बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 संस्कृत बीए सेमेस्टर-4 संस्कृतसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 संस्कृत - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं जिनमें केवल एक ही सही है। सही विकल्प चुनिये-
1. नाट्यशास्त्र को क्या कहा जाता है?
(a) चतुर्थ वेद
(b) पञचम वेद
(c) वेद त्रयी
(d) सप्तम वेद
2. 'षट्त्रिंशदध्यायी षट्साहस्री संहिता' किसे कहा गया है?
(a) रामायण
(b) नाट्यशास्त्र
(c) महाभारत
(d) अर्थशास्त्र
3. 'नाट्यशास्त्र' के रचयिता कौन हैं?
(a) आचार्य भरत
(b) आचार्य मम्मट
(c) आचार्य आनन्दवर्धन
(d) आचार्य विश्वनाथ
4. नाट्यवेद किसने बनाया है?
(a) इन्द्र
(b) शिव
(c) विष्णु
(d) ब्रह्मा
5. 'नाट्यशास्त्र' में कुल कितने अध्याय हैं ?
(a) 21
(b) 24
(c) 36
(d) 28
6. 'जग्राह पाठ्यमृग्वेदात् सामभ्यो गीतमेव चयजुर्वेदादभिनयान् रसानाथर्वणादपि' यह उक्ति किसकी है?
(a) धनञ्जय के 'दशरूपक' की
(b) मम्मट के 'काव्यप्रकाश'
(c) भरत के 'नाट्यशास्त्र' की.
(d) इनमें से कोई नहीं
7. आचार्य भरतमुनि के नाट्यशास्त्र में नाटक का उद्देश्य नहीं है-
(a) हितोपदेश
(b) विनोद उत्पन्न करना
(c) सेवा-समायोजन
(d) विश्रान्ति प्रदान करना
8. 'नाटक को 'पञ्चम वेद' की मान्यता किसने प्रदान की?
(a) पाणिनी ने
(b) भरतमुनि ने
(c) राजशेखर ने
(d) विश्वनाथ ने
9. भरतमुनि का समय कब का माना जाता है?
(a) ईसा पूर्व द्वितीय शताब्दी
(b) चतुर्थ शताब्दी
(c) ईसा पूर्व प्रथम शताब्दी
(d) इनमें से कोई नहीं
10. आचार्य भरत ने किस रस को नाट्य प्रयोग में स्वीकार नहीं किया है?
(a) शान्त
(b) करुण
(c) भयानक
(d) अद्भुत
11. 'न तज्ज्ञानं न तच्छिल्पं न सा विद्या न सा कला' ये श्लोक कहाँ से लिया गया है और किसकी प्रशंसा में कहा गया है?
(a) काव्यप्रकाश से गुण प्रशंसा में
(b) नाट्यशास्त्र से नाट्य प्रशंसा में
(c) साहित्यदर्पण से अलङ्कार प्रशंसा में
(d) इनमें से कोई नहीं
12. नान्दी कहाँ प्रयुक्त होता है?
(a) काव्य में
(b) चम्पूकाव्य में
(c) गद्यकाव्य में
(d) नाटक में
13. नाट्यशास्त्र के टीकाकार कौन हैं?
(a) आनन्दवर्धन
(b) अभिनवगुप्त
(c) विश्वनाथ
(d) मम्मट
14. संस्कृत नाटकों का प्रारम्भिक रूप कहाँ देखा जाता है?
(a) कादम्बरी
(b) हितोपदेश
(c) पञ्चतन्त्र
(d) ऋग्वेद
15. रस सूत्र के व्याख्याता कौन हैं?
(a) रुद्रट
(b) भट्टनायक
(c) भरत
(d) शङ्कर
16. अलंकार सम्प्रदाय का प्रवर्तक कौन है?
(a) आचार्य भामह
(b) आचार्य वामन
(c) आचार्य भरत
(d) आचार्य उद्भट्ट
17. आचार्य बलदेव के अनुसार आचार्य भामह का समय क्या है?
(a) छठी शताब्दी का उत्तरार्द्ध
(b) छठी शताब्दी का पूर्वार्द्ध
(c) सातवीं शताब्दी का पूर्वार्द्ध
(d) सातवीं शताब्दी का उत्तरार्द्ध
18. आचार्य भामह के ग्रन्थ का नाम क्या है?
(a) काव्यालङ्कार
(b) काव्यालङ्कार सूत्र
(c) ध्वन्यालोक
(d) चन्द्रलोक
19. आचार्य भामह का जन्म स्थान क्या है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) कश्मीर
(d) राजस्थान
20. आचार्य भामह के 'काव्यालङ्गार' का विभाजन किसमें है?
(a) अध्याय में
(b) उल्लास में
(c) आनन में
(d) परिच्छेद में
21. भामह प्रणीत काव्यालङ्कार में कुल कितने परिच्छेद हैं?
(a) 10 परिच्छेद
(b) 6 परिच्छेद
(c) 4 परिच्छेद
(d) 2 परिच्छेद
22. भामह प्रणीत काव्यालङ्गार में कुल कितने पद्य हैं?
(a) 200
(b) 300
(c) 400
(d) 600
23. 'शब्दार्थो सहितौ काव्यम्' किसका काव्य लक्षण है?
(a) आचार्य रुद्रट का
(b) आचार्य भामह का
(c) आचार्य भरत का
(d) आचार्य वामन का
24. आचार्य भामह ने भरत प्रतिपादित दस गुणों का अन्तर्भाव कितने गुणों में किया?
(a) 3, माधुर्य, ओज, प्रसाद
(b) 2, ओज, प्रसाद
(c) 1, माधुर्य
(d) इनमें से कोई नहीं
25. आचार्य भामह ने अलंकारों का व्यवस्थित विवेचन करते हुए किस अलंकार को अलंकारों का बीज स्वीकार किया?
(a) अनुप्रास अलंकार
(b) अद्भुत अलंकार
(c) वक्रोक्ति अलंकार
(d) उपमा अलंकार
26. भारतीय काव्यशास्त्र का विशुद्ध शास्त्रीय विवेचन करने वाले प्रथम आचार्य कौन हैं?
(a) आचार्य भरत
(b) आचार्य भामह
(c) आचार्य जगन्नाथ
(d) आचार्य मम्मट
27. भामह प्रणीत काव्यालङ्कार के पद्य किस छन्द में लिखे गये हैं?
(a) अनुष्टुप् छन्द
(b) वसन्ततिलका छन्द
(c) वंशस्थ छन्द
(d) सग्धरा छन्द
28. श्रव्य काव्य परम्परा का प्रवर्तक किसे माना जाता है?
(a) आचार्य भरत
(b) आचार्य वामन
(c) आचार्य भामह
(d) आचार्य आनन्दवर्धन
29. दस प्रकार के काव्य दोषों का विवेचन किसने किया?
(a) आचार्य भरत
(b) आचार्य भामह
(c) आचार्य वामन
(d) आचार्य उद्भट्ट
30. रीति को न मानकर काव्य गुणों का विवेचन किसने किया?
(a) आचार्य आनन्दवर्धन
(b) आचार्य भामह
(c) आचार्य भरत
(d) आचार्य मम्मट
31. आचार्य भामह ने 'काव्यालङ्कार' के किस परिच्छेद में काव्य साधन, लक्षण और भेदों का निरूपण किया?
(a) प्रथम परिच्छेद
(b) चतुर्थ परिच्छेद
(c) द्वितीय परिच्छेद
(d) पञ्चमः परिच्छेद
32. भामह ने दोष निरूपण किस परिच्छेद में किया?
(a) प्रथम परिच्छेद
(b) चतुर्थ परिच्छेद
(c) द्वितीय परिच्छेद
(d) पञ्चम परिच्छेद
33. आचार्य भामह ने अलंकारों का निरूपण किस परिच्छेद में किया?
(a) प्रथम परिच्छेद
(b) चतुर्थ व पञ्चम परिच्छेद
(c) द्वितीय व तृतीय परिच्छेद
(d) षष्ठम् परिच्छेद
34.. आचार्य दण्डी का समय लगभग किस शताब्दी में माना जाता है?
(a) लगभग 8वीं शताब्दी
(b) लगभग 7वीं शताब्दी
(c) लगभग 5वीं शताब्दी
(d) इनमें से कोई नहीं
35. आचार्य दण्डी का जन्म स्थान कहाँ है?
(a) काञ्ची नगरी
(b) कश्मीर
(c) जयपुर
(d) लाहौर
36. दण्डी के पिता का क्या नाम है?
(a) जयदत्त
(b) सोमदत्त
(c) वीरदत्त
(d) इनमें से कोई नहीं
37. दण्डी की माता का नाम क्या है?
(a) पार्वती
(b) सती .
(c) दुर्गा
(d) गौरी
38. दण्डी के आश्रयदाता कौन हैं?
(a) पल्लव नरेश
(b) चालुक्य नरेश
(c) यशोवर्मा
(d) चन्देल नरेश
39. भारवि के प्रपौत्र किसे कहा गया है?
(a) भरत
(b) मम्मट
(c) दण्डी
(d) जगन्नाथ
40. दण्डी के प्रपितामह कौन हैं?
(a) माघ
(b) भारवि
(c) श्रीहर्ष
(d) कालिदास
41. दण्डी की रचनायें हैं-
(a) काव्यादर्श
(b) दशकुमारचरित
(c) अवन्तिसुन्दरी
(d) ये सभी
42. दण्डी का अलंकारशास्त्र या काव्यशास्त्र से सम्बन्धित ग्रन्थ कौन है?
(a) काव्यादर्श
(b) दशकुमारचरित
(c) अवन्तिसुन्दरी
(d) इनमें से कोई नहीं
43. 'काव्यादर्श' में कुल कितने परिच्छेद हैं?
(a) 6 - परिच्छेद
(b) 4 - परिच्छेद
(c) 10 - परिच्छेद
(d) 2 - परिच्छेद
44. 'काव्यादर्श' में श्लोकों की कुल संख्या कितनी है?
(a) 500
(b) 600
(c) 660
(d) 690
45. 'काव्यादर्श' के प्रथम परिच्छेद में क्या वर्णन है?
(a) काव्यलक्षण
(b) काव्यभेद
(c) रीति और गुण का विवेचन
(d) ये सभी
46. दण्डी ने काव्य के कितने भेद बताये हैं?
(a) गद्य, पद्य - 2
(b) गद्य, पद्य, खण्डकाव्य - 3
(c) गद्य, पद्य, मिश्र -3
(d) इनमें से कोई नहीं
47. पद्य काव्य के अन्तर्गत कौन-कौन से काव्य आते हैं?
(a) मुक्तक
(b) कोष, संघात
(c) कुलक
(d) ये सभी
48. 'सर्गबन्धो.........उच्यते तस्य लक्षणम्' रिक्त स्थान में क्या है?
(a) महाकाव्यम्
(b) कथा
(c) नाटकम्
(d) आख्यायिका
49. 'अपादः पदसन्तानो........क्या है?
(a) महाकाव्यम्
(b) गघम्.
(c) नाटकम्
(d) आख्यायिका
50. 'काव्यादर्श' के द्वितीय परिच्छेद में किसका वर्णन है?
(a) काव्य भेद का
(b) काव्य दोष का
(c) अलंकारों का
(d) गुणों का
51. रीति सम्प्रदाय के प्रवर्तक कौन हैं?
(a) आचार्य आनन्दवर्धन
(b) आचार्य वामन
(c) आचार्य भामह
(d) आचार्य भरत
52. आचार्य वामन का समय विद्वानों ने कब बताया है?
(a) आठवीं शताब्दी का पूर्वार्द्ध
(b) सातवीं शताब्दी का पूर्वार्द्ध
(c) आठवीं शताब्दी का उत्तरार्द्ध
(d) सातवीं शताब्दी का उत्तरार्द्ध
58. आचार्य वामन के ग्रन्थ का नाम क्या है?
(a) काव्यालङ्कार
(b) काव्यालङ्कार सूत्र
(c) ध्वन्यालोक
(d) काव्यप्रकाश
54. 'काव्यालङ्कार सूत्र' किसकी रचना है?
(a) आचार्य वामन
(b) आचार्य भरत
(c) आचार्य भामह
(d) आचार्य विश्वनाथ
55. 'काव्यालङ्कार सूत्र' में कुल कितने अधिकरण व अध्याय हैं?
(a) 5 अधिकरण, 10 अध्याय
(b) 4 अधिकरण, 8 अध्याय
(c) 7. अधिकरण, 12 अध्याय
(d) 5 अधिकरण, 12 अध्याय
56. 'काव्यालङ्कार सूत्र' में सूत्रों की संख्या कितनी है?
(a) 219
(b) 319
(c) 350
(d) 416
57. 'काव्यालङ्कार सूत्र' के प्रथम अधिकरण का क्या नाम है?
(a) आलंकारिक
(b) शरीराधिकरण
(c) प्रायोगिकाधिकरण
(d) दोषदर्शनाधिकरण
58. 'काव्यालङ्कार सूत्र के द्वितीय अधिकरण का क्या नाम है?
(a) आलंकारिक
(b) शरीराधिकरण
(c) दोषदर्शनाधिकरण
(d) गुण विवेचनाधिकरण
59. 'काव्यालङ्कार सूत्र' के तृतीय अधिकरण का क्या नाम है?
(a) आलंकारिक
(b) शरीराधिकरण
(c) दोषदर्शनाधिकरण
(d) गुण विवेचनाधिकरण
60. काव्यालङ्कार सूत्र' के चतुर्थ अधिकरण का क्या नाम है?
(a) आलंकारिक
(b) शरीराधिकरण
(c) प्रायोगिकाधिकरण
(d) दोषदर्शनाधिकरण
61. 'काव्यालङ्गार सूत्र' के पञ्चम अधिकरण का क्या नाम है?
(a) शरीराधिकरण
(b) दोषदर्शनाधिकरण
(c) आलंकारिक
(d) प्रायोगिकाधिकरण
62. 'रीतिरात्मा काव्यस्य विशिष्टा पद रचना रीतिः' लक्षण किसका है?
(a) आचार्य भामह
(b) आचार्य मम्मट
(c) आचार्य वामन
(d) आचार्य आनन्दवर्धन
63. प्राचीन आचार्यों के दस गुणों का शब्द गुण तथा अर्थ गुण के रूप में विवेचन किसने किया?
(a) आचार्य भामह
(b) आचार्य वामन
(c) आचार्य विश्वनाथ
(d) आचार्य दण्डी
64. आचार्य वामन कहाँ के निवासी थे?
(a) जयपुर
(b) गोवा
(c) अजमेर
(d) कश्मीर
65. आचार्य वामन किस राजा के सभा के पण्डित थे?
(a) राजा जयापीड
(b) राजा जयादित्य
(c) पल्लव नरेश
(d) राजा विक्रमादित्य
66. आचार्य वामन का समय कब माना जाता है?
(a) 10वीं शताब्दी.
(b) 7वीं शताब्दी
(c) 8वीं शती के उत्तरार्द्ध - 9वीं के पूर्वार्द्ध
(d) इनमें से कोई नहीं
67. ध्वनि सम्प्रदाय के प्रतिष्ठाता कौन हैं?
(a) आचार्य मम्मट
(b) आचार्य आनन्दवर्धन
(c) आचार्य विश्वनाथ
(d) आचार्य भरत
68. आचार्य आनन्दवर्धन के ग्रन्थ का क्या नाम है?
(a) ध्वन्यालोक
(c) काव्यप्रकाश
(b) रसगङ्काधर
(d) साहित्यदर्पण
69. 'ध्वन्यालोक' किसकी रचना है?
(a) आचार्य विश्वनाथ
(c) आचार्य आनन्दवर्धन
(b) आचार्य धनञ्जय
(d) आचार्य मम्मट
70. आनन्दवर्धन का समय कब का माना जाता है?
(a) सप्तम शताब्दी
(b) नवम शताब्दी
(c) चतुर्थ शताब्दी
(d) अष्टम शताब्दी
71. आनन्दवर्धन की रचना कौन-सी है?
(a) अर्जुनचरित, विषमबाणलीला
(b) ध्वन्यालोक
(c) देवीशतक, तत्वालोक
(d) बिहार
72. आनन्दवर्धन कहाँ के निवासी थे?
(a) जयपुर
(b) कश्मीर
(c) लाहौर
(d) ये सभी
73. 'काव्यस्यात्मा ध्वनिः' यह कथन किसका है?
(a) आचार्य आनन्दवर्धन
(b) आचार्य विश्वनाथ
(c) आचार्य मम्मट
(d) आचार्य भरत
74. ध्वन्यालोक का विभाजन किसमें है?
(a) 10 परिच्छेद में
(b) 4 उद्योत में
(c) 10 उल्लास में
(d) 6 अध्यायों में
75. निम्न में कौन-सा सिद्धान्त ध्वनि सिद्धान्त का मूल आधार है?
(a) शब्दब्रह्मत्व
(b) शब्दनित्यत्व
(c) स्फोटवाद
(d) अभिधावृत्ति
76. काव्य में प्रतीयमान अर्थ का निरूपण किसने किया?
(a) आनन्दवर्धन
(b) विश्वनाथ
(c) मम्मट
(d) जगन्नाथ
77. ध्वन्यालोक के अनुसार ध्वनि विरोधी कितने मत हैं?
(a) अभाववादी
(b) अनिर्वचनीयवादी
(c) भक्तिवादी
(d) ये सभी
78. अभिनवगुप्त किस सदी के विद्वान रहे?
(a) दशम शती के अन्त तथा एकादश शती
(b) नवम् शती
(c) अष्ठम् शती
(d) इनमें से कोई नहीं
79. 'अभिनव भारती' किसकी रचना है?
(a) आचार्य अभिनवगुप्त
(b) आचार्य आनन्दवर्धन
(c) आचार्य विश्वनाथ
(d) आचार्य जगन्नाथ
80. 'अभिनव भारती' किस ग्रन्थ की टीका है?
(a) काव्यशास्त्र
(b) दर्शनशास्त्र
(c) नाट्यशास्त्र
(d) साहित्यशास्त्र
81. 'लोचन' किसकी रचना है?
(a) आचार्य भामह
(b) आचार्य अभिनवगुप्त
(c) आचार्य आनन्दवर्धन
(d) आचार्य उद्भट्ट
82. 'लोचन' किस ग्रन्थ की टीका है?
(a) रसगङ्गाधर
(b) साहित्यदर्पण
(c) काव्यप्रकाश
(d) ध्वन्यालोक
83. अभिनवगुप्त कहाँ के निवासी थे?
(a) अजमेर
(b) लाहौर
(c) कश्मीर
(d) बिहार
84. अभिनवगुप्त के पिता का क्या नाम था?
(a) नरसिंह गुप्त, 'चुखुलक'
(b) समुद्रगुप्त
(c) आचार्य नोण
(d) चन्द्रगुप्त
85. अभिनवगुप्त की माता का क्या नाम था?
(a) गौरी
(b) पार्वती
(c) विमलका
(d) लक्ष्मी
86. अभिनवगुप्त किसके भक्त थे?
(a) ब्रह्मा
(b) गणेश
(c) शिव
(d) विष्णु
87. अभिनवगुप्त ने किस विषय पर अपनी रचनाएँ लिखीं?
(a) साहित्यशास्त्र
(b) तन्त्रशास्त्र
(c) शैवदर्शन
(d) ये सभी
88. 'काव्य कौतुक' किसकी रचना है?
(a) अभिनवगुप्त
(b) मम्मट
(c) भट्टतौत
(d) विश्वनाथ
89. अभिनवगुप्त के नाट्यशास्त्रीय गुरु कौन हैं?
(a) भारवि
(b) भट्टतौत
(c) वामन
(d) दण्डी
90. 'काव्यकौतुक' ग्रन्थ की व्याख्या किसने की?
(a) अभिनवगुप्त ने
(b) आचार्य आनन्दवर्धन ने
(c) आचार्य भरत ने
(d) आचार्य वामन ने
91. 'तन्त्रलोक' किसकी रचना है?
(a) आचार्य भरत
(b) आचार्य उद्भट्ट
(c) अभिनवगुप्त की
(d) आचार्य विश्वनाथ
92. 'वक्रोक्तिजीवितम्' किसकी रचना है?
(a) आचार्य वामन
(b) आचार्य भामह
(c) आचार्य विश्वनाथ
(d) आचार्य कुन्तक
93. आचार्य कुन्तक किस सम्प्रदाय के प्रवर्तक हैं?
(a) अलंकार सम्प्रदाय
(b) रस सम्प्रदाय
(c) ध्वनि सम्प्रदाय
(d) वक्रोक्ति सम्प्रदाय
94. 'वक्रोक्तिजीवितम्' किसमें विभक्त है?
(a) अध्याय में
(b) उद्योत में
(c) उन्मेष में
(d) उल्लास में
95. 'वक्रोक्तिजीवितम्' ग्रन्थ में कुल कितने उन्मेष हैं?
(a) पाँच
(b) चार
(c) दस
(d) छः
96. आचार्य कुन्तक का समय क्या है?
(a) दशम् शताब्दी
(b) सप्तम् शताब्दी
(c) द्वादश शताब्दी
(d) अष्टम् शताब्दी
97. आचार्य कुन्तक किसके समकालिक हैं?
(a) आचार्य भरत के
(b) अभिनवगुप्त के
(c) आचार्य क्षेमेन्द्र के
(d) मम्मट के
98. कुन्तक के सिद्धान्त का किसने खण्डन किया?
(a) वामन ने
(b) अभिनव गुप्त ने
(c) महिमभट्ट ने
(d) विश्वनाथ ने
99. आचार्य कुन्तक ने वक्रोक्ति के कितने भेद किये हैं?
(a) पञ्च
(b) षट्
(c) सप्त
(d) अष्ट
100. ग्रन्थ के आरम्भ में कुन्तक ने किसकी वन्दना की है?
(a) शिव की
(b) ब्रह्मा की
(c) सरस्वती की
(d) विष्णु की
101. अचार्य कुन्तक ने कितने अलङ्कार स्वीकार किये हैं?
(a) पञ्चदश
(b) अष्टादश
(c) षोडश
(d) विंशति
102. आचार्य कुन्तक की 'वक्रोक्तिजीवितम्' किस रूप में विभक्त है?
(a) कारिका रूप में
(b) वृत्ति रूप में
(c) उदाहरण रूप में
(d) सम्मिलित रूप में
103. आचार्य कुन्तक किस स्थान में उत्पन्न हुए थे?
(a) विदर्भ देश में
(b) कश्मीर प्रान्त में
(c) बंग्लादेश में
(d) राजस्थान में
104. आचार्य भामह कृत काव्यलक्षण क्या है?
(a) शब्दार्थो सहितौ काव्यम्
(b) वाक्यं रसात्मक काव्यम्
(c) काव्यस्यात्मा ध्वनिः
(d) दोषरहितौ काव्यम्
105. आचार्य कुन्तक कृत काव्यलक्षण क्या है?
(a) वाक्यं रसात्मक काव्यम्
(b) काव्यस्यात्मा ध्वनिः
(c) वक्रोक्तिः काव्यजीवितम्
(d) दोषरहितौ काव्यम्
106 औचित्य सम्प्रदाय के संस्थापक कौन हैं?
(a) आचार्य मम्मट
(b) आचार्य क्षेमेन्द्र
(c) आचार्य विश्वनाथ
(d) आचार्य भरत
107. 'औचित्यविचारचर्चा' किसकी रचना है?
(a) आचार्य उद्भट्ट
(b) आचार्य वामन
(c) आचार्य रुद्रट
(d) आचार्य क्षेमेन्द्र
108. आचार्य क्षेमेन्द्र की रचना का क्या नाम है?
(a) औचित्यविचारचर्चा
(b) सुवृत्ततिलक
(c) कविकण्ठाभरण
(d) ये सभी
109. 'कविकण्ठाभरण' किसकी रचना है?
(a) आचार्य क्षेमेन्द्र
(b) आचार्य वामन
(c) आचार्य भामह
(d) आचार्य विश्वनाथ
110. आचार्य क्षेमेन्द्र कहाँ के निवासी थे?
(a) उदयपुर
(b) कश्मीर
(c) लाहौर
(d) उत्तर प्रदेश
111. आचार्य क्षेमेन्द्र के पिता का क्या नाम था?
(a) नोण
(b) सत्यप्रकाश
(c) प्रकाशेन्द्र
(d) शैलेन्द्र
112. आचार्य क्षेमेन्द्र के पितामाह का क्या नाम था?
(a) बाबा वैरागी
(b) सिन्धु
(c) भारवि
(d) इनमें से कोई नहीं
113. आचार्य क्षेमेन्द्र का स्थिति काल क्या है?
(a) 800 से 966 ई.
(b) 750 से 830 ई.
(c) 650 से 735 ई.
(d) 990 से 1066 ई.
114. आचार्य क्षेमेन्द्र किसके शिष्य थे?
अथवा
आचार्य क्षेमेन्द्र के गुरु का क्या नाम था?
(a) आचार्य भामह
(b) आचार्य अभिनवगुप्त
(c) आचार्य आनन्दवर्धन
(d) आचार्य मम्मट
115. 'सुवृत्ततिलक' ग्रन्थ किस शास्त्र पर आधारित है?
(a) नाट्यशास्त्र
(b) अलंकारशास्त्र
(c) छन्दशास्त्र
(d) दर्शनशास्त्र
116. आचार्य क्षेमेन्द्र के काव्यशास्त्र विषयक ग्रन्थ कौन हैं?
(a) औचित्यविचारचर्चा
(b) कविकण्ठाभरण
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
117. आचार्य क्षेमेन्द्र औचित्य को किसका प्राण मानते हैं?
(a) अलंकार
(b) रस
(c) गुण
(d) रीति
118. आचार्य क्षेमेन्द्र ने रसभङ्ग का सबसे बड़ा कारण किसे माना है?
(a) रस दोष
(b) वाक्य दोष
(c) अनौचित्य
(d) पद दोष
119. औचित्य का सम्बन्ध किससे है?
(a) पद वाक्य 'प्रबन्धार्य'
(b) अलंकार
(c) गुण, रस
(d) इन सभी से
120. आचार्य क्षेमेन्द्र का सम्बन्ध किस सम्प्रदाय से है?
(a) अलंकार सम्प्रदाय
(b) औचित्य सम्प्रदाय
(d) वक्रोक्ति सम्प्रदाय
(c) रस सम्प्रदाय
121. 'काव्यप्रकाश' किसकी रचना है?
(a) आचार्य भामह
(b) आचार्य वामन
(c) आचार्य मम्मट
(d) आचार्य क्षेमेन्द्र
122. आचार्य मम्मट के ग्रन्थ का क्या नाम है?
(a) साहित्यदर्पण
(b) रसगङ्गाधर
(c) ध्वन्यालोक
(d) काव्यप्रकाश
123. आचार्य मम्मट कहाँ के निवासी थे?
(a) जबलपुर
(b) कश्मीर
(c) भुवनेश्वर (उड़ीसा)
(d) कर्नाटक
124. आचार्य मम्मट का स्थितिकाल क्या है?
(a) एकादश शताब्दी
(b) द्वादश शताब्दी
(c) अष्टम् शताब्दी
(d) त्रयोदश शताब्दी
125. काव्यप्रकाश का विभाजन किसमे है?
(a) 10, उल्लासों में
(b) 10, परिच्छेद में
(c) 4, आनन में
(d) 4, उद्योत में
126. मम्मट की रचना 'काव्यप्रकाश' किस प्रकार का ग्रन्थ है?
(a) नाट्यग्रन्थ
(b) लक्षणग्रन्थ
(c) धर्मग्रन्थ
(d) इनमें से कोई नहीं
127. काव्यप्रकाश के किस उल्लास में काव्य का लक्षण, प्रयोजन, हेतु तथा भेदों का वर्णन है?
(a) प्रथम उल्लास
(b) द्वितीय उल्लास
(c) तृतीय उल्लास
(d) चतुर्थ उल्लास
128. 'काव्यप्रकाश' के प्रथम उल्लास का क्या नाम है?
(a) काव्यस्वरूप निरूपण
(b) काव्य हेतु निरूपण
(c) काव्यलक्षण निरूपण
(d) काव्यभेद निरूपण
129. 'काव्यप्रकाश' के द्वितीय उल्लास का क्या नाम है?
(a) काव्यस्वरूप निरूपण
(b) शब्दार्थ स्वरूप
(c) अर्थव्यञ्जकता
(d) ध्वनि गुणी भूतव्यङ्गच
130. काव्यप्रकाश के तृतीय उल्लास का क्या नाम है?
(a) शब्दार्थ चित्र
(b) शब्दार्थ स्वरूप
(c) अर्थव्यञ्जकता
(d) दोषदर्शन स्वरूप
131. 'काव्यप्रकाश के चतुर्थ उल्लास का क्या नाम है?
(a) शब्दार्थ चित्र
(b) गुणालंकार भेद
(c) अर्थव्यञ्जकता
(d) ध्वनि स्वरूप
132. 'दोषदर्शन स्वरूप' काव्यप्रकाश के किस उल्लास का नाम है?
(a) पञ्चम उल्लास
(b) चतुर्थ उल्लास
(c) सप्तम उल्लास
(d) नवम उल्लास
133. 'काव्यप्रकाश' के अष्टम उल्लास का क्या नाम है?
(a) शब्दार्थ चित्र
(b) गुणालंकार भेद
(c) अर्थव्यञ्जकता
(d) ध्वनि स्वरूप
134 शब्दालंकार तथा अर्थालंकारों का विश्लेषण काव्यप्रकाश के किस उल्लास में किया गया है?
(a) चतुर्थ व पञ्चम उल्लास में
(b) द्वितीय व तृतीय उल्लास में
(c) अष्टम व नवम उल्लास में
(d) नवम् व दशम् उल्लास में
135. समन्वयवादी आचार्य किसे कहा जाता है?
(a) आचार्य भामह को
(b) आचार्य मम्मट को
(c) आचार्य जगन्नाथ को
(d) आचार्य विश्वनाथ को
136. समन्वयवादी आचार्य का क्या आशय है?
(a) विभिन्न आचार्यों के मतों को सुव्यवस्थित और सुसम्बद्ध ढंग से अपने मत में समन्वित करना
(b) विभिन्न आचार्यों के मतों से समझौता करना
(c) विभिन्न आचार्यों के मतों का खण्डन कर नये मतों को प्रतिष्ठित करना
(d) ये सभी
137. गोविन्द ठाकुर की 'काव्यप्रदीप' टीका किस ग्रन्थ की टीका है?
(a) ध्वन्यालोक
(b) काव्यप्रकाश
(c) साहित्यदर्पण
(d) रसगङ्गाधर
138. भट्टवामन की 'वालबोधिनी' टीका किस ग्रन्थ से सम्बन्धित है?
(a) नाट्यशास्त्र
(b) अभिनवभारती
(c) काव्यप्रकाश
(d) ध्वन्यालोक
139. 'काव्यप्रकाश' पर लगभग कितनी टीकायें लिखी गयी हैं?
(a) 40
(b) 70
(c) 60
(d) 50
140. वामन के 20 शब्द गुण तथा अर्थ गुणों का मम्मट ने कितने गुणों में समाहार किया?
(a) 3, प्रसाद, माधुर्य, ओज
(b) 10 गुणों में
(c) 1, प्रसाद गुण
(d) इनमें से कोई नहीं
141. आचार्य मम्मट के पिता का क्या नाम था ?
(a) नोण
(b) देवेन्द्र
(c) जैय्यट
(d) कय्यट
142. आचार्य मम्मट के अनुज भ्राता का क्या नाम था?
(a) कय्यट
(b) जैय्यट
(c) नैय्यट
(d) इनमें से कोई नहीं
143. 'साहित्यदर्पण' किसकी रचना है?
(a) आचार्य भामह
(b) आचार्य आनन्दवर्धन
(c) आचार्य वामन
(d) आचार्य विश्वनाथ
144. आचार्य विश्वनाथ के ग्रन्थ का क्या नाम है?
(a) काव्यप्रकाश
(b) रसगङ्गाधर
(c) साहित्यदर्पण
(d) ध्वन्यालोक
145. आचार्य विश्वनाथ का स्थिति काल क्या है?
(a) 14वीं शती का पूर्वार्द्ध
(b) 10वीं शताब्दी का उत्तरार्द्ध
(c) 11वीं शताब्दी
(d) 12वीं शताब्दी का पूर्वाद्ध
146. आचार्य विश्वनाथ कहाँ के निवासी थे?
(a) कश्मीर
(b) उड़ीसा
(c) राजस्थान
(d) बिहार
147. आचार्य विश्वनाथ के पिता का क्या नाम है?
(a) राजशेखर
(b) राजनाथ
(c) चन्द्रशेखर
(d) श्रीमन्नारायण
148. आचार्य विश्वनाथ के प्रपितामह का क्या नाम है?
(a) श्रीमन्नारायण
(b) चन्द्रशेखर
(c) राजशेखर
(d) श्रीसीताराम
149. आचार्य विश्वनाथ किस सम्प्रदाय के आचार्य हैं?
(a) अलंकार सम्प्रदाय
(b) वक्रोक्ति सम्प्रदाय
(c) रस सम्प्रदाय
(d) ध्वनि सम्प्रदाय
150. आचार्य विश्वनाथ के काव्य का लक्षण क्या है?
(a) वाक्यं रसात्मकं काव्यम्
(b) वक्रोक्ति काव्यजीवितम्
(c) शब्दार्थो सहितौ काव्यम्
(d) काव्यस्यात्मा ध्वनिः
151. किसके मतानुसार वक्रोक्ति ही अलंकार है?
(a) आचार्य आनन्दवर्धन
(b) आचार्य विश्वनाथ
(c) आचार्य मम्मट
(d) आचार्य वामन
152. विश्वनाथ के अनुसार रस की स्थिति काव्य में क्या है?
(a) हृदय रूप
(b) आत्मारूप
(c) अंगवाचक
(d) मुखरूप
153. आचार्य विश्वनाथ किस उपाधि से विभूषित थे?
(a) साहित्य शिरोमणि
(b) महाकवि
(c) कविराज
(d) आदिकवि
154. साहित्यदर्पण किसमें विभक्त है?
(a) परिच्छेदों में
(b) उल्लासों में
(c) उद्योतों में
(d) आननों में
155. साहित्यदर्पण में कुल कितने परिच्छेद हैं?
(a) 12
(b) 13
(c) 18
(d) 10
156. आचार्य विश्वनाथ को कितनी भाषाओं का ज्ञान था?
(a) 16
(b) 18
(c) 14
(d) 12
157. 'अष्टादश भाषाविलासिनी भुङ्ग' किसकी उपाधि है?
(a) आचार्य आनन्दवर्धन
(b) आचार्य मम्मट
(b) आचार्य विश्वनाथ
(d) आचार्य जगन्नाथ
158. 'ध्वनिप्रतिष्ठापकाचार्य' किसकी उपाधि है?
(a) आचार्य आनन्दवर्धन
(b) आचार्य विश्वनाथ
(c) आचार्य मम्मट
(d) आचार्य वामन
159. 'ध्वनिप्रस्थापन परमाचार्य' किसकी उपाधि है?
(a) आचार्य आनन्दवर्धन
(b) आचार्य विश्वनाथ
(c) आचार्य मम्मट
(d) आचार्य भामह
160. आचार्य विश्वनाथ की षोडश भाषात्मक रचना का क्या नाम है?
(a) प्रभावती परिणय
(b) काव्य प्रकाश दर्पण
(c) साहित्य दर्पण
(d) प्रशस्ति रत्नावली
161. 'साहित्यदर्पण' के प्रथम परिच्छेद का क्या नाम है?
(a) काव्यलक्षण निरूपण
(b) काव्यप्रयोजन तथा स्वरूप
(c) काव्य हेतु निरूपण
(d) इनमें से कोई नहीं
162. 'साहित्यदर्पण' के किस परिच्छेद में नाट्य का वर्णन मिलता है?
(a) चतुर्थ परिच्छेद
(b) पञ्चम परिच्छेद
(c) षष्ठम् परिच्छेद
(d) सप्तम् परिच्छेद
163. अलंकारों का वर्णन साहित्यदर्पण के किस परिच्छेद में है?
(a) अष्ठम् परिच्छेद
(b) नवम् परिच्छेद
(c) सप्तम् परिच्छेद
(d) दशम् परिच्छेद
164. संस्कृत काव्यशास्त्र परम्परा के अन्तिम लेखक किसे माना जाता है?
(a) आचार्य आनन्दवर्धन
(b) कविराज विश्वनाथ
(c) आचार्य मम्मट
(d) पण्डितराज जगन्नाथ
165. पण्डितराज जगन्नाथ का स्थिति काल कब माना जाता?
(a) 17वीं शताब्दी के मध्य
(b) 11वीं शताब्दी
(c) 13वीं शताब्दी
(d) 20वीं शताब्दी
166. जगन्नाथ के पिता का क्या नाम था?
(a) सुमेरुभट्ट
(b) पेरुभट्ट या पेरमभट्ट
(c) चन्द्रभट्ट
(d) सोमभट्ट
167. जगन्नाथ की माता का क्या नाम था?
(a) पार्वती
(b) सीता
(c) लक्ष्मी
(d) अरुन्धती
168. जगन्नाथ किस जाति के विद्वान थे?
(a) क्षत्रिय वंश
(b) शल्य ब्राह्मण
(c) तैलंङ्ग ब्राह्मण
(d) इनमें से कोई नहीं
169. जगन्नाथ किस मुगल राजा के दरबार के पण्डित थे?
(a) अकबर
(b) शाहजहाँ
(c) बाबर
(d) औरंगजेब
170. जगन्नाथ ने शाहजहाँ के निमन्त्रण पर किसको संस्कृत की शिक्षा दी?
(a) औरंगजेब
(b) हुमायूँ
(c) जहाँगीर
(d) दाराशिकोह
171. 'रसगङ्गाधर' किसकी रचना है?
(a) कविराज विश्वनाथ
(b) आचार्य आनन्दवर्धन
(c) पण्डितराज जगन्नाथ
(d) आचार्य मम्मट
172. 'रसगङ्गाधर' किसमें विभक्त है?
(a) उल्लासों में
(b) उद्योतों में
(c) परिच्छेदों में
(d) आननों में
173. 'रसगङ्गाधर' कुल कितने आननों में विभक्त है?
(a) 4
(b) 2
(c) 6
(d) 8
174. पण्डितराज जगन्नाथ की रचना कौन है?
(a) अमृतलहरी और करुणालहरी
(b) आसफविलास और भामिनिविलास
(c) पियूषलहरी और लक्ष्मीलहरी
(d) ये सभी
175. 'यमुनावर्णनचम्पू' रचना किसकी है?
(a) पण्डितराज जगन्नाथ
(b) कविराज विश्वनाथ
(c) आचार्य आनन्दवर्धन
(d) आचार्य क्षेमेन्द्र
176. 'मनोरमाकुचमर्दन' किसकी रचना है?
(a) आचार्य भरत
(b) पण्डितराज जगन्नाथ
(c) आचार्य वामन
(d) आचार्य भामह
177. 'मनोरमाकुचमर्दन' किस शास्त्र से सम्बन्धित ग्रन्थ है?
(a) दर्शनशास्त्र
(b) काव्यशास्त्र
(c) व्याकरणशास्त्र
(d) नाट्यशास्त्र
178. जगन्नाथ ने शाहजहाँ के पुत्र दाराशिकोह की प्रशंसा में कौन-सा ग्रन्थ लिखा है?
(a) अमृतलहर
(b) जगदाभरण
(c) आसफविलास
(d) भामिनीविलास
179. पण्डितराज जगन्नाथ ने काव्यशास्त्र पर कौन सा ग्रन्थ लिखा?
(a) काव्यप्रकाश
(b) ध्वन्यालोक
(c) रसगङ्गाधर
(d) साहित्यदर्पण
180. 'रमणीयार्थ: प्रतिपादक: शब्द: काव्यम्' यह काव्य लक्षण किसका है?
(a) आचार्य आनन्दवर्धन
(b) आचार्य क्षेमेन्द्र
(c) आचार्य भरत
(d) पण्डितराज जगन्नाथ
181. पण्डितराज जगन्नाथ ने काव्य के कितने प्रकार बताये हैं?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
182. पण्डितराज जगन्नाथ ने 70 अलंकारों की विवेचना करते हुए किस नवीन अलंकार का वर्णन किया है?
(a) वक्रोक्ति अलंकार
(b) तिरस्कार अलंकार
(c) अर्थान्तरन्यास अलंकार
(d) इनमें से कोई नहीं
183. पण्डितराज जगन्नाथ क्या थे?
(a) लौकिक कवि
(b) वैयाकरण
(c) काव्यशास्त्री
(d) ये सभी
184. पण्डितराज जगन्नाथ के प्रशस्ति काव्य क्या हैं?
(a) आसफविलास
(b) जगदाभरण
(c) प्राणाभरण
(d) ये सभी
185. जगन्नाथ ने काव्यहेतु किसे स्वीकार किया है?
(a) प्रतिभा
(b) व्युत्पत्ति
(c) अभ्यास
(d) ये सभी
|