लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 शिक्षाशास्त्र

बीए सेमेस्टर-4 शिक्षाशास्त्र

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2748
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-4 शिक्षाशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित प्रश्नों में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिए गए हैं जिनमें से केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।


1. अभिप्रेरणा में निम्नलिखित में से क्या सम्मिलित होता है?
(a) आन्तरिक अवस्थायें
(b) संकल्प
(c) इच्छा
(d) क्रिया

2. अभिप्रेरणा में निम्न में से क्या सम्मिलित नहीं है?
(a) वस्तु की विशेषताएं
(b) वाह्य उत्तेजनायें
(c) प्रतिवर्त क्रियायें
(d) उपरोक्त सभी

3. निम्नलिखित में से किसके अनुसार अभिप्रेरणा एक 'रागात्मक क्रिया' है?
(a) आर०एस० वुडवर्थ
(b) जेम्स ड्रेवर
(c) जे०पी० गिलफोर्ड
(d) एन0एल0 मन

4. अभिप्रेरणा की परिभाषा करने में उसे निम्नलिखित में से क्या कहा जा सकता है?
(a) आन्तरिक अवस्था
(b) रागात्मक कारक
(c) क्रियात्मक अवस्था
(d) उपरोक्त सभी

5. अभिप्रेरणाजन्य शक्ति संचालन के लक्षण निम्न में से कौन से हैं?
(a) चयापचय की तीव्र गति
(b) शारीरिक तीव्रता
(c) रासायनिक तीव्रता
(d) उपरोक्त सभी

6. अभिप्रेरणा के स्वरूप में निम्न में कौन से लक्षण सम्मिलित हैं?
(a) निरंतरता
(b) शक्ति संचालन
(c) परिवर्तनशीलता
(d) उपरोक्त सभी

7. मानव शरीर पर आधारित अभिप्रेरणायें निम्न में किस वर्ग में आता है?
(a) समाज जनित
(b) मनोवैज्ञानिक
(c) शारीरिक
(d) अर्जित

8. मानव मस्तिष्क पर आधारित अभिप्रेरणायें निम्नलिखित में से कौन सी हैं?
(a) मनोवैज्ञानिक
(b) समाजजनित
(c) शारीरिक
(d) अर्जित

9. मानव निम्न में से किस प्रकार की अभिप्रेरणाओं को लेकर जन्म लेता है?
(a) जीव-जन्य
(b) जन्मजात
(c) शारीरिक
(d) उपरोक्त सभी

10. मानव प्रेरणाओं का सर्वोत्तम वर्गीकरण निम्न में कौन सा है?
(a) शारीरिक मनोवैज्ञानिक
(b) जीवजन्य-समाज जन्य
(c) जन्मजात अर्जित
(d) उपरोक्त सभी

11. मानव के जन्मजात अभिप्रेरकों में निम्न कौन सी विशेषतायें पायी जाती हैं?
(a) प्राथमिक
(b) शारीरिक
(c) प्राणात्मक
(d) उपरोक्त सभी

12. मानव की जीवजन्य आवश्यकताओं में निम्न में कौन-सी विशेषताएं पायी जाती हैं?
(a) प्राणात्मक
(b) शारीरिक
(c) प्राथमिक
(d) उपरोक्त सभी

13. मानव ईहाओं (Drives) की गिनती निम्नलिखित में से किस वर्ग में होता है?
(a) जीव जन्य अभिप्रेरणायें
(b) व्यक्तिगत सामाजिक अभिप्रेरणायें
(c) सामान्य सामाजिक अभिप्रेरणायें
(d) उपरोक्त नहीं

14. मानव ईहाओं को निम्न में से किन अभिप्रेरकों में गिना जा सकता है?
(a) अपातकालीन
(b) अपातकालीन अभिप्रेरक
(c) अवयवीय आवश्यकतायें
(d) उपरोक्त नहीं

15. निम्नलिखित में से कौन-सी आवश्यकता जीव के रासायनिक सन्तुलन को बनाये रखती है?
(a) निद्रा
(b) भूख
(c) तापक्रम का नियमन
(d) होमियोस्टैसिस

16. मस्तिष्क में निम्न अंगों में से कौन-सा अंग तापक्रम का नियमन करता है?
(a) मध्य मस्तिष्क
(b) हाइपोथैलमस
(c) लघु मस्तिष्क
(d) बृहद मस्तिष्क

17. मानव मस्तिष्क में निद्रा का केन्द्र निम्न में से किस अंग में होता है?
(a) हाइपोथैलमस
(b) लघुमस्तिष्क
(c) अग्र मस्तिष्क
(d) बृहद मस्तिष्क

18. निम्न में से कौन-सी शारीरिक आवश्यकता मानव के सामाजिक व्यवहार को सबसे अधिक प्रभावित करती है?
(a) होमियोस्टैसिस
(b) निद्रा
(c) भूख
(d) तापक्रम का नियमन

19. भूख बुझाने की कैफेटेरिया विधि में निम्नलिखित किस विधि से भोजन का चुनाव होता है?
(a) बलपूर्वक
(b) अनुशासनपूर्वक
(c) इच्छानुसार
(d) चिकित्सक के राय के अनुसार

20. शरीर में निम्नलिखित में से कौन से न्यासर्गों का सन्तुलन जल का अनुपात सही रखता है?
(a) यौन न्यासर्ग
(b) पोष न्यासर्ग
(c) जल निगम
(d) आयोडीन की मात्रा

21. निम्न में से कौन-सी आवश्यकता कम विशिष्ट आवश्यकता है?
(a) भूख
(b) यौन प्रवृत्ति
(c) प्यास
(d) तापक्रम का नियमन

22. निम्नलिखित में से किस मनोवैज्ञानिक ने अभिप्रेरणा का मनोविश्लेषण सिद्धान्त प्रस्तुत किया?
(a) विलियम मैक्डुगल
(b) सिगमंड फ्रायड
(c) सी०जी० युग
(d) एल्फ्रेड एडलर

23. मानव में यौन प्रवृत्ति में निम्न में कौन-सी विशेषतायें पायी जाती है?
(a) जीव जन्य
(b) कम विशिष्ट
(c) शारीरिक
(d) उपरोक्त सभी

24. जीव प्राणियों में संभोग प्रवृत्ति निम्नलिखित में से किस समय सबसे अधिक होती है?
(a) ऋतुकाल
(b) किशोरावस्था
(c) युवावस्था
(d) वृद्धावस्था

25. मानव प्राणियों में काम प्रवृत्ति निम्नलिखित में से किन कारकों पर आधारित होती है?
(a) पर्यावरण
(b) यौन न्यासर्ग
(c) आदत
(d) उपरोक्त सभी

26. मनुष्यों में संभोग प्रवृत्ति निम्न में से किस प्रकार की जाती है?
(a) अर्जित
(b) जन्मजात
(c) दोनों
(d) उपरोक्त सभी

27. एल्फ्रेड किन्से की प्रसिद्ध रिपोर्ट मानव व्यवहार में निम्नलिखित किस अभिप्रेरणाजन्य व्यवहार के विषय में है?
(a) भूख
(b) मातृक व्यवहार
(c) युयुत्सा
(d) काम प्रवृत्ति

28. मनोवैज्ञानिकों ने मातृक व्यवहार को निम्नलिखित किस वर्ग में रखा है?
(a) अर्जित 
(b) जन्मजात
(c) दोनों
(d) उपरोक्त सभी

29. टेस्टोस्टीरोन का इन्जेक्शन देने से पशुओं में निम्नलिखित में किस प्रवृत्ति की क्रिया बढ़ जाती है?
(a) प्यास
(b) भूख
(c) युयुत्सा
(d) काम प्रवृत्ति

30. बधिया कर देने से पशु में निम्न में से कौन सी प्रवृत्ति की क्रिया कम हो जाती है?
(a) काम प्रवृत्ति
(b) प्यास
(c) भूख
(d) युयुत्सा

31. निम्नलिखित में कौन सी ग्रन्थि का मातृक व्यवहार में विशेष योगदान है?
(a) यौन
(b) पोष
(c) गल
(d) उपगल

32. पशु अथवा मानव व्यवहार में निम्नलिखित में से कौन सी ईहा अधिक सबसे अधिक प्रबल होती है?
(a) यौन प्रवृत्ति
(b) युयुत्सा
(c) मातृक व्यवहार
(d) भूख

33. पशु अथवा मानव व्यवहार में निम्नलिखित में से कौन-सी इहा अधिक कमजोर होती है?
(a) भूख
(b) यौन प्रवृत्ति
(c) युयुत्सा
(d) मातृक व्यवहार

34. मानव प्राणियों में मातृक व्यवहार निम्न में से किन कारणों से निर्धारित होता है?
(a) सांस्कृतिक कारक
(c) बचपन के खेल
(b) पोष न्यासर्ग
(d) उपरोक्त सभी

35. जीव प्राणियों में पलायन की प्रवृत्ति का प्रमुख उत्तेजक कारक निम्न में से कौन-सा है?
(a) यौन प्रवृत्ति
(b) भूख
(c) खतरे की चेतना
(d) प्यास

36. युयुत्सा का सबसे प्रमुख उत्तेजक निम्नलिखित में से कौन सा है?
(a) खतरे की चेतना
(b) यौन प्रवृत्ति
(c) उत्तेजक अवरोध
(d) भूख

37. जिज्ञासा की प्रवृत्ति का आधार निम्न में से कौन सा है?
(a) मनोवैज्ञानिक
(b) शारीरिक
(c) दोनों
(d) उपरोक्त नहीं

38. मनुष्यों में क्रीड़ा की प्रवृत्ति निम्न में से किस प्रकार की है?
(a) अर्जित
(b) सामाजिक
(c) अनर्जित
(d) व्यक्तिगत

39. मानव प्राणियों में खेल का लक्ष्य निम्नलिखित में कौन सा है?
(a) वयस्क जीवन की तैयारी
(b) बड़ों का अनुकरण
(c) व्यायाम की आवश्यकता
(d) उपरोक्त सभी

40. हास्य विनोद की प्रवृत्ति के मूल में निम्नलिखित में से कौन सा कारक है?
(a) व्यायाम की आवश्यकता
(b) दमित संवेगों की अभिव्यक्ति
(c) बदला लेना
(d) युयुत्सा

41. समाजजन्य प्रेरक निम्न में किस वर्ग में आते हैं?
(a) अप्राणात्मक
(b) अर्जित
(c) गौण
(d) उपरोक्त सभी

42. भारत में नागा जनजाति में निम्नलिखित में कौन सी प्रेरणा प्रबल है?
(a) आक्रामकता
(c) आत्म-समर्पण
(b) प्रभुत्व की प्रेरणा
(d) संघ प्रवृत्तिं
 
43. न्यूगिनी की अरापेश जनजाति में निम्न में से कौन सी प्रेरणा प्रबल है?
(a) आक्रामकता
(c) संघ प्रवृत्ति
(b) आत्म समर्पण
(d) प्रभुत्व की प्रेरणा

44. अरापेश, जूनी और होपी जनजातियों में निम्नलिखित में से कौन-सी प्रेरणा कम दिखाई पड़ती है?
(a) आत्म-समर्पण
(b) आक्रामकता
(c) संघ प्रवृत्ति
(d) प्रभुत्व की प्रेरणा

45. सहानुभूति की प्रकृति निम्नलिखित में से किस प्रकार की नहीं है?
(a) अर्जित
(b) जन्मजात
(c) प्रतिबद्ध
(d) असमान

46. आक्रामकता की प्रवृत्ति मानव समाज में निम्न किन रूपों में देखी जाती है?
(a) आत्महत्यायें
(b) हत्यायें
(c) खून खराबा
(d) उपरोक्त सभी

47. समाजजन्य अभिप्रेरणाओं में निम्नलिखित कौन से वर्ग बतलाये जाते हैं?
(a) वैयक्तिक सामाजिक
(b) सामान्य सामाजिक
(c) दोनों
(d) उपरोक्त नहीं

48. व्यक्तियों में आकांक्षा का स्तर निम्न किन कारणों से निर्धारित होता है?
(a) मनोशारीरिक क्षमतायें
(b) सामाजिक पर्यावरण
(c) सांस्कृतिक पर्यावरण
(d) उपरोक्त सभी

49. अभिरुचियां मानव व्यवहार के निम्नलिखित किन पहलुओं को प्रभावित करती है?
(a) व्यक्तिगत व्यवहार
(b) सामाजिक व्यवहार
(c) सांस्कृतिक व्यवहार
(d) उपरोक्त सभी

50. अभिप्रेरणा के रूप में आदत की प्रकृति निम्न में से किस प्रकार की है?
(a) व्यक्तिगत
(b) महत्त्वपूर्ण
(c) अर्जित
(d) उपरोक्त सभी

51. नशाखोरी को प्रेरणा के रूप में निम्नलिखित में से किस वर्ग में रखा जा सकता है?
(a) अर्जित
(b) प्राथमिक
(c) जीव-जन्य
(d) प्राणात्मक

52. फ्रायड के अनुसार अचेतन प्रेरणाओं का स्रोत निम्न में से क्या है?
(a) अवचेतन मस्तिष्क
(b) चेतन मस्तिष्क
(c) अचेतन मस्तिष्क
(d) उपरोक्त सभी

53. फ्रायड के अनुसार अचेतन प्रेरणाओं के रूप में निम्न में से कौन से हैं?
(a) मनोविकृतियां
(b) मनोस्नायु विकृतियां
(c) दैनिक व्यवहार की भूलें
(d) उपरोक्त सभी

54. मैसलो के अनुसार निम्न प्रेरणाओं में सबसे अधिक शक्तिशाली प्रेरणायें कौन सी हैं?
(a) व्यक्तिगत सामाजिक
(b) दैहिक आवश्यकतायें
(c) अर्जित प्रेरणायें
(d) सामान्य सामाजिक

55. विलियन मैक्डुगल के अनुसार मानव चरित्र का सर्वश्रेष्ठ प्रेरक निम्न में से कौन-सा है?
(a) यौन प्रवृत्ति
(b) आत्म-समर्पण
(c) आत्म-सम्मान
(d) युयुत्सा

56. गोल्डस्टीन ने निम्न में से किस प्रेरणा को मानव जीवन में शक्तिशाली माना है?
(a) सुरक्षा
(b) यौन प्रवृत्ति
(c) आत्म सम्मान
(d) आत्माभिव्यक्ति

57. गुएट्जकोव और बाउमैन के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सी प्रेरणा सर्वाधिक शक्तिशाली
है?
(a) सुरक्षा
(b) भूख
(c) आत्म सम्मान
(d) यौन प्रवृत्ति

58. अभिप्रेरकों के मापन की प्रविधियां निम्न में से कौन सी है?
(a) बाधा विधि
(b) शिक्षण विधि
(c) दोनों
(d) उपरोक्त नहीं

59. प्राणी की क्रिया या व्यवहार के पीछे विद्यमान शक्ति को मनोविज्ञान में क्या कहते हैं?
(a) प्रत्यक्षीकरण
(b) संवेग
(c) चिन्तन
(d) अभिप्रेरणा

60. अभिप्रेरणा किस की व्याख्या करती है?
(a) व्यवहार क्या है
(b) व्यवहार के प्रभाव
(c) व्यवहार क्यों घटित होता है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

61. प्रेरक कैसा कारक है?
(a) बाह्य
(b) आन्तरिक
(c) शारीरिक
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं

62. अभिप्रेरणा का अनुमान किससे होता है?
(a) गुणसूत्र से
(b) व्यवहार से
(c) जीन्स से
(d) प्राणी की वाणी से

63. अभिप्रेरणा किसके बारे में भविष्यवाणी करने में सहायता प्रदान करती है?
(a) व्यवहार
(b) व्यवहार की सहनशीलता
(c) व्यक्ति का स्वास्थ्य
(d) व्यक्ति की योग्यता

64. प्राणी की ऐसी स्थिति या अवस्था को क्या कहते हैं जो व्यवहार को लक्ष्य की ओर निर्देशित करती है?
(a) स्मृति
(b) प्रेरणा
(c) सीखना
(d) संवेग

65. शरीर में किसी पदार्थ की न्यूनता या अतिरिक्तता को क्या कहते हैं?
(a) प्रेरक (Motive)
(b) अन्तर्नोद
(c) संवेग
(d) आवश्यकता

66. शारीरिक आवश्यकता के कारण उत्पन्न शारीरिक स्थिति को क्या कहते हैं?
(a) अन्तर्नोद
(b) मूल प्रवृत्ति
(c) लक्ष्य
(d) आकांक्षा

67. भूख (Hunger) कैसा प्रेरक है?
(a) प्राथमिक
(b) अर्जित
(c) अचेतन
(d) द्वितीयक

68. जैविक या शारीरिकं आवश्यकताओं से उत्पन्न अन्तर्नोद को क्या कहते हैं?
(a) गौण या द्वितीयक अन्तर्नोद
(b) प्राथमिक अन्तर्नोद
(c) समाजजन्य प्रेरक
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं

69. भूख किस प्रकार का अन्तर्नोद है?
(a) तटस्थ
(b) ऋणात्मक
(c) धनात्मक
(d) उपर्युक्त सभी

70. आमाशय आकुंचन के कारण किस अन्तर्नोद की उत्पत्ति होती है?
(a) निद्रा
(b) यौन
(c) प्यास
(d) भूख

71. प्यास का कारण क्या है?
(a) रक्त में पानी की कमी
(b) त्वचा का सूखना
(c) मुँह का सूखना
(d) रक्त में आक्सीजन की कमी

72. शरीर में पेयपान केन्द्र ( Drinking Center) कहां पाया जाता है?
(a) गले में
(b) मुँह में
(c) हाइपोथैलमस में
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

73. यौन कैसा प्रेरक है?
(a) अचेतक
(b) जैविक
(c) समाजजन्य
(d) व्यक्तिगत

74. यौन अन्तर्नोद के प्रमुख कारक क्या होते हैं?
(a) प्रोटीन
(b) विटामिन
(c) हारमोन
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं

75. निद्रा कैसा प्रेरक है?
(a) शारीरिक
(c) मनोवैज्ञानिक
(b) सामाजिक
(d) अर्जित

76. निद्रा तथा जागने का नियंत्रण किस से होता है?
(a) हाइपोथैलेमस
(b) थैलेमस
(c) सुषम्ना शीर्षक
(d) जालीय संरचना

77. उपलब्धि प्रेरक कैसा प्रेरक है?
(a) शारीरिक
(b) मनोवैज्ञानिक
(c) शारीरिक एवं मनोवैज्ञानिक दोनों
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं

78. मैक्लीलैण्ड ने किस प्रेरक का व्यापक अध्ययन किया है?
(a) उपलब्धि
(b) यौन
(c) अनुमोदन ( Approval)
(d) भूख

79. प्रबल उपलब्धि अभिप्रेरणा वाले व्यक्ति किसके साथ कार्य करना अधिक पसंद करते हैं?
(a) परिवार के सदस्य
(b) विशेषज्ञ
(c) मित्रगण
(d) मन्द बुद्धि

80. प्रबल अनुमोदन अभिप्रेरक वाला व्यक्ति कैसा होता है?
(a) क्रम संसूचनशील
(c) अधिक संसूचनशील
(b) संसूचनशील नहीं
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं

81. दूसरों के साथ सम्बन्ध बनाने की प्रवृत्ति किस अभिप्रेरक से सम्बन्धित है?
(a) शक्ति
(b) अनुमोदन
(c) उपलब्धि
(d) सम्बन्धन

82. आधुनिक अध्ययनों के अनुसार आक्रामकता का प्रेरक कैसा माना जाता है?
(a) अर्जित
(b) जन्मजात
(c) अचेतन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

83. अचेतन प्रेरक का महत्त्व सर्वप्रथम किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया?
(a) वुट द्वारा
(b) फ्रायड द्वारा
(c) वाटसन द्वारा
(d) मैक्डूगल द्वारा

84. मास्लो के अनुसार सबसे पहले कौन सी आवश्यकता पूरी होती है?
(a) सम्मान
(c) सुरक्षा
(b) सामाजिक
(d) दैहिक

85. निम्नलिखित युग्गों में से कौन - सा युग्म असत्य है?
(a) उपलब्धि प्रेरक - जन्मजात प्रेरक
(b) भूख - शारीरिक अन्तर्नोद
(c) क्रोध - संवेग
(d) अक्रामकता का प्रेरक - अर्जित प्रेरक

86. 'अभिप्रेरणा' के शाब्दिक अर्थ से बोध होता है-
(a) किसी कार्य को करने का
(b) किसी कार्य को न करने का
(c) तीव्र गति से करने का
(d) उपरोक्त कोई नहीं

87. सामान्य अर्थ में प्रेरणा कहा जा सकता है-
(a) बाह्य उत्तेजना को
(b) आन्तरिक उत्तेजना को
(c) किसी की उत्तेजना को
(d) अति उत्तेजना को

88. मनोवैज्ञानिक अर्थ में प्रेरणा से हमारा तात्पर्य होता है-
(a) केवल आन्तरिक उत्तेजना से
(b) केवल बाह्य उत्तेजना से
(c) किसी भी उत्तेजना से
(d) उपरोक्त कोई नहीं

89. "प्रेरणा का प्रश्न, क्यों का प्रश्न हैं।" यह कथन है-
(a) क्रैच एवं कचफील्ड
(b) थार्नडाइक
(c) पावलोव
(d) स्किनर

90. "प्रेरणा कार्य आरम्भ करने, जारी रखने और नियमित करने की प्रक्रिया है।" यह कथन है-
(a) बटलर
(b) स्किनर
(c) वुडवर्थ
(d) गुड

91. 'निष्पत्ति = योग्यता + अभिप्रेरणा' का सूत्र दिया था-
(a) वुडवर्थ
(b) गुड
(c) कार्लसन
(d) आर्थर

92. प्रेरणा व्यवहार को जागृत करके क्रिया के विकास का पोषण करने तथा उसकी विधियों को नियमित करने की प्रक्रिया है।" यह कथन है-
(a) गुड
(b) वुडवर्थ
(c) आर्थर
(d) पी.टी. यंग

93. प्रेरणा कैसी क्रिया है?
(a) व्यावहारिक
(b) अव्यावहारिक
(c) मनोव्यावहारिक
(d) उपरोक्त कोई नहीं

94. प्रेरणा किससे उत्पन्न होती है?
(a) आवश्यकता
(b) हास-परिहास
(c) मनोवेग
(d) मनो चेतना

95. किससे किसी विशेष क्रिया को करने का संकेत मिलता है?
(a) अभिप्रेरणा से
(b) आवश्यकता से
(c) चेतना से
(d) परिवार से

96. अभिप्रेरणा द्वारा उत्पन्न क्रिया कब तक जारी रहती है?
(a) जीवनपर्यन्त
(b) बाल्यावस्था तक
(c) लक्ष्य प्राप्ति तक
(d) किशोरावस्था तक

97. अभिप्रेरणा कितने प्रकार की होती है?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पांच

98. अभिप्रेरणा के प्रकार हैं-
(a) सकारात्मक प्रेरणा
(b) नकारात्मक प्रेरणा
(c) (a + b) दोनों
(d) उद्दीपक प्रेरणा

99. किस प्रकार की प्रेरणा में बालक किसी कार्य को अपनी स्वयं की इच्छा से करता है?
(a) सकारात्मक प्रेरणा
(b) नकारात्मक प्रेरणा में
(c) अतिप्रेरणा में
(d) उद्दीपक प्रेरणा में

100. किसमें बालक किसी कार्य को दूसरे की इच्छा से या बाह्य प्रभाव के कारण करता है?
(a) सकारात्मक प्रेरणा
(b) नकारात्मक प्रेरणा में
(c) अतिप्रेरणा में
(d) उपरोक्त सभी

101. शिक्षक द्वारा प्रशंसा, निन्दा, पुरस्कार आदि का प्रयोग किस प्रकार की अभिप्रेरणा है?
(a) नकारात्मक
(b) सकारात्मक
(c) (a + b) दोनों
(d) उपरोक्त कोई नहीं

102. सकारात्मक प्रेरणा को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है?
(a) बाह्य प्रेरणा
(b) आन्तरिक प्रेरणा
(c) उद्दीपक प्रेरणा
(d) उपरोक्त सभी

103. बाह्य प्रेरणा को कहा जाता है?
(a) नकारात्मक प्रेरणा
(b) सकारात्मक प्रेरणा
(c) अतिप्रेरणा
(d) उपरोक्त कोई नहीं

104. "अधिगम विधि के रूप में बाह्य प्रेरणा आन्तरिक प्रेरणा से निम्नतर है।" यह कथन है-
(a) प्रेसी
(b) राबिन्सन
(c) हॉरक्स
(d) उपरोक्त सभी का

105. अभिप्रेरणा उत्पन्न करने वाले कारकों को कहा जाता है-
(a) अभिप्रेरक
(b) स्वप्रेरक
(c) बाह्य प्रेरक
(d) आन्तरिक प्रेरक

106. . अभिप्रेरणा को विभाजित किया गया है-
(a) आन्तरिक
(b) बाह्य
(c) (a + b) दोनों
(d) स्वप्रेरण

107. आन्तरिक अभिप्रेरणा का तात्पर्य मनुष्य के किन प्रेरकों से होता है?
(a) शारीरिक
(b) जैविक
(c) (a + b) दोनों
(d) अथवा (b)

108. बाह्य अभिप्रेरकों का तात्पर्य मनुष्य के किन अभिप्रेरकों से होता है?
(a) पर्यावरणीय
(b) मनोसामाजिक
(c) (a + b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

109. आत्मरक्षा, भूख, प्यास एवं काम कैसे अभिप्रेरक है?
(a) आन्तरिक
(b) बाह्य
(c) अर्जित
(d) स्वैच्छिक

110. पूर्ण रूप से अभिप्रेरित व्यक्ति कब शांत होता है?
(a) तुरन्त
(b) कुछ समय बाद
(c) 10 घंटे बाद
(d) लक्ष्य प्राप्ति पर

111. अभिप्रेरणा के सिद्धांत कौन कौन से हैं?
(a) मूल प्रवृत्तियों का सिद्धांत
(b) मनोविश्लेषणात्मक सिद्धांत
(c) प्रोत्साहित सिद्धांत
(d) उपरोक्त सभी

112. प्रोत्साहन कितने प्रकार का होता है?
(a) धनात्मक प्रोत्साहन
(b) ऋणात्मक प्रोत्साहन
(c) स्वैच्छिक प्रोत्साहन
(d) (a + b) दोनों

113. अन्तर्नोद सिद्धांत का प्रतिपादक कौन है?
(a) हल
(b) थार्नडाइक
(c) पावलोव
(d) फ्रायड

114. शरीर क्रिया सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया था?
(a) हल
(b) थार्नडाइक
(c) स्किनर
(d) मार्गन

115. भोजन, पानी आदि कैसे प्रोत्साहन हैं?
(a) धनात्मक
(b) ऋणात्मक
(c) स्वैच्छिक
(d) अनैच्छिक

116. दण्ड तथा बिजली का झटका आदि कैसे प्रोत्साहन हैं?
(a) धनात्मक
(b) ऋणात्मक
(c) सार्वभौमिक
(d) स्वउद्दीप्त

117. अभिप्रेरणा के मुख्य सिद्धांत हैं-
(a) अन्तर्नोद सिद्धांत
(b) शरीर क्रिया सिद्धांत
(c) मांग सिद्धांत
(d) उपरोक्त सभी

118. मांग सिद्धांत का प्रतिपादन किया गया था?
(a) मैस्लो
(b) जान डीवी
(c) फ्रोबेल
(d) स्किनर

119. किस सिद्धांत के अनुसार मनुष्य का व्यवहार उसकी आवश्यकताओं से प्रेरित होता है?
(a) मांग सिद्धांत
(b) मूल प्रवृत्ति सिद्धांत
(c) अन्तर्नोद सिद्धांत
(d) प्रोत्साहन सिद्धांत

120. प्रोत्साहन सिद्धांत का प्रतिपादक कौन है?
(a) वोल्स
(b) काफमैन
(c) (a + b) दोनों
(d) स्किनर

121. कौन सा सिद्धांत यह कहता है कि - "मनुष्य का प्रत्येक व्यवहार उसकी मूल प्रवृत्तियों द्वारा संचालित होता है।"
(a) मूल प्रवृत्ति का सिद्धांत
(b) मांग सिद्धांत
(c) प्रोत्साहन सिद्धांत
(d) उपरोक्त सभी

122. मनोविश्लेषणात्मक सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया था?
(a) मोर्गन
(b) फ्रायड
(c) मौस्लो
(d) स्किनर

123. नकारात्मक अभिप्रेरणा को किस अन्य नाम से जाना जाता है-
(a) बाह्य प्रेरणा
(b) आन्तरिक प्रेरणा
(c) अभिप्रेरणा प्रेरणा
(d) स्वैच्छिक प्रेरणा

124. बालकों को प्रेरित करने के लिए किस प्रेरणा का प्रयोग अधिक उत्तम माना जाता है?
(a) सकारात्मक
(b) आन्तरिक
(c) बाह्य
(d) (a + b) दोनों
 
125. यदि आन्तरिक प्रेरणा से सफलता नहीं मिलती तो किस प्रेरणा का प्रयोग किया जाता है?
(a) आन्तरिक
(b) धनात्मक
(c) बाह्य
(d) ऐच्छिक

126. मूल प्रवृत्ति सिद्धांत का प्रतिपादक कौन है?
(a) मैकडूगल
(b) स्किनर
(c) फ्रायड
(d) थार्नडाइक

127. फ्रायड के अनुसार मनुष्य के व्यवहार को प्रभावित करने वाली अभिप्रेरणा के दो मूल कारक कौन से है?
(a) मूल प्रवृत्तियां
(b) अचेतनमन
(c) (a + b) दोनों
(d) चेतन मन

128. फ्रायड के अनुसार मनुष्य में मूल रूप से कौन सी दो मूल प्रवृत्तियां होती है?
(a) जीवन मूल प्रवृत्ति
(b) मृत्यु मूल प्रवृत्ति
(c) (a + b) दोनों
(d) कामेच्छा मूल्य प्रवृत्ति

129. कथन (A) : फ्रायड का मूल प्रवृत्ति संबंधी विचार मनोवैज्ञानिकों को मान्य नहीं है।
कथन (R) : मनुष्य का व्यवहार केवल अचेतन मन से ही नहीं बल्कि उसके अर्द्धचेतन एवं चेतन मन से भी संचालित होता है।
कूट :
(a) A तथा R दोनों सही हैं, तथा R, A की सही व्याख्या है
(b) A तथा R दोनों सही हैं, परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है
(c) A सही है, परन्तु R गलत है
(d) A- गलत है, परन्तु R सही है

130. मनुष्य की शारीरिक आवश्यकतायें मनुष्य में कम तनाव पैदा करती है जिस मनोवैज्ञानिक भाषा में कहा जाता है-
(a) नाद
(b) चेतन
(c) अन्तर्नोद
(d) अन्तर्क्रिया

131. मानव के उच्च ज्ञानात्मक व्यवहार की व्याख्या कौन सिद्धांत नहीं करता?
(a) अन्तर्नोद
(b) मूल प्रवृत्ति का सिद्धांत
(c) शरीर क्रिया सिद्धांत
(d) उपरोक्त सभी

132. किस सिद्धांत के अनुसार मनुष्य में प्रेरणा उसके शरीर के तंत्रों में होने वाले परिवर्तन से ही उत्पन्न होती है-
(a) मूल प्रवृत्ति सिद्धांत
(b) मांग सिद्धांत
(c) शरीर क्रिया सिद्धांत
(d) प्रोत्साहन सिद्धांत

133. किस सिद्धांत में मनुष्य के पर्यावरणीय कारकों की अवहेलना की गयी है?
(a) शरीर क्रिया सिद्धांत
(b) अन्तर्नोद सिद्धांत
(c) मांग सिद्धांत
(d) प्रोत्साहन सिद्धांत

134. मनोविश्लेषणात्मक सिद्धांत के प्रतिपादक हैं-
(a) मार्गन
(b) हल
(c) मैस्लो
(d) फ्रायड

135. किस सिद्धांत का यह मानना है कि मनुष्य अपने पर्यावरण में स्थित वस्तु, स्थिति अथवा क्रिया से प्रभावित होकर क्रिया करता है?
(a) प्रोत्साहन सिद्धांत
(b) मूल प्रवृत्ति सिद्धांत
(c) मांग सिद्धांत
(d) शरीर क्रिया सिद्धांत

136. किसने आवश्यकता को तनाव के रूप में परिभाषित किया है?
(a) बोरिंग
(b) लैंगफील्ड
(c) (a + b) दोनों
(d) एलिस क्रो

137. अभिप्रेरणा क्या है?
(a) प्रक्रिया
(b) परिणाम
(c) प्रक्रिया तथा परिणाम दोनों ही
(d) केवल प्रक्रिया

138. अभिप्रेरणा के जन्म के लिए आवश्यक है-
(a) चेतन मन
(b) अचेतन मन
(c) अर्द्ध चेतन
(d) कोई न कोई आवश्यकता

139. आवश्यकता किसको जन्म देती है?
(a) अन्तर्नोद
(b) प्रेरणा
(c) इच्छा
(d) अनिच्छा

140. जन्मजात प्रेरकों के उदाहरण हैं-
(a) भूख
(b) प्यास
(c) काम तथा निद्रा
(d) ये सभी

141. रूचि, आदत तथा सामुदायिकता कैसे प्रेरक हैं?
(a) अर्जित
(b) जन्मजात
(c) पर्यावरणीय
(d) परिस्थिति

142. मनोवैज्ञानिक प्रेरक है-
(a) क्रोध, भय
(b) प्रेम तथा दुख
(c) आनन्द
(d) उपरोक्त सभी

143. सामाजिक प्रेरकों के उदाहरण निम्न में से कौन है?
(a) आत्म सुरक्षा
(b) जिज्ञासा
(c) आत्म प्रदर्शन
(d) उपरोक्त सभी

144. अनुकरण, सुझाव, प्रतिष्ठा, सुख प्राप्ति कैसे प्रेरक हैं?
(a) मनोवैज्ञानिक
(b) सामाजिक
(c) स्वभाविक
(d) कृत्रिम

145. दण्ड, प्रशंसा, पुरस्कार किस प्रकार के प्रेरक हैं?
(a) कृत्रिम
(b) सामाजिक
(c) मनोवैज्ञानिक
(d) अर्जित

146. सामूहिक कार्य की प्रेरणा कैसा प्रेरक है?
(a) स्वाभाविक
(b) सामाजिक
(c) कृत्रिम
(d) जन्मजात

147. कृत्रिम प्रेरक नहीं है?
(a) जिज्ञासा
(b) सहयोग
(c) व्यक्तिगत
(d) पुरस्कार

148. "अभिप्रेरणा शिक्षार्थी को वह सब सीखने के लिए भी क्रियाशील करती है जिसमें उसकी रूचि नहीं है।" यह कथन है-
(a) सत्य
(b) असत्य
(c) अपवादात्मक दशाओं में सत्य
(d) पूर्णतः सत्य

149. अभिप्रेरणा द्वारा छात्रों को अग्रसर किया जा सकता है-
(a) समाज सेवा
(b) राष्ट्र सेवा
(c) राष्ट्र हित के कार्यों
(d) उपरोक्त सभी

150. अभिप्रेरित शिक्षार्थी सीखते हैं-
(a) सरलता से
(b) अपनी क्षमता से अधिक
(c) (a + b) दोनों
(d) अपनी क्षमता से कम

151. अभिप्रेरित शिक्षार्थी सीखने की क्रिया में तब तक क्रियाशील रहता है जब तक वह-
(a) सब नहीं सीख लेता
(b) थक नहीं जाता
(c) बोर नहीं हो जाता
(d) उपरोक्त सभी

152. अभिप्रेरणा द्वारा छात्रों को किसका प्रशिक्षण आसानी से दिया जा सकता है?
(a) कौशलों का
(b) नौकरी पाने का
(c) तेज दौड़ने का
(d) उपरोक्त कोई नहीं

153. अभिप्रेरणा की अहं भूमिका होती है-
(a) अनुशासन की स्थापना में
(b) चोर बनाने में
(c) अनुशासनहीनता करने में
(d) इन सभी में

154. अभिप्रेरणा सहायक होती है-
(a) पढ़ाये जाने वाले विषय
(b) सिखाये जाने वाले कौशल
(c) आकांक्षा का स्तर
(d) उपरोक्त सभी

155. "अभिप्रेरणा का संबंध किसी एक अथवा अधिक प्रभावों को उत्पन्न करने के लिए कार्य करने की प्रवृत्ति को उद्वेलित करने से होता है।" यह कथन है-
(a) गुड
(b) थामसन
(c) एटकिंन्सन
(d) ड्रेवर

156. अन्तर्नोद को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है?
(a) चालक
(b) वाहक
(c) ट्रांसपोर्टर
(d) कार्यवाहक

157 आवश्यकता, अन्तरर्नोद तथा प्रोत्साहन में संबंध स्थापित किया है-
(a) स्किनर
(b) वुडवर्थ
(c) आर्थर
(d) हिलगार्ड

158. अभिप्रेरित व्यवहार की प्रकृति होती है-
(a) सामूहिक
(b) चयनात्मक
(c) उपचारी
(d) उपरोक्त सभी

159. अभिप्रेरित व्यवहार में दृष्टिगोचर होती है-
(a) अस्थायित्व
(b) स्थायित्व
(c) निरन्तरता
(d) खालीपन

160. अभिप्रेरणा में कैसी उत्तेजना पायी जाती है?
(a) भावात्मक
(b) रागात्मक
(c) समन्वयकारी
(d) सहचारी

161. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिये-

सूची - I सूची - II
A क्रोध 1. मनोवैज्ञानिक
B  आत्मसुरक्षा 2. सामजिक प्रेरक
C सामूहिक कार्य की प्रेरणा 3. कृत्रिम प्रेरक
D सामुदायिकता 4. अर्जित प्रेरक

कूट-

       A   B   C   D
(a)   1    2   4    3
(b)   4    3   2    1
(c)   1    2   3    4
(d)   2    4   1    3

162. प्राणी में ऊर्जा परिवर्तन लाती है-
(a) अभिप्रेरणा
(b) स्वप्रेरणा
(c) संतोष
(d) कार्यशीलता

163. आवश्यकता किसकी ओर संकेत करती है?
(a) दैहिक असंतुलन
(b) कमी
(c) पर्याप्तता
(d) (a + b) दोनों

164. अभिप्रेरणा में कौन प्राणी को सकारात्मक दिशा में प्रयास करने के लिए अग्रसारित करता है?
(a) तनाव
(b) पुनर्वलन
(c) आवश्यकता
(d) अभाव

165. क्रोध, भय, प्रेम आदि उदाहरण है-
(a) अर्जित अभिप्रेरक
(b) सामाजिक अभिप्रेरकं
(c) जैविक अभिप्रेरक
(d) जन्मजात प्रेरक

166. प्राथमिक अभिप्रेरकों को क्या कहा जाता है?
(a) दैहिक अभिप्रेरक
(b) द्वितीयक अभिप्रेरक
(c) स्वाभाविक अभिप्रेरक
(d) उपरोक्त कोई नहीं

167. स्वाभाविक अभिप्रेरक है-
(a) खेलना कूदना
(b) सुख प्राप्त करना
(c) (a + b) दोनों
(d) दुख प्राप्त करना

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book