बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-4 आयकर विधि एवं लेखे बीकाम सेमेस्टर-4 आयकर विधि एवं लेखेसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीकाम सेमेस्टर-4 आयकर विधि एवं लेखे - सरल प्रश्नोत्तर
अध्याय 6 - मकान सम्पत्ति से आय
(Income from House Property)
आय का दूसरा शीर्षक 'मकान सम्पत्ति से आय' है। इसके अन्तर्गत करदाता के मकान सम्पत्ति को तथा उससे लगी हुई भूमि को किराये पर उठाने से जो आय प्राप्त होती है, उसे शामिल किया जाता है। ऐसा मकान करदाता के स्वामित्व या अधिकार में होना चाहिए। इस शीर्षक के अन्तर्गत मकान सम्पत्ति की आय की गणना का आधार मकान सम्पत्ति के वार्षिक मूल्य को मानकर किया जाता है।
|