बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-4 आयकर विधि एवं लेखे बीकाम सेमेस्टर-4 आयकर विधि एवं लेखेसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीकाम सेमेस्टर-4 आयकर विधि एवं लेखे - सरल प्रश्नोत्तर
अध्याय 5 - वेतन से आय
(Income from Salary)
एक नियुक्त किया गया व्यक्ति अपनी प्रदान की गई सेवाओं के लिये पारिश्रमिक के रूप में क्षतिपूर्ति प्राप्त करता है, जिसे वेतन कहते हैं। यह नगद या वस्तु के रूप में प्राप्त किया जाता है। वस्तु के रूप में दी जाने वाली सभी सुविधायें लाभ, अनुलाभ वेतन के रूप होते हैं। इस शीर्षक के अन्तर्गत वेतन में शामिल होने वाले अनुलाभ और घंटाये जाने वाली कटौतियों का वर्णन किया जाएगा। आयकर के उद्देश्य के लिए वेतन शब्द का अर्थ सामान्य अर्थ की अपेक्षा विस्तृत होता है, एक नियोक्ता द्वारा किया गया प्रत्येक भुगतान, जो वह अपने कर्मचारियों को सेवा प्रदान करने के बदले में देता हो, वेतन के रूप में कर योग्य होता है। इस प्रकार आय कर अधिनियम के उद्देश्य के लिए वेतन में दोनों भौतिक भुगतान तथा अमौद्रिक भुगतान या सुविधायें शामिल होती हैं।
|