बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 शिक्षाशास्त्र बीए सेमेस्टर-4 शिक्षाशास्त्रसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 शिक्षाशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
1. मैक्डूगल के अनुसार, मूल प्रवृत्ति 'जिज्ञासा' का संबंध कौन-से संवेग से है?
(a) भय
(b) घृणा
(c) आश्चर्य
(d) भूख
2. शर्म तथा गर्व जैसी भावना का विकास किस अवस्था में होता है?
(a) शैशवावस्था
(b) बाल्यावस्था
(c) किशोरावस्था
(d) वृद्धावस्था
3. मानवीय मूल्यों, जो प्रकृति में सार्वत्रिक हैं, के विकास का अर्थ है-
(a) मतारोपण
(b) अंगीकरण
(c) अनुकरण
(d) अभिव्यक्ति
4. बालक में अपराधी प्रवृत्ति के विकसित होने का मुख्य कारण है-
(a) परिवार का वातावरण
(b) अनुशासनहीनता
(c) आर्थिक अभाव
(d) दोषपूर्ण पाठ्यक्रम
5. संवेग की उत्पत्ति........से होती है।
(a) आदतों
(b) मूल प्रवृत्तियों
(c) शारीरिक विकास
(d) सम्प्रत्ययों के निर्माण
6. मूल प्रवृत्तियों को चौदह प्रकार से किसने वर्गीकृत किया है?
(a) ड्रेवल
(b) मैक्ड्गल
(c) थॉडर्नडाइक
(d) वुडवर्थ
7. मूल प्रवृत्ति अभिप्रेरणा सिद्धान्त के प्रवर्तक कौन कहलाते हैं?
(a) फ्रायड तथा युंग
(b) कुर्ट लेविन
(c) मैकडुगल
(d) स्किनर
8. फ्राइड के अनुसार, हमारे मूल्यों का आंतरिकीकरण.......... में होता है।
(a) इदम्
(b) अहम्
(c) पराहम्
(d) परिस्थितियों
9. फ्राइड के अनुसार, मूल प्रवृत्ति के दो प्रकार हैं-
(a) आक्रामकता एवं चिंता
(b) अहम् तथा पराअहम्
(c) इरोज एवं थेनेटॉस
(d) इड तथा अहम्
10. मानव व्यक्तित्व के मनो लैंगिक विकास को निम्न में से किसने महत्व दिया था?
(a) कमेनियस
(b) हॉल
(c) हॉलिंगवर्थ
(d) फ्रायड
11. इदम् का ईगो पर हावी होने की स्थिति में व्यक्ति होता है-
(a) अनैतिक व असामाजिक
(b) दबाव
(c) दुशचिंता
(d) कुंठित
12. अलमारी से अमूल किताब नहीं पाता है और थोड़ी देर के लिए परेशान हो जाता है फिर याद आती है कि उस किताब को हमने अपने दोस्त को दिया था वह अवस्था है-
(a) चेतन मन
(b) अचेतन मन
(c) अर्द्धचेतन मन
(d) इदम्
13. शारीरिक योग्यता वाले व्यक्ति के लिए निम्न में से कौन-सी युक्ति रक्षा तंत्र में सबसे संतोषजनक होगी?
(a) तादात्मीकरण
(b) विवेकीकरण
(c) अति कल्पना
(d) इनमें से कोई नहीं
14. निम्न में से कौन-सा तरीका प्रत्यक्ष समायोजन का है?
(a) प्रक्षेपण
(b) दमन
(c) प्रतिगमन
(d) लक्ष्यों का प्रतिस्थापन
15. कुछ लोग कहते हैं कि जब बच्चों पर गुस्सा आता है, तो वे खेलते हैं जब तक वह बेहतर महसूस ना करें। इस व्यवहार का प्रतिनिधित्व कौन-सा रक्षा तंत्र करता है?
(a) प्रक्षेपण
(b) विस्थापन
(c) प्रतिक्रिया गठन
(d) उच्च बनाने की क्रिया
16. 5 वर्ष के बालक में अपने पिता के प्रति, माता के प्रति अत्यधिक प्रेम की भावना विकसित जाती है बालक के व्यवहार में होने वाले इस परिवर्तन को फ्राइड द्वारा क्या नाम दिया गया है?
(a) पराहम्
(b) इलेक्ट्रा कंपलेक्स
(c) ओडिपस कंपलेक्स
(d) नासजिज्म
17. मूल प्रवृत्ति का सिद्धान्त किसने दिया था?
(a) विलियम मैक्डूल
(b) पियाजे
(c) इरोज
(d) इनमें से कोई नहीं
18. मूल प्रवृत्तियों की संख्या संवेग के संबंध में कितनी है?
(a) 10
(b) 12
(c) 14
(d) 16
19. मैक्डूगल ने कितनी मूल प्रवृत्तियाँ बतायी हैं?
(a) 10
(c) 20
(b) 14
(d) इनमें से कोई नहीं
20. फ्रायड के अनुसार, मूल प्रवृत्तियाँ कितनी होती हैं?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
21. निम्नलिखित में से संवेग से संबंधित कौन-सा तत्व सम्मिलित नहीं है?
(a) संवेग में तीव्रता पाई जाती है लेकिन तीव्रता की मात्रा में अंतर होता है।
(b) संवेग के साथ कोई न कोई मूल प्रवृत्ति अथवा मूलभूत आवश्यकता जुड़ी रहती है।
(c) संवेग के कारण व्यक्ति में कई प्रकार के शरीर संबंधी परिवर्तन होते हैं।
(d) संवेग से कार्य करने की प्रेरणा नहीं मिलती है।
22. अभिप्रेरणा की व्याख्या जन्मजात मूल प्रवृत्तियों के आधार पर की जा सकती है किसने कहा है?
(a) मैक्डूगल
(b) कुर्त लेविन
(c) सिगमंड फ्रायड
(d) स्किनर
23. मैक्डूगल के अनुसार, मूल प्रवृत्ति जिज्ञासा का संबंध किस संवेग से है?
(a) भय से
(b) घृणा से
(c) आश्चर्य से
(d) भूख से
24. निम्न में से कौन-सी जन्मजात या आंतरिक अभिप्रेरणा नहीं है?
(a) भूख
(b) प्यास
(c) उपलब्धि की आवश्यकता
(d) काम
25. संवेगों पर नियंत्रण पाने के लिए बालकों को प्रयास करना चाहिए-
(a) आत्म चेतना का
(b) आत्म नियंत्रण का
(c) आत्म प्रेरणा का
(d) आत्मानुभूति का
26. मूल प्रवृत्तियाँ संपूर्ण मानव व्यवहार की चालक हैं। यह कथन किस मनोवैज्ञानिक का है?
(a) मेलवी
(b) मैक्डूगल
(c) सुरेश भटनागर
(d) स्किनर
27. मूल प्रवृत्तियों को (A), (D) प्रकार से किसने वर्गीकृत किया है?
(a) मैक्डूगल
(b) डेवल
(c) जीन पियाजे
(d) विलियम जेम्स
28. मैक्डूगल के अनुसार, प्रत्येक मूल प्रवृत्ति से संबंधित होता है-
(a) संज्ञान
(b) संवेग
(c) संवेदना
(d) चिंतन
29. मूल प्रवृत्ति की एक प्रमुख विशेषता है जो पाई जाती है-
(a) केवल मनुष्यों में
(b) सभी प्राणियों में तथा यह जन्मजात व प्राकृतिक होती है
(c) केवल कलाकारों में
(d) केवल बिल्लियों तथा चूहों में
30. मैक्डूगल की मूल प्रवृत्ति के तीन मुख्य तत्व में से कौन-सा नहीं है?
(a) क्रिया
(b) लक्ष्य निर्देशन
(c) सामान्य उत्तेजना
(d) संज्ञानात्मक
31. राजू अपनी कक्षा में अकेला बैठना पसंद करता है उसके मित्रों के बीच बैठने पर वह असुविधाजनक महसूस करता हूँ क्योंकि उसमें एकांकीपन संवेग तथा...........के भाव की मूल प्रवृत्ति है।
(a) युयुत्सा
(b) सामूहिकता
(c) दया
(d) भोजनान्वेषण
32. सीता को गीता की बातें पसंद नहीं हैं तथा उसको गीता का कार्य करने का तरीका भी पसंद नहीं है। इस वजह से सीता में घृणा, संवेग और....... की मूल प्रवृत्ति होती है।
(a) विकर्षण
(b) आश्चर्य
(c) श्रेष्ठता
(d) दया
33. निम्नलिखित में से कौन-सा सकारात्मक संवेग नहीं है?
(a) स्नेह
(b) आमोद
(c) क्रोध
(d) उल्लास
34. निम्नलिखित में संवेग से संबंधित कौन-सा तथ्य सम्मिलित नहीं है?
(a) संवेगों की प्रकृति भावात्मक होती है।
(b) संवेग अस्थिर होते हैं।
(c) संवेग से व्यक्ति के संपूर्ण व्यवहार में परिवर्तन हो जाता है।
(d) संवेग में वैयक्तिकता नहीं होती है।
35. शैशव अवस्था में भय होता है।
(a) प्रारंभ
(b) सामान्य
(c) सर्वाधिक
(d) शून्य
|