लोगों की राय

बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-4 आयकर विधि एवं लेखे

बीकाम सेमेस्टर-4 आयकर विधि एवं लेखे

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2752
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीकाम सेमेस्टर-4 आयकर विधि एवं लेखे - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।

1. नकद साख को किस धारा के अन्तर्गत परिभाषित किया गया है?
(a) धारा 68
(b) धारा 69
(c) धारा 69A
(d) धारा 69B

2. पुस्तकों में बिना लिखे तथा बिना स्पष्ट किये गये विनियोग को किस धारा के अन्तर्गत परिभाषित किया गया है?
(a) धारा 68
(b) धारा 69
(c) धारा 69A
(d) धारा 69B

3. पुस्तकों में बिना लिखा तथा बिना स्पष्ट किया गया धन को किस धारा के अन्तर्गत परिभाषित किया गया है?
(a) धारा 68
(b) धारा 69
(c) धारा 69A
(d) धारा 69B

4. विनियोग आदि की रकम जो बही खाते में पूर्णतया नहीं दिखायी गई है को किससे परिभाषित किया गया है?
(a) धारा 69
(b) धारा 69A
(c) धारा 69B
(d) धारा 69C

5. न स्पष्ट किया गया धन को किस धारा में परिभाषित किया गया?
(a) धारा 69
(b) धारा 69A
(c) धारा 69B
(d) धारा 69C

6. हुण्डी पर लिये गये ऋण अथवा उसका भुगतान निम्न में से किस धारा में परिभाषित किया गया है?
(a) धारा 69B
(b) धारा 69C
(c) धारा 69D
(d) धारा 70

7. मानी गई आयों पर कर लगाने की दर होगी-
(a) 10%
(b) 20%
(c) 30%
(d) 45%

8. निम्नलिखित में से किस आय की गणना करने में किसी खर्चे भत्ते की कटौती नहीं मिलेगी?
(a) मानी गई आयें
(b) आकस्मिक आयें
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

9. सम्पत्ति का हस्तान्तरण किये बिना आय का हस्तान्तरण निम्न में से किस धारा में परिभाषित किया गया है?
(a) धारा 60
(b) धारा 61
(c) धारा 62
(d) धारा 63

10. सम्पत्ति के हस्तान्तरण के मामले में आय का मिलाना खण्डनीय है-
(a) हस्तान्तरी की आय में
(b) हस्तान्तरण से छः वर्ष तक कर मुक्त
(c) हस्तान्तरी की मृत्यु के पश्चात् हस्तान्तरकर्ता की आय में
(d) हस्तान्तरकर्ता की आय में

11. आय के मिलान से सम्बन्धित धाराएं हैं-
(a) धारा 60 से 69
(b) धारा 60 से 64
(c) धारा 60 से 67
(d) धारा 60 से 69

12. कुछ दशाओं में कुछ व्यक्तियों की आय करदाता की आय में सम्मिलित की जाती है, इसे कहते हैं।
(a) आय को बढ़ाना
(b) आय को मिलाना
(c) एकीकृत आय
(d) इनमें से कोई नहीं

13. एक व्यक्ति की कुल आय में जुड़ने वाली एक अवयस्क बच्चे की अधिकतम कितनी आय कर से मुक्त है ?
(a) 1500
(b) 1800
(c) 3000
(d) 2500

14. एक अवयस्क बच्चे की आय निम्नलिखित में से किसकी कुल आय में शामिल की जाती है?
(a) उसके पिता की
(b) उसके माता की
(c) माता या पिता की जिसकी आय अधिक हो
(d) इनमें से कोई नहीं

15. एक अवयस्क बच्चे की आय...........तक उसके माता-पिता की आय में नहीं जोड़ी जाती है?
(a) 1,500
(b) 2,000
(c) 2,500
(d) 3,000

16. अवयस्क विवाहित पुत्री की आय-
(a) अवयस्क विवाहित पुत्री के हाथों में कर योग्य है।
(b) माता या पिता की आय में शामिल की जायेगी जिसकी आय अवयस्क की आय जोड़े बिना अधिक होगी
(c) कर से पूर्णतः कर मुक्त है
(d) उसके पति की आय में शामिल की जायेगी जो वयस्क है।

17. अवयस्क पुत्र की आय 30,000 एवं अवयस्क पुत्री की आय 22000 पिता की आय में शामिल की गई है। पिता को छूट मिलेगी।
(a) 1500
(b) 3000
(c) 4500
(d) 6000
 
18. विकलांग अवयस्क बच्चे की आय किसकी आय में शामिल की जायेगी-
(a) माता की
(b) पिता की
(c) माता या पिता जिसकी आय अधिक हो
(d) इनमें से कोई नहीं

19. जब तक अवयस्क बच्चे की आय माता-पिता की आय में शामिल की जाती है तो माता- पिता को कितनी राशि की कटौती मिलेगी?
(a) 1000
(b) 1500
(c) अवयस्क की वास्तविक आय
(d) (a) और (b) में जो कम होगी

20. निम्नलिखित में से कौन-सी धारा अवयस्क की आय की व्याख्या करता है?
(a) धारा 64 (IA)
(b) धारा 60
(c) धारा 68
(d) इनमें से कोई नहीं

21. एक अवयस्क बच्चे की आय अभिभावक करदाता की आय में जोड़ी जाएगी यदि-
(a) 1500 से अधिक हो
(b) 2000 से अधिक हो
(c) 2500 से अधिक हो
(d) 3000 से अधिक हो

22. अजीत ने भारतीय कम्पनी को 1,000 अंश हिन्दू अविभाजित परिवार को 2014 में अन्तरित किये। गतवर्ष में प्राप्त लाभांश की आय किसकी आय में शामिल की जायेगी?
(a) अजीत
(b) हिन्दू अविभाजित परिवार
(c) 50% अजीत में और 50% हिन्दू अविभाजित परिवार में
(d) इनमें से कोई नहीं

23. श्री अजीत ने विवाह से पहले कुo रेखा को एक सम्पत्ति हस्तान्तरित की थी कुछ समय बाद श्री मुकेश ने कुo रेखा से शादी कर ली श्री मती रेखा ने ऐसी हस्तान्तरित सम्पत्ति से 22,80,000 की आय प्राप्त की इस 22,80,000 की आय पर कौन कर चुकाने के लिये उत्तरदायी होगा?
(a) श्री अजीत
(b) कु० रेखा
(c) श्रीमती रेखा
(d) इनमें से कोई नहीं

24. मि0 विवेक ने अपनी सम्पत्ति, जिसे वार्षिक आय 2,00,000 है अपने हिन्दू अविभाजित परिवार को अन्तरित कर दी, परिवार में मि0 विवेकं, श्रीमती विवेक, वयस्क पुत्र रवि एवं अवयस्क पुत्र राम है। इस 2,00,000 रु० की आय पर कौन चुकाने के लिये उत्तरदायी होगा?
(a) मि0 विवेक
(b) श्रीमती विवेक
(c) वयस्क पुत्र रवि एवं अवयस्क पुत्र राम
(d) 50,000 प्रत्येक

25. निम्न में से कौन अवयस्क बच्चे की आय उनके माता-पिता की आय में शामिल नही की जायेगी?
(a) अवयस्क द्वारा कोई ऐसा काम करने से आय जिसमें उसकी कला बुद्धि अथवा विशिष्ट योग्यता, अनुभव अथवा ज्ञान का प्रयोग होता है।
(b) विकलांग या मन्द बुद्धि के अवयस्क की आय जिन्हें धारा 80U में निर्दिष्ट किया गया है।
(c) अवयस्क द्वारा शारीरिक श्रम करने से आय
(d) उपरोक्त सभी

26. मानी गई आय पर आयकर किस धारा के अन्तर्गत लगाया जाता है?
(a) धारा 115B
(b) धारा 115BB
(c) धारा 115 BBE
(d) धारा 115BBC

27. जीवन साथी के पारिश्रमिक को किस धारा के अन्तर्गत कर दाता की आय में शामिल किया जाता है?
(a) धारा 64 (I) (i)
(b) धारा 64(1) (ii)
(c) धारा 64 (I) (iii)
(d) धारा 64 (I) (iv)

28. निम्नलिखित में से किन परिस्थितियों में जीवन साथी के पारिश्रमिक को कर दाता की आय में शामिल किया जाता है-
(a) करदाता एक व्यक्ति है और वह संस्थान में सारवान हित रखता है।
(b) करदाता का जीवन साथी उपरोक्त सम्बन्धित संस्थान में नौकरी करता है।
(c) बिना तकनीकी या पेशेवर ज्ञान या अनुभव के जीवन साथी संस्थान में नौकरी करता है।
(d) उपरोक्त सभी

29. निम्न में से किस पारिस्थिति में करदाता जीवन साथी को हस्तान्तरित की गई सम्पत्ति से आय के सम्बन्ध में करदेयता बनती है?
(a) मकान सम्पत्ति के अतिरिक्त कोई अन्य सम्पत्ति का हस्तान्तरण
(b) सम्पत्ति का हस्तान्तरण बिना पर्याप्त प्रतिफल के किया गया है।
(c) हस्तान्तरी जीवन साथी सम्पत्ति को उसी रूप या किसी भिन्न रूप में अपने पास रखे हुए है।
(d) उपरोक्त सभी

30. मि0 एक्स के पास वाई लिमिटेड की 20% क्षमता अशं पूँजी है। श्रीमती 140,000 प्रतिवर्ष के वेतन पर जनरल मैनेजर (वित्त) के रूप में नियुक्ति वाई लिमिटेड के द्वारा की गई है। पारिश्रमिक को न्यायपूर्ण बनाने के लिए उनके पास पेशेवर योग्यता नहीं है। वेतन से आय किसके हाथ में कर योग्य होगी?
(a) मि0 एक्स
(b) श्रीमती एक्स
(c) दोनों (a) और (b)
(d) इनमें से कोई नहीं

31. श्रीमती एक्स के पास वाई लिमिटेड में 2% समता अंश पूँजी है। उसके भाई-बहिनों के पास लगभग 19% संमता अंश पूंजी वाई लिमिटेड में है श्रीमान एक्स की नियुक्ति 90,000 प्रतिमाह में वेतन पर एक सहायक लेखाकार के रूप में वाई लिमिटेड के द्वारा गत वर्ष 2014-15 के दौरान की गई। उनके पास किसी प्रकार की पेशेवर योग्यता नहीं है। वेतन से आय निम्न में से किसके हाथ में कर योग्य होगी?
(a) श्रीमान एक्स
(b) श्रीमती वाई
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

32. एक व्यक्ति से सम्बन्धित रिश्तेदारों से आशय है।
(a) पति
(b) पत्नी
(c) भाई - बहन या कोई वंशज या पूर्व वंशज
(d) उपरोक्त सभी

33. श्री एक्स और श्रीमती एक्स के पास 20% और 30% (लिमिटेड में क्रमशः अंश है। उन्हें 1 अप्रैल, 2021 से अजीत लिमिटेड की कानपुर साक्ष्य में बिना तकनीकी पेशेवर योग्यता के 80,000 प्रतिमाह और 90,000 प्रतिमाह पर क्रमशः नियुक्त किया गया है श्री मान एक्स और श्रीमती एक्स की अन्य आय क्रमशः 2,60,000 और 2,90,000 है। वेतन शीर्षक से आय किसके हाथ में कर योग्य होगी निश्चित कीजिए?
(a) श्रीमान एक्स
(b) श्रीमति एक्स
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

34. धारा 64(I) (VI) के अन्तर्गत आय मिलान के प्रावधान लागू होते हैं जहां एक व्यक्ति के द्वारा अपनी............को सम्पत्ति का हस्तान्तरण बिना पर्याप्त प्रतिफल के किया जाता है-
(a) पुत्र वधु
(b) पत्नी
(c) पति
(d) जीवन साथी

35. यदि माता-पिता का विवाह अस्तित्व में नहीं है तो अवयस्क बच्चे की आय निम्न में से किसमें जोड़ी जायेगी?
(a) पिता
(b) माता
(c) माता-पिता में जो बच्चे का देखभाल कर रहा हो
(d) माता-पिता में जिसकी आय सबसे अधिक हो

36. यदि धारा 64 के अन्तर्गत कोई आय मिलाई जाती है जो वह आय निम्न में से किस शीर्षक के अन्तर्गत कर योग्य होगी?
(a) वेतन से आय
(b) मकान सम्पत्ति से आय
(c) अन्य साधनों से आय
(d) सम्बन्धित शीर्षक जिसके अन्तर्गत आय आती हो

37. श्रीमान एक्स ने अपनी पत्नी को 2,00,000 का उपहार दिया। उन्होंने इस राशि को अपने व्यवसाय में विनयोग कर दिया। श्रीमती एक्स ने गत वर्ष 2021-22 में ऐसे व्यवसाय से 40,000 लाभ के रूप में प्राप्ति किया। इस मामले में आय को निम्न में से किसकी आय में शामिल किया जायेगा?
(a) श्रीमान एक्स
(b) श्रीमती एक्स
(c) उपरोक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

38. जहाँ एक व्यक्ति एक संगठन में सारवान हित रखता है, ऐसे संगठन के द्वारा भुगतान किया पारिश्रमिक व्यक्ति की कुल आय में शामिल किया जायेगा यदि यह पारिश्रमिक दिया जाता है?
(a) एक व्यक्ति के पति को
(b) एक व्यक्ति की पत्नी को
(c) ऐसे व्यक्ति के जीवन साथी को
(d) जीवन साथी के माता-पिता को

39. धारा 64(1) (ii) के अन्तर्गत आय मिलाने प्रावधानों के उद्देश्य हेतु सारवान हित होगा-
(a) केवल व्यक्ति
(b) व्यक्ति एवं उसके जीवन साथी
(c) व्यक्ति और इसके साथ-साथ उसके सम्बन्धी
(d) व्यक्ति और उसके जीवन साथी और उसके सम्बन्धी

40. जहाँ एक करदाता के द्वारा अपनी पत्नी को उपहार दिया जाता है और बाद में इसी राशि को एक बैंक में जमा कर दिया जाता है इस पर मिलने वाला ब्याज निम्न में से किसकी आय में जोड़ा जायेगा?
(a) करदाता की कुल आय में
(b) उसकी पत्नी की कुल आय में
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

41. धारा 64 (I) (iv) के उद्देश्य के लिये पति पत्नी का सम्बन्ध निम्न में से किस समय विद्यमान रहना चाहिए-
(a) सम्पत्ति के हस्तान्तरण के समय
(b) उस समय जब उस पर आय अर्जित हो
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

42. जहाँ पर एक व्यक्ति एक मकान सम्पत्ति बिना पर्याप्त प्रतिफल के अपनी पत्नी को हस्तान्तरित करता है तो ऐसे मकान से आय किस धारा के अन्तर्गत कर योग्य होगी?
(a) धारा 64
(b) धारा 27
(c) धारा 22
(d) धारा 24

43. अन्तर स्त्रोत समायोजन को निम्न में से किस धारा के अन्तर्गत परिभाषित किया गया है?
(a) धारा 70
(b) धारा 71
(c) धारा 72
(d) धारा 73

44. सट्टे के व्यापार से होने वाली हानि को केवल निम्न में से किसके लाभ से पूरा किया जा सकता है?
(a) सट्टे के व्यवसाय
(b) गैर सट्टे के व्यवसाय से
(c) मकान सम्पत्ति से
(d) वेतन से आय

45. विशिष्ट या निर्दिष्ट व्यवसाय से होने वाली को केवल निम्न में से किसके लाभ से पूरा किया जा सकता है?
(a) अन्य विशिष्ठ या निर्दिष्ठ व्यवसाय
(b) गैर सट्टे के व्यवसाय से
(c) मकान सम्पत्ति से आय
(d) वेतन से आय

46. दीर्घकालीन पूँजी हानि को निम्न में से किस लाभ से पूरा किया जा सकता है?
(a) दीर्घ कालीन पूंजी लाभ से
(b) मकान सम्पत्ति से आय
(c) सट्टे के व्यवसाय से
(d) गैर सट्टे के व्यवसाय से

47. घुड़ दौड के घोड़ो के स्वामित्व एवं उनके रख-रखाव से होने वाली हानि को निम्न में से किस आय से पूर्ति की जा सकती है?
(a) घुड़दौड़ के घोड़ों के स्वामित्व एवं उनके रख-रखाव से लाभ से
(b) घुड़दौड़ से आय से
(c) ऊँट दौड़ से आय से
(d) उपरोक्त (a) और (c) दोनों

48. मकान सम्पत्ति से आय शीर्षक की चालू वर्ष की हानि की पूर्ति निम्न में से किसकी आय से पूरी की जा सकती है?
(a) वेतन से आय
(b) सट्टे के व्यवसाय से आय
(c) गैर सट्टे के व्यवसाय से आय
(d) उपरोक्त सभी

49. अन्तरशीर्षक समायोजन को निम्न में से किस धारा में परिभाषित किया जा सकता है?
(a) धारा 70
(b) धारा 71
(c) धारा 72
(d) धारा 74

50. एक शीर्षक की हानि को निम्न में से किससे पूरा किया जा सकता है?
(a) वेतन से आय
(b) अन्य साधनों से आय
(c) केवन दूसरे शीर्षक की आय से
(d) इनमें से कोई नहीं

51. तारा के खेल से हानि की पूर्ति की जा सकती है- 
(a) तारा के खेल की आय से
(b) लाटरी की आय से
(c) अन्य साधनों की आय से
(d) इनमें से कोई नहीं

52. अल्पकालीन पूंजी हानि की पूर्ति की जा सकती है?
(a) दीर्घकालीन पूंजी लाभ से
(b) वेतन से आय
(c) मकान सम्पत्ति से आय
(d) व्यवसाय से आय

53. अल्पकालीन पूँजी हानि की पूर्ति की जा सकती है-
(a) अल्पकालीन पूँजी लाभ से
(b) वेतन से आय से
(c) मकान सम्पत्ति से आय से
(d) व्यवसाय से आय से

54. अल्पकालीन पूँजी हानि की पूर्ति निम्न से किस आय से पूर्ति की जा सकती है?
(a) केवल दीर्घ कालीन पूंजी लाभ से
(b) केवल अल्प कालीन पूँजी लाभ से
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

55. हानि की विवरणी दाखिल करना किस धारा के अन्तर्गत आता है?
(a) धारा 70
(b) धारा 60
(c) धारा 80
(d) धारा 90

56. गैर सट्टे के व्यापार की हानि को निम्नलिखित आय से पूरा किया जा सकता है-
(a) गैर सट्टे के व्यापार के लाभ से
(b) सट्टे के व्यापार के लाभ से
(c) मकान सम्पत्ति की आय से
(d) उपरोक्त सभी

57. गैर-सट्टे के व्यापार की हानि को किस आय से पूरा किया जा सकता है?
(a) दीर्घकालीन पूँजी लाभ से
(b) अल्पकालीन पूँजी लाभ की आय से
(c) अन्य साधनों की आय के शीर्षक से
(d) उपरोक्त सभी

58. गैर-सट्टे के व्यापार से आय की हानि को निम्नलिखित आय से पूरा नहीं किया जा सकता है-
(a) वेतन से आय से
(b) अल्पकालीन पूँजी लाभ की आय से
(c) लॉटरी की आय से
(d) उपरोक्त सभी

59. चालू वर्ष का ह्रास निम्न में से किस आय से पूरा किया जा सकता है?
(a) गैर स्टेट के व्यापार की आय से
(b) मकान सम्पत्ति की आय से
(c) दीर्घ कालीन पूँजी लाभ की आय से
(d) उपरोक्त सभी

60. चालू वर्ष का ह्रास निम्न में से किस आय से पूरा किया जा सकता है-
(a) सट्टे के व्यापार की आय से
(b) ताश के पत्तों के रोल की आय से
(c) अन्य साधनों की आय से
(d) उपरोक्त सभी

61. चालू वर्ष का ह्रास निम्न में से किस आय से पूरा नहीं किया जा सकता है?
(a) वेतन से आय
(b) ताश के खेल से आय
(c) लाटरी की आय से
(d) उपरोक्त सभी

62. अशोधित ह्रास की पूर्ति भविष्य में कितने वर्षों तक पूरी की जा सकती है?
(a) 4 वर्ष
(b) 8 वर्ष
(c) 109 वर्ष
(d) असीमित वर्ष

63. सट्टे के व्यापार की हानि को पूर्ति हेतु अगले कितने वर्षों तक ले जाया जा सकता है?
(a) 4 वर्ष
(b) 8 वर्ष
(c) 10 वर्ष
(d) असीमित वर्ष

64. मकान सम्पत्ति की हानि अगले कितने वर्षो तक पूरी की जा सकती है?
(a) 4 वर्ष
(b) 8 वर्ष
(c) 10 वर्ष
(d) असीमित वर्ष

65. गैर-सट्टे के व्यापार की हानि को कितने अगले वर्षों तक पूरा किया जा सकता है?
(a) 4 वर्ष
(b) 8 वर्ष
(c) 10 वर्ष
(d) असीमित वर्ष

66. अशोधित वैज्ञानिक अनुसन्धन व्यय को भविष्य में कितने वर्षों तक पुरा किया जा सकता है?
(a) 4 वर्ष
(b) 8 वर्ष
(c) 10 वर्ष
(d) असीमित वर्ष

67. अशोधित परिवार नियोजन व्यय की भविष्य में कितने वर्षों तक पुरा किया जा सकता है?
(a) 4 वर्ष
(b) 8 वर्ष
(c) 10 वर्ष
(d) असीमित वर्ष

 68. विशिष्ठ व्यवस्था से हानि को भविष्य में कितने वर्षों तक पूरा में कितने वर्षों तक पूरा किया जा सकता है?
(a) 4 वर्ष
(b) 8 वर्ष
(c) 10 वर्ष
(d) असीमित वर्ष

69. अल्पकालीन पूंजी लाभ से हानि को भविष्य वर्षों तक पूरा किया जा सकता है?
(a) 4 वर्ष
(b) 8 वर्ष
(c) 10 वर्ष
(d) असीमित वर्ष

70. दीर्घकालीन पूंजी हानि को भविष्य में कितने किया जा सकता है?
(a) 4 वर्ष
(b) 8 वर्ष
(c) 10 वर्ष
(d) असीमित वर्ष

71. घुड़दौड़ से घोड़ों के स्वामित्व तथा रख-रखाव की क्रिया से होने वाली हानि को भविष्य में आगे कितने वर्षों तक पूरा किया जा सकता है-
(a) 4 वर्ष
(b) 8 वर्ष
(c) 10 वर्ष
(d) असीमित वर्ष

72. लॉटरी, क्रास वर्ड पहेली, जुआ, शर्त, ताश के खेल आदि की हानि को भविष्य में आगे कितने वर्षों तक पूरा किया जा सकता है-
(a) शून्य वर्ष
(b) 4 वर्ष
(c) 8 वर्ष
(d) 10 वर्ष

73. गैर-सट्टे के व्यवसाय की हानि को केवल तभी पूर्ति के लिये आगे ले जाने की स्वीकृत है जब एक करदाता ने जमा कर दिया है-
(a) धारा 139(1) के अन्तर्गत हानि का विवरण देय तिथि से पूर्व
(b) धारा 139 (1) के अन्तर्गत देयतिथि को हानि का विवरण
(c) उपरोक्त (a) और (b)
(d) यदि हानि का विवरण जमा न किया हो

74. सट्टे के व्यवसाय की हानि को केवल तभी पूर्ति के लिये आगे ले जाने की स्वीकृत है जब एक करदाता ने जमाकर दिया है-
(a) धारा 139(1) के अन्तर्गत देय तिथि से पूर्व हानि का विवरण
(b) धारा 139 (1) के अन्तर्गत देयतिथि को हानि का विवरण
(c) उपरोक्त (a) और (b)
(d) यदि हानि का विवरण जमा, न किया हो

75. विशिष्ठ व्यवसाय की हानि को केवल तभी पूर्ति के लिए आगे ले जाने की स्वीकृति है जब एक करदाता ने जमा कर दिया है-
(a) धारा 139(1) के अन्तर्गत हानि का विवरण देय तिथि से पूर्व
(b) धारा 139(1) के अन्तर्गत देयतिथि को हानि का विवरण
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) यदि हानि का विवरण जमा नहीं करता है।

76. मकान सम्पत्ति से हानि को पूर्ति के लिये आगे ले जाया जा सकता है-
(a) चाहे करदाता ने हानि का विवरण 139(1) के अन्तर्गत जमा किया हो
(b) चाहे करदाता ने हानि का विवरण 139 (1) के अन्तर्गत जमा न किया हो
(c) या तो (a) या (b)
(d) इनमें से कोई नहीं।

77. अशोधित ह्रास, अशोधित वैज्ञानिक अनुसन्धान व्यय, अशोधित परिवार नियोजन व्ययों को पूर्ति के लिये आगे ले जाया जा सकता है-
(a) चाहे करदाता ने हानि का विवरण 139(1) के अन्तर्गत जमा किया
(b) चाहे करदाता ने हानि का विवरण 139 (1) के अन्तर्गत जमा न किया हो
(c) या तो (a) या (b)
(d) इनमें से कोई नहीं

78. घुड़ दौड़ के घोड़ों के स्वामित्व एवं रख रखाव की क्रिया से होने वाली हानि की पूर्ति लिए आगे ले जाया जा सकता है जब एक करदाता ने जमा कर दिया है-
(a) धारा 139 (1) के अन्तर्गत देय तिथि से पूर्व हानि का विवरण
(b) धारा 139 (1) के अन्तर्गत देयतिथि को हानि का विवरण
(c) या तो (a) या (b)
(d) इनमें से कोई नहीं

79. निम्नलिखित शीर्षक में से किसकी हानि वेतन से आय शीर्षक से पूरी नहीं की जा सकती है?
(a) मकान सम्पत्ति से हानि
(b) पूँजी लाभ से हानि
(c) व्यापार या पेशे से हानि
(d) इनमें से कोई नहीं

80. निम्नलिखित शीर्षक में से किसकी हानि आकस्मिक आय शीर्षक से पूर्ति नहीं की जा सकती है?
(a) मकान सम्पत्ति की हानि
(b) पूंजी लाभ की हानि
(c) व्यापार या पेशे से हानि
(d) उपरोक्त सभी

81. आगे लाई गई गैर-सट्टे के व्यवसाय की  हानि की पूर्ति की जा सकती है
(a) गैर सट्टे के व्यवसाय की आय से
(b) सट्टे के व्यवसाय की आय से 
(c) विशिष्ठ व्यापार की आय से
(d) उपरोक्त (a) और (b) या (c)

82. आगे लाई गई सट्टे के व्यवसाय की हानि की पूर्ति की जा सकती है?
(a) केवल सट्टे के व्यवसाय की आय से
(b) केवल गैर-सट्टे के व्यवसाय की आय से
(c) केवल विशिष्ठ व्यापार की आय से
(d) उपरोक्त सभी

83. आगे लाई गई विशिष्ठ व्यवसाय की हानि की पूर्ति की जा सकती है-
(a) विशिष्ठ व्यवसाय की आय से
(b) गैर-सट्टे के व्यवसाय की आय से
(c) सट्टे के व्यवसाय की आय से
(d) उपरोक्त सभी

84. आगे लाई गई मकान सम्पत्ति से हानि की पूर्ति की जा सकती है-
(a) मकान सम्पत्ति की आय से
(b) वेतन से आय
(c) व्यापार एवं पेशे से आय
(d) अन्य साधनों से आय

85. आगे लाई गई अल्पकालीन पूंजीगत हानि की पूर्ति की जा सकती है-
(a) केवल अल्पकालीन पूंजीगत लाभ की आय से
(b) केवल दीर्घकालीन पूंजीगत लाभ की आय से
(c) पूंजी लाभ शीर्षक के अन्तर्गत किसी भी आय से
(d) इनमें से कोई नहीं

86. आगे लाई गई अल्पकालीन पूंजी गत हानि की पूर्ति की जा सकती है-
(a) केवल दीर्घकालीन पूंजीगत लाभ की आय से
(b) केवल अल्पकालीन पूंजीगत लाभ की आय से
(c) पूंजी लाभ शीर्षक के अन्तर्गत किसी भी आय से
(d) इनमें से कोई नहीं

87. आगे लाई गई घुड़दौड़ के घोड़ों के स्वामित्व तथा रख-रखाव की क्रिया से होने वाली हानि की पूर्ति की जा सकीत है-
(a) घुड़दौड़ के घोडो के स्वामित्व तथा रख-रखाव की क्रिया से होने वाला लाभ
(b) घुड़दौड़ से आय
(c) ऊँट दौड से आय
(d) हाथी दौड़ से आय

88. एक गैर-सट्टा व्यापार, गत वर्ष 2019-20 के बंद कर दिया गया इसकी आगे लाई गई हानि की पूर्ति की जा सकती है-
(a) गैर-सट्टा व्यापार की आय से
(b) सट्टा व्यापार की आय से
(c) आय के किसी भी शीर्ष से
(d) व्यापार की आय से

89. एक ऐसी कम्पनी की दशा में जिसमें जनता का सारवान हित नहीं है और गत वर्ष में कम्पनी के अंशधारियों में परिवर्तन हो जाये तो गतवर्ष से पूर्व के वर्षों की हानियों को-
(a) गत वर्ष के लाभों से पूरा नहीं किया जा सकता है
(b) गत वर्ष के लाभों से पूरा किया जा सकता है
(c) उपरोक्त (a) और (b)
(d) इनमें से कोई नहीं

90. एकीकरण के मामले में यदि धारा 72A के अन्तर्गत दी गई व्यापारिक हानि एवं अशोधित ह्रास को आगे पूर्ति शर्तो को सन्तुष्ट कर दिया जाय तो एकीकृत कम्पनी पीछे से लाई गई के लिये ले जाया जा सकता है।
(a) नये 8 वर्ष के लिये
(b) 8 वर्ष - जितने वर्ष व्यतीत हो चुके है
(c) 10 वर्ष
(d) प्रथम 4 वर्ष

91. किस धारा के अन्तर्गत उत्तराधिकारी सहकारी बैंक, पूर्व की सहकारी बैंक की संकलित हानि एवं अशोधित ह्रास की पूर्ति करने का अधिकार है?
(a) 72
(b) 72A
(c) 72AB
(d) 72A (6A)

92. किस धारा के अन्तर्गत एकीकरण होने वाली बैकिंग कम्पनी की इकट्ठी हानियों एवं अशोधित ह्रास को नई बैंकिग कम्पनी अपने लाभों से पूर्ति कर सकती है?
(a) 72
(b) 724
(c) 72AA
(d) 73

13. किस धारा के अन्तर्गत पीछे से लायी गयी व्यावसायिक हानि एवं स्वीकृत ह्रास की पूर्ति की जा सकती है जो कम्पनी को सीमित दायित्व वाली कम्पनी के परिवर्तन के दौरान शेष बाकी है।
(a) 72A(6A)
(b) 72
(c) 72A
(d) 72AA

94. अंशों, प्रतिभूतियों या इकाइयों पर हानि निम्न में से किस धारा में शामिल होती है?
(a) धारा 72
(b) धारा 72A
(c) धारा 72AA
(d) धारा 94 (7)

95. मकान सम्पत्ति की हानि की आगे ले जाना एवं पूर्ति करना किस धारा के अन्तर्गत आता है?
(a) 70
(b) 71
(c) 71B
(d) 72

96. घुडदौड़ के घोड़ों के स्वामित्व तथा रख-रखाव की क्रिया से होने वाली हानि को आगे ले जाना एवं पूर्ति करना किस धारा के अन्तर्गत आता है?
(a) धारा 70
(b) धारा 72
(c) धारा 74A
(d) धारा 73

97. स्टेट के व्यापार के अतिरिक्त अन्य व्यापार की हानि को आगे ले जाने एवं पूर्ति करना किस धारा के अन्तर्गत आता है?
(a) 70
(b) 71
(c) 72
(d) 73

98. सट्टे के व्यापार की हानि को आगे ले जाने एवं पूर्ति करना किस धारा के अन्तर्गत आता है?
(a) 94(1)
(b) 94(7)
(c) 73
(d) 95
 
99. बोन्स अंशों के मामले में हुई हानि निम्न में से किस धारा में शामिल की गई है?
(a) 94(1)
(b) 94(7)
(c) 94(8)
(d) 95

100. पिछले फर्म की हानियाँ एवं एकीकृत ह्रास को निम्न में से किस धारा के अन्तर्गत नई बनी फर्म की हानि एवं ह्रास मान लिया जायेगा?
(a) 72A(4)
(b) 72
(c) 72A
(d) 73A

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book