| 
			 बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-4 आयकर विधि एवं लेखे बीकाम सेमेस्टर-4 आयकर विधि एवं लेखेसरल प्रश्नोत्तर समूह
  | 
        
		  
		  
		  
          
			 
			 5 पाठक हैं  | 
     |||||||
बीकाम सेमेस्टर-4 आयकर विधि एवं लेखे - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये है; जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।
1. निम्नलिखित में से कौन-पूँजीगत प्रकृति का है। 
 (a) माल का क्रय 
 (b) मरम्मत व्यय 
 (c) मशीनरी की स्थापना हेतु भुगतान की गयी मजदूरी 
 (d) कारखाने का किराया 
 
 2. एक सेकेंड हैंड कार को 10,000 में क्रय किया गया, उसकी मरम्मत पर 1,000 खर्च हुए, कार के रजिस्ट्रेशन पर 500 व्यय हुए तथा डीलर के कमीशन के रूप में 1,200 का भुगतान किया गया। कार खाते में डेबिट की गयी राशि होगी 
 (a) 10,000 
 (b) 10,500 
 (c) 11,500 
 (d) 12,700 
 
 3. यदि मरम्मत व्यय 25,000 रंगरोगन का व्यय 5,000 भवन के विस्तार की लागत 2,50,000 और बिजली के कनेक्शन को व्यवस्थित करने की लागत 19,000 है, तो व्यय की जाने वाली राशि है-
 (a) 2,99,000 
 (b) 44,000
 (c) 30,000  
 (d) 49,000 
 
 4. मशीन की स्थापना पर व्यय की गयी मजदूरी की राशि 200 को डेबिट किया जायेगा 
 (a) मरम्मत खाते में 
 (b) मशीन खाते में 
 (c) पूँजी खाते में 
 (d) फर्नीचर खाते में 
 
 5. एक सेकेंड हैंड मशीन के ओवरहाल (Overhaul) पर खर्च की गयी राशि 2,500 है तो उस पर लगा व्यय है- 
 (a) पूँजीगत व्यय 
 (b) आयगत व्यय 
 (c) स्थगित आयगत व्यय 
 (d) उपरोक्त में से कोई नहीं 
 
 6. पूँजीगत व्यय तथा आयगत व्यय के बीच अंतर का मूल आधार है- 
 (a) व्यवसाय की प्रकृति 
 (b) व्यापार की उत्पादन क्षमता पर प्रभाव 
 (c) व्यय का उद्देश्य 
 (d) उपरोक्त सभी 
 
 7. वर्ष के दौरान अशोध्य ऋणों की वसूली है- 
 (a) पूँजीगत व्यय 
 (b) आयगत व्यय 
 (c) पूँजीगत प्राप्ति 
 (d) आयगत प्राप्ति 
 
 8. एक नये संयंत्र के क्रय पर भुगतान किये गये गाड़ी-भाड़ा (Carriage) की राशि को यदि गाड़ी-भाड़ा खाते (Carriage A/c) में डेबिट किया जाता है, तो यह प्रभावित करेगा- 
 (a) संयंत्र खाते को 
 (b) गाड़ी-भाड़ा खाते को 
 (c) संयंत्र एवं गाड़ी भाड़ा खाते दोनों को 
 (d) उपरोक्त में से किसी को नहीं 
 
 9. मशीन की स्थापना पर व्यय किये गये सामग्री की राशि 700 तथा मजदूरी की राशि 400 को डेबिट किया जायेगा। 
 (a) सामग्री खाते में 
 (b) मजदूरी खाते में 
 (c) क्रय खाते में 
 (d) मशीन खाते में 
 
 10. भवन के स्वामित्व के सम्बन्ध में किये गये व्यय की राशि है- 
 (a) आयगत व्यय 
 (b) पूँजीगत व्यय 
 (c) स्थगित आयगत व्यय 
 (d) उपरोक्त में से कोई नहीं 
 
 11. घिसे हुए पुर्जे को हटाने तथा उसे बदलने के लिए किये गये खर्च की राशि 5,000 है तो उस पर लगा व्यय है- 
 (a) पूँजीगत व्यय 
 (b) आयगत व्यय 
 (c) स्थगित आयगत व्यय 
 (d) उपरोक्त में से कोई नहीं 
 
 12. श्रीमती सरोज द्वारा मशीनरी की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए व्यय की गयी अतिरित्त राशि 5,000 की प्रकृति है- 
 (a) आयगत प्रक्रति 
 (b) स्थगित आयगत प्रकृति 
 (c) पूँजीगत प्रकृति 
 (d) दायित्व प्रकृति 
 
 13. एक पुराने फर्नीचर को 10,000 में क्रय किया गया। इसकी मरम्मत पर 100 व्यय हुए। मरम्मत खाते को डेबिट किया जाना चाहिए- 
 (a) 10,000 से 
 (b) 10,100 से 
 (c) 100 से 
 (d) NIL 
 
 14. कम्प्यूटर में 128 MB रैम लगाने पर 5,000 व्यय हुए। यह व्यय है- 
 (a) पूँजीगत व्यय 
 (b) स्थगित आयगत व्यय 
 (c) आयगत व्यय 
 (d) उपरोक्त में से कोई नहीं 
 
 15. यंत्र एवं संयंत्र की मरम्मत पर व्यय हुए 5,000 की राशि है- 
 (a) पूँजीगत व्यय 
 (b) आयगत व्यय 
 (c) स्थगित आयगत व्यय 
 (d) उपरोक्त में से कोई नहीं 
 
 16. मोहन एक रेस्तरां चलाता है, वह कुछ जगह बढ़ाने के लिए कुछ पुराने केबेन हटा देता है, मरम्मत पर 15,000 की राशि खर्च की गई, आयगत व्यय की राशि होगी 
 (a) NIL 
 (b) 15,000 
 (c) 10,000 
 (d) उपरोक्त में से कोई नहीं 
 
 17. कार्यालय में टेलीफोन लगाने के लिए MTNL को भुगतान किये गये 10,000 की राशि है- 
 (a) व्यय 
 (b) दायित्व 
 (c) सम्पत्ति 
 (d) आय 
 
 18. बाजार विकसित करने के लिए विक्रय प्रबन्धक द्वारा विदेश दौरे की लागत है- 
 (a) पूँजीगत व्यय 
 (b) आयगत व्यय 
 (c) स्थगित आयगत व्यय 
 (d) (a) और (b) दोनों 
 
 19. विज्ञापन पर खर्च की गयी भारी राशि है- 
 (a) पूँजीगत व्यय 
 (b) आयगत व्यय
 (c) स्थगित आयगत व्यय 
 (d) उपरोक्त में से कोई नहीं 
 
 20. क्रय की गई पुरानी मोटर कार की मरम्मत पर व्यय किये गये 5,000 को डेबिट किया जायेगा- 
 (a) मरम्मत खाते में 
 (b) सामान्य व्यय खाते में 
 (c) मोटर कार खाते में 
 (d) उपरोक्त में से कोई नहीं. 
 
 21. व्यवसाय को अधिक सुविधाजनक स्थान पर लगाने की लागत है- 
 (a) पूँजीगत व्यय 
 (b) आयगत व्यय 
 (c) स्थगित आयगत व्यय 
 (d) पूँजीगत हांनि 
 
 22. नये कारखाना भवन के रंगरोगन (Painting) की लागत 35,000 है उस पर लगा व्यय है- 
 (a) पूँजीगत व्यय 
 (b) आयगत व्यय 
 (c) स्थगित पूँजीगत व्यय 
 (d) उपरोक्त में से कोई नहीं 
 
 23. संनियम के कारण व्यवसाय के ढांचागत परिवर्तन पर किया गया व्यय है-
 (a) पूँजीगत व्यय 
 (b) आयगत व्यय
 (c) स्थगित आयगत व्यय  
 (d) पूँजीगत हानि 
 
 24. डिस्मेंटलिंग और डिमोलिशन व्यय (Dismantling and Demolition Charges) है- 
 (a) पूँजीगत व्यय 
 (b) आयगत व्यय 
 (c) स्थगित आयगत व्यय 
 (d) उपरोक्त में से कोई नहीं 
 
 25. अस्थायी आश्रयों के निर्माण पर खर्च की गयी राशि, जो सिनेमाघर के निर्माण के लिए आवश्यक है और जब सिनेमाघर तैयार हो जायेगा तब उन्हें ध्वस्त कर दिया जायेगा। वह व्यय है 
 (a) आयगत व्यय 
 (b) पूँजीगत व्यय 
 (c) अस्थगित आयगत व्यय 
 (d) उपरोक्त में से कोई नहीं 
 
 26. माल की आपूर्ति के लिए अनुबंध भंग के सम्बन्ध में मुकदमें के लिए किया गया कानूनी व्यय है- 
 (a) आयगत व्यय 
 (b) पूँजीगत व्यय 
 (c) अस्थगित आयगत व्यय 
 (d) उपरोक्त में से कोई नहीं 
 
 27. पूँजीगत व्यय लाभ प्रदान करता है। 
 (a) अल्पकालीन 
 (b) दीर्घकालीन 
 (c) अतिअल्पकालीन 
 (d) उपरोक्त में से कोई नहीं 
 
 28. छंटनी किये गये कर्मचारी को दिया जाने वाला मुआवजा है- 
 (a) पूँजीगत व्यय 
 (b) आयगत व्यय
 (c) अस्थगित आयगत व्यय 
 (d) पूँजीगत हानि 
 
 29. पूँजी पर ब्याज व्यापार के लिए......है।
 (a) आय 
 (b) व्यय 
 (c) लाभ 
 (d) उपरोक्त में से कोई नहीं 
 
 30. 30,000 में क्रय की गयी मशीनरी, जिसका पुस्तकीय मूल्य 18,000 को 40,000 में बेचा गया, पूँजीगत लाभ होगा- 
 (a) 12,000 
 (b) 10,000 
 (c) 48,000 
 (d) 58,000
						
  | 
				|||||

 
		 







			 

