बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-4 आयकर विधि एवं लेखे बीकाम सेमेस्टर-4 आयकर विधि एवं लेखेसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीकाम सेमेस्टर-4 आयकर विधि एवं लेखे - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये है; जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।
1. प्रत्यक्ष करों के केन्द्रीय बोर्ड की स्थापना कब हुई?
(a) 1963 में
(b) 1936 में
(c) 1993 में
(d) 1939 में
2. कर निर्धारण अधिकारी से आशय-
(a) सहायक कमिश्नर होता है
(b) उप-कमिश्नर होता है
(c) आयकर अधिकारी होता है
(d) उपरोक्त सभी
3. प्रत्यक्ष करों के केन्द्रीय बोर्ड के सदस्यों की नियुक्त कौन करता है?
(a) स्थानीय सरकार
(b) राज्य सरकार
(c) केन्द्र सरकार
(d) चुनाव आयोग
4. उप-निदेशक, उप-आयुक्त, सहायक निदेशक एंव सहायक आयुक्त को अपने कार्य क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले सभी भवनों, स्थानों में प्रवेश करने जाँच पड़ताल करने एवं आवश्यक सूचनाएँ संग्रह करने का अधिकार किस धारा के अन्तर्गत दिया गया है?
(a) धारा 130
(b) धारा 130A
(c) धारा 133
(d) धारा 133A
5. कर निर्धारण अधिकारी, संयुक्त निदेशक या मुख्य कमीशनर (अपील्स) निम्न में से किस धारा के अन्तर्गत सूचना माँगने का अधिकार रखते हैं?
(a) धारा 130
(b) धारा 130A
(c) धारा 133
(d) धारा 133A
6. धारा 132 आयकर महानिदेशक, मुख्य आयकर आयुक्त या आयकर आयुक्त को कौन-सी अधिकार प्रदान करती है?
(a) तलाशी लेने का अधिकार
(b) अधिग्रहण करने का अधिकार
(c) तलाशी एवं अधिग्रहण का अधिकार
(d) जब्तीकरण का अधिकार
7. कर-निर्धारण अधिकारी को किस धारा के अन्तर्गत तलाश करने एवं बुलावा भेजने का अधिकार प्राप्त है?
(a) धारा 129
(b) धारा 130
(c) धारा 131
(d) धारा 132
8. आयकर पदाधिकारियों की अन्तिम कड़ी है-
(a) आयकर निरीक्षक
(b) कर वसूली अधिकारी
(c) आयकर अधिकारी
(d) आयकर कमिश्नर
9. आयकर विभाग को कौन नियंत्रित करता है?
(a) आयकर आयुक्त
(b) प्रत्यक्ष करने का केन्द्रीय बोर्ड
(c) आयकर अधिकारी
(d) इनमें से कोई नहीं
10. आयकर पदाधिकारियों में सर्वोच्च पदाधिकारी होता है।
(a) वित्तमन्त्री
(b) वित्त सचिव
(c) प्रत्यक्ष करों का केन्द्रीय बोर्ड
(d) मुख्य कमिश्नर
11. प्रत्यक्ष करों का केन्द्रीय बोर्ड किसके माध्यम से सूचित कर सकता है कि कौन पदाधिकारी किसके नियन्त्रण में कार्य करेगा?
(a) फोन द्वारा
(b) व्यक्तिगत सम्पर्क
(c) अधिसूचना द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रत्यक्ष करों के केन्द्रीय बोर्ड का अधिकार है-
(a) आयकर नियम बनाना
(b) मामलों का हस्तान्तरण करना
(c) बजट बनाना
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
13. प्रत्यक्ष करों के केन्द्रीय बोर्ड के सदस्यों की अधिकतम संख्या होती है-
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
14. आयकर पदाधिकारियों में सर्वोच्च पदाधिकारी होता है-
(a) गवर्नर
(b) वित्त मंत्री
(c) वित्त सचिव
(d) प्रत्यक्ष करों का केन्द्रीय बोर्ड
15. पहली अपील निम्न में से किसके द्वारा दाखिल की जा सकती है?
(a) केवल करदाता के द्वारा
(b) केवल कर निर्धारण अधिकारी के द्वारा
(c) या तो करदाता या कर निर्धारण अधिकारी के द्वारा
(d) केन्द्रीय सरकार
16. कर - निर्धारण अधिकारी का पद निम्नलिखित तिथि से सृजित हुआ है-
(a) 1.4.1988
(b) 1.4.1986
(c) 1.10.1988
(d) इनमें से कोई नहीं
17. किस धारा के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के प्राधिकारियों को शामिल किया गया है?
(a) धारा 115
(b) धारा 116
(c) धारा 117
(d) धारा 118
18. आयकर अधिनियम के अन्तर्गत किस प्रकार प्राधिकारियों की नियुक्त की गई है?
(a) कार्यकारी पदाधिकारी
(b) न्यायिक पदाधिकारी
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
19. कर निर्धारण अधिकारी के आदेश के विरुद्ध प्रथम अपील निम्न में से किसके साथ की जा सकती है?
(a) उप कमिश्नर (अपील)
(b) कमिश्नर (अपील)
(c) अपीलेट ट्रिब्यूनल
(d) प्रत्यक्ष करों का केन्द्रीय बोर्ड
20. कमिश्नर (अपील) के यहाँ अपील दाखिल करनी होगी
(a) आदेश प्राप्ति से 30 दिन में
(b) आदेश प्राप्ति से 60 दिन में
(c) आदेश प्राप्ति से 90 दिन में
(d) आदेश प्राप्ति से 120 दिन में
21. एक करदाता ने धारा 264 के अन्तर्गत कमिश्नर को पुनरीकरण लिए आवेदन किया, उसे फीस देनी होगी-
(a) 25
(b) 100
(c) 500
(d) 1000
22. जहाँ कर निर्धारण अधिकारी, आयकर के कमिश्नर (अपील) के द्वारा दिये गये आदेश से पीड़ित है तो वह किसके समक्ष अपील कर सकता है?
(a) आयकर अपीलेट ट्रिब्यूनल
(b) आयकर आयुक्त अपील
(c) उच्च न्यायालय
(d) इनमें से कोई नहीं
23. कमिश्नर (अपील) के द्वारा पारित किये गये आदेश की एक-एक प्रतिलिपि निम्न में से किसको प्रदान की जाती है?
(a) कर दाता को
(b) मुख्य आयकर आयुक्त
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
24. अपीलेट ट्रिब्यूनल में अपील दाखिल करने की सीमा अवधि क्या है?
(a) 30 दिन
(b) 60 दिन
(c) 120 दिन
(d) 180 दिन
एक कम्पनी ने धारा 115-0 के अन्तर्गत वितरित लाभांश पर 25. देय कर के सम्बन्ध में चूक की। कर निर्धारण अधिकारी ने उस पर अर्थदण्ड लगाया कम्पनी इस आदेश के विरुद्ध कमिश्नर (अपील) के सम्मुख अपील करना चाहती है । उसे फीस देनी होगी-
(a) 250
(b) 500
(c) 1,000
(d) 2,000
26. एक करदाता ने अपनी आय के रिटर्न में कुल आय 520,000 घोषित की थी। कर- निर्धारण अधिकारी ने 750,000 कुल आय निर्धारित की इसके विरुद्ध अपील करना चाहता है। इसे फीस देनी होगी-
(a) 250
(b) 500
(c) 1,000
(d) 2,000
27. यदि कुल आय 100,000 से अधिक किन्तु 1,20,000 से अधिक नहीं है तथा अपील, आयुक्त (अपील) के यहाँ की जाती है तो अपील की फीस होगी-
(a) 1,000
(b) 500
(c) 1,200
(d) इनमें से कोई नहीं
28. आयुक्त (अपील) के यहाँ अपील एक निर्धारित फार्म पर की जाती है जिसकी संख्या है-
(a) 35
(b) 31
(c) 33
(d) इनमें से कोई नहीं
29. उच्च न्यायालय के यहाँ अपील एक निर्धारित फार्म पर की जाती है जिसका संख्या है-
(a) 37
(b) 35
(c) 32
(d) 36
30. आयुक्त द्वारा ऐसे आदेश पर पुनर्विचार नहीं किया जा सकता है जिसके वित्तीय वर्ष को समाप्त हुए.........वर्ष बीत चुके हैं-
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
31. उच्च न्यायालय के निर्णय से असन्तुष्ट व्यक्ति में अपील कर सकता है-
(a) उच्चतम न्यायालय
(b) अपीलेट ट्रिब्यूनल
(c) आयकर के आयुक्त
(d) इनमें से कोई नहीं
32. अपीलेट ट्रिब्यूनल में अपील फार्म न०.......भर कर की जाती है।
(a) 35
(b) 36
(c) 37
(d) 32
33. उच्च न्यायालय में अपील करने की अवधि है-
(a) 120 दिनों के अन्दर
(b) 80 दिनों के अन्दर
(c) 30 दिनों के अन्दर
(d) 90 दिनों के अन्दर
34. सर्वोच्च न्यायालय में अपील करने की अवधि है
(a) 120 दिनों के अन्दर
(b) 60 दिनों के अन्दर
(c) 90 दिनों के अन्दर
(d) 30 दिनों के अन्दर
35. उच्च न्यायालय में मामले में सुनवाई कम से कम......जजों की न्यायपीठ द्वारा होती है।
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
36. निम्न में से किस मामले में पुनर्विचार लागू नहीं होता है?
(a) यदि अपील आयुक्त (अपील) अथवा अपीलीय ट्रिब्यूनल के पास विचाराधीन है।
(b) यदि किसी आदेश के विरुद्ध अपील आयुक्त (अपील) अथवा अपीलीय ट्रिब्यूनल को की जा सकती है परन्तु न तो करदाता ने अपील की है और न अपील करने का समय समाप्त हुआ है।
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
37. लेखों का अंकेक्षण नहीं कराने पर अधिकतम अर्थ दण्ड क्या होगा?
(a) 20,000
(b) 50,000
(c) 1,50,000
(d) 2,00,000
38. लेखे नहीं रखने पर अर्थ दण्ड होगा-
(a) 15,000
(b) 20,000
(c) 10,000
(d) 25,000
39. कमिश्नर को अर्थदण्ड माफ करने का अधिकार किस धारा के अन्तर्गत किया हुआ है?
(a) धारा 273A
(b) धारा 272A
(c) धारा 276A
(d) धारा 278A
40. कर निर्धारण वर्ष समाप्त होने पर विवरणी दाखिल नहीं करने पर अर्थदण्ड की राशि होगी-
(a) 1,000
(b) 2,000
(c) 5,000
(d) 10,000
41. धारा 263 के अन्तर्गत कमिश्नर द्वारा पुनर्विचार किया जाएगा-
(a) स्वप्रेरणा से
(b) करदाता के प्रार्थना करने पर
(c) प्रत्यक्ष करों के केन्द्रीय बोर्ड के आदेश पर
(d) प्रत्यक्ष करों के केन्द्रीय बोर्ड के आदेश पर
42. धारा 263 के अन्तर्गत आयुक्त द्वारा अपने पुनर्विचार करने के अधिकार का प्रयोग करने के लिए शर्त है-
(a) कर निर्धारण अधिकारी द्वारा दिया गया कोई आदेश गलत है।
(b) उक्त आदेश का सरकारी राजस्व पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
43. जानकारी छिपाने पर अर्थ दण्ड की अधिकतम राशि होगी-
(a) 50%
(b) 100%
(c) 200%
(d) 300%
44. यदि कोई व्यक्ति स्थायी खाता संख्या के सम्बन्ध में धारा 139A के प्रावधानों की पूर्ति नहीं करता है तो उस पर दण्ड लगेगा-
(a) 1,000
(b) 2,000
(c) 5,000
(d) 10.000
45. यदि कोई व्यक्ति धारा 44AA में वर्णित बही खाते तथा प्रपत्र नहीं रखता अथवा निर्धारित अवधि तक नहीं रखता तो उस पर धारा 271A के अन्तर्गत अर्थ दण्ड लगेगा-
(a) 10,000
(b) 250,00
(c) 50,000
(d) 75,000
46. आय छिपाने अथवा आय का गलत विवरण दाखिल करने पर धारा 271 (1) (c) के अन्तर्गत कम से कम तथा अधिक से अधिक कितना अर्थ दण्ड लगेगा?
(a) बचत की राशि का 100% से 300%
(b) बचत की राशि का 50% से 200%
(c) बचत की राशि का 75% से 300%
(d) बचत की राशि का 100% से 200%
47. धारा 143 (2) के अन्तर्गत दिए गए नोटिस की अवहेलना करने पर धारा 271 (1) (b) के अन्तर्गत अर्थ दण्ड लगेगा-
(a) 5,000
(b) 10,000
(c) 15,000
(d) 20,000
48. जानकारी छिपाने पर अर्थ दण्ड की न्यूनतम राशि होगी-
(a) 100%
(b) 50%
(c) 200%
(d) 300%
49. धारा 271 BA के अनुसार यदि कोई व्यक्ति धारा92 E में दर्शाई गई रिपोर्ट पेश नहीं करता है तो उस पर दण्ड लगाया जा सकता है-
(a) 1,00,000
(b) 150,000
(c) 200,000
(d) 2,50,000
50. धारा 271 C, 271 D एवं 271E के अन्तर्गत अर्थदण्ड लगाने का अधिकार है-
(a) कर निर्धारण अधिकारी को
(b) उप-कमिश्नर को
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
51. धारा 271 C, 271 D एवं 271 E को छोड़कर अन्य धाराओं के अन्तर्गत अर्थदण्ड लगाने का अधिकार किसके पास है?
(a) कर निर्धारण अधिकारी को
(b) उप-कमिश्नर को
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
52. यदि कोई कर दाता स्रोत पर कर संग्रह की त्रुटि करता है तो 271 CA के अनुसार उस पर कम से कम अर्थदण्ड लगाया जा सकता है-
(a) संग्रह होने वाली राशि का 100%
(b) संग्रह होने वाली राशि का 200%
(c) संग्रह होने वाली राशि का 300%
(d) इनमें से कोई नहीं
53. यदि कोई व्यक्ति बीस हजार रुपये से अधिक राशि ऋण या जमा के रूप में रेखांकित चैक अथवा ड्राफ्ट के अतिरिक्त प्राप्त करता है तो उस पर 271 D के अनुसार अर्थदण्ड लगाया 'जा सकता है-
(a) प्राप्त की गई राशि का 100%
(b) प्राप्त की गई राशि का 200%
(c) प्राप्त की गई राशि का 300%
(d) प्राप्त की गई राशि का 400%
54. धारा 269 T के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर धारा 271E के अनुसार उस पर अर्थदण्ड लगाया जा सकता है-
(a) जमा की गई राशि का 100%
(b) जमा की गई राशि का 200%
(c) जमा की गई राशि का 300%
(d) इनमें से कोई नहीं
55. यदि करदाता 139À के अन्तर्गत स्थायी खाता संख्या के आवेदन में त्रुटि करने पर धारा 272 B के अनुसार उस पर अर्थ दण्ड लगाया जा सकता है-
(a) 10,000
(b) 20,000
(c) 30,000
(d) 50,000
56. धारा 206CA के प्रावधानों का पालन न करने पर धारा 272 BBB के अनुसार अर्थ दण्ड लगाया जा सकता है-
(a) 10,000
(b) 20,000
(c) 30,000
(d) 50,000
57. यदि किसी भी व्यक्ति को किसी विशेष स्थान तथा समय पर लेखा पुस्तकों को पेश करने अथवा अन्य कोई साक्ष्य पेश करने अथवा गवाही देने के लिए स्वयं उपस्थित होने के सम्बन्ध में भेजे गये सम्मन का पालन न करने पर धारा 272 A(1) (C) के अनुसार उस पर अर्थदण्ड लगाया जा सकता है-
(a) 10,000 प्रतिचूक
(b) 20,000 प्रतिचूक
(c) 30,000 प्रतिचूक
(d) इनमें से कोई नहीं
58. यदि कोई व्यक्ति 203A के प्रावधानों का उल्लंघन करता है तो धारा 272BB के अनुसार उस पर अर्थदण्ड लगाया जा सकता है-
(a) 10,000
(b) 20,000
(c) 30,000
(d) 50,000
59. यदि कोई व्यक्ति धारा 133B के अन्तर्गत माँगी गई कतिपय सूचनाओं को देने में करता है तो धारा 272AA के अनुसार संयुक्त आयुक्त, संयुक्त निर्देशक अथवा कर- निर्धारण अधिकारी द्वारा उस पर अर्थदण्ड लगाया जा सकता है-
(a) 1,000
(b) 2,000
(c) 5,000
(d) 3,000
60. यदि कोई भी व्यक्ति जो अपने कर निर्धारण के सम्बन्ध में कानूनन ब्यान देने के लिये उत्तरदायी है, किसी भी आयकर पदाधिकारी के द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर नहीं देता है तो उस पर धारा 271 A (1) (a) के अनुसार उस पर अर्थ दण्ड लगाया जा सकता है-
(a) 10,000 प्रतिचूक
(b) 20,000 प्रतिचूक
(c) 30,000 प्रतिचूक
(d) 50,000 प्रतिचूक
61. यदि कोई व्यक्ति किसी भी विवरण पर हस्ताक्षर करने के लिए उत्तर दायी है, उस पर हस्ताक्षर करने से मना करता है तो उस पर धारा 271 A (1) (b) के अनुसार उस पर अर्थदण्ड लगाया जा सकता है-
(a) 10,000 प्रतिचूक
(b) 20,000 प्रतिचूक
(c) 30,000 प्रतिचूक
(d) 50,000 प्रतिचूक
62. निम्न में से किस धारा के अन्तर्गत कर की राशि न चुकाने पर अर्थदण्ड लग सकता है?
(a) धारा 221 (1)
(b) धारा 271A
(c) धारा 231
(d) धारा 220
63. सूचनाओं के पालन में त्रुटि करने पर अर्थदण्ड किस धारा के अन्तर्गत लग सकता है-
(a) धारा 274
(b) धारा 271(1) (b)
(c) धारा 271 ( 1 ) (c)
(d) धारा 221
64. आय का विवरण ना देना या गलत आय का विवरण देना या आय को छिपाना निम्न में से किस धारा के अन्तर्गत आता है?
(a) धारा 274
(b) धारा 271(1) (b)
(c) धारा 271 (1) (c)
(d) धारा 271C
65. पंजीकृत फर्म के लाभों का सही विवरण प्रस्तुत न करना निम्न में से किस धारा के अन्तर्गत आता है?
(a) धारा 271A
(b) धारा 271AAA
(c) धारा 271 (4)
(d) धारा 271B
66. यदि कोई करदाता आयकर अधिनियम की धारा 44AA के प्रावधानों के अनुसार आवश्यक लेखा पुस्तकें नहीं रखता है तो उस पर अर्थदण्ड निम्न में से किस धारा के अन्तर्गत लगाया जा सकता है-
(a) धारा 271A
(b) धारा 271 (4)
(c) धारा 271 (B)
(d) धारा 271C
67. यदि 1.6.2007 को या इसके बाद तलाशी ली जाती है और करदाता के द्वारा छिपाई गई आय पर अर्थ दण्ड किस धारा के अन्तर्गत लगाया जा सकता है?
(a) धारा 271A
(b) धारा 271AAA
(c) धारा 271 AAB
(d) धारा 271B
68. 30.6.2012 के पश्चात तलाशी ली जाती है और करदाता के द्वारा छिपाई गई आय पर अर्थ दण्ड किस धारा के अन्तर्गत लगाया जा सकता है?
(a) धारा 271A
(b) धारा 271AAA
(c) धारा 271 AAB
(d) धारा 271B
69. यदि कोई व्यक्ति किसी कर निर्धारण वर्ष से सम्बन्धित गत वर्ष के लेखे अंकेक्षण कराने अथवा प्राप्त रिपोर्ट को आय के विवरण के साथ दाखिल करने में चूक करने पर किस धारा के अन्तर्गत अर्थ दण्ड लगाया जा सकता है?
(a) धारा 271A
(b) धारा 271AAB
(c) धारा 271 C
(d) धारा 271B
70. उद्गम स्थान पर कर की कटौती में चूक करने पर किस धारा के अन्तर्गत अर्थदण्ड लगाया जा सकता हैं?
(a) धारा 271A
(b) धारा 271AAB
(c) धारा 271 C
(d) धारा 271B
71. उद्गम स्थान पर कर संग्रह करने में चूक करने पर किस धारा के अन्तर्गत अर्थदण्ड लगाया जा सकता है?
(a) धारा 271A
(b) धारा 271B
(c) धारा 271 C
(d) धारा 271CA
72. चेक या ड्राफ्ट आदि के माध्यम से जमा या ऋण न लेने पर किस धारा के अन्तर्गत अर्थदण्ड लगाया जा सकता है?
(a) धारा 271A
(b) धारा 271B
(c) धारा 271 C
(d) धारा 271D
73. चेक या ड्राफ्ट आदि के माध्यम से जमा या ऋण की वापसी न करने पर किस धारा के अन्तर्गत अर्थदण्ड लगाया जा सकता है-
(a) धारा 271B
(b) धारा 271C
(c) धारा 271D
(d) धारा 271E
74. आय का विवरण देयतिथि तक दाखिल न करने पर किस धारा के अन्तर्गत अर्थदण्ड लगाया जा सकता है?
(a) धारा 271F
(b) धारा 271E
(c) धारा 271D
(d) धारा 271C
75. यदि कोई व्यक्ति विवरण दाखिल करने का नोटिस मिलने पर भी इसे दाखिल नहीं करता है तो उस पर किस धारा के अनुसार अर्थ दण्ड लगाया जा सकता है?
(a) धारा 271FAA
(b) धारा 271FA
(c) धारा 272A
(d) धारा 271B
76. उद्गम स्थान पर कर की कटौती या उद्गम के स्थान पर कर संग्रह का विवरण जमा करने पर त्रुटि करने पर किस धारा के अन्तर्गत अर्थ दण्ड लगाया जा सकता है?
(a) धारा 271H
(b) धारा 271A
(c) धारा 271B
(d) धारा 271c
77. प्रश्नों का उत्तर देने, बयान पर हस्ताक्षर करने, सूचना प्रदान करने अथवा विवरण दाखिल करने अथवा निरीक्षण कराने आदि में चूक पर अर्थदण्ड किस धारा के अन्तर्गत लगाया जा सकता है?
(a) धारा 272A
(b) धारा 271A
(c) धारा 272AA
(d) धारा 272B
78. सूचना प्रदान करने में चूक करने पर किस धारा के अन्तर्गत अर्थ दण्ड लगाया जा सकता है?
(a) धारा 271A
(b) धारा 272A
(c) धारा 272AA
(d) धारा 272B
79. स्थायी खाता संख्या के प्रावधानों के चूक करने पर किस धारा के अनुसार अर्थ दण्ड लगाया जा सकता है?
(a) धारा 271A
(b) धारा 272 A
(c) धारा 272 AA
(d) धारा 272 B
80. कर की कटौती एवं संग्रह के खाता संख्या के सम्बन्ध में चूक करने पर किस धारा के अन्तर्गत अर्थ दण्ड लगाया जा सकता है?
(a) धारा 272 B
(b) धारा 272 BB
(c) धारा 273 B
(d) धारा 273 A
|