बी ए - एम ए >> बीए बीएससी सेमेस्टर-4 शारीरिक शिक्षा बीए बीएससी सेमेस्टर-4 शारीरिक शिक्षासरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए बीएससी सेमेस्टर-4 शारीरिक शिक्षा - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
1. 'प्रेरक' शब्द हैं-
(a) व्यापक
(b) अतिव्यापक
(c) सूक्ष्म
(d) कोई नहीं
2. नकारात्मक प्रेरणा को क्या कहते हैं -
(a) आंतरिक
(b) प्रभाव
(c) बाह्य प्रेरणा
(d) इनमें से कोई नहीं.
3. क्रिया को प्रारम्भ करने, जारी रखने और नियंत्रित रखने की प्रक्रिया है -
(a) अधिगम
(b) सृजन
(c) संतुलन
(d) अभिप्रेरणा
4. कौन-सा अभिप्रेरणा का प्रभाव अधिगम को प्रभावी बनाता है?
(a) अभिप्रेरक हमारे व्यवहार को निर्देशित करते हैं
(b) अभिप्रेरणा विद्यार्थियों में सीखने में गुणात्मकता बढ़ाती है
(c) अभिप्रेरणा द्वारा छात्रों के सीखने की गति शीघ्र होती है (d) उपर्युक्त सभी
5. अभिप्रेरित व्यवहार की विशेषताएँ हैं
(a) उत्सुकता एवं निरन्तरता
(b) शक्ति का संचालन
(c) क्रिया केंद्रित प्रक्रिया
(d) आवश्यकताओं की पूर्ति
6. जब दो अभिप्रेरणाएँ आपस में मेल नहीं खाती हैं तो परिणाम होता है -
(a) दुःख
(b) कुण्ठा
(c) द्वन्द्व
(d) प्रत्याहार
7. मूल प्रवृत्ति अभिप्रेरणा सिद्धान्त के प्रवर्तक कौन कहलाते हैं ?
(a) फ्रायड तथा युंग
(b) कुर्ट लेविन
(c) मैकडुगल
(d) स्किनर
8. अभिप्रेरणा (Motivation) की उत्पत्ति लैटिन भाषा के किस शब्द से हुई है -'
(a) Motion
(b) Muton
(c) Motum
(d) Motive
9. अभिप्रेरणा के "आनुवंशिकी पैटर्न सिद्धान्त" के प्रतिपादक हैं-
(a) मास्लो
(b) शेल्डन
(c) एडलर
(d) लॉरेंज
10. निम्न में से कौन-सा व्यक्तिगत अभिप्रेरक नहीं है
(a) आदतें
(b) अभिरुचि
(c) आत्मगौरव
(d) अभिवृत्ति
11. विद्यालय में पुरस्कार के लाभ हैं -
(a) आनन्द प्राप्ति
(b) मनोबल में वृद्धि
(c) उत्साहवर्धक
(d) ये सभी
12. निम्न में से जो बालक के लिए प्रेरक नहीं है, वह है-
(a) उच्च पद
(b) सम्मान
(c) कुसंग
(d) रुचि
13. अधिगम तक पहुँचाने के राजमार्ग को कहते हैं -
(a) उद्दीपन
(b) प्रवाहिता
(c) संवेदना
(d) अभिप्रेरणा
14. "अभिप्रेरणा से तात्पर्य छात्र की आन्तरिक शक्ति को जाग्रत करना है, यह कथन है -
(a) गिलफोर्ड
(b) पियाजे
(c) वैलेंटाइन
(d) स्किनर
15. अभिप्रेरणा के सिद्धान्तों से सम्बन्धित कौन सा युग्म असंगम है ?
(a) उपलब्धि अभिप्रेरणा = डेवीस सी मैक्लिलैण्ड
(b) आवश्यकता सिद्धान्त = मैस्लो
(c) उत्तेजना सिद्धान्त = बर्लिन व हब्ब
(d) विरोधी प्रक्रिया सिद्धान्त = एटकिंस
16. अभिप्रेरणा को अधिगम का आधार कहा है
(a) किलपैट्रिक
(b) सोरेन्सन
(c) वैलेंटाइन
(d) वाटसन
17. अभिप्रेरणा वर्णित होती है -
(a) ज्ञानात्मक जाग्रति द्वारा
(b) भावात्मक जाग्रति द्वारा
(c) (a) और (b) दोनों द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
18. सम्मान और प्रतिष्ठा व्यक्ति के लिए अभिप्रेरणा की तरह कार्य करते हैं। यह प्रेरक निम्नलिखित में से किस श्रेणी से सम्बन्धित है -
(a) व्यक्तित्व
(b) राजनीतिक
(c) सामाजिक
(d) इनमें से कोई नहीं
19. अभिप्रेरक के निम्न कार्य हैं -
(a) यह कार्य का प्रारम्भ करते हैं।
(b) क्रियाओं को गतिशीलता देते हैं।
(c) जब तक उद्देश्य की प्राप्ति नहीं होती, क्रियाओं को एक निश्चित दिशा की ओर प्रेरित करते हैं।
(d) उपरोक्त सभी
20. आन्तरिक अभिप्रेरणा का साधन है ?
(a) स्वयं की इच्छा
(b) पुरस्कार
(c) निंदा
(d) प्रशंसा
21. किसी प्राणी के उत्तेजित होने की सामान्य अवस्था कहलाती है ?
(a) उत्तेजना
(b) प्रोत्साहन
(c) आवश्यकता
(d) इनमें से कोई नहीं
22. निम्नलिखित में से मनोवैज्ञानिक अभिप्रेरक है ?
(a) क्रोध
(b) दुःख
(c) भय, प्रेम
(d) उपरोक्त सभी
23. "अभिप्रेरणा व्यक्तियों की दशा का वह समूह है जो किसी निश्चित उद्देश्य की पूर्ति के लिए निश्चित व्यवहार को स्पष्ट करती हैं।" यह कथन किसका है ?
(a) वुडवर्थ
(b) एविरल
(c) गुड
(d) स्किनर
24. अभिप्रेरणा मूल्यांकन का उद्देश्य है ।
(a) प्राथमिक
(b) गौण
(c) वैयक्तिक
(d) मौलिक
25. पुरस्कार एवं दण्ड है -
(a) सकारात्मक प्रेरक
(b) स्वाभाविक प्रेरक
(c) कृत्रिम प्रेरक
(d) अर्जित प्रेरक
|