लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए बीएससी सेमेस्टर-4 शारीरिक शिक्षा

बीए बीएससी सेमेस्टर-4 शारीरिक शिक्षा

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :160
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2751
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए बीएससी सेमेस्टर-4 शारीरिक शिक्षा - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।

 

1. जब व्यक्ति समय, परिस्थिति तथा आवश्यकता अनुसार कार्य नहीं कर पाता है तो वह शिकार होता है -
(a) तनाव का
(b) भग्नाश का
(c) चिड़चिड़ाहट का
(d) दबाव का

2. “चिन्तन संज्ञानात्मक पक्ष में एक मानसिक क्रिया है।" यह कथन किसका है ?
(a) डीवी का
(b) गिलफोर्ड का
(c) क्रूज का
(d) रास का

3. क्रोध व भय का प्रकार है ?
(a) अभिप्रेरणा
(b) संवेग
(c) परिकल्पना
(d) मूलप्रवृत्ति

4. सकारात्मक आत्म चर्चा के लाभ होते हैं।
(a) तनाव में कमी
(b) आत्म-सम्मान में वृद्धि
(c) अधिक आत्म संतुष्टि
(d) उपरोक्त सभी

5. निम्न में से कौन-सा तनाव को कम करने का अप्रत्यक्ष ढंग है ?
(a) विश्लेषण और निर्णय
(b) रुकावट को दूर करना
(c) दूसरे लक्ष्यों की प्रतिस्थापना
(d) उदान्तीकरण

6. निम्नांकित में आक्रामकता का कारण नहीं माना जाता है ?
(a) व्यवहारपरक औषध
(b) मॉडलिंग
(c) कुंठा
(d) इनमें से कोई नहीं

7. किसने कुंठा आक्रामकता सिद्धान्त का प्रतिपादन किया है ?
(a) डोलार्ड
(b) एल्लिस
(c) मार्यस
(d) इनमें से कोई नहीं

8. आक्रामकता का अध्ययन करने के लिए आप निम्नांकित में से किस विधि को सबसे अधिक उपयुक्त मानते हैं ?
(a) अंतर्निरीक्षण
(b) नियंत्रित निरीक्षण
(c) प्राकृतिक निरीक्षण
(d) इनमें से कोई नहीं

9. 'आक्रामकता एक ऐसा व्यवहार होता है जिसका लक्ष्य दूसरों को क्षति पहुँचाना या घायल करना होता है तथा जिससे बचने के लिए वह (दूसरा व्यक्ति) प्रेरित होता है।" कथन किसका है
(a) हिलगार्ड
(b) बेरोन एवं बर्न
(c) मायर्स
(d) इनमें से कोई नहीं

10. आक्रामकता के प्रकार हैं -
(a) विद्वेषी आक्रामकता
(b) साधनात्मक आक्रामकता
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

11. आक्रामकता की विशेषताएँ हैं-
(a) हानिकारक व्यवहार
(b) उद्देश्यपूर्ण व्यवहार
(c) सार्वभौमिकता
(d) उपरोक्त सभी

12. तनाव के स्रोत हैं -
(a) भीड़-भाड़
(b) प्रदूषण
(c) शोर
(d) ये सभी

13. तनाव के परिणाम क्या हो सकते हैं ?
(a) अवसाद
(b) रक्तचाप
(c) सिरदर्द
(d) उपरोक्त सभी

14. लाजारूस एवं फोकमान द्वारा प्रस्तुत मूल्यांकन की प्रक्रिया है -
(a) प्राथमिक मूल्यांकन
(b) माध्यमिक मूल्यांकन
(c) पुनर्मूल्यांकन
(d) उपरोक्त सभी

15. ऐसी आक्रामकता जिसका उद्देश्य किसी को जानबूझकर क्षति पहुँचाना होता है, उसे कहते हैं -
(a) विद्वेषी आक्रामकता
(b) साधनात्मक आक्रामकता
(c) मुखर व्यवहार
(d) इनमें से कोई नहीं

16. खेलों में उपलब्धि का महत्व है -
(a) सफलता का आनन्द
(b) टीम भावना का विकास
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

17. खेलों में आक्रामकता के प्रकार में सम्मिलित हैं -
(a) विद्वेषी आक्रामकता
(b) साधनात्मक आक्रामकता
(c) मुखर व्यवहार
(d) उपरोक्त सभी 

18. चिन्ता विकृति के प्रमुख कारक होते हैं-
(a) इस प्रकार के रोगी में अहम् के प्रतिरक्षात्मक संगठन निर्बल होता है।
(b) व्यक्ति में जीवन की कठोर स्थितियों से निपटने की अयोग्यता होती है।
(c) रोगी में अति संवेदनशीलता तथा असुरक्षा की तीव्र भावना होती है।
(d) उपरोक्त सभी

19. खेल प्रतियोगिता में तनाव के सामान्य कारण हैं -
(a) व्यक्तिगत प्रदर्शन का दबाव
(b) विपक्षी टीम या खिलाड़ी की मजबूत स्थिति
(c) अपेक्षाएँ
(d) उपरोक्त सभी

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book