लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए बीएससी सेमेस्टर-4 शारीरिक शिक्षा

बीए बीएससी सेमेस्टर-4 शारीरिक शिक्षा

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :160
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2751
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए बीएससी सेमेस्टर-4 शारीरिक शिक्षा - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।

 

1. "सीखना अनुभव द्वारा व्यवहार का शोध है।" यह कथन है-
(a) वुडवर्थ
(b) गेट्स
(c) प्रेसी
(d) पैवलव

2. "अधिगम नए ज्ञान और नई अनुक्रियाओं को ग्रहण करने की एक प्रक्रिया है।" यह कथन है-
(a) क्रो एण्ड क्रो
(b) गेट्स
(c) वुडवर्थ
(d) हेनरी स्मिथ

3. "व्यवहार के अर्जन में प्रगति की प्रक्रिया को अधिगम कहते हैं।" यह कथन है-
(a) प्रेसी
(b) कॉलविन
(c) सी. ई. स्किनर
(d) जी. डी. बाज

4. प्रयास व त्रुटि किस नियम पर आधारित है?
(a) आंशिक क्रिया
(b) बहुअनुक्रिया
(c) मनोवृत्ति
(d) सहचर्य परिवर्तन

5. सीखने की प्रक्रिया में विद्यार्थी द्वारा की गई त्रुटियों के सम्बन्ध में आपकी दृष्टि से निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सर्वोत्तम हैं?
(a) विद्यार्थी को कभी भी त्रुटियाँ नहीं करनी चाहिए
(b) त्रुटियाँ अधिगम प्रक्रिया का भाग है।
(c) विद्यार्थी की लापरवाही के कारण त्रुटियाँ होती हैं
(d) कभी-कभी विद्यार्थी त्रुटियाँ कर सकता है

6. सीखने के प्रकार के निराकरण के लिए क्या नहीं करना चाहिए?
(a) सीखने वाले को प्रेरित और प्रोत्साहित करना चाहिए
(b) सीखने की अच्छी विधि का प्रयोग करना चाहिए
(c) उसे दण्डित करना चाहिए
(d) इनके कारणों का अध्ययन करना चाहिए

7. "तत्परता का नियम" अधिगम का किस प्रकार का नियम है?
(a) मुख्य नियम
(b) सहायक नियम
(c) गौण नियम थार्नडाइक के
(d) उपरोक्त सभी

8. थार्नडाइक के अधिगम नियम में सर्वधिक प्रधानता किसको हैं?
(a) तत्परता को
(b) अभ्यास को
(c) काम प्रवृत्ति को
(d) प्रभाव को

9. 'अधिगम को ठोस सिद्धान्त किस मनोवैज्ञानिक द्वारा दिया गया?
(a) स्किनर द्वारा
(b) हल द्वारा
(c) थॉर्नडाइक द्वारा
(d) थर्स्टन द्वारा

10. आधुनिक शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में, शिक्षक की भूमिका है।
(a) सीखने हेतु एक अच्छे सुलभकर्ता की
(b) बच्चों को गणित, विज्ञान और भाषा सीखने की
(c) बच्चों को मूल्य आधारित शिक्षा देने की
(d) बच्चों को सभी कुछ पढ़ाने की

11. सीखना किससे प्रभावित होता है?
(a) आत्मा से
(b) मन से
(c) बुद्धि से
(d) प्रेरणा से

12. "अधिगम एवं प्रशिक्षण द्वारा व्यवहार में संशोधन ही अधिगम है।" यह परिभाषा किस वैज्ञानिक ने दी है?
(a) मार्गन ने
(b) वुडवर्थ ने
(c) गेट्स ने
(d) गिल्फोर्ड ने

13. प्रयास एवं त्रुटि के सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया?
(a) कोहलर
(b) थार्नडाइक
(c) वाटसन
(d) वुडवर्थ

14. "सीखने के नियमों के प्रतिपादक हैं?
(a) फ्रायड
(b) स्किनर
(c) एडलर
(d) थार्नडाइक

15. " प्रयास एवं त्रुटि" में सबसे महत्वपूर्ण क्या है?
(a) अभ्यास
(b) प्रेरणा
(c) लक्ष्य
(d) वाद-विवाद

16. "तत्परता का नियम" किसने दिया है-
(a) स्किनर
(b) थॉर्नडाइक
(c) एबिंगहास
(d) वाद-विवाद

17. बार-बार दोहराने से अधिगम को बढ़ाना मिलता है किस नियम से इसकी पुष्टि होती है।
(a) अभ्यास का नियम
(b) प्रयास का नियम
(c) दोहराने का नियम
(d) अनुकरण का नियम

18. अधिगम में वृद्धि की जा सकती है-
(a) विटामिन देकर
(b) विदेशों में भेजकर
(c) प्रोत्साहन देकर
(d) इनमें से कोई नहीं

19. "आदतें, ज्ञान और अभिवृत्तियों को अर्जित करने की प्रक्रिया ही सीखना है।" यह किसका कथन है?
(a) किंग्सले
(b) गेट्स
(c) क्रो वं क्रो
(d) क्रोनबैक

20. अधिगम प्रक्रिया है-
(a) विलोप तथा विभेदन
(b) सामान्यीकरण
(c) स्वतः पुनः प्राप्ति
(d) ये सभी

21. अधिगम है-
(a) सामाजिक क्रिया
(b) मानसिक क्रिया
(c) भौतिक क्रिया
(d) कोई नहीं

22. सक्रिय एवं आक्रामक अभिवृत्ति होने पर विद्यार्थी सीखता है-
(a) तीव्र गति से
(b) मंदगति से
(c) सामान्य गति से
(d) इनमें से कोई नहीं

23. सीखने की प्रक्रिया में होता है-
(a) व्यवहार की प्रक्रिया
(b) अनुभव
(c) अभ्यास
(d) ये सभी

24. पावलव ने अपने प्रयोग किस पर किये?
(a) चूहे
(b) कबूतर
(c) कुत्ते
(d) बिल्ली

25. अधिगम को प्रभावित करने वाला कारक नहीं है।
(a) वातावरण
(b) थकान व ऊब
(c) आयु व परिपक्वता
(d) इनमें से कोई नहीं

26. थॉर्नडाइक के सीखने का नियम नहीं है-
(a) तत्परता का नियम
(b) परिणाम का नियम
(c) अभ्यास का नियम
(d) सादृश्य का नियम

27. "सीखना विकास की प्रक्रिया है", यह परिभाषा किसने दी?
(a) स्किनर
(b) वुडवर्थ
(c) रायबर्न
(d) क्रो एण्ड क्रो

28. कोहलर का अधिगम सिद्धान्त किस नाम से जाना जाता है?
(a) सम्बन्धवाद
(b) अंतर्दृष्टि
(c) प्रबलन
(d) ये सभी

29. अंतदृष्टि पर प्रभाव डालने वाला तत्व कौन सा है?
(a) अनुभव
(b) बुद्धि
(c) प्रयत्न व त्रुटि
(d) ये सभी

30. एक परिस्थिति में सीखा गया कार्य जब दूसरी परिस्थिति में सहायता पहुँचाता है अथवा बाधा डालता है, इस प्रक्रिया को कहते हैं-
(a) अधिगम
(b) चिन्तन
(c) अधिगम का अन्तरण
(d) तर्क

31. जब एक परिस्थिति में सीखा गया कार्य दूसरी परिस्थिति में बाधा डालता है उसे निम्न में से क्या कहते हैं?
(a) सकारात्मक अधिगम अन्तरण (स्थानान्तरण)
(b) नकारात्मक अधिगम अन्तरण (स्थानान्तरण)
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) शून्य अधिगम अन्तरण

32. निम्नलिखित में से अधिगम अन्तरण के लिए सहायक दशा कौन-सी हैं?
(a) सामान्यीकरण
(b) अवबोध
(c) शिक्षण विधि
(d) ये सभी

33. सीखने का स्थानान्तरण है-
(a) सीखी गई वस्तु को संभालना
(b) सीखी हुई तकनीक का वैसा ही उपयोग
(c) सीखी हुई वस्तु का अन्य परिस्थिति में प्रयोग
(d) कोई नहीं

34. अधिगम का स्थानान्तरण का प्रकार है-
(a) धनात्मक स्थानान्तरण
(b) ऋणात्मक स्थानान्तरण
(c) शून्य स्थानान्तरण
(d) उपरोक्त सभी

35. निम्न में से कौन सा सीखने की प्रकिया का परिणाम नहीं है-
(a) अभिवृत्ति
(b) संकल्पना
(c) ज्ञान
(d) परिपक्वता

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book