बी ए - एम ए >> बीए बीएससी सेमेस्टर-4 शारीरिक शिक्षा बीए बीएससी सेमेस्टर-4 शारीरिक शिक्षासरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए बीएससी सेमेस्टर-4 शारीरिक शिक्षा - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
1. "व्यक्तित्व व्यक्ति के व्यवहार की एक समग्र विशेषता है।" यह परिभाषा किसने दी हैं ?
(a) वुडवर्थ
(b) गिलफोर्ड
(c) वाटसन
(d) स्किनर
2. "व्यक्तित्व गुणों का समन्वित रूप है।" यह कथन है-
(a) क्रो एण्ड क्रो
(b) स्किनर
(c) रूसो
(d) गिलफोर्ड
3. व्यक्तित्व के विश्लेषणात्मक सिद्धान्त का प्रतिपादन किया -
(a) एडलर
(b) बांडूरा
(c) शायद
(d) युंग
4. जिन व्यक्तियों का शरीर मोटा, कद नाटा तथा चित्त आराम पसन्द होता है उन्हें किस श्रेणी में रखा जाता है?.
(a) पुष्टकाय
(b) स्थूलकाय
(c) कृषकाय
(d) मिश्रित काय
5. राजीव एक खुशमिजाज तथा मिलसार व्यक्ति है परन्तु उसकी प्रवृत्ति रूढ़िवादी हैं तथा अकेलापन उसे पसन्द नहीं है, ऐसे व्यक्ति कहलाते हैं -
(a) अंतर्मुखी
(b) बहिर्मुखी
(c) उभयमुखी
(d) स्नायु विकृति स्थिरता
6. निम्न में से कौन-सा प्रकार शेल्डन व्यक्तित्व सिद्धान्त में सम्मिलित नहीं है ?
(a) गोलाकार (एण्डोमार्फी)
(b) आयताकार ( मीसोमार्फी)
(c) चोगाकार (एस्टोमार्फी)
(d) लंबाकार (एक्टोमार्फी)
7. एक व्यक्ति यह निश्चय नहीं कर पाता है कि द्वितीय व तृतीय श्रेणी परीक्षा में से कौन-सी श्रेष्ठ है ? भारतीय दृष्टिकोण के अनुसार ऐसा व्यक्तित्व होगा -
(a) रजोगुणी
(b) तमोगुणी
(c) सतोगुणी
(d) कर्गुणी
8. टाइप 'A' प्रकार के व्यक्तित्व में इनमें से कौन-सी विशेषता पायी जाती है ?
(a) प्रतियोगी भावना
(b) आक्रामकता
(c) बेसब्री
(d) इनमें से सभी
9. व्यक्तित्व के शीलगुण के आधार पर किसने व्यक्तित्व को विभाजित किया ?
(a) क्रेश्मर
(b) शेल्डन
(c) युंग
(d) इनमें से कोई नहीं
10. व्यक्तित्व विकास का सही क्रम है
(a) अहम - पराहम - इदम
(b) इदम - अहम - पराहम
(c) इदम - पराहम - अहम
(d) पराहम - अहम - इदम
11. टाईप 'D' व्यक्तित्व का प्रतिपादन किसने किया ?
(a) डेनोलेट ने
(b) कैंटल ने
(c) फ्रायड ने
(d) युंग ने
12. क्रेश्मर के अनुसार शारीरिक बनावट के अनुसार व्यक्तित्व को कितने भागों में बाँटा गया है ?
(a) 4
(b) 3
(c) 2
(d) 5
13. शेल्डन के अनुसार व्यक्तित्व के कितने प्रकार हैं ?
(a) 3
(b) 8
(c) 4
(d) 6
14. क्रेश्मर ने किस प्रकार के व्यक्तियों को साइक्लोआड कहा है ?
(a) स्थूलकाय
(b) कृशकाय
(c) पुष्टकाय
(d) मिश्रकाय
15. व्यक्तित्व के अंतर्मुखी तथा बहिर्मुखी का वर्णन सर्वप्रथम किया है :
(a) युंग ने
(b) एडलर ने
(c) क्रेश्मर ने
(d) शेल्डन ने
16. निम्नलिखित में से कौन-सा शीलगुण नहीं है ?
(a) मानवता
(b) बौद्धिक योग्यता
(c) प्रेम
(d) अहम शक्ति
17. व्यक्तित्व शब्द की उत्पत्ति हुई है
(a) श्रेष्ठ व्यक्ति से
(b) मुखौटा से
(c) अभिनय करने से
(d) इनमें से कोई नहीं
18. निम्न में से कौन व्यक्तित्व की विशेषता है ?
(a) बुद्धि
(b) अभिप्रेरणा
(c) सृजनात्मकता
(d) संवेग
19. निम्नलिखित में कौन शेल्डन के व्यक्तित्व प्रकार के अन्तर्गत समझा जाता है ?
(a) अंतर्मुखी
(b) बहिर्मुखी
(c) गोलाकार
(d) उभय मुखी
20. Persona शब्द किस भाषा से लिया गया है ?
(a) लैटिन
(b) हिन्दी
(c) अंग्रेजी
(d) उर्दू
21. निम्न में से 'अंतर्मुखी' व्यक्तित्व की विशेषताएँ हैं -
(a) संदेही, एकांतप्रिय रहने वाले
(b) हंसी मजाक वाले
(c) नेतृत्व क्षमता वाले
(d) इनमें से कोई नहीं
22. निम्न में से व्यक्तित्व पर किसका प्रभाव पड़ता है ?
(a) वंशानुक्रम
(b) वातावरण
(c) (a) एवं (b) दोनों का
(d) इनमें से किसी पर नहीं
23. सृजनशील बालक का व्यक्तित्व होता है -
(a) अंतर्मुखी
(b) बहिर्मुखी
(c) उभयमुखी
(d) उपरोक्त सभी
24. अमानवीय व्यवहार से युक्त व्यक्तित्व होता है ?
(a) सतोगुणी
(b) राजसी
(c) तामसी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
25. अंतर्मुखी व्यक्तित्व का प्रकार है ?
(a) शरीर रचना प्रकार
(b) मनोवैज्ञानिक प्रकार
(c) मूल सम्बन्धी प्रकार
(d) रचनात्मक प्रकार
26. व्यक्तित्व की विशेषताएँ किस रूप में बताई जा सकती है ?
(a) शारीरिक विशेषताओं का समुच्चय
(b) मनोवृत्तियों और शीलगुणों का समुच्चय
(c) परिस्थितियों के प्रति प्रतिक्रिया करने की समुच्चय शैली
(d) उपर्युक्त सभी
|