बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-4 आयकर विधि एवं लेखे बीकाम सेमेस्टर-4 आयकर विधि एवं लेखेसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीकाम सेमेस्टर-4 आयकर विधि एवं लेखे - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये है; जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।
1. भारत में सर्वप्रथम आयकर किसके द्वारा लगाया गया?
(a) सर जेम्स विल्सन द्वारा
(b) सर ल्यूकस पेसिओलो द्वारा
(c) सर जेम्स द्वारा
(d) सर न्यूटन द्वारा
2. भारत में सर्वप्रथम आयकर कब लगाया गया?
(a) सन् 1860 में
(b) सन् 1886 में
(c) सन् 1918 में
(d) सन् 1961 में
3.सर्वप्रथम किस अधिनियम में कृषि आय को कर मुक्त किया गया?
(a) आयकर अधिनियम, 1860
(b) आयकर अधिनियम, 1886
(c) आयकर अधिनियम, 1918
(d) आयकर अधिनियम, 1922
4. स्वतन्त्र भारत में सर्वप्रथम आयकर अधिनियम पारित किया गया था-
(a) सन् 1956 में
(b) सन् 1961 में
(c) सन् 2013 में
(d) सन् 2005 में
5. वर्तमान आयकर अधिनियम-
(a) आयकर अधिनियम, 1886
(b) आयकर अधिनियम, 1922
(c) आयकर अधिनियम, 1961
(d) आयकर अधिनियम, 1962
6. आयकर विभाग निम्न में से किस के नियन्त्रण में कार्य करता है?
(a) प्रत्यक्ष करों का केन्द्रीय बोर्ड
(b) केन्द्र सरकार
(c) राज्य सरकार
(d) मुख्य आयकर कमिश्नर
7. आयकर अधिनियम, 1961 में व्यक्ति से अभिप्राय है-
(a) एक व्यक्ति
(b) व्यक्तियों का संघ
(c) व्यक्तियों का समूह
(d) उपरोक्त सभी
8. आयकर अधिनियम, 1961 लागू होता है-
(a) सम्पूर्ण भारत में जम्मू और कश्मीर राज्य रहित
(b) सम्पूर्ण भारत में जम्मू और कश्मीर राज्य सहित
(c) सम्पूर्ण भारत में केन्द्र शासित प्रदेशों को छोड़कर
(d) कुछ चुने हुए भारत के राज्यों पर
9. आयकर अधिनियम, 1961 में कुल धाराएं हैं-
(a) 198
(b) 298
(c) 398
(d) 498
10. किस कर निर्धारण वर्ष से समान गत वर्ष (एक अप्रैल से 31 मार्च) सभी कर दाताओं के.
लिए अनिवार्य कर दिया गया?
(a) 1989-90
(b) 1988-89
(c) 1987-88
(d) 1986-87
11. आयकर अधिनियम, 1961 किस तिथि से सिक्किम में लागू हुआ?
(a) 1 अप्रैल, 1988
(b) 1 अप्रैल, 1989
(c) 1 अप्रैल, 1990
(d) 1 अप्रैल 1991
12. केन्द्रीय राजस्व बोर्ड की स्थापना किस वर्ष में की गई थी?
(a) सन् 1924
(b) सन् 1925
(c) सन् 1926
(d) सन् 1927
13. 1926 आयकर अधिनियम, 1961 में कितनी अनुसूचियाँ दी गई हैं?
(a) 14
(b) 15
(c) 16
(d) 17
14. एक बार वित्त विधेयक को सदनों के द्वारा अनुमोदित के होने के बाद और राष्ट्रपति की
मंजूरी मिलते ही यह हो जाता है-
(a) वित्त अधिनियम
(b) वित्त कानून
(c) वित्त नियमावली
(d) वित्त प्रावधान
15. उच्च न्यायालय का निर्णय लागू होता है-
(a) सम्बन्धित राज्य में
(b) भारत के सभी राज्यों में
(c) भारत के कुछ चुने हुए राज्यों में
(d) इनमें से कोई नहीं
16. प्रत्येक करो के केन्द्रीय बोर्ड के द्वारा जारी िये गये सरकुलर किस पर बन्धनकारी होते है?
(a) प्रत्येक करदाता पर
(b) प्रत्येक कर निर्धारण अधिकारी पर
(c) उपरोक्त (a) और (b)
(d) इनमें से कोई नहीं
17. उच्चतम न्यायालय के द्वारा दिये गये निर्णय लागू होते हैं।
(a) सम्बन्धित राज्य में
(b) भारत के सभी राज्यों में
(c) भारत के कुछ चुने हुए राज्यों में
(d) पूरा भारत जम्मू व कश्मीर छोड़कर
18. | आयकर है-
(a) प्रत्यक्ष कर
(b) अप्रत्यक्ष कर
(c) प्रतिगामी कर
(d) व्यापार कर
19. निम्न में से कौन-सा अप्रत्यक्ष कर है?
(a) आयकर
(b) धन कर
(c) उत्पादन शुल्क
(d) इनमें से कोई नहीं
20. आयकर लगता है
(a) व्यक्तियों पर
(b) फर्मों पर
(c) कम्पनियों पर
(d) उपरोक्त सभी
21. गत वर्ष से तात्पर्य है-
(a) वित्तीय वर्ष
(b) हिसाबी वर्ष
(c) कलेण्डर वर्ष
(d) कर निर्धारण वर्ष से पूर्व का वित्तीय वर्ष
22. गत वर्ष सदैव समाप्त होता है-
(a) 30 जून को
(b) 30 सितम्बर को
(c) 31 दिसम्बर को
(d) 31 मार्च को
23. आय. की परिभाषा है-
(a) समावेशी
(b) पूर्ण
(c) पेचीदी
(d) सरल
24. प्रत्येक कर-निर्धारण वर्ष की अवधि होती है-
(a) 1 जनवरी से 31 दिसम्बर
(b) 1 अप्रैल से 31 मार्च
(c) 1 जुलाई से 30 जून
(d) 1 अक्टूबर से 30 सितम्बर
25. आयकर की दरें निर्धारित की जाती है-
(a) आयकर अधिनियम के द्वारा
(b) केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के द्वारा
(c) आयकर अध्या देश के द्वारा
(d) वित्त अधिनियम के द्वारा
26. आयकर अधिनियम, 1961 ......... से प्रभावी रूप से अस्तित्व में आया।
(a) 1 अप्रैल, 1961
(b) 1 अप्रैल, 1962
(c) 1 जनवरी, 1961
(d) 1 जनवरी, 1962
27. धारा 2(31) के अनुसार 'व्यक्ति' की परिभाषा में निम्न को शामिल नहीं किया गया है।
(a) एक व्यक्ति को
(b) एक हिन्दू अविभाजित परिवार को
(c) एक कम्पनी को
(d) एक नाबालिग को
28.करदाता की सकल कुल आय की गणना करने के लिये कितने शीर्षक होते हैं ?
(a) तीन
(b) चार
(c) पाँच
(d) छः
29. विभिन्न शीर्षकों की आय का योग कहलाता है-
(a) सकल कुल आय
(b) कुल आय
(c) कर योग्य आय
(d) समायोजित आय
30. धारा 80 की कटौतियाँ निम्न में से किसमें घटाई जाती हैं?
(a) सकल कुल आय
(b) कुल आय
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
31. धारा 2(31) के अनुसार व्यक्ति की परिभाषा में शामिल किया जाता है-
(a) एक व्यक्ति
(b) एक हिन्दू अविभाजित परिवार
(c) एक कम्पनी
(d) उपरोक्त सभी
32. निम्नलिखित में कौन आकस्मिक आय है?
(a) लॉटरी से प्राप्त राशि
(b) बोनस से प्राप्त राशि
(c) जन्म दिन पर प्राप्त उपहार
(d) बैरा के द्वारा प्राप्त बख्शीस
33. निम्नलिखित में कौन आकस्मिक आय है?
(a) घुड़ दौड या अन्य किसी दौड़ से जीत
(b) ताश के खेल से जीत
(c) वर्ग पहेली से जीत
(d) उपरोक्त सभी
34. निम्नलिखित में कौन आकस्मिक आय है ?
(a) किसी धन का अथवा वस्तु का सड़क पर पड़ा हुआ मिलना
(b) टिकट व सिक्के के संग्रह के लिये प्राप्त पुरस्कार
(c) पंथ बनने से प्राप्त पारिश्रमिक जिसके लिये पूर्व में कोई नहीं हुआ है।
(d) उपरोक्त सभी
35. आयकर की दरें एक व्यक्ति करदाता के लिये आय के विभिन्न खण्डों के लिये होती है-
(a) घटती हुई
(b) बढ़ती हुई
(c) स्थिर
(d) इनमें से कोई नहीं
36. आयकर के लिए वरिष्ठ नागरिक वह व्यक्ति होता है जिसकी आयु निम्नलिखित से अधिक है-
(a) 60 वर्ष
(b) 65 वर्ष
(c) 70 वर्ष
(d) 75 वर्ष
37. आयकर के लिये अति वरिष्ठ नागरिक वह व्यक्ति होता है जिसकी आयु निम्नलिखित से
अधिक है-
(a) 60 वर्ष
(b) 65 वर्ष
(c) 70 वर्ष
(d) 80 वर्ष
38. व्यक्ति करदाता की दशा में अधिभार तभी लगाया जायेगा जब आय निम्नलिखित रकम से
अधिक है-
(a) 1,00,000
(b) 10,00,000
(c) 1,00,00000
(d) 250,000
39. कर निर्धारण वर्ष से ठीक पूर्व 31 मार्च को समाप्त होने वाले वर्ष को कहते हैं-
(a) कलेण्डर वर्ष
(b) कर-निर्धारण वर्ष
(c) गत वर्ष
(d) लेखांकन वर्ष
40. आय शब्द में सम्मिलित है-
(a) वैधानिक प्राप्तियाँ
(b) अवैधानिक प्राप्तियाँ
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
41. वित्तीय वर्ष 2014-15 का कर-निर्धारण वर्ष कौन-सा है ?
(a) 2015-16
(b) 2014-15
(c) 2014-15
(d) इनमें से कोई नहीं
42. आयकर अधिनियम के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सी कृषि आय है ?
(a) पशु पालन से आय
(b) मुर्गी पालन से आय
(c) चारागाह से आय
(d) कृषि भूमि से प्राप्त किराया
43. किस आय पर, आयकर नहीं लगाया जाता है?
(a) वेतन से आय
(b) कृषि आय
(c) पेशे से आय
(d) व्यवसाय से आय
44. वित्त विधेयक ..........के द्वारा प्रस्तुत किया जाता है।
(a) वित्त मंत्रालय
(b) वित्त मन्त्री
(c) वित्त सचिव
(d) वित्त विभाग
45. उद्गम के स्थान पर कर कटौती की विशिष्ट दरें वित्त अधिनियम की प्रथम अनुसूची के किस भाग में दर्शायी जाती है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
46. दायभाग सम्प्रदाय किस प्रदेश में लागू होता है?
(a) पo बंगाल
(b) असम
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) उत्तर प्रदेश
47. मिताक्षरा सम्प्रदाय किस प्रदेश में लागू होता है?
(a) पo बंगाल
(b) असम
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) भारत के शेष प्रदेश
48. किस राज्य में हिन्दू अविभाजित परिवार विद्यमान नहीं है?
(a) केरल
(b) उ० प्र०
(c) म०प्र०
(d) हिo प्रo
49. महिला करदाता के लिए 8,000 की कृषि आय को कुल आय में शामिल तभी किया जायेगा जबकि उसकी गत वर्ष में कर योग्य आय निम्नलिखित से अधिक होगी:
(a) 2,00,000
(b) 2,50,000
(c) 3,00,000
(d) 5,00,000
50. मि0 x की कर योग्य गैर कृषि आय 2,55,000 है, उसकी कृषि आय को इस आय में कर लगाने की दशा में तभी शामिल करेंगे जबकि कृषि आय की रकम कम से कम है-
(a) 5,000
(b) 5,000 से अधिक
(c) 10,000
(d) 20,000
51. कृषि भवन से प्राप्त आय को कृषि आय तभी मानेंगें जबकि-
(a) कुछ शर्तों की पूर्ति होगी
(b) केवल एक ही शर्त की पूर्ति होगी
(c) कृषि भवन से प्राप्त आय को कृषि आय कभी नहीं माना जायेगा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
52. किसी आय को कृषि आय होने के लिये यह आवश्यक है कि-
(a) भूमि का प्रयोग कृषि कार्यों में होना चाहिए
(b) भूमि का प्रयोग गोदाम हेतु होना चाहिए।
(c) भूमि का प्रयोग गृह निर्माण हेतु होना चाहिए।
(d) भूमि का प्रयोग सिंचाई हेतु होना चाहिए।
53. आयकर अधिनियम, 1961 की कौन-सी धारा कृषि आय को परिभाषित करती हैं?
(a) धारा 2 (A)
(b) धारा 3
(c) धारा 2(45)
(d) धारा 10(1)
54. कृषि आय, आयकर अधिनियम, 1961 की किस धारा के अन्तर्गत कर मुक्त है?
(a) धारा 2(A)
(b) धारा 3
(c) धारा 10 (1)
(d) धारा 10 (2)
55. कृषि आय पर कर की गणना तब की जाती है जब-
(a) कृषि आय 5,000 से अधिक हो
(b) गैर-कुल कृषि आय कर मुक्त सीमा से अधिक हो
(c) उपरोक्त (a) और (b) एक साथ घटित हो
(d) इनमें से कोई नहीं
56. कृषि आय, आय के किस शीर्षक के अन्तर्गत जोड़ी जायेगी?
(a) व्यापार अथवा पेशे के लाभ
(b) पूँजी लाभ
(c) अन्य साधनों से आय
(d) वेतन से आय
57. कृषि भूमि के विक्रय से प्राप्त रकम को किस आय की श्रेणी में रखा जायेगा?
(a) कृषि आय
(b) व्यवसाय की आय
(c) पूँजी लाभ.
(d) किसी भी शीर्षक के अन्तर्गत नहीं
58. आयकर अधिनियम के अनुसार निम्न में से कौन-सी कृषि आय है?
(a) पशु पालन से आय
(b) मुर्गी पालन से आय
(c) चारागाह से आय
(d) कृषि भूमि से प्राप्त किराया
59. कृषि आय में शामिल है
(a) कृषि कार्य से आय
(b) कृषि भूमि पर कृषि कार्य का किराया
(c) पुष्प उगाने से आय
(d) उपरोक्त सभी
60. कृषि भूमि से प्राप्त किराये की आय है
(a) कृषि आय
(b) आकस्मिक आय
(c) व्यावसायिक आय
(d) पेशे से आय
61. चाय के उत्पादन एवं विक्रय में सम्मिलित निम्नलिखित प्रतिशत, कृषि आय माना
जाता है-
(a) 10%
(b) 20%
(c) 40%
(d) 60%
62. रबर के उत्पादन से आय होने पर ऐसी आय का कितने प्रतिशत भाग कृषि आय माना
जाता है?
(a) 25%
(b) 50%
(c) 65%
(d) 75%
63. भारत में कॉफी उगाकर एवं उसको संसाधित करके बेचने से आय का प्रतिशत भाग कृषि
आय होता है-
(a) 40%
(b) 60%
(c) 65%
(d) 75%
64. भारत में कॉफी उगकर उसको संसाधित करके, भून कर एवं पीस कर बेचने से आय का प्रतिशत भाग कृषि आय होता है-
(a) 10%
(b) 20%
(c) 40%
(d) 60%
65. निम्नलिखित में कौन गैर-कृषि आय है ?
(a) डेयरी फार्म से आय
(b) पत्थर की खानों से आय
(c) ईंट भट्टे के लिए दी गई भूमि से आय
(d) उपरोक्त सभी.
66. निम्नलिखित में कौन गैर-कृषि आय है?
(a) नेपाल में कृषि आय
(b) अधिक उत्पादन करने से प्राप्त पुरस्कार
(c) कृषि कार्यों के लिए दी गई मशीनों को किराये पर देने से आय
(d) उपरोक्त सभी
67. निम्नलिखित में कौन अंशतः कृषि आय है?
(a) चाय के उत्पादन एवं निर्माण से आय
(b) रबर के उत्पादन से आय
(c) काफी के उत्पादन एवं निर्माण से आय
(d) उपरोक्त सभी
68. कर दायित्व बताइये जबकि मि0 x की कृषिगत आय 16,00,000 और गैर-कृषिगत आय 2,50,000 है।
(a) शून्य
(b) 314150
(c) 391400
(d) 236900
69. कर दायित्व बताइये जबकि मिस्टर x की कृषिगत आय 90,000 और गैर-कृषिगत आय 7,60,000 है-
(a) 79310
(b) 88,380
(c) 97850
(d) 60,770
70. मिस्टर x की कृषिगत आय 8,10,000₹ और गैर-कृषिगत आय 278300 है। मि0 x ने 20,000 जीवन बीमा प्रीमियम के चुकाये। क्या दायित्व होगा?
(a) 1400
(b) 500
(c) 1490
(d) 2490
71. (1) कृषि उत्पाद को बिकी से आय 160,000
(2) उपकरणों पर हास्य 6000
(3) श्रमिकों का खर्चा 24000
(4) बीजों की लागत 6000
(5) खाद की लागत 3000
(6) बिजली खर्च 12000
भूमि पर कृषि करने से कृषि आय होगी-
(a) 1,60,000
(b) 115000
(c) 124,000
(d) 10,9000
72. खड़ी फसल को क्रय करके उसे बेचने से होने वाला लाभ कहलाता है-
(a) कृषि आय
(b) गैर-कृषि आय
(c) आंशिक कृषि आय
(d) इनमें से कोई नहीं
73. निम्नलिखित में कौन-सी क्रियाएं प्राथमिक क्रियायें कहलाती हैं?
(a) भूमि को जोतना
(b) भूमि को पानी देना
(c) भूमि में खाद डालना
(d) उपरोक्त सभी
74. निम्नलिखित में कौन-सी क्रिया प्राथमिक क्रिया कहलाती है?
(a) भूमि में बीज बोना
(b) भूमि की निराई करना (काट-छाँट करना)
(c) उपज के आस-पास खुदाई करना (गुड़ाई करना)
(d) अवांछित झाड़-झखंड को हटाना
75. कृषि अनुसंधान करके हाईब्रिड बीज को उगाने के बाद उसकी बिकी से प्राप्त आय है-
(a) कृषि आय
(b) गैर-कृषि आय
(c) आंशिक कृषि आय
(d) इनमें से कोई नहीं
76. मि0x (आयु 32 वर्ष) के दार्जिलिंग में चाय के बागान हैं। गत वर्ष के लिये चाय की खेती से आय का विवरण निम्नलिखित है।
(1) चाय की बिक्री से आय 1,80,000
(2) ओलों से नष्ट फसल की बीमा कम्पनी से क्षतिपूर्ति 4,00,000 चालू कर निर्धारण वर्ष के लिए कृषि आय होगी-
(a) 20,00,000
(c) 10,80,000
(b) 14,80,000
(d) 14,20,000
77. एक चीनी के कारखाने ने गत वर्ष में कुल 41000 क्विण्टल गन्ने की पिराई की, जिसमें 6000 क्विण्टल गन्ना उसने अपने फार्म पर 4,40,000 की लागत से उगाया था, शेष गन्ना बाजार से निम्न दालों पर खरीदा था- 20,000 क्विण्टल 93 प्रति क्विण्टल 5,000 क्विण्टल 94 प्रति क्विण्टल 10,000 क्विण्टल 96 प्रति क्विण्टल गत वर्ष के कारखाने ने कुल 350,000 का लाभ कमाया। कारखाने की कृषि आय होगी-
(a) 1,24,000
(b) 22,6000
(c) 350,000
(d) इनमें से कोई नहीं
78. कृषि आय पर करारोपण के अप्रत्यक्ष तरीकों की योजना के अन्तर्गत कौन शामिल है?
(a) व्यक्ति
(b) हिन्दू अविभाजित परिवार
(c) व्यक्तियों का निकाय
(d) उपरोक्त सभी
79. कृषि आय पर करारोपण के अप्रत्यक्ष तरीके की योजना के अन्तर्गत कौन शामिल नहीं होते हैं?
(a) एक कम्पनी
(b) साझेदारी फर्म
(c) एक स्थानीय सत्ता
(d) उपरोक्त सभी
80. कृषि आय पर करारोपण के अप्रत्यक्ष तरीके की योजना के अन्तर्गत कौन शामिल नहीं होते हैं?
(a) व्यक्ति
(b) हिन्दू अविभाजित परिवार
(c) व्यक्तियों का संघ
(d) कृत्रिम न्यायिक व्यक्ति
81. कृषि आय का आंशिक एकीकरण निम्नलिखित पर कर की गणना करने के लिये लिया जाता है?
(a) कृषि आय पर
(b) गैर कृषि आय पर
(c) गैर-कृषि एवं कृषि आय दोनों पर
(d) इनमें से कोई नहीं
|