लोगों की राय

बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-4 आयकर विधि एवं लेखे

बीकाम सेमेस्टर-4 आयकर विधि एवं लेखे

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2752
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीकाम सेमेस्टर-4 आयकर विधि एवं लेखे - सरल प्रश्नोत्तर

आब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं; जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।

1. धारा 80C की कटौती लागू होती है-
(a) व्यक्ति व हिन्दू अविभाजित परिवार पर
(b) फर्म पर
(c) सहकारी समितियों पर
(d) कम्पनी पर

2. धारा 80C की कटौती निम्नलिखित में से किसको उपलब्ध नहीं है?
(a) व्यक्ति को
(b) हिन्दू अविभाजित परिवार को
(c) कम्पनी को
(d) उपरोक्त सभी

3. कर निर्धारण वर्ष 2022-23 के लिये धारा 80C के अन्तर्गत अधिकतम कटौती की राशि है-
(a) एक लाख रुपये
(b) एक लाख 50 हजार रुपये
(c) दो लाख रुपये
(d) दो लाख 50 हजार रुपये

4. धारा 80C के अन्तर्गत निम्न में से कौन-सी मद शामिल होती है-
(a) जीवन बीमा प्रीमियम, भविष्य निधि एवं सार्वजनिक भविष्य निधि में अशदान
(b) पेंशन फण्ड में अंशदान एवं अभिदान
(c) चिकित्सा उपचार पर किया गया व्यय
(d) रिहायसी मकान के लिए लिये गये ऋण पर ब्याज

5. धारा 80 CCC की कटौती लागू होती है-
(a) व्यक्ति पर
(b) हिन्दू अविभाजित परिवार पर
(c) कम्पनी पर
(d) उपरोक्त सभी प्रकार के करदाताओं पर

6. धारा 80 CCC की कटौती निम्नलिखित में से किसको उपलब्ध नहीं है?
(a) हिन्दू अविभाजित परिवार को
(b) फर्म को
(c) कम्पनी को
(d) उपरोक्त सभी

7. धारा 80 CCC के अन्तर्गत प्राप्त होने वाली कटौती की अधिकतम सीमा क्या है?
(a) एक लाख रु०
(b) एक लाख 50 हजार रु०
(c) दो लाख रु०
(d) 2 लाख 50 हजार रु०

8. धारा 80 CCC के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौन-सी मद शामिल होती है?
(a) पेंशन फण्ड के सम्बन्ध में अंशदान
(b) केन्द्रीय सरकार की पेंशन की योजना में अंशदान एवं अभिदान
(c) चिकित्सा उपचार पर किया गया व्यय
(d) रिहायशी मकान के लिये लिये गये ऋण पर ब्याज

9. धारा 80 CCD की कटौती लागू होती है-
(a) व्यक्ति पर
(b) हिन्दू अविभाजित परिवार पर
(c) कम्पनी पर
(d) सभी प्रकार के करदाताओं पर

10. धारा 80 CCD की कटौती निम्नलिखित में से किसको उपलब्ध नहीं है?
(a) हिन्दू अविभाजित परिवार को
(b) फर्म को
(c) कम्पनी को
(d) उपरोक्त सभी

11. धारा 80 CCD के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौन-सी मदें शामिल होती हैं?
(a) पेशन फण्ड के सम्बन्ध में अंशदान
(b) केन्द्रीय सरकार की पेंशन की योजना में अभिदान एवं अंशदान
(c) चिकित्सा उपचार पर किया गया व्यय
(d) रिहायशी मकान के लिए लिये गये ऋण पर ब्याज

12. धारा 80CCD के अन्तर्गत अधिकतम कटौती उपलब्ध है-
(a) एक लाख
(b) एक लाख 50 हजार
(c) दो लाख
(d) 2 लाख 50 हजार

13. धारा 80 CCE की कटौती लागू होती है-
(a) व्यक्ति पर
(b) हिन्दू अविभाजित परिवार पर
(c) कम्पनी पर
(d) उपरोक्त सभी पर

14. धारा 80 CCE के अन्तर्गत निम्न में से कौन-सी मद शामिल होती है?
(a) धाराएं 80C, 80 CCC एवं 80 CCD में दी गई कटौतियों का योग
(b) पेंशन फण्ड के सम्बन्ध में किया गया अंशदान
(c) चिकित्सा उपचार के सम्बन्ध में किया गया व्यय
(d) रिहायशी मकान के लिए लिये गये ऋण पर ब्याज

15. धारा 80 CCE की कटौती निम्न में से किसको उपलब्ध नहीं ह?
(a) हिन्दू अविभाजित परिवार को
(b) कम्पनी को
(c) फर्म को
(d) उपरोक्त सभी

16. धारा 80 CCE के अन्तर्गत अधिकतम कटौती की सीमा क्या है?
(a) एक लाख रुपये
(b) एक लाख 50 हजार रुपये
(c) दो लाख रुपये
(d) 2 लाख 50 हजार रुपये

17. धारा 80E की कटौती लागू होती है
(a) व्यक्ति पर
(b) कम्पनी पर
(c) फर्म पर
(d) उपरोक्त सभी

18. धारा 80E के अन्तर्गत निम्न में से कौन-सी मद शामिल होती है?
(a) पेंशन फण्ड के सम्बन्ध में किया गया अंशदान
(b) चिकित्सा उपचार के सम्बन्ध में किया गया व्यय
(c) उच्च शिक्षा के लिए लिये गये ऋण पर ब्याज भुगतान के सम्बन्ध में
(d) रिहायशी मकान के लिए लिये गये ऋण पर ब्याज भुगतान के सम्बन्ध में

19. धारा 80E की कटौती निम्न में से किसको उपलब्ध नहीं है?
(a) हिन्दू अविभाजित परिवार को
(b) कम्पनी को
(c) फर्म को
(d) उपरोक्त सभी

20. धारा 80 E के अन्तर्गत मिलने वाली कटौती की अधिकतम सीमा क्या होगी?
(a) चुकाई गई ब्याज की वास्तविक राशि
(b) चुकाई गई मूलधन की वास्तविक राशि
(c) चुकाई गई मूल धन एवं व्यय की वास्तविक राशि
(d) इनमें से कोई नहीं

21. धारा 80 EE लागू होती है-
(a) व्यक्ति पर
(b) हिन्दू अविभाजित परिवार पर
(c) कम्पनी पर
(d) सभी प्रकार के करदातों पर

22. धारा 80 EE की कटौती निम्न में से किसको उपलब्ध नहीं है?
(a) हिन्दू अविभाजित परिवार को
(b) फर्म को
(c) कम्पनी को
(d) उपरोक्त सभी

23. धारा 80 EE के अन्तर्गत मिलने वाली कटौती की अधिकतम सीमा क्या है?
(a) एक लाख रुपये
(b) एक लाख 50 हजार रुपये
(c) 2 लाख रुपये
(d) 2 लाख 50 हजार रुपये

24. धारा 80 EE के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौन-सी मद शामिल है?
(a) आवासीय भवन के लिए लिये गये ऋण पर ब्याज
(b) पेंशन फण्ड के सम्बन्ध में किया गया अंशदान
(c) केन्द्रीय पेंशन फण्ड योजना के अन्तर्गत किया गया अंशदान एवं अभिदान
(d) चिकित्सा उपचार के सम्बन्ध में किया गया व्यय

25.धारा 80 D की कटौती लागू होती है-
(a) व्यक्ति पर
(b) हिन्दू अविभाजित परिवार पर
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

26. निम्न में से कौन-सी मद धारा 80 D के अन्तर्गत आती है?
(a) उच्च शिक्षा के लिए लिये गये ऋण की वापसी
(b) विकलांग आश्रित की चिकित्सा के लिये व्यय
(c) चिकित्सीय बीमा हेतु दिया गया प्रीमियम
(d) इनमें से कोई नहीं

27. राम ने अपने स्वास्थ्य का बीमा प्रीमियम 10,000 रोकड़ में दिया उसे धारा 80 D के अन्तर्गत कितनी कटौती मिलेगी-
(a) 5000
(b) 10,000
(c) 15000
(d) शून्य

28. वरिष्ठ नागरिक मि0 एक्स के स्वास्थ्य का बीमा प्रीमियम देने पर अधिकतम कटौती मिलेगी-
(a) 10,000
(b) 15,000
(c) 20,000
(d) 25,000

29. धारा 80 D के अन्तर्गत मिलने वाली कटौती निम्न में से किसको उपलब्ध नहीं है?
(a) फर्म को
(b) कम्पनी को
(c) स्थानीय सत्ता कों
(d) उपरोक्त सभी

30. धारा 80 DDB की कटौती लागू होती है-
(a) निवासी व्यक्ति एवं हिन्दू अविभाजित परिवार पर
(b) फर्म पर
(c) कम्पनी पर
(d) इनमें से कोई नहीं

31. धारा 80 DDB की कटौती निम्न में से किसको उपलब्ध नहीं है?
(a) फर्म को
(b) स्थानीय सरकार को
(c) कम्पनी को
(d) उपरोक्त सभी

32. धारा 80DDB के अन्तर्गत अधिकतम कटौती की राशि होगी-
(a) वरिष्ठ नागरिक के अतिरिक्त किसी अन्य मामले में 40,000
(b) वरिष्ठ नागरिक के मामले में 60,000
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

33. वरिष्ठ नागरिक के अतिरिक्त किसी अन्य मामले में धारा 80 DDB के अन्तर्गत कटौती उपलब्ध है-
(a) भुगतान कीं गई राशि
(b) 40,000
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

34. वरिष्ठ नागरिक के मामले में धारा 80DDB के अन्तर्गत कटौती उपलब्ध है-
(a) भुगतान की गई राशि
(b) 60,000
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

35. करदाता के बच्चों की शिक्षा के सम्बन्ध में शिक्षण शुल्क की कटौती को निम्नधारा के अन्तर्गत शामिल किया जायेगा-
(a) धारा 80D
(b) धारा 80 E
(c) धारा 80C
(d) धारा 80 CCC

36. करदाता को मिलने वाली अधिकतम 1,50,000 की कटौती निम्नलिखित धाराओं में सम्मिलित करते हैं-
(a) धारा 80 CCC और धारा 80CCD
(b) धारा 80 C
(c) धारा 80C और धारा 80 CCC
(d) इनमें से कोई नहीं

37. निम्न में से कौन-सी धारा की छूट एक हिन्दू अविभाजित परिवार अपनी सकल कुल आय में प्राप्ति नहीं कर सकता है?
(a) धारा 80C
(b) धारा 80 G
(c) धारा 80D
(d) धारा 80P

38. एक व्यक्ति सार्वजनिक भविष्य निधि में वित्त वर्ष में अधिकतम कितनी राशि जमा करने पर ब्याज प्राप्त कर सकता है?
(a) 50,000
(b) 60,000
(c) 100,000
(d) 150,000

39. धारा 80 E के अन्तर्गत उच्च शिक्षा हेतु लिए गए ऋण पर ब्याज की छूट की सीमा क्या है?
(a) 20,000
(b) 25,000
(c) 30,000
(d) कोई सीमा नहीं

40. धारा 80 DD की कटौती लागू होती है-
(a) निवासी व्यक्ति पर
(b) निवासी हिन्दू अविभाजित परिवार पर
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

41. धारा 80 DD की कटौती निम्न में से किसको उपलब्ध नहीं है।
(a) गैर निवासी व्यक्ति को
(b) गैर निवासी हिन्दू अविभाजित परिवार को
(c) कम्पनी को
(d) उपरोक्त सभी

42. धारा 80 DD के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौन-सी मद शामिल की जाती है?
(a) व्यक्ति / हिन्दू अविभाजित परिवार द्वारा अपने ऊपर आश्रित व्यक्ति की चिकित्सा उपचार के सम्बन्ध में किया गया व्यय
(b) व्यक्ति / हिन्दू अविभाजित परिवार द्वारा जीवन बीमा निगम, या निर्दिष्ट कम्पनी के पास असमयी आश्रितों के भरण-पोषण हेतु रकम जमा कराई गई हो
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

43. धारा 80 DD के अन्तर्गत अधिकतम कटौती उपलब्ध होगी यदि असमर्थता धारा 40% से अधिक एवं 80% से कम है-
(a) 50,000
(b) 100,000
(c) 150,000
(d) 200,000

44. धारा 80 DD के अन्तर्गत अधिकतम कटौती उपलब्ध होगी यदि असमर्थता 80% या 80% से अधिक है-
(a) 50,000
(b) 100,000
(c) 150,000
(d) 200,000

45. धारा 80 CCG की कटौती लागू होती है-
(a) निवासी व्यक्ति पर
(b) हिन्दू अविभाजित परिवार पर
(c) फर्म पर
(d) कम्पनी पर

46. धारा 80 CCG के अन्तर्गत निम्नलिखित में से किसको कटौती उपलब्ध नहीं है?
(a) हिन्दू अविभाजित परिवार को
(b) फर्म को
(c) कम्पनी को
(d) उपरोक्त सभी

47. धारा 80 CCG के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौन-सी मद शामिल होती है?
(a) सूची कृत साधारण अंशों में या सूची कृत साधारण अंश अभिमुखी निधि की यूनिटों में गत वर्ष में विनियोग की राशि
(b) जीवन बीमा प्रमियम, भविष्य निधि में अंशदान इत्यादि के सम्बन्ध में विनियोग की गई राशि
(c) पेंशन फण्ड के सम्बन्ध में की गई अंशदान राशि
(d) इनमें से कोई नहीं

48. धारा 80 G की कटौती लागू होती है-
(a) व्यक्ति
(b) हिन्दू अविभाजित परिवार
(c) कम्पनी
(d) सभी प्रकार के करदाता

49. धारा 80 G के अन्तर्गत निम्न में से कौन-सी मद शामिल होती है-
(a) पुण्य
(b) कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर
(c) अधिकार शुल्क
(d) दान

50. किस आय पर धारा 80 G की कटौती नहीं दी जा सकती है?
(a) वेतन से आय
(b) मकान सम्पत्ति से आय
(c) दीर्घकालीन पूंजी लाभ
(d) इनमें से कोई नहीं

51. निम्न में से कौन से दान 100% कटौती पाने के योग्य है?
(a) केन्द्रीय सरकार के द्वारा स्थापित राष्ट्रीय सुरक्षा कोष
(b) प्रधान मंत्री का राष्ट्रीय सहायता कोष
(c) प्रधान मन्त्री का आरमीनिया भूकम्प सहायता कोष
(d) उपरोक्त सभी

52. निम्न में से कौन-से दान 100% कटौती पाने के योग्य है?
(a) अफ्रीका (सार्वजनिक अंशदान - भारत) कोष
(b) साम्प्रदायिक सद्भाव के लिए स्थापित राष्ट्रपति प्रतिष्ठान
(c) भारतीय विश्वविद्यालय अथवा राष्ट्रीय प्रतिष्ठा महत्व की शिक्षा संख्या
(d) उपरोक्त सभी

53. निम्न में से कौन-से दान 100% कटौती पाने योग्य है?
(a) महाराष्ट्र मुख्यमन्त्री का भूचाल से राहत कोष
(b) जिला साक्षरता समिति को दिया गया दान
(c) राष्ट्रीय रक्त ट्रान्सफ्यूजन काउन्सिल अथवा राज्य ट्रान्सफ्यूजन काउन्सिल को दिया दान
(d) उपरोक्त सभी

54. निम्न में से कौन-से दान 100% कटौती पाने योग्य हैं?
(a) गरीबों को चिकित्सा राहत देने के लिए राज्य सरकार द्वारा स्थापित कोष को दान
(b) सेना तथा हवाई सेना केन्द्रीय राहत कोष तथा भारतीय समुद्री जहाज के बोर्ड का परोपकारी कोष को दान
(c) मुख्यमंत्री आन्ध्र प्रदेश का साइक्लोन राहत कोष
(d) उपरोक्त सभी

55. निम्नलिखित में से कौन-से दान 100% कटौती पाने योग्य है?
(a) बीमारियों का राष्ट्रीय सहायता कोष
(b) मुख्यमंत्री अथवा लेफ्टीनेण्ट गवर्नर का राहत कोष
(c) केन्द्र सरकार द्वारा स्थापित राष्ट्रीय खेल कोष
(d) उपरोक्त सभी

56. निम्नलिखित में से कौन-से दान 100% कटौती पाने योग्य हैं?
(a) केन्द्र सरकार द्वारा स्थापित राष्ट्रीय सांस्कृतिक कोष
(b) केन्द्रीय सरकार द्वारा स्थापित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी (तकनीकी) विकास और उपयोजन निधि
(c) गुजरात में भूकम्प पीड़ित व्यक्तियों की सहायता के लिए गुजरात सरकार द्वारा स्थापित कोष
(d) उपरोक्त सभी

57. निम्नलिखित में से कौन-से दान 100% कटौती पाने योग्य हैं?
(a) राष्ट्रीय स्वपरायणता, मानसिक मन्दता और बहु निःशक्तताग्रस्त व्यक्ति कल्याण न्यास
(b) राष्ट्रीय बाल कोष
(c) केन्द्रीय सरकार द्वारा स्थापित स्वच्छ भारत कोष
(d) उपरोक्त सभी

58. धारा 80 E के अन्तर्गत मिलने वाली कटौती तभी स्वीकृत होगी जब यह ऋण निम्न में से किसी संस्थान से लिया गया हो-
(a) किसी भी व्यक्ति
(b) वित्तीय संस्थान (बैकिंग कम्पनी या अधिसूचित संस्थानों को हो गया)
(c) किसी वित्तीय संस्थान अथवा अनुमोदित धर्मार्थ संस्थान से ऋण प्राप्त किया हो।
(d) उपरोक्त सभी

59. धारा 80 E के अन्तर्गत मिलने वाली कटौती पाने के लिये ऋण किस उद्देश्य के लिए लिया जाना चाहिए-
(a) किसी भी परास्नातक पाठ्यक्रम के लिए
(b) प्रबन्ध, चिकित्सा एवं अभियन्ता में कोई स्नातक पाठ्यक्रम
(c) उपरोक्त (b) में शामिल पाठ्यक्रम के लिए और गणित को शामिल करते हुए शुद्ध विज्ञान या व्यावहारिक विज्ञान के परास्नातक पाठ्यक्रम में
(d) सीनियर सकेन्ड्री परीक्षा के बाद का कोई भी पाठ्यक्रम

60. ऋण पर ब्याज के लिए धारा 80E के अन्तर्गत कटौती निम्न में से कितने वर्षों तक मिलती है?
(a) 5 वर्ष
(b) 8 वर्ष या ब्याज भुगतान के वर्ष इन दोनों में जो कम हो
(c) 8 वर्ष
(d) इनमें से कोई नहीं

61. धारा 80 GG के अन्तर्गत किराये के भुगतान के सम्बन्ध में मिलने वाली कटौती निम्न में से किसको स्वीकृत है?
(a) केवल व्यक्ति
(b) केवल व्यक्ति जो स्व-रोजगार में लगा हो
(c) केवल व्यक्ति जो रोजगार में लगा हो या कर्मचारी हो लेकिन उसे मकान किराया भत्ता न मिलता हो या किराये से मुक्त मकान न मिला हो।
(d) इनमें से कोई नहीं

62. धारा 80 GG के अन्तर्गत अधिकतम कटौती की सीमा है?
(a) 1000 प्रतिमाह
(c) 3000 प्रतिमाह
(b) 2000 प्रतिमाह
(d) इनमें से कोई नहीं

63. वैज्ञानिक अनुसन्धान अथवा ग्रामीण विकास के लिए दिए गये कुछ दानों के सम्बन्ध में धारा 80 GGA के अन्तर्गत कटौती निम्न में से किसको उपलब्ध है?
(a) कोई भी करदाता हो
(b) गैर निगमित व्यवसायी करदाता है
(c) एक करदाता जिसकी सकल कुल आय में व्यवसाय एवं पेशे से कर योग्य आय शामिल न की गई हो
(d) इनमें से कोई नहीं

64. धारा 80 GGA के अन्तर्गत निम्न में से कितनी सीमा तक कटौती मिलती है?
(a) दान दी गई राशि का 100%
(b) दान की गई राशि का 125%
(c) दान की गई राशि का 150%
(d) इनमें से कोई नहीं

65. धारा 80 GGB की कटौती लागू होती है-
(a) भारतीय कम्पनियों के लिए
(b) व्यक्ति
(c) हिन्दू अविभाजित परिवार
(d) विदेशी कम्पनी

66. धारा 80 GGB की कटौती निम्न में से किस पर लागू नहीं होती है?
(a) व्यक्ति
(b) हिन्दू अविभाजित परिवार
(c) विदेशी कम्पनी
(d) उपरोक्त सभी

67. धारा 80 GGB के अन्तर्गत निम्न में से कौन-सी मद शामिल की जाती है?
(a) भारतीय कम्पनियों के द्वारा राजनीतिक पार्टियों को दिया गया अंश दान।
(b) किसी भी व्यक्ति के द्वारा राजनीतिक पार्टियों को दिया गया अंश दान।
(c) राजनीतिक पार्टियों के द्वारा भारतीय कम्पनियों को दिया गया अंश दान।
(d) राजनीतिक पार्टियों के द्वारा किसी भी व्यक्ति को दिया गया अंश दान।

68. धारा 80 GGB के अन्तर्गत अधिकतम कटौती उपलब्ध है।
(a) भुगतान की गई राशि का 100%
(b) भुगतान की गई राशि का 50%
(c) भुगतान की गई राशि का 25%
(d) भुगतान की गई राशि का 10%

69. धारा 80 GGC की कटौती लागू होती है-
(a) व्यक्ति
(b) फर्म
(c) हिन्दू अविभाजित परिवार
(d) उपरोक्त सभी

70. धारा 80 GGC के अन्तर्गत कटौती निम्न में से किसको उपलब्ध नहीं है?
(a) स्थानीय सत्ता
(b) कृत्रिम वैधानिक व्यक्ति
(c) भारतीय कम्पनी
(d) उपरोक्त सभी

71. धारा 80 GGC के अन्तर्गत निम्न में से कौन-सी मद शामिल होती है?
(a) भारतीय कम्पनी के द्वारा राजनीतिक पार्टी को दिया गया अंश दान
(b) राजनीतिक पार्टी के द्वारा भारतीय कम्पनी को दिया गया अंश दान
(c) भारतीय कम्पनी, स्थानीय सत्ता और कृत्रिम वैधानिक व्यक्ति के अतिरिक्त किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा राजनीतिक पार्टी को दिया गया अंश दान
(d) इनमें से कोई नहीं

72. धारा 80 GGC के अन्तर्गत कटौती की अधिकतम सीमा है।
(a) भुगतान की गई राशि का 100%
(b) भुगतान की गई राशि का 50%
(c) भुगतान की गई राशि का 25%
(d) भुगतान की गई राशि का 10%

73. निम्न में से किस प्रकार के व्यवसायों को 80IA की कटौती उपलब्ध है?
(a) मूलभूत सुविधा के प्रावधान
(b) दूरसंचार सेवाएं
(c) औद्योगिक पार्क
(d) उपरोक्त सभी

74. निम्न में से किस प्रकार के व्यवसायों को 80IA की कटौती उपलब्ध है।
(a) विद्युत उत्पादन, पारेषण तथा वितरण
(b) पावर यूनिट के पुननिर्माण के लिए स्थापित उपक्रम
(c) क्रास कंट्री प्राकृतिक गैस वितरण नेटवर्क
(d) उपरोक्त सभी

75. मूलभूत सुविधाओं में शामिल हैं-
(a) सड़क जिसमें पथकर सड़क, पुल तथा रेल व्यवस्था राजमार्ग परियोजना, जिसमें आवास एवं अन्य गतिविधियाँ राजमार्ग परियोजना का अभिन्न अंग है।
(b) जल आपूर्ति परियोजना, जल उपचार पद्धति, सिंचाई परियोजना, सफाई एवं सीवरेज परियोजना या ठोस उपशिष्ट प्रबंध पद्धति
(c) पतन, हवाई अड्डा अन्तरार्णीय जल मार्ग या अंतर्देशीय पतन या समुद्र में नौपरिवहन चैनल
(d) उपरोक्त सभी

76. औद्योगिक उपक्रम या मूल भूत विकास में कार्यरत संस्थान के लाभ या अभिलाभ के सम्बन्ध में 80IA के अन्तर्गत कटौती की राशि की सीमा क्या है?
(a) आरम्भिक कर निर्धारण से आरम्भ होकर 5 वर्षों तक 100% और अगले 5 वर्ष तक, 30% और अगले पाँच वर्ष तक 30% की कटौती
(b) आरम्भिक कर निर्धारण वर्ष से आरम्भ होकर 10 वर्षों तक 50% की कटौती
(c) आरम्भिक कर निर्धारण वर्ष से आरम्भ होकर 10 वर्षों तक 30%
(d) आरम्भिक कर निर्धारण वर्ष से आरम्भ होकर 12 वर्षों तक 30%

77. आयकर की किस धारा के अन्तर्गत प्रधान मंत्री को राष्ट्रीय सहायता कोष में दिया गया दान 100% सकल कुल आय में से घटता है?
(a) धारा 80G
(b) धारा 80C
(c) धारा 80GG
(d) धारा 80P

78. श्रेणी A में दिये गये जिलों या पिछड़े राज्यों में स्थापित औद्योगिक उद्यम को 80IB के अन्तर्गत निम्न में से कितनी कटौती मिलेगी?
(a) 10 वर्षों तक औद्योगिक उद्यम के लाभ का 100%
(b) 10 वर्षों तक औद्योगिक उद्यम के लाभ का 150%
(c) प्रारम्भिक 5 वर्षों तक औद्योगिक उद्यम के लाभ का 100% अगली 5 वर्षों तक कम्पनी के मामले के 30% सहकारी समिति के मामले में अगले 7 वर्षों तक 25% और अन्य करदाता के मामले में अगले 5 वर्षों तक 25%
(d) इनमें से कोई नहीं

79. पहाड़ी क्षेत्र या ग्रामीण क्षेत्र एवं तीर्थ स्थानों पर स्थापित होटल से सम्बन्धित व्यवसाय की दशा में धारा 80 IB के अन्तर्गत कटौती की सीमा कितनी है?
(a) 10 वर्षों तक लाभ का 30%
(b) 10 वर्षों तक लाभ का 50%
(c) 12 वर्षों तक लाभ का 30%
(d) इनमें से कोई नहीं

80. श्रेणी B के दिये गये जिले या पिछड़े राज्यों में स्थापित औद्योगिक उद्यम को 80IB के अन्तर्गत निम्न में से कितनी कटौती मिलेगी?
(a) 10 वर्षों तक ऐसे उद्यमों के लाभों का 100%
(b) प्रथम 3 वर्षों तक ऐसे लाभो का 100% और कम्पनी के मामले में अगले 5 वर्षों तक 30% या सहकारी समिति के मामले में अगले 9 वर्षों तक 25% या अन्य मामले में अगले 5 वर्षों तक 25%
(c) प्रथम 3 वर्षों तक ऐसे लाभों का 100% और अगले 5 वर्ष तक 30% और उसके अगले 5 वर्ष तक 25%
(d) इनमें से कोई नहीं

81. पहाड़ी क्षेत्र या ग्रामीण क्षेत्र एवं तीर्थ स्थानों के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर स्थापित होटल से सम्बन्धित व्यवसाय की दशा में धारा 80IB के अन्तर्गत कटौती किसको उपलब्ध होगी?
(a) एक भारतीय कम्पनी को
(b) प्रत्येक करदाता को
(c) एक भारतीय कम्पनी या कम्पनी के अतिरिक्त अन्य निवासी व्यक्ति
(d) एक भारतीय कम्पनी जिसकी चुकता पूँजी 100, 000 रु० हो

82. धारा 80 IB (7B) के अन्तर्गत कटौती निम्न में से किसको उपलब्ध है?
(a) धर्मार्थ न्यास
(b) यात्रा एवं पर्यटन
(c) औद्योगिक अनुसन्धान
(d) पारम्परिक सभा केन्द्र

83. धारा 80 I B (7A) के अन्तर्गत कटौती निम्न में से किसको उपलब्ध है?
(a) बहुमंजिला सिनेमा गृह
(b) यात्रा एवं पर्यटन
(c) औद्योगिक अनुसन्धान
(d) पारम्परिक सभा केन्द्र

84. वैज्ञानिक व औद्योगिक अनुसन्धान व विकास के सम्बन्ध में कटौती पाने की शर्त क्या है?
(a) उपक्रम भारत में पंजीकृत कम्पनी होना चाहिए।
(b) कम्पनी का उद्देश्य वैज्ञानिक एवं औद्योगिक शोध एवं विकास होना चाहिए।
(c) कम्पनी प्राधिकृत अधिकारी द्वारा अनुमोदित होनी चाहिए।
(d) उपरोक्त सभी।

85. निम्न में से कौन भारत में किसी भी स्थान पर अपने व्यवसाय से कमाये लाभ पर, आरम्भिक कर-निर्धारण वर्ष से लागत 5 वर्ष तक लाभ का 50% कटौती पाने का हकदार है?
(a) पारम्परिक सभा केन्द्र
(b) बहुमंजिला सिनेमा गृह
(c) चिकित्सालय
(d) धर्माय न्यास

86. वैज्ञानिक व औद्योगिक अनुसन्धान व विकास में लगी भारतीय कम्पनी को धारा 80IB (8) के अन्तर्गत कटौती की सीमा क्या है?
(a) 7 कर निर्धारण वर्षों तक लाभ का 100%
(b) 5 कर निर्धारण वर्षों तक लाभ का 100%
(c) 10 कर निर्धारण वर्षों तक लाभ का 100%
(d) 15 कर निर्धारण वर्षों तक लाभ का 100%

87. वाणिज्यिक उत्पादन एवं खनिज तेल के शोधन में लगी एक औद्योगिक उद्यम को धारा 80IB (9) की कटौती की सीमा है-
(a) 5 वर्षों तक लाभ का 100%
(b) 7 वर्षों तक लाभ का 100%
(c) 10 वर्षों तक लाभ का 100%
(d) 15 वर्षों तक लाभ का 100%

88. मकान परियोजना का विकास व निर्माण में लगी औद्योगिक उपक्रम को धारा 80 IB (10) की कटौती की शर्त है-
(a) ऐसी परियोजना के सम्बन्ध में जिसका क्षेत्रफल कम से कम एक एकड़ है सिवाय जब राज्य / केन्द्र सरकार के द्वारा अधिसूचित हो।
(b) कम से कम 1 हेन्टेयर क्षेत्रफल हो
(c) कम से कम 2 हेक्टेयर क्षेत्रफल हो
(d) कम से कम 2 एकड़ क्षेत्र फल हो

89. 1-1-2007 को नागालैण्ड राज्य में स्थापित उपक्रम को 5,00,000 का लाभ हुआ। इसकी कटौती धारा 81 IE के अन्तर्गत निम्नलिखित रकम तक दी जायेगी-
(a) 3 लाख
(b) 5 लाख
(c) 1 लाख
(d) इनमें से कोई नहीं

90. धारा 81 IE के अन्तर्गत कटौती की अवधि होगी
(a) लगातार पाँच वर्ष
(b) लगातार 15 वर्ष
(c) लगातार दस वर्ष
(d) इनमें से कोई नहीं

91. धारा 80 U के अन्तर्गत कटौती की राशि होगी-
(a) 40,000
(b) 50,000
(c) 60,000
(d) 1,00,000

92. धारा 80P की कटौती प्रदान की जाती है-
(a) कम्पनी को
(b) सहकारी समिति को
(c) फर्म को
(d) इनमें से कोई नहीं

93. एक निवासी व्यक्ति को साहित्यिक पुस्तक पर अधिकार शुल्क के पाँच लाख रुपये मिले। उसे धारा 80QQB से कटौती मिलेगी-
(a) 2,00,000
(b) 3,00,000
(c) 4,00,000
(d) 5,00,000

94. एक अनिवासी व्यक्ति को कलात्मक पुस्तक पर अधिकार शुल्क के 4,00,000 लाख रुपये मिले। उसे धारा 80QQB से कटौती मिलेगी-
(a) शून्य
(b) 2,00,000
(c) 3,00,000
(d) 4,00,000

95. धारा 80 JJA के अन्तर्गत जैव श्रेणीकरणीय अवशिष्ठ (कूत्र करकर) को एकत्रित करके एंव प्रसंस्करण करने के व्यापार के लाभ की कटौती सीमा क्या है?
(a) ऐसी व्यापार के लाभ का 100% या 5,00,000₹ जो इन दोनों में कम हो
(b) 10 वर्षों तक व्यापार के लाभ का 100%
(c) आरम्भिक करनिर्धारण वर्ष से लगातार 5 वर्षों तक लाभ का 100%
(d) इनमें से कोई नहीं

96. धारा 80 JJAA के अन्तर्गत एक कम्पनी करदाता के स्वामित्व की औद्योगिक उपक्रम को कटौती स्वीकृत होगी यदि कम्पनी के द्वारा गत वर्ष में नये नियुक्त कर्मचारियों की संख्या से अधिक की हो।
(a) 80 कर्मचारियों
(b) 100 कर्मचारियों
(c) 150 कर्मचारियों
(d) इनमें से कोई नहीं

97. धारा 80 JJAA के अन्तर्गत कटौती एक विद्यमान औद्योगिक उपक्रम को स्वीकृत होगी यदि-
(a) नियमित कर्मचारियों में कुछ भी वृद्धि हो
(b) विद्यमान नियमित कम्रचारियों की संख्या के कम से कम 10% से नये नियमित कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि हुई
(c) 10% की वृद्धि के साथ-साथ कुल कर्मचारियों की संख्या 100 कर्मचारियों से अधिक हो
(d) इनमें से कोई नहीं

98. धारा 80 JJAA के अन्तर्गत दी जाने वाली कटौती नये नियमित कर्मचारियों को भुगतान की गई अतिरिक्त मजदूरी का......तक दी जायेगी। 
(a) 10%
(b) 50%
(c) 30%
(d) 40%

99. शारीरिक रूप से स्थायी अयोग्य (विकलांग) (नेत्रहीन सहित) व्यक्ति के मामले में धारा 80U के अन्तर्गत कटौती स्वीकृत होती है-
(a) यदि करदाता भारत का नागरिक को
(b) यदि करदाता भारत का निवासी व्यक्ति हो
(c) यदि करदाता भारत में अनिवासी हो
(d) यदि करदाता भारत में विदेशी हो

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book