बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 संस्कृत बीए सेमेस्टर-4 संस्कृतसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 संस्कृत - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प का चयन कीजिए।
1. अनुप्रासालंकार के कितने भेद होते हैं-
(a) चार
(b) पांच
(c) छः
(d) सात
2. अर्थान्तरन्यासालंकार के कितने भेद हैं-
(a) चार
(b) छह
(c) आठ
(d) पाँच
3. काव्याशोभाकरान् धर्माऽलंकारान् प्रचक्षते किसने कहा है?
(a) भामह ने
(b) रुद्रट ने
(c) दण्डी ने
(d) वामन ने
4. 'सौन्दर्यमलंकारः' किसने कहा है?
(a) वामन ने
(b) रुय्यक ने
(c) भट्टलोल्लट ने
(d) शंकुक ने
5. 'वक्रामिधेय शब्दोक्तिरिष्टवाचामलंकृतिः' किसका मत है-
(a) आनन्दवर्धन
(b) महाकवि हाल का
(c) भामह का
(d) पाणिनि का
6. आचार्य मम्मट की रचना का नाम है-
(a) साहित्य दर्पण
(b) ध्वन्यालोक
(c) नाट्यशास्त्र
(d) काव्य प्रकाश
7. 'ध्वन्यालोक' किसकी रचना है?
(a) भामह की
(b) शंकुक की
(c) गंगादास की
(d) आनन्दवर्धन की
8. भोजराज की अलंकार विषयक रचना का क्या नाम है?
(a) उज्ज्वलनीलमणि
(b) अमरुकशतक
(c) सरस्वतीकण्ठाभरण
(d) आर्यासप्तशती
9. आचार्य रूय्यक का अलंकार विषयक ग्रन्थ कौन-सा है?
(a) भाषा - भूषण
(b) अलंकार - सर्वस्व
(c) अलंकारशास्त्र
(d) अलंकार सागर
10. उपमेय में उपमान का भेद रहित आरोपण किस अलंकार में है?
(a) उत्प्रेक्षा
(b) उपमा
(c) रूपक
(d) यमक
11. 'न कान्तमणि भूषणं, विभाति वनिता मुखम्' यह किसका कथन है?
(a) भरतमुनि
(b) भामह
(c) वामन
(d) दण्डी
12. अलंकार के भेद हैं-
(a) उभयालंकार
(b) शब्दालंकार
(c) अर्थालंकार
(d) उपरोक्त सभी
13. "अनलंकृती पुनः वयापि कथन किस आचर्य का है?
(a) आचार्य जयदेव
(b) आचार्य रुद्रट
(c) आचार्य मम्मट
(d) आचार्य विश्वनाथ
14. उपमेय में उपमान की सम्भावना होने पर कौन-सा अलंकार होता है?
(a) उपमा
(b) रूपक
(c) उत्प्रेक्षा
(d) सन्देह
15. इनमें से कौन अलंकारवादी आचार्य नहीं है?-
(a) केशव
(b) जयदेव
(c) भामह
(d) आनन्द वर्धन
16. उपमेय का निषेध करते हुए जहाँ उपमान की स्थापना की जाती है, वहाँ कौन-सा अलंकार होता है?
(a) प्रतीप
(b) व्यतिरेक
(c) सन्देह
(d) अपह्नुति
17. किस अलंकार में उपमान की संभावना की जाती है?
(a) रूपक
(b) उपमा
(c) उत्प्रेक्षा
(d) श्लेष
18. प्रश्नपूर्वक जहाँ कही हुई वस्तु से अन्य की शब्द के द्वारा व्यावृत्ति होती है वहाँ कौन-सा अलंकार होता है?
(a) परिसंख्या
(b) उपमा
(c) व्यतिरेक
(d) श्लेष
19. किस अलंकार में चित्त का उपमान की ओर विशेष झुकाव रहता है-
(a) उपमा
(b) रूपक
(c) भ्रान्तिमान
(d) उत्प्रेक्षा
20. साहित्यदर्पण निम्न में से किसकी रचना है?
(a) कालिदास
(b) भवभूति
(c) विश्वनाथ
(d) श्री हर्ष
21. विश्वनाथ का समय निम्नलिखित में से क्या है?
(a) 1300 - 1350
(b) 1300 - 1400
(c) 1250 - 1300
(d) 1100 - 1300
22. नारायणदास के कितने पुत्र थे-
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) एक
23. विश्वनाथ के पिता थे-
(a) कवि
(b) साहित्यकार
(c) गायक
(d) कुछ नहीं
24. अलंकार के भेद हैं-
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
25. कविराज विश्वनाथ निम्न में से किसके पुत्र थे?
(a) नारायणदास के
(b) कृष्णानन्द के
(c) उत्पलदास के
(d) चन्द्रशेखर के
26. अनुप्रास अलंकार के कितने भेद हैं?
(a) चार
(b) तीन
(c) पांच
(d) दस
27. उपमेय में उपमान के आरोप को कहते हैं-
(a) रूपक अलंकार
(b) यमक अलंकार
(c) सन्देह अलंकार
(d) भ्रान्तिमान अलंकार
28. अतिशयोक्ति अलंकार के कितने भेद हैं?
(a) 4
(b) 6
(c) 8
(d) 9
29. 'अलंकरणम् अलंकार' कहलाता है-
(a) अलंकार का शाब्दिक अर्थ
(b) अलंकार का प्रकार
(c) अलंकार का भेद
(d) इसमें से कोई नहीं
30. साहित्यदर्पण के किस परिच्छेद में विश्वनाथ ने अपने पिता के श्लोकों को उद्धृत किया है-
(a) साहित्यदर्पण के द्वितीय-परिच्छेद
(b) तृतीय - परिच्छेद
(c) चतुर्थ- परिच्छेद
(d) षष्ठ परिच्छेद
31. साहित्य दर्पण के किस परिच्छेद के अन्त में विश्वनाथ ने अपने पिता का उल्लेख किया है-
(a) नवम परिच्छेद
(b) अष्टम परिच्छेद
(c) दशम् परिच्छेद
(d) तृतीय परिच्छेद
32. विश्वनाथ के पितामह किसके विद्वान् थे-
(a) नाट्यशास्त्र
(b) साहित्यशास्त्र
(c) धर्मशास्त्र
(d) इसमें से कोई नहीं
33. शब्द विशेष के द्वारा अपना चमत्कार प्रकट करने वाले को कहते हैं-
(a) शब्दालंकार
(b) अर्थालंकार
(c) उभयालंकार
(d) उपर्युक्त सभी
34. अर्थ के द्वारा चमत्कार सौन्दर्य उत्पन्न करना अलंकार कहलाता है-
(a) शब्दालंकार
(b) अर्थालंकार
(c) उभयालंकार
(d) इनमें से कोई नहीं
35. शब्द और अर्थ के आश्रित रहकर काव्य को चमत्कृत करते हैं अलंकार कहलाता है-
(a) शब्दालंकार
(b) अर्थालंकार
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) उभयालंकार
36. किस अलंकार में चित्त का उपमान की ओर विशेष झुकाव रहता है-
(a) उत्प्रेक्षा
(b) श्लेष
(c) रूपक
(d) व्यतिरेक
37. जहाँ वाक्यार्थ किसी का हेतु होता है तो कौन-सा अलंकार होता है?
(a) वक्रोक्ति
(b) अनुप्रास
(c) काव्यलिङ्ग
(d) श्लेष
38. सामान्य विशेषभाव किस अलंकार में होता है?
(a) श्लेष
(b) अर्थान्तरन्यास
(c) उपमा
(d) दृटान्त
39. जब जाति का जाति, गुण, क्रिया और द्रव्यों के साथ विरोध भासित होता है तो कौन-सा अलंकार होता है?
(a) विरोधाभास
(b) यमक
(c) रूपक
(d) विभावना
40. औपम्यगम्य अलंकार होता है-
(a) श्लेष
(b) अनुप्रास
(c) दृष्टान्त
(d) वक्रोक्ति
41. बच्चों आदि की चेष्टाओं को वर्णन में कौन-सा अलंकार होता है-
(a) स्वभावोक्ति
(b) दृष्टान्त
(c) यमक
(d) उपमा
42. सादृशगम्य होता है-
(a) अनुप्रास
(b) दृष्टान्त
(c) रूपक
(d) श्लेष
43. जब कारण होने पर भी कार्य का अभाव रहता है तो कौन-सा अलंकार होता है?
(a) विशेषोक्ति
(b) उपमा
(c) रूपक
(d) व्यतिरेक
44. कारणकार्यभाव किस अलंकार में होता है-
(a) विभावना
(b) भ्रान्तिमान
(c) अनुप्रास
(d) श्लेष
45. बिना कारण के कार्य की उत्पत्ति पर कौन-सा अलंकार होता है?
(a) भ्रान्तिमान
(b) व्यतिरेक
(c) अर्थान्तरन्यास
(d) विभावना
46. साधर्म्य के द्वारा कार्य से कारण का समर्थन किये जाने पर कौन-सा अलंकार होता है?
(a) विभावना
(b) अर्थान्तरन्यास
(c) श्लेष
(d) उपमा
47. जब अप्रस्तुत और पदार्थों में एक धर्म का संबंध होता है तब कौन-सा अलंकार होता है?
(a) दीपक
(b) उपमा
(c) रूपक
(d) उत्प्रेक्षा
48. दो वर्ण्य विषयों में से एक विम्ब और दूसरा उसका प्रतिविम्ब होता है तो कौन-सा अलंकार होता है-
(a) रूपक
(b) दृष्टान्त
(c) दीपक
(d) उत्प्रेक्षा
49. वृहत्सहायः कार्यान्तं क्षोदीयानापि गच्छति।
सम्भूयाभोधधिमश्येति महानद्या नगायगा । में कौन-सा अलंकार है।
(a) अर्थान्तरन्यास
(b) रूपक
(c) उपमा
(d) श्लेष
50. विम्ब प्रतिबिम्बभाव किस अलंकार में होता है?
(a) उपमा
(b) दृष्टान्त
(c) श्लेष
(d) अर्थान्तरन्यास
51. आचार्य विश्वनाथ के अनुसार अनुप्रासालंकार के कितने भेद हैं?
(a) 5
(b) 7
(c) 6
(d) 10
52. वलावलेपादधुनाऽपि पूर्ववत् प्रबाध्यते तेन जगज्जिगीषुणा।
सती च योषित् प्रकृतिश्च निश्चला, पुमांससमस्येति भवान्तरेष्वपि।। में अलंकार है-
(a) यमक
(b) रूपक
(c) दीपक
(d) श्लेष
53. 'अनुलेपनानि कुसुमान्यवलाः
कृतमन्यवः पतिषु दीपदशाः
समयेन तेन सुचिरं शपितं
प्रतिषोधित स्मरमबोधिषत।। पद्य में कौन-सा अलंकार है?
(a) उपमा
(b) दीपक
(c) व्यतिरेक
(d) तुल्ययोगिता
54. सिद्धत्वेएऽयवसापस्य किस अलंकार का लक्षण है?
(a) अतिशयोक्ति
(b) दीपक
(c) उत्प्रेक्षा
(d) व्यतिरेक
55. केवल प्रस्तुत या केवल अप्रस्तुत पदार्थों में एक धर्म का सम्बन्ध होने पर कौन-सा अलंकार होता है?
(a) अतिशयोक्ति
(b) तुल्ययोगिता
(c) उत्प्रेक्षा
(d) अपह्नुति
56. अध्यवसाय के सिद्ध होने पर कौन-सा अलंकार होता है?
(a) व्यतिरेक
(b) श्लेष
(c) अतिशयोक्ति
(d) इनमें से कोई नहीं
57. मन्ये, ध्रुवम्, शङ्के से कौन अलंकार व्यंजित होता है?
(a) रूपक
(b) अनुप्रास
(c) उत्प्रेक्षा
(d) उपमा
58. लिम्यतीव तमोऽगानि वर्षतीवाञ्जनं नभः।
असत्पुरुषसवेव दृष्टिर्विफलतां गता।। पद्य में कौन-सा अलंकार है?
(a) अपहनुति
(b) व्यतिरेक
(c) भ्रान्तिमान
(d) उत्प्रेक्षा
59. उपमेय का निषेध कर उपमान का स्थापन करने पर कौन-सा अलंकार होता है?
(a) भ्रान्तिमान
(b) अपहनुति
(c) व्यतिरेक
(d) दृष्टान्त
60. किसी वस्तु को निश्चय रूप से दूसरी वस्तु समझ लेने पर कौन-सा अलंकार होता है-
(a) भ्रान्तिमान
(b) रूपक
(c) सन्देह
(d) अपहनुति
61. उपमा के कितने धम्र होते हैं? अथवा कितने भाग होते हैं?
(a) पाँच
(b) तीन
(c) चार
(d) सात
62. वर्णों साम्य होने पर कौन अलंकार होता है?
(a) श्लेष
(b) अनुप्रास
(c) यमक
(d) रूपक
63. अनुप्रास अलंकार में किसकी समानता रहती है?
(a) व्यञ्जन की
(b) स्वर की
(c) उपर्युक्त दोनों की
(d) केवल (b) की
64. सार्थक तथा भिन्नार्थक स्वर व्यंजन समूह की एक ही क्रम में आवृत्ति होने पर कौन-सा अलंकार होता है?
(a) श्लेष
(b) यमक
(c) रूपक
(d) अनुप्रास
65. 'नवपलाशपलाशवनं पुरः स्फुटपरागपरागपंकजम्' में कौन-सा अलंकार होता है?
(a) श्लेष
(b) यमक
(c) उपमा
(d) उत्प्रेक्षा
66. "प्रतिकूलतामुपगते हि विधौ' में श्लिष्ट पद कौन है?
(a) हि
(b) प्रतिकूल
(c) विधौ
(d) इनमें से कोई नहीं
67. अनेकार्थक शब्दों के द्वारा जब अनेक अर्थों को कहा जाता है, तब कौन-सा अलंङ्कार होता है?
अथवा
किस अलंकार में एक पद के दो अधिक अर्थ सम्मिलित रहते हैं?
(a) उपमा
(b) श्लेष
(c) रूपक
(d) यमक
68. "कुम्भाविव स्तनौ पीनौ" में वाचक शब्द कौन-कौन सा है?
(a) इन
(b) पीनौ
(c) स्तनौ
(d) कूम्भ
69. उपमा के कितने अंग होते हैं?
(a) उपमेय
(b) उपमान, समान धर्म
(c) उपमानवाचक
(d) उपर्युक्त सभी
70. 'शरदिन्दु' क्या है?
(a) उपमान
(b) उपमेय
(c) उपमानवाचक
(d) समान धर्म
71. आवहे जगदुदण्डराजमण्डलराहवे।
श्रीनृसिंहमहीपाला स्वस्त्युस्तु तव वाहवे" में कौन-सा अलंकार है?
(a) उपमा
(b) श्लेष
(c) रूपक
(d) यमक
72. उपमान का उपमेय में आरोप होने पर कौन सा अलंकार होता है?
(a) रूपक
(b) दृष्टान्त
(c) उपमा
(d) व्यतिरेक
73. सन्देह अलंकार में संशय किस कोटि का होना चाहिए?
(a) कवि कल्पना से उत्पन्न
(b) अपने आप से
(c) पाठक के द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
74. 'अयं मार्तण्डः किम्? स खलु तुरगैः सप्तभिरितः' में कौन-सा अलंकार है?
(a) भ्रान्तिमान
(b) सन्देह
(c) व्यतिरेक
(d) उपमा
75. अनुप्रास अलंकार के अन्तर्गत आता-
(a) अर्थालंकार
(b) उभयालंकार
(c) शब्दालंकार
(d) उपर्युक्त सभी
76. आचार्य विश्वनाथ के अनुसार अनुप्रास अलंकार के कितने भेद होते हैं?
(a) सात
(b) तीन
(c) पाँच
(d) चार
77. आचार्य विश्वनाथ के काव्यशास्त्रविषयक ग्रन्थ का क्या नाम है?
(a) साहित्यदर्पण
(b) नाट्यशास्त्र
(c) काव्य-प्रकाश
(d) अलंकार पंचाशिका
78. अनुप्रास शब्दसाम्यं वैषम्येऽपि स्वरस्य यत् किस अलंकार का लक्षण है?
(a) रूपक
(b) यमक
(c) श्लेष
(d) अनुप्रास
79. 'छेको व्यंजनसंघस्य सकृत साम्यमनेकधा' किस अलंकार का लक्षण है?
(a) लाटानुप्रास
(b) छेकानुप्रास
(c) अन्त्यानुप्रास
(d) वृत्यानुप्रास
80. 'शब्दार्थयोः यौनरुक्त्यं भेदे तात्पर्यमात्रतः। किस अलंकार का लक्षण है?
(a) वृत्यानुप्रास
(b) नृत्यानुप्रास
(c) छेकानुप्रास
(d) इनमें से कोई नहीं
81. केशः काशस्तावकविकासः' में कौन सा अलंकार है?
(a) अन्त्यानुप्रास
(b) लाटानुप्रास
(c) छेकानुप्रास
(d) श्रुत्यानुप्रास
82. 'स्मरेण जीवनयने नयने किं निमीलिते' में कौन-सा अलंकार है-
(a) अन्त्यानुप्रास
(b) लाटानुप्रास
(c) श्रुत्यानुप्रास
(d) इनमें से कोई नहीं
83. स्फुट परणपरागत पंकजम् में अलंकार है-
(a) श्लेष
(b) रूपक
(c) यमक
(d) उपमा
84. मृदुलातान्तलतान्तमलोकयत् में कौन-सा अलंकार है?
(a) यमक
(b) श्लेष
(c) रूपक
(d) उपमा
85. विश्वनाथ अभिमत अनुप्रास अलंकारों का नाम लिखिए-
(a) छेकानुप्रास, वृत्यानुप्रास
(b) श्रुत्यानुप्रास, अन्त्यानुप्रास
(c) लाटानुप्रास
(d) उपर्युक्त सभी
86. स सुरभिं सुरभिं सुमकोहरैः' में कौन-सा अलंकार है?
(a) श्लेष
(b) यमक
(c) रूपक
(d) उपमा
87. आचार्य विश्वनाथ के अनुसार श्लेषालंकार के कितने भेद होते हैं-
(a) 7
(b) 9
(c) 8
(d) 10
88. 'साम्यं वाच्यम वैधर्म्यं उपमाद्वयोः' में किस अलंकार का लक्षण है?
(a) रूपक
(b) उपमा
(c) यमक
(d) श्लेष
89. चन्द्रमिव मुखलाहलादमेतत् में कौन-सी उपमा है ?-
(a) पूर्णोपमा
(b) मालोपमा
(c) रश्वोपमा
(d) इमनें से कोई नहीं
90. मालोपमा पदेस्योपमान बहु दृश्यते। में लक्षण है-
(a) रश्नोपमा
(b) मालोपमा
(c) पूर्णोपमा
(d) पूर्णोयमा
91. रूपक अलंकार के प्रमुख कितने भेद होते हैं?
(a) 4
(b) 3
(c) 2
(d) 5
92. साङ्गरूपक अलंकार में कितने भेद होते हैं-
(a) 4
(b) 2
(c) 3
(d) 5
93. 'अकलकंमुखं तस्या न कलंकी विधुर्यथा' कौन-सा अलंकार है?
(a) व्यतिरेक
(b) भ्रान्तिमान
(c) यमक
(d) श्लेष
94. 'वीथी' किसका भेद है-
(a) उपमा
(b) व्यतिरेक
(c) रूपक
(d) श्लेष
95. 'आधिक्यमुपमेस्योपमानान्यूनताधवा' किस अलंकार का लक्षण है?
(a) रूपक
(b) व्यतिरेक
(c) यमक
(d) श्लेष
96. सिद्धत्वेऽध्यवशायस्यातिशयोक्तिर्निगथते' किस अलंकार का लक्षण है?
(a) भ्रान्तिमान
(b) रूपक
(c) अतिशयोक्ति
(d) श्लेष
97. 'सास्यादतस्मिस्तंबुद्धिः भ्रान्तिमान् प्रतियोस्थितः ' किस अलंकार का लक्षण है?
(a) अतिशयोक्ति
(b) भ्रान्तिमान
(c) रूपक
(d) श्लेष
98. अर्थान्तरन्यास अलंकार के कितने भेद होते हैं?
(a) 7
(b) 13
(c) 9
(d) 8
99. 'दृष्टान्तस्तु संधर्मस्य वस्तुनः प्रतिविम्बनम्' किस अलंकार का लक्षण है-
(a) भ्रान्तिमान्
(b) दृष्टान्त
(c) उपमा
(d) रूपक
100. 'दृशा दग्धं मनसिजं दृशैव जीवयन्ति याः' में अलंकार है-
(a) लाटानुप्रास
(b) वृत्यानुप्रास
(c) श्रुत्यनुप्रास
(d) इनमें से कोई नहीं
101. अनेक स्वरों अथवा अनेक व्यञ्जनों की उसी क्रम में एक बार आवृत्ति कहलाती है-
(a) छेकानुप्रास
(b) लाटानुप्रास
(c) श्रुत्यानुप्रास
(d) वृत्यानुप्रास
102. 'अमन्दानन्दसन्दोहस्वच्छन्दास्परदमन्दिरम्' में कौन-सा अलंकार है?
(a) वृत्यानुप्रास
(b) छेकानुप्रास
(c) लाटानुप्रास
(d) श्रुत्यानुप्रास
103. एक या अनेक वर्ण की आदि से अन्त तक आवृत्ति कहलाती है-
(a) लाटानुप्रास
(b) श्रुत्यानुप्रास
(c) वृत्यानुप्रास
(d) उपर्युक्त सभी
104. जहाँ शब्द की आवृत्ति भिन्न अभिप्राय से होती है वहाँ होता है-
(a) वृत्यानुप्रास
(b) लाटानुप्रास
(c) श्रुत्यानुप्रास
(d) छेकानुप्रास
105. यत्र स्थान्न पुनः शत्रोर्गजि तं तज्जितं जितम्' में कौन-सा अलंकार है?
(a) छेकानुप्रास
(b) श्रुत्यानुप्रास
(c) नृत्यानुप्रास
(d) लाटानुप्रास
106. 'यम' का अर्थ है-
(a) दूत
(b) जुड़वा
(c) यमराज
(d) स्वर्ग
107. 'स्तवक स्तवक' तथा 'माधुर्य माधुर्य' में कौन-सा अलंकार है-
(a) श्लेष
(b) उपमा
(c) रूपक
(d) यमक
108. 'कमलमिव तन्मुखं सुन्दरम्' में उपमेय है-
(a) मुखम्
(b) सुन्दरम्
(c) तत्
(d) इव
109 जिससे उपमा दी जाती है कहलाता है-
(a) उपमेय
(b) उपमान
(c) वाचक
(c) साधारण धर्म
110. दो वस्तुओं में समानता होती है-
(a) उपमेय
(b) उपमान
(c) साधारण धर्म
(d) उपमेय और उपमान की समानता
111. जिससे उपमेय और उपमान की समानता व्यक्त होती है कहलाता है-
(a) वाचक
(b) उपमान
(c) उपमेय
(d) साधारण धर्म
112. वाचक शब्द है-
(a) यथा, समान
(b) तुल्य सन्निम
(c) सदृश, सम, इव
(d) उपर्युक्त सभी
113. जिसका किसकी दूसरे से सम्बन्ध न हो कहलाता है-
(a) अनन्वय
(b) उपमा
(c) श्लेष
(d) दृष्टान्त
114. द्वन्द्वः इन्दुः इव' में अलंकार है-
(a) रूपक
(b) उपमा
(c) अनन्वय
(d) श्लेष
115. किसमें उपमेय की उपमान होता है-
(a) अनन्वय
(b) श्लेष
(c) भ्रान्तिमान
(d) इनमें से कोई नहीं
116. 'चेत् द्वयोः पर्यायेण तत् उपमेयोपमा मताः' यह किसका लक्षण है?
(a) श्लेष
(b) उपमेयोपमा
(c) रूपक
(d) उपमा
117. 'त्यपि धर्मः अर्थः इव पूर्णश्रीः अर्थः धर्मः इव किस अलंकार का उदाहरण है-
(a) रूपक
(b) परिणाम
(c) उपमा
(d) उपमेयोपमा
118. "कान्तेन पृष्टा रहति मौनमेवोत्तरं ददौ' में कौन-सा अलंकार है-
(a) परिणाम
(b) रूपक
(c) दृष्टान्त
(d) भ्रान्तिमान
119. जब उपमान एवं उपमेय का अभेद दिखाते हुए क्रियापद का प्रयोग रहता है तब होता है-
(a) रूपक अलंकार
(b) स्वभावोक्ति अलंकार
(c) श्लेष अलंकार
(d) परिणाम अलंकार
120. 'स्त्रीभिः कामः प्रियैश्चन्द्रः कालः शत्रुभिरैक्षि सः' में कौन-सा अलंकार है-
(a) उल्लेख
(b) उत्प्रेक्षा
(c) अपह्नुति
(d) रूपक
121. एक वस्तु का अनेक व्यक्तियों द्वारा अनेक रूपों मे उल्लेख होने पर कौन-सा अलंकार होता है?
(a) उत्प्रेक्षा
(b) श्लेष
(c) सन्देह
(d) उल्लेख
122. 'जायं सुधांशुः किं तर्हि त्योमगंगासरोरुहम्' में अलंकार है-
(a) अपहनुति
(b) भ्रान्तिमान
(c) रूपक
(d) उत्प्रेक्षा
123. 'यत्र निहत्रुतिं विना हेत्वादि उन्नीयते' यह किस अलंकार का लक्षण है?
(a) श्लेष
(b) उत्प्रेक्षा
(c) रूपक
(d) यमक
124. 'खन्मुखश्रीकृते नूनं पद्मः वैरायते शशी' में अलंकार है-
(a) रूपक
(b) यमक
(c) श्लेष
(d) उत्प्रेक्षा
125. खत्कीर्तिः विभ्रमभ्रान्ता विवेश स्वर्गनिम्नगाम्' उदाहरण में कौन-सा अलंकार है-
(a) गूढोत्प्रेक्षा
(b) उपमा
(c) काव्यलिंग
(d) इनमें से कोई नहीं
126. 'पकंजं पश्यतः तस्याः मुखं मे गाहते मनः' में कौन-सा अलंकार है?
(a) काव्यलिंग
(b) स्मृति
(c) उत्प्रेक्षा
(d) अर्थान्तरन्यास
127. 'अयं प्रमत्तमधुपः त्वन्मुखं पंकजं वेद' में कौन-सा अलंकार है-
(a) भ्रान्तिमान
(b) सन्देह
(c) रूपक
(d) इनमें से कोई नहीं
128. 'पङ्कजं का सुधांशु वा इत्यस्माकं तु न निर्णयः' में अलंकार है-
(a) भ्रान्तिमान
(b) सन्देह
(c) व्यतिरेक
(d) परिमाण
129. मन्द कन्दर्प, जितः अमि मच्चितं त्रिलोचनः अस्ति, उदाहरण में कौन सा अलंकार है?
(a) व्यतिरेक
(b) सन्देह
(c) काव्यलिंग
(d) रूपक
130. जहाँ एक कथन का नये शब्द या वाक्य द्वारा समर्थन हो, वहाँ अलंकार होता है-
(a) काव्यलिंग
(b) रूपक
(c) व्यतिरेक
(d) इनमें से कोई नहीं
131. यदि उपमान वाक्य और उपमेय वाक्य में विम्ब प्रतिविम्ब भाव हो तो अलंकार है-
(a) व्यतिरेक
(b) दृष्टान्त
(c) विभावना
(d) यमक
132. 'या दातुः सौम्यता सेयं सुधांशीरकलङ्कता' में अलंकार है-
(a) निदर्शना
(b) व्यतिरेक
(c) उपमा
(d) श्लेष
133. जब उपमान और उपमेय में विलक्षणता का वर्णन होता है तब अलंकार होता है-
(a) व्यतिरेक
(b) निदर्शना
(c) समासोक्ति
(d) मंगश्लेष
134. "शैला इवोन्मता सन्तः किन्तु प्रकृतिकोमलाः' में कौन-सा अलंकार है-
(a) निदर्शना
(b) विभावना
(c) व्यतिरेक
(d) उपमा
135. 'अयमैन्द्रीमुखं पश्य रक्तश्चुम्वति चन्द्रमाः' में अलंकार है-
(a) समासोक्ति
(b) निदर्शना
(c) उपमा
(d) रूपक
136. कार्यकारणसामान्यविशेषादेः असौ मता' उदाहरण में अलंकार है-
(a) निदर्शना
(b) अप्रस्तुतप्रशंसा
(c) समासोक्ति
(d) रूपक
137. जहाँ प्रस्तुत अर्थ का समर्थन करने वाला अप्रस्तुत अर्थ वर्णित हो वहाँ कौन-सा अलंकार होता है?
(a) अर्थान्तरन्यास
(b) अप्रस्तुतप्रशंसा
(c) समासोक्ति
(d) विभावना
138. जहाँ कारण के बिना कार्य की उत्पत्ति होने का वर्णन हो वहाँ कौन-सा अलंकार होता है?
(a) विशेषोक्ति
(b) विभावना
(c) कारणमाला
(d) विरोधाभास
139. 'पश्य लाक्षारसासिक्तं रक्तं खच्चरणद्वयम्' पंक्ति में अलंकार है-
(a) विभावना
(b) कारणमाला
(c) उत्प्रेक्षा
(d) इनमें से कोई नहीं
140. 'नमन्तमपि धीमन्तं न लङ्यति कश्चन' में कौन सा अलंकार है?
(a) विभावना
(b) विशेषोक्ति
(c) उत्प्रेक्षा
(d) उपमा
141. किस अलंकार में विरोध कवि-कल्पित है-
(a) विभावना
(b) विशेषोक्ति
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
142. यदि श्लेष के कारण विरोध की प्रतीति होती है तो कौन-सा अलंकार होता है?
(a) विभावना
(b) विरोधाभास
(c) विशेषोक्ति
(d) उपर्युक्त सभी
143. अप्पन्धकारिणा अनेन जगदेतत् प्रकाश्यते' में अलंकार है-
(a) विरोधाभास
(b) उत्प्रेक्षा
(c) विशेषोक्ति
(d) इनमें से कोई नहीं
144. स्तुति और निन्दा की उक्ति को कहते हैं-
(a) विशेषोक्ति
(b) व्यजस्तुति
(c) अर्थान्तरन्यास
(d) काव्यलिंग
145. 'हनूमानाधकमतरद् दुष्करं किं महात्मनाम्' में अलंकार है-
(a) अर्थान्तरन्यास
(b) विरोधाभास
(c) विशेषोक्ति
(d) दृष्टान्त
146. 'कुटिलाः श्यामला दीर्घाः कटाक्षाः कुन्तलाश्च ते में कौन-सा अलंकार है?
(a) श्लेष
(b) विभावना
(c) रूपक
(d) अर्थश्लेष
147. किस अलंकार में विशेष अर्थ का सामान्य द्वारा अथवा सामान्य अर्थ का विशेष द्वारा समर्थन होता है-
(a) अर्थान्तरन्यास
(b) विभावना
(c) विशेषोक्ति
(d) इनमें से कोई नहीं
148. प्रस्तुत और अप्रस्तुत कारकों का समान धर्म से संबंध होने पर कौन सा अलंकार होता है-
(a) अतिशयोक्ति
(b) विभावना
(c) दीपक
(d) सन्देह
149. 'काव्यप्रकाशदर्पण' के रचनाकार हैं-
(a) विश्वनाथ
(b) भामह
(c) भरतमुनि
(d) दण्डी
150. कविराज विश्वनाथ महाकाव्य है-
(a) कंसवध
(b) राघवविलास
(c) प्रभावती परिणय
(d) चन्द्रकला नाटिका
151. किस अलंकार में कहीं-कहीं दोनों पद सार्थक, कहीं पर दोनों निरर्थक तथा कहीं एक पद सार्थक और दूसरा निरर्थक होता है-
(a) श्लेष
(b) उपमा
(c) यमक
(d) उत्प्रेक्षा
152. प्रजाः प्रजाः स्व इव तन्त्रयित्वा निषेवते, भ्रान्तमना विविक्तम्' में अलंकार है-
(a) यमक
(b) उत्प्रेक्षा
(c) अनुप्रास
(d) विभावना
153. 'अधरः किसलयरागः कोमल विटपानुकारिणों बाहू' में अलंकार है-
(a) रूपक
(b) श्लेष
(c) उपमा
(d) उत्प्रेक्षा
154 प्रस्तुत वस्तु में अप्रस्तुत की सम्भावना करने पर अलंकार होता है-
(a) उत्प्रेक्षा
(b) रूपक
(d) उपमा
(d) इनमें से कोई नहीं
155. 'रावणस्यपि रामास्तो भित्वा हृदयाशुगः' में अलंकार है-
(a) वस्तुत्प्रेक्षा
(b) फलोत्प्रेक्षा
(c) हेतूत्प्रेक्षा
(c) विशेषोक्ति
156. 'अर्थो हि कन्या परकीय एव...........में अलंकार है-
(a) वस्तुत्प्रेक्षा
(b) हेतूत्प्रेक्षा
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
157. 'दूरं समागतवति त्वयि जीवनाथे, भिन्ना मनोभवशरेण तपस्विनी सा' में अलंकार-
(a) अतिशयोक्ति
(b) दीपक
(c) रूपक
(d) उपमा
158. ' अविदित गुणापि सत्कवि भवितिः कर्णेषु वमति मधुधाराम्' में कौन-सा अलंकार है?
(a) दृष्टान्त
(b) विभावना
(c) अर्थान्तरन्यास
(d) उत्प्रेक्षा
159. शब्द परिवर्तन के नाम को न सहन करने वाले को कहा जाता है-
(a) अर्थालंकार
(b) शब्दालंकार
(c) उभयालंकार
(d) इनमें से कोई नहीं
160. केवल प्रस्तुत या केवल अप्रस्तुत पदार्थों में एक धर्म के संबंध का नाम है-
(a) तुल्य योगिता
(b) दृष्टान्त
(c) दीपक
(d) उपमा
161. बिना हेतुं कार्योत्पत्तिर्यदुच्यते।' यहाँ पर रिक्त स्थान में सही होगा।
(a) भ्रान्तिमान्
(b) उत्प्रेक्षा
(c) विभावना
(d) सन्देह
162. विश्वनाथ के लिए कौन सी उक्ति प्रसिद्ध है?
(a) कविकुलगुरु
(b) सङ्गीतविद्याधर
(c) घटिका शतक
(d) इनमें से कोई नहीं
163. "दिनक्षपामध्यगतेव सन्ध्या" में कौन सा अलङ्कार है?
(a) उपमा
(b) अनुप्रास
(c) रूपक
(d) विभावना
164. विश्वनाथ के लिए निम्नलिखित में से सही उक्ति है-
(a) शतावधान
(b) सुकवि
(c) सन्धिविग्रहिक
(d) इनमें से कोई नहीं
165. "अष्टादशभाषाविलासिनीभुजङ्ग" किसे कहा जाता है?
(a) आचार्य विश्वनाथ को
(b) कालीदास को
(c) भारवि को
(d) इनमें से कोई नहीं
166. निम्नलिखित में जो आलङ्कारिक हैं-
(a) भारवि
(b) कालिदास
(c) आनन्दवर्धन
(d) विश्वनाथ
167. अनुशासतमित्यनाकुलं नववर्त्माकुलमर्जुनाग्रम्।
स्वयमर्थ इवाभिवाञ्छितस्तमभीयाय पाशरात्मजः।।
इसमें अलङ्कार है-
(a) उत्प्रेक्षा
(b) उपमा
(c) रूपक
(d) इनमें से कोई नहीं
168. 'वह धोबी को कपड़े देता है' का सही अनुवाद होगा-
(a) सः रजकाय वस्त्रं ददाति।
(b) रजकस्य वस्त्रं ददाति।
(c) रचकं वस्त्रं ददाति।
(d) इनमें से कोई नहीं
169. 'अल' के योग में विभक्ति होती है-
(a) तृतीया
(b) चतुर्थी
(c) द्वितीया
(d) प्रथमा
170. अपरागसमीरणेरितः क्रम शीर्णाकुलमूल सन्ततिः। सुकरस्तरुवत्सहिष्णुना रिपुरुन्मूलयितुं महानपि।।
इसमें अलङ्कार है-
(a) उपमा
(b) श्लेष
(c) रूपक
(d) उत्प्रेक्षा
171. 'सत्यर्थे पृथगर्थामाः स्वरव्यञ्जनसंहतेः क्रमेण तेनैवा वृन्ति...........विनिगद्यते।' इसमें रिक्त स्थान में सही होगा:
(a) रूपकम्
(b) उपमाम्
(c) श्लेषम्
(d) यमकम्
172. 'मया सह रामः गच्छति' में सह के स्थान पर दूसरा सही शब्द होगा-
(a) सार्धम्
(b) अलम्
(c) अर्थम
(d) इनमें से कोई नहीं
173. गाँव के दोनों ओर नदी बहती है का सही अनुवाद होगा-
(a) ग्रामस्य उभयतः नदी बहति
(b) ग्रामं परितः नदी बहति
(c) ग्रामं उभयतः नदी बहति
(d) इनमें से कोई नहीं
174. 'मृगानुसारिणं साक्षात्पश्यामीव पिनाकिनम्' में अलङ्कार है-
(a) यमक
(b) श्लेष
(c) उपमा
(d) इनमें से कोई नहीं
175. 'वह सबसे ईर्ष्या करता है।' का सही अनुवाद होगा -
(a) सः सर्वेण ईष्यति।
(b) सः सर्वस्यात् ईष्यति।
(c) सः सर्वस्य ईर्ष्यति।
(d) इनमें से कोई नहीं
176. क्रोध करने के अर्थ में विभक्ति होती है।
(a) प्रथमा
(b) तृतीया
(c) चतुर्थी
(d) पञ्चमी
177. 'एक देश दूसरे देश से द्रोह करता है' का सही अनुवाद होगा-
(a) एको देश: अपरं द्रुह्यति।
(b) एको देशः अपरस्यै द्रुह्यति।
(c) एको देश: अपराय द्रुह्यति।
(d) इनमें से कोई नहीं
178. "भेषजे" रूप कहाँ बनता है?
(a) सप्तमी
(b) चतुर्थी
(c) पञ्चमी
(d) तृतीया
179. 'परं परं प्रति यदा पूर्व पूर्वस्य हेतुता।' निम्नलिखित में से किस अलङ्कार का लक्षण है?
(a) सन्देह
(b) विभावना
(c) भ्रान्तिमान
(d) इनमें से कोई नहीं
180. 'पिता को पत्र लिखता है।' का सही अनुवाद होगा-
(a) पित्रे पत्रं लिखति।
(b) पितरि पत्रं लिखति।
(c) पितु पत्रं लिखति।
(d) पितरम् पत्रं लिखति।
181. 'वह बकरी का दूध दुहता है।' का सही अनुवाद होगा-
(a) सः अजां दोग्धि।
(b) सः अजायाः दोग्धि।
(c) सः अजायै दोग्धि।
(d) सः अजा दोग्धि।
182. वह विप्र को दान देता है।
(a) सः विप्रं दानं ददाति।
(b) सः विप्रेण दानं ददाति।
(c) सः विप्रस्य दानं ददाति
(d) सः विप्राय दानं ददाति।
183. 'राजते मृगलोचना' में अलङ्कार है-
(a) धर्मोपमेयलुप्तोपमा
(b) त्रिलुप्तोपमा
(c) उपमेयलुप्तोपमा
(d) इनमें से कोई नहीं
184. 'तुम दोनों, दो बालकों के साथ घर गये थे', का सही अनुवाद होगा-
(a) युवाम् बालकयोः गृहं अगच्छत्।
(b) युवाम् बालकाभ्यां सह गृहं अगच्छतम्।
(c) युवाम् बालकेन सह गृहं अगच्छतम्।
(d) युवाम् बालकयोः सह गृहं अगच्छतम्।
185. 'श्रुतं कृतधियां सङ्गाज्जायते विनयः श्रुतात् लोकानुरागो विनयान्न किं लोकानुरागतः।' उदाहरण है-
(a) उपमा का
(b) सन्देह का
(c) रूपक का
(d) इनमें से कोई नहीं
186. निम्नलिखित में सही है-
(a) ग्राममुपवसति
(b) ग्रामं निवसति
(c) ग्रामे उपवसति
(d) इनमें से कोई नहा
187. अलङ्कार किसके सौन्दर्य की अभिवृद्धि करते हैं?
(a) शब्द और अर्थ के
(b) मनुष्य के शरीर के
(c) उद्यान के
(d) पुष्प के
188. 'एक महीने तक कोई पढ़ता है' का सही अनुवाद होगा-
(a) मासं कोऽपि अधीते।
(b) मासाय कोऽपि अधीते।
(c) मासेन कोऽपि अधीते।
(d) मासस्य कोऽपि अधीते।
189. 'आँख से काना है' का सही अनुवाद है-
(a) अक्ष्णा काण:
(b) अक्ष्णे काणः
(c) अक्ष्णः काणः
(d) अक्षि काणः
190. 'पुत्र के साथ पिता आया' का सही अनुवाद होगा-
(a) पुत्रेण सह आगता पिता
(b) पुत्राय सह आगतः पिता
(c) पुत्रस्य सह आगतः पिता
(d) इनमें से कोई नहीं
191. 'साहित्यदर्पण' रचना है-
(a) राजशेखर की
(b) क्षेमेन्द्र की
(c) मम्मट की
(d) इनमें से कोई नहीं
192. 'ग्रामं..........क्षेत्राणि सन्ति।' रिक्त स्थान में सही शब्द होगा।
(a) परितः
(b) एकतः
(c) उभयतः
(d) इनमें से कोई नहीं
193. 'बालक मुझसे डरता है' का सही अनुवाद होगा-
(a) बालकः मम् विभेति।
(b) बालकः मत् विभ्यति।
(c) बालकः मत् विभेति।
(d) बालकः माम् विभेति।
194. 'मुखं तब कुरङ्गाक्षि सरोजमिति नान्यथा' में अलङ्कार है-
(a) उपमा
(b) रूपक
(c) यमक
(d) इनमें से कोई नहीं
195. निम्नलिखित में से जो सही नहीं है-
(a) मह्यं मोदकं रोचते।
(b) रामाय भोजनं रोचते।
(c) सीतायै फलं रोचते।
(d) त्वं चित्रं रोचते।
196. निम्नलिखित में जो सही है-
(a) भोजनस्य आवश्यकम्
(b) भोजनः आवश्यम्
(c) भोजनं आवश्यकम्
(d) भोजनाय आवश्यकम्
197. प्रवर्तयन् क्रियाः साध्वीर्मालिन्यं हरितां हरन्। अलङ्कार निम्न का उदाहरण है-
(a) रूपक
(b) उपमा
(c) विभावना
(d) श्लेष
198. यमक व श्लेष अलंकार में अन्तर है-
(a) वर्णों की आवृत्ति यमक में होती है, श्लेष में नहीं।
(b) एक शब्द की उपमा यमक में होती है जबकि श्लेष में अनेक उपमाएँ रहती है।
(c) यमक में भिन्न शब्दों के पृथक्-पृथक् अर्थ होते हैं जबकि श्लेष में एक शब्द के अनेक अर्थ निकलते हैं।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
199. 'मरुन्मदं मदं दलितमरविन्दं तरलयन् श्लोकांश में है-
(a) अनुप्रास अलंकार
(b) श्लेष अलंकार
(c) यमक अलंकार
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
200. 'नव पलाश पलाश वनं पुरः' श्लोकांश में प्रयुक्त अलंकार है-
(a) अनुप्रास
(b) श्लेष
(c) यमक
(d) दीपक
201. 'लताकुञ्जं गुञ्जन्मदवदलिपुज्जं चपलयन्', श्लोक में कौन-सा अलङ्कार है?
(a) यमक
(b) रूपक
(c) उत्प्रेक्षा
(d) अनुप्रास
202. श्लिष्ट पद जिसके अनेक अर्थ हों वहाँ कौन-सा अलङ्कार होता है?
(a) यमक
(b) विभावना
(c) विशेषोक्ति
(d) श्लेष
203. पृथुकार्त्तस्वरपात्रं भूषितानिः, शेष परिजनं देव।
विलसत्करेणु गहनं सम्प्रतिसमभावयोः सदनम्।।
श्लोक में कौन सा अलङ्कार है?
(a) भ्रान्तिमान
(c) श्लेष
(b) सन्देह
(d) इनमें से कोई नहीं
|