लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 शिक्षाशास्त्र

बीए सेमेस्टर-4 शिक्षाशास्त्र

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2748
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-4 शिक्षाशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर

अध्याय - 13
विशिष्ट बालक
(Special Child)

प्रत्येक विद्यालय में शिक्षा प्राप्त करने के लिए अनेको बालक आते हैं। कुछ ऐसे भी बालक आते हैं जिनकी अपनी कुछ शारीरिक और मानसिक विशेषतायें होती है। इनमें से कुछ प्रतिभाशाली बालक होते हैं, कुछ मंद बुद्धि, कुछ पिछड़े हुए और कुछ शारीरिक एवं मानसिक दोनों प्रकार के दोषों से ग्रस्त होते हैं। ऐसे बालकों को विशिष्ट बालकों अथवा अपवादात्मक बालकों की श्रेणी में रखा जाता है। विशिष्ट बालकों में सामान्य बालकों की अपेक्षा कुछ असमानतायें एवं विशेषतायें पायी जाती हैं। इन विभिन्नताओं की चरम सीमा वाले बालक विशिष्ट बालक की श्रेणी में रखे जाते हैं। ऐसे बालक मानसिक, संवेगात्मक, शारीरिक तथा सामाजिक रूप से अन्य बालकों से अलग होते हैं। वह बालक जो मानसिक, शारीरिक, सामाजिक और संवेगात्मक आदि विशेषताओं में औसत से विशिष्ट हों और यह विशेषता इस स्तर की हों कि उसे अपनी विकास क्षमता की उच्चतम सीमा तक पहुंचने के लिए विशेष प्रशिक्षण की आवश्यकता हो, असाधारण या विशिष्ट बालक कहलाता है। विशिष्ट बालकों की निम्न चार प्रकार की श्रेणियां होती है-

1. प्रतिभाशाली बालक (Gifted Children)
2. पिछड़े बालक (Backward Children)
3. मंद बुद्धि बालक (Mentally Retarded Children)
4. समस्यात्मक बालक (Problem Children)

इन सभी वर्गों के बालकों के लिए अलग-अलग व्यवहार तथा शिक्षा की आवश्यकता होती है।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book