लोगों की राय

बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-4 आयकर विधि एवं लेखे

बीकाम सेमेस्टर-4 आयकर विधि एवं लेखे

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2752
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीकाम सेमेस्टर-4 आयकर विधि एवं लेखे - सरल प्रश्नोत्तर

अध्याय 11 - व्यक्तियों का कर निर्धारण

(Tax Assessment of Individuals) 

एक व्यक्ति की कुल आय की गणना वर्णित कटौतियों को घटाने के बाद होती है। सकल कुल आय की गणना 5 शीर्षकों के अन्तर्गत आय (आय के समेकित प्रावधानों तथा हानियों को अनीत करने तथा उनको पूर्ति करने के बाद) को जोड़ने पर होती है।

एक व्यक्ति के कर-निर्धारण से आशय उसकी करयोग्य आय एवं उसके द्वारा देय आय-कर की गणना करने से है। एक व्यक्ति द्वारा देय आय-कर उसकी कुल आय पर ज्ञात किया जाता है। कर निर्धारण के अन्तर्गत दो प्रमुख कार्य सम्मिलित होते हैं-

(I) एक व्यक्ति की कुल आय (कर- योग्य आय की गणना करना।
(II) गर्णित कर-योग्य आय पर आय कर की गणना करना।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book