बी ए - एम ए >> बीए बीएससी सेमेस्टर-4 शारीरिक शिक्षा बीए बीएससी सेमेस्टर-4 शारीरिक शिक्षासरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए बीएससी सेमेस्टर-4 शारीरिक शिक्षा - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
1. 'पर्सनॉलिटी' शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा के किस शब्द से हुई है?
(a) परसोना
(b) व्यक्तिवाद
(c) पोरसा
(d) परलिटि
2. मनोवैज्ञानिक फ्रायड ने व्यक्तित्व को निम्न किस भाग में बाटा है?
(a) इदम, अहम्, परम अहम
(b) अंतर्मुखी, सर्वज्ञाता
(c) सामाजिक, कलाकार, एकांत
(d) इनमें से कोई नहीं
3. निम्न में से किस मनोवैज्ञानिक द्वारा व्यक्ति का शीलगुण सिद्धान्त दिया गया है?
(a) सिंगमण्ड फ्रायड
(b) प्रो. जे. के. मेहता
(c) गार्डन डब्ल्यू. ऑलपोर्ट
(d) रजनी कोठारी
4. व्यक्तित्व का शीलगुण सिद्धान्त व्यक्तित्व के निर्धारण में इनमें से किसकी भूमिका पर जोर देता है?
(a) परिवार
(b) अंतर्राष्ट्रीयता
(c) अर्जित कौशल
(d) आनुवांशिकी
5. हैंस आइजेंक के अनुसार व्यक्तित्व निम्न किस आयाम पर आधारित है?
(a) बहिर्मुखता - अंतर्मुखता
(b) विक्षिप्तता - स्थिरता
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
6. क्रेश्मर तथा शेल्डन ने व्यक्तित्व को किन गुणों के आधार पर वर्गीकृत किया?
(a) मानसिक
(b) शारीरिक
(c) सामाजिक
(d) नैतिक
7. निम्नलिखित किस विद्वान द्वारा व्यक्तित्व को एण्डोमार्फी, मेसोमार्फी एवं एक्टोमार्फी में विभाजित किया गया है?
(a) थार्नडाइक
(b) जीन पियाजे
(c) शेल्डन
(d) कोहलर
8. .....व्यक्ति के उन मनो- दैहिक शीलगुणों का गत्यात्मक संगठन है जो वातावरण के प्रति अपूर्व अभियोजन को निर्धारित करता है।
(a) परा अहम्
(b) व्यक्तित्व
(c) संतुलन
(d) शीलगुण
9. निम्नलिखित में कौन-सा कथन बहिर्मुखी व्यक्ति के विषय में सत्य है?
(a) ये व्यक्ति सामाजिक एवं मिलनसार होते हैं।
(b) ये व्यक्ति हसमुख एवं आशावादी होते हैं।
(c) अन्य लोगों से मिलना-जुलना पसंद करते हैं।
(d) ये सभी कथन सत्य हैं।
10. कैटल द्वारा प्रतिपादित व्यक्तित्व सिद्धान्त को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है?
(a) प्रयास - त्रुटि सिद्धान्त
(b) व्यक्तित्व का मनो-सामाजिक सिद्धान्त
(c) 123 व्यक्तित्व कारक सिद्धान्त
(d) 16 व्यक्तित्व कारक सिद्धान्त
11. निम्न में से किसने व्यक्तित्व को शरीर में पाये जाने वाले रसायनों के आधार पर वर्गीकृत किया है?
(a) कैटल
(b) शेल्डन
(c) हिप्पोक्रेटस
(d) बी. एफ. स्किनर
12. काले पित्त वाले व्यक्ति शारीरिक एवं संवेगात्मक रूप से कैसे होते हैं?
(a) शक्तिशाली
(b) कमजोर
(c) तटस्थ
(d) भयभीत
13. निम्नलिखित किस मनोवैज्ञानिक को 'मनोविश्लेषण सिद्धान्त' का जन्मदाता कहा जाता है?
(a) सिग्मंड फ्रायड
(b) एडम स्मिथ
(c) जीन पियाजे
(d) थार्नडाइक
14. सिंग्मण्ड फ्रायड ने चेतना या मन को निम्न किन प्रकारों में विभाजित किया है?
(a) जागरूक एवं अचेतन
(b) चेतन, अचेतन, संज्ञान
(c) चेतन, अवचेतन, अचेतन
(d) इनमें से कोई नहीं
15. निम्न में से कौन-सा कारक व्यक्तित्व को प्रभावित करता है?
1. लिंग तत्व
2. वातावरणीय तत्व
3. वंशानुक्रमिक तत्व
4. शारीरिक तत्व
5. सामाजिक तत्व
कूट
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 2, 4 एवं 5
(c) 4 एवं 5
(d) ये सभी
16. निम्न में से कौन-सा युग्म असत्य है?
(a) आत्मनिष्ठ विधि - जीवन इतिहास विधि
(b) मनोविश्लेषण विधि - स्वप्न विश्लेषण
(c) वस्तुनिष्ठ विधि - प्रश्नावली विधि
(d) प्रक्षेपी विधि- रोर्शा स्याही परीक्षण
17. निम्नलिखित किस उपकरण का प्रयोग खेलों में व्यक्तित्व के मूल्यांकन में किया जाता है?
(a) बिग फाइव व्यक्तित्व लक्षण मॉडल
(b) व्यक्तित्व का गतिकी सिद्धान्त
(c) 16 PF मॉडल
(d) इनमें से कोई नहीं
18. एम. बी. टी. आई. का उपयोग एथलीटों के किस गुण के मूल्यांकन हेतु किया जाता है?
(a) संचार शैली
(b) निर्णय लेने की प्रक्रिया
(c) नेतृत्व गुण
(d) ये सभी
19. जर्मन मनोवैज्ञानिक स्ट्रेंगर ने व्यक्तित्व को कितने भागों में विभाजित किया है?
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 8
20. आमने-सामने बैठकर परस्पर वार्तालाप द्वारा व्यक्तित्व की जांच किस विधि से सम्बन्धित हैं?
(a) रोर्शास्याही परीक्षण
(b) प्रश्नावली विधि
(c) साक्षात्कार विधि
(d) ये सभी विधियाँ
21. स्विस मनोवैज्ञानिक हर्मन रोर्शा ने 'स्याही धब्बा परीक्षण'
को बनाया था?
(a) 1921 ई.
(b) 1947 ई.
(c) 1950 ई.
(d) 1930 ई.
22. व्यक्तित्व के मनोलैंगिक विकास पर किसने बल दिया है?
(a) युंग
(b) फ्रायड
(c) एडलर
(d) इरिक्सन
23. स्थूलकाय, कृशकाय, पुष्टकाय एवं विशालकाय - व्यक्तित्व का यह वर्गीकरण किसके द्वारा किया गया है ?
(a) क्रेश्मर
(b) एंडलर
(c) जे. बी. से
(d) जॉन मार्शल
24. इनमें से कौन-सी विशेषता एक्टोमार्की व्यक्तित्व से सम्बन्धित है?
(a) ऐसे व्यक्ति दुबले-पतले होते हैं।
(b) ऐसे व्यक्ति अकेला रहना पसंद करते हैं
(c) माँसपेशियाँ अविकसित होती हैं।
(d) ये सभी
25. शीलगुण को सतही एवं स्रोत / मूल शीलगुण में किसने विभाजित किया है?
(a) फ्रायड
(b) कैटल
(c) एरिक्सन
(d) राबिन्सन
26. हर व्यक्ति की अपनी खास विशेषता होती है जिसे कहते हैं, व्यक्तित्व का-
(a) अहम्
(b) अनुभूति
(c) शीलगुण
(d) इनमें से कोई नहीं
27. "व्यक्तित्व व्यक्ति के चरित्र, चित्त प्रकृति, ज्ञान शक्ति तथा शरीर गठन का करीब-करीब एक स्थायी एवं टिकाऊ संगठन है।" व्यक्तित्व की यह परिभाषा किसके द्वारा दी गयी है?
(a) आइजेंक
(b) पियाजे
(c) कोहलर
(d) पॉवलव
28. थीमेटिक एपरसेप्सन टेस्ट (टी.ए.टी.) का निर्माण किसने किया था?
(a) कोहलर एवं स्किनर
(b) मर्रे एवं मार्गन
(c) मेहता एवं स्मिथ
(d) रजनी कोठारी एवं राधाकृष्णन
29. व्यक्तित्व की सतही वर्ग की परिभाषाएँ व्यक्तित्व के निम्न किस गुण पर आधारित हैं?
(a) शारीरिक रचना
(b) रूप-रंग
(c) शारीरिक प्रतीति
(d) इन सभी पर
30. जब व्यक्ति के व्यक्तित्व का बोध उसके द्वारा की गई प्रतिक्रिया द्वारा होता है तो इसे किस दृष्टिकोण का मानते हैं?
(a) सतही दृष्टिकोण
(b) प्रतिक्रिया दृष्टिकोण
(c) उत्तेजना दृष्टिकोण
(d) तात्विक दृष्टिकोण
31. निम्नलिखित किन परिभाषाओं के आन्तरिक व बाह्य दोनों पक्षों पर बल दिया अंतर्गत व्यक्तित्व के जाता है?
(a) तात्विक परिभाषाएँ
(b) सतही परिभाषाएँ
(c) समाकलनात्मक परिभाषाएँ
(d) इनमें से कोई नहीं
32. निम्न किस विधि का उपयोग व्यक्ति के बाह्य आचरण के अध्ययन के लिए किया जाता है?
(a) आत्मनिष्ठ विधि
(b) प्रक्षेपी विधि
(c) मनोविश्लेषण विधि
(d) वस्तुनिष्ठ विधि
|