बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 संस्कृत बीए सेमेस्टर-4 संस्कृतसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 संस्कृत - सरल प्रश्नोत्तर
अध्याय - 7
समसामयिक विषयों पर अनुच्छेद
लेखन अथवा विज्ञापन अथवा समाचार लेखन
अन् + उच्छेद = अनुच्छेद अर्थात् उच्छेद का टूटा हुआ भाग। अनुच्छेद शब्द अंग्रेजी भाषा के Paragraph शब्द का हिन्दी पर्याय है। किसी विषय पर सीमित शब्दों में अधिक से अधिक अपने विचार व्यक्त करना ही अनुच्छेद लेखन है। इसे हम लघु निबन्ध भी कह सकते हैं। इसे संक्षिप्त एवं सारगर्भित निबन्ध भी कहा जा सकता है। अनुच्छेद लेखन भी एक कला है। इस तरह के लेखन में अनावश्यक विस्तार से बचते हुए इस तरह लेखन किया जाता है कि कोई आवश्यक तथ्य छूटने न पाए। इसमें किसी विषय के किसी एक पक्ष पर 80-100 शब्दों में अपने विचार व्यक्त किये जाते हैं। पाठ्यक्रम में यह अनुच्छेद लेखन समसामयिक विषयों पर प्रस्तावित हैं। समसामयिक का अर्थ है वर्तमानकालिक अर्थात् आज की समझ रखना। वर्तमान सदैव पूर्व पर आधारित होता है व भविष्य की रूपरेखा तैयार करता है। समसामयिक विषयों पर लेखन के लिए अपने आस-पास के समाज की समझ, राजनीतिक विषयों की जानकारी, आर्थिक हलचल, उतार-चढ़ाव, सामाजिक- राजनीतिक सम्बन्धों के प्रति जागरूकता होनी चाहिए।
वि + ज्ञापन = विज्ञापन होता है 'वि' का अर्थ होता है विषय और 'ज्ञापन' का अर्थ होता है सार्वजनिक सूचना। एक माध्यम से, ग्राहक को विज्ञापन अपनी ओर आकर्षित करके वस्तु को बेचता है। अर्थात् हम कह सकते हैं कि लेने के लिए या अन्य जानकारी देने व लेने से लेकर अपने किसी अन्य विषय की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए किया जाने वाला जनसंचार विज्ञापन है।
समाचार लेखन एक कला है। समाचार किसी बात को लिखने या कहने का वह तरीका है जिसमें उस घटना, विचार, समस्या के सबसे अहम तथ्यों या पहलुओं तथा सूचनाओं और भविष्य में पड़ने वाले प्रभावों को व्यवस्थित तरीके से लिखा या बताया जाता है। इस शैली में किसी घटना का ब्यौरा कालानुक्रम के बजाए सबसे महत्वपूर्ण तथ्य या सूचना से शुरू होता है।
|