लोगों की राय

बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-4 उद्यमिता के मूल तत्व

बीकाम सेमेस्टर-4 उद्यमिता के मूल तत्व

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2754
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीकाम सेमेस्टर-4 उद्यमिता के मूल तत्व - सरल प्रश्नोत्तर

आब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।

1. फ्रांसीसी भाषा के शब्द (Entrependre) का अर्थ है- 
(a) नवीन व्यवसाय की जोखिम को वहन करना
(b) नवीन व्यवसाय का प्रवर्तन किया जाना
(c) प्रमुख अभियानों का संचालन किया जाना
(d) इनमें से कोई नहीं

2. 'एन्टरपेन्डर' शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किया गया था-
(a) 16वीं शताब्दी में फ्रांस में प्रमुख अभियानों के लिए
(b) 17वीं शताब्दी में नागरिक इंजीनियरिंग में
(c) 18वीं शताब्दी में आर्थिक कियाओं में
(d) 19वीं शताब्दी में चिकित्सा मशीनरी के क्षेत्र में

3. अमेरिका में उस व्यक्ति को उद्यमी माना जाता है-
(a) जो प्रबन्धक होता है।
(b) जो अपना स्वयं का व्यवसाय आरम्भ करता है।
(c) जिसके पास सत्ता व सम्पत्ति होती है।
(d) इनमें से कोई नहीं

4. निम्नलिखित में से सफल उद्यमियों का कौन-सा वैयक्तिक गुण है?
(a) दृढ़ निर्णय
(b) धैर्य
(c) समर्पण
(d) ये सभी

5. उद्यमी होता है-
(a) वर्तमान समाज का सच्चा नायक
(b) आर्थिक तथा सामाजिक परिवर्तन का उग्रदूत
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

6. उद्यमी का अर्थ है-
(a) जोखिम उठाने वाला
(b) उपक्रम की स्थापना करने वाला
(c) संगठनकर्ता तथा समन्वयकर्ता
(d) उपरोक्त सभी

7. किस प्रकार का उद्यमी व्यवस्थित तरीके से समस्या समाधान पर जोर देता है?
(a) आदर्शवादी
(b) सुपरस्टार
(c) जगलर
(d) विश्लेषक

8. उद्यमी के बारे में कौन-सा कथन सत्य है?
(a) व्यक्ति जो नया उपक्रम प्रारम्भ करता है।
(b) व्यक्ति जो व्यावसायिक जोखिमों को वहन करता है।
(c) व्यावसायिक चुनौतियों का सामना करके लाभ अर्जित करते हुए समाज को अधिकतम लाभ पहुँचाने का प्रयत्न करता है।
(d) उपरोक्त सभी

9. उद्यमी कार्य करता है-
(a) वेतन हेतु
(b) पारिश्रमिक हेतु
(c) लाभ हेतु
(d) कमीशन हेतु

10. "उत्पत्ति में निहित जोखिम उठाने वाला साधन उद्यमी होता है।' इस कथन के लेखक कौन हैं?
(a) रिचर्ड केन्टीलॉन
(b) एफ. पी. हाने
(c) कूण्ट्ज तथा ओ' डोनेल
(d) जिम्मेरर तथा स्कारबौरो

11. "उद्यमी वह व्यक्ति है जो उत्पादक घटक को संगठित एवं निर्देशित करता है। इस कथन के लेखक हैं-
(a) आर. टी. इली
(b) डेविड सी. मेक्कलीलेण्ड
(c) गेराल्ड ए. सिल्वर
(d) जोसेफ ए. शुम्पीटर

12. उद्यमी के व्यक्तिगत लक्षण में नहीं आता है-
(a) पक्षपात
(b) धैर्य
(c) समर्पण
(d) लोचशीलता

13. "उद्यमी वह व्यक्ति है जो हमेशा परिवर्तन की खोज करता है, उस पर प्रतिक्रिया करता है तथा एक अवसर के रूप में उसका लाभ उठाता है।' इस कथन के लेखक हैं-
(a) डेविड सी, मेक्क्लीलैण्ड
(b) जिम्मेरर तथा स्कारबौरो
(c) पीटर एफ. ड्रकर
(d) जोसेफ ए. शुम्पीटर

14. अधिक इच्छा-शक्ति एवं प्रभावी नेतृत्व वाला किस प्रकार का उद्यमी होता है?
(a) नवप्रवर्तक
(b) हीरो
(c) फायरबॉल
(d) परामर्शदाता

15. "उद्यमी वह व्याक्ति या व्यक्तियों का समूह है जो किसी नये उपक्रम की स्थापना के लिए उत्तरदायी होता है" इस कथन के लेखक हैं-
(a) पीटर एफ. ड्रकर
(b) फ्रेंज
(c) जेम्स बर्न
(d) कूण्ट्ज़ तथा ओ' डोनेल

16. उद्यमी की विशेषता है-
(a) जोखिम वहनकर्ता
(b) व्यक्ति या व्यक्तियों का सूमह
(c) कार्य ही लक्ष्य तथा सन्तुष्टि
(d) उपरोक्त सभी

17. उद्यमी का लक्षण नहीं हैं-
(a) नवप्रवर्तन
(b) जोखिम सहना
(c) उदासीन उपागम
(d) संगठन कौशल

18. नवप्रवर्तन का तत्व है-
(a) उत्पाद की नई गुणवत्ता
(b) सामग्री के नये साधन
(c) नवीन संगठन संरचना
(d) उपरोक्त सभी

19. "उद्यमी का कार्य सृजनात्मक विनाश करना है।" इस कथन के लेखक कौन हैं?
(a) डेविड सी. मेक्कलीलैण्ड
(b) जिम्मेरर तथा स्कारबौरो
(c) जोसेफ ए. शुम्पीटर
(d) इनमें से कोई नहीं

20. उद्यमी को क्या कहते हैं जिसका आचरण विचारों से प्रभावित होता है?
(a) आदर्शवादी
(b) परिश्रमी
(c) विकासकर्त्ता
(d) सुपरस्टार

21. पीटरसन तथ प्लोमैन के अनुसार कुशल नेतृत्व में किन गुणों का समावेश होना चाहिए?
(a) बौद्धिक गुण
(b) शारीरिक गुण
(c) मनोवैज्ञानिक गुण
(d) उपरोक्त सभी

22. नेतृत्व की पथ-लक्ष्य विचारधारा किस पर आधारित है?
(a) अभिप्रेरणा शक्ति मॉडल पर
(b) आशावादी मॉडल पर
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

23. आन्तरिक उद्यमी की किससे प्रतियोगिता होती है?
(a) प्रबन्धकों से
(b) उद्यमियों से
(c) संगठन व कर्मचारियों से
(d) ये सभी

24. स्वामी व प्रबन्धक को व्यावसायिक योजना पर .........आधार पर विचार करना चाहिए तथा पूर्वानुमानों से उनके वास्तविक परिणामों की तुलना करनी चाहिए।
(a) पाक्षिक आधार पर
(b) मासिक आधार पर
(c) द्विमासिक आधार पर
(d) त्रैमासिक आधार पर

25. व्यावसायिक योजनाओं को विचारों एवं अवधारणाओं पर जोर देना चाहिए-
(a) संसाधनों पर नहीं
(b) कमचारियों पर नहीं
(c) लोगों पर नहीं
(d) वित्त पर नहीं

26. ..........योजना में प्रगति तय करने हेतु नियंत्रण बिन्दु होने चाहिए।
(a) संचालन
(b) वित्तीय
(c) विपणन
(d) व्यवसाय

27. .............व्यावसायिक योजना में विश्लेषण का सर्वाधिक स्वागत किये जाने योग्य गुण है, विशेष रूप से जबकि उत्पाद या सेवा के बारे में बाजार में बताया जाता हो।
(a) आंतरिक उद्यमशीलता
(b) उद्यमशीलता
(c) शैली
(d) सृजनशीलता

28. एक व्यवसाय को स्थापित करने हेतु उद्यमों को मूलतः प्रेरित करता है-
(a) धन कमाना
(b) स्वतन्त्र बनना
(c) प्रसिद्ध होना
(d) शक्तिशाली होना

29. आन्तरिक उद्यमी का लक्षण है-
(a) प्रवर्तकों को अधिक नवप्रवर्तनकारी बनने की प्रेरणा देना।
(b) प्रधान कार्यालय से मदद के कारण असफलता की कम संभावना होना।
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

30. ..........के लिए कार्य ही उनकी प्रेरणा एवं पूँजी है-
(a) उद्यमी
(b) आलसी व कामचोर
(c) आराम पसन्द करने वाले व्यक्ति
(d) जोखिम न सहने वाले व्यक्ति
 
31. उद्यमी का लक्षण है-
(a) स्वतन्त्रता की दृढ़ इच्छा शक्ति
(b) नैत्यिक गतिविधियों से असन्तुष्टि
(c) भविष्य उन्मुखी
(d) ये सभी

32. अर्थशास्त्रियों की अवधारणा के अनुसार उद्यमी है-
(a) जोखिम वहनकर्ता के रूप में
(b) संगठनकर्ता के रूप में
(c) निर्णयकर्ता के रूप में
(d) उपरोक्त सभी

38. आन्तरिक उद्यमी में मिश्रण होना चाहिए- 
(a) संचार कौशल एवं बुद्धि का
(b) व्यवसाय कौशल एवं कार्पोरेटिव कौशल का
(c) प्रबन्ध कौशल एवं उद्यमिता कौशल का
(d) आन्तरिक-वैयक्तिक कौशल का

34. "उद्यमी वह व्यक्ति है जो आर्थिक संसाधनों को उत्पादकता एवं लाभ के निम्न क्षेत्रों से उच्च क्षेत्रों की ओर हस्तान्तरित करता है।" इस कथन के लेखक हैं
(a) जे. बी. से
(b) फ्रेंक नाइट
(c) पीटर एफ. ड्रकर
(d) कूण्ट्ज तथा ओ' डोनेल

35. आत्म-विश्वास प्राप्त होता है-
(a) नियोजन से
(b) हानि से
(c) पक्षपात से
(d) इनमें से कोई नहीं

36. प्रथम औद्योगिक नीति की घोषणा कब की गई?
(a) सन 1948 में
(b) सन् 1949 में
(c) सन् 1950 में
(d) सन 1960 में

37. निजी क्षेत्र के उद्यमियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए किस योजना में वित्तीय संस्थाओं की स्थापना की गई?
(a) प्रथम पंचवर्षीय योजना में
(b) द्वितीय पंचवर्षीय योजना में
(c) तृतीय पंचवर्षीय योजना में
(d) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना में

38. ............वह व्यक्ति होता है जो प्रथम बार कुछ बनाता है तथा अपने निजी विचारों से प्रेरित होता है।
(a) अनुसंधानकर्ता
(b) उद्यमी
(c) मदारी
(d) पुष्टकर्त्ता

39. प्रथम औद्योगिक नीति की घोषणा किस पंचवर्षीय योजना में की गयी थी?
(a) प्रथम पंचवर्षीय योजना में
(b) द्वितीय पंचवर्षीय योजना में
(c) तृतीय पंचवर्षीय योजना में
(d) पांचवी पंचवर्षीय योजना में

40. वह जो स्वयं के लिए कार्य करना चाहता है कहलाता है-
(a) व्यवसायी
(b) उद्यमी
(c) आन्तरिक उद्यमी
(d) इनमें से कोई नहीं

41. "उद्यमी वह व्यवसायी है, जो उत्पत्ति के साधनों को निश्चित मूल्यों पर बेचता है।' इस कथन के लेखक हैं-
(a) रिचर्ड केण्टीलॉन
(b) गेराल्ड ए. सिल्वर
(c) हर्बटन इवॉन्स
(d) अॅक्सफोर्ड अंग्रेजी शब्दकोश

42. प्रस्थिति से सम्बन्धित नहीं होता-
(a) उद्यमी
(b) प्रबन्धक
(c) आन्तरिक उद्यमी
(d) उप-प्रबन्धक

43. उद्यमी को श्रम करने हेतु एक दिन में 12 घण्टे या अधिक सातों दिन विशेष तथा शुरुआत में प्रेरित करता है-
(a) समर्पण
(b) नवप्रवर्तन
(c) हिचकिचाहट
(d) योगा

44. उद्यमियों के विकास हेतु कौन-सी संस्थाएँ स्थापित की गई?
(a) उद्योग निदेशालय
(b) लघु उद्योग सेवा संस्थान
(c) वित्त निगम
(d) उपरोक्त सभी

45. नियम बनाने एवं लक्ष्य तय करने की क्षमता है-
(a) नेतृत्व
(b) समर्पण
(c) नवप्रवर्तन
(d) इनमें से कोई नहीं

46. सन 1970 के बाद उद्यमिता के विकास का प्रयास किस क्षेत्र में हुआ?
(a) सार्वजनिक क्षेत्र में
(b) निजी क्षेत्र में
(c) संयुक्त एवं सहकारी क्षेत्र में
(d) उपरोक्त सभी

47. वह उद्यमी......उद्यमी की श्रेणी में आता है जो व्यवसाय को बड़ा करने व अधिक लाभपूर्ण बनाने हेतु अधिक समय तक कार्य करता है।
(a) परिश्रमी
(b) विकासकर्ता
(c) आदर्शवादी
(d) इनमें से कोई नहीं

48. "उद्यमी वह विशिष्ट समूह अथवा व्यक्ति है जो जोखिम कहते व्यवस्था करते हैं तथा अनिश्चितता की हैं।' इन कथन के लेखक हैं-
(a) रिचर्ड काण्टीलान
(b) प्रो. जे. बी. से
(c) फ्रेंक नाइट
(d) कूण्ट्ज तथा ओ' डोनेल

49. देश में कितने उद्योगों हेतु लाइसेन्स लेना अनिवार्य है?
(a) चार उद्योगों के लिए
(b) छः उद्योगों के लिए
(c) पाँच उद्योगों के लिए
(d) सात उद्योगों के लिए

50. सृजनशीलता अभिमुख उद्यमी होता है?
(a) नवप्रवर्तक
(b) आर्टिस्ट
(c) समाजवादी
(d) कूटनीतिज्ञ

51. आन्तरिक उद्यमी की किससे प्रतियोगिता होती है?
(a) प्रबन्धकों से
(b) प्रवर्तकों से
(c) उद्यमियों से
(d) संगठन के भीतर

52. उद्योगों के लिए लाइसेन्स लेने के पूर्व कौन-सा पत्र प्राप्त करना पड़ता है?
(a) आशय पत्र
(b) स्मरण-पत्र
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

53. दीर्घजीविता एवं दीर्घकालीन वृद्धि पर ध्यान देता है-
(a) उद्यमी
(b) प्रबन्धक
(c) आन्तरिक उद्यमी
(d) प्रवतर्क

54. "उद्यमी वह व्यक्ति व व्यक्तियों का समूह है जिसे संचालित किए जाने वाले व्यवसाय के निर्धारक का कार्य किया जाना होता है।" इस कथन के लेखक हैं।
(a) कूण्ट्ज तथा 'ओ' डोनेल
(b) हर्बटन इवान्स
(c) पीटर एफ. ड्रकर
(d) जोसेफ ए. शुम्पीटर

55. प्रबन्धन व उद्यमीय कौशल का मिश्रण होना चाहिए-
(a) प्रबन्धक में
(b) उद्यमी में
(c) आन्तरिक उद्यमी में
(d) उपरोक्त सभी

56. भारत में उद्यमियों का विकास मन्द गति से होने का क्या कारण है?
(a) वर्ण-व्यवस्था
(b) पूँजी की कमी
(c) अपर्याप्त सुविधाएँ
(d) उपरोक्त सभी

57. उद्यमी के व्यक्तिगत गुण का भाग नहीं होता-
(a) धैर्य
(b) समर्पण
(c) पक्षपात
(d) लोचशीलता

58. नये उद्यमी को उद्योग लगाने के लिए कौन से तत्व हतोत्साहित करते हैं?
(a) श्रम-विवाद
(b) कटु प्रतिस्पर्द्धा
(c) सरकारी भष्टाचार
(d) उपरोक्त सभी

59. "उद्यमी वह व्यक्ति है जो विचारों को लाभदायक व्यवसाय में रूपान्तरित करता है।" इस कथन के लेखक हैं-
(a) आर्थर डेविंग
(b) पीटर एफ. ड्रकर
(c) जिम्मेरर तथा स्कारबौरो
(d) कूण्ट्ज तथा ओ' डोनेल

60. जी. एल. सस. शेकल के अनुसार निर्णयन है-
(a) निरन्तरता की प्रक्रिया
(b) मानसिक प्रक्रिया
(c) चेतन मानवीय प्रक्रिया
(d) समस्या निदान प्रक्रिया

61. किसी समस्या का विश्लेषण करना निर्णय का चरण है-
(a) द्वितीय चरण
(b) तृतीय चरण
(c) पाँचवाँ चरण
(d) उपरोक्त सभी

62. उद्यमी के प्रारम्भिक कार्यों में आता है-
(a) कल्पना करना
(b) विचारों का मूल्यांकन
(c) उत्पादन व वितरण
(d) ये सभी

63. देश में उद्यमियों के विकास के लिए विज्ञान एवं तकनीकी पार्क की स्थापना करने का उद्देश्य है-
(a) शोध संस्थाओं एवं औद्योगिक उपक्रमों के मध्य निरन्तर सम्पर्क स्थापित करना।
(b) विज्ञान व तकनीकी स्नातकों में उद्यमिता की भावना का विकास करना।
(c) शैक्षणिक एवं शोध संस्थाओं के सहयोग से उद्यमियों को उच्च स्तर की तकनीकी अपनाने के लिए प्रेरित करना।
(d) उपरोक्त सभी

64. उद्यमी होने का एक लाभ यह है कि वह वही कार्य करता है जिसे वह...........करता है।
(a) प्यार
(b) इच्छा
(c) आवश्यकता
(d) आशा

65. नियोजन का प्राथमिक आवश्यक कार्य है-
(a) उद्देश्य को निर्धारित करना
(b) लक्ष्य को निर्धारित करना
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) विकल्पों का मूल्याँकन करना

66. उद्यमी को अपनी गुप्त रखने योग्य बातें छिपानी चाहिए-
(a) प्रतियोगी फर्मों से
(b) अंकेक्षक से
(c) मूल्यांकक से
(d) बीमा कम्पनी से

67. "उद्यमी का सम्बन्ध प्राथमिक रूप से उत्पादन सूत्रों में किए जाने वाले बदलावों से होता है जिस पर उसका पूर्ण नियंत्रण होता है।' इस परिभाषा के लेखक हैं-
(a) फ्रेंज
(b) गेराल्ड ए. सिल्वर
(c) क्लेरेन्स डानहेफ
(d) कूण्ट्ज तथा ओ' डोनेल

68. उद्यमी की सोच........हो तथा वह समस्याओं व दशाओं का विश्लेषण करने में सक्षम होना चाहिए।
(a) सृजनात्मक
(b) प्रभुत्तापूर्ण
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

69. लघु उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के लिए एक राष्ट्रीय पुरस्कार योजना प्रारम्भ की है, जिसकी धनराशि है-
(a) 25,000
(b) 20,000
(c) 10,000
(d) उपरोक्त सभी धनराशियाँ

70. नेतृत्वकारी सामर्थ्य के विकास हेतु उद्यमी में किस गुण का विकास होना आवश्यक है?
(a) कुशाग्र बुद्धि एवं परानुभूति
(b) व्यवहार कुशलता एवं मिलनसारिता
(c) वस्तुनिष्ठता या निरपेक्षता
(d) उपरोक्त सभी

71. औद्योगिक उद्यमी के सन्दर्भ में 'उद्यमी' शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था?
(a) रिचार्ड केन्टीलॉन ने
(b) डेविड सी. मेक्कलीलैण्ड ने
(c) न्यूमैन तथा समर ने
(d) रॉबर्ट अल्बा नीज ने

72. नियोजन प्रक्रिया किसके निर्धारण को सम्मिलित करती है?
(a) नीतियों
(b) प्रक्रियाओं को
(c) रणनीतियों एवं उद्देश्यों को
(d) उपरोक्त सभी

78. उदार तानाशाही प्रणाली की विशेषता है-
(a) कर्मचारियों में निष्ठा की भावना बढ़ाना
(b) पुरस्कार एवं दण्ड की नीति अपनाना
(c) निश्चित सीमाओं में कर्मचारियों को कार्य की स्वतंत्रता देना
(d) उपरोक्त सभी

74. प्रभावशाली नेतृत्व की आवश्यकता होती है-
(a) उद्देश्यों की पूर्ति हेतु सदस्यों के कार्यों का पथ प्रदर्शन के लिए
(b) उद्देश्यों की पूर्ति सदस्यों को निर्देशित करने के लिए
(c) उद्देश्यों की पूर्ति सदस्यों को अभिप्रेरित करने के लिए
(d) उपरोक्त सभी

75. 'नेतृत्व व्यवहार की निरन्तरता शैली का प्रतिपादन किसने किया?
(a) वारेन एच. सचमिदत ने
(b) राबर्ट टेनिनबॉम ने
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इरविन एच. सचेल ने

76. निरकुंश नेता का लक्षण है-
(a) सभी योजनाएँ स्वतः तैयार करना
(b) काम सौंपना तथा कैसे करना है इसके बारे में निर्देश देना
(c) सभी अधिकार एवं निर्णय स्वयं में केन्द्रित रखना
(d) उपरोक्त सभी

77. कौन-सा नेता अपने समूह को अधिकांशतया अपने भरोसे छोड़ देता है?
(a) निरकुंश नेता
(b) संस्थापक नेता
(c) निर्बाधवादी नेता
(d) जनतन्त्रीय नेता

78. "जोखिम वहन के प्रति झुकाव ही उद्यमीय व्यक्तित्व का वास्तविक लक्षण है।' इस कथन के लेखक कौन हैं?
(a) जोसेफ ए. शुम्पीटर
(b) प्रो. बी. सी. टण्डन
(c) लारेन्स लेमन्ट
(d) जिम्मेरर तथा स्कारबौरो

79. "उद्यमी विनियोजक नहीं होता है। इस कथन के लेखक हैं-
(a) पीटर एफ. ड्रंकर
(b) अमेरिकन सोसाइटी ऑफ मैनेजमेन्ट के अध्यक्ष
(c) रूजवेल्ट
(d) डेविड मेक्कलीलेण्ड

80. "हम कोई वस्तु नहीं बनाते हैं। हम पेशेवर बनाते हैं तथा पेशेवर वस्तु बनाते हैं।' इस कथन के लेखक हैं-
(a) अमेरिकन सोसाइटी ऑफ मैनेजमेन्ट के अध्यक्ष
(b) डेविड सी. मेक्कलीलैण्ड
(c) प्रो. वी. सी. टण्डन
(d) इनमें से कोई नहीं

81. प्रो. वी. सी. टण्डन के अनुसार सच्चे उद्यमी का गुण है-
(a) जोखिम वहन करना
(b) तकनीकी जानकारी तथा परिवर्तन की इच्छा
(c) संसाधनों के संयोजन तथा प्रशासनिक योग्यता
(d) उपरोक्त सभी

82. डेविड मेक्कलीलेण्ड के अनुसार उद्यमी का लक्षण है-
(a) सफलता की सम्भावना का बोध
(b) भविष्य के प्रति उन्मुखता
(c) जोखिम वहन की प्राथमिकता
(d) उपरोक्त सभी

83. "व्यवसाय चातुर्य का खेल है जिसे प्रत्येक व्यक्ति नहीं खेल सकता।' इस कथन के लेखक हैं-
(a) इमर्सन
(b) डेविड सी. मेक्कलीलैण्ड
(c) अमेरिकन सोसाइटी ऑफ मैनेजमेन्ट के अध्यक्ष
(d) जिम्मेरर तथा स्कारबौरो

84. क्रिस्टोफर ने उद्यमी के कितने गुण बताए हैं।
(a)    5
(b)  10
(c)  15
(d)  18

85. "जो व्यक्ति निर्णय ले सकता है, उसके लिए कुछ भी असम्भव नहीं है। इस कथन के लेखक हैं?
(a) राष्ट्रपति रूजवेल्ट
(b) इमर्सन
(c) मेरेडिथ तथा नेलसन
(d) कूण्ट्ज तथा ओ' डोनेल

86. एक आधुनिक उद्यमी को किस कारण से जोखिम उठानी पड़ती है?
(a) प्राकृतिक आपदाओं के कारण
(b) उपभोक्तओं की रूचि वरीयता में परिवर्तन के कारण
(c) तकनीकी एवं प्रौद्योगिकीय परिवर्तनों के कारण
(d) उपरोक्त सभी

87. उद्यमी की सभी जोखिमों को कितने भागों में विभाजित किया गया है?
(a) दो भागों में
(b) चार भागों में
(c) सात भागों में
(d) आठ भागों में

88. जोखिम प्रबन्धन में आता है-
(a) हानियों से बचाव करना
(b) अवसरों की पहचान करना
(c) हानियों को मिलाना
(d) उपरोक्त सभी

89. 'सफल उद्यमी सफल नेता होते हैं चाहे वे कुछ अथवा कई सौ उद्यमियों का नेतृत्व करें।" इस कथन के लेखक हैं-
(a) मेरेडिथ
(b) नेलसन
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

90. उद्यमी की सभी जोखिमों को किन वर्गों में विभक्त किया जा सकता है?
(a) बीमा योग्य जोखिमें
(b) बीमा अयोग्य जोखिमें
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

91. "निर्णय विभिन्न विकल्पों के मध्य चयन है।' यह कथन है-
(a) पीटर एफ. ड्रकर का
(b) फ्रेड सी. कॉफोर्ड का
(c) प्रो. ग्रे तथा स्मेल्टजर का
(d) बिली ई. गोल्ज का

92. निर्णयन की सम्भावित दशा कौन-सी है?
(a) जोखिम
(b) निश्चितता
(c) अनिश्चितता
(d) उपरोक्त सभी

93. "नियोजन भाविष्य को पकड़ने के लिए बनाया गया एक पिजरा है। इस कथन के लेखक हैं-
(a) एलन
(b) जार्ज. आर. टैरी
(c) पीटर एफ. ड्रकर
(d) मेरी कुशिंग नाइल्स

94. निर्णयन प्रकिया का अन्तिम चरण कौन-सा होता है-
(a) निर्णय का संचार करना
(b) अपनाए जाने वाले विकल्पनों को चुनना
(c) उपलब्ध विकल्पों का विश्लेषण तथा मूल्याँकन करना
(d) उपरोक्त सभी

95. नियोजन है-
(a) निरन्तर चालू रहने वाली व्यक्तियों की अवधारणा
(b) सार्वभौमिक अवधारणा
(c) बौद्धिक अवधारणा
(d) उपरोक्त सभी

96. नियोजन का लक्षण है-
(a) निर्धारित उद्देश्य व लक्ष्यों पर आधारित होना
(b) विभिन्न वैकल्पिक क्रियाओं में सर्वोत्तम क्रिया का चलन करना
(c) पूर्वानुमानों पर आधारित होना
(d) उपरोक्त सभी

97. निर्णयन में उठाया जाने वाला प्राथमिक कदम है-
(a) विकल्पों की खोज करना
(b) सही विकल्पों को चुनना
(c) वास्तविक समस्या को पहचानना
(d) उपलब्ध विकल्पों का विश्लेषण करना

98. निर्णयन के महत्व के मूल्याँकन को प्रभावित करने वाला घटक होता है-
(a) चरों की मापशीलता
(b) लक्ष्यों की निश्चितता
(c) योजनाओं की निश्चितता
(d) उपरोक्त सभी

99. स्व-नियुक्त उद्यमी है-
(a) डॉक्टर
(b) कलाकार
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

100. "उद्यमी को संगठन एवं पर्यवेक्षण की कला आनी चाहिए।" इस कथन के लेखक.........है।
(a) जोसेफ ए. शुम्पीटर
(b) जे.बी. से
(c) कूण्ट्ज तथा ओ' डोनेल
(d) जिम्मेरर तथा स्कारबौरो

101. "उत्प्रेरणा के पीछे व्यक्ति की कल्पनाएँ हैं...।' इस कथन के लेखक हैं- 
(a) डेविड सी. मेक्कलीलेण्ड
(b) जोसेफ ए. शुम्पीटर
(c) कूण्ट्ज तथा ओ' डोनेल
(d) जिम्मेरर तथा स्कारबौरो

102. उद्यमी के बारे में प्रचलित पूर्वाग्रह है-
(a) उद्यमी का प्राथमिक उद्देश्य अधिकतम लाभ कमाना होता है
(b) उद्यमी नैतिकताहीन होते हैं
(c) उद्यमी सत्ता लोलुप तथा साम्राज्य बनाने वाले होते हैं
(d) उपरोक्त सभी

103: वैयक्तिक योग्यता के आधार पर उद्यमी का प्रकार है-
(a) नवप्रवर्तक उद्यमी
(b) नकलची उद्यमी
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) पूँजी संचय करने वाले उद्यमी

104. "एक विकासशील अर्थव्यवस्था में नवप्रवर्तक ही नहीं वरन् अनुकरणीय उद्यमी भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।' इस कथन के लेखक हैं-
(a) होसलिट्स
(b) जोसेफ ए. शुम्पीटर
(c) विलियम ग्लूक व जॉक
(d) जिम्मेरर तथा स्कारबौरो

105. कार्य के आधार पर उद्यमी का प्रकार है-
(a) कार्य शक्ति निर्माता उद्यमी
(b) पूँजी संचय करने वाले उद्यमी
(c) प्राकृतिक संसाधन विदोहक
(d) उपरोक्त सभी

106. विकास की गति के आधार पर उद्यमी का प्रकार है-
(a) प्राथमिक नवप्रवर्तक उद्यमी
(b) पहलकर्ता उद्यमी
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

107. निर्णयन को माना जा सकता है-
(a) प्रबन्ध का विपरीत
(b) प्रबन्ध का पर्यायवाची
(c) प्रबन्ध से असम्बद्ध
(d) अविवेकपूर्ण प्रक्रिया

108. "व्यावसायिक अधिशासी पेशे से निर्णय लेने वाला है।' यह कथन है-
(a) जी.एल.एस. शेकल का
(b) मेक्डोनाल्ड का
(c) थियो हैमन एवं मैक्स वेबर का
(d) इसमें से कोई नहीं

109. किसके अनुसार निर्णय की अवधारणा का एक चयन अवधारणा है?
(a) मैक्फारलैण्ड के मतानुसार
(b) कूण्टज एवं ओ' डोनेल के मतानुसार
(c) डा. आर. एस. डाबर
(d) उपरोक्त सभी

110. निर्णयन का क्षेत्र है-
(a) सार्वभौमिक
(b) अत्यन्त सीमित
(c) केवल अति आपात
(d) सीमित

111. निर्णयन का लक्षण है-
(a) विवेकशीलता का होना
(b) अन्तिम प्रक्रिया
(c) सर्वश्रेष्ठ विकल्प का चुनाव
(d) उपरोक्त सभी

112. नेता अपने आचरण के द्वारा किसके समक्ष एक आदर्श प्रस्तुत करता है?
(a) प्रबन्धकों के प्रति
(b) संचालकों के प्रति
(c) अनुयायियों के प्रति
(d) कम्पनियों के प्रति

113. जनतन्त्रीय नेता का लक्षण है-
(a) अधिकारों का विकेन्द्रीयकरण
(b) समूह के अनुरूप कार्य
(c) अपने दल के प्रति पूर्ण निष्ठा तथा हितों की रक्षा
(d) उपरोक्त सभी

114. उद्यमी का विकास करना बहुत कुछ निर्भर करता है-
(a) सरल प्रक्रिया पर
(b) विचार प्रक्रिया पर
(c) सामान्य प्रक्रिया पर
(d) असामान्य प्रक्रिया पर

115. उद्यमियों के बारे में मार्शल का मानना था कि उद्यमी-
(a) के पास उद्योग के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए।
(b) प्राकृतिक नेता होने चाहिए।
(c) भविष्य में माँग व आपूर्ति में होने वाले परिवर्तनों की जानकारी होनी चाहिए।
(d) ये सभी

116. प्रचालनात्मक नियोजन की बाधा कौन-सी है?
(a) समय
(b) धन
(c) संसाधन
(d) ये सभी

117. सामाजिक लाभ की दृष्टि से उद्यमी का प्रकार है -
(a) शोषक उद्यमी
(b) आदर्श उद्यमी
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

118. प्रेरणात्मक तत्वों की दृष्टि से उद्यमी का प्रकार है-
(a) ऐच्छिक उद्यमी
(b) प्रेरित उद्यमी
(c) दबावपूर्ण उद्यमी
(d) उपरोक्त सभी

119. कौन-सा कथन सत्य है?
(a) उद्यमी व्यवसाय के लिए नीति बनाता है।
(b) प्रबन्धक संस्था का कर्मचारी होता है।
(c) प्रबन्धक योजना पर नीति नहीं बनाता वरन उद्यमी द्वारा बनायी गयी नीतियों का क्रियान्वयन करता है।
(d) उपरोक्त सभी

120. नेतृत्व क्षमता रखने वाले उद्यमी में निम्नलिखित में से कौन-सा गुण होना चाहिए?
(a) नये विचारों को विकसित एवं क्रियान्वित करने की क्षमता
(b) अपने कर्मचारियों को अधिकार एवं उत्तरदायित्व सौंपने की क्षमता
(c) सामुदायिक जीवन में सक्रिय रूप से भागीदारी
(d) उपरोक्त सभी

121. उद्यमी का लक्षण है-
(a) संतुलित जोखिमों को वहन करना
(b) व्यावहारिक जोखिमों को वहन करना
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

122. जोखिम लेते समय उद्यमी को ध्यान में रखना चाहिए-
(a) परिस्थितियों का विश्लेषण तथा मूल्याँकन
(b) संभावित अनुरोधों का अनुमान
(c) सफलता प्राप्त करने के लिए प्रयास
(d) उपरोक्त सभी

123. जोखिम का प्रकार है-
(a) आर्थिक जोखिम
(b) तकनीकी जोखिम
(c) पर्यावरणीय जोखिम
(d) उपरोक्त सभी

124. आर्थिक जोखिम में आता है-
(a) नवीन तकनीक का उपयोग
(b) उद्यमी द्वारा किया गया पूँजी निवेश
(c) सामाजिक उन्नति हेतु उपक्रम की स्थापना
(d) इनमें से कोई नहीं

125. यदि नवीन तकनीक द्वारा निर्मित उत्पाद को ग्राहक पसन्द न करें, तो यह किस प्रकार की जोखिम होगी?
(a) सामाजिक जोखिम
(b) तकनीकी जोखिम
(c) वातावरणीय जोखिम
(d) इनमें से कोई नहीं

126. यदि किन्हीं परिस्थितियों में उद्यम स्थापित होने के बाद उद्यमी का समाज से अलगाव हो जाए, तो इसे कहा जायेगा-
(a) सामाजिक जोखिम
(b) वातावरणीय जोखिम
(c) तकनीकी जोखिम
(d) इनमें से कोई नहीं

127. यदि उद्यमी द्वारा अपनाए गए नवाचार का कड़ा विरोध हो तथा ऐसा वातावरण बन जाय कि उद्यमी या तो व्यवसाय बन्द करे या मशीनों के स्थान पर पुनः श्रमिकों को नियुक्त करें, तो ऐसी परिस्थिति को कहा जायेगा-
(a) सामाजिक जोखिम
(b) तकनीकी जोखिम
(c) वातावरणीय जोखिम
(d) आर्थिक जोखिम

128. .........वैकल्पिक कार्य मार्गों में से सचेतन रूप से चुनाव करने की प्रक्रिया है।
(a) निर्णयन
(b) नियोजन
(c) निर्देशन
(d) नियत्रंण

129. निर्णयन का लक्षण है-
(a) चुनाव निहित होना
(b) सचेतन रूप से मानसिक प्रक्रिया
(c) कुछ उद्देश्यों को प्राप्त करने में सहायक
(d) उपरोक्त सभी

130. निर्णयन को प्रभावित करने वाला कारक है-
(a) संगठन
(b) वातावरण
(c) व्यक्तित्व
(d) उपरोक्त सभी

131. निर्णयन की परम्परागत विधि नहीं है-
(a) पूर्ण अनुभव एवं स्वभाव
(b) अर्न्तज्ञान तथा विवेक
(c) सामूहिक निर्णय विधि
(d) शोधप्रणाली

132. निर्णयन की वैज्ञानिक विधि है-
(a) शोध विधि
(b) मॉडल बनाना
(c) प्रतीक्षा पंक्ति सिद्धान्त
(d) उपरोक्त सभी

133. नियोजन की विशेषता है-
(a) पूर्वानुमान पर आधारित
(b) बौद्धिक क्रिया
(c) पूर्व-निर्धारित हेतु प्रयास
(d) उपरोक्त सभी

134. निर्णयन किसी क्रिया विधि के विभिन्न विकल्पों में से किसी एक का चयन करना है।" उपरोक्त कथन किसका है ?
(a) कूण्ट्ज तथा वीहरिच का
(b) रिचार्ड केन्टीलॉन का
(c) कीथ डेविस का
(d) लिविंगस्टन का

135. व्यावसायिक योजना एवं माडल को विकसित करने में......सामान्य रूप से क्रिया के बारे में कई गलत अवधारणाएँ प्राप्त करते हैं।
(a) उद्यमी
(b) आंतरिक उद्यमी
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

136. किस प्रकार की जोखिम में उद्यमी को अपने उपक्रम के असफल होने का खतरा बना रहता है?
(a) मनोवैज्ञानिक जोखिम में
(b) व्यावसायिक जोखिम में
(c) सामाजिक जोखिम में
(d) वित्तीय जोखिम में

137. उद्यमी को अपने तकनीकी सामर्थ्य को बढ़ाने हेतु किस बात पर विशेष बल देना चाहिए?
(a) उत्पाद की आन्तरिक एवं बाह्य संरचना की जानकारी पर
(b) उत्पाद की डिजायन तथा किस्म नियंत्रण की प्रक्रिया के सामान्य ज्ञान पर
(c) उपक्रम की लाभदेयता को प्रभावित करने वाले घटकों पर
(d) उपरोक्त सभी

138. उद्यमी में निर्णायक सामर्थ्य उत्पन्न करने हेतु किन गुणों का होना आवश्यक है?
(a) वैज्ञानिक दृष्टिकोण
(b) व्यवस्थित एवं तर्कपूर्ण सोच
(c) विकल्पों की जानकारी
(d) उपरोक्त सभी

139. नियोजन प्रक्रिया को किस नाम से जाना जाता है?
(a) बौद्धिक प्रक्रिया
(b) नवाचारं
(c) वैज्ञानिक प्रक्रिया
(d) निर्णय प्रक्रिया

140. यदि व्यवहार कुशलता चाय और काफी की भाँति खरीदी जा सकती है तो मैं उसके लिए संसार का सर्वाधिक मूल्य देने को तैयार हूँ।' यह कथन है-
(a) रिचार्ड केन्टीलॉग का
(b) रॉक फेलर का
(c) मेयर तथा ग्रीनबर्ग का
(d) हैनरी पी डटन का

141. उद्यमी नवप्रवर्तन करता है। वह व्यवसाय में रुचि बढ़ाने हेतु कुछ........करता है।
(a) पुराना
(b) नया
(c) पुराना अथवा नया
(d) नया एवं पुराना

142. प्रचालन नियोजन की बाधा है-
(a) कर एवं सब्सिडी
(b) राजनीतिक अस्थिरता
(c) समय एवं संसाधन
(d) इनमें से कोई नहीं

143. व्यावसायिक वातावरण में प्रदर्शित सभी सम्भावित जोखिमों की कल्पना.........का महत्वपूर्ण लक्षण है।
(a) उद्यमी
(b) आन्तरिक उद्यमी
(c) उद्यमिता
(d) इनमें से कोई नहीं

144. उद्यमी की सबसे महत्वपूर्ण गतिविध......है।
(a) संसाधन आबंटन
(b) नियोजन
(c) समन्वय
(d) निर्देशन

145. आधुनिक विचारधारा के अनुसार उद्यमी की भूमिका होती है- 
(a) नवप्रर्वतक की
(b) कर्मचारी की
(c) अनुयायी की किस प्रकार की
(d) ये सभी

146. 'एन्ड्रयूज' के अनुसार एक उद्यमी को किस प्रकार की नेतृत्वकारी भूमिका निभानी चाहिए?
(a) व्यक्तिगत नेता की भूमिका
(b) संगठनात्मक नेता की भूमिका
(c) संगठनात्मक उद्देश्य के निर्धारक की भूमिका में
(d) उपरोक्त सभी

147. किसके द्वारा उद्यमियों को नवीन उपक्रमों की स्थापना हेतु नकद अनुदान उपलब्ध कराया जाता है?
(a) केन्द्रीय सरकार द्वारा
(b) राज्य सरकार द्वारा
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

148. राज्य सरकारें नवीन उद्यमियों के उपक्रमों के विकास हेतु किस प्रकार का अनुदान प्रदान कर रही हैं?
(a) ब्याज अनुदान
(b) कच्चा माल अनुदान
(c) परिवहन अनुदान
(d) उपरोक्त सभी

149. 'सीडो' (SIDO) योजनाओं के अन्तर्गत किस प्रकार के उद्यमियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है?
(a) महिला उद्यमियों के प्रशिक्षण की
(b) पुरूष उद्यमियों के प्रशिक्षण की
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

150. उद्यमियों को प्रशिक्षण देने के लिए कौन-सा संगठन प्रयास कर रहा है?
(a) राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान
(b) राज्यस्तरीय परामर्शदात्री संगठन तथा लघु उद्योग विकास संगठन
(c) वित्तीय संस्थाओं द्वारा संचालित उद्यमिता विकास कार्यक्रम
(d) उपरोक्त सभी

151. भारत सरकार ने उद्योग विकास विभाग के अन्तर्गत उद्यमी सहायता इकाई की स्थापना कब की थी?
(a) सन् 1960 में
(b) सन् 1966 में
(c) सन् 1968 में
(d) सन 1970 में

152. सरकार ने दीर्घकालीन वित्तीय नीति की घोषणा कब की?
(a) जनवरी 1986 में
(b) मार्च 1986 में
(c) जनवरी 1990 में
(d) मार्च 1988 में

153. उस व्यक्ति को क्या कहते हैं जो पहली बार कुछ नया बनाता है?
(a) उद्यमी
(b) अनुसंधानकर्ता
(c) मदारी या बाजीगर
(d) हीरो

154. फर्म की........सफलता के लिए प्रभावशाली व्यावसायिक नियोजन महत्वपूर्ण होता है।
(a) दीर्घकालीन सफलता
(b) मध्यमकालीन सफलता
(c) अल्पकालीन सफलता
(d) ये सभी

155. व्यावसायिक योजनाएँ यथा संभव इतनी व्यापक होनी चाहिए जितनी कि कम्पनी.....व्यवस्था कर सके।
(a) वित्त
(b) सफलतापूर्वक
(c) स्वस्थ
(d) स्वस्थ एवं सफलतापूर्वक

156. कुछ नया करने में बाधा डालने वाले बलों को दबाकर.........को अवसर की खोज, मूल्यांकन व विकास करना चाहिए।
(a) उद्यमी
(b) आन्तरिक उद्यमी
(c) व्यवसायी
(d) नवप्रवत्तनकारी नेता

157. न्यूनतम आय जोखिम किसे होती है?
(a) प्रबन्धकं
(b) उद्यमी
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

158. व्यावसायिक योजनाएँ.......कम्पनियों हेतु होती हैं।
(a) प्रारम्भ होने वाली
(b) चालू
(c) विद्यमान
(d) छोटी

159. विनियोक्ता की दृष्टि में - बाण्ड में जोखिम होती है-
(a) अधिकतम
(b) न्यूनतम
(c) सामान्य
(d) इनमें कोई नहीं

160. विनियोक्ता की दृष्टि में सामान्य अंशों में जोखिम होता है
(a) अधिकतम
(b) न्यूनतम
(c) सामान्य
(d) इनमें कोई नहीं

161. नेतृत्वकर्त्ता का गुण नहीं है-
(a) सम्प्रेषण कुशलता
(b) साहस
(c) कठोरता
(d) आत्म-विश्वास

162. उद्यमिता की आवश्यकता है-
(a) विकसित अर्थव्यवस्था में
(b) अविकसित अर्थव्यवस्था में
(c) विकासशील अर्थव्यवस्था में
(d) सभी प्रकार के अर्थव्यवस्था में

163. निर्णयन का कार्य है-
(a) निम्न प्रबंध
(b) मध्यम प्रबंध
(c) उच्च प्रबंध
(d) सभी प्रबन्धकीय स्तर

164. "व्यवसाय चातुर्य खेल है जिसे प्रत्येक व्यक्ति नहीं खेल सकता।" यह कथन है-
(a) इमरसन
(b) हैने
(c) डावर
(d) उर्विक

165. उद्यमी की कितनी विशेषताएं हैं-
(a) 2
(b) 4
(c) 9
(d) अनगिनत

166. नेतृत्व है-
(a) बासिज्म
(b) भय
(c) उच्च पद
(d) इनमें कोई नहीं

167. नेतृत्व का शक्ति स्वरूप है-
(a) निरंकुशं स्वरूप
(b) जनतन्त्रीय स्वरूप
(c) निर्बाध / स्वतन्त्र स्वरूप
(d) ये सभी

168. निर्णयन का कार्य है-
(a) निम्न प्रबन्ध
(b) सभी प्रबन्धकीय स्तर
(c) उच्च प्रबन्ध
(d) मध्यम प्रबन्ध

169. नेतृत्व / उद्यमी का कार्य है-
(a) जोखिम लेना
(b) निर्णय लेना
(c) व्यावसायिक नियोजन
(d) इनमें सभी

170. कौन असत्य है?
(a) सभी प्रबन्धक नेता होते हैं।
(b) नेता अपने अधीनस्थों के समक्ष आदर्श आचरण प्रस्तुत करता है।
(c) निर्णयन प्रबन्धक का प्राथमिक कार्य है।
(d) सभी नेता प्रबन्धक होते है।

171. जोखिम पूँजी न्यास की स्थापना की गई थी-
(a) आई. एफ. सी. आई
(b) यू. टी. आई
(c) आई. डी. बी. आई
(d) आई.सी.आई.सी.आई.

172. जोखिम पूँजी न्यास की स्थापना हुई थी-
(a) 1970
(b) 1975
(c) 1986
(d) 1988

173. साहस जुटाने वाले को क्या कहते हैं?
(a) उद्यमी
(b) व्यापारी का ऋणदाता
(c) प्रबन्धकर्ता
(d) कम्पनी का प्रवर्तनकर्ता

174. उद्यमी का प्रतिफल है-
(a) ब्याज प्राप्त करना
(b) वेतन प्राप्त करना
(c) लाभ प्राप्त करना
(d) इनमें से कोई नहीं

175. 'इन्टरप्रेन्योर' शब्द की उत्पत्ति हुई है-
(a) फ्राँसीसी भाषा के शब्द 'इन्टरप्रेड्रे' से
(b) फ्राँसीसी भाषा के शब्द 'इन्ट्राप्रेन्योर' से
(c) फ्राँसीसी भाषा के शब्द 'इन्ट्राप्रेन्ड्रे' से
(d) इनमें से कोई नहीं

176. जो उद्यमी लक्ष्य पाने हेतु अथक प्रयास करता है वह कहलाता है-
(a) सुपरस्टार उद्यमी
(b) परिश्रमी
(c) विकासकर्ता
(d) इनमें से कोई नहीं

177. आशावादी एवं सकारात्मक सोच रखने वाला उद्यमी कहलाता है-
(a) सतत् रहने वाला उद्यमी
(b) फायरबॉल उद्यमी
(c) हीरो
(d) अनुकूलनकर्त्ता

178. केटीलन ने उद्यमी को किस रूप में संदर्भित किया है-
(a) भूस्वामी
(b) उच्च व्यवसायी
(c) मुख्य कार्यकारी अधिकारी
(d) कम्पनी प्रवर्तक

179 "उद्यमी प्रबन्धक से श्रेष्ठ होता है। वह नवप्रवर्तक एवं प्रवर्तक दोनों होता है।' यह कथन
किसका है?
(a) एफ. एच. फ्रेन्ट्ज का
(b) हिन्गिस का
(c) सेलिगमैन का
(d) इनमें से कोई नहीं

180. किसके अनुसार उद्यमी एक नये औद्योगिक उपक्रम को स्थापित करने हेतु उत्तरदायी व्यक्तियों का समूह है?
(a) जेम्स बूर्ने के अनुसार
(b) अर्थर डेविंग के अनुसार
(c) वालस के अनुसार
(d) इनमें से कोई नहीं

181. वह उद्यमी जिसका उत्साह, ऊर्जा व अभिरुचि कम नहीं होती, वह...........कहलाता है।
(a) हीरो
(b) परामर्शदाता
(c) फायरबॉल
(d) विश्लेषक

182. "उद्यमी व पूँजीपति के बीच अन्तर होता है। उद्यमी एक अच्छा नेता होता है। वह कुशल संगठन का निर्माण एवं प्रशासन, नेतृत्व, प्रशासन क्षमता व सृजनशीलता के द्वारा ही क्रियाओं का समन्वय करता है।' यह कथन किसका है?
(a) प्रो. एल्फ्रेड मार्शल का
(b) फ्रेंक एच. नाइट का
(c) एफ. डब्ल्यू यंग का
(d) इनमें से कोई नहीं

183. उद्यमी का सर्वाधिक सामान्य प्रकार है-
(a) सृजनशील
(b) आदर्शवादी
(c) हीरो
(d) सुपरस्टार

184. जोखिमपूर्ण गतिविधियों को घटाने का कार्य करता है-
(a) आन्तरिक उद्यमी
(b) उद्यमी
(c) प्रबन्धक
(d) प्रवर्तनकर्त्ता

185. बिल गेट्स किस प्रकार के उद्यमी हैं?
(a) आदर्शवादी
(b) स्वप्नदर्शी
(c) कलाकार
(d) हीलर

186. उद्यमी का गुण है-
(a) नवप्रवर्तनशील
(b) दृढ़ता व धैर्य
(c) भविष्य के प्रति उन्मुख
(d) ये सभी

187. क्रमबद्ध रूप से प्रणाली का विश्लेषण समस्याओं का निर्धारण करने वाले उद्यमी को..........कहते हैं।
(a) विश्लेषणकर्त्ता
(b) सुपरस्टार
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

188. प्रबन्धक का अधिक ध्यान होता है-
(a) वेतन पर
(b) स्वतन्त्रता पर
(c) सृजनशीलता पर
(d) इनमें से कोई नहीं

189. उद्यमी वह व्यक्ति होता है जो वास्तव में प्रत्युत्तर देने वाले की तलाश करता है तथा उन परिवर्तनों को अवशोषित करता है। यह कथन किसका है?
(a) हेन्सन का
(b) पीटर एफ. ड्रकर का
(c) जे. शुम्पीटर का
(d) इनमें से कोई नहीं

190. अंग्रेजी भाषा का शब्द 'Entrepreneur' किस भाषा से बना है?
(a) अंग्रेजी भाषा से
(b) लेटिन भाषा से
(c) ग्रीक भाषा से
(d) फ्रांसीसी भाषा से

191. ........वह है जो उद्यम प्रारम्भ करता एवं उसे बनाए रखता है।  
(a) धैर्य
(b) इच्छा
(c) रुचि
(d) ये सभी

192. आन्तरिक उद्यमी का लक्षण है-
(a) प्रबन्धकों को प्रेरित करना
(b) असफलता की कमी संभावना
(c) कोषों का विविधीकरण में उपयोग होना (d) ये सभी

193. उद्यमी का कार्य है-
(a) विनियम सम्बन्धी
(b) प्रशासन सम्बन्धी
(c) वित्त व उत्पादन सम्बन्धी
(d) ये सभी

194. कौन-सा उद्यमी अधिक ऊर्जा से कार्य करता है?
(a) सुपरस्टार उद्यमी
(b) औसत दर्जे वाला उद्यमी
(c) आदर्शवादी उद्यमी
(d) ये सभी

195. उद्यमी के सामने कौन-सी चुनौती आती है?
(a) वैश्विक प्रतियोगिता
(b) अनिश्चित आय
(c) सेवायोजकों के संरक्षण कानूनों की फर्म
(d) ये सभी

196. उद्यमी होता है-
(a) जोखिम का क्रेता
(b) नवप्रवर्तक
(c) समन्वयक व संगठनकर्त्ता
(d) ये सभी

197. उद्यमी का महत्व है-
(a) नवाचार प्रोत्साहन में
(b) पूँजी निर्माण में सहायक
(c) संसाधनों के कुशलतम् उपयोग में
(d) उपरोक्त सभी

198. उद्यमी सहायक है-
(a) गरीबी उन्मूलन
(b) आर्थिक विकास
(c) दोनों (a) और (b)
(d) इनमें से कोई नहीं

199. उद्यमी होता है-
(a) साहसी
(b) प्रबंधक
(c) जोखिम लेने वाला
(d) उपरोक्त सभी

200. उद्यमी का कार्य है-
(a) जोखिम उठाना
(b) निर्णय लेना
(c) व्यावसायिक नियोजन
(d) ये सभी

201. "उद्यमी विशिष्ट व्यक्तियों का वह समूह है जो जोखिम उठाते है और अनिश्चितता का सामना करते है।" यह परिभाषा दी है-
(a) रिचर्ड केण्टीलोन
(b) जे. बी. से
(c) एफ. एच. नाइट
(d) एफ. वी. हैने

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book