लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 संस्कृत

बीए सेमेस्टर-4 संस्कृत

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2749
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-4 संस्कृत - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं जिनमें केवल एक ही सही है। सही विकल्प चुनिये-

1. अनुच्छेद शब्द कैसे बना है?
(a) अनु + उच्छेद
(b) अन् + उच्छेद
(c) अ + नुच्छेद
(d) इनमें से कोई नहीं

2. अनुच्छेद क्या है?
(a) विभिन्न अंकों की व्याख्या
(b) विभिन्न विषयों की व्याख्या
(c) एक निश्चित विषय या प्रसंग की व्याख्या
(d) विभिन्न प्रसंगों की व्याख्या

3. अनुच्छेद लेखन निबन्ध का एक.........है? 
(a) प्रकार
(b) भाग
(c) अनुभाग
(d) इनमें से कोई नहीं

4. अनुच्छेद के अन्तर्गत कितने अन्तर्वस्तु हैं?
(a) 5
(b) 2
(c) 3
(d) 4

5. एक अनुच्छेद की संरचना और एक निबन्ध की संरचना.........है?
(a) भिन्न-भिन्न
(b) समान
(c) पृथक
(d) इनमें से कोई नहीं

6. अनुच्छेद की क्रमबद्धता और अन्तर्वस्तु किसके समान होती है?
(a) प्रकाशित लेख के समान
(b) शोध प्रबन्ध के समान
(c) निबन्ध के समान
(d) लेख के सारांश के समान

7. अनुच्छेद लेखन में प्रत्येक वाक्य लिखने में एक समय में कितने विचारों की आवश्यकता होती है?
(a) एक समय में बहुत से विचारों की
(b) एक समय में चार विचारों की
(c) एक समय में पाँच से छः विचारों की
(d) एक समय में एक विचार की

8. एक अनुच्छेद कितना लम्बा होना चाहिए?
(a) कम से कम पाँच वाक्यों का
(b) लगभग एक पेज का
(c) विषय के अनुसार लम्बाई बदल जाती है
(d) 70 शब्दों से अधिक

9. एक अनुच्छेद कितनी श्रेणी में विभाजित रहता है?
(a) तीन
(b) चार
(c) पाँच
(d) छः

10. अनुच्छेद के मुख्य विचार को कहाँ रखा जाता है?
(a) आरम्भ में
(b) मध्य में
(c) अन्त में
(d) कहीं पर भी

11. अनुच्छेद के वाक्यों में नये विचारों का परिचय कब नहीं कराना चाहिए?
(a) परिचयात्मक भाग में
(b) मध्य भाग में
(c) निष्कर्षात्मक भाग में
(d) इनमें से कहीं भी

12. अनुच्छेद निर्माण का तीसरा सिद्धान्त क्या है?
(a) एकता
(b) क्रमबद्धता
(c) विभिन्नता
(d) एकरूपता

13. अनुच्छेद निर्माण में प्रथम एवं महत्वपूर्ण सिद्धान्त क्या है?
(a) क्रमबद्धता
(b) एकरूपता
(c) विभिन्नता
(d) लयात्मकता

14. एक प्रेरक अनुच्छेद क्या प्रयास करता है?
(a) अनावरत करना
(b) वर्णन करना
(c) क्रमबद्ध खाका तैयार करना
(d) कहानी का वर्णन करना

15. एक अनुच्छेद में जानकारी उपलब्ध होने और उदाहरणों के साथ-साथ किसकी आवश्यकता होती है?
(a) वाक्यों के विषय की
(b) विषय के वाक्यों की
(c) सहायक सूचनाओं की
(d) निष्कर्ष की

16. अनुच्छेद का अंतिम अंश क्या है, जो पूरे कार्य को सारांशित करता है?
(a) उदाहरण
(b) मध्य भाग
(c) परिणाम
(d) निष्कर्ष

17. अनुच्छेद के निष्कर्ष में कैसी पद्धति दिखाई पड़ती है?
(a) सामान्य से विशिष्ट की ओर
(b) सामान्य से सामान्य की ओर
(c) विशिष्ट से सामान्य की ओर
(d) विशिष्ट से विशिष्ट की ओर

18. अनुच्छेद के चार प्रकार कौन-से हैं?
(a) व्याख्यात्मक एवं प्रेरक
(b) उत्तेजक एवं अनुशासनविहीन
(c) वर्णनात्मक एवं विवरणात्मक
(d) (a) और (c) दोनों

19. अनुच्छेद के तीन मुख्य भाग क्या हैं?
(a) एक विषय वाक्य
(b) सहायक वाक्य
(c) एक समापन वाक्य
(d) ये सभी

20. अनुच्छेद को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?
(a) Essay
(b) Paragraph
(c) Story
(d) Composition

21. एक अनुच्छेद में विषय का वर्णन तथा उदाहरणों में परस्पर क्या बना रहना चाहिए?
(a) संतुलन
(b) असंतुलन
(c) अस्थिरता
(d) ये सभी

22. अतः, अतएव, निष्कर्षतः, इन शब्दों का प्रयोग अनुच्छेद में कहाँ पर होता है?
(a) उदाहरणों में
(b) निष्कर्ष में
(c) परिणाम में
(d) कहीं भी

23. अनुच्छेद में मुख्य विचार को पृथक तरीके से पुनः कहाँ रखा जाता है?
(a) विषय वाक्य में
(b) निष्कर्ष वाक्य में
(c) सहायक साक्ष्य में
(d) इनमें से किसी में भी

24. अनुच्छेद लेखन में लगभग कितने शब्दों में अपने विचारों को रखा जा सकता है?
(a) 80 से 100 शब्दों में
(b) 150 से 300 शब्दों में
(c) 500 से 1000 शब्दों में
(d) ये सभी

25. अनुच्छेद लेखन में क्या होना चाहिए?
(a) भाषा, सरल, स्पष्ट और प्रभावशाली हो
(b) पूरे अनुच्छेद में एकरूपता हो
(c) सीमित शब्दों में शीर्षक की पूरी जानकारी
(d) ये सभी

26. समय की गति के साथ विषय के निर्धारण और प्रस्तुतीकरण को कैसा अनुच्छेद कहेंगे?
(a) समय से तीव्र अनुच्छेद
(b) समकालीन अनुच्छेद
(c) समसामयिक अनुच्छेद
(d) समयानुसार अनुच्छेद

27. समसामयिक से क्या तात्पर्य है?
(a) साम, दाम, दण्ड का होना
(b) परिस्थितियाँ एवं परिवेश की यथार्थता का होना
(c) समय को सम्मिलित न करना
(d) ये सभी
 
28. समसामयिक का पर्यायवाची शब्द क्या है?
(a) समकालिक
(b) समकालीन
(c) समवयस्क
(d) ये सभी

29. इनमें से कौन-सा विषय समसामयिक अनुच्छेद नहीं है?
(a) ग्लोबल वार्मिंग
(b) राष्ट्रीय शिक्षा नीति
(c) मुगल साम्राज्य
(d) कौशल किशोर योजना

30. इनमें कौन विषय समसामयिक अनुच्छेद के अन्तर्गत है?
(a) कोविड महामारी
(b) अमृत महोत्सव
(c) सेन्ट्रल विस्टा प्रोजेक्ट
(d) ये सभी

31. विज्ञापन का शाब्दिक अर्थ क्या है?
(a) नया ज्ञान
(b) नई विज्ञप्ति
(c) विशेष सूचना
(d) इनमें से कोई नहीं

32. विज्ञापन शब्द कैसे बना है?
(a) 'विज्ञ' उपसर्ग पूर्वक 'अपन' शब्द
(b) 'वि' उपसर्ग पूर्वक 'ज्ञापन' शब्द
(c) विज्ञाप' शब्द 'अन्' उपसर्ग
(d) इनमें से कोई नही

33. मुख्य रूप से विज्ञापन कितने प्रकार का होता है?
(a) चार
(b) सात
(c) पाँच
(d) छ:

34. स्थानीय विज्ञापन के अन्तर्गत क्या नहीं है?
(a) बैनर
(b) कन्या भ्रूण हत्या
(c) पोस्टर
(d) केवल टी. वी.

35. वर्गीकृत विज्ञापन के अन्तर्गत क्या नहीं आता है?
(a) वैवाहिकी विज्ञापन
(b) खरीदना - बेचना
(c) यातायात सुरक्षा
(d) रोजगार मेला

36. जनकल्याण विज्ञापन का उद्देश्य क्या है?
(a) लोगों में जागरूकता उत्पन्न करना
(b) सामाजिक योजनाओं से जनता लाभान्वित हो
(c) सामाजिक समस्याओं का समाधान मिले
(d) ये सभी

37. सूचनाप्रद विज्ञापन क्या नहीं है?
(a) विभिन्न सरकारी योजनायें
(b) वन्यजीव सुरक्षा
(c) यातायात सुरक्षा
(d) गृह उपकरण

38. औद्योगिक विज्ञापन कौन हैं?
(a) अपरिपक्व सामग्री
(b) उपकरण
(c) परिवहन
(d) ये सभी

39. राष्ट्रीय विज्ञापन क्या है?
(a) राष्ट्रीय स्तर पर तैयार वस्तुओं का प्रचार
(b) राष्ट्र के लिए की गई घोषणायें
(c) राष्ट्र निर्माण के लिए ज्ञान देना
(d) राष्ट्र हित के लिए सहायक धनराशि

40. विज्ञापन के माध्यम क्या है?
(a) टी. वी., रेडियो के कार्यक्रम
(b) समाचार पत्र-पत्रिकायें
(c) भवनों की दीवारों
(d) ये सभी

41. जो एक प्रकार की अपील है जिसके द्वारा उपभोक्ताओं को वस्तुओं व उनके गुणों के बारे में जानकारी दी जाती है?
(a) विज्ञापन
(b) पत्र लेखन
(c) समाचार लेखन
(d) इनमें से कोई नहीं

42. विज्ञापन के द्वारा वस्तुओं के किन गुणों की जानकारी दी जाती है?
(a) सामान्य गुणों की
(b) विशिष्ट गुणों की
(c) जो वस्तुयें नहीं हैं, ऐसे गुणों की
(d) सर्वोत्तम गुणों की

43. विज्ञापन............होता है- 
(a) वैयक्तिक
(b) नैतिक
(c) अवैयक्तिक
(d) इनमें से कोई नहीं

44. इनमें से विज्ञापन का उद्देश्य क्या है?
(a) विक्रयकर्ता की सहायता करना
(b) नयी वस्तुओं का बाजार में प्रवेश कराना
(c) व्यापारिक सम्बन्धों को सुधारना
(d) ये सभी

45. बाजार का विस्तार किसके माध्यम से हो रहा है?
(a) जनसंख्या बढ़ने से
(b) लोगों का शौक बढ़ने से
(c) विज्ञापन से
(d) जगह बढ़ने से

46. इनमें से विज्ञापन का महत्व क्या है?
(a) बड़े स्तर पर उत्पादन सम्भव बनाना
(b) व्यापारिक सम्बन्धों को सुधारना
(c) परस्पर उच्च स्तर पर व्यवसाय करना
(d) इनमें से कोई नहीं

47. नई से नई वस्तुओं के उत्पादन की जानकारी किससे होती है?
(a) अन्वेषण से
(b) परस्पर वार्तालाप से
(c) शृंखला युक्त लोगों के पूछने पर
(d) विज्ञापन से

48. किसके द्वारा देश का आर्थिक विकास तेज होता है, उत्पादों में वृद्धि होती है, रोजगार बढ़ते हैं, व्यापार को प्रोत्साहन मिलता है और वस्तुओं के विक्रय में वृद्धि होती है?
(a) जनसंचार से
(b) बी.जे.पी. कार्यकर्त्ताओं द्वारा
(c) विज्ञापन से
(d) परस्पर अत्यधिक सम्पर्क से

49. विज्ञापन करते समय विज्ञापित वस्तु का नाम कैसे लिखना चाहिए?
(a) छोटे अक्षरों में
(b) मोटे अक्षरों में
(c) वस्तु का नाम नहीं लिखना चाहिए
(d) इनमें से कोई नहीं

50. विभिन्न सरकारी योजनायें, यातायात सुरक्षा, वन्यजीवन सुरक्षा इत्यादि विज्ञापन किसके अन्तर्गत आते हैं?
(a) सूचनाप्रद विज्ञापन
(b) औद्योगिक विज्ञापन
(c) जनकल्याण विज्ञापन
(d) वर्गीकृत विज्ञापन

51. 'जलं रक्षतु, जीवनं रक्षतु विज्ञापन किस प्रकार का विज्ञापन है?
(a) औद्योगिक विज्ञापन
(b) वर्गीकृत विज्ञापन
(c) जनकल्याण विज्ञापन
(d) सूचनाप्रद विज्ञापन

52. कोचिंग संस्थान का विज्ञापन किस प्रकार का विज्ञापन है?
(a) राष्ट्रीय विज्ञापन
(b) औद्योगिक विज्ञापन
(c) जनकल्याण विज्ञापन
(d) स्थानीय विज्ञापन

53. भारत में प्रिंटिंग प्रेस की स्थापना किसके द्वारा की गई?
(a) अंग्रेजों द्वारा
(b) फ्रांसीसी द्वारा
(c) पुर्तगाली द्वारा
(d) डचों द्वारा

54. भारत का प्रथम समाचार पत्र कौन-सा था?
(a) मिरातुल अखबार
(b) दिग्दर्शन
(c) द दिल्ली गजट
(d) द बंगाल गजट

55. भारत का प्रथम समाचार पत्र किस भाषा में था?
(a) बंगाली
(b) उर्दू
(c) अंग्रेजी
(d) इनमें से कोई नहीं

56. किस गवर्नर जनरल ने द बंगाल गजट समाचार पत्र को बन्द कर दिया था?
(a) वारेन हेस्टिंग्स
(b) लार्ड वेलेजली
(c) लार्ड रिपन
(d) रॉबर्ट क्लाइव

57. वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट 1878 किस गवर्नर जनरल द्वारा लाया गया?
(a) वारेन हेस्टिंग्स
(b) विलियम वर्ड्स
(c) लार्ड रिपन
(d) लार्ड लिटन

58. भारत में भारतीय भाषा में समाचार पत्र कौन - सी भाषा में लिखा गया?
(a) हिन्दी
(b) बंगाली
(c) पारसी
(d) उर्दू

59. भारत में प्रथम भारतीय भाषा में समाचार पत्र कौन-सा था?
(a) बंगाल जनरल
(b) जमेरु जहांनुमा
(c) दिग्दर्शन
(d) संध्या

60. उर्दू में प्रथम समाचार पत्र कौन - सा था?
(a) मीरात उल अखबार
(b) जान ए जहांनुमा
(c) हिन्दू पेट्रियट
(d) ये सभी

61. सोम प्रकाश पत्रिका के प्रकाशक कौन थे?
(a) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) मोतीलाल घोष
(d) बंकिमचन्द्र चटर्जी

62. निम्न में आधुनिक जनसंचार का माध्यम नहीं है-
(a) समाचार पत्र
(b) रेडियो
(c) फेसबुक
(d) नुक्कड़ नाटक

63. निम्न में से आधुनिक जनसंचार का माध्यम क्या है?
(a) प्रिंट मीडिया
(b) इलेक्ट्रॉनिक मीडिया
(c) सोशल मीडिया
(d) ये सभी

64. समाचार पत्र (मीडिया) को लोकतन्त्र का कौन-सा स्तम्भ माना जाता है?
(a) प्रथम स्तम्भ
(b) दूसरा स्तम्भ
(c) तीसरा स्तम्भ
(d) चौथा स्तम्भ

65. समाचार लेखन की शैली क्या होती है?
(a) उल्टा पिरामिड शैली
(b) कथात्मक शैली
(c) व्यङ्गयात्मक शैली
(d) इनमें से कोई नहीं

66. राष्ट्रीय हिन्दी पत्रकारिता दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 21 मई
(b) 23 मई
(c) 30 मई
(d) 15 मई

67. समाचार का शाब्दिक अर्थ होता है-
(a) समा + चार = समाचार
(b) सम + आचार = समाचार
(c) समाचार = समाचार
(d) इनमें से कोई नहीं

68. समाचार का अंग्रेजी रूपान्तर क्या है?
(a) NEWS
(b) Samachar
(c) खबरें
(d) ये सभी

69. समाचार को संस्कृत में क्या कहते हैं?
(a) न्यूज
(b) खबरें
(c) वार्ता
(d) ये सभी

70. समाचार लेखन का महत्वपूर्ण तत्त्व क्या है?
(a) नवीनता
(b) तथ्यात्मक विश्लेषण
(c) जनसमूह से जुड़ाव
(d) ये सभी

71. समाचार लेखन में क्या, कहाँ, कब, कौन, क्यों और कैसे, इन्हें क्या कहते हैं?
(a) प्रश्नवाची शब्द
(b) छः ककार
(c) प्रश्नात्मक शैली
(d) इनमें से कोई नहीं

72. समाचार का प्रकार क्या है?
(a) राष्ट्रीय समाचार
(b) अन्तर्राष्ट्रीय प्रकार
(c) स्थानीय समाचार
(d) ये सभी

73. समाचार लेखन की 'उल्टा पिरामिड शैली' के कुल कितने चरण हैं?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5

74. 'उल्टा पिरामिड शैली' के चरण क्या हैं?
(a) मुखड़ा
(b) विश्लेषण
(c) समापन
(d) ये सभी

75. संस्कृत भाषा का आधुनिक समाचार पत्र कौन है?
(a) सुधर्मा
(b) जयन्ती
(c) नवप्रभातम्
(d) विजयम्

76. भारत में पत्रकारिता के विकास में किस देश का महत्वपूर्ण योगदान रहा है?
(a) यूरोप (इंग्लैण्ड)
(b) चीन
(c) अमेरिका
(d) जापान

77. भारत में समाचार पत्र लाने का किस अंग्रेज ने असफल प्रयास किया और कब?
(a) सर हेंगरी - 1866
(b) विलियम वोल्ट्स - 1766
(c) जार्ज रिपन - 1966
(d) इनमें से कोई नहीं

78. 'उदान्त मार्तण्ड' हिन्दी समाचार पत्रिका के संपादक कौन थे?
(a) लाला लाजपतराय
(b) जौहरी दीनानाथ
(c) जुगुल किशोर शुक्ल
(d) रवीन्द्र नाथ टैगोर

79 विशुद्ध संस्कृत भाषा की प्रथम पत्रिका का क्या नाम है?
(a) उदन्त मार्तण्ड
(b) काशी विद्या सुधानिधिः
(c) क्रम नन्दिनी
(d) विद्योदय

80. 'काशी विद्या-सुधानिधिः' का प्रकाशन कब से प्रारम्भ हुआ?
(a) 1 जून 1866
(b) 10 जनवरी 1888
(c) 1 मई 1766
(d) 15 जून 1870

81. 'काशी- विद्या-सुधानिधिः' का प्रकाशन किस स्थान से प्रारम्भ हुआ?
(a) कलकत्ता से
(b) कनखल से
(c) कौशाम्बी से
(d) काशी से

82. 'विद्योदय' नामक शुद्ध संस्कृत पत्र कब और कहाँ से निकला?
(a) 1866 में अमृतसर से
(b) 1881 में पटना से
(c) 1872 में लाहौर से
(d) 1875 में कलकत्ता से

83. समाचार लेखन के छः ककारों में से मुखड़ा अर्थात् प्रारम्भ कितने ककारों का उत्तर देना होता है?
(a) 6
(b) 5
(c) 4
(d) 3

84. समाचार लेखन के अन्तर्गत मुखड़ा में कौन-कौन ककार प्रयुक्त होते हैं?
(a) क्या, कहाँ, कब और कौन
(b) क्या, क्यों, कहाँ
(c) क्यों और कैसे
(d) इनमें से कोई नहीं

85. समाचार लेखन के दूसरे भाग विश्लेषण / बॉडी में कौन-से ककारों के उत्तर देने होते हैं?
(a) क्या और कितना
(b) कहाँ और क्या
(c) कब और कैसे
(d) क्यों और कैसे

86. समाचार लेखन के अन्तिम भाग 'समापन' को किस प्रकार लिखना चाहिए?
(a) पाठक किसी निर्णय या निष्कर्ष पर पहुँच सके
(b) पाठक कुछ योजना बना सके
(c) पाठक सन्तुष्ट हो सके
(d) इनमें से कोई नहीं

87. समाचार लेखन की सबसे प्रचलित और उपयोगी शैली कौन-सी है?
(a) सीधा पिरामिड शैली
(b) उल्टा पिरामिड शैली
(c) कभी उल्टा और कभी सीधा पिरामिड शैली
(d) इनमें से कोई नहीं

88. NEWS का क्या अर्थ है?
(a) North East, West व South
(b) Number of Essential Word of Society
(c) News mean नया
(d) इनमें से कोई नहीं

89. 'संस्कृत रत्नाकर' पत्रिका के सम्पादक कौन थे?
(a) नीलकण्ठ शास्त्री
(b) अन्या शास्त्री
(c) पं. दामोदर शास्त्री
(d) सारस्वत

90. 'संस्कृत रत्नाकर' पत्रिका कब और कहाँ से प्रकाशित हुई?
(a) 1933 में - कलकत्ता से
(b) 1938 में - कानपुर
(c) 1940 में - उड़ीसा से
(d) 1948 में - इलाहाबाद से

91. 'सम्भाषण सन्देशः ' पत्र का प्रकाशन किसके द्वारा किया गया?
(a) संस्कृत विद्यापीठ - उत्तराखण्ड
(b) संस्कृत ज्ञानपीठ - काशी
(c) संस्कृत भारती - बेंगलुरु
(d) इनमें से कोई नहीं

92. 'संस्कृत चन्द्रिका' पत्रिका के सम्पादक कौन हैं?
(a) पं. दामोदर शास्त्री
(b) अप्पाशास्त्री राशिवाडेकर
(c) नीलकण्ठ शास्त्री
(d) सारस्वत

93. संस्कृत भाषा का दैनिक पत्र 'सुधर्मा' का सम्पादन किसने किया?
(a) श्री कोमल मारुताचार्य
(b) पं. बालाचार्य बरखेडकर
(c) श्री वरदान अयंगार
(d) इनमें से कोई नहीं

94. 'सुधर्मा' दैनिक पत्र का सम्पादन कब हुआ?
(a) जुलाई 1970
(b) सितम्बर 1980
(c) अक्टूबर 1978
(d) इनमें से कोई नहीं

95. 'जयन्ती' दैनिक पत्र के सम्पादक कौन हैं?
(a) श्री कोमल मारुताचार्य
(b) पं. बालाचार्य बरखेडकर
(c) श्री लक्ष्मीनन्दन स्वामी
(d) (a) और (c) दोनों

96. 'भारतवर्ष जनता दैनिक संस्कृतम्' का सम्पादन किसने किया?
(a) पं. बालाचार्य बरखेडकर
(b) श्री रामकुमार शर्मा
(c) श्री वरदान अयंगार
(d) श्री कोमल मारुताचार्य

97. 'भारतवर्ष जनता दैनिक संस्कृतम्' का सम्पादन कब हुआ?
(a) दिसम्बर 2000
(b) जनवरी 2003
(c) सितम्बर 2002
(d) मार्च 2001

98. विजयम् / संस्कृतिः' दैनिक संस्कृत पत्रिका का सम्पादन किसने किया?
(a) श्री रामकुमार शर्मा
(b) पं. बालाचार्य बरखेडकर
(c) श्री कोमल मारुताचार्य
(d) श्री वरदान अयंगार

99. 'विजयम् / संस्कृतिः' पत्रिका का सम्पादन कब हुआ?
(a) 19 नवम्बर 1961
(b) 15 जनवरी 1965
(c) 17 दिसम्बर 1861
(d) 18 अक्टूबर 1962

100. प्राचीन काल में जब समाचार प्रसारण के दृश्य, शृव्य और पाठ्य संसाधन उपलब्ध नहीं थे तो सूचनायें किसके माध्यम से एकत्रित की जाती थीं?
(a) देवदूतों के माध्यम से
(b) यक्षों के माध्यम से
(c) गुप्तचरों के माध्यम से
(d) इनमें से किसी से नहीं

101. 'विजयम् / संस्कृतिः' पत्रिका का सम्पादन कहाँ से आरम्भ हुआ?
(a) मैसूर
(b) पूना
(c) उड़ीसा
(d) कानपुर

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book