बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 चित्रकला बीए सेमेस्टर-4 चित्रकलासरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 चित्रकला - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए
1. प्लेटो का जन्म कब और कहाँ हुआ?
(a) 550 ईसा पूर्व
(b) 427 से 347 ईसा पूर्व एथेन्स में
(c) ईसवीं शताब्दी 660
(d) ईसा पूर्व 429 में
2. "कला सत्य की अनुकृति की अनुकृति है।' किस महान दार्शनिक का कथन है?"
(a) प्लेटो
(b) क्रोचे
(c) रस्किन
(d) अरस्तू
3. प्लेटो के दर्शन के आधार पर सौन्दर्य के दो भेद कौन से हैं?
(a) दर्शन और अनुभूति
(b) दर्शन एवं आनंद
(c) परम सौन्दर्य और संबंध युक्त सौन्दर्य
(d) चरम अनुभूति व रसानुभव
4. रचनाकार की मनःस्थिति को डिवाइन मैडनेस की संज्ञा किसने दी है?
(a) सुकरात
(b) प्लेटो
(c) क्रोचे
(d) टॉल्स्टाय
5. क्रोचे कहाँ के दार्शनिक थे?
(a) एथेन्स
(b) अमेरिका
(c) इटली
(d) भारत
6. कैथारसिस का सिद्धान्त किस दार्शनिक का है?
(a) पॉल क्ली
(b) टॉलस्टाय
(c) सुकरात
(d) अरस्तू
7. हिंगेलियन क्लासिफिकेशन ऑफ फाइन आर्ट्स क्या है?
(a) पाँच भेद (चित्रकला, मूर्तिकला, वास्तु, काव्य, संगीत)
(b) तीन भेद (चित्रकला, मूर्तिकला, वास्तुकला )
(c) चार भेद (चित्रकला, मूर्तिकला, वास्तु, काव्य)
(d) दो भेद (चित्रकला, मूर्तिकला)
8. प्लेटो प्रत्येक रचना के पार्श्व में किस तत्व को स्वीकार करते हैं?
(a) आन्तरिक प्रेरणा
(b) दैवी प्रेरणा
(c) मानसिक प्रेरणा
(d) आन्तरिक व मानसिक प्रेरणा
9. अरस्तू का समय क्या था?
(a) 500 ई.पू.
(b) 500 ईस्वी
(c) 384-322 ई.पू.
(d) 1000 ईस्वी
10. समरसत्ता का सिद्धान्त किसने दिया?
(a) पाइथागोरस
(b) अरस्तू
(c) एक्वीनास
(d) प्लेटो
11. प्लेटो के अनुसार संसार की प्रत्येक वस्तु क्या है?
(a) मानव की अनुकृति है।
(b) मानसिक अनुकृति है।
(c) ईश्वर की अनुकृति है।
(d) आन्तरिक अनुकृति है।
12. अरस्तू कौन थे?
(a) यूनान के प्रसिद्ध दार्शनिक
(b) इटली के प्रसिद्ध कलाविद्
(c) मनोवैज्ञानिक
(d) सौन्दर्यशास्त्री
13. अरस्तू के गुरु कौन थे?
(a) सुकरात
(b) प्लेटो
(c) एक्वीनास
(d) क्रोचे
14. अरस्तू के अनुसार कला क्या थी?
(a) कला मानवीय है
(b) कला कोई ट्रिक न होकर ज्ञान का स्रोत है
(c) कला आन्तरिक अभिव्यक्ति है
(d) कला अनुकरण है
15. देलाका ने प्रकृति को क्या माना है?
(a) प्रकृति स्वाभाविक है।
(b) प्रकृति आन्तरिक है।
(c) प्रकृति डिक्शनरी है
(d) प्रकृति दर्शनीय है।
16. प्लेटोनस कौन थे?
(a) वैज्ञानिक
(b) मनोवैज्ञानिक
(c) दर्शनशास्त्री
(d) विचारक
17. अनुकरण की अभिव्यक्ति किस प्रकार समाप्त हुई?
(a) मानवीय आविष्कार से
(b) आन्तरिक अनुभूति से
(c) कैमरे के आविष्कार से
(d) बाह्य अनुभूति से
18. अन्तःप्रेरणा के आधार पर अभिव्यक्ति करने वाले दार्शनिक कौन थे?
(a) क्रोचे
(b) रस्किन
(c) अरस्तू
(d) प्लेटो
19. कला सहजानुभूति है किस दार्शनिक ने कहा है?
(a) हीगेल
(b) कांट
(c) क्रोचे
(d) प्लेटो
20. पाश्चात्य सौन्दर्यशास्त्र में 'सहजानुभूति सिद्धांत का प्रतिपादन किया?
(a) हीगेल
(b) क्रोचे
(c) वामगार्टन
(d) टॉमस एक्विनास
21. पाश्चात्य सौन्दर्यशास्त्री जो अनुकृति सिद्धांत के प्रणेता हैं?
(a) कांट
(b) हीगेल
(c) प्लेटो
(d) अरस्तू
22. अरस्तू ने कला को क्या कहा है?
(a) प्रकृति की नकल
(b) सत्य की अनुकृति
(c) अन्तः ज्ञान
(d) भावों की अभिव्यक्ति
23. लावण्य योजना का क्या अर्थ है?
(a) रूपराशि
(b) बाह्य सौन्दर्य का व्यंजक
(c) सुंदरता
(d) सौदर्य प्रकाशन
24. मनुष्य अपने भाव को कला के द्वारा प्रकट करता है। किसका कथन है?
(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(b) प्लेटो
(c) रस्किन
(d) क्रोचे
25. कला एक अभिव्यक्ति है, यह कथन किसका है?
(a) प्लेटो
(b) क्रोचे
(c) रस्किन
(d) टॉल्स्टाय
26. उदात्त का सिद्धान्त पाश्चात्य सौन्दर्यशास्त्र में किसने प्रतिपादित किया है?
(a) अरस्तू
(b) लोंजाइनस
(c) हीगेल
(d) क्रोचे
27. हीगेल ने किस कला को श्रेष्ठ माना है?
(a) काव्य कला
(b) संगीत कला
(c) मूर्ति कला
(d) स्थापत्य कला
28. हीगेल ने ललित कलाओं को कितने वर्गों में रखा है?
(a) 6
(b) 8
(c) 5
(d) 64
29. अनुकरण के लिये प्लेटो के रिपब्लिक पुस्तक में प्रयुक्त मूल शब्द क्या है?
(a) रिप्लिका
(b) कैरिकेचर
(c) रेपेटीशन
(d) मिमेसिस
30. सौन्दर्य के कितने पक्ष हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) चार
(d) आठ
|