बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 शिक्षाशास्त्र बीए सेमेस्टर-4 शिक्षाशास्त्रसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 शिक्षाशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प का चयन कीजिए।
1. आदत का प्रकार है-
(a) मानसिक आदत
(b) विचार सम्बन्धी आदत
(c) नैतिक आदत
(d) ये सभी
2. आदतों के निर्माण में सहायक है-
(a) संकल्प
(b) क्रियाशीलता
(c) पुरस्कार
(d) ये सभी
3. थकान के प्रकार हैं.-
(a) शारीरिक
(b) मानसिक
(c) (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
4. "आदतें व्यवहार करने की और परिस्थितियों एवं समस्याओं का सामना करने की निश्चित विधियाँ होती हैं।" ये कथन किसका है?
(a) मरसेल
(b) लैडेल
(c) गैरेट
(d) स्टर्ट
5. "जो संकल्प आप करें, उसे पहले अवसर पर ही पूर्ण कीजिए।" ये कथन किसका है?
(a) भाटिया
(b) स्टर्ट
(c) जेम्स
(d) ओकडन
6. आदतों का पुंज है-
(a) चरित्र
(b) शरीर
(c) व्यवहार
(d) ये सभी
7. व्यक्तित्व का निर्माण करती है-
(a) आदत
(b) उदारता
(c) व्यायाम
(d) ये सभी
8. बोरिंग का कथन है-
(a) आदतें व्यक्तित्व की आवरण हैं।
(b) चरित्र आदतों का पुँज है।
(c) पुरस्कार दंड से उत्तम है तथा प्रशंसा निंदा से उत्तम है।
(d) ये सभी
9. शारीरिक थकान का लक्षण है-
(a) कार्य करने की गति धीमी होना
(b) कार्य के प्रति उदासीनता व्यक्त करना
(c) कंधे झुकाकर बैठना या खड़ा होना
(d) ये सभी
10. मानसिक थकान का लक्षण है।
(a) कार्य पर ध्यान केन्द्रित करने में असफल होना
(b) कार्य करने में अत्यधिक गलतियाँ करना
(c) जम्हाई लेना और नींद की झपकी आना
(d) ये सभी
11. विद्यालय में थकान का कारण है-
(a) कार्य करने की गति
(b) अविवेकपूर्ण शिक्षण
(c) सोचने, समझने और विचार करने की शक्तियों का कम होना
(d) कार्य के प्रति उदासीनता प्रकट करना
12. विद्यालय का कमरा कैसा होना चाहिए?
(a) प्रकाश युक्त
(b) हवादार
(c) (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
13. 'आदत उस व्यवहार को दिया जाने वाला नाम है जो इतनी अधिक बार दोहराया जाता है कि यन्त्रवत् हो जाता है।" यह कथन है-
(a) गैरेट का
(b) लैडेल का
(c) मरसेल का
(d) इनमें से कोई नहीं
14. आदतें कितने प्रकार की होती हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) आठ
15. "आदत कार्य का वह रूप है, जो आरम्भ में स्वेच्छा एवं जान-बूझकर किया जाता है, पर जो बार-बार किये जाने के कारण स्वतः होता है।" यह कथन है-
(a) गैरेट
(b) मरसेल
(c) लैडेल
(d) इनमें से कोई नहीं
16. निम्न में आदतों के निर्माण के नियम हैं-
(a) संकल्प
(b) अभ्यास
(c) निरन्तरता
(d) ये सभी
17. "शिक्षक का कार्य न केवल आदतों का निर्माण करना है, वरन् उनको तोड़ना भी है।" यह कथन है-
(a) स्टुअर्ट व ओकडन का
(b) गैरेट का
(c) लैडेल का
(d) इनमें से कोई नहीं
18. निम्न में आदत तोड़ने की विधि है-
(a) आत्म सुझाव
(b) संकल्प
(c) दण्ड
(d) ये सभी
19. थकान कितने प्रकार की होती है?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) इनमें से कोई नहीं
20. निम्न में शारीरिक थकान का लक्षण है
(a) चेहरे का पीला होना
(b) व्यवहार सम्बन्धी समस्याओं का प्रकट होना
(c) शरीर शिथिल होना
(d) इनमें से कोई नहीं
21. निम्न में विद्यालय में थकान कम करने का उपाय है-
(a) विद्यालय में दो अवकाश होने चाहिए
(b) विद्यालय का समय प्रतिदिन 6-8 घण्टे से अधिक नहीं होना चाहिए
(c) (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
|