बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-4 आयकर विधि एवं लेखे बीकाम सेमेस्टर-4 आयकर विधि एवं लेखेसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीकाम सेमेस्टर-4 आयकर विधि एवं लेखे - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये है; जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।
1.व्यापार शब्द का अर्थ निम्न में से किस धारा के अन्तर्गत दिया गया है?
(a) 2 (13)
(b) 2 (14)
(c) 2 (15)
(d) 2 (16)
2. पेशा शब्द का अर्थ निम्न में से किस धारा के अन्तर्गत दिया गया है?
(a) 2 (35)
(b) 2(36)
(c) 2(37)
(d) 2(38)
3. अधिनियम की धारा 2 ( 36 ) में परिभाषित 'पेशे' शब्द में शामिल है केवल
(a) विचार
(b) व्यवसाय
(c) व्यापार
(d) क्रय
4. व्यापार या पेशे से प्राप्त लाभ शीर्षक के अन्तर्गत कर योग्य आय का क्षेत्र निम्न में से किस धारा के अन्तर्गत समाहित है?
(a) 26
(b) 27
(c) 28
(d) 29
5. ह्रास स्वीकृति होता है-
(a) स्थायी सम्पत्तियों पर
(b) चालू सम्पत्तियों पर
(c) अदृश्य सम्पत्तियों पर
(d) इनमें से कोई नहीं
6. अदृश्य सम्पत्तियों के मामले में ह्रास की दर होती है-
(a) 5%
(b) 15%
(c) 20%
(d) 25%
7. यदि कोई सम्पत्ति व्यापार में 180 दिनों से अधिक प्रयोग की जाती है तो ह्रास की दर होगी-
(a) सामान्य दरों का 50%
(b) सामान्य दर
(c) आधी दरें
(d) इनमें से कोई नहीं
8. कार्यालय भवन पर ह्रास की गणना निम्न दर से की जाती है
(a) 10%
(b) 15%
(c) 5%
(d) 20%
9. पूर्णतया अस्थायी लकड़ी के ढाँचे पर ह्रास लगाने की दर है।
(a) 50%
(b) 80%
(c) 100%
(d) इनमें से कोई नहीं
10. किराये पर चलने वाली मोटर लारी पर ह्रास की दर लगेगी-
(a) 25%
(b) 20%
(c) 10%
(d) 30%
11. ह्रास हैं-
(a) आयगत हानि
(b) पूँजीगत हानि
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
12. न्योन साइन बोर्ड पर ह्रास लगाया जाता है-
(a) 10%
(b) 15%
(c) 5%
(d) 20%
13. पुस्तकों पर ह्रास की दर होती है-
(a) 10%
(b) 30%
(c) 60%
(d) 100%
14. भवन कें समूह हैं-
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) इनमें से कोई नहीं
15. स्पीड बोट को शामिल करते हैं-
(a) भवन में
(b) सयन्त्र एवं मशीनरी में
(c) अमूर्त सम्पत्तियों में
(d) इनमें से कोई नहीं
16. संयंत्र एवं मशीनरी के समूह हैं-
(a) 3
(b) 4
(c) 6
(d) 7
17. एक करदाता के द्वारा प्राप्त किया गया निर्यात प्रोत्साहन होता है-
(a) करमुक्त
(b) धारा 28 के अन्तर्गत कर योग्य
(c) निश्चित सीमाओं तक करमुक्त
(d) इनमें से कोई नहीं
18. एक नियोक्त के द्वारा अपने कर्मचारी के जीवन पर ली गई कीमैन बीमा पॉलसी से मिली राशि होगी-
(a) कर मुक्त
(b) व्यापार एवं पेशे के शीर्षक के अन्तर्गत कर योग्य
(c) अन्य साधनों से आय के अन्तर्गत करयोग्य
(d) कर्मचारी के हाथों में करयोग्य
19. व्यवसाय आय की गणना करने के लिये एक करदाता को पालन करना होता है-
(a) ICAI के द्वारा अनुमोदितं लेख मानदण्ड
(b) आयकर अधिनियम के अन्तर्गत केन्द्रीय सरकार के द्वारा नोटी फाइड लेखा मानदण्ड
(c) कोई भी लेखा मानदण्ड नहीं
(d) इनमें से कोई नहीं
20. व्यापार एवं पेशे के शीर्षक के अन्तर्गत एक करदाता को निम्न में से कौन-सा लेखांकन विधि अपनानी होती है-
(a) वणिज्यीयर प्रणाली
(b) केवल रोकड़ प्रणाली
(c) कर दाता की इच्छा पर रोकड़ प्रणाली या वाणिज्यीयर प्रणाली
(d) इनमें से कोई नहीं
21. किस सम्पत्ति पर मिलेगा-
(a) पशु
(b) चाय के पौधे
(c) व्यापार की ख्याति
(d) पैटेण्ट
22. आयकर अधिनियम के अन्तर्गत ह्रास किस पर मिलता है?
(a) क्रय मूल्य
(b) बाजार मूल्य
(c) अपलिखित मूल्य
(d) अंकित मूल्य
23. एक डाक्टर का कार्य किसके अन्तर्गत आता है?
(a) व्यापार
(b) व्यवसाय
(c) पेशा
(d) इनमें से कोई नहीं
24. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यय व्यापार से आय शीर्षक में स्वीकृति योग्य नहीं है?
(a) अशोध्य ऋण
(b) बिक्री कर
(c) आयकर
(d) उत्पाद कर
25. इमारत में शामिल है-
(a) सड़क
(b) पुल
(c) कुएं एवं टयूब्बेल
(d) उपरोक्त सभी
26. जल उपचार प्रणाली में शामिल है ऐसी प्रणाली जिसे चलाया जाता है-
(a) अलवणीकरण
(b) विश्वनजीकरण
(c) शुद्धीकरण
(d) उपरोक्त सभी
27. इलेक्ट्रिकल फिटिंग्स में शामिल हैं-
(a) बिजली के तार
(b) स्विच
(c) सॉकेट
(d) उपरोक्त सभी
28. कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर से आशय कम्प्यूटर प्रोग्राम से है जिसे निम्न में से किसी भी उपकरण में रिकार्ड किया जाता है-
(a) डिस्क
(b) टेप
(c) परफारमेटेड मीडिया
(d) उपरोक्त सभी
29. स्पीड वोट से आशय एक ऐसे मोटर वोट से है जिसे एक स्थिर पानी में...........से अधिक की गति से चलाया जाता है-
(a) 24 किमी0 प्रतिघन्टा
(b) 25 किमी0 प्रतिघन्टा
(c) 26 किमी0 प्रतिघन्टा
(d) 27 किमी0 प्रतिघन्टा
30. कर निर्धारण वर्ष 2015-16 के लिये पूर्णतया अस्थायी लकड़ी के ढाँचे पर लगने वाले ह्रास की दर है-
(a) 5%
(b) 10%
(a) मशीनरी के क्रय मूल्य पर
(c) 100%
(d) इनमें से कोई नहीं
31. आयकर अधिनियम 1961 के अन्तर्गत मशीनरी पर ह्रास किस मूल्य पर लगाया जाता है?
(a) मशीनरी के क्रय मूल्य पर
(b) मशीनरी के बाजार मूल्य पर
(c) मशीनरी के अपलिखित मूल्य पर
(d) उपरोक्त सभी
32. अदृश्य सम्पत्तियों (जैसे जानकारी, पेटेन्ट, कॉपी राइट) के अपलिखित मूल्य पर प्रतिशत की दर से ह्रास भत्ता की कटौती स्वीकृति है-
(a) 15%
(b) 25%
(c) 20%
(d) 30%
33. 1 मार्च, 2022 से प्रारम्भ किये गये व्यवसाय की आय का निर्धारण किस कर निर्धारण के अन्तर्गत किया जायेगा-
(a) 2022-23
(b) 2023-24
(c) 2025-26
(d) 2021-22
34. चाय / कॉफी / रबर विकास खाते के अन्तर्गत अधिकतम कटौती स्वीकृति होगी-
(a) ऐसे व्यवसाय के लाभ का 40%
(b) इस योजना में जमा की गई वास्तविक राशि
(c) ऐसे व्यवसाय के लाभ का 20%
(d) इनमें से कोई नहीं
35. धारा 33AB के अन्तर्गत चाय विकास खाता, कॉफी विकास खाता या रबर विकास खाता के लिये कटौती का दावा करने के लिए करदाता को NABARD के साथ मुद्रा जमा करनी चाहिए या बोर्ड के द्वारा बनाई गई योजना के जमा खाते में पैसा जमा करने की समय सीमा होगी।
(a) गत वर्ष समाप्ति होने से पूर्ण
(b) सम्बन्धित गत वर्ष की समाप्ति से 6 महीने के अन्दर
(c) सम्बन्धित गत वर्ष की समाप्ति से 6 माह के अन्दर अथवा आय का विवरण दाखिल करने से पूर्वं, जो भी अवधि पहले समाप्त होती है।
(d) इनमें से कोई नहीं
36. चाय / कॉफी / रबर विकास खाते की कटौती निम्नलिखित में से किसको उपलब्ध है?
(a) कोई भी करदाता
(b) कम्पनी करदाता जो भारत में चाय / काफी / रबर के निर्माण केवल एक या उगाने के व्यवसाय में लगी हुई है।
(c) कोई भी करदाता जो भारत में चाय / काफी / रबर के निर्माण एवं उगाने के व्यवसाय में लगी रखे है।
(d) इनमें से कोई नहीं
37. धारा 33ABA के अन्तर्गत स्थल पुनस्थपित निधि के लिए अधिकत्तम कटौती होगी-
(a) योजना में जमा की गई राशि
(b) ऐसे व्यापार से लाभ का 20%
(c) योजना में जमा की गई राशि का 20%
(d) उपरोक्त सभी
38. स्थल पुनर्स्थापन निधि के खाते पर कटौती निम्न में से किस करदाता को उपलब्ध होती है?
(a) कोई भी करदाता हों
(b) कम्पनी करदाता जो भारत में पेट्रोलियम या प्राकृतिक गैस के पूर्वेक्षण, निष्कर्षण अथवा उत्पादन के व्यवसाय में लगा है।
(c) कोई भी करदाता जो भारत में पेट्रोलियम या प्राकृतिक गैस के पूर्वेक्षण, निष्कर्षण अथवा उत्पादन के व्यवसाय में लगा हो
(d) इनमें से कोई नहीं
39. धारा 33ABA के अन्तर्गत स्थल पुनर्स्थापन निधि के लिए कटौती के दावा करने के लिए करदाता को भारतीय स्टेट बैंक में खोले गये विशेष खाते या स्थल पुनर्स्थापन निधि में राशि कब तक जमा कर कर देनी चाहिए।
(a) गत वर्ष के समाप्त होने से पूर्व
(b) गत वर्ष के समाप्त होने से 6 माह समाप्त होने के पूर्व
(c) सम्बन्धित गत वर्ष के समाप्त होने से 6 माह समाप्त होने के पूर्व आयकर विवरणी दाखिल होने से पूर्व जो अवधि पहले समाप्त हो रही हो
(d) इनमें से कोई नहीं
40. अशोधित ह्रास को अगले कितने कर निर्धारण वर्षों तक समायोजन हेतु आगे ले जाया जा सकता है।
(a) 5 वर्ष
(b) 7 वर्ष
(c) 8 वर्ष
(d) अनिश्चि काल तक
41. ए. लि. का गत वर्ष 2021-22 का अशोधित ह्रास 60000 है इसे आगे ले जाया जा सकता है-
(a) अधिकतम 8 वर्ष के लिए एवं इसकी पूर्ति व्यवसाय की आय से की जा सकती है।
(b) अनिश्चित काल के लिए एवं इसकी पूर्ति व्यवसाय की आय से की जा सकती है।
(c) अनिश्चि काल के लिए एवं इसकी पूर्ति किसी भी शीर्षक की आय से की जा सकती है।
(d) आगे नहीं ले जाया जा सकता है।
42. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यय हानि व्यापार पेशे की आय की गणना करने में कटौती योग्य नहीं है?
(a) आग से नष्ट हो गया व्यापारिक रहतियाँ 20,000
(b) मनोरंजन व्यय 10,000
(c) व्यापार प्राप्त करने के लिये दिया गया कमीशन 2000
(d) एक साझेदारी फर्म के समझौते का प्रारूप तैयार करने के लिए बकील को दी गई 500 की फीस
43. अनुमोदित विश्वविद्यालय को सामाजिक विज्ञान के विषय पर अनुसंधान हेतु दी गई राशि के सम्बन्ध में कटौती मिलेगी-
(a) 100%
(b) 125%
(c) 130%
(d) 200%
44. कुछ दशाओं में आंतरिक शोध के लिए भारित कटौती का 200% स्वीकृत है-
(a) किसी भी करदाता को
(b) कम्पनी करदाता को
(c) वैज्ञानिक शोध संघ को
(d) सहकारी समिति को
45. एक कम्पनी ने अपने कर्मचारियों में परिवार नियोजन के प्रोत्साहन के सम्बन्ध में गत वर्ष में 100,000 पूँजीगत व्यय किये। गत वर्ष में कम्पनी को कटौती मिलेगी
(a) 20,000
(b) 50,000
(c) 100,000
(d) शून्य
46. व्यापार से आय की गणना करते समय प्रारम्भिक व्यय का निम्न में से कितना भाग अस्वीकृत होता है?
(a) 1/2
(b) 1/5
(c) 4/5
(d) 3/5
47. एक्स, वाई, जेड लि0 ने 1/4/2021 की पेटेण्ट एवं काफी राइट प्राप्त करने के लिए 20,000₹ का पूँजीगत व्यय किया। ऐसा व्यय-
(a) कर निर्धारण वर्ष 2022-23 से 14 वर्षों में कटौती योग्य है
(b) कर निर्धारण वर्ष 2022-23 से 5 वर्षों में कटौती योग्य है
(c) धारा 32 के अन्तर्गत 25% की दर से ह्रास मिलेगा
(d) कटौती योग्य नहीं है
48. एक व्यवसायी ने राजनीतिक पॉर्टी के सोमिनयर में विज्ञापन पर 50,000 व्यय कि उसे कटौती मिलेगी-
(a) व्यवसाय की आय में
(b) अन्य साधनों की आय में से
(c) सकल कुल आय में से
(d) इनमें से कोई नहीं
49. डॉक्टर को मरीज से प्राप्त भेट निम्नलिखित में से किस शीर्षक के अन्तर्गत कर योग्य होती है?
(a) व्यापार एवं पेशे से लाभ
(b) अन्य साधनों से आय
(c) डाक्टर की व्यक्तिगत आय मानी जायेगी
(d) इनमें से कोई नहीं
50. धारा 37(1) के अन्तर्गत उन व्ययों के सम्बन्ध में कटौती दी जाती है जिनकी प्रकृति है-
(a) आयगत
(b) पूँजीगत
(c) आयागत एवं पूँजीगत दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
51. धारा 40A (3) के कुछ अपवाद हैं यह कथन है-
(a) सत्य
(b) आंशिक सत्य
(c) असत्य
(d) इनमें से कोई नहीं
52. दूर संचार सेवाओं के सम्बन्ध में कटौती किस धारा के अन्तर्गत दी जाती है?
(a) धारा 35D
(b) धारा 35AA
(c) धारा 35ABB
(d) इनमें से कोई नहीं
53. व्यवसाय में किये गये प्रारम्भिक व्ययों की कटौती दी जायेगी-
(a) 10 समान किश्तों में
(b) 5 समान किश्तों में
(c) प्रथम वर्ष में सम्पूर्ण
(d) इनमें से कोई नहीं
54. दलाली की क्रिया वृत्ति की क्रिया के अन्तर्गत शामिल होती है यह कथन है-
(a) सत्य
(b) असत्य
(c) आंशिक सत्य
(d) इनमें से कोई नहीं
55. सामाजिक विज्ञान में अनुसंधान के लिए एक अनुमोदित संस्था को B ने अशंदान दिया जो उसके व्यवसाय से सम्बन्धित नहीं है धारा 35 के अन्तर्गत वह निम्न में से कितनी राशि के लिये कटौती पाने का हकदार होगा-
(a) 30,000
(b) 45000
(c) 37500
(d) इनमें से कोई नहीं
56. यदि किसी सम्पत्ति को गत वर्ष में 180 दिनों से कम अवधि के लिए प्रयोग किया जाता है तो हास सामान्य दरों के पर लगाया जायेगा-
(a) 50%
(b) 40%
(c) 30%
(d) 60%
57. एक वकील का कार्य निम्न में से किसके अन्तर्गत आता है-
(a) व्यापार
(b) पेशा
(c) व्यवसाय
(d) इनमें से कोई नहीं
58. दूर संचार सेवाओं की कटौती निम्न में से किस धारा के अन्तर्गत आती है?
(a) धारा 35ABB
(b) धारा 37 (1)
(c) धारा 35AA
(d) धारा 35D
59. ठेकेदारों की आय की गणना निम्न में से किस धारा के अन्तर्गत आती है?
(a) 44AB
(b) 44AE
(c) 44AF
(d) 44AD
60. प्रारम्भिक व्ययों का अपलेखन निम्न में से किस धारा के अन्तर्गत किया जाता है-
(a) 35D
(b) 35AC
(c) 35CCA
(d) 35ABB
61. वैज्ञानिक अनुसंन्धान पर किया गया व्यय निम्न में से किस धारा के अन्तर्गत आता है
(a) धारा 35
(b) धारा 35A
(c) धारा 35AB
(d) इनमें से कोई नहीं
62. हास किस धारा के अन्तर्गत आता है-
(a) 35
(b) 35A
(c) 32
(d) इनमें से कोई नहीं
63. गैर-कानूनी व्यापार के व्यय होते हैं-
(a) स्वीकृत
(b) अस्वीकृत
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
64. प्रारम्भिक व्ययों में शामिल है-
(a) प्रतिवेदन तैयार करने में व्यय
(b) वस्तु के विक्रय व्यय
(c) वस्तु को बेचने के लिए किया गया विज्ञापन
(d) इनमें से कोई नहीं
65. डूबे हुए ऋणों की वसूली निम्न में से किस धारा के अन्तर्गत आती है।
(a) धारा 41 (4)
(b) धारा 41(4A)
(c) धारा 41 (5)
(d) इनमें से कोई नहीं
66. व्यवसाय के प्रारम्भिक व्ययों की कटौती दी जाती है-
(a) 10 समान किश्तों में
(b) 3 समान किश्तों में
(c) 5 समान किश्तों में
(d) 8 समान किश्तों में
67. धारा 44AB के अन्तर्गत हिसाब-किताब का अंकेक्षण अनिवार्य है यदि कुल बिकी अधिक है-
(a) 30 लाख से
(b) 40 लाख से
(c) 60 लाख से
(d) एक करोड़ से
68. धारा 44AB के अन्तर्गत निर्दिष्ट तिथि से आशय है-
(a) 30 जून
(b) 31 जुलाई
(c) 30 सितम्बर
(d) 30 नवम्बर
69. 31 मार्च, 2021 को x लि0 ने 1,00,000 प्रारम्भिक व्यय किए, स्वीकृति कटौती होगी-
(a) 10,000
(b) 25000
(c) 7143
(d) 20,000
70. माल वाहन भाड़े का भुगतान 30,000 रोकड़ में किया गया अस्वीकृत व्यय होगा-
(a) भुगतान की गई राशि का 25%
(b) 20,000
(c) 30,000
(d) शून्य
71. फर्म द्वारा अपने साझेदारों को दिया गया पूँजी पर ब्याज फर्म के लिए स्वीकृत है
(a) 15% तक
(b) 16% तक
(c) 18% तक
(d) 12% तक
72. धारा 40 (b) के अन्तर्गत कटौती स्वीकृत होती है-
(a) किसी भी साझेदार को
(b) वयस्क साझेदार केवल
(c) कार्य करने वाले साझेदार
(d) इनमें से कोई नहीं
73. कार्य करने वाले साझेदार को भुगतान किया गया पारिश्रमिक एवं कार्य के लिये निम्न में से किस सीमा तक कटौती के रूप में स्वीकृत होगा?
(a) पूर्ण राशि
(b) धारा40 (b) में विशिष्ठ सीमा तक
(c) कर निर्धारण अधिकारी की इच्छा पर
(d) इनमें से कोई नहीं
74. यदि किसी फर्म की आय शून्य / नकारात्मक है तो कार्य करने वाले साझेदारों को दिये जाने वाले पारिश्रमिक जो कटौती के रूप में स्वीकृत होगा की अधिकतम सीमा होगी-
(a) साझेदारी संलेख के अनुसार दिया गया वास्तविक परिश्रमिक
(b) 150,000
(c) 105000
(d) इनमें से कोई नहीं
75. एक क्रियाशील साझेदार के द्वारा कर्म से प्राप्ति या देय वेतन, बोनस, कमीशन या परिश्रमिक निम्नलिखित में से किस शीर्षक के अन्तर्गत कर योग्य होता है
(a) वेतन
(b) अन्य साधनों से आय
(c) व्यापार और पेशे के लाभ
(d) इनमें से कोई नहीं
76. एक करदाता के द्वारा अपने व्यवसाय या पेशे को चलाने के दौरान प्राप्त किया गया अनुलाभ निम्न में से किस शीर्षक के अन्तर्गत कर योग्य होता है?
(a) वेतन
(b) अन्य साधनों से आय
(c) व्यापार और पेशे से लाभ
(d) इनमें से कोई नहीं
77. एक व्यापार या पेशेवर संघ के द्वारा अपने सदस्यों को दी गई विशेष सेवाओं से हुई आय होगी-
(a) कर मुक्त
(b) व्यापार एवं पेशे के अन्तर्गत कर योग्य
(c) अन्य साधनों से आय शीर्षक के अन्तर्गत कर योग्य
(d) इनमें से कोई नहीं
78. एक साझेदार के द्वारा फर्म से प्राप्त पूंजी या ऋण पर ब्याज होता है-
(a) धारा 10 ( 24 ) के अन्तर्गत कर मुक्त है
(b) व्यवसाय या पेशे शीर्षक में कर योग्य है
(c) अन्य साधनों से आय शीर्षक के अन्तर्गत कर योग्य है
(d) पूँजी पर व्यास व्यापार पेशे के अन्तर्गत एवं ऋण पर ब्याज अन्य साधनों से आय के अन्तर्गत कर योग्य है।
79. ह्रास स्वीकृत होता है-
(a) सम्पत्ति के मालिक को
(b) मालिक के वास्तविक मालिक के साथ-साथ कार्यवाहक मालिक भी शामिल होता है
(c) पट्टा लेने वाला
(d) इनमें से कोई नहीं
80. किसी कर निर्धारण वर्ष में पूरी तरह से पूर्ति न होने वाला अवशोषित ह्रास उसे पुनः और कितने वर्षों के लिये आगे बढ़ाया जा सकता है?
(a) 8 वर्ष
(b) अनिस्चित अवधि
(c) 4 वर्ष
(d) इनमें से कोई नहीं
81. किसी एक विशिष्ठ व्यवसाय से पिछले कई वर्षों से लाया गया अवशोषित ह्रास की पूर्ति निम्न में से किस शीर्षक से की जा सकती है?
(a) समान व्यवसाय से
(b) आय के किसी भी शीर्षक से
(c) किसी भी प्रकार के व्यवसाय से
(d) किसी भी शीर्षक से लेकिन पहले व्यवसाय की आय से
82. किसी भी करदाता के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान पर किया गया व्यय स्वीकृत होता है यदि ऐसा अनुसन्धान-
(a) करदाता के व्यवसाय से सम्बन्धित हो
(b) करदाता के व्यवसाय से सम्बन्धित हो सकता है या नहीं भी हो सकता है।
(c) सरकार के द्वारा अनुमोदित किसी अनुसन्धान से सम्बन्धित है
(d) इनमें से कोई नहीं
83. यदि कोई करदाता अपने व्यवसाय से सम्बन्धित वैज्ञानिक अनुसन्धान पर कोई व्यय करता है धारा 35 के अन्तर्गत ऐसा व्यय तभी स्वीकृत हो जब वह-
(a) आयगत व्यय हो
(b) पूँजीगत व्यय हो
(c) आयगत एवं पूंजीगत व्यय दोनों हो
(d) भूमि के क्रय को छोड़कर किये गये सभी प्रकार के आयगत एवं पूंजीगत व्यय
84. व्यापार प्रारम्भ करने वाले गत वर्ष में कुछ निश्चित आयगत एंव पूंजीगत व्यय जो वैज्ञानिक अनुसंधान पर किये जाते हैं स्वीकृति होते हैं यदि यह व्यय किये जाते हैं-
(a) व्यापार प्रारम्भ करने के ठीक पूर्व के 5 वर्ष के दौरान
(b) व्यापार प्रारम्भ करने के ठीक पूर्व के 3 वर्ष के दौरान
(c) व्यापार प्रारम्भ करने के ठीक पूर्व के किसी भी अवधि के दौरान
(d) इनमें से कोई नहीं
85. अवशोषिक वैज्ञानिक अनुसंधान के पूंजीगत व्यय जिनको पिछले वर्ष से लाया गया है और कितनी अवधि के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है-
(a) कितने भी वर्षों के लिए
(b) 8 वर्ष
(c) 10 वर्ष
(d) इनमें से कोई नहीं
86. यदि कोई करदाता राष्ट्रीय प्रयोगशाला अथवा विश्वविद्यालय अथवा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान अथवा किसी विशिष्ठ व्यक्ति को इस विशिष्ठ निर्देश के समय भुगतान करता है कि ऐसी राशि का प्रयोग निर्धारित सत्ता द्वारा वैज्ञानिक शोध के लिए ही किया जाये तो उसे निम्न में से कितनी कटौती मिलेगी?
(a) दान में दी गई राशि का 50%
(b) दान में दी गई राशि का 100%
(c) दान में दी गई राशि का 125%
(d) दान में दी गई राशि का 200%
87. 31 मार्च, 1999 के बाद पेटेन्ट एवं कापी राइट के खरीदने पर किया गया व्यय निम्न में से कितना स्वीकृत कटौती होता है?
(a) 14 बराबर किश्तों में
(b) 10 बराबर किश्तों में
(c) धारा 32 के अन्तर्गत 25%
(d) इनमें से कोई नहीं
88. 31 मार्च, 1999 के बाद तकनीकी जानकारी के क्रय कटने पर किया गया व्यय निम्न में से कितना स्वीकृत कटौती होता है?
(a) 6 बराबर किश्तों में
(b) 3 बराबर किश्तों में
(c) धारा 32 के अन्तर्गत 25%
(d) इनमें से कोई नहीं
89. दूर संचार सेवाओं का संचालन करने के लिये लिए गये लाइसेन्स पर किया गया व्यय निम्न में से कितने वर्षों पर कटौती योग्य होगा?
(a) 10 बराबर किश्तों में
(b) 14 बराबर किश्तों में
(c) लाइसेन्स की अवधि के बराबर किश्तो में
(d) इनमें से कोई नहीं
90. गैर-निगिमत करदाता के मामले में कुल व्यय किया गया प्रारम्भिक व्यय किस सीमा तक कटौती के रूप में स्वीकृत होता है?
(a) प्रोजेक्ट की लागत का 20%
(b) प्रोजेक्ट की लागत का 5%
(c) प्रोजेक्ट की लागत का 10%
(d) इनमें से कोई नहीं
91. निगमित करदाता के मामले में प्रारम्भिक व्यय कर किया गया कुल व्यय किनके 5% तक की सीमा तक कटौती के रूप में स्वीकृत होता है?
(a) प्रोजेक्ट की लागत
(b) एकीकृत पूँजी विनयोग
(c) प्रोजेक्ट की लागत या कुल पूँजी विनयोग
(d) इनमें से कोई नहीं
92. यदि करदाता माल ढोने के जहाजों को किराये पर अथवा पट्टे पर अथवा स्वयं चलाने के व्यापार में लगा हो तो धारा 40AE के अन्तर्गत अनुमानित आय का नियम तभी लागू होता है यदि करदाता के पास अधिक से अधिक-
(a) 12 माल ढोने वाले वाहन
(b) 10 माल ढोने वाले वाहन
(c) 10 माल ढोने वाले वाहन
(d) इनमें से कोई नहीं
93. कम्पनी करदाता के मामले में 31 मार्च, 1998 के बाद व्यय किया गया कुल प्रारम्भिक किसकी 5% की सीमा तक कटौती योग्य होगा?
(a) प्रोजेक्ट की लागत
(b) एकीकृत पूँजी विनयोग
(c) प्रोजेक्ट की लागत या पूँजी विनयोग
(d) इनमें से कोई नहीं
94. 20,000 से अधिक का भुगतान नकदी में करने पर निम्नलिखित रकम अस्वीकृत व्यय मानी जायेगी-
(a) सम्पूर्ण रकम का 20%
(b) सम्पूर्ण रकम का 10%
(c) कोई भी रकम नहीं
(d) इनमें से कोई नहीं
95. कर अंकेक्षण उन व्यक्तियों के लिए अनिवार्य है जिनके व्यवसाय की सफल प्राप्तियाँ / आढ़त/विक्रय निम्नलिखित धनराशि से अधिक हैं।
(a) 50 लाख
(b) 100 लाख
(c) 10 लाख
(d) 25 लाख
96. कम्प्यूटर पर ह्रास की दर होती है-
(a) 30%
(b) 40%
(c) 60%
(d) 70%
97. नये संयन्त्र पर अतिरिक्त ह्रास की दर होती है-
(a) 5%
(b) 10%
(c) 15%
(d) 20%
98. फर्नीचर पर ह्रास की दर होती है-
(a) 5%
(b) 10%
(c) 15%
(d) 20%
99. ऐसा करदाता जो लेखांकन की वाणिज्यक प्रणाली को अपनाता है फिर भी कर्मचारियों को दिये गये कमीशन एवं बोनस की कटौती मिलेगी-
(a) देय आधार पर
(b) भुगतान के आधार पर
(c) धारा 43 (b) के प्रावधानों के अनुसार
(d) इनमें से कोई नहीं
100. उत्पादन शुद्ध होने से पूर्व अवधि के ब्याज का निम्न में से क्या उपचार किया जायेगा?
(a) पूंजीकरण
(b) आयगत व्यय की तरह उपचार किया जायेगा
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
101. पेशे के मामले में कर अंकेक्षण अनिवार्य है यदि गत वर्ष में उसके निम्न में से अधिक एकल प्राप्तियाँ प्राप्त की हैं-
(a) 50 लाख
(b) 24 लाख
(c) 10 लाख
(d) 25 लाख
|