लोगों की राय

बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-4 आयकर विधि एवं लेखे

बीकाम सेमेस्टर-4 आयकर विधि एवं लेखे

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2752
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीकाम सेमेस्टर-4 आयकर विधि एवं लेखे - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं; जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।

1. आयकर अधिनियम में आय के शीर्षक है-
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6

2. आय के विभिन्न शीर्षकों का योग कहलाता है-
(a) सकल कुल आय
(b) कुल आय
(c) कर - योग्य आय
(d) समायोजित आय

3. कौन - सी आय को पूर्णांकित किया जाता है?
(a) सकल कुल आय
(b) कुल आय
(c) (a) तथा (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

4. यदि कुल आय 4,20,194.50 है, तो पूर्णाकिंत आय होगी-
(a) 4,20,194
(b) 4,20,195
(c) 4,20,190
(d) 4,20,200

5. कर-निर्धारण वर्ष 2022-23 के लिए 60 वर्ष से कम आयु की निवासी महिला करदाता की दशा में कर मुक्त सीमा है-
(a) 2,50,000
(b) 2,40,000
(c) 1,60,000
(d) इनमें से कोई नहीं

6. कर निर्धारण वर्ष 2022-23 के लिए 60 वर्ष से कम आयु की निवासी पुरुष करदाता की दशा में कर मुक्त सीमा है:
(a) 2,50,000
(c) 1,60,000
(b) 2,40,000
(d) इनमें से कोई नहीं

7. कर निर्धारण वर्ष 2022-23 के लिए 70वर्षीय, भारत में अनिवासी की दशा में कर-मुक्त सीमा है-
(a) 1,50,000
(b) 2.50,000
(c) 3,00,000
(d) 3,50,000

8. कर-निर्धारण वर्ष 2022-23 के लिए हिन्दू अविभाजित परिवार की दशा में कर-मुक्त सीमा है-
(a) 1,50,000
(b) 2,50,000
(c) 3,00,000
(d) 3,50,000

9. कर-निर्धारण वर्ष 2022-23 के लिए व्यक्तियों के संघ की दशा में कर मुक्त सीमा है
(a) 1.50,000
(b) 2,50,000
(c) 3,00,000
(d) 3,50,000

10. कर निर्धारण वर्ष 2022-23 के लिए व्यक्तियों के समूह की दशा में कर-मुक्त सीमा है:
(a) 1,50,000
(b) 2,50,000
(c) 3,00,000
(d) 3,50,000

11. कर निर्धारण वर्ष 2022-23 के लिए उच्च वरिष्ठ नागरिक निवासी करदाता के दशा में कर-मुक्त सीमा है-
(a) 3,00,000
(b) 4,00,000
(c) 5,00,000
(d) 6,00,000

12. कर निर्धारण वर्ष 2022-23 के लिए वरीष्ठ नागरिक निवासी करदाता की दशा में कर-मुक्त सीमा है-
(a) 3,00,000
(b) 4,00,000
(c) 5,00,000
(d) 6,00,000

13. कर निर्धारण वर्ष 2022-23 के लिए 60 वर्ष, की निवासी महिला की कुल आय 4,00,000 है उसे कर देना होगा-
(a) 31,000
(b) 8,240
(c) 34,000
(d) 35.020

14. कर निर्धारणा वर्ष 2022-23 के लिए 60 वर्ष, की निवासी महिला की कुल आय 5,00,000 है उसे कर देना होगा-
(b) 18,540
(c) 34,000
(d) 35,020
(a) 31,000

15. कर निर्धारण वर्ष 2022-23 के लिए 60वर्ष, की निवासी महिला की कुल आय 6,00,000 है उसे कर देना होगा-
(a) 31,000
(b) 18,540
(c) 34,000
(d) 41200

16. कर- निर्धारण वर्ष 2022-23 राम (आयु 40 वर्ष), की कुल आय 3,00,000 है उसे कर देना होगा
(a) 24,000
(b) 13,390
(c) 30,90
(d) 16,480

17. कर-निर्धारण वर्ष 2022-23 राम (आयु 40 वर्ष), की कुल आय 4,00,000 है उसे कर देना होगा:
(a) 24,000
(b) 13,390
(c) 16,000
(d) 16,480

18. कर-निर्धारण वर्ष 2022-23 राम (आयु 40 वर्ष), की कुल आय 5,00,000 है उसे कर देना होगा-
(a) 24,000
(b) 23,690
(c) 16,000
(d) 16,480

19. कर निर्धारण वर्ष 2022-23 में अजीत की आयु 80 वर्ष थी, और उसकी आय 6,00,000 है इसे कर देना होगा-
(a) 20,600
(b) 30,500
(c) 16,550
(d) 18,950

20. शिक्षा उपकर की गणना की जाती है-
(a) कुल आय पर
(b) 13,390
(c) करयोग्य आय पर
(d) 16,480

21. शिक्षा उपकर की दर है-
(a) 2%
(b) 3%
(c) 4%
(d) 5%

22. सेकेण्ड्री और उच्च शिक्षा उपकर की दर है-
(a) 1%
(b) 2%
(c) 3%
(d) 4%

23. करयोग्य आय 8,00,000 होने पर आयकर पर देय सरचार्ज की दर है-
(a) 5%
(b) 2%
(c) 3%
(d) शून्य

24. यदि व्यक्ति की आय एक करोड़ से अधिक है तो उसे किस दर से अधिभार देना होगा?
(a) 10%
(b) 5%
(c) 2.5%
(d) शून्य

25. एक निवासी व्यक्ति आयकर देने के लिए दायी है यदि उसकी कुल आय से अधिक है:
(a) 1,00,000
(b) 1,50,000
(c) 2,00,000
(d) 2,50,000

26. मि. एक्स (भारत में निवासी) जिसकी 31-3-2022 को आयु 80 वर्ष है, के लिए कर-मुक्त सीमा क्या है?
(a) 5,00,000
(b) 3,00,000
(c) 2,50,000
(d) 2,00,000

27. सकल कुल आय में से कौन-सी कटौतियाँ दी जाती है?
(a) 80C के अन्तर्गत
(b) 80D के अन्तर्गत
(c) धारा 80C से 80U तक की
(d) इनमें से कोई नहीं

28. निम्न में से कौन- सी आय 10 रु0 के पूर्णांक में की जाती है?
(a) सकल कुल आय
(b) कुल आय
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

29. कर निर्धारण वर्ष 2022-23 के लिये निम्नलिखित सूचनाओं में श्रीमती सीता के द्वारा देय आय कर क्या होगा?
(1) अंश व्यापार से लाभ (प्रतिभूति संव्यवहार कर घटाने पूर्व)  - 2,00,000
(2) अंश व्यापार पर प्रतिभूति संव्यवहार कर दिया - 25,000
(3) अन्य आय - 4,50,000
4) धारा 80C से मान्य रशि - 50,000
(a) 41.200
(b) 40,000
(c) 40,800
(d) 40,400

30. एक व्यक्ति सरचार्ज का भुगतान देने के लिए उत्तरदायी होता है-
(a) देय कर का 10%
(b) यदि कुल आय का 10 लाख से अधिक है तो देय कर का 10%
(c) यदि कुल आय 50, लाख से अधिक है तो देयकर का 10%
(d) यदि कुल आय 1 करोड़ से अधिक है तो देयकर का 10%

31. आयकर के उद्देश्य के लिये उच्च वरिष्ठ नागरिक वह व्यक्ति होता है जिसकी उम्र निम्नलिखित से अधिक हो-
(a) 60 वर्ष
(b) 65 वर्ष
(c) 80 वर्ष
(d) इनमें से कोई नहीं

32. कर - निर्धारण वर्ष 2022-23 के लिये भारत में श्रीमती एक्स एक अनिवासी है। गत वर्ष 2014-15 के लिये उनकी कर योग्य आय 8,30,000 पर कर दायित्व होगा-
(a) 91000
(b) 92000
(c) 93,730
(d) इनमें से कोई नहीं

33. कर- निर्धारण वर्ष 2022-23 के लिये भारत में मि० वाई एक निवासी है। गतवर्ष 2021-22 के लिये भारत में कर योग्य राशि 265000 है। उनका कर दायित्व होगा-
(a) NIL
(b) 1500
(c) 3000
(d) 2000

34. व्यक्तियों के संघ में शामिल है-
(a) केवल व्यक्तिगत
(b) व्यक्ति के अतिरिक्त अन्य व्यक्ति
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) कोई भी व्यक्ति

35. व्यक्तियों के समुदाय में शामिल है-
(a) केवल व्यक्तिगत
(b) व्यक्तिगत के अतिरिक्त अन्य व्यक्ति
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) कोई भी व्यक्ति


36. आयकर पर सरचार्ज देय होता है-
(a) सभी करदाताओं पर
(b) केवल घरेलू कम्पनियों पर
(c) केवल कम्पनियों पर
(d) केवल फर्म एवं कम्पनियों पर

37. धारा 87A के अन्तर्गत छूट की राशि उपलब्ध है-
(a) 2000 के लिये
(b) 3000 के लिये
(c) 4000 के लिये
(d) 5000 के लिये

38. धारा 87A के अन्तर्गत छूट की राशि मिलेगी यदि कर दाता की कुल आय निम्न अधिक न हो-
(a) 2,00,000
(b) 3,00,000
(c) 4,00,000
(d) 5,00,000

39. शिक्षा उपकर तथा माध्यमिक उच्च शिक्षा उपकर निम्न में से किस पर लगाया जाता है?
(a) व्यक्ति एवं हिन्दू अविभाजित परिवार पर
(b) कर्म एवं कम्पनी पर
(c) व्यक्तियों संघ एवं व्यक्तियों का समुदाय पर
(d) उपरोक्त सभी

40. शिक्षा उपकर निम्न में से किस पर लगाया जाता है?
(a) कर + सरचार्ज
(b) कर - छूट
(c) कर
(d) उपरोक्त (a) और (b)

41. धारा 87 के अन्तर्गत छूट निम्न में से किस प्रकार के करदाता को उपलब्ध है?
(a) व्यक्ति एवं हिन्दू अविभाजित परिवार
(b) व्यक्ति
(c) निवासी व्यक्ति
(d) निवासी व्यक्ति एवं हिन्दू अविभाजित परिवार

42. गणना किया हुआ कर 9256.12 है। पूर्णांश करने के बाद कर योग्य राशि होगी
(a) 9,250
(b) 9,256
(c) 9,257
(d) 9,260

43. निम्नलिखित में से कौन पूँजी प्राप्ति का उदाहरण नहीं है?
(a) अंशों के निर्गमन पर प्राप्त धन
(b) भूमि के विक्रय पर प्राप्त धन
(c) माल के विक्रय पर प्राप्त धन
(d) इनमें से कोई नहीं।

44. निम्नलिखित में से किस राशि से धारा 80C के अन्तर्गत कटौती स्वीकृत नहीं है?
(a) वेतन से आय
(b) मकान सम्पत्ति से आय
(c) व्यापार से आय
(d) दीर्घ कालीन पूँजी लाभ

45. निम्नलिखित में से किस राशि से धारा 80G के अन्तर्गत कटौती स्वीकृत नहीं है?
(a) वेतन से आय
(b) मकान सम्पत्ति से आय
(c) धारा 111A के अन्तर्गत अल्प कालीन पूँजी लाभ
(d) अन्य साधनों से आय

46. एक करदाता जो भारत में एक निवासी व्यक्ति है वह अपनी कुल आय पर आयकर की राशि से कटौती पाने का हकदार है जो कर निर्धारण वर्ष 2022-23 के लिये कटौती योग्य है । छूट पाने के लिय करदाता की अधिकतम कुल आय एवं कटौती की राशि निम्न में से क्या होगी?
(a) 2500,000 और 2000 क्रमशः
(b) 3,00,000 और 2000 क्रमशः
(c) 500,000 और 5000 क्रमशः
(d) 300,000 और 5000 क्रमशः

47. धारा 172 निम्न में से किस से सम्बन्धित है?
(a) अनिवासी के मामले में मुख्य कार्यालय व्यय की कटौती से
(b) अनिवासी की समुद्री जहाज द्वारा व्यापार से लाभ से
(c) विदेशी मुद्रा में खरीदी गई इकाइयों से आय पर कर से
(d) इनमें से कोई नहीं

48. धारा 44C निम्न में से किस से सम्बन्धित है?
(a) अनिवासी के मामले में मुख्य कार्यालय व्यय की कटौती
(b) अनिवासी की समुद्री जहाज द्वारा व्यापार से लाभ
(c) विदेशी मुद्रा में खरीदी गई इकाइयों से आय पर कर से
(d) इनमें से कोई हीं

49. निम्न में से अनिवासी की कौन-सी आय भारत में करयोग्य होती है?
(a) अधिकार शुल्क और तकनीकी सेवाओं के लिये फीस
(b) भारत के बाहर मकान सम्पत्ति से आय
(c) निर्यात से कमाया गया लाभ
(d) इनमें से कोई नहीं

50. धारा 115A निम्न में से किस से सम्बन्धित है?
(a) विदेशी मुद्रा में खरीदी गई इकाईयों से आय पर कर
(b) अधिकार शुल्क एवं तकनीकी सेवा शुल्क, लाभांश पर कर
(c) अनिवासी के मामले में मुख्य कार्यालय के व्ययों की कटौती
(d) इनमें से कोई नहीं

51. धारा 115AB निम्न में से किस से सम्बन्धित है?
(a) अनिवासी की समुद्री जहाज द्वारा व्यापार से आय
(b) अनिवासी के मामले में मुख्य कार्यालय के व्ययों की कटौती'
(c) विदेशी मुद्रा में खरीदी गई इकाइयों से आय पर कर
(d) इनमें से कोई नहीं

52. धारा 115AC निम्न में से किस से सम्बन्धित है?
(a) अनिवासी के मामले में मुख्य कार्यालय के व्ययों की कटौती
(b) अधिकार शुल्क और तकनीकी सेवा शुल्क एवं लाभाश पर कर
(c) यदि विदेशी समस्यागत विनयोगकर्ता की प्रतिभूतियों से या उनके हस्तान्तरण पर उत्पन्न पूँजी लाभ से आय पर कर
(d) विदेशी मुद्रा में क्रय की गई सर्वांगिक निक्षेपागार ररीदों या बाण्डों से आय

53. धारा 115ACA निम्न में से किससे सम्बन्धित है?
(a) विदेशी मुद्रा में क्रय की गई इकाइयों से आय पर कर
(b) विदेशी मुद्रा में क्रय की गई सार्वत्रिक निक्षेपागार रसीदों से आय या उनके हस्तातरण से उत्पन्न पूंजीगत लाभ पर कर
(c) अधिकार शुल्क और तकनीकी सेवा शुल्क और लाभांश पर कर
(d) इनमें से कोई नहीं

54. धारा 115AP निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है?
(a) प्रतिभूतियों से या उनके हस्तान्तरण से उत्पन्न पूंजीगत लाभ की विदेशी संस्थागत विनियोगों की आय पर कर
(b) विदेशी मुद्रां क्रय की गई सार्वत्रिक निक्षेपागार रसीदों से या उनके हस्तान्तरण से उत्पन्न पूंजीगत लाभ - पर कर
(c) अनिवासी द्वारा समुद्री जहाज के व्यापार से आय
(d) इनमें से कोई नहीं

55. निम्नलिखित में से किस प्रकार के ऑफ-शॉर कोषों लिये आयकर 10% की दर से देय होता है?
(a) विदेशी मुद्रा में क्रय की गई इकाइयों के सम्बन्ध में प्राप्त आय
(b) विदेशी मुद्रा में क्रय की गई इकाइयों के हस्तान्तरण से उत्पन्न दीर्घ कालीन पूंजीगत लाभ के रूप में आय
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

56. मि0 राम की कृषि आय 10,000, गैर-कृषि आय 5,60,000 और सार्वजनिक भविष्य निधि में अंश दान 10,000 तो कर दायित्व होगा-
(a) 36,000
(b) 36,720
(c) 37,080
(d) 34,920

57. निम्न में किस कर निर्धारण वर्ष से वैकल्पिक न्यूनतम कर लागू हुआ?
(a) 2013-14 से
(b) 2014-15 से
(c) 2015-16 से
(d) 2012-13 से

58. वैकल्पिक न्यूनतम कर निम्न में से किस पर लागू होता है?
(a) व्यक्ति पर
(b) हिन्दू अविभाजित परिवार पर
(c) फर्म पर
(d) उपरोक्त सभी

59. वैकल्पिक न्यूनतम कर निम्न में से किस पर लागू नहीं होता है?
(a) कम्पनी
(b) व्यक्ति
(c) फर्म
(d) हिन्दू अविभाजित परिवार

60. धारा 115JEE (1) के अन्तर्गत वैकल्पिक न्यूनतम कर निम्न में से किस पर लागू होता है?
(a) व्यक्तियों का समुदाय
(b) व्यक्तियों का संघ
(c) कृत्रिम वैधानिक व्यक्ति
(d) उपरोक्त सभी

61. धारा 115JC(2) के अन्तर्गत समायोजित कुल आय पर निम्न में से किस दर से कर लगता है?
(a) 10%
(b) 15%
(c) 18.5%
(d) 20%

62. वैकल्पिक न्यूनतम कर लागू नहीं होता है यदि-
(a) समायोजित कुल आय 10,00,000 से अधिक नहीं है
(b) समायोजित कुल आय 15,00,000 से अधिक नहीं है
(c) समायोजित कुल आय 20,00,000 से अधिक नहीं है
(d) समायोजित कुल आय 25,00,000 से अधिक नहीं है

63. प्रत्येक ऐसा व्यक्ति जो वैकल्पिक न्यूनतम कर का भुगतान करता है या भुगतान करने के लिए उत्तरदायी है उसे निम्न में किससे एक निर्धारित प्रतिवेदन लेना होता है?
(a) चार्टड एकाउटेन्ट से
(b) कर निर्धारण अधिकारी से
(c) कर आयोग से
(d) उपरोक्त सभी

64. निम्न में से क्या जानने के लिए धारा 10AA के अन्तर्गत की कटौती को कुल आय या कर योग्य आय में जोड़ा जायेगा?
(a) समायोजित कुल आय
(b) समायोजित सकल कुल आय
(c) कर योग्य राशि
(d) कर दाता की कर योग्य आय

65. धारा 80IA से 80RRB तक की कटौतियों को कुल आय में जोड़ने से ज्ञात होता है-
(a) समायोजित कुल आय
(b) समायोजित सकल कुल आय
(c) समायोजित सकल वेतन
(d) समायोजित सकल वार्षिक मूल्य

66. वैकल्पिक न्यूनतम कर के लिये कर जमा की सुविधा निम्न में से किस धारा के अन्तर्गत उपलब्ध है?
(a) 115 J.D
(b) 115 J.C.
(c) 115 J.A.
(d) 115 J.B

67. निम्न में से किस धारा के अन्तर्गत कर राहत दी जाती है?
(a) धारा 89 (1)
(b) धारा 89 (2)
(c) धारा 89 (3)
(d) धारा 89 (4)

68. निम्न में से किस धारा के अन्तर्गत दीर्घ कालीन पूंजी गत लाभ पर कर लगाया जाता है?
(a) धारा 110
(b) धारा 111
(c) धारा 112
(d) धारा 113

69. निम्न में से किस धारा के अन्तर्गत अल्पकालीन पूंजी लाभ पर कर लगाया जाता है-
(a) धारा 111
(b) धारा 111A
(c) धारा 112
(d) धारा 113

70. निम्न में से किस धारा के अन्तर्गत आकस्मिक आय कर योग्य होती है?
(a) धारा 115
(b) धारा 115B
(c) धारा 115 BB
(d) धारा 115 BBB

71. लॉटरी से जीत पर आयकर की दर है-
(a) 10%
(b) 20%
(c) 30%
(d) 40%

72. आयकर अधिनियम, 1961 के चैप्टर VI- A के अन्तर्गत दी गई कटौतियाँ, व्यक्तियों को उपलब्ध है। यह कथन है-
(a) सत्य
(b) असत्य धारा
(c) आंशिक सत्य
(d) इनमें से कोई नहीं

73. धारा 44AE के अन्तर्गत अनुमानित आय के अनुसार, अनुमानित आय होगी-
(a) 7.500 प्रति माह प्रति मात्र बाहर
(b) 5,000 प्रति माह प्रति मात्र बाहर
(c) 4,500 प्रति माह प्रति मात्र बाहर
(d) 3,500 प्रति माह प्रति मात्र बाहर

74. यदि करदाता धारा 44AD से AE के अन्तर्गत अनुमानित आय योजना का विकल्प चुनता है तो करदाता-
(a) धारा 30 से 37 के अन्तर्गत किसी प्रकार की कटौती का कर नहीं होगा
(b) धारा 30 से 37 के अन्तर्गत सभी प्रकार की कटौती पाने का हक होगा
(c) केवल धारा 32 के अन्तर्गत कटौती पाने का हक नहीं होगा
(d) साझेदार से लिये गये श्रम एवं पूंजी पर ब्याज एवं कार्यशील साझेदार का किसी प्रकार की कटौती पाने का हकदार नहीं होगा

75. एक व्यक्ति जो व्यापार चला रहा है इसे चालू गत वर्ष में लेखा पुस्तकों का रख रखाव करना आवश्यक होता है यदि-
(a) पिछले गत तीन वर्षों में किसी भी वर्ष की ऐसे व्यापार की आय 1,20,000 से अधिक है।
(b) पिछले गत तीन वर्षों में किसी भी वर्ष की ऐसे व्यापार की आवर्त या विक्री 10,00,000 से अधिक है।
(c) या तो (a) और (b) में दी गई शर्त
(d) इनमें से कोई नहीं

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book