बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-4 आयकर विधि एवं लेखे बीकाम सेमेस्टर-4 आयकर विधि एवं लेखेसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीकाम सेमेस्टर-4 आयकर विधि एवं लेखे - सरल प्रश्नोत्तर
अध्याय 13 - कर निर्धारण प्रक्रियाएँ
(Tax Assessment Procedures)
कर नियोजन की प्रथम सीढ़ी कर प्रबन्ध है । एक सफल कर- नियोजन हेतु समुचित कर- प्रबन्ध होना चाहिए। कर नियोजन रूपी मकान के निर्माण हेतु कर- प्रबन्ध रूपी नींव आवश्यक है।
आय-कर अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत कर से छूट राहतें व कटौतियों का लाभ उठाने से पूर्व उन शर्तों का पालन करना अनिवार्य है जिनका उल्लेख सम्बन्धित धारा के अन्तर्गत किया गया है। इन शर्तों का पालन करने या पूर्ति करने को ही कर - प्रबन्ध के नाम से जाना जाता है। यदि इन शर्तों को पूरा नहीं किया जायेगा तो किसी भी छूट व कटौती का लाभ प्राप्त नहीं किया जा सकता। ऐसी स्थिति में कर नियोजन भी नहीं हो सकेगा।
|