बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-4 आयकर विधि एवं लेखे बीकाम सेमेस्टर-4 आयकर विधि एवं लेखेसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीकाम सेमेस्टर-4 आयकर विधि एवं लेखे - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये है; जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।
1. करदाता की निवासीय स्थिति प्रत्येक वर्ष-
(a) बदल सकती है
(b) निश्चित परिवर्तित होगी
(c) नहीं बदल सकती
(d) इनमें से कोई नहीं
2. एक व्यक्ति जो किसी गत वर्ष में निवासी है, अगले गत वर्ष में होगा-
(a) असाधारण निवासी
(b) अनिवासी
(c) निवासी
(d) उपरोक्त तीन में से कोई एक
3. निवास स्थान के आधार पर करदाताओं को कितनी श्रेणियों में विभाजित किया गया है-
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
4. निवास के आधार पर करदाताओं को निम्न में से किन शीर्षकों के अन्तर्गत विभाजित किया गया है?..
(a) निवासी और साधारण निवासी
(b) निवासी परन्तु साधारण निवासी नहीं
(c) अनिवासी
(d) उपरोक्त सभी
5. एक भारतीय जो गत वर्ष में रोजगार हेतु विदेश जाता है, निवासी बनने के लिये भारत में कम से कम ठहराना होगा
(a) 182 दिन
(b) 180 दिन
(c) 90 दिन
(d) 60 दिन
6. एक भारतीय नागरिक को जो गत वर्ष में भारत आया है भारत का निवासी बनने के लिए भारत में गत वर्ष कितने दिन रहना अनिवार्य है?
(a) 182 दिन
(b) 180 दिन
(c) 90 दिन
(d) 60 दिन
7.निवास के आधार पर करदाताओं को कितनी श्रेणियों में विभाजित किया गया है?
(a) चार
(b) दो
(c) पाँच
(d) इनमें से कोई नहीं
8. किसी भी गत वर्ष में भारत में एक व्यक्ति को निवासी कहा जायेगा यदि वह मूल शर्तों का पालन करता है-
(a) वह गत वर्ष में कुल मिलाकर 182 दिन या अधिक अवधि के लिए भारत में रहता है
(b) वह गत वर्ष में 60 दिन या इससे अधिक अवधि के लिए तथा गत वर्ष के पूर्व के लगातार 4 वर्षों में 365 दिन या इससे अधिक दिनों तक भारत में रहता है।
(c) उपरोक्त (a) और (b)
(d) इनमें से कोई नहीं
9. भारतीय मूल का एक व्यक्ति जो गत वर्ष के दौरान भारत में भ्रमण के लिये आता है। गत वर्ष के दौरान भारत में निवासीय स्थिति पाने के लिए कम से कम कितने दिनों तक भारत में रहना होगा?
(a) 182 दिन
(b) 365 दिन
(c) 180 दिन
(d) 60 दिन
10. यदि करदाता या उसके माता-पिता में से कोई या उसके दादा-दादी में से कोई या नाना- नानी में से कोई अविभाजित भारत में पैदा हुआ था, तो ऐसा करदाता कहलायेगा-
(a) भारतीय नागरिक
(b) भारतीय मूल
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
11. एक हिन्दू अविभाजित परिवार का यदि प्रबन्ध एवं नियन्त्रण पूर्णतया भारत में स्थिति है, तो ऐसा हिन्दू अविभाजित परिवार कहलाता है-
(a) निवासी
(b) अनिवासी
(c) अध्यक्षीय
(d) इनमें से कोई नहीं
12. यदि एक हिन्दू अविभाजित परिवार का प्रबन्ध एवं नियन्त्रण पूर्णतया भारत में बाहर स्थिति है तो ऐसा- हिन्दू अविभाजित परिवार कहलाता है-
(a) निवासी
(b) अनिवासी
(c) अध्यक्षीय
(d) इनमें से कोई नहीं
13. यदि एक हिन्दू अविभाजित परिवार का प्रबन्ध एवं नियन्त्रण आंशिक रूप से भारत में और आंशिक रूप से भारत के बाहर स्थिति है तो ऐसा हिन्दू अविभाजित परिवार कहलायेगा-
(a) निवासी
(b) अनिवासी
(c) अध्यक्षीय
(d) इनमें से कोई नहीं
14. एक निवासी हिन्दू अविभाजित परिवार भारत में साधारण निवासी होता है यदि हिन्दू अविभाजित परिवार का कर्ता या प्रबन्धक निम्नलिखित में से कोई शर्त पूरी करता है।
(a) केवल अतिरिक्त शर्तों में से प्रथम शर्त
(b) केवल अतिरिक्त शर्तों में से द्वितीय शर्त
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
15. यदि एक व्यक्ति मूलभूत शर्तों में से कोई एक शर्त और अतिरिक्त शर्तों में से भी एक शर्त को सन्तुष्ट करता है तो वह कहलाता है-
(a) निवासी
(b) निवासी लेकिन साधारण निवासी नहीं
(c) अनिवासी
(d) इनमें से कोई नहीं
16. यदि एक व्यक्ति मूलभूत शर्तों में से कोई एक शर्त और दोनों अतिरिक्त शर्तों को सन्तुष्ट करता है तब वह कहलाता है-
(a) निवासी
(b) निवासी लेकिन साधारण निवासी नहीं
(c) अनिवासी
(d) निवासी और साधारण निवासी
17. यदि एक व्यक्ति दोनों अतिरिक्त शर्तों को सन्तुष्ट करता है लेकिन कोई भी मूलभूत शर्त सन्तुष्ट नहीं करता है तब वह कहलाता है-
(a) निवासी
(b) निवासी और साधारण निवासी
(c) अनिवासी
(d) निवासी लेकिन साधारण निवासी नहीं
18. यदि एक व्यक्ति न तो मूलभूत शर्त और न ही अतिरिक्त शर्तों को सन्तुष्ट करता है तब वह कहलाता है-
(a) निवासी
(b) निवासी और साधारण निवासी
(c) अनिवासी
(d) निवासी लेकिन साधारण निवासी नहीं
19. यदि एक व्यक्ति अतिरिक्त शर्तों में से एक शर्त सन्तुष्ट करता है लेकिन मूलभूत शर्तों में से कोई एक शर्त सन्तुष्ट नहीं करता है तब वह कहलाता हैं-
(a) निवासी
(b) निवासी और साधारण निवासी
(c) अनिवासी
(d) निवासी लेकिन साधारण निवासी नहीं
20. यदि गत वर्ष के दौरान फर्म एवं A.O.P का प्रबन्ध एवं नियन्त्रण पूर्ण रूप से भारत के अन्दर स्थिति है तो वे कहलायेगें-
(a) निवासी
(b) निवासी और साधारण निवासी
(c) अनिवासी
(d) निवासी लेकिन साधारण निवासी नहीं
21. यदि फर्म एवं A.O.P का प्रबन्ध एवं नियन्त्रण आंशिक रूप से भारत में तथा आंशिक रूप से भारत के बाहर स्थिति है यह कहलायेगा-
(a) निवासी
(b) निवासी और साधारण निवासी
(c) अनिवासी
(d) निवासी परन्तु साधारण निवासी नहीं
22. यदि फर्म एवं A.O.B. का प्रबन्ध एवं नियन्त्रण पूर्ण रूप से भारत के बाहर स्थिति है तो यह कहलायेगा-
(a) निवासी
(b) निवासी और साधारण निवासी
(c) अनिवासी
(d) निवासी परन्तु साधारण निवासी नहीं
23. एक फर्म A.O.B. नहीं हो सकते-
(a) निवासी
(b) साधारण निवासी
(c) असाधारण निवासी
(d) उपरोक्त (b) और (c) दोनों
24. एक कम्पनी कभी नहीं हो सकती है-
(a) निवासी
(b) साधारण निवासी
(c) असाधारण निवासी
(d) उपरोक्त (b) और (c) दोनों
25. किसी भी गत वर्ष में एक कम्पनी हो सकती है-
(a) निवासी
(b) अनिवासी
(c) निवासी या अनिवासी
(d) असाधारण निवासी
26. एक भारतीय कम्पनी हमेशा होती है-
(a) भारत में निवासी
(b) भारत में अनिवासी
(c) भातर में साधारण निवासी
(d) भारत में असाधारण निवासी
27. अतिरिक्त शर्तों में शामिल है-
(a) वह गत वर्ष से पूर्व के 10 वर्षों में कम से कम दो वर्ष भारत में निवासी के रूप में रहा हो, अर्थात् आधार शर्तों में से कम से कम एक शर्त पूरी की हो
(b) वह गत वर्ष के पूर्व के 7 वर्षों में कुल मिलाकर कम से कम 730 दिन भारत में रहा हो।
(c)उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
28. यदि एक विदेशी कम्पनी का प्रबन्ध एवं नियन्त्रण पूर्णरूप से भारत में स्थिति है तो ऐसी कम्पनी कहलाती है-
(a) निवासी
(b) निवासी एवं साधारण निवासी
(c) अनिवासी
(d) निवासी लेकिन साधारण निवासी नहीं
29. यदि एक विदेशी कम्पनी का प्रबन्ध एवं नियन्त्रण पूर्णरूप से भारत के बाहर स्थिति है तो ऐसी कम्पनी कहलाती है-
(a) निवासी
(b) निवासी और साधारण निवासी
(c) अनिवासी
(d) निवासी लेकिन साधारण निवासी नहीं
30. यदि एक विदेशी कम्पनी का प्रबन्ध एवं नियन्त्रण आंशिक रूप से भारत में स्थिति है और आंशिक रूप से भारत के बाहर स्थिति है तो ऐसी कम्पनी कहलाती है-
(a) निवासी
(b) निवासी और साधारण निवासी
(c) अनिवासी.
(d) निवासी परन्तु साधारण निवासी नहीं-
31. यदि अन्य व्यक्ति जिसमें कृत्रिम वैधानिक व्यक्ति शामिल हैं, का प्रबन्ध एवं नियन्त्रण पूर्ण रूप से या आंशिक रूप से भारत में स्थिति है तो यह कहलाता है-
(a) निवासी
(b) निवासी और साधारण निवासी
(c) अनिवासी
(d) निवासी परन्तु साधारण निवासी नहीं
32. यदि अन्य व्यक्ति जिसमें कृत्रिम वैधानिक व्यक्ति भी शामिल है, का प्रबन्ध एवं नियन्त्रण पूर्ण रूप से भारत के बाहर से होता है, तो वह कहलाता है-
(a) निवासी
(b) निवासी और साधारण निवासी
(c) अनिवासी
(d) निवासी परन्तु साधारण निवासी नहीं
33. एक व्यक्ति की कुल आय का निर्धारण होने का आधार है-
(a) भारत में उसकी निवासीय स्थिति
(b) भारत में उसकी नागरिकता
(c) भारत में उसकी नागरिकता एवं निवासीय स्थिति दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
34. एक व्यक्ति आय प्राप्त कर सकता-
(a) भारत के बाहर से
(b) भारत से
(c) भारत से तथा भारत के बाहर से
(d) इनमें से कोई नहीं
35. आयकर का प्रभाव करदाता की निम्नलिखित स्थितियों में से किस पर निर्भर करता है?
(a) निवासीय स्थिति
(b) प्राप्ति या उपार्जन का समय और स्थान
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
36. एक कम्पनी, भारतीय कम्पनी के अतिरिक्त गत वर्ष के लिए भारत में निवासी हो सकती है यदि गत वर्ष के दौरान इसका प्रबन्ध एवं नियन्त्रण स्थिति होगा-
(a) पूर्णतया भारत में
(b) आंशिक रूप से भारत में
(c) पूर्णतया या आंशिक रूप से भारत में
(d) इनमें से कोई नहीं
37. निम्नलिखित में से कौन-सा साधारण निवासी हो सकता है?
(a) व्यक्तियों का संघ
(b) साझेदारी फर्म
(c) कम्पनी
(d) हिन्दू अविभाजित परिवार
38. निम्नलिखित में से कौन असाधारण निवासी हो सकता है?
(a) व्यक्तियों का संघ
(b) साझेदारी फर्म
(c) कम्पनी
(d) व्यक्ति
39. निम्नलिखित में से कौन असाधारण निवासी नहीं हो सकता है?
(a) व्यक्तियों का संघ
(b) साझेदारी फर्म
(c) कम्पनी
(d) उपरोक्त सभी
40. भारत में निवासी के मामले में निम्नलिखित में से कौन-सी आय कर योग्य नहीं होती है?
(a) भारत में प्राप्ति आय
(b) भारत में उपार्जित आय
(c) भारत में नियंत्रित आय
(d) गत वर्ष में भारत लाई गई आय
41.छूट के बिना कर लगी हुई विदेशी आय जो गत वर्ष में भारत लाई जाती है निम्न में से किसके लिये कर योग्य नहीं होगी?
(a) एक निवासी के लिए
(b) निवासी लेकिन साधारण निवासी के लिए
(c) अनिवासी के लिए
(d) उपरोक्त सभी
42. गत वर्ष में भारत में प्राप्ति की गई आय निम्न में से किसके लिए कर योग्य होती हैं?
(a) निवासी एवं साधारण निवासी
(b) अनिवासी
(c) निवासी लेकिन साधारण निवासी नहीं
(d) उपरोक्त सभी
43. गत वर्ष में भारत में उपार्जित आय निम्न में से किसके लिए कर योग्य होती है?
(a) निवासी एवं साधारण निवासी
(b) निवासी लेकिन साधारण निवासी नहीं
(c) अनिवासी
(d) उपरोक्त सभी
44. गत वर्ष में भारत में प्राप्ति हुई समझी जाने वाली आय निम्न में से किसके लिए कर योग्य. होती है?
(a) निवासी एवं साधारण निवासी
(b) निवासी लेकिन साधारण निवासी नहीं
(c) अनिवासी
(d) उपरोक्त सभी
45. गत वर्ष में भारत में उपार्जित अथवा उदय हुई समझी जाने वाली आय निम्न में से किसके लिये कर योग्य होती है?
(a) निवासी एवं साधारण निवासी
(b) निवासी लेकिन साधारण निवासी नहीं
(c) अनिवासी
(d) उपरोक्त सभी
46. गत वर्ष में भारत के बाहर प्राप्त हुई तथा भारत के बाहर ही उपार्जित अथवा उदय हुई और ऐसे व्यापार से हुई आय जो भारत के अन्दर से नियन्त्रित होता है या ऐसे पेशे से आय जो भारत में स्थिति है कर मुक्त होती है-
(a) निवासी एवं साधारण निवासी
(b) निवासी लेकिन साधारण निवासी नहीं
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) अनिवासी
47. गत वर्ष में भारत के बाहर प्राप्त हुई हो तथा भारत के बाहर ही उपार्जित अथवा उदय हुई और ऐसे व्यापार से हुई आय जो भारत के बाहर से नियन्त्रित होती है, अथवा ऐसे पेशे से हुई जो भारत के बाहर स्थित हो तो कर योग्य होगी-
(a) केवल निवासी एवं साधारण निवासी के लिए
(b) निवासी परन्तु साधारण निवासी नहीं
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) अनिवासी
48. गत वर्ष में भारत के बाहर प्राप्त हुई हो तथा भारत के बाहर ही उपार्जित अथवा उदय हुई हो और ऐसे व्यापार से हुई आय जो भारत के बाहर से नियन्त्रित होती है, अथवा ऐसे पेशे से हुई जो भारत के बाहर स्थित हो तो कर मुक्त होगी-
(a) निवासी परन्तु साधारण निवासी नहीं
(b) अनिवासी
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) निवासी एवं साधारण निवासी
49. गत वर्ष में किसी भी स्रोत से आय जो भारत के बाहर प्राप्ति एवं उदय हुई हो कर योग्य होगी-
(a) निवासी एंव साधारण निवासी
(b) निवासी लेकिन साधारण निवासी नहीं
(c) अनिवासी
(d) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
50. भ्रमण का अधिकार है-
(a) मूल अधिकार
(b) अधिकार
(c) प्राप्त अधिकार
(d) उक्त सभी
51. भारतीय कम्पनी से प्राप्ति लाभांश निम्न में से किसके लिए कर योग्य होती है?
(a) निवासी
(b) निवासी साधारण निवासी नहीं
(c) अनिवासी
(d) इनमें से कोई नहीं
52. भारतीय कम्पनी से प्राप्ति लाभांश कर मुक्त होता है।
(a) निवासी
(b) निवासी साधारण निवासी नहीं
(c) अनिवासी
(d) उपरोक्त सभी
53. पाकिस्तान में कृषि आय निम्न में से किसके हाथों में कर योग्य होगी?
(a) निवासी
(b) असाधारण निवासी
(c) अनिवासी
(d) उपरोक्त (b) और (c) दोनों
54. एक सरकारी कर्मचारी को, जो भारत का नागरिक है, विदेश में सेवा करते समय भारत "सरकार द्वारा दिया वेतन निम्न में से किसके हाथों में कर योग्य होता है?
(a) निवासी
(b) निवासी लेकिन साधारण निवासी नहीं
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
55. मिo x भारत में 15 वर्ष रहने के पश्चात 15 मार्च 2012 को जापान गया था वह 31 अगस्त 2014 को वापस आया। कर-निर्धारण वर्ष 2015-16 के लिए उसकी निवासीय स्थिति होगी-
(a) निवासी और साधारण निवासी
(b) निवासी लेकिन साधारण निवासी नहीं
(c) अनिवासी
(d) इनमें से कोई नहीं
56. पाकिस्तान में व्यापार से आय जो भारत से नियन्त्रित है निम्न में से किसके हाथों में कर योग्य होगी?
(a) निवासी और साधारण निवासी
(b) निवासी लेकिन साधारण निवासी नहीं
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) अनिवासी
57. मि0 x का भारत में 26 जून, 1947 को जन्म हुआ और बाद में उसने अमेरिका की नागरिकता ग्रहण कर ली, उसके न तो माता-पिता और न ही दादा-दादी का जन्म अविभाजित भारत में हुआ ऐसी स्थिति में मिo x होगा-
(a) भारतीय मूल का व्यक्ति
(b) भारत का नागरिक
(c) एक विदेशी नागरिक
(d) इनमें से कोई नहीं
58. मि0 x का भारत में 26 जून, 1948 को जन्म हुआ और बाद में उसने अमेरिका की नागरिकता ग्रहण कर ली उसके न तो माता-पिता और न ही दादा-दादी का जन्म अविभाजित भारत में हुआ था ऐसी स्थिति में मिo x होगा-
(a) भारतीय मूल का व्यक्ति
(b) भारत का नागरिक
(c) एक विदेशी नागरिक
(d) इनमें से कोई नहीं
59. इग्लैण्ड में व्यापार से आय जो भारत से नियन्त्रित है, निम्न में से किसके लिए कर योग्य है?
(a) निवासी
(b) आसाधारण निवासी
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) अनिवासी
60. एक सरकारी कर्मचारी को, जो भारत का नागरिक है विदेश में सेवा करते समय भारत सरकार के द्वारा दिया गया वेतन है-
(a) भारत में कर योग्य नहीं है।
(b) भारत में कर योग्य है
(c) कर की दर निर्धारित करने के लिये कुल आय में शामिल किया जायेगा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
61. पेरिस में कमाई गई एवं वहीं प्राप्ति आय निम्न में से किसके लिए भारत में कर योग्य है?
(a) निवासी एवं साधारण निवासी
(b) साधारण निवासी एवं असाधारण निवासी
(c) अनिवासी
(d) उपरोक्त (b) और (c) दोनों
62. विदेश में व्यापार से आय जो भारत से नियन्त्रित नहीं होता निम्न में से किसके हाथों में कर योग्य होगी?
(a) साधारण निवासी की दशा में
(b) असाधारण निवासी की दशा में
(c) अनिवासी की दशा में
(d) इनमें से कोई नहीं
63. एक भारतीय कम्पनी से प्राप्ति लाभांश करदाता के लिये निम्न में से किस प्रकार की आय है-
(a) कर योग्य आय
(b) कर मुक्त आय
(c) आंशिक कर योग्य
(d) इनमें से कोई नहीं
64. केन्द्र सरकार के द्वारा या चुकाया गया ब्याज निम्न में से किस प्रकार की आय माना जायेगा?
(a) निवासी के मामले में उदय हुई / उदय हुई समझी जाने वाली आय
(b) अनिवासी के मामले में उदय हुई / उदय हुई समझी जाने वाली आय
(c) हमेशा प्राप्तिकर्ता के मामले में उदय हुई / उदय हुई समझी जाने वाली आय
(d) भारत में करमुक्त आय
65. भारत के बाहर भारत सरकार से भारतीय नागरिक के द्वारा प्राप्त किया गया भत्ता होता है-
(a) भारत में कर योग्य
(b) भारत में कर मुक्त
(c) कर दायित्व मामले पर निर्भर करता है।
(d) इनमें से कोई नहीं
66. एक भारतीय कम्पनी भारत में निवासी है यदि इसका प्रबन्ध एवं नियन्त्रण निम्न में से कहाँ स्थित है?
(a) पूर्णतया भारत में
(b) पूर्णतया भारत के बाहर
(c) आंशिक रूप से भारत और आंशिक रूप से भारत के बाहर
(d) उपरोक्त सभी
67. एक कर दाता के लिये निवासीय स्थिति होती है-
(a) प्रत्येक स्रोत की आय के लिये अलग-अलग
(b) सभी स्रोत की आय के लिये समान
(c) परिस्थितियों के अनुसार (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
68. निम्नलिखित में से किन मामले में कर का भार सबसे अधिक होता है?
(a) निवासी एवं साधारण निवासी
(b) निवासी परन्तु साधारण निवासी नहीं
(c) अनिवासी
(d) उपरोक्त सभी
69. निम्न में से किस मामले में मि. एक्स को भारतीय मूल्य का व्यक्ति मान लिया जायेगा?
(a) यदि उसका जन्म सन् 1935 में ढाका में हुआ था।
(b) यदि उसकी माता का जन्म सन् 1900 में कराँची में हुआ था।
(c) यदि उसके दादा का जन्म सन् 1875 में लाहौर में हुआ था।
(d) उपरोक्त सभी मामलों में
70. एक भारतीय नागरिक जो भ्रमण के लिये विदेश जाता है उसे निवासी होने के लिये भारत में कम से कम ठहरना होगा-
(a) गत वर्ष में 60 दिन या उससे अधिक
(b) गत वर्ष के पूर्व के 4 गत वर्षों में 365 दिन या उससे अधिक
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) (a) और (b) में से कोई नहीं
|