a) आपूर्तिकर्ता की शक्ति
(b) क्रेता की शक्ति
(c) नये प्रवेशार्थी का दबाव
(d) ये सभी
18. वातावरणीय जाँच पड़ताल की तकनीक है-
(a) स्वॉट विश्लेषण
(b) पेस्ट / पेस्टेल विश्लेषण
(c) औद्योगिक विश्लेषण
(d) ये सभी
19. समष्टि पर्यावरण का संघटक है-
(a) सामाजिक- सांस्कृतिक पर्यावरणीय तत्व
(b) आर्थिक घटक
(c) राजनीतिक घटक
(d) उपरोक्त सभी
20. उद्योग में प्रतियोगिता के स्तर को प्रभावित करने वाली 5 शक्तियाँ कौन-सी हैं?
(a) मन्दी का दबाव, क्रेताओं की शक्ति, आपूर्तिकर्त्ताओं की शक्ति, प्रबन्धकीय असफलता की शक्ति प्रतियोगी भय।
(b) प्रवेशकर्त्ताओं का दबाव, क्रेताओं की शक्ति, आपूर्तिकर्ताओं की शक्ति, स्थानापन्न वस्तुओं का दबाव, प्रतियोगियों का भय।
(c) प्रवेश का दबाव, क्रेताओं की शक्ति, आपूर्तिकर्ताओं की शक्ति, स्थानापन्न वस्तुओं का दबाव, सरकारी कार्यवाही।
(d) इनमें से कोई नहीं।
21. "आर्थिक वातावरण से आशय सामान्य रूप से उन बाहरी शक्तियों से है जिनका कि उद्यमी पर प्रत्यक्ष आर्थिक प्रभाव पडता है।" यह कथन किसका है?
(a) स्टर्डीवेन्ट का
(b) मिचेल जे. जूसियस का
(c) एमर्सन का
(d) जेम्स वर्ना का
22. पोर्टर का कौन-सा विश्लेषण उपकरण है?
(a) 4 बल
(b) 5 बल
(c) 7 बल
(d) 8 बल
23. उद्यमिता के........का निर्माण उन घटकों व शक्तियों से होता है, जो उद्यमियों की कार्यप्रणाली व सफलता पर प्रत्यक्ष आर्थिक प्रभाव डालते हैं-
(a) तकनीकी पर्यावरण
(b) आर्थिक पर्यावरण
(c) अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण
(d) वैधानिक पर्यावरण
24. पोर्टर के पाँच बल मॉडल की विशेषता है-
(a) व्यवसाय की शक्ति के मूल्यांकन का शक्तिशाली उपकरण
(b) चालू प्रतियोगी दशा समझने में सहायक
(c) पाँच महत्वपूर्ण शक्तियों की मान्यता
(d) ये सभी
25. उद्यमियों की सफलता पर प्रत्यक्ष आर्थिक प्रभाव डालने वाला घटक है-
(a) देश की आर्थिक प्रणाली
(d) उपरोक्त सभी
(c) अर्थव्यवस्था की संरचना एवं अन्य सुविधाएँ
(b) अर्थचक्र की दशा
26. मद विशेष के लिए एक विद्यमान संसाधन की सक्रिय छानबीन क्या होती है?
(a) सक्रिय छानबीन
(b) सकारात्मक छानबीन
(c) निर्देशित छानबीन
(d) वातावरणीय छानबीन
27. आयकर, उत्पादन शुल्क, आयात शुल्क आदि आते हैं-
(a) देश की कर संरचना में
(b) आधारभूत ढाँचे में
(c) ग्राहकों की स्वैच्छिक खर्च हेतु उपलब्ध राशि में
(d) प्रतिस्पर्धी संस्थाओं में
28. पेस्टले विश्लेषण का लक्षण है-
(a) व्यवसाय पर वातावरणीय प्रभावों का अंकेक्षण
(b) वातावरण के बड़े चित्र को समझने का उपकरण
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
29. नये उत्पाद के बारे में निर्णय करने हेतु अधिकांश उद्यमियों के लिए बाहरी विश्व के सम्बन्ध में सूचना का मुख्य स्रोत..........होता है।
(a) वातावरणीय छानबीन
(b) सक्रिय छानबीन
(c) निष्क्रिय छानबीन
(d) अप्रत्यक्ष छानबीन
30. प्राकृतिक संसाधन आर्थिक वातावरण का एक महत्वपूर्ण घटक है। इनमें शामिल नहीं है-
(a) खनिज पदार्थ व तेल
(b) आधुनिक मशीनरी व बाजार
(c) समुद्र एवं समुद्र तट
(d) जल स्तर
31. प्रतिस्पर्धा उत्पन्न करने वाला घटक है-
(a) प्रतियोगी संस्थाओं द्वारा उत्पादित वस्तुओं की संख्या
(b) स्थानापन्न वस्तुओं की बाजार में उपलब्धता एवं उनकी गुणवत्ता
(c) वस्तुओं के मूल्य व विश्वसनीयता
(d) उपरोक्त सभी
32. उपभोक्ताओं, व्यावसायिक एसोसिएट, चैनल सदस्य या तकनीकी लोगों से प्राप्त आदानों का उपयोग करके क्या अवसर की पहचान की गयी है, प्रत्येक अवसर की सावधानीपूर्वक..........होनी चाहिए।
(a) निर्माण
(b) छानबीन
(c) मूल्यांकन
(d) छानबीन व मूल्यांकन
33. ..........का आशय उन परिस्थितियों, घटकों, परम्पराओं से है जो किसी समाज में किसी समय विशेष पर विद्यमान होते हैं तथा प्रचलन में होते हैं।
(a) आर्थिक पर्यावरण
(b) सामाजिक-सांस्कृतिक पर्यावरण
(c) जनांकिकीय पर्यावरण
(d) बाजार की स्थिति
34. बाजार मूल्यांकन करने से किसमें मद मिलती है?
(a) नये बाजार में प्रवेश
(b) उत्पाद को बाजार में उतारना
(c) नया व्यवसाय शुरू करना
(d) ये सभी
35. सामाजिक पर्यावरण का संघटक है-
(a) परिवार संरचना
(b) जनता का दायित्व बोध
(c) जनसंख्या का विस्तार तथा विशेषताएँ
(d) उपरोक्त सभी
36. SWOT में 0 का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Opportunities
(b) Opposite
(c) Opposition
(d) इनमें से कोई नहीं
37. अवसरों का विकास करने तथा........का निर्धारण करने हेतु एक अच्छी व्यावसायिक योजना आवश्यक होती है।
(a) आवश्यक संसाधनों
(b) संसाधनों की प्राप्ति
(c) अवसरों का सफल प्रबन्धन
(d) ये सभी
38. समाज के नैतिक मूल्य प्रभावित करते हैं-
(a) व्यवसाय की नैतिकता को
(b) कार्य के प्रति धारणा को
(c) उद्यमियों के प्रति दृष्टिकोण को
(d) उपरोक्त सभी
39. पूँजीवादी प्रणाली स्वतंत्र व्यवसाय प्रणाली होती है। फलतः इस प्रणाली को अपनाने वाले देशों में होता है-
(a) उद्यमिता का अत्यन्त धीमा विकास
(b) उद्यमिता का अत्यन्त तीव्र गति से विकास
(c) उद्यमिता में अवरोध
(d) आर्थिक कुचक्र
40. ........शोध एक ऐसा शोध है जो विशिष्ट उद्देश्य के लिए अधिक सक्रिय होकर सृजन करता है-
(a) प्राथमिक
(b) कम्पनी
(c) उद्योग
(d) इनमें से कोई नहीं
41. कौन-सा कथन सत्य है?
(a) अमेरिका में पूँजीवादी आर्थिक प्रणाली अपनायी जाती है।
(b) साम्यवादी देशों में निजी क्षेत्र में उद्यमिता नहीं पनपती।
(c) जैसे ही चीन ने साम्यवाद छोड़ा, वहाँ तेजी से उद्यमिता बढ़ी।
(d) उपरोक्त सभी
42. SWOT में W का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Work
(b) Worm
(c) Weaknesses
(d) Win
43. ..........शोध एक ऐसा शोध है जिसे अन्य उद्देश्यों से पहले ही किया जा चुका होता है।
(a) उद्योग
(b) कम्पनी
(c) प्राथमिक
(d) द्वितीयक
44. लघु उद्यमिता अधिक पनपती है।
(a) समाजवादी अर्थव्यवस्था
(b) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था
(c) साम्यवादी अर्थव्यवस्था
(d) इनमें से कोई नहीं
45. यदि आपके पास आपकी अपनी मुख्य तकनीकों हेतु.........है तो नये प्रतियोगी तेजी से आपके बाजार में प्रवेश कर सकते हैं।
(a) कम संरक्षण
(b) उद्योग संरक्षण
(c) सामान्य संरक्षण
(d) अधिक संरक्षण
46. मिश्रित अर्थव्यवस्था में उद्यमिता पनपती है-
(a) केवल निजी क्षेत्र में
(b) केवल लोक क्षेत्र में
(c) निजी तथा लोक दोनों क्षेत्रों में
(d) इनमें से कोई नहीं
47. पेस्टले किस प्रकार के वातावरण का भाग है?
(a) समष्टि
(b) व्यष्टि
(c) बाहरी
(d) व्यावसायिक
48. भारत में......में समाजवादी समाज की संरचना का लक्ष्य रखा गया।
(a) 1930 में
(b) 1951 में
(c) 2014 में
(d) 2011 में
49. भारत में उद्यमिता का विकास हुआ है-
(a) सार्वजनिक क्षेत्र में
(b) निजी क्षेत्र में
(c) सहकारी क्षेत्र में
(d) उपरोक्त सभी
50. महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार ने कौन-सा कदम उठाया है?
(a) तकनीकी शिक्षा के प्रति आकर्षित करना
(b) प्रबन्धकीय शिक्षा के प्रति आकर्षित करना
(c) जिला उद्योग केन्द्रों के माध्यम से विशेष सहायता देना
(d) उपरोक्त सभी
51. उद्यमिता विकास में सामाजिक पर्यावरण किस प्रकार योगदान देता है?
(a) नैतिक एवं सामाजिक मूल्यों के माध्यम से आदर्शों की स्थापना
(b) सामाजिक संचेतना
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) पूँजी बाजार नियंत्रण करना
52. "भारत में बनी वस्तुएँ इतनी हल्की व सुन्दर होती हैं कि उनके हाथ में होते हुए भी यह आभास नहीं होता कि वे हाथ में हैं" इस कथन लेखक हैं-
(a) ट्रेवर्नियर
(b) अल्फर्ड तथा बीटी
(c) एम. ई. हलें
(d) बिली ई. गोज
53. भारत में औद्योगिक उद्यमशीलता का उदय हुआ है-
(a) 1850 से
(b) 1870 से
(c) 1857 से
(d) 1919 से
54. प्रथम पंचवर्षीय योजना काल में कौन-सा कारखाना स्थापित हुआ?
(a) चितरंजन का इंजन बनाने का कारखाना
(b) इंटीग्रल कोच फैक्टरी
(c) पेन्सिलिन फैक्टरी
(d) उपरोक्त सभी
55. आर्थिक पर्यावरण का कौन-सा घटक उद्यमिता के विकास को प्रभावित करता है?
(a) आर्थिक प्रणाली
(b) प्राकृतिक संसाधन
(c) पूँजी निर्माण व विनियोग
(d) उपरोक्त सभी
56. कौन-सा कथन सत्य है ?
(a) उद्योग एवं व्यावसायिक पर्यावरण एक-दूसरे से अन्तर्सम्बद्ध होते हैं।
(b) व्यावसायिक पर्यावरण का उद्यमिता के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है।
(c) पर्यावरण के घटक भौतिक व तकनीकी हो सकते हैं।
(d) उपरोक्त सभी
57. व्यावसायिक वातावरण की छानबीन में उपयोग की जाने वाली तकनीक नहीं है-
(a) स्वॉट विश्लेषण
(b) सरकारी विश्लेषण
(c) उद्योग विश्लेषण
(d) ये सभी
58. "वातावरण में दबाव व नियत्रंण होते हैं जो बहुधा वैयक्तिक फर्म व इसके प्रबन्धकों नियंत्रण से बाहर होते हैं।' इस कथन के लेखक है-
(a) रिचमैन तथा कोपेन
(b) बीमर
(c) हिजरिज तथा पीटर्स
(d) डेविड सी. मेक्कलीलैण्ड
59. "पर्यावरण में व्यावसायिक फर्म के बाहरी कारक शामिल होते हैं जो फर्म के लिए अवसर तथा खतरे उत्पन्न करते हैं।' इस कथन के लेखक है-
(a) विलियम ग्लूक तथा जॉक
(b) रेनकी व शॉल
(c) कूण्ड्ज तथा ओ' डोनेल
(d) जोसेफ ए. शुम्पीटर
60. राजनीतिक व शासकीय तत्व हैं-
(a) धर्म
(b) संस्कृति
(c) आर्थिक व शासन प्रणाली
(d) इनमें से कोई नहीं
61 SWOT में T का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Tactics
(b) Threats
(c) Technolgy
(d) Task
62. प्राकृतिक संसाधन व स्थलाकृति है।
(a) भौगोलिक व पारिस्थितिक तत्व
(b) सांस्कृतिक तत्व
(c) विज्ञान व प्रौद्योगिकी तत्व
(d) न्यायिक तत्व
63. आयात-निर्यात है
(a) आर्थिक घटक
(b) सामाजिक घटक
(c) तकनीकी घटक
(d) वैधानिक तथा राजनीतिक घटक
64. भारत में,.........में प्रथम औद्योगिक नीति घोषित की गई।
(a) 1990
(b) 1980
(c) 1956
(d) 1948
65. भारत में वर्ष 1990 में घोषित औद्योगिक नीति है-
(a) उदार औद्योगिक नीति
(b) नवीन औद्योगिक नीति
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
66. नवीन औद्योगिक नीति- 1990-91 में बल दिया गया-
(a) लघु क्षेत्र के उद्यमों के विकास पर
(b) ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार पर
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
67. कौन-सी नीति केन्द्रीय सरकार बनाती है?
(a) कर नीति
(b) मूल्य नीति
(c) लाइसेंस नीति
(d) उपरोक्त सभी
68. औद्योगिक लाइसेंसिंग प्रणली का सरलीकरण किया गया है-
(a) औद्योगिक नीति 1991 द्वारा
(b) औद्योगिक नीति 1985 द्वारा
(c) औद्योगिक नीति 1975 द्वारा
(d) औद्योगिक नीति 1956 द्वारा
69. उद्यमिता के विकास में केन्द्रीय सरकार के किस आर्थिक कदम ने योगदान दिया है?
(a) औद्योगिक लाइसेन्स नीति
(b) विदेशी विनियोग नीति
(c) प्रेरणात्मक विनियोग नीति
(d) उपरोक्त सभी
70. स्वॉट (SWOT) में T है-
(a) माध्यम से
(b) सत्य
(c) धमकी
(d) चोटी
71. भारत विनियोग कोष की स्थापना की गई थी-
(a) स्टेट बैंक द्वारा
(b) आई. एफ. सी. आई. द्वारा
(c) यू. टी. आई. द्वारा
(d) ग्रिण्डले बैंक द्वारा
72. "उद्यमिता किसी देश की सामाजिक, आर्थिक संरचना का परिणाम है।" यह कथन है-
(a) शुम्पीटर
(b) हेगेन
(c) जान कुनकेल
(d) मैक्लीलैण्ड
73. निम्न में कौन आर्थिक परिवर्तन नहीं है?
(a) आय के परिवर्तन
(b) माँग में परिवर्तन
(c) उच्च उपलब्धि की आवश्यकता
(d) इनमें कोई नहीं
74. इनमें से कौन सोट विश्लेषण में सम्मिलित नहीं है?
(a) अवसर
(b) प्रबन्ध
(c) शक्ति
(d) चुनौतियाँ
75. उद्यमिता आश्वस्त होती है, के द्वारा
(a) सहायक
(b) वृहदकार फर्म
(c) मध्यम फर्म
(d) लघु फर्म
76. भारत में उद्यमिता के धीमें विकास का कारण है
(a) तकनीकी शिक्षा का अभाव
(b) पूँजी का अभाव
(c) प्रशिक्षण सुविधा का अभाव
(d) उपरोक्त सभी
|