लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 शिक्षाशास्त्र

बीए सेमेस्टर-4 शिक्षाशास्त्र

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2748
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-4 शिक्षाशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित प्रश्नों में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिए गए हैं जिनमें से केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।

1. मनोवैज्ञानिक अध्ययन की प्रमुख विधियां निम्नलिखित में कौन सी है?
(a) निरीक्षण
(b) प्रयोग
(c) जननिक विधि
(d) विकासात्मक विधि

2. मनोविश्रान में अध्ययन के सर्वश्रेष्ठ विधि निम्न में से कौन सी है-
(a) प्रयोग
(b) निरिक्षण
(c) अन्तर्दर्शन
(d) उपरोक्त सभी

3. मनोविज्ञान में व्यक्ति के मनोवैज्ञानिक समसयाओं का पता निम्नलिखित में से लगाया जाता है?
(a) निरिक्षण
(b) जीवनृत्त
(c) प्रयोग
(d) प्रशनावली

4. अन्तर्दर्शन और निरिक्षण विधि में निम्न में से क्या सम्बन्ध है?
(a) परस्पर पूर्वक
(b) परस्पर विरुद्ध
(c) परस्पर पृथक
(d) उपरोक्त नहीं

मनोविश्रान में व्यवहार के विकास का अध्यन निम्न में से किस विधि से किया जाता है?
(a) निरिक्षण
(b) प्रयोग
(c) जननिक
(d) विकासात्मक विधि

6. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग निम्नलिखित में से किसमें मनोविज्ञान का अनुप्रयोग कर रहा है?
(a) विद्यालयों का अनुदान
(b) टेलीविजन कार्यक्रम
(c) पाठ्य पुस्तकों का सुझाव
(d) वजीफे

7. N.C.E.R.T. निम्नलिखित में से किसमें मनोविज्ञान का प्रयोग कर रहा है?
(a) वित्तीय सहायता
(b) विद्यालय संगठन
(c) पाठ्य पुस्तकों का निर्माण 
(d) विषय निर्धारण

8. मनोविज्ञान के अनुप्रयोगों से पाठ्यक्रम में निम्न में से किस कसौटी को माना जाता है?
(a) आर्थिक स्थिति
(b) रुचि और योग्यता
(c) सामाजिक स्थिति
(d) महत्वाकांक्षा

9. मनोविज्ञान की दृष्टि से सही अनुशासन निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(a) आत्मानुशासन
(b) कठोर अनुशासन
(c) मृदु अनुशासन
(d) अनुशासन से मुक्ति

10. स्कूल मनोवैज्ञानिक स्कूल में निम्न में से क्या कार्य करते हैं?
(a) अध्यापन
(b) नियंत्रण
(c) निर्देशन
(d) अनुशासन स्थापन

11. विद्यालय में निर्देशन के निम्नलिखित प्रकारों में किसमें मनोविज्ञान का प्रयोग होता है?
(a) व्यावसायिक निर्देशन
(b) शैक्षिक निर्देशन
(c) व्यक्तिगत निर्देशन
(d) उपरोक्त सभी

12. अध्यापन के क्षेत्र में मनोविज्ञान की सबसे बड़ी देन निम्नलिखित में से क्या है?
(a) अनुशासन विधि
(b) पाठ्य पुस्तकें
(c) दण्ड का अधिकार
(d) शिक्षा की खेल प्रणालियां

13. शिक्षा मनोविज्ञान की अध्ययन पद्धतियों को मुख्यतः किन दो वर्गों में बाँटा जा सकता है?
(a) सामाजिक व वैज्ञानिक विधियाँ
(b) धार्मिक व नैतिक विधियाँ
(c) आर्थिक व चारित्रिक विधियाँ
(d) आत्मगत व वस्तुगत विधियाँ

14. आत्मगत विधियों के अन्तर्गत कौन सी दो विधियाँ मुख्य हैं?
(a) प्रयोगात्मक व तुलनात्मक विधि
(b) सांख्यिकीय व परीक्षणात्मक विधि
(c) अन्तर्दर्शन व अन्तरानुभव विधि
(d) व्यक्ति इतिहास व प्रश्नावली विधि

15. अन्तर्दर्शन विधि में क्या गुण हैं?
(a) विषयी को अधिक आनन्द आता है।
(b) खूब खाने-पीने को मिलता है।
(c) पशुओं व बच्चों के ऊपर सरलता से प्रयोग की जा सकती है।
(d) प्रयोगशाला की आवश्यकता नहीं होती।

16. अन्तर्दर्शन विधि में क्या दोष है?
(a) समय अधिक लगता है।
(b) मानसिक क्रियाओं के अस्पष्ट एवं परिवर्तनशील होने से स्वयं के अध्ययन में कठिनाई।
(c) प्रयोगशाला की आवश्यकता होती है।
(d) धन का अधिक खर्च एवं विशेषज्ञ की आवश्यकता।

17. निरीक्षणात्मक विधि में क्या दोष है?
(a) प्रयोगशाला का न होना।
(b) निष्कर्ष निकालने में कठिनाई। 
(c) सोने व आराम करने का समय न मिलना
(d) पूर्व धारणाओं का प्रभाव व पक्षपात की समस्या

18. प्रयोगात्मक विधि में क्या गुण पाया जाता है?
(a) धन कम लगता है।
(b) समय कम लगता है।
(c) निष्कर्ष अधिक सत्य होते हैं।
(d) विशेषज्ञ की आवश्यकता नहीं होती।

19. मनोविश्लेषण विधि के जन्मदाता थे
(a) फ्रायड
(b) स्किनर
(c) हरबर्ट
(d) पावलाव

20. उपचारात्मक विधि एक विधि है-
(a) सामूहिक
(b) व्यक्तिगत
(c) शाब्दिक
(d) अशाब्दिक

21. पिछड़े बालकों के लिए कौन सी विधि प्रयोग की जाती है?
(a) मनोविश्लेषण
(b) अन्तर्दर्शन
(c) उपचारात्मक
(d) निरीक्षणात्मक

22. मनोविश्लेषणात्मक विधि में किसका अध्ययन किया जाता है?
(a) चेतन
(b) अचेतन
(c) चेतन व अचेतन दोनों का
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

23. 'क्रो व क्रो' के अनुसार व्यक्ति इतिहास विधि का मुख्य उद्देश्य किसका निदान करना है?
(a) व्यक्ति का
(b) उपचार का
(c) समाज का
(d) किसी कारण का

24. 'Methods of Experimental Inquiry' नामक पुस्तक के लेखक हैं-
(a) जान स्टुअर्ट मिल
(b) फ्रायड
(c) राबर्ट बायल
(d) स्किनर

25. प्रयोगात्मक विधि की मुख्य विशेषता क्या है?
(a) निर्देशन करना
(b) कार्य-कारण सम्बन्ध स्थापित करना।
(c) उपचार करना
(d) इनमें से कोई नहीं

26. बहिर्दर्शन विधि का प्रतिपादन किसने किया था?
(a) फ्रायड
(b) पावलाव
(c) वाटसन
(d) स्टुअर्ट मिल


27. बहिर्दर्शन विधि को कितने भागों में विभाजित किया गया है?
(a)  2
(b)  3
(c)  4
(d)  5

28. अन्तर्दर्शन विधि का प्रतिपादन किसने किया था?
(a) वाटसन
(b) विलियम वुण्ट तथा टिचनर
(c) स्टुअर्ट मिल
(d) इनमें से कोई नहीं

29. वैज्ञानिक विधियों की मुख्य विशेषता है
(a) क्रमबद्धता
(b) यथार्थता
(c) वस्तुनिष्ठता
(d) उपर्युक्त सभी

30. नियंत्रित परिस्थिति में किस विधि का प्रयोग किया जाता है?
(a) प्रयोगात्मक विधि
(b) व्यक्ति इतिहास विधि
(c) निरीक्षण विधि
(d) विकासात्मक विधि

31. मानसिक क्रियाओं का ज्ञान किस विधि द्वारा भली-भाँति हो जाता है?
(a) बहिर्दर्शन
(b) अन्तर्दर्शन प्रती क
(c) दोनों में
(d) उपर्युक्त किसी में नहीं

32. व्यक्ति की चेतन अनुभूतियों का सम्बन्ध होता है-
(a) आन्तरिक व्यवहार से
(b) समस्या समाधान से
(c) बाह्य व्यवहार से
(d) उपर्युक्त सभी से।

33. "अपनी ही मानसिक क्रियाओं का क्रमबद्ध अध्ययन ही अन्तर्निरीक्षण कहलाता है।" यह परिभाषा किसने दी है?
(a) क्रो एवं क्रो
(b) वुडवर्थ
(c) वाटसन
(d) स्काउट

34. "मनोवैज्ञानिक का स्वयं का मस्तिष्क प्रयोगशाला होता है।" यह किसने कहा था?
(a) रॉस
(b) स्काउंट
(c) वुडवर्थ
(d) वाटसन

35. प्रयोग में कौन परिवर्त्य मुख्य हैं?
(a) स्वतंत्र परिवर्त्य
(b) आश्रित परिवर्त्य
(c) नियंत्रित परिवर्त्य
(d) उपर्युक्त सभी।

36. जिस चर का प्रभाव हम प्रयोग के अन्तर्गत देखना चाहते हैं, उसे कहते हैं-
(a) स्वतंत्र चर
(b) आश्रित चर
(c) नियंत्रित चर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

37. स्वतंत्र चर द्वारा किसी क्रिया विशेष पर पड़े प्रभावों को कहते हैं-
(a) नियंत्रित चर
(b) आश्रित चर
(c) स्वतंत्र चर
(d) उपर्युक्त सभी।

38. प्रयोगशाला विधि में कौन से दोष पाये जाते हैं?
(a) वातावरण को नियंत्रित करने में कठिनाई होती है।
(b) इसका प्रयोग अस्वाभाविक परिस्थिति में होता है।
(c) यह स्वतंत्र विधि नहीं है।
(d) उपर्युक्त सभी।

39. प्रयोगशाला विधि के गुण बताइये-
(a) यह विधि वैज्ञानिक है।
(b) इससे सही तथ्य और आँकड़े एकत्रित किये जाते हैं।
(c) इसमें वस्तुनिष्ठता पायी जाती है।
(d) उपर्युक्त सभी।

40. किस विधि में किसी समस्या का अध्ययन करने के लिए प्रयोगकर्ता विषयी से बातचीत करके सूचनाएँ प्राप्त करता है?
(a) प्रश्नावली विधि
(b) साक्षात्कार विधि
(c) सांख्यिकीय विधि
(d) विकासात्मक विधि

41. वर्तमान में शिक्षा मनोविज्ञान को किस विज्ञान की श्रेणी में रखा जा रहा है?
(a) व्यावहारिक
(b) आदर्शवादी
(c) यथार्थवादी
(d) ऐतिहासिक

42. शिक्षा मनोविज्ञान किसकी विधियों का प्रयोग करता है?
(a) इतिहास
(b) समाजशास्त्र
(c) शिक्षाशास्त्र
(d) विज्ञान

43. विज्ञान की विधियों की मुख्य विशेषतायें क्या है-
(a) विश्वसनीयता
(b) यथार्थता एवं विशुद्धता
(c) वस्तुनिष्ठता
(d) उपरोक्त सभी

44. वैज्ञानिक अध्ययन पद्धति का मूल क्या है?
(a) वस्तुनिष्ठता
(b) विषयगतता
(c) आदर्शवादिता
(d) उपयोगिता

45. आगस्त काम्टे ने वैज्ञानिक अध्ययन के लिए किसकी निरर्थकता पर बल दिया है?
(a) धर्म तथा दर्शन
(b) पूर्वाग्रह
(c) कल्पना
(d) उपरोक्त सभी

46. शिक्षा मनोविज्ञान को व्यावहारिक वैज्ञानिक पद्धति किससे प्राप्त होती है?
(a) पर्यवेक्षण तथा प्रयोग
(b) परीक्षण
(c) वर्गीकरण
(d) उपरोक्त सभी

47. शिक्षा मनोविज्ञान में अध्ययन तथा अनुसंधान को व्यावहारिक वैज्ञानिकता प्राप्त होती है-
(a) पर्यवेक्षण तथा प्रयोग
(b) परीक्षण
(c) वर्गीकरण
(d) उपरोक्त सभी

48. शिक्षा मनोविज्ञान में प्रयोग की जाने वाली आत्मनिष्ठ विधियां हैं-
(a) आत्म निरीक्षण विधि
(b) गाथा वर्णन विधि
(c) (a + b) दोनों.
(d) विभेदात्मक विधि

49. 'आत्मनिरीक्षण' का अर्थ है-
(a) मस्तिष्क द्वारा अपनी स्वयं की क्रियाओं का निरीक्षण
(b) मस्तिष्क द्वारा बालक की क्रियाओं का निरीक्षण
(c) आत्म विश्लेषण
(d) आत्मसिद्धि

50. आत्मनिरीक्षण विधि का दूसरा नाम क्या है?
(a) अन्तर्निरीक्षण विधि
(b) अन्तर - विश्लेषण विधि
(c) स्वपरीक्षण विधि
(d) उपरोक्त कोई नहीं

51. "अपनी मानसिक क्रियाओं का क्रमबद्ध अध्ययन ही अन्तर्निरीक्षण कहलाता है।" यह कथन है-
(a) स्टाउट
(b) ट्रो
(c) क्रो एण्ड क्रो
(d) एलिस क्रो

52. 'आत्मनिरीक्षण विधि' को किसने यह नाम दिया?
(a) वुडवर्थ
(b) स्टाउट
(c) आर्थर
(d) रॉस

53. आत्मनिरीक्षण विधि अधिक उपयोगी क्यों होती है?
(a) आत्मनिष्ठ होने के कारण
(b) आत्मगत होने के कारण
(c) वस्तुनिष्ठ होने के कारण
(d) उपरोक्त कोई नहीं

54. मनोविज्ञान का परम्परागत विधि है-
(a) आत्मनिरीक्षण
(b) तुलनात्मक
(c) सांख्यिकी
(d) उपचारात्मक

55. आत्मनिरीक्षण विधि संबंधित है-
(a) बेंथम
(b) विको हर्डर
(c) लॉक
(d) सामण्ड

56. "मस्तिष्क द्वारा अपनी स्वयं की क्रियाओं का निरीक्षण" किसका कथन है-
(a) लॉक
(b) आर्थर
(c) हालैण्ड
(d) डगलस

57. आत्म निरीक्षण विधि बहुत सरल है क्योंकि इसमें आवश्यकता नहीं होती है-
(a) यन्त्र की आवश्यकता नहीं होती
(b) प्रयोगशाला की आवश्यकता नहीं होती
(c) किसी सामग्री की आवश्यकता नहीं होती
(d) उपरोक्त सभी कारणों से

58. कौन विधि अन्य विधियों द्वारा प्राप्त किये गये तथ्यों, नियमों तथा सिद्धांतों की व्याख्या में सहायता देती है?
(a) आत्म निरीक्षण
(b) विकासात्मक
(c) प्रयोगात्मक
(d) परीक्षण

59. वैज्ञानिकता का अभाव पाया जाता है-
(a) आत्म निरीक्षण विधि
(b) परीक्षण विधि
(c) विभेदात्मक विधि
(d) उपरोक्त सभी

60. किसका कथन हैं कि- "एक साथ दो बातों की ओर ध्यान दिया जाना असंभव है"।
(a) डगलस एवं हालैण्ड
(b) रॉस
(c) एलिस क्रो
(d) आर्चर

61. रास ने किस विधि को असामान्य व्यक्तियों तथा बालकों के लिए अनुपयुक्त माना है?
(a) विभेदात्मक विधि
(b) प्रश्नावली विधि
(c) साक्षात्कार विधि
(d) आत्म निरीक्षण विधि

62. किसने कहा है कि- "दृष्टा और दृश्य दोनों एक ही होते हैं क्योंकि मन निरीक्षण का साधन और स्थान दोनों होता है"-
(a) रॉस
(b) आर्थर
(c) हालैण्ड
(d) क्रो एण्ड क्रो

63. आत्म निरीक्षण विधि में क्या कमियां पायी जाती है?
(a) असामान्य बालकों के लिए अनुपयुक्त
(b) ध्यान का विभाजन
(c) वैज्ञानिकता की कमी
(d) ये सभी

64. "यद्यपि आत्म निरीक्षण को किसी समय वैज्ञानिक विधि माना जाता था पर आज इसने अपना अधिकांश सम्मान खो दिया है।" यह कथन है-
(a) जेम्स
(b) एलिस क्रो
(c) डगलस एवं हालैण्ड
(d) आर्थर

65. "आत्म निरीक्षण करने का प्रयास ऐसा है जैसा कि यह जानने के लिए कि अंधकार कैसा लगता है, बहुत सी गैस एक साथ जला देना।" यह कथन किसका है?
(a) जेम्स
(b) आर्थर
(c) डगलस
(d) हालैण्ड

66. किस विधि में पूर्व अनुभव या व्यवहार का लेखा तैयार किया जाता है?
(a) प्रयोगात्मक विधि
(b) गाथा वर्णन विधि
(c) सांख्यिकीय विधि
(d) प्रश्नावली विधि

67. "व्यक्ति अपने किसी पूर्व अनुभव या व्यवहार का वर्णन करता है-
(a) गाथा वर्णन विधि
(b) ऐतिहासिक विधि
(c) जीवन इतिहास विधि
(d) उपचारात्मक विधि

68. किस विधि में वर्णित गाथा को सुनकर मनोवैज्ञानिक एक लेखा तैयार करता है और उसके आधार पर अपने निष्कर्ष तैयार करता है?
(a) साक्षात्कार विधि
(b) प्रश्नावली विधि
(c) गाथावर्णन विधि
(d) विकासात्मक विधि

69. गाथा वर्णन विधि के दोष है-
(a) पूर्व अनुभव का विस्
(b) याददाश्त की कमी
(c) संबंधित बातों का भूल जाना
(d) ये सभी

70. "गाथा वर्णन विधि की आत्मनिष्ठता के कारण इसके परिणाम पर विश्वास नहीं किया जा सकता।" यह कथन है-
(a) स्किनर
(b) डगलस
(c) होवर्ट
(d) आर्थर

71. प्रयोगात्मक विधि एक प्रकार का है-
(a) नियंत्रित निरीक्षण
(b) अनियंत्रित निरीक्षण
(c) आभासी निरीक्षण
(d) उपरोक्त कोई नहीं

72. बालकों तथा व्यक्तियों के व्यवहार के अध्ययन में सहायक है-
(a) प्रयोगात्मक विधि
(b) आत्मनिरीक्षण विधि
(c) साक्षात्कार विधि
(d) उपरोक्त सभी

73. किस विधि द्वारा चूहों तथा बिल्लियों के व्यवहारों का भी अध्ययन किया जा सकता है?
(a) प्रश्नावली
(b) विभेदात्मक
(c) विकासात्मक
(d) प्रयोगात्मक

74. प्रयोगात्मक विधि की क्या विशेषतायें हैं?
(a) विश्वसनीय निष्कर्ष
(b) वैज्ञानिक विधि
(c) निष्कर्षो की जांच संभव
(d) ये सभी

75. शिक्षा संबंधी समसयाओं के समाधान में उपयोगी है-
(a) प्रयोगात्मक विधि
(b) विकासात्मक विधि
(c) विवेकात्मक विधि
(d) परीक्षण विधि

76. प्रयोगात्मक विधि में क्या कमियां हैं?
(a) प्रयोग में कृत्रिमता
(b) प्रयोज्य का सहयोग प्राप्त करने में कठिनाई
(c) मानसिक दशा का ज्ञान का असंभव होना
(d) ये सभी

77. "कुछ अनुसंधानों के लिए प्रयोगात्मक विधि को बहुधा सर्वोत्तम विधि समझा जाता है।" यह कथन है-
(a) स्किनर
(b) रॉस
(c) ट्रो
(d) क्रो

78. अपने दोषों के बावजूद भी किस विधि को सामान्य रूप से अनुसंधान की सर्वोच्च विधि स्वीकार किया जाता है?
(a) प्रयोगात्मक विधि
(b) आत्म निरीक्षण
(c) प्रश्नावली
(d) साक्षात्कार

79. किस विधि से बालकों के असामान्य व्यवहारों को ज्ञात करके उनको सामान्य बनाया जा सकता है?
(a) साक्षात्कार
(b) प्रश्नावली
(c) प्रयोगात्मक
(d) विभेदात्मक

80. निरीक्षण का सामान्य अर्थ क्या है?
(a) ध्यानपूर्वक देखना
(b) स्मरण करना
(c) भूल जाना
(d) ध्यान से प्रश्न करना

81. व्यवहारवादियों ने किस विधि को विशेष महत्व दिया है?
(a) निरीक्षण
(b) प्रश्नावली
(c) परीक्षण
(d) विभेदात्मक

82. कोलेसनिक के अनुसार निरीक्षण कितने प्रकार का होता है-
(a) दो
(b) चार
(c) आठ
(d) तीन

83. निम्न में निरीक्षण के प्रकार है-
(a) औपचारिक
(b) अनौपचारिक
(c) विभेदात्मक
(d)(a + b) दोनों

84. औपचारिक निरीक्षण किन दशाओं में किया जाता है?
(a) नियंत्रित
(b) अनियंत्रित
(c) समायोजित
(d) उपरोक्त सभी

85. औपचारिक निरीक्षण किन दशाओं में किया जाता है?
(a) नियंत्रित
(b) अनियंत्रित
(c) समन्वित
(d) व्यावहारिक

86. औपचारिक निरीक्षण अधिक उपयोगी है-
(a) शिक्षक
(b) बालक
(c) असामान्य बालक
(d) उपरोक्त सभी

87. निरीक्षण विधि का दूसरा नाम है-
(a) आत्मगत विधि
(b) विषयगत विधि
(c) बहिर्दर्शन विधि
(d) अनुगामी विधि

88. बालकों का उचित दशाओं में विकास किया जा सकता है किस विधि द्वारा-
(a) बहिर्दर्शन
(b) परीक्षण
(c) प्रयोगात्मक
(d) प्रश्नावली

89. शिक्षा के उद्देश्यों तथा पाठ्यक्रम आदि में परिवर्तन किया जा सकता है-
(a) निरीक्षण विधि द्वारा
(b) परीक्षण विधि द्वारा
(c) प्रश्नावली द्वारा
(d) साक्षात्कार द्वारा

90. विद्यालयों में वांछनीय परिवर्तनों के लिए उपयुक्त विधि है-
(a) बहिर्दर्शन विधि
(b) विकासात्मक विधि
(c) प्रश्नावली विधि
(d) सांख्यिकीय विधि

91. निरीक्षण विधि का मुख्य दोष क्या है?
(a) असत्य निष्कर्ष
(b) आत्मनिष्ठता
(c) स्वाभाविक त्रुटियां
(d) ये सभी

92. निरीक्षण विधि के बारे में किसने कहा है कि "निरीक्षण के परिणामस्वरूप प्राप्त होने वाली खोजों के आधार पर विद्यालयों में अनेक वांछनीय परिवर्तन किये गये हैं।"
(a) डगलस तथा हालैण्ड
(b) आर्चर
(c) क्रो एण्ड क्रो
(d) आर्थर

93. कौन सी विधि बाल अध्ययन के लिए उपयोगी है?
(a) बहिर्दर्शन
(b) उपचारात्मक
(c) विकासात्मक
(d) मनोविश्लेषण

94. गैरेट ने किस विधि के बारे में कहा हैं कि कभी-कभी बाल मनोवैज्ञानिक के लिए केवल यही विधि उपलब्ध होती है।"
(a) निरीक्षण विधि
(b) मनोविश्लेषण विधि
(c) विकासात्मक विधि
(d) उपचारात्मक विधि

95. आत्म निष्ठता का दोष पाया जाता है?
(a) आत्म निरीक्षण विधि में
(b) निरीक्षण विधि में
(c) (a + b) दोनों में
(d) विकासात्मक विधि

96. "अपनी स्वाभाविक त्रुटियों के कारण वैज्ञानिक विधि के रूप में निरीक्षण विधि अविश्वसनीय है।" यह कथन है-
(a) डगलस एवं हालैण्ड
(b) एलिस क्रो
(c) आर्थर
(d) मार्टिन ह्यूज

97. शिक्षक तथा मनोवैज्ञानिकों के लिए किस विधि की उपयोगिता पर संदेह करना अनुचित है?
(a) निरीक्षण
(b) प्रयोगात्मक
(c) मनोविश्लेषण
(d) विकासात्मक

98. "सतर्कता से नियंत्रित की गयी दशाओं में भली भांति प्रशिक्षित और अनुभवी मनोवैज्ञानिक या शिक्षक अपने निरीक्षण से छात्र के व्यवहार के बारे में बहुत कुछ जान सकता है।" यह कथन है-
(a) क्रो एण्ड क्रो 
(b) एलिस क्रो
(c) रॉस
(d) स्किनर

99. किस विधि में जीवन इतिहास द्वारा मानव व्यवहार का अध्ययन किया जाता है?
(a) परीक्षण विधि
(b) विकासात्मक
(c) मनोविश्लेषण
(d) जीवन इतिहास विधि

100. जीवन इतिहास विधि का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(a) कारण का निदान
(b) कारण का विकास
(c) दोष ढूंढ़ना
(d) उपरोक्त सभी

101. किस विधि में व्यक्ति के वंशानुक्रम, पारिवारिक तथा सामाजिक वातावरण के बारे में तथ्यों का एकत्रीकरण किया जाता है?
(a) विकासात्मक
(b) उपचारात्मक
(c) निदानात्मक
(d) जीवन - इतिहास

102. किसने कहा है कि - "जीवन इतिहास विधि का मुख्य उद्देश्य किसी कारण का निदान करना है?
(a) क्रो एण्ड क्रो
(b) एलिस क्रो
(c) रॉस
(d) आर्थर

103. कौन सी विधि आचरण संबंधी जटिलताओं को दूर करने में सहायक है?
(a) मनोविश्लेषण
(b) विकासात्मक
(c) साक्षात्कार
(d) उपचारात्मक

104. पढ़ने में बेहद कठिनाई का अनुभव करने वाले बालक के लिए उपयोगी है-
(a) मनोविश्लेषण विधि
(b) प्रश्नावली विधि
(c) विकासात्मक विधि
(d) उपचारात्मक विधि

105. बहुत हकलाने वाले बालकों के लिए उपयोगी विधि है-.
(a) निरीक्षण
(b) जीवन इतिहास
(c) मनोविश्लेषण
(d) उपचारात्मक

106. बहुत पुरानी अपराधी प्रकृति वाले बालक के लिए उपयोगी विधि कौन सी है?
(a) उपचारात्क
(b) जीवन इतिहास
(c) सांख्यिकीय
(d) विभेदात्मक

107. गंभीर संवेगों का शिकार होने वाले बालक के लिए सर्वाधिक उपयोगी विधि है-,
(a) आत्म निरीक्षण
(b) प्रयोगात्मक
(c) उपचारात्मक
(d) निरीक्षण

108. प्रयोगात्मक विधि की विशेषतायें हैं-
(a) वैज्ञानिक विधि का होना
(b) निष्कर्षों की जांच की जा सकती है
(c) निष्कर्ष विश्वसनीय होते हैं
(d) उपरोक्त सभी वक्त

109. किस विधि ने अनेक उपयोगी तथा नवीन तथ्यों पर प्रकाश डाला है?
(a) निरीक्षण
(b) विभेदात्मक
(c) प्रयोगात्मक
(d) साक्षात्कार विधि

110. कौन सी विधि बालक की वृद्धि तथा विकास क्रम का अध्ययन करती है?
(a) विकासात्मक
(b) मनोविश्लेषण
(c) परीक्षण
(d) जीवन इतिहास

111. जेनेटिक विधि के नाम से भी किस विधि को जाना जाता है?
(a) मनोविश्लेषण
(b) विकासात्मक विधि
(c) उपचारात्मक विधि
(d) उपरोक्त किसी को नहीं

112. किस विधि में तैयार किये गये लेखे के आधार पर बालक की विभिन्न अवस्थाओं तथा विशेषताओं का विश्लेषण किया जाता है?
(a) विकासात्मक
(b) जीवन इतिहास
(c) उपचारात्मक
(d) मनोविश्लेषण

113. बालक "इस प्रकार के अनुसंधान के अनेक वर्षों तक किया जाना आवश्यक है।" विकासात्मक विधि के बारे में यह कथन किया गया है-
(a) गैरेट
(b) स्किनर
(c) पावलोव
(d) ट्रो

114. कौन सी विधि बहुत महंगी है?
(a) विकासात्मक
(b) उपचारात्मक
(c) निरीक्षण
(d) प्रश्नावली

115. किस विधि द्वारा व्यक्ति के अचेतन मन का अध्ययन करके उपचार किया जाता है?
(a) मनोविश्लेषण
(b) उपचारात्मक
(c) मनोभौतिकी
(d) विभेदात्मक

116. फ्रायड को किस विधि का जन्मदाता माना जाता है?
(a) मनोविज्ञान
(b) मनोविश्लेषण
(c) उपचारात्मक
(d) विकासात्मक

117. व्यक्ति के अतृप्त इच्छाओं की जानकारी प्राप्त की जाती है?
(a) मनोविश्लेषण विधि में
(b) विभेदात्मक विधि में
(c) मनोभौतिकी में
(d) उपरोक्त सभी में

118. व्यवहार संबंधी समानताओं तथा असमानताओं का अध्ययन किया जाता है-
(a) मनोविश्लेषण विधि में
(b) परीक्षण विधि
(c) मनोभौतिकी में
(d) तुलनात्मक विधि

119. किस विधि का प्रयोग अनुसंधान के लगभग सभी क्षेत्रों में किया जाता है?
(a) तुलनात्मक
(b) परीक्षण
(c) निरीक्षण
(d) सांख्यिकीय

120. प्रजातियों की विशेषताओं की तुलना की जाती है?
(a) परीक्षण विधि द्वारा
(b) निरीक्षण विधि द्वारा
(c) तुलनात्मक विधि द्वारा
(d) उपरोक्त सभी द्वारा

121. समस्या से संबंधित तथ्यों को एकत्र करके परिणाम निकाला जाता है-
(a) तुलनात्मक विधि
(b) सांख्यिकीय विधि
(c) साक्षात्कार विधि
(d) प्रश्नावली विधि

122. कौन सी विधि आधुनिक होने के कारण अत्यधिक प्रचलित है?
(a) सांख्यिकीय
(b) प्रश्नावली
(c) साक्षात्कार
(d) मनोभौतिकी

123. सांख्यिकीय विधि में परिणामों की विश्वसनीयता निर्भर करती है?
(a) संकलित तथ्यों की विश्वसनीयता पर
(b) वातावरण पर
(c) परिस्थितियों पर
(d) उपरोक्त किसी पर नहीं

124. व्यक्तियों की विभिन्न योग्यताओं को जानने के लिए परीक्षा की जाती है-
(a) परीक्षण विधि में
(b) प्रश्नावली विधि में
(c) साक्षात्कार विधि में
(d) उपरोक्त सभी में

125. बुद्धि परीक्षा किस विधि का उदाहरण है?
(a) सांख्यिकीय विधि
(b) तुलनात्मक विधि
(c) परीक्षण विधि
(d) प्रश्नावली विधि

126. व्यक्तित्व परीक्षा किस विधि के आधार पर तैयार की गयी है?
(a) परीक्षण विधि
(b) निरीक्षण विधि
(c) प्रश्नावली विधि
(d) साक्षात्कार विधि

127. कथन (A) : आत्मनिरीक्षण की विधि खर्चीली नहीं है
कथन (R) : इसमें किसी विशेष यंत्र या सामग्री की आवश्यकता नहीं होती है।
कूट :
(a) A तथा R दोनों सही हैं, तथा R, A की सही व्याख्या है
(b) A तथा R दोनों सही हैं, परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है
(c) A सही है, परन्तु R गलत है
(d) A गलत है, परन्तु R सही है

128. रूचि परीक्षा कि विधि की देन है?
(a) तुलनात्मक विधि
(b) परीक्षण विधि
(c) विभेदात्मक विधि
(d) मनोवैज्ञानिक विधि
 
129. परीक्षण विधि की परीक्षाओं के परिणाम होते हैं-
(a) पूर्ण तथा सत्य
(b) प्रमाणिक
(c) विश्वसनीय
(d) उपरोक्त सभी

130. किस विधि का प्रयोग व्यक्तियों से भेंट करके समसया संबंधी तथ्य एकत्र करने के लिए किया जाता है?
(a) साक्षात्कार विधि
(b) परीक्षण विधि
(c) प्रश्नावली विधि
(d) मनोभौतिकी विधि

131. कोठारी कमीशन ने अपने रिपोर्ट तैयार करने के पूर्व कितने लोगों से साक्षात्कार किया था?
(a) 9,000
(b) 8,000
(c) 10,000
(d) 11,000

132. किस विधि में प्रश्नों का उत्तर प्राप्त करके समस्या संबंधी तथ्य एकत्र किये जाते हैं-
(a) परीक्षण विधि
(b) प्रश्नावली विधि
(c) विभेदात्मक विधि
(d) मनोभौतिकी विधि

133. डॉ0 राधाकृष्णन ने विश्वविद्यालय शिक्षा से संबंधित समस्या के लिए किस विधि का प्रयोग किया था-
(a) साक्षात्कार
(b) प्रश्नावली
(c) विभेदात्मक
(d) परीक्षण

134. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिये-

सूची - I सूची - II
A आत्म निरीक्षण विधि 1. मंस्तिष्क द्वारा अपनी स्वयं की क्रियाओं का निरीक्षण
B प्रयोगात्मक विधि 2. वैज्ञानिक विधि
C बहिदर्शन विधि 3. बालक का उचित दिशाओं में विकास
D मनोविश्लेषण विधि 4. अचेतन मन का अध्ययन

कूट-

       A   B   C   D
(a)   4    3    2    1
(b)   1    2    3    4
(c)   3    1    4    2
(d)   2    4    1    3

135. क्रो एण्ड क्रो ने किस विधि के बारे में कहा है कि इस विधि को बहुत अधिक वैज्ञानिक नहीं समझा जाता?
(a) प्रश्नावली विधि
(b) सांख्यिकीय विधि
(c) साक्षात्कार विधि
(d) विभेदात्मक विधि

136. किस विधि में वैयक्तिक भेदों का अध्ययन तथा सामान्यीकरण किया जाता है?
(a) प्रश्नावली विधि
(b) विभेदात्मक विधि
(c) मनोभौतिकी विधि
(d) साक्षात्कार विधि

137. किसने विभेदात्मक परीक्षण की रचना तथा विश्लेषण में पर्याप्त सहयोग दिया है?
(a) कैटल
(b) गैरेट
(c) आर्थर
(d) ट्रो

138. 'विभेदात्मक विधि बल देती है-
(a) वैयक्तिक भिन्नताओं के आधार पर
(b) बालकों की समस्याओं के समाधान पर
(c) (a + b) दोनों
(d) उपरोक्त कोई नहीं

139. विभेदात्मक विधि बालक के किस पक्ष के अध्ययन पर विशेष जोर देती है?
(a) ज्ञानात्मक
(b) भावात्मक
(c) क्रियात्मक
(d) उपरोक्त सभी

140. किस विधि में मन तथा शरीर पर पड़ने वाले प्रभावों का अध्ययन किया जाता है?
(a) मनोभौतिकी
(b) परीक्षण
(c) साक्षात्कार
(d) प्रश्नावली

141. किसने कहा हैं कि - "सब विधियों के लिए नियोजित कार्य, नियंत्रित निरीक्षण तथा घटनाओं का सतत् लेखा अनिवार्य है।"
(a) आर्थर
(b) गैरेट
(c) हालैण्ड
(d) स्किनर

142. "मनोभौतिकी का संबंध जीवित प्राणियों की उस अनुक्रिया से है जो जीव पर्यावरण की ऊर्जात्मक पूर्णता के प्रति करता है।" यह कथन है-
(a) स्किनर
(b) थार्नडाइक
(c) आइजनेक
(d) पावलोव

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book