लोगों की राय

बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-4 आयकर विधि एवं लेखे

बीकाम सेमेस्टर-4 आयकर विधि एवं लेखे

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2752
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीकाम सेमेस्टर-4 आयकर विधि एवं लेखे - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये है; जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।

1. पूँजी लाभ आय का शीर्षक है।
(a) तीसरा
(b) चौथा
(c) पाँचवा
(d) छठवाँ

2. पूँजी लाभ का आवश्यक तत्व है-
(a) पूँजी सम्पत्ति
(b) पूँजी सम्पत्ति का हस्तान्तरण
(c) पूँजी लाभ की गणना
(d) उपरोक्त सभी

3. पूँजी सम्पत्ति को निम्न मे से किस धारा के अन्तर्गत परिभाषित गया?
(a) 2(14)
(b) 2 (15)
(c) 2(16)
(d) 2(17)

4. पूँजी सम्पत्ति में शामिल नहीं है-
(a) व्यापार में कोई रहतियां
(b) व्यक्तिगत सम्पत्तियाँ
(c) में कृषि भूमि
(d) उपरोक्त सभी

5. पूँजी सम्पत्ति में शामिल नहीं है-
(a) 6.5% गोल्ड बाक्स
(b) विशेष वाहक बॉण्डस
(c) स्वर्ण निक्षेप बॉण्डस
(d) उपरोक्त सभी

6. पूँजी लाभ को कितने प्रकार के मागों में विभाजित किया गया है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5

7. निम्न में से किस पद पूँजीगत लाभ कर योग्य होगा?
(a) विशेष धारा बॉण्ड
(b) 6.5%
(c) व्यापारिक रहतियाँ
(d) भूमि एवं भवन

8. घरेलू फर्नीचर को बेचने पर आय है-
(a) कर योग्य आय
(b) कर मुक्त आय
(d) आयगत लाभ
(c) पूँजी लाभ

9. अल्पकालीन पूँजी सम्पत्ति उस सम्पत्ति को कहते हैं जो कर दाता के पास हस्तान्तरण की तिथि से ठीक पूर्व............से न हो।
(a) 15 माह से अधिक
(b) 20 माह से अधिक
(c) 36 माह से अधिक
(d) 12 माह से अधिक

10. अल्पकालीन पूँजीगत हानि की पूर्ति निम्न में से किससे की जा सकती है?
(a) अल्प कालीन पूँजीगत लाभ से
(b) दीर्घ कालीन पूँजीगत लाभ से
(c) अल्प कालीन और दीर्घ कालीन पूँजीगत लाभ दोनों से
(d) गत वर्ष की किसी भी आय से

11. निम्नलिखित में से किसको व्यक्तिगत वस्तु नहीं माना जाता है?
(a) व्यक्तिगत प्रयोग के लिए मोबाइल
(b) व्यक्तिगत प्रयोग के लिए संगणक
(c) व्यक्तिगत प्रयोग के लिए फर्नीचर
(d) व्यक्तिगत प्रयोग के लिए आभूषण

12. पूँजी सम्पत्ति एक व्यवसाय की स्वीकृति के सम्बन्ध में सुधार की लागत निम्न में से क्या होगी?
(a) व्यय की गई लागत
(b) व्यय की गई राशि की सूचकांक लागत
(c) शून्य
(d) पूर्व में मालिक के द्वारा किये गये व्यय

13. यदि सम्पत्ति का समूह विद्यमान या मौजूद नहीं है और सम्पत्ति का विक्रय मूल्य अपलिखित मूल्य से अधिक है तो इन राशियों के अन्तर को कहते हैं।
(a) पूँजीगत लाभ
(b) पूँजीगत हानि
(c) पूँजीगत संचय
(d) इनमें से कोई नहीं

14. पूँजी लाभ उदित होता है-
(a) व्यापार की पूँजी पर
(b) व्यापार के रहतियों पर
(c) पूँजी सम्पत्ति के हस्तान्तरण पर
(d) इनमें से कोई नहीं

15. पूँजी सम्पत्ति को कितने भागों में विभाजित किया गया है?
(a) 1
(b) 3
(c) 2
(d) इनमें से कोई नहीं

16. दीर्घकालीन पूँजी सम्पत्ति की सम्पत्ति होती है जिसे निम्न अवधि के लिये रखने पर दीर्घकालीन हो जाती है-
(a) 36 माह से अधिक
(b) 36 माह से कम
(c) 24 माह
(d) इनमें से कोई नहीं

17. ह्यस्य होने वाली सम्पत्तियों का पूँजी लाभ होगा-
(a) दीर्घ कालीन
(b) अल्पकालीन
(c) अल्प कालीन और दीर्घ कालीन दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

18. अंशों की दशा में दीर्घकालीन पूँजी लाभ उसी दशा में होगा जबकि करदाता इन्हें अपने पास रखे-
(a) 12 माह से कम
(b) 12 माह
(c) 12 माह से अधिक
(d) इनमें से कोई नहीं

19. अंशों की दशा में अल्पकालीन पूँजी लाभ उसी दशा में होगा जबकि करदाता इन्हें अपने पास रखे।
(a) 24 माह के बाद
(b) 15 माह के बाद
(c) 12 माह के पहले तक
(d) इनमें से कोई नहीं

20. निम्न में से किस पर सूचकांक का प्रयोग नहीं किया जाता है?
(a) अंशों पर
(b) मकानों पर
(c) ऋणों पर
(d) इनमें से कोई नहीं

21. सुधार की लागत के ध्यान में नहीं रखते जब ये-
(a) उचित बाजार मूल्य से पहले हो
(b) उचित बाजार मूल्य के बाद हो
(c) स्वामी की मृत्यु होने पर
(d) इनमें से कोई नहीं

22. 2001-2002 तक इससे पूर्व के लिये स्फीत सूचकांक होता है?
(a) 109
(b) 133
(c) 259
(d) 100

23. पूँजी लाभ निम्न में से किसके हस्तान्तरण से उत्पन्न होता है?
(a) किसी भी सम्पत्ति
(b) किसी भी पूँजी सम्पत्ति
(c) व्यक्तिगत वस्तुओं
(d) इनमें से कोई नहीं

24. दीर्घ कालीन पूँजी लाभ की गणना हेतु प्रतिफल मूल्य में से निम्नलिखित में से किसको घटाया जायेगा?
(a) प्राप्ति की लागत
(b) प्राप्ति की सूचकांक लागत
(c) 1.4.2001 का बजारू मूल्य
(d) इनमें से कोई नहीं

25. बोनस अंशों की लागत निम्न में से क्या होगी यदि अंशों का निर्गमन 1/9/2001 को या इसके बाद किया गया है?
(a) शून्य
(b) 100 प्रतिअंश
(c) 30 प्रतिअंश
(d) इनमें से कोई नहीं

26. दीर्घकालीन पूँजी लाभ पर कर की दर होती है-
(a) 18%
(b) 20%
(c) 30%
(d) 40%

27. वित्तीय वर्ष 2011-12 के लिये स्फीति सूचकांक है-
(a) 582
(b) 184
(c) 651
(d) इनमें से कोई नहीं

28. वित्तीय वर्ष 2012-13 के लिये स्फीति सूचकांक है-
(a) 200
(b) 582
(c) 785
(d) इनमें से कोई नहीं

29. वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिये स्फीति सूचकांक है-
(a) 939
(b) 852
(c) 785
(d) 651

30. वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिये स्फीति सूचकांक है-
(a) 47
(b) 51
(c) 48
(d) 990

31. पूँजी लाभ की गणना निम्न में से किस धारा के अर्न्तगत आती है?
(a) 220
(b) 852
(c) 1024
(d) 55

32. निम्नलिखित में से किसको हस्तान्तरण की श्रेणी के अर्न्तगत शामिल नहीं किया जाता है?
(a) उपहार
(b) वसीयत
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

33. कृषि भूमि के विक्रय से प्राप्ति रकम को निम्नलिखित आय की श्रेणी में रखा जायेगा-
(a) पूँजी लाभ
(b) कृषि आय
(c) व्यवसाय की आय
(d) इनमें से कोई नहीं

34. धारा 54 B की कटौती निम्न में से किससे सम्बन्धित है-
(a) कृषि भूमि
(b) आवासीय मकान
(c) औद्योगिक उपक्रम
(d) इनमें से कोई नहीं

35. धारा 54 की कटौती की अधिकतम सीमा है-
(a) पूँजी लाभ की राशि तक
(b) रु० 60 लाख
(c) रु० 80 लाख
(d) इनमें से कोई नहीं

36. धारा 54 के अर्न्तगत कर मुक्ति प्राप्ति होती है-
(a) सभी करदाताओं को
(b) व्यक्ति करदाता है
(c) हिन्दू अविभाजित परिवार को
(d) व्यक्ति एवं हिन्दू अविभाजित परिवार को

37. धारा 54B के अन्तर्गत छूट के लिए दावा कौन कर सकता है?
(a) व्यक्ति
(b) हिन्दू अविभाजित परिवार
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

38. धारा 54D के अन्तर्गत छूट के लिए दावा कौन कर सकता है?
(a) व्यक्ति
(b) हिन्दू अविभाजित परिवार
(c) कम्पनी
(d) उपरोक्त सभी

39. धारा 54BC के अन्तर्गत छूट के लिए दावा कौन कर सकता है?
(a) व्यक्ति
(b) हिन्दू अविभाजित परिवार
(c) कम्पनी
(d) उपरोक्त सभी

40. धारा 54F के अन्तर्गत छूट के लिए दावा कौन कर सकता है?
(a) व्यक्ति
(b) हिन्दू अविभाजित परिवार
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

41. धारा 54G के अन्तर्गत छूट के लिए दावा कौन कर सकता है?
(a) व्यक्ति
(b) हिन्दू अविभाजित परिवार
(c) कम्पनी
(d) उपरोक्त सभी

42. धारा 54GA के अन्तर्गत छूट के लिए दावा कौन कर सकता है?
(a) व्यक्ति
(b) हिन्दू अविभाजित परिवार
(c) कम्पनी
(d) उपरोक्त सभी

43. धारा 54 के अर्न्तगत निम्नलिखित में से कौन सी सम्पत्ति छूट पाने के योग्य है?
(a) दीर्घ कालीन सम्पत्ति
(b) अल्पकालीन सम्पत्ति
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

44. धारा 54B के अर्न्तगत निम्नलिखित में से कौन पूँजी सम्पत्ति छूट पाने के योग्य है?
(a) दीर्घ कालीन सम्पत्ति
(b) अल्पकालीन सम्पत्ति
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

45. धारा 54D के अर्न्तगत निम्नलिखित में से कौन पूँजी सम्पत्ति छूट पाने के योग्य हैं?
(a) दीर्घ कालीन
(b) अल्पकालीन
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

46. धारा 54EC के अर्न्तगत निम्नलिखित में से कौन पूँजी सम्पत्ति छूट पाने के योग्य है?
(a) दीर्घ कालीन
(b) अल्पकालीन
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

47. धारा 54F के अर्न्तगत निम्नलिखित में से कौन पूँजी सम्पत्ति छूट पाने के योग्य है?
(a) दीर्घ कालीन सम्पत्ति
(b) अल्पकालीन सम्पत्ति
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

48. धारा 54G के अर्न्तगत निम्नलिखित में से कौन पूँजी सम्पत्ति छूट पाने के योग्य है?
(a) दीर्घ कालीन सम्पत्ति
(b) अल्पकालीन सम्पत्ति
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

49. धारा 54GA के अर्न्तगत निम्नलिखित में से कौन पूँजी सम्पत्ति छूट पाने के योग्य है?
(a) दीर्घ कालीन
(b) अल्पकालीन
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

50. धारा 54G के अर्न्तगत निम्नलिखित में से कौन पूँजी सम्पत्ति छूट पाने के योग्य है?
(a) एक रिहायशी मकान सम्पत्ति
(b) कृषि भूमि यदि इसका प्रयोग व्यक्ति या उनके माता-पिता के द्वारा कृषि उद्देश्य के लिये किया गया है।
(c) भूमि तथा भवन जो औद्योगिक उपक्रम का माग हो जिसका अनिवार्य अधिग्रहण सरकार के द्वारा किया जाता है।
(d) 31 मार्च 2000 के बाद हस्तांतरित की गई कोई भी दीर्घ कालीन सम्पत्ति

51. धारा 54B के अर्न्तगत छूट पाने के लिए निम्न में से कौन सी सम्पत्ति छूट योग्य है?
(a) एक रिहायशी मकान सम्पत्ति
(b) कृषि भूमि यदि इसका उपयोग करदाता या उसके माता-पिता के द्वारा पिछले 2 वर्षों से किया जा रही है।
(c) औद्योगिक भूमि भवन जिसका अनिर्वाय अधिग्रहण सरकार के द्वारा किया गया हो।
(d) 31 मार्च 2000 के बाद हस्तांतरित की गई कोई भी दीर्घ कालीन सम्पत्ति

52. धारा 54D के अन्तर्गत छूट पाने के लिए निम्न में से कौन सी सम्पत्ति योग्य है?
(a) एक रिहायशी मकान सम्पत्ति
(b) कृषि भूमि यदि इसका उपयोग करदाता या उसके माता-पिता के द्वारा पिछले 2 वर्षों से किया जा रहा है।
(c) औद्योगिक भूमि भवन जिसका अनिवार्य अधिग्रहण सरकार के द्वारा किया गया हो।
(d) 31 मार्च 2000 के बाद हस्तांतरित की गई कोई भी दीर्घ कालीन सम्पत्ति

53. धारा SEC के अर्न्तगत छूट पाने के लिए निम्न में से कौन सी सम्पत्ति योग्य है?
(a) एक रिहायशी मकान सम्पत्ति
(b) कृषि भूमि यदि इसका उपयोग करदाता या उसके माता-पिता के द्वारा पिछले 2 वर्षों से किया जा रहा है।
(c) औद्योगिक भूमि भवन जिसका अनिर्वाय अधिग्रहण सरकार के द्वारा किया गया हो।
(d) 31 मार्च 2000 के बाद हस्तांतरित की गई कोई भी दीर्घ कालीन सम्पत्ति

54. धारा 54F के अर्न्तगत छूट पाने के लिए निम्न में से कौन सी सम्पत्ति योग्य है?
(a) एक रिहायशी मकान सम्पत्ति के अतिरिक्त कोई भी दीर्घ कालीन पूँजी सम्पत्ति
(b) भूमि, भवन, संयंत्र यन्त्र का हस्तान्तरण औद्योगिक उपक्रम के क्षेत्र से ग्रामीण क्षेत्र में लगाये जाने के दौरान हुआ हो।
(c) औद्योगिक उपक्रम को शहरी क्षेत्र से विशेष क्षेत्र में लगाये जाने के दौरान भूमि भवन यंत्र एवं संयंत्र का हस्तान्तरण
(d) 31 मार्च 2000 के बाद हस्तान्तरित की गई कोई भी दीर्घ कालीन सम्पत्ति

55. धारा 54G के अर्न्तगत निम्न में से कौन सी विशिष्ट सम्पत्ति छूट पाने योग्य है?
(a) एक रिहायशी मकान सम्पत्ति के अतिरिक्त कोई भी दीर्घ कालीन पूँजी सम्पत्ति
(b) भूमि, भवन, संयंत्र, यन्त्र का हस्तान्तरण औद्योगिक उपक्रम के क्षेत्र से ग्रामीण क्षेत्र में लगाये जाने के दौरान हुआ हो।
(c) औद्योगिक उपक्रम को शहरी क्षेत्र से विशेष क्षेत्र में लगाये जाने के दौरान भूमि भवन यंत्र एवं संयंत्र का हस्तान्तरण
(d) 31 मार्च 2000 के बाद हस्तान्तरित की गई कोई भी दीर्घ कालीन सम्पत्ति

56. धारा 54GA के अर्न्तगत निम्न में से कौन सी विशिष्ट सम्पत्ति छूट पाने योग्य है?
(a) एक रिहायशी मकान सम्पत्ति के अतिरिक्त कोई भी दीर्घ कालीन पूँजी सम्पत्ति
(b) भूमि, भवन संयंत्र यन्त्र का हस्तान्तरण औद्योगिक उपक्रम के क्षेत्र से ग्रामीण क्षेत्र में लगाये जाने के दौरान हुआ है।
(c) औद्योगिक उपक्रम को शहरी क्षेत्र से विशेष क्षेत्र में लगाये जाने के दौरान भूमि भवन यंत्र एवं संयंत्र का हस्तान्तरण
(d) 31 मार्च 2000 के बाद हस्तान्तरित की गई कोई भी दीर्घ कालीन सम्पत्ति

57. धारा 54 के अर्न्तगत छूट का लाभ लेने के लिए करदाता को निम्न में से कौन सी सम्पत्ति क्रय करनी चाहिए?
(a) भारत में एक रियाहशी मकान सम्पत्ति का क्रय
(b) ग्रामीण क्षेत्र में या शहरी क्षेत्र में कृषि भूमि का क्रय
(c) औद्योगिक उद्देश्य के लिए भूमि या भवन का क्रय
(d) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा या ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड द्वारा जारी किये गये बाण्डस का क्रम

58. धारा 54B के अर्न्तगत छूट का लाभ लेने के लिए करदाता को निम्न में से कौन सी सम्पत्ति क्रम करनी चाहिए?
(a) भारत में एक रियाहशी मकान सम्पत्ति का क्रय
(b) ग्रामीण क्षेत्र में या शहरी क्षेत्र में कृषि भूमि का क्रय
(c) औद्योगिक उद्देश्य के लिए भूमि या भवन का क्रय
(d) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा या ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड द्वारा जारी किये गये बाण्डस का क्रय

59. धारा 54D के अर्न्तगत छूट का लाभ लेने के लिए करदाता को निम्न में से कौन सी सम्पत्ति क्रय करनी चाहिए?
(a) भारत में एक रियाहशी मकान सम्पत्ति का क्रय
(b) ग्रामीध क्षेत्र मेंया शहरी क्षेत्र में कृषि भूमि का क्रय
(c) औद्योगिक उद्देश्य के लिए भूमि या भवन का क्रय
(d) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा या ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड द्वारा जारी किये गये बाण्डस का क्रम

60. धारा 54EC के अर्न्तगत छूट का लाभ लेने के लिए करदाता को निम्न में से कौन सी सम्पत्ति क्रम करनी चाहिए?
(a) भारत में एक रियाहशी मकान सम्पत्ति का क्रय
(b) ग्रामीण क्षेत्र में या शहरी क्षेत्र में कृषि भूमि का क्रय
(c) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा या ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड द्वारा जारी किये गये बाण्डस का क्रम
(d) इसमें से कोई नहीं

61. धारा 54F के अर्न्तगत छूट का लाभ लेने के लिए करदाता को निम्न में से कौन सी सम्पत्ति क्रम करनी चाहिए?
(a) भारत में एक रियाहशी मकान सम्पत्ति का क्रय
(b) ग्रामीण क्षेत्र में या शहरी क्षेत्र में कृषि भूमि का क्रय
(c) औद्योगिक उद्देश्य के लिए भूमि या भवन का क्रय
(d) इसमें से कोई नहीं

62. धारा 54G के अर्न्तगत छूट का लाभ पाने के लिए करदाता को निम्न में से कौन सी सम्पत्ति का क्रय करनी चाहिए?
(a) भारत में एक रियाहशी मकान का क्रय
(b) औद्योगिक उपक्रम को शहरी क्षेत्र से ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित करने के दौरान भूमि भवन यंत्र संयंत्र का क्रय
(c) औद्योगिक उपक्रम को शहरी क्षेत्र से ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित करने के दौरान भूमि भवन यंत्र संयंत्र का क्रय
(d) इसमें से कोई नहीं

63. धारा 54GA के अन्तर्गत छूट का लाभ पाने के लिए करदाता को निम्न में से कौन सी सम्पत्ति का क्रय करनी चाहिए?
(a) भारत में एक रियाहशी मकान का क्रम
(b) औद्योगिक उपक्रम को शहरी क्षेत्र से ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित करने के दौरान भूमि भवन यंत्र संयंत्र का क्रय
(c) औद्योगिक उपक्रम को शहरी क्षेत्र से ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित करने के दौरान भूमि भवन यंत्र संयंत्र का क्रय
(d) इसमें से कोई नहीं

64. धारा 54 या 54F के अन्तर्गत नई सम्पत्ति को प्राप्ति करने के लिए समय सीमा क्या है?
(a) सम्पत्ति के हस्तान्तरण तिथि से पूर्व के एक वर्ष पूर्व के अन्दर
(b) सम्पत्ति के हस्तान्तरण तिथि से आगे के दो वर्षों के अन्दर
(c) या तो (a) या (b)
(d) इसमें से कोई नहीं

65. धारा 54 या 54F के अर्न्तगत नई सम्पत्ति के निर्माण की समय सीमा क्या है?
(a) हस्तान्तरण की तिथि से आगे के 2 वर्ष के अन्दर
(b) हस्तान्तरण की तिथि से आगे के 3 वर्ष के अन्दर
(c) हस्तान्तरण की तिथि से आगे के 4 वर्ष के अन्दर
(d) हस्तान्तरण की तिथि से पूर्व के एक वर्ष के अन्दर

66. धारा 54B के अन्तर्गत नई सम्पत्ति के निर्माण की समय सीमा क्या है?
(a) सम्पत्ति के हस्तान्तरण से पूर्व के एक वर्ष के अन्दर
(b) सम्पत्ति के हस्तान्तरण की तिथि से आगे के दो वर्षों के अन्दर
(c) या तो (a) या (b)
(d) इसमें से कोई नहीं

67. धारा 54D के अन्तर्गत नई सम्पत्ति के निर्माण की समय सीमा क्या है?
(a) संम्पत्ति के हस्तान्तरण तिथि से पूर्व के एक वर्ष के अन्दर
(b) सम्पत्ति के हस्तान्तरण की तिथि से आगे के एक वर्ष के अन्दर
(c) सम्पत्ति के हस्तान्तरण की तिथि से आगे के 2 वर्ष के अन्दर
(d) सम्पत्ति के हस्तान्तरण की तिथि से आगे के 3 वर्ष के अन्दर

68. धारा 54 EC के अर्न्तगत नई सम्पत्ति को प्राप्त करने के लिए समय सीमा क्या है?
(a) सम्पत्ति के हस्तान्तरण की तिथि से 6 माह के अन्दर
(b) सम्पत्ति के हस्तान्तरण की तिथि से 12 माह के अन्दर
(c) सम्पत्ति के हस्तान्तरण की तिथि से 18 माह के अन्दर
(d) सम्पत्ति के हस्तान्तरण की तिथि से 24 माह के अन्दर

69. 54G के अर्न्तगत नई सम्पत्ति को प्राप्त करने के लिए समय सीमा क्या है?
(a) सम्पत्ति के हस्तान्तरण से पूर्व के एक वर्ष के अन्दर
(b) सम्पत्ति के हस्तान्तरण की तिथि से आगे के दो वर्षों के अन्दर
(c) या तो (a) या (b)
(d) इसमें से कोई नहीं

70. 54GA के अर्न्तगत नई सम्पत्ति को प्राप्त करने के लिए समय सीमा क्या है?
(a) सम्पत्ति के हस्तान्तरण से पूर्व के एक वर्ष के अन्दर
(b) सम्पत्ति के हस्तान्तरण की तिथि ते आगे के दो वर्षों के अन्दर
(c) या तो (a) या (b)
(d) इसमें से कोई नहीं

71. धारा 54 के अन्तर्गत नई सम्पत्ति को खरीदने के समय सीमा का निर्धारण निम्न में से कौन सी तिथि से प्रारम्भ होगा?
(a) हस्तान्तरण की तिथि से
(b) प्रतिफल प्राप्ति की तिथि से (अनिवार्य अधिग्रहण के मामले में)
(c) या तो (a) या (b)
(d) कर निर्धारण वर्ष के प्रारम्भ से

72. धारा 54B के अन्तर्गत नई सम्पत्ति को खरीदने के समय सीमा का निर्धारण निम्न में से कौन सी तिथि से प्रारम्भ होगा?
(a) हस्तान्तरण की तिथि से
(b) प्रतिफल प्राप्ति की तिथि से (अनिवार्य अधिग्रहण के मामले में)
(c) या तो (a) या (b)
(d) कर निर्धारण वर्ष के प्रारम्भ से

73. धारा 54D के अर्न्तगत नई सम्पत्ति को क्रय करने की समय सीमा का निर्धारण निम्न में से कौन सी तिथि से प्रारम्भ होगा?
(a) सम्पत्ति के हस्तान्तरण की तिथि से
(b) क्षति पूर्ति की प्राप्ति की तिथि से
(c) या तो (a) या (b)
(d) कर निर्धारण वर्ष के प्रारम्भ से

74. निम्नलिखित में से किस तिथि से धारा 54EC के अर्न्तगत नई सम्पत्ति को क्रय करने की समय सीमा का निर्धारण निम्न में से कौन सी तिथि से प्रारम्भ होगा?
(a) सम्पत्ति के हस्तान्तरण की तिथि से
(b) क्षति पूर्ति की प्राप्ति की तिथि से
(c) या तो (a) या (b)
(d) कर निर्धारण वर्ष के प्रारम्भ से

75. धारा 54F के अन्तर्गत निम्नलिखित में से किस तिथि से नई सम्पत्ति को क्रय करने की समय सीमा का निर्धारण प्रारम्भ होगा?
(a) सम्पत्ति के हस्तान्तरण की तिथि से
(b) क्षति पूर्ति की प्राप्ति की तिथि से
(c) या तो (a) या (b)
(d) कर निर्धारण वर्ष के प्रारम्भ से

76. धारा 54G / 54GA के अर्न्तगत निम्नलिखित में से किस तिथि से नई सम्पत्ति को क्रय करने की समय सीमा का निर्धारण प्रारम्भ होगा?
(a) सम्पत्ति के हस्तान्तरण की तिथि से
(b) क्षति पूर्ति की प्राप्ति की तिथि से
(c) या तो (a) या (b)
(d) कर निर्धारण वर्ष के प्रारम्भ से

77. एक साझेदारी फर्म ने रिहायशी मकान बेचा। फर्म को किस धारा के अन्तर्गत दीर्घकालीन पूँजी लाभ पर कर से छूट मिल सकती है?
(a) धारा 54
(b) धारा 54D
(c) धारा 54EC
(d) धारा 54F

78. क्या इस बात की सम्भावना है कि आगामी वर्षों में धारा 54 के अन्तर्गत ली गई छूट वापस ले ली जाय?
(a) यदि नई सम्पत्ति अपने क्रय की तिथि से 3 वर्ष के अन्दर हस्तान्तरित कर दी जाय।
(b) यदि मूल सम्पत्ति के हस्ताक्षर के 2 वर्ष के अन्दर दूसरा रियाहशी मकान क्रय कर लिया जाय
(c) यदि मूल सम्पत्ति के हस्ताक्षर के 2 वर्ष के अन्दर दूसरा रियाहशी मकान क्रय कर लिया जाय
(d) इसमें से कोई नहीं

79. क्या इस बात की सम्भावना है कि आगामी वर्षों में धारा 54B के अर्न्तगत ली गई छूट वापस ले ली जाय?
(a) यदि नई सम्पत्ति को उसके क्रय की तिथि से 3 वर्ष के अन्दर हस्तान्तरित कर दी जाय।
(b) यदि मूल सम्पत्ति के हस्ताक्षर के 2 वर्ष के अन्दर दूसरा रियाहशी मकान क्रय कर लिया जाय
(c) यदि मूल सम्पत्ति के हस्ताक्षर के 2 वर्ष के अन्दर दूसरा रियाहशी मकान क्रय कर लिया जाय
(d) इसमें से कोई नहीं

80. क्या इस बात की सम्भावना है कि आगामी वर्षों में धारा 54D के अन्तर्गत ली गई छूट वापस ले ली जाय?
(a) यदि मूल सम्पत्ति के हस्ताक्षर के 3 वर्ष के अन्दर दूसरा रियाहशी मकान क्रय कर लिया जाय
(b) यदि नई सम्पत्ति अपने क्रय की तिथि से 3 वर्ष के अन्दर हस्तान्तरित कर दी जाय।
(c) यदि मूल सम्पत्ति के हस्ताक्षर के 3 वर्ष के अन्दर दूसरा रियाहशी मकान का निर्माण करा लिया जाय
(d) इसमें से कोई नहीं

81. क्या इस बात की सम्भावना है कि आगामी वर्षों में धारा 54EC के अर्न्तगत ली गई छूट वापस ले ली जाय?
(a) यदि नई सम्पत्ति को 3 वर्ष के अन्दर हस्तान्तरित कर दी जाय।
(b) यदि नई सम्पत्ति को मुद्रा में परिवर्तित कर दिया जाय
(c) यदि नई सम्पत्ति को प्रतिभूति के रूप में रखकर ऋण ले लिया जाय
(d) या तो (a) या (b)

82. क्या इस बात की सम्भावना है कि आगामी वर्षों में धारा 54F के अर्न्तगत ली गई छूट वापस ले ली जाय?
(a) यदि नई सम्पत्ति अपने क्रय की तिथि से 3 वर्ष के अन्दर हस्तान्तरित कर दी जाय।
(b) यदि मूल सम्पत्ति के हस्तान्तरण के 2 वर्ष के अन्दर दूसरा रियाहशी मकान सम्पत्ति क्रय कर लिया जाय
(c) यदि मूल सम्पत्ति के हस्ताक्षर के 3 वर्ष के अन्दर दूसरा रियाहशी मकान सम्पत्ति करा लिया जाय
(d) या तो (a) या (b) या (c)

83. क्या इस बात की सम्भावना है कि आगामी वर्षों में धारा 54G / GA के अन्तर्गत ली गई छूट वापस ले ली जाय?
(a) यदि नई सम्पत्ति अपने क्रय की तिथि से 3 वर्ष के अन्दर हस्तान्तरित कर दी जाय।
(b) यदि मूल सम्पत्ति के हस्तान्तरण के 2 वर्ष के अन्दर दूसरा रियाहशी मकान सम्पत्ति क्रय कर लिया जाय
(c) यदि यदि मूल सम्पत्ति के हस्तान्तरण के 3 वर्ष के अन्दर दूसरा रियाहशी मकान सम्पत्ति क्रय कर लिया जाय
(d) या तो (a) या (b) या (c)

84. यदि अधिकांश अंश 1.4.2001 से पूर्व प्राप्ति किये गये हैं तो उनकी प्राप्ति की लागत होगी-
(a) आवंटन की तिथि पर इनका बाजार मूल्य
(b) 1.4.2001 को बाजार मूल्य
(c) शून्य
(d) इसमें से कोई नहीं

85. धारा 54 के अन्तर्गत जब दी गई छूट वापस ली जाती है तो यह निम्नलिखित में से किए रूप में त्रुटि करने वाले वर्ष में राशि कर योग्य होती है।
(a) अल्पकालीन पूँजी लाभ
(b) दीर्घ कालीन पूँजी लाभ
(c) अति अल्प कालीन पूँजी लाभ
(d) अति दीर्घ कालीन पूँजी लाभ

86. धारा 54B के अर्न्तगत जब दी गई छूट वापस ली जाती है तो त्रुटि करने वाले वर्ष में निम्न में से किस रूप में कर योग्य होती है।
(a) अल्पकालीन पूँजी लाभ
(b) दीर्घ कालीन पूँजी लाभ
(c) अति अल्प कालीन पूँजी लाभ
(d) अति दीर्घ कालीन पूँजी लाभ

87. धारा 54D के अन्तर्गत जब दी गई छूट वापस ली जाती है तो त्रुटि करने वाले वर्ष में निम्न में से किस रूप में कर योग्य होती है।
(a) अल्पकालीन पूँजी लाभ
(b) दीर्घ कालीन पूँजी लाभ
(c) अति अल्प कालीन पूँजी लाभ
(d) अति दीर्घ कालीन पूँजी लाभ

88. धारा 54EC / F के अर्न्तगत जब दी गई छूट वापस ली जाती है तो त्रुटि करने वाले वर्ष में निम्न में से किस रूप में कर योग्य होती है।
(a) अल्पकालीन पूँजी लाभ
(b) दीर्घ कालीन पूँजी लाभ
(c) अति अल्प कालीन पूँजी लाभ
(d) अति दीर्घ कालीन पूँजी लाभ

89. यदि ऋणपत्रों के परिवर्तन द्वारा अंशों की प्राप्ति किया जाता है तो इन अंशों की प्राप्ति की लागत होगी?
(a) परिर्वतन की तिथि 42 अंशों का बजारू मूल्य
(b) परिर्वतन की तिथि पर ऋणपत्रों का बजारू मूल्य
(c) ऋण पत्रों की प्राप्ति की लागत
(d) इसमें से कोई नहीं

90. धारा 54G/GA के अन्तर्गत जब प्राप्ति छूट को रद्द किया जाता है तो त्रुटि करने वाले वर्ष में निम्न में से किस रूप में कर योग्य होती है।
(a) अल्पकालीन पूँजी लाभ
(b) कमीशन
(c) अति अल्प कालीन पूँजी लाभ
(d) प्रतिभूति लेन देन कर

91. निम्न में से कौन सा व्यय विक्रय व्यय नहीं है?
(a) विज्ञापन
(b) दीर्घ कालीन पूँजी लाभ
(c) दलाली
(d) अति दीर्घ कालीन पूँजी लाभ

92. निम्नलिखित में किस धारा के अर्न्तगत पूँजी लाभ जमा योजना 1988 लागू होती है?
(a) 54
(b) 54B
(c) 54D
(d) उपरोक्त सभी

93. निम्नलिखित में किस धारा के अन्तर्गत पूँजी लाभ जमा योजना 1988 लागू नहीं होती है?
(a) 54
(b) 54B
(c) 54D
(d) 54EC

94. निम्नलिखित में किस धारा के अर्न्तगत पूँजी लाभ जमा योजना 1988 लागू होती है?
(a) 54F
(b) 543
(c) 54GA
(d) उपरोक्त सभी

95. स्कन्ध विपणि (मान्यता प्राप्त) के माध्यम से बेचे गये अंशों पर निम्न में से कौन सा पूँजी लाभ कर मुक्त होता है?
(a) अल्पकालीन पूँजी लाभ
(b) दीर्घ कालीन पूँजी लाभ
(c) अति अल्प कालीन पूँजी लाभ
(d) अति दीर्घ कालीन पूँजी लाभ

96. अनिवासी भारतीय करदाता की कुल आय में असूचित प्रतिभूतियों के हस्तान्तरण से उत्पन्न दीर्घ कालीन पूँजी लाभ के रूप में हुई आय शामिल है तो ऐसी आय पर निम्न में से किस दर से आयकर लगेगा?
(a) 10%
(b) 20%
(c) 30%
(d) 40%

97. किसी पूँजी सम्पति के स्वामी द्वारा पूँजी सम्पत्ति को अपने व्यापार के रहतिये के रूप में परिवर्तित करने से उत्पन्न पूँजी लाभ निम्न में से गत वर्ष में कर योग्य होगा?
(a) जिस वर्ष में परिवर्तन किया जाय
(b) जिस वर्ष में ऐसी परिवर्तिन सम्पत्ति बेच दी जाय या अन्य प्रकार से हस्तान्तरण किया जाये
(c) या तो (a) या (b)
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

98. व्यक्तिगत वस्तु का व्यापारिक रहतिये में परिवर्तन-
(a) पूँजी लाभ कर योग्य होना
(b) पूँजी लाभ कर योग्य नहीं होगा
(c) व्यावसायिक आय के रूप में कर योग्य होगा
(d) उपरोक्त सभी

99. जहाँ हास्रित सम्पत्तियों का सम्पूर्ण समूह 36 महीने हस्तान्तरित किया जाता है। यह निम्न में से किस रूप में कर योग्य होगा?
(a) अल्पकालीन पूँजी लाभ
(b) दीर्घ कालीन पूँजी लाभ
(c) अति अल्प कालीन पूँजी लाभ
(d) या तो (a) या (c)
 
100. साझेदारी संस्था के विघटन के समय यदि फर्म के द्वारा पूँजी सम्पत्ति का हस्तान्तरण अपने साझेदारी को किया जाता है तो ऐसी स्थिति में प्रतिफल का पूर्व मूल्य निम्न में से किस को माना जायेगा?
(a) वह मूल्य जिस मूल्य पर ऐसी सम्पत्ति साझेदार को दी गई है।
(b) वितरण तिथि को ऐसी सम्पत्ति का लागत या अपलिखित मूल्य
(c) ऐसे हस्तान्तरण की तिथि पर सम्पत्ति का उचित बाजार मूल्य
(d) उपरोक्त सभी

101. यदि कोई साझेदार अपनी फर्म को निर्माण के समय अपनी पूँजी सम्पत्ति हस्तान्तरित करता है ऐसी स्थिति में निम्न में से किसे प्रतिफल का पूर्ण मूल्य माना जायेगा?
(a) हस्तान्तरण के समय ऐसी सम्पत्ति का बजारू मूल्य
(b) फर्म की पुस्तकों में सम्पति जिस मूल्य पर लिखी गई हो उस मूल्य को
(c) साझेदार के द्वारा क्रय मूल्य
(d) उपरोक्त में जो सबसे कम हो

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book