लोगों की राय

बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-4 आयकर विधि एवं लेखे

बीकाम सेमेस्टर-4 आयकर विधि एवं लेखे

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2752
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीकाम सेमेस्टर-4 आयकर विधि एवं लेखे - सरल प्रश्नोत्तर

स्मरण रखने योग्य महत्वपूर्ण तथ्य

कटौतियाँ करदाता द्वारा माँगी जानी चाहिए।

यदि किसी करदाता की सकल कुल आय की रकम बिल्कुल भी नहीं है तो धारा 80 के अन्तर्गत कोई भी कटौती नहीं घटाई जायेगी।

कटौतियों की रकम सकल कुल आय से अधिक नहीं हो सकती।

करदाता द्वारा अपने माता-पिता का जीवन बीमा कराने पर चुकाये गये प्रीमियम पर कटौती प्रदान नहीं की जायेगी।

यदि करदाता ने स्वयं का अथवा अपने जीवन साथी का अथवा अपने बच्चे का संयुक्त जीवन बीमा करवाया है, तब भी प्रीमियम के भुगतान के लिए। कटौती दी जायेगी, परन्तु यदि संयुक्त बीमा पॉलिसी किसी अन्य व्यक्ति के साथ ली गई है तो ऐसे भुगतान पर कटौती नहीं दी जायेगी।

राष्ट्रीय बचत पत्र VIII की परिपक्वता अवधि 6 वर्ष होती है। अतः इन पर छठवें वर्ष का अर्जित ब्याज को पुनः विनियोग नहीं किया और इस छठवें वर्ष के ब्याज पर धारा 80C की कटौती प्रदान नहीं की जायेगी।

इस धारा के अन्तर्गत कटौती तभी दी जायेगी जब दान नकद, चैक या ड्राफ्ट के द्वारा दिया गया हो। वस्तुओं / सेवाओं के रूप में प्रदत्त दान कटौती योग्य नहीं होते ।

यदि दान देने का वचन दिया गया हो, परन्तु दान का भुगतान नहीं किया गया हो तो ऐसे वचन के लिए इस धारा में कोई कटौती स्वीकृत नहीं होगी।

दान किसी विशेष जाति, वर्ग अथवा धर्म के हित के लिए न हो। अनूसूचित जाति, जनजाति पिछड़ी हुई जातियों, स्त्रियाँ अथवा बच्चे किसी विशेष जाति अथवा धर्म के नहीं माने जाते हैं। करदाता के द्वारा दान कर योग्य राशि या करमुक्त राशि से दिया जा सकता है। प्रारम्भिक कर निर्धारण वर्ष से आशय व्यापार प्रारम्भ करने वाले गत वर्ष से सम्बन्धित कर निर्धारण वर्ष से है।

पुस्तकों में बाउचर, टिप्पणी, डायरी, गाइडें, मैगजीन, जर्नल, अखबार, पेम्फलेट, पाठ्य- पुस्तकें स्कूल हेतु व इसी प्रकार के अन्य प्रकाशन, चाहे किसी भी नाम से हो, सम्मिलित नहीं है।

यदि भारत में निवासी एक व्यक्ति की कुल आय पाँच लाख से अधिक नहीं है तो देय कर में से 2000 की कटौती मिलेगी।

दीर्घकालीन पूँजीगत लाभ, 111A के अन्तर्गत अल्पकालीन पूँजी लाभ और आकस्मिक आय पर 80C से 80V की कटौती नहीं मिलती है।

80A, 80U की कटौतियाँ शुद्ध आय के सम्बन्ध में कटौती मिलती है।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book