बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-4 आयकर विधि एवं लेखे बीकाम सेमेस्टर-4 आयकर विधि एवं लेखेसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीकाम सेमेस्टर-4 आयकर विधि एवं लेखे - सरल प्रश्नोत्तर
अध्याय 11 - व्यक्तियों का कर निर्धारण
(Tax Assessment of Individuals)
एक व्यक्ति की कुल आय की गणना वर्णित कटौतियों को घटाने के बाद होती है। सकल कुल आय की गणना 5 शीर्षकों के अन्तर्गत आय (आय के समेकित प्रावधानों तथा हानियों को अनीत करने तथा उनको पूर्ति करने के बाद) को जोड़ने पर होती है।
एक व्यक्ति के कर-निर्धारण से आशय उसकी करयोग्य आय एवं उसके द्वारा देय आय-कर की गणना करने से है। एक व्यक्ति द्वारा देय आय-कर उसकी कुल आय पर ज्ञात किया जाता है। कर निर्धारण के अन्तर्गत दो प्रमुख कार्य सम्मिलित होते हैं-
(I) एक व्यक्ति की कुल आय (कर- योग्य आय की गणना करना।
(II) गर्णित कर-योग्य आय पर आय कर की गणना करना।
|