बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 संस्कृत बीए सेमेस्टर-4 संस्कृतसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 संस्कृत - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं जिनमें केवल एक ही सही है। सही विकल्प चुनिये-
1. किसी पद पर नियुक्ति प्राप्त करने के लिए लिखे गए पत्र का प्रारूप क्या होता है?
(a) कार्यालय आदेश
(b) आवेदन पत्र
(c) नियुक्ति पत्र
(d) प्रार्थना पत्र
2. कार्यालयी पत्र में क्या नहीं होना चाहिए?
(a) स्पष्टता
(b) सरलता
(c) आडम्बरपूर्ण भाषाशैली
(d) संक्षिप्तता
3. इनमें से कौन-सा पत्र कार्यालयी पत्रों में शामिल नहीं होता है?
(a) कार्यालय आदेश
(b) अधिसूचना
(c) परिपत्र
(d) निमंत्रण पत्र
4. बैठक में लिखे गए निर्णयों को क्रियान्वित करने के लिए जो पत्र जारी किया जाता है उसे कहते हैं-
(a) परिपत्र
(b) कार्यसूची
(c) कार्यवृत्त
(d) अनुस्मारक
5. सामान्यतः सरकारी पत्रों में किस सम्बोधन का प्रयोग होता है?
(a) श्रीमान
(b) महोदय / महोदया
(c) महाशय
(d) मान्यवर
6. किसी पत्र के आवश्यक घटकों में से सरकारी पत्र में कौन सा घटक नहीं होता है?
(a) सम्बोधन
(b) अभिवादन
(c) दिनाङ्क
(d) पत्राङ्क
7. ऐसे सरकारी पत्र जिनमें व्यक्तित्व की प्रधानता होती और अपने समकक्ष या अधीनस्थ को लिखे जाते हैं, उन्हें क्या कहते हैं?
(a) अर्द्ध सरकारी पत्र
(b) शासकीय पत्र
(c) व्यक्तिगत पत्र
(d) परिपत्र
8. सर्कुलर का हिन्दी शब्द क्या है?
(a) कार्यालय आदेश
(b) अनुस्मारक
(c) निविदा
(d) परिपत्र
9. राज्यपाल को सम्बोधित पत्र में क्या लिखा जाता है?
(a) श्रीमान
(b) महोदय
(c) पूजनीय
(d) महामहिम
10.कार्यालय पत्र का मसौदा लिखते हुए सबसे पहले किसका उल्लेख किया जाता है?
(a) पत्र क्रमाङ्क संख्या
(b) अधिकारी का हाल-चाल
(c) प्रेषक का नाम
(d) दिनाङ्क
11. जब एक ही पत्र एक साथ कई प्रेषितों को भेजा जाये तो इस पत्र को क्या कहते हैं?
(a) परिपत्र
(b) विज्ञप्ति
(c) ज्ञापन
(d) अधिसूचना
12. निम्नलिखित में कौन-सा अनौपचारिक पत्र का प्रकार है?
(a) आवेदन पत्र
(b) सूचना पत्र
(c) प्रार्थना पत्र
(d) निमन्त्रण पत्र
13. प्राचार्या के आदर व्यक्त करने के लिए पत्र में किस शब्द का उपयोग करते हैं?
(a) महोदया
(b) प्रिय
(c) माननीय
(d) पूजनीय
14. संपादकीय पत्र में दिनाक कहाँ लिखते हैं?
(a) नीचे बाईं ओर
(b) नीदे दाईं ओर
(c) कहीं भी लिख सकते हैं
(d) ऊपर दायीं ओर
15. सामान्य पत्र में किसे लिखना अनिवार्य नहीं होता है?
(a) तिथि
(b) नाम
(c) पता
(d) पत्र संख्या
16. प्रार्थना पत्र में व्यक्ति के नाम को लिखा जाता है?
(a) नीचे बाईं ओर
(b) नीचे दाईं ओर
(c) ऊपर दाईं ओर
(d) कहीं भी लिख सकते हैं
18. निम्न में से कौन-सा पत्र कार्यालयी पत्र में शामिल नहीं है?
(a) कार्यालयी आदेश
(b) परिपत्र
(c) संवेदना पत्र
(d) अधिसूचना
17. निम्न में से कौन अनौपचारिक पत्र का प्रकार नहीं है?
(a) शुभकामना पत्र
(b) संवेदना पत्र
(c) निमन्त्रण पत्र
(d) आवेदन पत्र
19. सरकारी पत्र किसलिए लिखा जाता है?
(a) व्यक्तिगत सूचना देने के लिए
(b) व्यक्ति को सूचना देने के लिए
(c) सम्बद्ध विभाग में परस्पर सूचना आदान-प्रदान के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं
20. सरकारी पत्र में किसका प्रयोग निषिद्ध है ?
(a) उत्तम पुरुष एकवचन
(b) अन्य पुरुष
(c) उत्तम पुरुष बहुवचन
(d) ये सभी
21. सरकारी पत्र में स्वनिर्देश के लिए क्या प्रयुक्त होता है?
(a) भवदीय / भवदीया
(b) प्रार्थी
(c) आपका अभिन्न
(d) तुम्हारा
22. एक सरकारी पत्र के शीर्ष मध्य पर क्या होना चाहिए?
(a) पत्र संख्या
(b) भारत सरकार
(c) मंत्रालय
(d) विभाग / कार्यालय
23. दो मंत्रालयों के मध्य सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए क्या प्रयोग किया जाता है?
(a) कार्यालय ज्ञापन द्वारा
(b) अर्धसरकारी पत्र
(c) अन्तर विभागीय टिप्पणी
(d) (a) और (c) दोनों का
24. कार्यालय ज्ञापन के किस अनुच्छेद का क्रमांक नहीं लिखा जाता है?
(a) पहला अनुच्छेद
(b) पांचवें अनुच्छेद
(c) तीसरे अनुच्छेद
(d) अन्तिम अनुच्छेद
25. अनुस्मारक पत्र के प्रारूप में 'अनुस्मारक' कहाँ लिखते हैं?
(a) शीर्ष पर
(b) दायीं ओर
(c) मध्य में
(d) बायीं ओर
26. अर्द्ध-सरकारी पत्र की भाषा कैसी होती है?
(a) सरकारी भाषा
(b) मित्रतापूर्ण भाषा
(c) व्यक्तिगत भाषा
(d) (a) और (b) दोनों
27. कहाँ पर 'आपका', 'शुभाकांक्षी', 'शुभेच्छु', 'भवनिष्ठ आदि लिखा जाता है?
(a) औपचारिक पत्र
(b) अनौपचारिक पत्र
(c) कार्यालय आदेश
(d) अनुस्मारक
28. पत्र कितने प्रकार के होते हैं?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
29. परिपत्र में निम्न में से क्या नहीं होता है?
(a) विषय
(b) पृष्ठांकन
(c) सम्बोधन
(d) अधिकारी का पद नाम
30. अधिसूचना का प्रकाशन कहाँ होता है?
(a) समाचार पत्र
(b) तार पत्र
(c) सोशलमीडिया
(d) राजपत्र
31. टिप्पणी लेखन में उच्च अधिकारी किस ओर हस्ताक्षर अंकित करता है?
(a) दाई ओर
(b) बाईं ओर
(c) मध्य में
(d) पत्र के आरम्भ में
32. गन्दगी की समस्या से पीड़ित लोगों की ओर नगरपालिकाध्यक्ष को लिखा गया पत्र निम्नलिखित में से किस श्रेणी के अन्तर्गत आएगा?
(a) प्रार्थना पत्र
(b) व्यापारिक पत्र
(c) आवेदन पत्र
(d) शिकायती पत्र
33. मच्छरों के प्रकोप के सम्बन्ध में शिकायत पत्र लिखना हो, तो किसे पत्र लिखेंगे?
(a) माननीय स्वास्थ्य अधिकारी को
(b) माननीय शिक्षा अधिकारी को
(c) प्रधानमन्त्री को
(d) माननीय प्राचार्य को
34. अनुस्मारक के विषय में कौन-सी बात सही नहीं है?
(a) अनुस्मारक में पूर्व पत्र का सन्दर्भ होता है।
(b) इसमें प्रतिलिपि देने का प्रावधान नहीं होता है।
(c) इसकी भाषा अपेक्षाकृत कठोर होती है।
(d) अनुस्मारक गजट में प्रकाशित होता है।
35. किस प्रारूप में सम्बोधन और स्वनिर्देश नहीं होता है?
(a) ज्ञापन
(b) सरकारी पत्र
(c) अनुस्मारक
(d) अर्द्धशासकीय पत्र
36. स्मरण पत्र का एक अन्य नाम क्या है?
(a) आवेदन पत्र
(b) शिकायती पत्र
(c) अनुस्मारक
(d) ज्ञापन
37. एक से अधिक व्यक्तियों को जब कोई पत्र भेजा जाता है तो उसे क्या कहते हैं?
(a) अर्द्ध सरकारी पत्र
(b) कार्यालयी पत्र
(c) परिपत्र
(d) अनुस्मारक
38. निम्न में से कौन-सा बिन्दु पत्र लेखन की विशेषता नहीं है?
(a) संक्षिप्तता
(b) सरलता
(c) चरमोत्कर्ष
(d) प्रभान्विति
39. पुत्र द्वारा पिता को लिखा गया पत्र किस प्रकार का माना जाता है?
(a) व्यावसायिक पत्र
(b) कार्यालयीय पत्र
(c) व्यक्तिगत पत्र
(d) सांस्कृतिक पत्र
40. बधाई पत्र किस प्रकार का होता है?
(a) कार्यालयीय पत्र
(b) सामाजिक पत्र
(c) सरकारी पत्र
(d) औपचारिक पत्र
41. पत्र लेखन में पूर्वापर सम्बन्ध से क्या तात्पर्य है?
(a) क्रम से पत्र लिखना
(b) पत्र में तिथि लिखना
(c) पुराने सम्बन्ध बनाये रखना
(d) पूर्वलिखित पत्रों का सन्दर्भ
42. सामाजिक अनौपचारिक पत्र में अपने से बड़ों के लिए निम्न में से कौन-सा निवेदन नहीं उपयोग में लाया जाता है?
(a) आपका शिष्य
(b) आपका दर्शनाभिलाषी
(c) आपका साथी
(d) आपका अनुज
43. पत्र के अंगों का उचित क्रम क्या है?
(a) संबोधन, प्रारम्भ, कलेवर, अन्त
(b) प्रारम्भ, संबोधन, कलेवर, अन्त
(c) कलेवर, अन्त, सम्बोधन, आरम्भ
(d) प्रारम्भ, सम्बोधन, अन्त, कलेवर
44. औपचारिक पत्र को........भी कहा जाता है।
(a) व्यावसायिक पत्र
(b) पारिवारिक पत्र
(c) कार्यालयीय पत्र
(d) आपातकालीन पत्र
45. अनौपचारिक पत्र में अपने बराबर वालों को निम्न में से कौन-सा सम्बोधन उपयोग में लाया जाता है?
(a) पूज्य
(b) प्रिय मित्र
(c) आदरणीय
(d) अनुज
46. पत्र लेखन में सम्बोधन किसे कहा जाता है?
(a) हासिए
(b) प्रेषक का पता
(c) प्राप्तकर्ता के प्रति सम्मान या स्नेह
(d) प्राप्तकर्ता का पत्र
47. आपका पत्र मिला से आरम्भ होने वाले पत्र के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है?
(a) यह किसी पूर्व प्राप्त पत्र का उत्तर है
(b) यह प्राचार्य को लिखा जा रहा पत्र है
(c) यह मित्र को लिखा जा रहा पत्र है
(d) यह पुलिस अधिकारी को लिखा जा रहा पत्र है
48. इनमें से किस प्रकार के पत्र में सन्दर्भ देना अनिवार्य है?
(a) पारिवारिक पत्र
(b) नौकरी हेतु आवेदन पत्र
(c) कौटुंबिक पत्र
(d) इनमें से कोई नहीं
49. किस प्रकार के पत्र में संलग्नक का उल्लेख किया जाता है?
(a) सरकारी पत्र
(b) पारिवारिक पत्र
(c) अनौपचारिक पत्र
(d) व्यक्तिगत पत्र
50. यदि एक पुत्र अपने पिता को पत्र लिख रहा है तो किस संबोधन का प्रयोग किया जाता है?
(a) प्रिय पिताजी
(b) पूज्य पिताजी
(c) प्रिय महोदय
(d) प्रिय महाशय
51. अधिसूचना का प्रयोग किस क्षेत्र में नहीं किया जाता है?
(a) नियम
(b) आदेश
(c) कर्त्तव्य
(d) अधिकार
52. अधिसूचना के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) इनमें सरकारी आदेशों नियमों आदि की घोषणा होती है
(b) इसका सम्बन्ध आम जनता और सम्बन्धित व्यक्तियों से होता है
(c) इसे राजपत्र व समाचार पत्रों में प्रकाशित किया जाता है
(d) प्रथम पुरुष शैली में लिखा जाता है
53. इनमें से कौन-सा पत्र कार्यालय पत्र में शामिल नहीं होता है?
(a) कार्यालय आदेश
(b) निमन्त्रण पत्र
(c) परिपत्र
(d) अधिसूचना
54. शासकीय पत्र के सन्दर्भ में कौन-सा कथन गलत है?
(a) पत्र के सबसे ऊपर पत्र संख्या लिखते हैं
(b) पत्र संख्या के ऊपर दिनाङ्क लिखी जाती है
(c) पत्र के बाईं ओर सेवा में लिखा जाता है
(d) संबोधन में 'महोदय' बायें लिखते हैं
|