बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 चित्रकला बीए सेमेस्टर-4 चित्रकलासरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 चित्रकला - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
पाश्चात्य कला में सौन्दर्यशास्त्र की अवधारणा
(प्राचीन यूनानी सौन्दर्यशास्त्र, पाश्चात् )
1. दूरी के विरोधाभास की अवधारणा किसने दी?
(a) क्लाववैल
(b) बुलफ
(c) सुसन लैंगर
(d) रोजर फ्रॉम
2. ट्रॉन्सफार्मेशन्स किसकी पुस्तक है?
(a) रोजर फ्रॉम
(b) क्लाईव वैल
(c) बुलफ
(d) ब्रेडले
3. फ्रायड का उचित समय क्या है?
(a) 1905 - 1980 ई.
(b) 1895 ई.
(c) 1890 - 1940 ई.
(d) 1856 - 1939 ई.
4. सात्रे का सही काल क्या है?
(a) 1905 - 1980 ई.
(b) 1856 - 1939 ई.
(c) 1900 - 1930 ई.
(d) 1912 - 1935 ई.
5. चित्र लक्षण के रचयिता कौन हैं?
(a) श्यामलानंद
(b) गोपालदास
(c) राजाभयजित्
(d) शंकराचार्य
6. रस भाव को शास्त्र का रूप किसने दिया था?
(a) पंडित यशोधर
(b) भरतमुनि
(c) बाणभट्ट
(d) केशवदास
7. आचार्य भरतमुनि के अनुसार रसों की संख्या कितनी है?
(a) दस
(b) आठ
(c) नौ
(d) ग्यारह
8. नाट्यशास्त्र के प्रणेता कौन हैं?
(a) कालिदास
(b) भरतमुनि
(c) वात्स्यायन
(d) अरस्तू
9. बद्रीनाथ आर्य को निम्न में से कौन - सा सर्वोच्च पुरस्कार मिला?
(a) कलाश्री
(b) कलारत्न
(c) भारतरत्न
(d) ज्ञानपीठ
10. नाट्यशास्त्र में भरतमुनि ने कितने भावों की विवेचना की है?
(a) 42
(b) 36
(c) 49
(d) 45
11. भरतमुनि के रस तत्व का आधारभूत विषय क्या है?
(a) रस कोटि
(b) रस चेतना
(c) रस चिंतन
(d) नाट्य में रस की निष्पत्ति
12. शांत रस पहली बार किसने प्रस्तुत किया?
(a) भरतमुनि
(b) वात्स्यायन
(c) अभिनव गुप्त
(d) मार्कण्डेयमुनि
13. संचारी भाव का संबंध किससे है?
(a) सौन्दर्य
(b) रस
(c) शिल्पशास्त्र
(d) अभिव्यक्ति
14. संचारी भाव कितने हैं?
(a) 33
(b) 30
(c) 10
(d) 23
15. रस कितने प्रकार के हैं?
(a) 5
(b) 9
(c) 6
(d) 8
16. रौद्र रस का रंग क्या है?
(a) नीला
(b) काला
(c) लाल
(d) पीला
17. रस का प्रमुख स्रोत क्या हैं?
(a) नाट्य
(b) विचार
(c) सौन्दर्य
(d) आनंद
18. अद्भुत रस का कौन-सा रंग माना गया है?
(a) लाल
(b) नीला
(c) सफेद
(d) पीला
19. रस का अर्थ क्या है?
(a) अच्छी कलाकृति
(b) कलाकृति में प्रदर्शित भाव
(c) कलाकृति का विषय
(d) दर्शक के मन में उत्पन्न आनंद की अनुभूति
20. रस मीमांसा ग्रंथ की रचना किसने की?
(a) अभिनव गुप्त
(b) आनंद वर्धन
(c) शंकराचार्य
(d) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
21. रस माला किसने लिखी?
(a) सोमेश्वर
(b) आनंद कुमार स्वामी
(c) वात्स्यायन
(d) सर्वेश्वर
22. शिल्प रत्न के लेखक कौन हैं?
(a) भरतमुनि
(b) यशोधर पंडित
(c) श्रीकुमार
(d) वात्स्यायन
23. सन् 1936 ई. में 'द ओरिजनल ऑफ द वर्क ऑफ आर्ट' सौन्दर्यशास्त्र पर आधारित पुस्तक किसने लिखी?
(a) मार्टिन हार्डडैंगर
(b) जॉन डी वी
(c) काण्ट
(d) क्रोचे
24. प्लेटो की किस रचना में सर्वप्रथम सौन्दर्य की अवधारणा पर चर्चा मिलती है?
(a) एस्थैटिक थ्योरी
(b) हिप्पयाज मेजर
(c) सिंपोजियम
(d) अ कम्पैनियन टू एस्थैटिक्स
25. जॉन डी वी कौन थे?
(a) अमेरिकन वैज्ञानिक
(b) अमेरिकन दार्शनिक
(c) समाज सुधारक
(d) समीक्षक
26. इनमें से जर्मन दार्शनिक कौन हैं?
(a) अल्बर्ट ड्यूरर
(b) दांते
(c) वामगार्टन
(d) क्रोचे
27. जर्मन दार्शनिक इमानुएल काण्ट की प्रसिद्ध कौन-सी रचना है?
(a) क्रिटिक ऑफ प्योर रीजन
(b) द बुक ऑफ जॉब
(c) द एनालिसिस ऑफ ब्यूटी
(d) द मर्चेण्ट ऑफ वेनिस
28. एशियाई कला की अवधारणा की शुरुआत किसने की?
(a) ई.बी. हैवेल
(b) भगिनी निवेदिता
(c) आनंद कुमार स्वामी
(d) कुकोजो ओकरकुरा
|