लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए बीएससी सेमेस्टर-4 शारीरिक शिक्षा

बीए बीएससी सेमेस्टर-4 शारीरिक शिक्षा

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :160
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2751
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए बीएससी सेमेस्टर-4 शारीरिक शिक्षा - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।

1. भारतीय परम्परागत खेलों के लाभ हैं-
(a) सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करते हैं
(b) शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ाने में सहायक होते हैं
(c) सामाजिक सम्बन्धों को प्रगाढ़ करने में सहायक होते हैं
(d) उपरोक्त सभी

2. परम्परागत खेलों के प्रकार-
(a) इनडोर गेम्स
(b) आउटडोर गेम्स
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

3. परम्परागत खेलों में सम्मिलित हैं-
(a) शतरंज
(b) गिल्ली-डंडा.
(c) खो-खो
(d) उपरोक्त सभी

4. 'गेल्ला छुट' एक स्वदेशी खेल है जो............राज्य से जुड़ा है।
(a) मिजोरम
(b) असम
(c) त्रिपुरा
(d) अरुणाचल प्रदेश

5. निम्नलिखित में से कौन-सा खेल खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 में शामिल हुआ है?
(a) नोंडी
(b) गतका
(c) पल्लंकुझी
(d) चौपड

6. शतरंज को मूल रूप से भारत में क्या कहा जाता था?
(a) अष्टपद
(b) नोंडी
(c) हु-तू-तू
(d) इनमें से कोई नहीं

7. भारत के एक लोकप्रिय संपर्क खेल का नाम बताइए।
(a) गिल्ली-डण्डा
(b) विकासात्मक खेल
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

8. वे खेल जो सदियों से खेले जाते रहे हैं जिनका हस्तान्तरण एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को होता चला आ रहा है कहलाते हैं-
(a) मनोरंजनात्मक खेल
(b) कबड्डी
(c) परम्परागत खेल
(d) इनमें से कोई नहीं

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book