बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 चित्रकला बीए सेमेस्टर-4 चित्रकलासरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 चित्रकला - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
1. आश्रय किसे कहते हैं?
(a) भाव
(b) संचारी भाव
(c) आलम्बन
(d) रस
2. अनुभाव किसे कहते हैं?
(a) उन शारीरिक चेष्टाओं को कहते हैं जो आश्रय के मनोभावों को प्रकट करती है।
(b) उन क्रियाओं को जो आन्तरिक भावों को प्रकट करती है।
(c) उन क्रियाओं को जो बाह्य भावों को प्रकट करती है
(d) इनमें से कोई नहीं
3. किस ग्रंथ के अनुसार शृंगार आदि रस माना गया है?
(a) वेद पुराण
(b) अग्नि पुराण
(c) स्कन्ध पुराण
(d) विष्णु धर्मोत्तर पुराण
4. अस्थायी और क्षणिक भाव किस नाम से जाने जाते हैं?
(a) मनोभाव
(b) बाह्य भाव
(c) संचारी या व्यभिचारी भाव
(d) आन्तरिक भाव
5. अभिनव गुप्त के मूल सिद्धान्त क्या थे?
(a) आध्यात्मवाद और आभासवाद
(b) वेद और दर्शन
(c) सौन्दर्यात्मक तथ्य
(d) आध्यात्मवाद, आदर्शवाद, शैवमत के लिए आभासवाद
6. अभिनव गुप्त का मुख्य ग्रंथ बताइये -
(a) राजतरगिणी
(b) नाट्यशास्त्र
(c) अभिनव भारती
(d) जयमंगला
7. अनुभाव के कितने भेद और कौन-कौन से हैं?
(a) आध्यात्म, दर्शन, वेद, उपनिषद
(b) आंगिक, वाचिक, आहार्य, सात्विक ये चार भेद हैं। (c) आंशिक और आहार्य
(d) सात्विक और वाचिक
8. अभिनव गुप्त का अनुमानित समय (जन्म) क्या है?
(a) 960 ई.
(b) 100 ई. पू.
(c) 400-200 ई. पू.
(d) 50 ई. पू.
9. आनंदवर्धन का जन्म कब और कहाँ हुआ?
(a) जम्मू
(b) 9वीं शती प्रथम दशक, कश्मीर के श्रीनगर के पास
(c) श्रीनगर
(d) कोटा
10. आनंदवर्धन के अनुसार काव्य सौन्दर्य की आत्मा क्या है?
(a) रस
(b) छन्द
(c) अलंकार
(d) मुहावरे
11. ध्वनि कितने प्रकार की मानी गयी है?
(a) रस, छन्द, अलंकार
(b) अलंकार, वस्तु, छंद
(c) मुहावरे, रस, अलंकार
(d) तीन प्रकार (रस ध्वनि, वस्तु ध्वनि, अलंकार ध्वनि)
12. आनंदवर्धन ने किस ध्वनि को श्रेष्ठ माना?
(a) वस्तु ध्वनि
(b) रस ध्वनि
(c) अलंकार ध्वनि
(d) छन्द ध्वनि
13. क्षेमेन्द्र का क्या समय था?
(a) 1056 ई.
(b) 100 ई.
(c) 200 - 100 ई.पू.
(d) 1000 ई.पू.
14. औचित्य सिद्धान्त किसका है?
(a) बाणभट्ट
(b) क्षेमेन्द्र
(c) कुन्तक
(d) भोज
15. पत्थर पर जमा हुआ आंसू किसे कहा गया है?
(a) राजघाट स्मारक
(b) ताजमहल
(c) शहीद स्मारक
(d) शक्ति स्थल
16. प्लॉटिनस का समय क्या था?
(a) 200 - 100 ई.पू.
(b) 400 ई.पू.
(c) 205 - 207 ई.
(d) 1407 ई.
17. नृत्य संगीत का दृश्यीकरण है?
(a) अरस्तू
(b) सुसन लैंगर
(c) भरतमुनि
(d) आईन्स्टाईन
18. द डार्क चैम्बर किसका सिद्धान्त है?
(a) अरस्तू
(b) सुकरात
(c) रस्किन
(d) क्रोचे
19. ध्वन्यालोक किसके द्वारा रचित है?
(a) भोज
(b) कुन्तक
(c) आनंदवर्धन
(d) कालिदास
20. अलंकार सिद्धान्त के प्रणेता कौन थे?
(a) आचार्य भामह
(b) दण्डी
(c) आनंदवर्धन
(d) भोज
21. बृहत्संहिता के रचयिता कौन हैं?
(a) दण्डी
(b) भोज
(c) वाराहमिहिर
(d) कालिदास
22. पंचदशी के लेखक कौन हैं?
(a) विद्यारण्य मुनि
(b) सूरदास
(c) महादेवी वर्मा
(d) कालिदास
23. गेटे किस देश के कवि, उपन्यासकार तथा दार्शनिक थे?
(a) अमेरिका
(b) जर्मनी
(c) इंग्लैण्ड
(d) फ्रांस
24. मेघदूत में वर्णित यक्ष ने किस रंग से यक्षिणी का चित्र बनाया?
(a) ऑयल कलर से
(b) प्राकृतिक रंग से
(c) धातु के रंग से
(d) पेस्टल रंग से
25. मेघदूत किसकी रचना है?
(a) कालिदास
(b) बाणभट्ट
(c) महादेवी वर्मा
(d) विद्यारण्य मुनि
26. चाणक्य किसके लिये प्रसिद्ध थे?
(a) अर्थशास्त्र
(b) समरांगण सूत्रधार
(c) ध्वनि सिद्धान्त
(d) अलंकार सिद्धान्त
27. दशरथ की कौन-सी रानी ने अल्पना बनाई और चौक पूरे थे?
(a) कौशल्या
(b) सुमित्रा
(c) कैकेयी
(d) राजमाता
28. सुजान लैंगर कौन थे?
(a) समीक्षक
(b) चित्रकार
(c) सौन्दर्यशास्त्री
(d) वास्तुकार
29. पुष्पक विमान किसने बनाया था?
(a) देव शिल्पी विश्वकर्मा
(b) देव इन्द्र
(c) देव ऋषि नारद
(d) अगस्त्य
30. प्राचीन ग्रंथ अभिनव भारती का क्या समय था?
(a) 10वीं शताब्दी
(b) 7वीं शताब्दी
(c) 6वीं शताब्दी
(d) 14वीं शताब्दी
|