लोगों की राय

बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-4 आयकर विधि एवं लेखे

बीकाम सेमेस्टर-4 आयकर विधि एवं लेखे

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2752
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीकाम सेमेस्टर-4 आयकर विधि एवं लेखे - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये है; जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।

1. वेतन शीर्षक में निम्नलिखित में से किस करदाता की आय कर योग्य होती है? 
(a) वेतन भोगी कर्मचारी
(b) स्वरोजगार
(c) केवल सरकारी कर्मचारी
(d) केवल निजी कर्मचारी

2. वेतन से आय के अन्तर्गत आय के निर्धारण के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी शर्त सन्तुष्ट करनी चाहिए?
(a) नियोक्ता एवं कर्मचारी के बीच सम्बन्ध
(b) कर्मचारी और कर्मचारी के पत्नी के बीच सम्बन्ध
(c) कर्मचारी और नियोक्ता के जीवन साथी के बीच सम्बन्ध
(d) नियोक्ता और कर्मचारी के जीवन साथी के बीच सम्बन्ध

3. वेतन में शामिल है-
(a) मजदूरी
(b) पेंशन
(c) ब्रिकी पर कमीशन
(d) उपरोक्त सभी

4. वेतन में शामिल है-
(a) नकद प्राप्तियाँ
(b) वेतन के स्थान पर लाभ
(c) अनुलाभ
(d) उपरोक्त सभी

5. वेतन शीर्षक में शामिल नहीं होता-
(a) अग्रिम वेतन
(b) बकाया वेतन
(c) विधवा को प्राप्त परिवारिक वेतन
(d) इनमें से कोई नहीं

6. एक विधवा को प्राप्त पारिवारिक पेंशन कर योग्य होगी-
(a) वेतन शीर्षक में
(b) मकान सम्पत्ति की आय में
(c) अन्य साधनों की आय में
(d) इसमें से कोई नहीं

7. नियोक्ता द्वारा वेतन में से की गई कटौतियाँ-
(a) शुद्ध वेतन में जोड़ी जायेगी
(b) शुद्ध वेतन में नहीं जोड़ी जायेगी
(c) कुछ नहीं किया जायेगा
(d) मूल वेतन की गणना करते समय अनदेखा किया जायेगा

8. कर्मचारी का बकाया वेतन होता है-
(a) कर योग्य
(b) कर मुक्त
(c) कुछ कर योग्य
(d) इनमें से कोई नहीं

9. मकान किराया भत्ता-
(a) पूर्णतः कर मुक्त होता है
(b) एक सीमा तक करमुक्त होता है
(c) बड़े शहरों में करमुक्त होता है
(d) सरकारी कर्मचारी के लिए कर मुक्त होता है।

10. मनोरंजन भत्ते की छूट मिलती है-
(a) केवल सरकारी कर्मचारी को
(b) केवल गैर-सरकारी कर्मचारी को
(c) सभी प्रकार के कर्मचारियों को
(d) इनमें से कोई नहीं

11. एक सरकारी कर्मचारी को प्राप्त मनोरंजन भत्ते की कटौती की अधिकतम रकम है-
(a) 10,000
(b) 8000
(c) 5000
(d) 7500

12. एक सरकारी कर्मचारी का मूल वेतन 1,20,000 है। गत वर्ष के दौरान और मनोरंजन भत्ते ₹10,000 पाता है। वह मनोरंजन पर 12,000 व्यय करता है धारा 16 ( 11 ) के अन्तर्गत वह कटौती का हकदार होगा-
(a) 10,000
(b) 12,000
(c) 5,000
(d) 2,000

13. एक सरकारी कर्मचारी को धारा 16 ( 11 ) के  अन्तर्गत कटौती पाने का हक होगा
(a) मूल वेतन का 20%
(b) भत्ते की राशि
(c) 5000
(d) (b) या (c) में जो कम हो

14. कर्मचारी के द्वारा कर मुक्त वेतन से आशय है-
(a) कर्मचारी के द्वारा कर भुगतान किया जायेगा।
(b) कर का भुगतान कर्मचारी और नियोक्ता के द्वारा किया जायेगा।
(c) कर का भुगतान नियोक्ता के द्वारा किया जायेगा।
(d) इनमें से कोई नहीं

15. गैर-सरकारी कर्मचारियों को मनोरंजन भत्ते की कटौती के लिए राशि उपलब्ध है-
(a) शून्य
(b) 5,000
(c) 7,500
(d) मूल वेतन का 20%

16. निम्नलिखित में से कितने बच्चों के लिए एक कर्मचारी के द्वारा प्राप्त किया गया शिक्षा भत्ता कर मुक्त है?
(a) 2 बच्चे के लिए
(b) 3 बच्चों के लिए
(c) 1 बच्चे के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं

17. निम्नलिखित में से कौन शिक्षा भत्ता के कर-मुक्त पाने के लिए हकदार है?
(a) केवल सरकारी कर्मचारी
(b) केवल गैर-सरकारी कर्मचारी
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

18. शिक्षा भत्ता कर से मुक्त है-
(a) 10  प्रतिमाह प्रति बच्चा
(b) 200 प्रतिमाह प्रति बच्चा
(c) 300 प्रतिमाह प्रति बच्चा
(d) 400 प्रतिमाह प्रति बच्चा

19. कर्मचारी के द्वारा प्राप्त किया गया छात्रावास व्यय भत्ता निम्नलिखित में से कितने बच्चों के लिए कर मुक्त होता है?
(a) दो बच्चों के लिए
(b) तीन बच्चों के लिए
(c) एक बच्चे के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं

20. छात्रावास व्यय भत्ता कर से मुक्त होता है-
(a) 100 प्रतिमाह प्रति बच्चा
(b) 200 प्रतिमाह प्रति बच्चा
(c) 300 प्रतिमाह प्रति बच्चा
(d) 400 प्रतिमाह प्रति बच्चा

21. जनजाति क्षेत्र / अनुसचित क्षेत्र भत्ता सभी प्रकार के कर्मचारियों के लिए कर से मुक्त होता है।
(a) 100 प्रतिमाह 
(b) 200 प्रतिमाह
(c) 300 प्रतिमाह
(d) 400 प्रतिमाह

22. जनजाति क्षेत्र भत्ता निम्नलिखित में से कहाँ लागू होता है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) बिहार
(d) उपरोक्त सभी

23. किसी श्रमिक द्वारा औद्योगिक विवाद अधिकतम 1947 के अन्तर्गत प्राप्त क्षतिपूर्ति की राशि किस सीमा तक कर मुक्त है।
(a) 500,000
(b) 250,000
(c) 300,000
(d) 600,000

24. आवागमन भत्ता जो पूर्णतः अन्धे करदाता कर्मचारी को अपने आवास से कार्यस्थल तथा कार्यस्थल से आवास आने जाने के व्ययों की पूर्ति हेतु दिया जाता है, किस सीमा तक है
करमुक्त है?
(a) 800 प्रतिमाह
(b) 1,800 प्रतिमाह
(c) 3,200 प्रतिमाह
(d) 2,600 प्रतिमाह

25. यात्रा भत्ता या अन्तरण भत्ता कर मुक्त है- 
(a) भत्ते की राशि के बराबर
(b) कर्मचारी के द्वारा किये गये व्यय के बराबर
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों में जो कम हो
(d) इनमें से कोई नहीं

26. निम्नलिखित में से कौन सा भत्ता पूर्णतया करमुक्त है-
(a) मंहगाई भत्ता
(b) मकान किराया भत्ता
(c) विदेशी भत्ता
(d) इनमें से कोई नहीं

27. निम्न में से कोई भत्ता पूर्णतया करमुक्त है?
(a) विदेशी भत्ता
(b) यू0एम0ओ0 से प्राप्त भत्ता
(c) हाई कोर्ट/ सुप्रीम कोर्ट के जजों को दिया गया भत्ता
(d) उपरोक्त सभी

28. निम्नलिखित में से कौन भत्ता पूर्णतया कर योग्य है?
(a) मंहगाई भत्ता
(b) शहरी क्षतिपूर्ति भत्ता
(c) टिफिन भत्ता
(d) उपरोक्त सभी

29. निम्नलिखित में से कौन सा भत्ता पूर्णतया कर योग्य है?
(a) चिकित्सा भत्ता
(b) मकान किराया भत्ता
(c) मनोरंजन भत्ता
(d) बच्चा शिक्षा भत्ता

30. निम्नलिखित में से कौन - सा भत्ता पूर्णतया कर योग्य है?
(a) नौकर भत्ता
(b) गैर आवास भत्ता
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) दैनिक भत्ता

31. निम्नलिखित में से कौन - सा भत्ता पूर्णतया कर योग्य है?
(a) डेप्यूटेशन भत्ता
(b) अतिरिक्त समय कार्य का भत्ता
(c) प्रोक्टर भत्ता
(d) उपरोक्त सभी

32. निम्नलिखित में से कौन - सा भत्ता पूर्णतया कर योग्य है?
(a) पर्वतीय भत्ता
(b) वार्डन भत्ता
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

33. कानपुर में रह रहे एक कर्मचारी को भुगतान किया गया मकान किराया भत्ता कर से मुक्त है?
(a) वेतन का 40%
(b) भुगतान किराया - वेतन का 10%
(c) भत्ते की वास्तविक राशि
(d) उपरोक्त (a) और (b) और (c) में जो कम हो

34. दिल्ली में रह रहे एक कर्मचारी को भुगतान किया गया मकान किराया भत्ता कर से मुक्त होता है-
(a) वेतन का 50%
(b) भुगतान किराया वेतन का 10%
(c) भत्ते की राशि
(d) उपरोक्त (a) और (b) और (c) तीनों में जो कम हो

35. मि. एक्स को तीन बच्चों के लिये 80 प्रति बच्चा प्रतिमाह की दर से बच्चा शिक्षा भत्ता 240 दिया जाता है कर से मुक्त राशि होगी-
(a) 100 प्रतिमाह
(b) 200 प्रतिमाह
(c) 160 प्रतिमाह
(d) 240 प्रतिमाह

36. छुट्टी यात्रा रियायत निम्न में से कितनी बार एक करमुक्त अनुलाभ है-
(a) 4 वर्षों के एक समूह में एक यात्रा
(b) 4 वर्षों के एक समूह में दो यात्रा
(c) 4 वर्षों के एक समूह में तीन यात्रा
(d) 4 वर्षों के एक समूह में चार यात्रा

37. मि. एक्स 10,000 चिकत्सा भत्ता पाने के हकदार हैं उन्होनें अपने चिकित्सा उपचार पर 6000 व्यय कर दिये इस मामले में कर मुक्त होगा-
(a) 10,000
(b) 6,000
(c) 4,000
(d) शून्य

38. सभी प्रकार के कर्मचारियों को सफल वेतन से कटौती कौन-सी मिलती है?
(a) पेशा कर
(b) मनोरंजन भत्ता
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

39. सरकारी कर्मचारी को सफल वेतन से कौन-सी कटौती स्वीकृति है?
(a) पेशा कर
(b) मनोरंजन भत्ता
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

40. वैधानिक भविष्य निधि में नियोक्ता का अशंदान होगा- 
(a) पूर्णतया कर - मुक्त
(b) वेतन के 12% तक कर-मुक्त
(c) वेतन के 10% कर मुक्त है।
(d) इनमें से कोई नहीं

41. प्रमाणित भविष्य निधि में नियोक्ता का अंशदान होगा-
(a) पूर्णतया कर - मुक्त
(b) वेतन के 10% तक कर मुक्त
(c) वेतन के 12% कर मुक्त है।
(d) इनमें से कोई नहीं

42. अप्रमाणित भविष्य निधि में नियोक्ता का अशंदान होगा-
(a) पूर्णतया कर - मुक्त
(b) पूर्णतया कर योग्य
(c) न ही करमुक्त और न कर योग्य
(d) इनमें से कोई नहीं

43. वैधानिक भविष्यनिधि पर जमा किया गया ब्याज होगा- 
(a) पूर्णतया कर - मुक्त
(b) 8.5% तक कर मुक्त
(c) 9.5% कर मुक्त
(d) 12% तक कर-मुक्त

44. प्रमाणित भविष्य निधि पर जमा किया गया ब्याज होगा-
(a) पूर्णतया कर मुक्त
(b) 8.5% तक कर-मुक्त
(c) 9.5% कर मुक्त
(d) 12% तक कर-मुक्त

45. अप्रमाणित भविष्य निधि पर जमा किया गया ब्याज होगा-
(a) पूर्णतया कर - मुक्त
(b) 9.5% तक कर मुक्त
(c) न तो कर - मुक्त है और न ही करयोग्य है उपार्जित वर्ष में
(d) इनमें से कोई नहीं

46. धारा 10 (10) (ii) के अन्तर्गत एक कर्मचारी को जिस पर ग्रेच्युटी भुगतान अधिनियम, 1972 लागू होता है, करमुक्त ग्रेच्युरी की अधिकतम सीमा क्या है?
(a) 35,000
(b) 20,00,000
(c) 650,000
(d) 8,00,000

47. मि. एक्स को 100 प्रति माह की दर से वाहन भत्ता दिया जाता है वह 600 प्रतिमाह व्यय करता है। कर मुक्त की राशि होगी-
(a) 800 प्रतिमाह
(b) 1,000 प्रतिमाह
(c) 600 प्रतिमाह
(d) 400 प्रतिमाह 

48. यदि कर्मचारी को 10 लाख से कम जनसंख्या वाले शहर में नियोक्ता का मकान रहने को दिया गया है। मकान की सुविधा का मूल्य होगा-
(a) वेतन का 7.5%
(b) वेतन का 10%
(c) वेतन का 15%
(d) वेतन का 20%

49. यदि कर्मचारी को 10 लाख से अधिक और 25 लाख से कम जनसंख्या वाले शहर में नियोक्ता का मकान रहने को दिया गया है। मकान की सुविधा का मूल्य होगा-
(a) वेतन का 7.5%
(b) वेतन का 10%
(c) वेतन का 15%
(d) वेतन का 20%

50. यदि कर्मचारी को 25 लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहर में नियोक्ता का मकान रहने को दिया गया है। मकान की सुविधा का मूल्य होगा-
(a) वेतन का 7.5%
(b) वेतन का 10%
(c) वेतन का 15%
(d) वेतन का 20%

51. एक विशिष्ट कर्मचारी वो होता है जिसका वेतन है-
(a) 50,000 प्रति वर्ष से कम
(b) 50,000 प्रति वर्ष
(c) 50,000 प्रति वर्ष से अधिक
(d) उपरोक्त सभी

52. निम्नलिखित में से कौन कर्मचारी विशिष्ट कर्मचारी कहलाता है-
(a) एक संचालक कर्मचारी
(b) एक कर्मचारी जो नियोक्ता कम्पनी में समाना हित रखता है
(c) एक कर्मचारी जो 50,000 प्रति वर्ष से अधिक वेतन पाता है
(d) उपरोक्त में प्रत्येक

53. माली की सुविधा का मूल्य कर योग्य होता है-
(a) प्रत्येक कर्मचारी के लिए
(b) विशिष्ट कर्मचारी के लिए
(c) अधिकारी के लिये
(d) संचालक के लिए

54. कार, भोजन, क्रेडिट कार्ड, क्लब, उपहार सुविधाएँ कर योग्य नहीं होगी यदि कर्मचारी-
(a) सरकारी है
(b) गैर सरकारी है
(c) विशिष्ट है
(d) गैर विशिष्ट है

55. घरेलू नौकरों की सुविधा करयोग्य होती है-
(a) सरकारी कर्मचारियों के लिये
(b) गैर-सरकारी कर्मचारियों के लिए
(c) विशिष्ट कर्मचारियों के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं

56. निजी अस्पताओं में चिकित्सा बिलों की पूर्ति करमुक्त होती है-
(a) 10,000 तक
(b) 20,000 तक
(c) 15000 तक
(d) इनमें से कोई नहीं

57. यदि मकान दिल्ली, कोलकात्ता, चेन्नई, मुम्बई में है तो मकान किराये भत्ते की गणना में वेतन का लेते हैं-
(a) 40%
(b) 50%
(c) 20%
(d) इनमें से कोई नहीं

58. नियोक्ता के लिये शिक्षा की लागत 1200 प्रतिमाह प्रति बच्चा है कर्मचारी के लिये उसके बच्चे को मिली मुफ्त शिक्षा का करयोग्य मूल्य होगा-
(a) 1000 प्रतिमाह
(b) 1200 प्रतिमाह
(c) 200 प्रतिमाह
(d) 2200 प्रतिमाह

59. नियोक्ता ने कर्मचारी को 60,000 मूल्य का फर्नीचर दिया और गत वर्ष में फर्नीचर का 6000 किराया चुकाया अनुलाभ का मूल्य होगा-
(a) 6000
(b) 8000
(c) 5000
(d) 3000

60. नियोक्त के द्वारा कर्मचारी को प्रदान की गई कार के साथ दिया गया या कर का किराया निम्नलिखित में से किस दर से उसके वेतन में जोड़ा जायेगा- 
(a) 500 प्रतिमाह
(b) 600 प्रतिमाह
(c) 800 प्रतिमाह
(d) 900 प्रतिमाह

61. नियोक्ता द्वारा कर्मचारी को टाइटन घड़ी क्रय करने हेतु 8200 ₹ का नकद उपहार दिया गया। इस स्थिति में कितनी रकम कर योग्य होगी-
(a) 3200
(b) 8200
(c) 5000
(d) 1800

62. एक कर्मचारी अपने तीन बच्चों के लिये छात्रावास व्यय भत्ता प्राप्त करता है धारा-10(14)-  (ii) के अन्तर्गत उसे अधिकतम कटौती मिल सकती है
(a) 3600
(b) 7200
(c) 10,800
(d) 14,400

63. मि0 एक्स को दूरस्थ स्थान पर कार्यालयीन समय में नियोक्ता द्वारा निःशुल्क दिया गया जिसका मूल्य 5000 है इसका मूल्य का निम्नलिखित भाग कर योग्य होगा- 
(a) 5000
(b) 50 प्रतिथाली
(c) शून्य
(d) इनमें से कोई नहीं

64. ग्रेच्युटी भुगतान अधिनियम, 1972 के अन्तर्गत आने वाले कर्मचारी की दशा में यदि कर्मचारी 18 वर्ष 6 माह और 8 दिन की सेवाएं पूरी कर लेता है तो पूरे वर्षों की संख्या कितनी ली जायेगी?
(a) 18 वर्ष
(b) 19 वर्ष
(c) 18 वर्ष 6 माह और 8 दिन
(d) इनमें से कोई नहीं

65. निम्नलिखित में से किस मामले में ग्रेच्युटी कर मुक्त होगी-
(a) केन्द्रीय सरकारी कर्मचारी की दशा में
(b) राज्य सरकार के कर्मचारी की दशा में
(c) स्थानीय सरकार के कर्मचारी की दशा में
(d) उपरोक्त सभी

66. ग्रेच्युटी भुगतान अधिनियम, 1972 के अन्तर्गत आने वाले कर्मचारी की दशा में वेतन से आशय है-
(a) मूल वेतन
(b) मंहगाई भत्ता
(c) उपरोक्त (a) और (b)
(d) मूल वेतन + नियोजन की शर्त तक मंहगाई भत्ता

67. ग्रेच्युटी भुगतान अधिनियम, 1972 के अन्तर्गत आने वाले कर्मचारी की दशा में कर-मुक्त की राशि की गणना करते समय निम्नलिखित में से कौन-सा वेतन ध्यान में रखा जायेगा-
(a) आखिरी लिया गया वेतन
(b) पिछले 10 माह का औसत वेतन
(c) पिछले 3 माह का औसत वेतन
(d) पिछले तीन वर्षों का औसत वेतन

68. ग्रेच्युटी भुगतान अधिनियम, 1972 के अन्तर्गत न आने वाले कर्मचारी की दशा में वेतन से आशय है।
(a) मूल वेतन + मंहगाई भत्ता + कमीशन
(b) मूल वेतन + सेवा योजन की शर्तों के अन्तर्गत मंहगाई भत्ता
(c) मूल वेतन + सेवा योजन की शर्तों के अन्तर्गत मंहगाई + कमीशन
(d) मूल वेतन + सेवा योजन की शर्तों के अन्तर्गत महगाई भत्ता + निश्चित दर से दिया गया बिक्री पर कमीशन

69. ग्रेच्युटी भुगतान अधिनियम, 1972 के अन्तर्गत न आने वाले कर्मचारी की दशा में कर मुक्त की राशि की गणना करते समय निम्न में से कौन-सा वेतन ध्यान में रखा जायेगा?
(a) आखिरी में लिया गया वेतन
(b) पिछले 10 माह का औसत वेतन
(c) पिछले 3 माह का औसत वेतन
(d) पिछले 3 वर्ष का औसत वेतन

70. एक कर्मचारी जो न तो ग्रेच्युटी भुगतान अधिनियम, 1972 के अन्तर्गत आता है और न ही सरकारी कर्मचारी है यदि ऐसा कर्मचारी 18 वर्ष 8 माह की नौकरी पूरी करता है तो उसकी सेवा काल की अवधि मानी जायेगी-
(a) 18 वर्ष
(b) 19 वर्ष
(c) 18 वर्ष 8 महीने
(d) 17 वर्ष

71. सरकारी कर्मचारी के द्वारा प्राप्त गैर सारांशीकृत पेंशन है-
(a) कर मुक्त
(b) कर योग्य
(c) आंशिक कर - युक्त
(d) आंशिक कर योग्य

72. मासिक, त्रैमासिक, वार्षिक आधार पर प्राप्त पेन्शन निम्न में से किसके लिए कर योग्य होती है?
(a) सरकारी कर्मचारी
(b) गैर-सरकारी कर्मचारी
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

73. सारांशीकृत, पेशन निम्न में से किसके लिये पूर्णतया कर मुक्त होती है?
(a) सरकारी कर्मचारी
(b) स्थानीय सरकार के कर्मचारी
(c) वैधानिक कारपोरेशन के कर्मचारी
(d) उपरोक्त सभी

74. सरकारी कर्मचारी के द्वारा प्राप्त गैर-सारांशी कृत पेन्शन होती है।
(a) कर मुक्त
(b) कर योग्य
(c) आंशिक करयुक्त
(d) आंशिक कर योग्य

75. चिकित्सा अनुलाभ की गणना करने के उद्देश्य के लिए परिवार में शामिल होगा-
(a) जीवन साथी और बच्चे
(b) आश्रित माता - पिता
(c) आश्रित भाई - बहन
(d) उपरोक्त सभी

76. किया गया नाश्ता होता है-
(a) कर मुक्त अनुलाभ
(b) कर योग्य अनुलाभ
(c) 50 थाली तक करमुक्त
(d) इनमें से कोई नहीं

76. कार्यालय परिसर में कार्यशील घण्टों के दौरान नियोक्ता के द्वारा सभी कर्मचारियों को प्रदान किया गया नाश्ता होता है-
(a) कर-मुक्त अनुलाभ
(b) कर योग्य अनुलाभ
(c) 50 थाली तक करमुक्त
(d) इनमें से कोई नहीं

77. अगले माह की एक तारीख को वेतन देय होता है और अगले माह की सात तारीख का वेतन भुगतान किया जाता है। कर निर्धारण वर्ष 2022-23 के दौरान वेतन करयोग्य होगा-
(a) एक मार्च 2021 से 28 फरवरी 2022 तक
(b) एक अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक
(c) एक मई 2021 से 30 अप्रैल 2022 तक
(d) एक फरवरी 2021 से 31 जनवरी 2022 तक

78. मि0 एक्स, सी. एस. जे. एम. विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं। उन्होंने आगरा विश्वविद्यालय से उत्तर पुस्तिकाओं का परीक्षण करने के लिए 10,000 प्राप्त किये। उपरोक्त राशि किस शीर्षक में कर योग्य होगी?
(a) वेतन से आय
(b) मकान सम्पत्ति से आय
(c) अन्य साधानों से आय
(d) इनमें से कोई नहीं

79. मि0 एक्स एक कॉलेज से 10 अक्टूबर 2021 को अवकाश लेते हैं अर्जित अवकाश से करमुक्त आय की गणना करते समय 10 माह की अवधि होगी-
(a) 11 अक्टूबर 2020 से 11 सितम्बर 2021 तक
(b) 11 दिसम्बर 2020 से 10 अक्टूबर 2021 तक
(c) 1 जनवरी 2020 से 31 अक्टूबर 2021 तक
(d) 1 दिसम्बर 2020 से 30 सितम्बर 2021 तक
 
80. मि. एक्स जल निगम के कर्मचारी है उन्हें पानी की पूर्ति निःशुल्क दी जाती है कर योग्य अनुलाभ होगा-
(a) नियोक्ता की लागत
(b) वेतन का 6.20%
(c) वेतन का 10%
(d) वेतन का 15%

81. गैर-सरकारी कर्मचारी की दशा में सारांशीकृत पेशन, जिसे ग्रेच्युरी प्राप्त नहीं होती है करमुक्त होगी-
(a) कुल पेंशन का 1/3
(b) कुल पेंशन का 1/2
(c) कुल पेंशन का 2/3
(d) प्राप्त पेशन का 1/2

82. गैर-सरकारी कर्मचारी की दशा में सारांशीकृत पेंशन, जिसे ग्रेच्युटी प्राप्त होती है करमुक्त होगी-
(a) कुल पेंशन का 1/3
(b) कुल पेंशन का 1/2
(c) कुल पेंशन का 2/3
(d) प्राप्त पेशन का 1/2

83. मि0 एक्स 12,000 प्रतिमाह पेंशन पा रहे है एक कम्पनी से गत वर्ष के दौरान उन्हें 2/3 पेंशन सारांशीकृत करा ली और 7,38,000 प्राप्त किये यदि उन्हें ग्रेच्युटी प्राप्त नहीं होती है तो कर से मुक्त राशि कितनी होगी?
(a) 738000
(b) 55,3500
(c) 11,07,000
(d) 184,500

84. एक कर्मचारी जो ग्रेच्युटी पाने का हकदार है अपनी पेंशन का 60% भाग सारांशीकृत करवाता है और सारांशीकृत पेंशन के रूप में 1,20,000 प्राप्त करता है इसमें से. कर-मुक्त राशि होगी-
(a) 120,000
(b) 66,667
(c) 33,333
(d) 200,000

85. एक कर्मचारी जो ग्रेच्युटी पाने का हकदार नहीं था पिछले वर्षों में उसने अपनी कुल पेंशन का 30% भाग ले चुका है अब वह गत वर्ष 2021-2022 अपनी कुल पेंशन का 25% सारांशीकृत करना चाहता है उसे किस सीमा तक कर - मुक्त की सुविधा मिलेगी?
(a) शून्य
(b) 20%
(c) 25%
(d) 30%

86. मि. एक्स का वेतन 15,000 प्रतिमाह है। मि. एक्स ने अप्रैल 2022 से जून 2022, 3 माह का अग्रिम वेतन मार्च 2022 में प्राप्त कर लिया। कर-निर्धारण वर्ष 2022-23 के लिये मि. एक्स का सफल वेतन होगा- 
(a) 180,000
(b) 2,25,000
(c) 150,000
(d) 360,000

87. निम्न में से किस प्रकार के कर्मचारियों के लिय अवकाश ग्रहण के समय प्राप्त किया गया अर्जित अवकाश पूर्णतया करमुक्त होता है?
(a) केन्द्रीय सरकार के कर्मचारी
(b) राज्य सरकार के कर्मचारी
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) सरकारी कर्मचारी और स्थानीय सरकार के कर्मचारी

88. अर्जित अवकाश की करमुक्त राशि ज्ञात करने के उद्देश्य के लिये वेतन को किस रूप में लिया जायेगा?
(a) अन्तिम माह में लिया गया वेतन
(b) अवकाश ग्रहण से ठीक पूर्व के 10 माह का औसत
(c) अवकाश ग्रहण के माह के लिए पूर्व के 10 माह का औसत
(d) इनमें से कोई नहीं

89. एक कर्मचारी पिछले वर्षों में ऐच्छिक अवकाश ग्रहण योजना की 100,000 की ईट ले चुका है। उससे दूसरे नियोक्ता है VRS क्षतिपूर्ति के रूप में 250,000 प्राप्त होते है उसे अब किस सीमा तक कर मुक्त की सुविधा मिलेगी?
(a) शून्य
(b) 2,50,000
(c) 200,000
(d) 140,000

90. गत वर्ष के दौरान उसके द्वारा चिकित्सा खर्च किये गये व्ययों की प्रतिपूर्ति के आय में 30,000 दिये गये जिसमें से 8000 का व्यय सरकारी चिकित्सालय से सम्बन्धित है इस मामले में करयोग्य अनुलाभ होगा
(a) 7000
(b) 30,000
(c) 8000
(d) 2,2000

91. 1/4/2021 से एक कर्मचारी को मकान के साथ 1,80,000 की कीमत का फर्नीचर प्रदान किया गया सुसज्जित मकान के मूल्यांकन में फर्नीचर की कीमत जोड़ी जायेगी-
(a) 18000
(b) 9000
(c) 27,000
(d) 36000

92. कर्मचारी के उस नियुक्त माली, स्वीपर, और चौकीदार का वेतन 1500 प्रतिमाह प्रति व्यक्ति की दर से नियोक्ता ने भुगतान किया। इस अनुलाभ का मूल्य होगा-
(a) 54,000
(b) 180,000
(c) 36,000
(d) 7,2000

93. मि. एक्स भारतीय तेल कार्पोरेशन का एक कर्मचारी है उसे उसके व्यक्तिगत उद्देश्य के लिये नियोक्ता की तरफ से मुफ्त में गैर दी जाती है। कर योग्य अनुलाभ होगा-
(a) गैस की निर्माण लागत
(b) गैस का बाजार मूल्य
(c) वेतन का 6.25%
(d) शून्य

94. मुम्बई में स्थित मकान के लिये किराये का भुगतान किया जाता है मकान किराया भत्ता अधिकतम निम्न में से किस सीमा तक करयुक्त होगा?
(a) वेतन का 50%
(b) वेतन का 40%
(c) वेतन का 20%
(d) वेतन का 10%

95. 31 मार्च, 2022 को समाप्त होने वाले वर्ष के लिए मि. एक्स 2,80,000 वेतन प्राप्त करते हैं मि. एक्स कर्मचारी के प्रमाणित भविष्य निधि में 59,000 का अशंदान कहते है इसी के समान राशि का अंशदान नियोक्ता भी करता है। मि. एक्स के लिये कर योग्य राशि होगी-
(a) 24,6000
(b) 305400
(c) 339,000
(d) 280,000

96. रमेश गौरी एण्ड कम्पनी, दिल्ली का एक कर्मचारी है। वह गत वर्ष जो 31 मार्च को समाप्त हो रहा है। निम्नलिखित भुगतान प्राप्त करता है। मूल वेतन: 2,40,000 मंहगाई भत्ताः मूल वेतन का 40% (40% वेतन का हिस्सा है); नियोक्ता के द्वारा प्रदान किया गया असुसज्जित मकान जिसका किराया 50,000 रुपये नियोक्ता ने चुकाये हैं रमेश के हाथ में कर योग्य अनुलाभ होगा-
(a) 41,760
(b) 50,000
(c) 36,000
(d) 52,300

97. अवकाश ग्रहण पर कर्मचारी को अप्रमाणित भविष्य निधि से प्राप्त रकम कर योग्य होगी-
(a) कर्मचारी का स्वयं का अंशदाना
(b) नियोक्त का अंशदान
(c) नियोक्त का अंशदान व उस पर ब्याज
(d) इनमें से कोई नहीं

98. सरकारी कर्मचारी की दशा में अवकाश वेतन की अधिकतम कर मुक्त रकम है-
(a) 2,40,000
(b) 30000
(c) 5,00,000
(d) अतिरिक्त

99. अर्जित छुट्टियों के नकदीकरण की राशि जो एक गैर-सरकारी कर्मचारी को प्राप्त हुई है निम्न सीमा तक कर युक्तहै-
(a) € 10,00,000
(b) 35,0,000
(c) 300,000 
(d) इनमें से कोई नहीं

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book