बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 शिक्षाशास्त्र बीए सेमेस्टर-4 शिक्षाशास्त्रसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 शिक्षाशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित प्रश्नों में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिए गए हैं जिनमें से केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।
1. मानसिक रूप से स्वस्थ्य व्यक्ति में होता है-
(a) तनाव की अधिकता
(b) आत्मविश्वास की अधिकता
(c) रोग की अधिकता
(d) प्रफुल्लता
2. शिक्षकों के मानसिक स्वास्थ को प्रभावित करने वाले प्रमुख कारक हैं-
(a) अपर्याप्त वेतन
(b) बालकों की अधिक संख्या
(c) समाज में व्यापक अनाचार
(d) मँहगाई
3. मानसिक स्वास्थ विज्ञान बताता है-
(a) असन्तुलित भोजन
(b) असन्तुलन की वृद्धि करने के उपाय
(c) सदाचार की शिक्षा
(d) असन्तुलन दूर करने के उपाय
4. शिक्षा प्रक्रिया की सफलता के लिए मानसिक स्वास्थ्य अच्छा होना चाहिए-
(a) शिक्षक और प्रधानाचार्य का
(b) माता-पिता और बालक का
(c) शिक्षक और छात्र का
(d) शिक्षक और अभिभावक का
5. मध्यमान की रेखा के ऊपर आने वाले व्यक्तित्व निम्न में से किस वर्ग में गिने जायेंगे?
(a) सामान्य
(b) असामान्य
(c) श्रेष्ठ
(d) उपरोक्त नहीं
6. असामान्य व्यक्तियों को गुणों की माध्यम रेखा में किस स्थान पर रखा जाता है?
(a) रेखा से मीचे
(b) रेखा से ऊपर
(c) रेखा पर
(d) उपरोक्त नहीं
7. असामान्य की सबसे अधिक प्रसिद्ध कसौटी निम्न में कौन सी है?
(a) समायोजन
(b) सर्वाशवादी
(c) व्याधिकीय
(d) सांख्यकीय
8. असामान्यता की निम्न कसौटियों में से सबसे अधिक उपयुक्त कसौटी कौन है?
(a) युग्मभुजी
(b) व्याधिकीय
(c) सर्वाशवादी
(d) युग्मभुजी
9. निम्न में किस कसौटी के अनुसार किसी भी जनसंख्या में औसतन 10 प्रतिशत असामान्य होते हैं?
(a) युग्मभुजी
(b) सर्वाशवादी
(c) सांख्यिकीय
(d) व्याधकीय
10. मनोविश्लेषणवादी निम्न में से किसे असामान्यता की पहचान है?
(a) मानसिक व्याधि
(b) मध्यमान से विचलन
(c) युग्मभुजी
(d) सर्वाशवादी
11. थायरायड ग्रन्थि की मन्दता का परिणाम निम्न में से क्या होता है?
(a) थकान
(b) चिड़चिड़ापन
(c) व्याकुल
(d) विरक्ति
12. थायरायड ग्रन्थि की अतिक्रिया का परिणाम निम्न में से क्या होता है ?
(a) चिड़चिड़ापन
(b) व्याकुलता
(c) विरक्ति
(d) थकान
13. निम्न में से कौन सा लक्षण कार्टिन की कमी का प्रभाव है?
(a) थकान
(b) विरक्ति
(c) व्यग्रता
(d) व्याकुलता
14. आदतन आशावादी व्यक्ति में निम्नलिखित में से किस तत्व की अधिकता मानी जाती है?
(a) पित्त
(b) कफ
(c) स्नायु द्रव्य
(d) रक्त
15. आदतन चिड़चिड़े व्यक्ति में निम्न में से किस तत्व की अधिकता मानी जाती है?
(a) रक्त
(b) स्नायु द्रव्य
(c) पित्त
(d) कफ
16. आदतन शान्त व्यक्ति में निम्न में से किस तत्व की अधिकता मानी जाती है?
(a) कफ
(b) रक्त
(c) पित्त
(d) स्नायु द्रव्य
17. आदतन नवीं स्वभाव के व्यक्ति में निम्न में से किस तत्व की अधिकता मानी जाती है?
(a) पित्त
(b) स्नायु द्रव्य
(c) कफ
(d) रक्त
18. निम्न में से कौन सा विटामिन देने से मनोविकृतियों के लक्षण कम पड़ जाते हैं?
(a) विटामिन ए
(b) विटामिन सी
(c) विटामिन बी काम्पलेक्स
(d) विटामिन बी
19. निम्न में से कौन सा विटामिन मदिरा मनोविकृति में लाभदायक साबित होते हैं?
(a) विटामिन बी
(b) विटामिन ए
(c) विटामिन सी
(d) उपरोक्त सभी
20. शारीरिक रसायन और असामान्य व्यवहार में निम्न में कौन सा सम्बन्ध माना जाता है?
(a) सम्भाव
(b) अभाव
(c) अनिवार्य
(d) उपरोक्त सभी
21. शारीरिक दुर्बलता, चक्कर आना, अनिद्रा, मन्दाग्नि निम्न में से किसकी कमी के लक्षण हैं?
(a) विटामिन बी काम्पलेक्स
(b) विटामिन सी
(c) विटामिन ए
(d) थायमिन
22. पेलेग्रा नामक रोग निम्न में से कौन सी औषधि से ठीक होता है?
(a) विटामिन सी
(b) थायमिन
(c) नियासिन
(d) विटामिन बी काम्पलेक्स
23. मानव मस्तिष्क के आघातिक अनुभव निम्न में से किसके परिणाम हैं?
(a) सामाजिक-सांस्कृतिक परिवेश
(b) स्नायु संस्थान
(c) आनुवंशिकता
(d) जैव रसायन
24. मानव मस्तिष्क में चिन्ता एवं कष्ट की मनस्थितियां निम्न में से किसके कारण होती है?
(a) जैव रसायन
(b) सामाजिक सांस्कृतिक परिवेश
(c) स्नायु संस्थान
(d) आनुवंशिकता
25. निम्न में कौन सा पारिवारिक कारण अपराधी व्यवहार की ओर ले जाता है?
(a) संयुक्त परिवार
(b) निर्धनता
(c) भग्न परिवार
(d) माता-पिता के असहयोग
26. निम्न में किस मनोवैज्ञानिक ने जन्म क्रम को असामान्य व्यवहार की ओर ले जाता है।
(a) जे0वी0 वाटसन
(b) सिंगमण्ड फ्रायड
(c) सी०जी० युंग
(d) एल्फ्रेड एडलर
27. एल्फ्रेड एडलर के अनुसार असामान्य व्यवहार का प्रमुख कारण निम्न में से कौन सा है?
(a) भग्न परिवार
(b) यौन दमन
(c) जन्म क्रम
(d) पारिवारिक स्थिति
28. बालक के असामान्य व्यवहार पर विद्यालय में सबसे अधिक प्रभाव निम्न में से किसका है?
(a) सहपाठी
(b) शिक्षक
(c) पाठ्यक्रम
(d) खेल के साथी
29. बालक के असामान्य व्यवहार पर निम्न में से किस संस्था का प्रभाव पड़ता है?
(a) विद्यालय
(b) सामान्य समाज
(c) परिवार
(d) पड़ोस
30. निम्नलिखित में से कौन-सा वर्ग साधारण मानसिक रोग दिखलाता है?
(a) मनोरचनायें
(b) मनोविकृतियां
(c) दोनों
(d) मनोस्नायु विकृतियां
31. निम्न में से किस वर्ग के मानसिक रोगों में व्यामोह और विभ्रम होते हैं?
(a) मनोविकृतियाँ
(b) मनोरचनायें
(c) दैनिक जीवन की भूलें
(d) मनोस्नायु विकृतियां
32. निम्न में किस वर्ग के रोग आत्म संयम और आत्म निर्भरता के अभाव के कारण होता है?
(a) मनोविकृतियाँ
(b) दोनों
(c) मनोस्नायु विकृतियाँ
(d) उपर्युक्त सभी
33. मानसिक रोगों के निम्नलिखित में से किस वर्ग में रोगी अपने दोषों को समझता है?
(a) मनोविकृतियाँ
(b) मनोस्नायु विकृतियाँ
(c) दोनों
(d) उपर्युक्त सभी
34. न्यूरैस्थैनियां का प्रमुख लक्षण निम्न में से कौन सा है?
(a) स्थायी थकान
(b) अन्तर्मुखी व्यक्तित्व
(c) आलस्य
(d) संवेगात्मक तनाव
35. दुश्चिन्ता मनस्ताप की चिन्ता निम्न में से किस प्रकार की होती है?
(a) पदार्थ सहित
(b) पदार्थ विहीन
(c) दोनों
(d) उपरोक्त नहीं
36. दुश्चिन्ता मनस्ताप के प्रमुख लक्षण निम्न में से कौन से हैं?
(a) तनाव
(b) शिथिलता
(c) आशंका और भय
(d) अनिद्रा
37. दुश्चिन्ता मनस्ताप का उपचार निम्नलिखित में से कौन सा है?
(a) मनोविश्लेषण
(b) संकेत
(c) पुनर्शिक्षण
(d) उपरोक्त सभी
38. ग्रस्तता बाध्यता मनस्ताप के प्रमुख लक्षण निम्नलिखित में से कौन से हैं?
(a) बाध्यता
(b) ग्रस्तता
(c) दोनों
(d) उपरोक्त नहीं
39. प्रसिद्ध रोग अपहरण बाध्यता में निम्न में से क्या करने की बाध्यता होती है?
(a) चोरी
(b) हाथ धोना
(c) आग लगाना
(d) संख्या गिनना
40. प्रसिद्ध रोग अग्निबाध्यता में निम्न में क्या करने की बाध्यता होती है-
(a) हाथ धोना
(b) चोरी
(c) आग लगाना
(d) संख्या गिनना
41. संख्या बाध्यता (Numeriomania) मनस्ताप में निम्न में से क्या करने की इच्छा होती है?
(a) आग लगाना
(b) हाथ धोना
(c) चोरी
(d) संख्या गिनना
42. निम्नलिखित में से कौन सी उपचार विधि ग्रस्तता बाध्यता मनस्ताप के उपचार में विशेष उपयोगी है?
(a) मनोविश्लेषण
(b) सम्मोहन
(c) अघात चिकित्सा
(d) संकेत
43. हिस्टीरिया निम्न में से किस लिंग के व्यक्तियों में होता है?
(a) पुरुष
(b) स्त्री
(c) दोनों
(d) उभयलिंगी
44. हिस्टीरिया का प्रमुख कारण निम्नलिखित में से कौन सा है?
(a) संवेगात्मक तनाव
(b) आनुवंशिक दोष
(c) अत्यधिक अनुशासन
(d) विषमायोजन
45. हैलिगवर्थ के अनुसार हिस्टीरिया का प्रमुख कारण निम्न में कौन है?
(a) विश्लेषण का अभाव
(b) संकेतशीलता
(c) बुद्धिहीनता
(d) लैंगिक असन्तोष
46. वैविन्सकी के अनुसार हिस्टीरिया का प्रमुख कारण निम्न में से कौन है?
(a) संकेतशीलता
(c) लैंगिक असन्तोष
(b) बुद्धिहीनता
(d) विश्लेषण का अभाव
47. जैने के अनुसार हिस्टीरिया का प्रमुख कारण निम्न में कौन सा है?
(a) संकेतशीलता
(c) लैंगिक असन्तोष
(b) बुद्धिहीनता
(d) विश्लेषण का अभाव
48. हिस्टीरिया के उपचार में निम्न विधियों में सबसे अधिक महत्त्वपूर्ण विधि कौन सी है?
(a) पुनर्शिक्षण
(b) सम्मोहन
(c) मनोविश्लेषण
(d) संकेत
49. फोविया में निम्न में से किस प्रकार के भय शामिल हैं?
(a) अचेतन भय
(b) निराधार भय
(c) असामान्य भय
(d) उपरोक्त सभी
50. ऊँचे स्थान का असामान्य भय निम्न में से क्या कहलाता है?
(a) एक्रोफोबिया
(b) निफ्टोफोबिया
(c) क्लारट्रोफोबिया
(d) एग्रोफोबिया
51. खुले स्थानों का असामान्य भय निम्न में से क्या कहलाता है?
(a) एक्रोफोबिया
(b) एग्रोफोबिया
(c) क्लास्ट्रोफोबिया
(d) निक्टोफोबिया
52. बन्द स्थानों का असामान्य भय क्या कहलाता है?
(a) एग्रोफोबिया
(b) निक्टोफोबिया
(c) एक्रोफोबिया
(d) क्लास्ट्रोफोबिया
53. अंधकार का असामान्य भय निम्न में क्या कहलाता है?
(a) एग्रोफोबिया
(b) एम्क्रोफोबिया
(c) निक्टोफोबिया
(d) क्लास्ट्रोफोबिया
54. भीड़ का सामान्य भय निम्न में से क्या कहलाता है?
(a) औक्लोफोबिया
(b) जूफोबिया
(c) मूर्त फोबिया
(d) अमूर्त फोबिया
55. पशुओं से असामान्य भय निम्न में से क्या कहलाता है?
(a) अमूर्त फोबिया
(b) औक्लोफोबिया
(c) जूफोबिया
(d) मूर्त फोबिया
56. एग्रोफोबिया निम्न में से किसका असामान्य भय है?
(a) ऊँचा स्थान
(b) खुला स्थान
(c) बन्द स्थान
(d) अन्धकार
57. फोबिया के उपचार में निम्न में कौन सी विधि सर्वोत्तम है?
(a) मनोविश्लेषण
(b) परामर्श
(c) आयत चिकित्सा
(d) संसूचन
58. सरल मनोविदलता का प्रमुख कारण निम्न में से कौन सा है?
(a) क्रियाहीनता
(b) व्यामोह
(c) उदासीनता
(d) सन्देहशीलता
59. कैटाटोनिक मनोविदलता का प्रमुख लक्षण निम्न में कौन सा है?
(a) सन्देहशील
(b) व्यामोह
(c) उदासीनता
(d) क्रियाहीनता
60. हैबीफ्रेमिन मनोविदलता का प्रमुख लक्षण निम्न में कौन सा है?
(a) सन्देहशीलता
(c) व्यामोह
(b) क्रियाहीनता
(d) उदासीनता
61. पैरानायड मनोविदलता का प्रमुख लक्षण निम्न में कौन सा है? .
(a) क्रियाहीनता
(b) सन्देशीलता
(c) उदासीनता
(d) व्यामोह
62. पैरानोइया साइकैसिस की प्रमुख पहचान निम्न में से क्या है?
(a) हीन भावना
(b) व्यक्तित्व प्रकार
(c) स्थिर व्यामोह
(d) भाव ग्रन्थि
63. ऐश्वर्य व्यामोह में रोगी व्यक्ति अपने को निम्न में से क्या मानता है?
(a) अवतार
(b) महानसुधारक
(c) पीड़ित
(d) ऐश्वर्यवान
64. धार्मिक स्थिर व्यामोह में रोगी व्यक्ति अपने को निम्न में क्या मानता है?
(a) अवतार
(b) महान सुधारक
(c) अत्यधिक पीड़ित
(d) ऐश्वर्यवान
65. सुधारात्मक स्थिर व्यामोह में रोगी व्यक्ति अपने को निम्न में क्या मानता है?
(a) महान
(b) महान सुधारक
(c) अवतार
(d) ऐश्वर्यवान
66. किसी उच्च कुलीन व्यक्ति के काम सम्बन्धों का व्यामोह निम्न में से कौन सा है?
(a) पर्शिक्यूटरी
(b) रिलीजस
(c) एराटिक
(d) रिफार्मेटरी
67. स्वास्थ्य के प्रति स्थिर व्यामोह में रोगी अपने को निम्न में क्या मानता है?
(a) ऐश्वर्यवान
(b) असाध्य रोग पीड़ित
(c) अवतार
(d) महान सुधारक
68. मैलकोलिया निम्न में किस आयु वर्ग का रोग है?
(a) किशोरावस्था
(b) बाल्यावस्था
(c) युवावस्था
(d) मध्य आयु
69. हाइड्रोथेरेपी में निम्न में से किससे उपचार किया जाता है?
(a) विद्युत
(b) जल
(c) विश्राम
(d) मालिश
70. मानसिक रोगों में सबसे अधिक सफल चिकित्सा प्रणाली निम्न में से कौन सी है?
(a) मनोचिकित्सा
(b) आघात चिकित्सा
(c) मनोविश्लेषण
(d) समूह चिकित्सा
71. अघातचिकित्सा सबसे पहले निम्न में किसने आरम्भ की?
(a) सी०जी० एंग
(b) सिगमण्ड फ्रायड़
(c) एल्फ्रेड एडलर
(d) साकेल
72. कुण्ठा का रूप निम्न में कौन सा है?
(a) अन्तर्द्वन्द्व
(b) भग्नाशा
(c) दोनों
(d) उपरोक्त नहीं
73. भग्नाशा के फलस्वरूप आक्रामक व्यवहार का परिणाम निम्न में से क्या होता है?
(a) आत्महत्या
(b) हत्या
(c) अपराध
(d) उपर्युक्त सभी
74. मनोरचनायें निम्न में किस प्रकार की होती है?
(a) संरक्षणात्मक
(b) पलायनात्मक
(c) दोनों
(d) उपरोक्त नहीं
75. मानसिक स्वास्थ्य विज्ञान आन्दोलन के प्रारम्भ करने का श्रेय किसे है?
(a) सी.डब्ल्यू. वीयर्स
(b) ओपेनहाइम
(c) आर्थर
(d) स्पीयरमैन
76. 'A mind that Found itself' के लेखक हैं-
(a) वुडवर्थ
(b) गुड
(c) नन
(d) वीयर्स
77. कथन (A) : मानसिक स्वास्थ्य विज्ञान मानसिक आरोग्य का शास्त्र है।
कथन (R) : इसमें असामान्य, असंगत, विचलित व्यवहारों का अध्ययन एवं उपचार किया जाता है।
कूट :
(a) A तथा R दोनों सही हैं, तथा R, A की सही व्याख्या है
(b) A तथा R दोनों सही हैं, परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है
(c) A सही है, परन्तु R गलत है
(d) A गलत है, परन्तु R सही है
78. मानसिक आरोग्य विज्ञान में अध्ययन एवं उपचार किया जाता है?
(a) असामान्य व्यवहारों
(b) असंगत व्यवहारों
(c) विचलित व्यवहारों
(d) उपरोक्त सभी
79. "मानसिक स्वास्थ्य विज्ञान वह विज्ञान हैं। जिसका संबंध मानव कल्याण है और जो मानव संबंधों के सब क्षेत्रों को प्रभावित करता है।" यह कथन है-
(a) क्रो एण्ड क्रो
(b) मन
(c) गुड
(d) वुडवर्थ
80. "मानसिक स्वास्थ्य विज्ञान का अर्थ है - मानसिक स्वास्थ्य के नियमों की खोज करना और उसके संरक्षण के उपाय करना।" यह कथन है-
(a) एलिस क्रो
(b) ड्रेवर
(c) रोजनफ
(d) स्किनर
81. "मानसिक स्वास्थ्य विज्ञान का संबंध मानसिक स्वास्थ्य की रक्षा और मानसिक अव्यवस्थापन को दूर करना है।" यह कथन किसका है?
(a) रोजनफ
(b) ड्रेवरं
(c) स्किनर
(d) हेडफील्ड
82. स्किनर से मानसिक स्वास्थ्य विज्ञान के कौन- कौन पहलू बताये हैं?
(a) सकारात्मक
(b) नकारात्मक
(c) (a + b) दोनों
(d) औपचारिक
83. मानसिक स्वास्थ्य विज्ञान के सकारात्मक पहलू क्या है?
(a) प्रारम्भिक अवस्था में मानसिक रोगी की खोज करना
(b) ऐसे रोगों की रोकथाम करना
(c) समाज के स्वस्थ जीवन की व्यवस्था करना
(d) उपरोक्त सभी
84. मानसिक रोगियों की अधिक उदारता और कुशलता से चिकित्सा करना मानसिक स्वास्थ्य विज्ञान का कौन सा पहलू है?
(a) सकारात्मक
(b) नकारात्मक
(c) (a + b) दोनों
(d) उपरोक्त कोई नहीं
85. 'मानसिक रोगों को दूर करने के उपाय बताना' कैसा पहलू है?
(a) सकारात्मक
(b) नकारात्मक
(c) उपचारात्मक
(d) निरोधात्मक
86. मानसिक रोगों के रोकथाम के उपाय बताना, स्वास्थ्य विज्ञान का कौन सा पहलू है?
(a) उपचारात्मक
(b) निरोधात्मक
(c) संरक्षणात्मक
(d) औपचारिक
87. मानसिक स्वास्थ्य विज्ञान के उद्देश्य क्या है?
(a) व्यक्ति को अधिकपूर्ण बनाना
(b) व्यक्ति को अधिक सुखी बनाना
(c) व्यक्ति को अधिक सामंजस्यपूर्ण बनाना
(d) उपरोक्त सभी
88. "मानसिक स्वास्थ्य को बनाये रखने की विधियों को बताना" कैसा पहलू है?
(a) उपचारात्मक
(b) निरोधात्मक
(c) संरक्षणात्मक
(d) नकारात्मक
89. "सामान्य रूप से मानसिक स्वास्थ्य सम्पूर्ण व्यक्तित्व का सामंजस्य पूर्णता के साथ कार्य करना है।" यह कथन है-
(a) हैलफील्ड
(b) एलिस क्रो
(c) मन
(d) हल
90. मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति की विशेषतायें होती है-
(a) सहनशीलता
(b) आत्मविश्वास
(c) संवेगात्मक परिपक्वता
(d) उपरोक्त सभी
91. मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति रहता है?
(a) वनों में
(b) अकेले में
(c) यथार्थ की दुनिया में
(d) गांव में
92. मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति में क्या गुण पाये जाते हैं?
(a) वातावरण का ज्ञान
(b) निर्णय करने की योग्यता
(c) आत्मसम्मान की भावना
(d) ये सभी
93. "मानसिक स्वास्थ्य और अधिगम से सफलता का बहुत घनिष्ठ संबंध है।" किसने कहा है?
(a) फ्रेंडसन
(b) कुप्पूस्वामी
(c) स्पीयरमैन
(d) हल
94. किसने कहा है कि - "मानसिक स्वास्थ्य का अर्थ हैं वास्तविकता से पर्याप्त सामंजस्य करने की योग्यता।"
(a) लेडेल
(b) फ्रेंडसन
(c) स्पीयरमैन
(d) स्किनर
95. मानसिक स्वास्थ्य में बाँधा डालने वाले कारक हैं-
(a) वंशानुक्रम का प्रभाव
(b) शारीरिक दोषों का प्रभाव
(c) समाज का प्रभाव
(d) ये सभी
96. परिवार की किन क्रियाओं का बालक के मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ता है?
(a) परिवार का विघटन
(b) परिवार का अनुशासन
(c) पारिवारिक संघर्ष
(d) उपरोक्त सभी
97. कुप्पूस्वामी के अनुसार बालक दोषपूर्ण वंशानुक्रम से प्राप्त करता है-
(a) मानसिक निर्बलता
(b) मानसिक अस्वास्थ
(c) स्नायु संबंधी रोग
(d) उपरोक्त सभी
98. फ्रेंडसन के अनुसार बालक के मानसिक स्वास्थ्य में उन्नति करने वाले अन्य कारक क्या है-
(a) मधुर संबंध
(b) बालक की स्थिति व व्यक्तित्व का सम्मान
(c) प्रोत्साहन
(d) ये सभी
99. कैसी शिक्षण विधियाँ बालक के ज्ञान प्राप्ति में अवरोध उत्पन्न करती है?
(a) परम्परागत
(b) अमनोवैज्ञानिक
(c) (a + b) दोनों
(d) उपरोक्त कोई नहीं
100. कक्षा में व्यवस्था होना आवश्यक है-
(a) पर्याप्त शुद्ध वायु
(b) पर्याप्त प्रकाश
(c) बैठने की पर्याप्त जगह
(d) उपरोक्त सभी
101. "परिवार बालक को मानसिक स्वास्थ्य या असमायोजन की दिशा में अग्रसर करता है।" यह कथन है-
(a) फ्रेंडसन
(b) स्किनर
(c) मन
(d) हल
102. "मानसिक स्वास्थ्य का विकास, शिक्षा का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य तथा प्रभावशाली अधिगम की एक अनिवार्य शर्त दोनों है।" यह कथन है-
(a) स्पीयरमैन
(b) वुडवर्थ
(c) थार्नडाइक
(d) फ्रेंडसन
103. विद्यालय में किन क्रियाओं के आयोजन से बालक के मानसिक स्वास्थ्य में वृद्धि होती है?
(a) खेलकूद
(b) सांस्कृतिक कार्यक्रम
(c) स्काउटिंग
(d) उपरोक्त सभी
104. बालक का मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित होता है?
(a) उचित गृह कार्य से
(b) कम गृह कार्य से
(c) अत्यधिक गृह कार्य से
(d) खेलकूद से
105. शिक्षा आयोग का गठन हुआ था-
(a) 1964-66
(b) 1966-68
(c) 1965-67
(d) 1964-16
106. शिक्षक का मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित होता है-
(a) आर्थिक कठिनाई से
(b) अत्यधिक कार्य भार से
(c) पद की असुरक्षा से
(d) उपरोक्त सभी से
107. शिक्षक के मानसिक स्वास्थ्य में उन्नति लाने वाले कारक हैं-
(a) कार्य - भार में कमी
(b) विद्यालय प्रशासन में भागीदारी
(c) पद की सुरक्षा
(d) उपरोक्त सभी
108. "विद्यालयों के संचालन और नीतियों तक विधियों को निर्धारित करने में शिक्षकों का अधिक भाग होना चाहिए।" यह कथन है-
(a) गेट्स तथा अन्य
(b) वुडवर्थ
(c) मन
(d) हल
109. समाज की निम्न स्थिति प्रभावित करती हैं?
(a) शिक्षक के मानसिक स्वास्थ्य को
(b) शिक्षक की आय को
(c) शिक्षक के अवकाश को
(d) ये सभी
110. जातीय विद्यालयों का प्रभाव पड़ता है-
(a) शिक्षक के मानसिक स्वास्थ्य पर
(b) बालक के स्वास्थ्य पर
(c) शिक्षा की दशा पर
(d) उपरोक्त सभी
111. "The Ninth year book of the Department fo classroom Teacher." का विषय था-
(a) शिक्षक के बाहरी कार्यों पर प्रतिबंध पर
(b) शिक्षक की स्वतन्त्रता पर
(c) शिक्षक की पढ़ाई पर
(d) ये सभी
112. शिक्षक के मानसिक स्वास्थ्य को बनाये रखने के लिए आवश्यक है-
(a) मनोरंजन
(b) स्वास्थ्य कर निवास स्थान
(c) कार्य की उत्तम दशायें
(d) ये सभी
113. असुरक्षित पद से शिक्षक में उत्पन्न होता है?
(a) मानसिक अशांति
(b) मानसिक भय
(c) मानसिक अवसाद
(d) ये सभी
|