बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-4 आयकर विधि एवं लेखे बीकाम सेमेस्टर-4 आयकर विधि एवं लेखेसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीकाम सेमेस्टर-4 आयकर विधि एवं लेखे - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये है; जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।
1. अंशधारियों द्वारा प्राप्त लाभांश कर मुक्त होता है यदि यह घोषित किया जाता है
(a) किसी लोक कम्पनी द्वारा
(b) किसी घरेलू कम्पनी द्वारा
(c) किसी विदेशी कम्पनी द्वारा
(d) इसमें से कोई नहीं
2. भारतीय इकाई प्रन्यास द्वारा घोषित लाभांश इकाई धारक के लिए है।
(a) पूर्ण कर मुक्त
(b) पूर्ण योग्य
(c) 15,000 रु० तक कर मुक्त
(d) इनमें से कोई नहीं
3. मकान सम्पत्ति को किरायेदार द्वारा पुनः किराये पर उठाने से आय है-
(a) अन्य साधनों से आय
(b) मकान सम्पत्ति से आय
(c) कर मुक्त आय
(d) पूँजी लाभ
4. एक विधवा को प्राप्त वेतन कर योग्य होगा।
(a) वेतन शीर्षक में
(b) व्यवसाय या पेशे से आय शीर्षक
(c) अन्य साधनों से आय शीर्षकों में
(d) इनमें से कोई नहीं
5. सरकारी प्रतिभूतियों के ब्याज का सकलीकरण-
(a) किया जाता है
(b) नहीं किया जाता है
(c) कर मुक्त होता है
(d) इनमें से कोई नहीं
6. निम्न में से कौन सी आय अन्य साधनों से आय शीर्षक कर योग्य नहीं है?
(a) सहकारी समिति से प्राप्त लाभांश
(b) वर्ग पहेली का इनाम
(c) व्यापार की ख्याति बेंचने पर लाभ
(d) बैंक से ब्याज
7. एक सांसद का वेतन किस शीर्षक में कर योग्य है?
(a) वेतन
(b) व्यापार अथवा पेशे से लाभ
(c) पूंजी लाभ
(d) अन्य स्रोतों से लाभ
8. पेंशन किस शीर्षक के अनतर्गत कर योग्य होती है?
(a) वेतन
(b) अन्य साधनों से आय
(c) पूंजी लाभ
(d) इनमें से कोई नहीं
9. अन्य साधनों से आय शीर्षकों में कर योग्य परिवार पेंशन में से कटौती मिलती है-
(a) पेंशन की एक तिहाई
(b) पेंशन की 30% या 15,000 जो कम हो
(c) पेंशन का एक तिहाई या 15,000 जो कम हो
(d) शून्य
10. एक व्यक्ति को 90,000 रु० पेंशन तथा 60,000 रु० परिवार पेंशन के प्राप्त हुए। मानक कटौती कितनी मिलेगी?
(a) 20,000 रु०
(b) 25,000 रु०
(c) 40,000 रु०
(d) 15,0000 रु०
11. प्रतिभूति का ब्याज कर मुक्त होता है जो...........के अन्तर्गत हो-
(a) धारा 10 (10)
(b) धारा 10 (15)
(c) धारा 10 (5)
(d) इसमें से कोई नहीं
12. यू0टी0 आई0 से प्राप्त लाभांश कर निर्धारण वर्ष ......... से कर मुक्त है-
(a) 2002-03
(b) 2003-04
(c) 2004-05
(d) 2005-06
13. रिश्तेदारों के अलावा बिना प्रतिफल प्राप्त उपहार (नकद) निम्नधारा के अन्तर्गत आता है।
(a) धारा 56 ( 2 ) V
(b) धारा 155 (2)
(c) धारा 148
(d) इसमें से कोई नहीं
14. भारत में खेले गये टेस्ट मैचों के सम्बन्ध में क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड से प्राप्त राशि में से व्यय घटाते हैं।
(a) 60%
(b) 50%
(c) 75%
(d) इसमें से कोई नहीं
15. निम्न में से कौन-सा ब्याज सकल नहीं बनाया जायेगा?
(a) सहकारी समिति का
(b) व्यापारिक प्रतिभूतियों का
(c) अर्द्ध-सरकारी प्रतिभूतियों का
(d) इसमें से कोई नहीं
16. नकद उपहार किस सीमा तक कर योग्य होगा?
(a) 20,000 रु० तक
(b) 50,000 रु० से अधिक
(c) किसी वस्तु के मूल्य तकं
(d) इसमें से कोई नहीं
17. बीमा एजेण्ट के कमीशन को निम्न में से कितने से गुणा करके सकल बनाया जाता है।
(a) 79.4%
(b) 69.1%
(c) 90%
(d) इसमें से कोई नहीं
18. दिखावटी लेन-देन का उद्देश्य है-
(a) कर कम चुकाने का
(b) कर बचाने का
(c) आय कम दिखाने का
(d) इसमें से कोई नहीं
19. कम्पनी द्वारा लॉटरी की जीती गई राशि पर कर की दर होती है-
(a) 31.365%
(b) 30%
(c) 40%
(d) 30% अधिभार
20. आकस्मिक आयों पर उद्गम स्थान पर कर की कटौती की जाती है।
(a) 30%
(b) 30.9%
(c) 10.3%
(d) इसमें से कोई नहीं
21. सरलीकरण की आवश्यकता नहीं होती जब कर की-
(a) कटौती की गई हो
(b) कटौती न की गई हो
(c) उपरोक्त (a) और (b)
(d) इसमें से कोई नहीं
22. प्रतिभूतियों पर ब्याज के रूप में आय निम्नलिखित में से किस शीर्षक के अन्तर्गत कर योग्य होती है?
(a) पूजी लाभ
(b) मकान सम्पत्ति से आय
(c) अन्य स्रोतों से आय
(d) इनमें से कोई नहीं
23. घुड़दौड़ से आय को सकल नहीं बनाते यदि यह रु०-
(a) 5,000 रु० तक
(b) 7,500 से अधिक
(c) 10,000 रु० तक
(d) इसमें से कोई नहीं
24. यदि सभी लेखा पुस्तकों का रखरखाव रोकड़ आधार पर किया जाता हैं तो निम्नलिखित में से किस आधार पर आय कर योग्य होगी?
(a) प्राप्ति आधार पर
(b) देय आधर पर
(c) लेखांकन की विधि के आधार पर
(d) इसमें से कोई नहीं
25. यदि लेखांकन की किसी भी प्रणाली का पालन नहीं किया जाता है तो प्रतिभूतियों पर ब्याज निम्न में से किस आधार पर कर योग्य होगा?
(a) देय आधार पर
(b) प्राप्ति आधार पर
(c) कर दाता की इच्छा पर देय या प्राप्ति आधार पर
(d) इसमें से कोई नहीं
26. अन्य स्रोतों से आय निम्नलिखित में से किस आधार पर कर योग्य होती है।
(a) देय आधार पर
(b) प्राप्ति आधार पर
(c) करदाता के द्वारा नियमित रूप से अपनायी गयी लेखंकन की विधि के आधार पर
(d) इसमें से कोई नहीं
27. धारा 9 (i) (iv) के अनुसार भारतीय कम्पनी के द्वारा भारत के बाहर दिया गया लाभांश माना जाता है-
(a) भारत में प्राप्त
(b) भारत में उपार्जित
(c) भारत में भुगतान
(d) इसमें से कोई नहीं
28. माल की वास्तविक सुपुर्दगी के बिना व्यवहारों का निष्पादन कहलाता है-
(a) कागजी लेन-देन
(b) झूठे लेन-देन
(c) सट्टा लेन-देन
(d) इसमें से कोई नहीं
29. दिखावटी लेन-देन तरीका है-
(a) आय कर बचाने का
(b) आय कर कम चुकाने का
(c) आय कम दिखाने का
(d) आय की विवरणी तैयार न करने का
30. एक व्यक्ति की दशा में लाटरी से प्राप्त रकम को सकल बनाने का निम्न सूत्र है-
Chauhan
31. श्रीमती वर्मा 2,500 रु० प्रति माह पेंशन पाती है। मिस्टर वर्मा की मृत्यु के बाद उन्हें वर्ष के अनत में वैधानिक कटौती प्रदान की जायेगी-
(a) 10,000 रु०
(b) 15,000 रु०
(c) 18,000 रु०
(d) शून्य
32. टेस्ट मैच से आय शीर्षक के अन्तर्गत कर योग्य हैं।
(a) वेतन
(b) व्यापार एवं पेशे
(c) अन्य साधनों से आय
(d) पूँजी लाभ से आय
33. किसी ऐसी कम्पनी जिसमें जनता का सारवान हित न हो के द्वारा अपने अंशधारी को दिया अग्रिम एवं ऋण निम्नलिखित में से क्या माना जाये यदि अंशधारी मुद्रा उधार देने वाले सामान्य व्यवसाय में 10% तक वोट डालने का अधिकार रखते हैं?
(a) माना हुये लाभांश की तरह व्यवहार किया जायेगा
(b) माना हुये लाभांश की तरह व्यवहार नहीं किया जायेगा
(c) लाभांश की तरह व्यवहार नहीं किया जायेगा
(d) ब्याज की तरह व्यवहार नहीं किया जायेगा
34. माना हुआ लाभांश होता है-
(a) सभी मामलों में कर योग्य
(b) भारतीय कम्पनी के द्वारा अपने अंशधारियों को दिये गये ऋण/ अग्रिम को
छोडकर सभी मामले कर मुक्त होते है।
(c) किसी ऐसी कम्पनी जिसमें जनता का सारवान हित न हो के द्वारा दिया गया अपने अंशधारियों को अग्रिम या ऋण जो कम्पनी में 10% साधारण अंश पूंजी धारण करता है या किसी संस्था को दिया गया ऋण/ अग्रिम जिसमें अंशधारी 20% साधारण करता है के मामले को छोड़कर बाकी सभी मामले कर मुक्त
(d) इसमें से कोई नहीं
35. जहाँ किसी ऐसी कम्पनी जिसमें जनता का सारवान हित न हो अपने ऐसे अंशधारियों को ऋण/ अग्रिम देते हैं जिनके पास कम्पनी में 10% साधारण अंश है या ऐसी संस्था को ऋण देती है जिसमें अंशधारी 20% साधारण अंश पूंजी रखता है या लाभ में हिस्सा रखता है के मामले में कम्पनी द्वारा दिया ऋण एवं अग्रिम किस सीमा तक माना हुआ लाभांश माना जाएगा?
(a) संचित लाभ पूंजीकरण सहित
(b) संचित लाभ पूँजी रहित
(c) भुगतान किया गया ऋण / अग्रिम
(d) इसमें से कोई नहीं
36. 30 सितम्बर 2021 अजीत अपने ससुर के बड़े भाई से एक वणिज्यिक फ्लैट उपहार स्वरूप पाता है। (स्टांप शुल्क का मूल्य 25,00,000 रु० है) अजीत के हाथों में कर योग्य राशि होगी।
(a) रु० 2500000
(b) रुo 2400000
(c) रु० 2000000
(d) कुछ नहीं
37. अजीत 10 अगस्त 2021 को अपने तीन मित्रों से कुल मिलाकर 75000 रु० का उपहार प्राप्त करता है इस मामले में कर योग्य राशि होगी।
(a) 50,000 रु०
(b) 75000 रु०
(c) 25000 रु०
(d) कुछ भी कर योग्य नहीं होगा
38. एक गैर निवासी (अनिवासी) जो नियमित रूप से आयकर देता है ऐसे करदाता से 10 जुलाई 2021 के एक उपहार एकाउन्ट पेई चैक से प्राप्त किया जाता है यह राशि होगी।
(a) एक पूंजीगत प्राप्ति कर योग्य नहीं होगी
(b) अन्य साधनों से आय शीर्षक के अन्तर्गत कर योग्य होगी
(c) 25000 रु० कर मुक्त है और शेष राशि अन्य साधनों के रूप में कर योग्य होगी
(d) व्यापार के रूप में कर योग्य होगी
39. भारत सरकार की सशस्त्र सेनाओं, वायु सेना सहित के सदस्यों की विधवा को, ऐसे सैनिक की मृत्यु के उपरान्त पारिवारिक पेंशन प्राप्त हुई हो जिसकी मृत्यु सैन्य कार्यवाही के दौरान अपनी ड्यूटी करते समय हुई हो ऐसी राशि होगी-
(a) 300000 रु० तक कर मुक्त है
(b) 350000 रु० तक कर मुक्त है
(c) धारा 10 (19) के अन्तर्गत पूरी राशि कर मुक्त है
(d) पूरी राशि कर योग्य है।
40. लॉटरी, क्रासवर्ड पजल्स, घुडदौड़ एवं अन्यदौड़, तास के खेल इत्यादि से जीत की आय माना जाता है जो यहाँ पर-
(a) पूर्णतया कर मुक्त है
(b) 5000 रु० तक कर मुक्त है
(c) पूर्णतया कर योग्य है
(d) इसमें से कोई नहीं
41. यूनिट ट्रस्ट ऑफ इण्डिया के द्वारा घोस्टि लाभांश होता है-
(a) यूनिट धारको के हाथों में पूर्णतया कर मुक्त
(b) पूर्णतया कर योग्य
(c) कर योग्य लेकिन धारा 802 के अन्तर्गत कटौती स्वीकृति है।
(d) इनमें से कोई नहीं
42. अक्षय अपने तीन मित्रों से 22 मई 2021 को प्रत्येक से 35000 रु० का उपहार प्राप्त करता है। इस मामले में कर योग्य राशि होगी।
(a) रु0 50,000
(b) रु० 105,000
(c) रु० शून्य
(d) रु0 55,000
43. वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान समर को निम्नलिखित आय प्राप्त होती है। 1. संचालक सुल्क 5000 रु0 2. पाकिस्तान मे भूमि के कृषि आय 15000 3. जयपुर में भूमि को किराये पर उठाने से आय 20,000 रु० और 4. भारतीय कम्पनी से प्राप्त लाभांश 5000 रु० उसकी अन्य साधनों से आय कर योग्य होगी।
(a) 40,000 रु०
(b) 46,000 रु०
(c) 31,000 रु०
(d) 26,000 रु०
44. लॉटरी, क्रासवर्ड पजल्स, दौड़ तास के खेल इत्यादि से आय की गणना करते समय कर दाता होगा-
(a) इस प्रकार की आय के अर्जन के लिए किया गया किसी प्रकार का व्यय या क्रय के लिये कटौती का हकदार
(b) किसी प्रकार के व्यय या क्रय करने के लिये किसी भी कटौती का हकदार नहीं
(c) कुछ सीमा तक कटौती का हकदार
(d) इसमें से कोई नहीं
45. एक व्यक्ति के मामले में रिश्तेदारों से आशय है-
(a) व्यक्ति के जीवन साथी
(b) व्यक्ति के भाई एवं बहन
(c) व्यक्ति के जीवन साथी के भाई एवं बहन
(d) अपरोक्त सभी
46. एक व्यक्ति के मामले में रिश्तेदारों से आशय है-
(a) व्यक्ति के माता-पिता के भाई या बहन
(b) व्यक्ति के पूर्व वंशज या वंशज
(c) व्यक्ति के जीवन साथी के पूर्व वंशज या वंशज
(d) उपरोक्त सभी
47. एक व्यक्ति के मामले में रिश्तेदारों से आशय है-
(a) व्यक्ति के जीवन साथी
(b) व्यक्ति के भाई एवं बहन
(c) और (a) और (b) में वर्णित व्यक्ति के जीवन साथी
(d) उपरोक्त सभी
48. चल सम्पति में शामिल है-
(a) अंश और प्रतिभूति
(b) जेवरात
(c) बुलियन
(d) उपरोक्त सभी
49. चल सम्पति में शामिल है-
(a) पुरातत्वीय संग्रह
(b) रेखाचित्र
(c) रंगचित्र
(d) उपरोक्त सभी
50. चल सम्पति में शामिल है-
(a) रंगचित्र
(b) मूर्तियाँ
(c) कला कृतियाँ
(d) उपरोक्त सभी
51. अचल सम्पति में शामिल है-
(a) भूमि
(b) इमारत
(c) भूमि एवं इमारत
(d) उपरोक्त सभी
52. मुद्रा में शामिल है-
(a) रोकड
(b) धनादेश
(c) ड्राफ्ट
(d) उपरोक्त सभी
53. मुडा में शामिल नहीं है।
(a) भूमि
(b) रोकड़
(c) इमारत
(d) उपरोक्त (a) और (b)
54. मुद्रा में शामिल नहीं है-
(a) रोकड़
(b) धनादेश
(c) जेवरात
(d) धनादेश
55. चल सम्पत्ति में शामिल नहीं है-
(a) अंश एवं प्रतिभूति
(b) ड्राफ्ट
(c) बुलियिम
(d) जेवरात
56. चल सम्पति में शामिल नहीं है-
(a) रंगचित्र
(b) मूर्तियाँ
(c) रेखचित्र
(d) भूमि
57. एक गैर रिश्तेदार जो नियमित रूप से आयकर देता है से एकाउन्ट पेई चैक से 500000 रु० का उपहार 10 जुलाई 2021 को प्राप्ति किया जाता है ऐसी राशि होगी-
(a) पूंजी गत प्रप्ति है कर योग्य नहीं होगी
(b) अन्य साधनों से आय शीर्षक के अन्तर्गत कर योग्य होगी
(c) व्यवसाय की आय के रूप में कर योग्य होगी
(d) 50,000 रुपये तक कर मुक्त है शेष राशि अन्य साधनों से आय के अन्तर्गत कर योग्य हागी
58. अन्य साधनों से आय के सम्बन्ध में कटौती के सम्बन्ध में कौन सी धारा सम्बंधित है।
(a) धारा 23
(b) धारा 17
(c) धारा 27
(d) धारा 58
59. कम्पनी को ऋण प्रदान करने के लिये वन्दता को दी गई गारन्टी के बदले संचालन को प्राप्त कमीशन निम्न में से किस शीर्षक के अन्तर्गत कर योग्य होगा?
(a) वेतन से आय
(b) मकान सम्पत्ति से आय
(c) पूंजी लाभ से आय
(d) अन्य साधनों से आय
60. गैर सरकारी कर्मचारी की मृत्यु के बाद कानूनी प्रतिनिधित्व को कर मुक्त सीमा से अधिकार प्राप्त उपादान (ग्रेच्यूटी) की राशि किस शीर्षक के अर्न्तगत कर योग्य होगी?
(a) वेतन से आय
(b) मकान सम्पत्ति से आय
(c) पूंजी लाभ से आय
(d) अन्य साधनों से आय
61. एक कम्पनी से एक कम्पनी संचालक को प्राप्त फीस भत्ते और पारिश्रमिक किस शीर्षक के अर्न्तगत कर योग्य होता है।
(a) वेतन से आय
(b) मकान सम्पत्ति से आय
(c) पूंजी लाभ से आय
(d) अन्य साधनों से आय
62. किसी की अध्यापक को परीक्षा के परीक्षक के रूप में प्राप्त पारिश्रमिक (किसी भी संस्था से सिवाय नियोग के) किस शीर्षक के अन्तर्गत कर योग्य होगा?
(a) वेतन से आय
(b) मकान सम्पत्ति से आय
(c) पूंजी लाभ से आय
(d) अन्य साधनों से आय
63. 1.10.2016 के बाद गैर रिश्तेदार व्यक्ति से बिना प्रतिफल या अपर्याप्त प्रतिफल के किसी व्यक्ति के द्वारा प्राप्त की गई कोई सम्पत्ति किस शीर्षक के अन्तर्गत कर योग्य होगा?
(a) वेतन से आय
(b) मकान सम्पत्ति से आय
(c) पूंजी लाभ से आय
(d) अन्य साधनों से आय
64. अन्य साधनों से आय शीर्षक के अन्तर्गत करयोग्य आय की गणना करते समय निम्न में से किसके भुगतान पर कटौती स्वीकृति नहीं होगी?
(a) करदाता के व्यक्तिगत व्यय
(b) उदगम के स्थान पर कर की कटौती के बिना भारत के बाहर किया गया व्याज का भुगतान
(c) उद्गम के स्थान पर कर की कटौती के बिना भारत के बाहर किया गया वेतन का भुगतान
(d) उपरोक्त सभी
65. यदि पूंजी सम्पत्ति के अन्तरण के लिये बातचीत के अनुक्रम में अग्रिम के रूप में कोई राशि प्राप्त होती है और ऐसे अनुबन्ध को संकलन होने पर अग्रिम राशि जब्त कर ली जाती है तो ऐसी जब्त की गई राशि किस शीर्षक में कर योग्य होगी?
(a) वेतन से आय
(b) मकान सम्पत्ति से आय
(c) पूंजी लाभ से आय
(d) अन्य साधनों से आय
66. सांसदों एवं विधयाकों के द्वारा प्राप्त किया गया वेतन किस शीर्षक के अन्तर्गत कर योग्य होता है?
(a) अन्य साधनों से आय
(b) वेतन से आय
(c) पूंजी लाभ से आय
(d) मकान सम्पति से आय
67. भारत में स्थिति गैर कृषि भूमि से आय किस शीर्षक के अर्न्तगत कर योग्य होता है?
(a) अन्य साधनों से आय
(b) वेतन से आय
(c) पूंजी लाभ से आय
(d) मकान सम्पति से आय
68. कर्मचारी के द्वारा उपूँजीकृति भविष्यनिधि में किये गये अंशदान पर प्राप्त व्यय के शीर्षक के अन्तर्गत कर योग्य होगा-
(a) अन्य साधनों से आय
(b) वेतन से आय
(c) पूंजी लाभ से आय
(d) मकान सम्पति से आय
69. मशीन, प्लाट अथवा फर्नीचर को किराये पर उठने से प्राप्त किया गया किराया किस शीर्षक के अर्न्तगत कर योग्य होगा?
(a) अन्य साधनों से आय
(b) वेतन से आय
(c) पूंजी लाभ से आय
(d) मकान सम्पति से आय
70. ईट बनाने के लिए प्रयोग हेतु दी गई भूमि के किराये से आय किस शीर्षक के अन्तर्गत कर योग्य होगी?
(a) अन्य साधनों से आय
(b) वेतन से आय
(c) पूंजी लाभ से आय
(d) मकान सम्पति से आय
71. भारतीय या विदेशी निजी संस्थान के द्वारा जारी किये गये प्रतिभूतियों पर प्राप्त ब्याज किस शीर्षक के अन्तर्गत कर योग्य होगा?
(a) पूंजीलाभ से आय
(b) वेतन से आय
(c) अन्य साधन से आय
(d) मकान सम्पत्ति से आय
72. एक मृतक के कानूनी उत्तराधिकारी जिसे परिवार पेंशन प्राप्त होती है को प्राप्त पेंशन निम्न सीमा तक कर मुक्त होगी।
(a) प्राप्त पेंशन का 1/3 (अधिकतम 20,000)
(b) प्राप्त पेंशन का 1/3 (अधिकतम 15,000)
(c) प्राप्त पेंशन का 1/3 (अधिकतम 12,000)
(d) इसमें से कोई नहीं
73. लॉटरी पर उद्गम स्थान पर कर की कटौती की दर है।
(a) 40%
(b) 30%
(c) 30.9%
(d) शून्य
74. कुछ करदाताओं को भ्रम है कि घुड़दौड़ से जीत की रकम 2500 रु० तक कर मुक्त है जबकि दूसरे कर दाताओं का विचार है कि पर उद्गम स्थान पर कर तभी काटा जायेगा जब जीत की रकम कम से कम 2500 है निम्न में से सही कथन का चुनाव कीजिए।
(a) करदाताओं का भ्रम ठीक है
(b) करदाताओं का भ्रम गलत है
(c) दूसरे करदाताओं का विचार ठीक है
(d) दोनों कर दाता सही है
75. लॉटरी से जीता, क्रासवर्ड पहेली या दौड़ (घुड़दौड़ सहित) कार्ड गेम के सम्बन्ध में-
(a) अध्याय के अर्न्तगत कटौती नहीं तथा मूल कर मुक्त सीमा को बाहर नहीं किया जा सकते है।
(b) अध्याय के अर्न्तगत कटौती नहीं तथा मूल कर मुक्त सीमा का उपयोग कर सकते हैं।
(c) दोनों अध्याय के अन्तर्गत कटौती तथा मूल करमुक्ति सीमा स्वीकार्य है
(d) इसमें से कोई नहीं
76. धारा 2 (22) के अन्तर्गत माना गया लाभांश कर योग्य है
(a) करदाता द्वारा निरन्तर अपनाए गए लेखे की पद्धति के आधार पर
(b) केवल वाणिज्य प्रणाली के आधार पर
(c) आयकर अधिनियम की धारा 8 में निर्दिष्ट भुगतान प्रणाली पर
(d) इसमें से कोई नहीं
77. बीमा एजेन्ट के कमीशन को निम्न में से कितने से गुणा करके सकल बनाया जाता है
(a) 100/79.4%
(b) 100/69.1
(c) 100/90
(d) 100/70
78. भारत में खेले गये टेस्ट मैचों के सम्बन्ध में क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड से प्राप्ति राशि में से व्यय घटाते है।
(a) 60%
(b) 50%
(c) 40%
(d) 75%
79. किराये के द्वारा मकान को पुनः किराये पर उठाने से आय निम्न शीर्षक के अन्तर्गत कर योग्य होगी-
(a) मकान सम्पत्ति से आय
(b) अन्य साधनों से आय
(c) पूंजी लाभ
(d) इनमें से कोई नहीं
80. प्राप्त लाभांश कर मुक्त होता है यदि निम्नलिखित में से किसके द्वारा घोषित किया हो।
(a) घरेलू (भारतीय कम्पनी के द्वारा )
(b) विदेशी कम्पनी द्वारा
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) इसमें से कोई नहीं
|