बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-4 आयकर विधि एवं लेखे बीकाम सेमेस्टर-4 आयकर विधि एवं लेखेसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीकाम सेमेस्टर-4 आयकर विधि एवं लेखे - सरल प्रश्नोत्तर
अध्याय 14 - कर प्रशासन
(Tax Administration)
आयकर अधिनियम से सम्बन्धित नियमों एवं प्रावधानों को प्रभावशाली ढंग से लागू करने के लिए तथा आयकर विभाग की प्रशासनिक कुशलता बनाये रखने के लिए आयकर अधिनियम के अन्तर्गत केन्द्रीय सरकार द्वारा विभिन्न पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। इनमें से कुछ पदाधिकारी प्रशासन से सम्बन्धित होते हैं, जिनका कार्य आयकर अधिनियम के प्रावधानों को प्रभावशाली ढंग से लागू कराना एवं विभाग के अन्य प्रशासनिक कार्यों के सफल क्रियान्वयन में सहायता करना है। दूसरी ओर कुछ पदाधिकारी न्यायिक होते हैं, जो अपील सम्बन्धी कार्यो को निपटाते हैं एवं आयकर अधिनियम से सम्बन्धित विभिन्न धाराओं की व्याख्या एवं न्यायपूर्ण विश्लेषण का कार्य करते हैं। यदि आयकर अधिनियम से सम्बन्धित धाराओं की व्याख्या में कहीं पर भ्रमपूर्ण स्थिति है, तो संदेह को दूर करने में ये पदाधिकारी करदाताओं एवं प्रशासन सम्बन्धी पदाधिकारियों की सहायता भी करते हैं।
|