बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-4 आयकर विधि एवं लेखे बीकाम सेमेस्टर-4 आयकर विधि एवं लेखेसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीकाम सेमेस्टर-4 आयकर विधि एवं लेखे - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं; जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।
1. कर नियोजन किया जाता है-
(a) कर प्रबन्ध से पूर्व
(b) कर प्रबन्ध के बाद
(c) कर प्रबन्ध के मध्य
(d) कभी नहीं
2. कर नियोजन है-
(a) नैतिक
(b) वैधानिक
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
3. कर नियोजन में....का पालन किया जाता है-
(a) सामाजिक नियमों
(b) सरकारी नियमों
(c) कानूनों
(d) इनमें से कोई नहीं
4. निम्न में से कौन दण्डनीय नहीं है?
(a) कर प्रबन्ध
(b) कर नियोजन
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
5. कर नियोजन का माध्यम है-
(a) प्रोत्साहन
(b) कटौतियाँ
(c) छूटें
(d) उपरोक्त सभी
6. बिना वास्तविक कानून को तोड़े धोखा करने की कला है-
(a) कर - नियोजन
(b) कर वंचना
(c) कर - बचाव
(d) कर प्रबन्ध
7. कर नियोजन की विधि है-
(a) पूँजी लाभ से आय
(b) मकान सम्पत्ति से आय
(c) अन्य साधनों से आय
(d) उपरोक्त सभी
8. निम्न में से व्यक्ति कौन हो सकता है?
(a) कर्मचारी
(b) पेशेवर फर्म का साझेदार
(c) अंशधारी
(d) उपरोक्त सभी
9. आयकर नियमों के प्रावधानों का पालन करते हुए यदि करदाता कर का भार कम करता है तो यह कहलाता है-
(a) कर नियोजन
(b) कर बचाव
(c) कर अपवंचन
(d) कर प्रबन्ध
10. "कर नियोजन सरकार की नीतियों के अनुरूप ईमानदारी से कार्य करते हुए कर छूटों एवं कर प्रेरणाओं का लाभ उठाते हुए कर दायित्व को न्यूनतम करने का वैज्ञानिक तरीका है। " इस कथन के लेखक हैं-
(a) प्रोफेसर डाल्टन
(b) धारा 2 (14)
(c) धारा 2 (18)
(d) धारा 2 (17)
11. कर नियोजन से निम्नलिखित का कर दायित्व कम होता है-
(a) कर कम्पनी का
(b) एक व्यक्ति का
(c) एक हिन्दू अविभाजित परिवार का
(d) एक करदाता का
12. आयकर दायित्व कम करने के लिये, सभी प्रकार की उपलब्ध कटौतियों, छूटों, सुविधाओं, रियायतों के आधार पर अपने कर दायित्व को कम करने के लिये उठाये गये प्रयास या अभ्यास कहलाता है-
(a) कर अपवंचन
(b) कर नियोजन
(c) कर बचाव
(d) कर चोरी
13. बिना आयकर अधिनियम का उल्लंघन किये बिना आयकर अधिनियम की मूल भावना को धोखा दिये, कर दायित्व को न्यूनतम करने की तकनीक को कहते हैं-
(a) कर - अपवंचन
(b) कर बचाव
(c) कर नियोजन
(d) इनमें से कोई नहीं
14. अग्रिम कर देना होगा बशर्ते उद्गम स्थान पर कर की कटौती के बाद देय कर की राशि है-
(a) 10,000 या अधिक
(b) 15,000
(c) 5000 या अधिक
(d) 20,000
15. कम्पनी की दशा में अग्रिम कर की प्रथम किश्त की देय तिथि है।
(a) जुलाई 15
(b) जून 20
(c) जून 15
(d) मार्च 15
16. कम्पनी की दशा में अग्रिम कर की द्वितीय किश्त की देयतिथि है-
(a) जून 15
(b) सितम्बर 15
(c) दिसम्बर 15
(d) मार्च 15
17. कम्पनी की दशा में अग्रिम कर की तृतीय किश्त की देयतिथि है-
(a) 15 जून
(b) 15 सितम्बर
(c) 15 दिसम्बर
(d) 15 मार्च
18. कम्पनी की दशा में अग्रिम कर की चतुर्थ किश्त की देय तिथि है-
(a) जून 15
(b) सितम्बर 15
(c) दिसम्बर 15
(d) मार्च 15
19. कम्पनी के अतिरिक्त अन्य दिशा में अग्रिम कर की प्रथम किश्त की देय तिथि है-
(a) 15 सितम्बर
(b) 15 दिसम्बर
(c) 15 मार्च
(d) 15 जून
20. कम्पनी के अतिरिक्त अन्य दशा में अग्रिम कर की द्वितीय किश्त की देय तिथि क्या है?
(a) 15 सितम्बर
(b) 15 दिसम्बर
(c) 15 मार्च
(d) 15 जून
21. कम्पनी के अतिरिक्त अन्य दशा में अग्रिम कर की तृतीय किश्त की देय तिथि क्या है?
(a) 15 सितम्बर
(b) 15 दिसम्बर
(c) 15 मार्च
(d) 15 जून
22. कम्पनी करदाता की दशा में अग्रिम कर चुकाने की गत वर्ष में कुल किश्तें हैं।
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
23. कम्पनी करदाता के अतिरिक्त अन्य करदाता के मामले में अग्रिय कर चुकाने की गत वर्ष में कुल कितनी किश्तें होती हैं?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
24. एक व्यक्ति करदाता को अग्रिम कर......किश्तों में जमा करना पड़ता है-
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) एक मुस्त
25. व्यक्ति करदाता की अग्रिम कर की देय तिथि है-
(a) सितम्बर 15
(b) दिसम्बर 15
(c) मार्च 15
(d) उपरोक्त सभी
26. अग्रिम कर चुकाने का दायित्व उत्पन्न होता है, यदि कर की रकम है-
(a) 5000
(b) 10,000 या अधिक
(c) 15000 या अधिक
(d) 20,000 या अधिक
27. मि0 एक्स को 20 मार्च को दीर्घकालीन पूँजीगत लाभ हुआ उसे इस राशि पर अग्रिम कर चुकाना होगा-
(a) 15 सितम्बर तक
(b) 15 दिसम्बर तक
(c) 15 मार्च तक
(d) 31 मार्च तक
28. कम्पनी करदाता के मामले में गत वर्ष के 15 जून से पूर्व अग्रिम कर निम्न में से किस दर से लागू होता है-
(a) 15% तक
(b) 45% तक
(c) 75% तक
(d) 100% तक
29. कम्पनी करदाता के मामले में गत वर्ष के 15 सितम्बर से पूर्व अग्रिम कर निम्न में से किस दर से लागू होता है-
(a) 15% तक
(b) 45% तक
(c) 75% तक
(d) 100% तक
30. कम्पनी करदाता के मामले में गत वर्ष 15 मार्च से पूर्व अग्रिम कर निम्न में से किस दर के दर से लागू होता है-
(a) 15% तक
(b) 45% तक
(c) 75% तक
(d) 100% तक
31. कम्पनी करदाता के मामले में गत वर्ष के 15 दिसम्बर से पूर्व अग्रिम कर निम्न में से किस से लागू होता है-
(a) 15% तक
(b) 45% तक
(c) 75% तक
(d) 100% तक
32. गैर- कम्पनी करदाता के मामले में गत वर्ष के 15 सितम्बर से पूर्व अग्रिम कर निम्न में से किस दर से लागू होता है-
(a) 10% तक
(b) 30% तक
(c) 60% तक
(d) 100% तक
33. गैर- कम्पनी करदाता के मामले में गत वर्ष के 15 सितम्बर से पूर्व अग्रिम कर निम्न में से किस दर से लागू होता है-
(a) 10% तक
(b) 30% तक
(c) 60% तक
(d) 100% तक
34. गैर- कम्पनी करदाता के मामले में गत वर्ष 15 मार्च से पूर्व अग्रिम कर निम्न में से किस के दर से लागू होता है-
(a) 10% तक
(b) 30% तक
(c) 60% तक
(d) 100% तक
35. यदि आयकर की विवरणी देयतिथि को जमा नहीं की जाती है या देयतिथि के बाद जमा की जाती है तो करदाता पर निम्न धारा के अन्तर्गत ब्याज देय होगा-
(a) धारा 234 A
(b) धारा 234 B
(c) धारा 234 C
(d) धारा 234 D
36. आयकर अधिनियम के अन्तर्गत जितनी आवश्यकता हो उतना अग्रिम कर जमा करने में यदि करदाता असफल होता है या कर निर्धारण अधिकारी के द्वारा निर्धारित कर के 90% से कम जमा करता है तो वह किस धारा के अन्तर्गत ब्याज देने के लिये उत्तरदायी होगा-
(a) धारा 234 A
(b) धारा 234 B
(c) धारा 234 C
(d) धारा 234 D
37. यदि करदाता ने अग्रिमकर की किश्तों का भुगतान नहीं किया है या अनुमानित किश्त की राशि से कम जमा किया है तो उस पर किस धारा के अन्तर्गत ब्याज देय होगा?
(a) 234 A
(b) 234 B
(c) 234 C
(d) 234 D
38. जब कोई करदाता कानूनी प्रावधानों का पालन करते हुए कर कानूनों की कमियों एवं कमजोरियों का लाभ उठाकर अपने करभार में कमी कर लेता है तो उसे कहते हैं-
(a) कर - अपवंचना
(b) कर बचाव
(c) कर नियोजन
(d) कर - प्रबन्ध
39. कर नियोजन का प्रकार है-
(a) अल्पकालीन कर नियोजन
(b) दीर्घ कालीन कर नियोजन
(c) धनकर नियोजन
(d) उपरोक्त सभी
40. निम्न में से किस करदाता के लिए श्रेणीदार आयकर की दरें लागू होती हैं?
(a) कम्पनी
(b) साझेदारी फर्म
(c) सीमित दायित्व वाली साझेदारी
(d) हिन्दू अविभाजित परिवार
41. रिवर्स संविलियन के लिए निम्न में से क्या सत्य है?
(a) जब लाभ कमाने वाली कम्पनी का हानि उठाने वाली कम्पनी में संविलियन होता
(b) बीमार कम्पनी अपना नाम हटा लेती है।
(c) हानियों को आगे बढ़ाया जा सकता है।
(d) उपरोक्त सभी
42. नियमित कर निर्धारण से आशय ऐसे कर निर्धारण से लगाया जाता है जिसमें किस धारा के परिभाषित किया गया है?
(a) धारा 143 (3)
(b) धारा 144
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
43. एक करदाता अग्रिम कर देने के लिए उत्तरदायी होता है लेकिन धारा 80B के अन्तर्गत ब्याज देने के लिये उत्तरदायी नहीं होता ऐसा तब होता जब उसने निम्न के बराबर अग्रिम कर जमा कर दिया है-
(a) उसने 90% कर जमा कर दिया है
(b) उसने 80% कर जमा कर दिया है
(c) उसने 100% कर जमा कर दिया है
(d) उसने 70% कर जमा कर दिया है
44. अग्रिम कर को जमा न करने पर एक गैर-निगमित करदाता के द्वारा निम्न में से किस दर से देय होता है?
(a) 1.03%
(b) 15% प्रतिवर्ष
(c) 18% प्रतिवर्ष
(d) 1% प्रतिमाह
45. धारा 234B के अन्तर्गत ब्याज करदाता को किस कारण से देय होता है?
(a) आयकर विवरणी को जमा करने में त्रुटि करने पर
(b) देय अग्रिम कर को जमा करने में त्रुटि करने पर
(c) अग्रिम कर की किश्तों को जमा करने में त्रुटि करने पर
(d) उद्गम के स्थान पर कर की कटौती में त्रुटि करने पर
46. धारा 234A के अन्तर्गत करदाता को किस कारण से देय होता है?
(a) आयकर विवरणी को जमा करने में त्रुटि करने पर
(b) देय अग्रिय करं को जमा करने में त्रुटि करने पर
(c) अग्रिम कर की किश्तों को जमा करने में त्रुटि करने पर
(d) उद्गम के स्थान पर कर की कटौती में त्रुटि करने पर
47. करदाता को किस कारण से धारा 234 C के अन्तर्गत ब्याज देय होता है?
(a) आयकर विवरणी को जमा करने में त्रुटि करने पर
(b) देय अग्रिम कर को जमा करने में त्रुटि करने पर
(c) अग्रिम कर की किश्तों को जमा करने में त्रुटि करने पर
(d) उद्गम के स्थान पर कर की कटौती में त्रुटि करने पर
48. निम्न में से किस धारा के अन्तर्गत आयकर की विवरणी जमा की जाती है?
(a) धारा 139 (3)
(b) धारा 139 (1)
(c) धारा 145
(d) धारा 143
49. निम्न में से किस धारा के अन्तर्गत माँग की सूचना भेजी जाती है?
(a) धारा 139 (1)
(b) धारा 154
(c) धारा 139 (3)
(d) धारा 156
50. निम्न में से किस धारा के अन्तर्गत त्रुटियों का सुधार किया जा सकता है-
(a) धारा 154
(b) धारा 143
(c) धारा 138
(d) धारा 147
51. सर्वोत्तम निर्णय कर निर्धारण निम्न में से किस धारा के अन्तर्गत किया जाता है?
(a) धारा 144
(b) धारा 139A
(c) धारा 145
(d) धारा 143
52. स्वयं कर निर्धारण की धारा है-
(a) धारा 140A
(b) धारा 139 (3)
(c) धारा 148
(d) धारा 154
53. पुनः कर निर्धारण की धारा है-
(a) धारा 147
(b) धारा 145
(c) धारा 146
(d) धारा 143
54. व्यक्ति करदाता के लिए आयकर विवरणी जमा करने को निर्धारित तिथि होती है-
(a) 31 दिसम्बर
(b) 31 मार्च
(c) 31 जुलाई
(d) 30 जून
55. कर-निर्धारण के प्रकार हैं-
(a) 5
(b) 2
(c) 3
(d) 4
56. वर्तमान में संशोधित आयकर विवरणी जमा करने की समय सीमा क्या है?
(a) कर निर्धारण वर्ष के अन्दर
(b) सम्बन्धित कर निर्धारण वर्ष के समाप्त होने की तिथि से एक वर्ष समाप्त होने से पूर्व
(c) सम्बन्धित कर निर्धारण वर्ष के समाप्त होने की तिथि से दो वर्ष समाप्त होने के अन्दर
(d) कर निर्धारण का पूरा होने से पूर्व भले ही कर निर्धारण वर्ष की समाप्ति से एक वर्ष से अधिक का समाप्त हो गया हो।
57. धारा 139(4) के अन्तर्गत विलम्ब से दाखिल होने वाली आयकर विवरणिका की समय सीमा है-
(a) सम्बन्धित कर निर्धारण वर्ष की समाप्ति से पूर्व
(b) सम्बन्धित कर निर्धारण वर्ष की समाप्ति से एक वर्ष की समाप्ति
(c) सम्बन्धित कर निर्धारण वर्ष की समाप्ति एक वर्ष की अवधि समाप्ति से पूर्व या कर निर्धारण पूरा होने से पूर्व इन दोनों में जो घटना पहले घटे उसमें पहले तक
(d) इनमें से कोई नहीं
58. पी0 लिमिटेड के कर-निर्धारण वर्ष 2015-16 के लिये आयकर की विवरणिका 30 मार्च, 2016 को जमा की धारा 143 (3) के अन्तर्गत संक्षिप्त कर निर्धारण करने के लिये करदाता तक सूचना कब तक पहुंच जानी चाहिए?
(a) 30 सितम्बर, 2016
(b) 31 दिसम्बर, 2016
(c) 30 मार्च, 2017
(d) 30 सितम्बर, 2017
59. मि0 एक्स के द्वारा धारा 140A के अन्तर्गत स्वयं कर निर्धारण 65,000₹ का किया गया जिसमें 25000 ब्याज के देरी को विवरण जमा करने के है करदाता ने स्वयं कर निर्धारण के अन्तर्गत 30,000 जमा किये इस मामले में निम्न में से क्या निर्णय लिया जायेगा?
(a) देयकर में से 30,000 रुपये समायोजित कर लिये जायेंगे
(b) 2000 देय ब्याज के विरूद्ध समायोजित कर लिये जायेंगे और शेष 5000 रुपये देयकर के विरुद्ध समायोजित कर लिये जायेगें।
(c) 30,000 को देयकर एवं देय ब्याज के अनुपात 8:5 में समायोजित कर दिया जायेगा।
(d) इनमें से कोई नहीं
60. एक व्यक्ति के लिए जिसकी वेतन से आय, या परिवारिक पेंशन और ब्याज से आय है उसे अपना आयकर विवरण किस फार्म में जमा करना चाहिए?
(a) ITR-4
(b) ITR-1
(c) ITR-3
(d) ITR-2
61. कर- निर्धारण वर्ष की समाप्ति तक आय का विवरण दाखिल न करने पर अर्थ दण्ड लगेगा-
(a) 2,000
(b) 5,000
(c) 7,000
(d) 10,000
62. संक्षिप्त कर निर्धारण धारा [143 (1) के अन्तर्गत ] की सूचना किस अवधि की समाप्ति के बाद नहीं की जा सकती?
(a) सम्बन्धित कर निर्धारण वर्ष की समाप्ति से एक वर्ष तक
(b) जिस वित्तीय वर्ष में रिटर्न दाखिल किया गया है उसकी समाप्ति से एक वर्ष तक
(c) सम्बन्धित कर निर्धारण वर्ष की समाप्ति से दो वर्ष तक
(d) जिस वित्तीय वर्ष में रिटर्न दाखिल किया गया है उसकी समाप्ति से दो वर्ष तक
63. एक करदाता जिसकी आयु 62 वर्ष है को आयकर का रिटर्न दाखिल करना होगा बशर्ते की उसकी सकल कुल आय निम्न से अधिक हो-
(a) 2,00,000
(b) 2,50,000
(c) 3,00,000
(d) 10,00,000
64. कम्पनी की दशा में आयकर विवरणी दाखिल करने की देयतिथि है-
(a) 31 जुलाई
(b) 31 अगस्त
(c) 30 सितम्बर
(d) 31 अक्टूबर
65. धारा 143 के अन्तर्गत कर निर्धारण किया जायेगा सम्बन्धित कर निर्धारण वर्ष की समाप्ति से-
(a) 18 माह के अन्दर
(b) 21 माह के अन्दर
(c) 24 माह के अन्दर
(d) 30 माह के अन्दर
66. एक फर्म, जिसके खातों का अंकेक्षण अनिवार्य है, आयकर विवरणी दाखिल करने की देय तिथि है-
(a) 31 जुलाई
(b) 31 अगस्त
(c) 30 सितम्बर
(d) 31 अक्टूबर
67. स्थायी खाता संख्या प्राप्ति करना अनिवार्य है-
(a) आयकर करदाता
(b) आयातक
(c) सेवा शुल्क करदाता
(d) उपरोक्त सभी
68. उद्गम स्थान पर कर की कटौती-
(a) प्राप्ति मानी जाती है
(b) व्यय मानी जाती है
(c) न प्राप्ति मानी जाती है और न ही व्यय मानी जाती है।
(d) इनमें से कोई नहीं
69. उद्गम स्थान पर कर की कटौती की जाती है-
(a) भुगतान कर्ता द्वारा
(b) सरकार द्वारा
(c) आयकर विभाग द्वारा
(d) आयकरदाता के द्वारा
70. उद्गम स्थान पर कर की कटौती की जाती है
(a) नियोक्ता द्वारा
(b) सरकार द्वारा
(c) आयकर विभाग द्वारा
(d) आयकर करदाता के द्वारा
71. वेतन पर उद्गम के स्थान पर कर की कटौती की दर क्या है?
(a) श्रेणी दर
(b) 10%
(c) 2%
(d) 1%
72. प्रतिमूर्तियों पर उद्गम के स्थान पर कर की कटौती कर दर क्या है?
(a) 10%
(b) 20%
(c) 2%
(d) 1%
73. माने गये लाभांश पर उद्गम के स्थान पर कर की कटौती की दर क्या है?
(a) 10%
(b) 20%
(c) 2%
(d) 1%
74. प्रतिभूतियों पर ब्याज के अतिरिक्त अन्य ब्याज पर उद्गम के स्थान पर कर की कटौती की दर क्या है?
(a) 20%
(b) 10%
(c) 3%
(d) 1%
75. लॉटरी जीत पर उद्गम के स्थान पर कर की कटौती की दर क्या है?
(a) 10%
(b) 25%
(c) 30%
(d) 30.9%
76. घुड़दौड़ से जीत पर उद्गम स्थान पर कर की कटौती की दर क्या है?
(a) 25%
(b) 30%
(c) 10%
(d) 30.9%
77. प्लाण्ट, मशीनरी या उपकर के किराये पर उद्गम के स्थान पर कर की कटौती की दर क्या है?
(a) 1%
(b) 2%
(c) 5%
(d) 10%
78. निम्नलिखित में से किस मामले में उद्गम स्थान पर कर की कटौती की आवश्यकता होगी?
(a) सहकारी समिति के द्वारा अपने सदस्यों को भुगतान किया गया या जमा किया गया ब्याज
(b) बचत खाता के शेष कर बैंक के द्वारा भुगतान किया गया ब्याज
(c) गृह ऋण पर व्यक्ति के द्वारा बैंक को दिया गया ब्याज
(d) स्थायी जमा पर बैंक के द्वारा दिया गया ब्याज
79. राष्ट्रीय बचत योजना में जमा में से किये गये भुगतान के मामले में धारा 194 EE के अनुसार यदि गत वर्ष के दौरान कुल मिलाकर पूरे वर्ष में भुगतान की जाने वाली राशि............से अधिक नहीं है तो उस पर उदगम के स्थान पर कर की कटौती नहीं की जायेगी।
(a) 7500
(b) 2500
(c) 3500
(d) 4500
80. यदि कोई व्यक्ति किराये के लिये.......से अधिक का भुगतान करता है तो उद्गम के स्थान पर कर की कटौती अनिवार्य रूप से की जायेगी।
(a) 60,000
(b) 90,000
(c) 120,000
(d) 180,000
81. आयकर अधिनियम, 1961 के अन्तर्गत करदाता को वापसी देय पर ब्याज क्या होगी?
(a) 3%
(b) 6%
(c) 9%
(d) 12%
82. कोई भी व्यक्ति जो किसी अचल सम्पत्ति (कृषि भूमि को छोड़कर) के अधिग्रहण करने पर किसी निवासी को क्षति पूर्ति या बढ़ी हुई क्षतिपूर्ति की राशि 2,00,000 से अधिक का भुगतान करता है तो निम्न दर से कर की कटौती करेगा-
(a) 3%
(b) 10%
(c) 15%
(d) 20%
83. एक्स कम्पनी ने मि० राम से एक शोरूम 20,000 मासिक किराये पर लिया। कम्पनी वित्तीय वर्ष 2015-16 में उदगम के स्थान पर की कटौती करेगी-
(a) 5,000
(b) 30,240
(c) 24,000
(d) 14,400
84. विज्ञापन के ठेके के सम्बन्ध में कटौती की दर है-
(a) 1.05%
(b) 2%
(c) 1.00%
(d) 1.02%
85. राम ने एक्स कम्पनी से एक शोरूम 10,000 प्रतिमाह मासिक किराये पर लिया। वह वित्तीय वर्ष 2015-16 में उदगम स्थान पर कर की कटौती करेगा-
(a) 29,376
(b) 22,032
(c) शून्य
(d) 14,400
86. तेन्दू पत्ता पर उद्गम स्थान पर कर के संग्रह की दर है-
(a) 1%
(b) 5%
(c) 2.5%
(d) 2%
87. मानवीय उपभोग के लिये अल्कोहल पेय पर उद्गम के स्थान पर कर के संग्रह की दर है-
(a) 1%
(b) 5%
(c) 2.5%
(d) 2%
88. सितम्बर पर उदगम के स्थान पर संग्रह की दर है-
(a) 1%
(b) 5%
(c) 2.5%
(d) 2%
89. कबाड़ पर उद्गम के स्थान पर संग्रह की दर है-
(a) 1%
(b) 5%
(c) 2.5%
(d) 2%
90. खनन एवं खदान क्रिया, टॉल प्लाजा, पॉर्किंग प्लाट पर उद्गम के स्थान पर संग्रह की दर क्या होगी?
(a) 1%
(b) 5%
(c) 2.5%
(d) 2%
91. खनिजों के विक्रय पर उद्गम के स्थान पर संग्रह की दर होगी-
(a) 1%
(b) 5%
(c) 2.5%
(d) 2%
92. नकदी में 2 लाख से अधिक कीमत की बुलियम की बिक्री पर उद्गम के स्थान पर संग्रह की दर क्या है?
(a) 5%
(b) 1%
(c) 2%
(d) 2.5%
93. नकदी में 5 लाख से अधिक कीमत के आभूषण की बिक्री पर उदगम के स्थान पर संग्रह की दर क्या है?
(a) 5%
(b) 1%
(c) 2%
(d) 2.5%
94. बीमा कमीशन पर कर की दर की कटौती किस धारा के अन्तर्गत आती है?
(a) धारा 194A
(b) धारा 194C
(c) धारा 194 F
(d) धारा 194 D
95. यदि राशि प्राप्ति कर्ता कर कटौती कर्ता को अपनी स्थायी लेख संख्या नहीं बताता, तो कर काटा जाएगा।
(a) अधिनियम की सुसंगत धारा में वर्णित दर से
(b) प्रवृत्त दर या दरों से
(c) बीस प्रतिशत की दर से
(d) ये सभी वर्णित दर में जो दर अधिक होगी
96. वित्तीय वर्ष में यदि बैंक में स्थायी जमा पर ब्याज की रकम से अधिक हो, तो कर की कटौती की जाएगी-
(a) 5,000
(b) 10,000
(c) 15,000
(d) 20,000
97. माँग के नोटिस के जारी होने के निम्नलिखित दिनों के अन्दर अदत्त कर की रकम चुकानी होगी?
(a) 45 दिन में
(b) 31 दिन में
(c) 35 दिन में
(d) 50 दिन में
98. एक भारतीय कम्पनी द्वारा निर्गमित ऋण पत्र जो किसी मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेन्ज में सूची कृत है के ब्याज का भुगतान करते समय स्रोत पर कितनी आय कर की कटौती की जाती है?
(a) 20%
(b) 30%
(c) 10%
(d) 15%
99. सभी कम्पनियों, धारा 25 के अन्तर्गत आने वाली कम्पनियों को छोड़कर, को अपना आयकर विवरण निम्न में से किस फार्म में जमा करना होगा?
(a) ITR 1
(b) ITR 2
(c) ITR 6
(d) ITR 7
100. कम्पनियों को छोड़कर अन्य मामलों में जिसकी आय में व्यापार या पेशे की आय शामिल है उसे अपना आयकर विवरण निम्न में से किस फार्म में जमा करना होगा?
(a) ITR 1
(b) 17R-4 or ITR 5
(c) ITR 2
(d) ITR - 7 or ITR 8
|