बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्र बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्रसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 समाजशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प का चयन कीजिए।
1. उत्प्रेरित विकास के अन्तर्गत आता है-
(a) विकास रहित क्षेत्र के व्यक्तियों को विकास के लिए जगाना
(b) उन्हें अपने विकास हेतु उत्प्रेरित करना
(c) विकास संबंधी योजनाओं में भाग लेने हेतु तैयार करना
(d) उपरोक्त सभी
2. पिछड़े राज्यों को सहायता देने हेतु केन्द्र सरकार ने राज्यों का वर्गीकरण किया है-
(a) विशिष्ट श्रेणी के राज्य
(b) गैर विशिष्ट श्रेणी के राज्य
(c) (a + b) दोनों
(d) अति पिछड़े राज्य
3. भारत में क्षेत्रीय असमानता के समाधान क्या उपाय किये गये हैं-
(a) आधारभूत संरचना का विकास
(b) विकास हेतु प्रोत्साहन देना
(c) पिछड़े क्षेत्रों के विकास हेतु कार्यक्रम
(d) उपरोक्त सभी
4. पिछड़े क्षेत्रों को आबंटन करते समय किन बातों को ध्यान में रखा जाता है-
(a) जनसंख्या
(b) प्रति व्यक्ति आय
(c) (a + b) दोनों
(d) स्वरोजगार
5. भारत में राष्ट्रीय औसत से अधिक वाला श्रम का प्रयोग करने वाले राज्यों की संख्या है-
(a) 13
(b) 4
(c) 12
(d) 9
6. केरल तथा तमिलनाडु में जनन क्षमता है-
(a) 2.5
(b) 2.2
(c) 2.1
(d) 3.5
7. आन्ध्र प्रदेश, कर्नाटक, उड़ीसा तथा बंगाल की जनन दर हैं-
(a) 2.2
(b) 3.0
(c) 2.2 से 3.0
(d) 3.0 से 3.5
8. मध्य प्रदेश तथा हरियाणा की जनन क्षमता है-
(a) 3.1
(b) 4.0
(c) 3.5
(d) 3.11 से 4.0
9. राजस्थान, उत्तर प्रदेश तथा बिहार की जनन दर है-
(a) 4.1
(b) 4.7
(c) 4.1 से 4.7
(d) 3.5
10. सरकार किन राज्यों की सहायता करती है?
(a) जिनका सामाजिक संकेतक कमजोर है
(b) जिनका जनसांख्यिकी संकेतक कमजोर है
(c) (a + b) दोनों
(d) जो अगड़े राज्य है
11. किन राज्यों को प्राथमिकता के आधार पर विकास के लिए चयनित किया गया है?
(a) बिहार तथा उ०प्र०
(b) राजस्थान
(c) मध्य प्रदेश
(d) उपरोक्त सभी
12. जब कोई व्यक्ति अथवा समूह किसी कारण से अपने स्थायी स्थान से हटा दिया जाता है तो इसे कहा जाता है-
(a) स्थापन
(b) विस्थापन
(c) अप्रवासन
(d) आव्रजन
13. विस्थापन के मुख्य कारण क्या हैं?
(a) प्राकृतिक कारण
(b) आर्थिक कारण
(c) राजनीतिक कारण
(d) ये सभी
14. सामाजिक विकास में विस्तार होता है-
(a) समाज का
(b) राष्ट्र का
(c) सामाजिक संबंधों का
(d) उपरोक्त सभी का
15. हाब हाउस ने विकास के कौन मापदण्ड बताये हैं?
(a) मात्रा तथा कार्यक्षमता
(b) स्वतन्त्रता
(c) सेवा
(d) उपरोक्त चारों
16. 'विकास' शब्द का प्रयोग किन विशेषताओं को बताने के लिए किया जाता है?
(a) वर्तमान जिन्हें मापा एवं पहचाना जा सके
(b) वर्तमान में देखे जा सकने वाले आर्थिक परिवर्तन
(c) (a + b) दोनों
(d) उपरोक्त कोई नहीं
17. किसका कथन है कि- "किसी भी समुदाय को तब तक विकसित कहा जाना चाहिए जब उसकी मात्रा, कार्य क्षमता, स्वतन्त्रता तथा सेवा की पारस्परिकता में वृद्धि होती है?
(a) हॉब हाउस
(b) विण्डले
(c) विटोरी
(d) डेनियल
18. हॉबहाउस के अनुसार स्वतन्त्रता का क्या अर्थ है?
(a) समुदाय के प्रत्येक सदस्य को कार्य करने का अधिकार देना
(b) समुदाय के प्रत्येक सदस्य को विचार करने का अधिकार देना
(c) (a + b) दोनों
(d) केवल (a)
19. केन्द्रीय पूँजीगत विनियोग सब्सिडी योजना कब लागू की गई?
(a) 1970-80 के दशक में
(b) 1960-70 के दशक में
(c) 1950-60 के दशक में
(d) कोई नहीं
20. पिछड़े राज्यों में विकास के लिए दो दल पांडे कार्यकारी समिति एवं वाँचू कार्यकारी समिति की नियुक्ति कब की गई?
(a) 1976
(b) 1968
(c) 1978
(d) 1979
21. 40% बच्चे, 50% युवक तथा 10% वृद्ध हों तो जनसंख्या मानी जाएगी-
(a) स्थिर
(b) प्रगतिशील
(c) अधोगामी
(d) क्रमबद्ध
22. जनसंख्या नीति 2000 के अनुसार कुल प्रजनन शक्ति 2.1 को प्राप्त करने का लक्ष्य है-
(a) 2011
(b) 2010
(c) 2009
(d) 2015
23. जन्मदर एवं मृत्युदर के स्तर का निर्धारण करता है-
(a) आयु सम्मिश्रण
(b) प्रजनन दर
(c) लिंग सम्मिश्रण
(d) मृत्युदर
24. किसने प्रतिपादित किया कि समाज के विकास के साथ जनन क्षमता में वृद्धि होती है?
(a) कोराडो जिनी
(b) हरबर्ट स्पेन्सर
(c) ई० एम० डूबर
(d) सी पी ब्लेकर
25. विस्थापन के प्राकृतिक आपदाओं में सम्मिलित है-
(a) भूकम्प
(b) महामारी
(c) बाढ़ एवं भूचाल
(d) ये सभी
26. विकास के लिए कौन सी दशा आवश्यक है-
(a) नियोजन
(b) लोकतांत्रिक व्यवस्था
(c) अभौतिक संस्कृति
(d) कोई नहीं
27. जो विस्थापन सामाजिक मूल्यों के अनुसार इच्छित दिशा की ओर होता है वह है-
(a) उद्विकास
(b) विकास
(c) प्रगति
(d) सामाजिक परिवर्तन
28. प्रौद्योगिक शक्तियों पर नियन्त्रण करके प्राकृतिक पर्यावरण पर मनुष्य की निर्भरता में कमी होने को कहा जाता है-
(a) अनुकूलन
(b) विकास
(c) प्रगति
(d) कोई नहीं
29 आर्थिक एवं प्रौद्योगिक वृद्धि के द्वारा होने वाला परिवर्तन है-
(a) विकास
(b) क्रान्ति
(c) प्रगति
(d) कोई नहीं
30. आविष्कारों तथा नवाचारों द्वारा होने वाला परिवर्तन है-
(a) प्रगति
(b) विकास
(c) उद्विकास
(d) कोई नहीं
31. क्षेत्रीय विषमता को समाप्त करने के लिए सरकार ने प्राथमिकता पर किसे रखा है?
(a) सिंचाई
(b) परिवहन
(c) संचार एवं दर्जा
(d) उपरोक्त सभी
32. जिसके अनुसार पिछड़े क्षेत्रों में उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए आयात शुल्क, बिक्री कर व उत्पादन शुल्क में छूट व सब्सिडी दी जाय?
(a) वाँचू कार्यकारी समिति
(b) पांडे कार्यकारी समिति
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
33. पिछड़े क्षेत्र के विकास हेतु सरकार के कार्यक्रम क्या हैं
(a) पहाड़ी क्षेत्र विकास कार्यक्रम
(b) सूखा सम्म्राज्य क्षेत्र कार्यक्रम
(c) जनजाति विकास कार्यक्रम
(d) सभी
34. क्षेत्रीय असमानता के निराकरण हेतु निम्न उपाय हैं-
(a) आधारभूत संरचना का विकास
(b) विकास हेतु प्रेरणाएँ देना
(c) पिछड़ेपन को मान्यता देना
(d) वे सभी
35. पिछड़ेपन को दूर करने के लिए विभिन्न योजनाओं के आबंटन में सरकार ध्यान रखती है-
(a) प्रदेश की जनसंख्या
(b) प्रति व्यक्ति आय
(c) नवीन प्रौद्योगिकी
(d) ये सभी
36. कितने राज्यों में 100 राष्ट्रीय बाल श्रमिक परियोजनाएं चल रही हैं?
(a) 13
(b) 15
(c) 10
(d) 12
37. 13 राज्यों में चल रही 100 राष्ट्रीय बाल श्रमिक परियोजनाओं में कितने बच्चे हैं?
(a) 2 लाख
(b) 2.11 लाख
(c) 3 लाख
(d) 3.12 लाख
38. विभिन्न राज्यों के मध्य क्षेत्रीय असमानताओं को दूर करने के संकेतक हैं-
(a) प्रति व्यक्ति आय
(b) निर्धनता की समाप्ति
(c) सभी को रोजगार
(d) ये सभी
39. राज्यों के मध्य क्षेत्रीय असमानता को दूर करने के संकेतक हैं-
(a) खाद्य उत्पादन की समानता
(b) उर्वरकों का अधिकतम उपयोग
(c) सिंचित क्षेत्र के समानता
(d) ये सभी
40. राज्यों में क्षेत्रीय असमानता दूर करने के संकेतक हैं-
(a) प्रति व्यक्ति विद्युत उपयोग में वृद्धि
(b) साक्षरता में वृद्धि
(c) शिशु मृत्यु दर पर नियंत्रण
(d) ये सभी
41. असमानता दूर करने के उपाय कौन-कौन से हैं?
(a) सभी राज्यों मं समान रूप से दलों तथा सड़कों को निर्माण
(b) पाठशालाओं को समान रूप से सुविधाएं देना
(c) अस्पतालों एवं बैंकों को समान रूप से सुविधाएँ प्रदान करना
(d) उपरोक्त सभी
42. किसके अनुसार भारत के सभी राज्य एवं संघ राज्यों की उच्च एवं समान स्तर पर आय है?
(a) मानव विकास सूचकांक
(b) उपभोक्ता सूचकांक
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
43. जब कोई व्यक्ति या समूह किसी कारण से अपने स्थायी स्थान से हटा दिया जाता है तो इस क्रिया को क्या कहते हैं?
(a) विस्थापन
(b) विकास
(c) प्रगति
(d) परिवर्तन
44. विकास में वृद्धि होती है-
(a) समुदाय की आय
(b) नैतिकता की भावना
(c) व्यक्ति की स्वतंत्रता
(d) ये सभी
45. किसके अनुसार विकास शब्द का प्रयोग ग्रामीण एवं कृषि प्रधान तथा औद्योगिक समाजों में भेद प्रकट करने के लिए किया जाता है
(a) बाटोमोर
(b) हॉब हॉउस
(c) स्पेन्सर
(d) कोई नहीं
46. समुदाय की मात्रा में वृद्धि का क्या अर्थ है?
(a) सम्पत्ति में वृद्धि
(b) स्वतंत्रता में वृद्धि
(c) जनसंख्या में वृद्धि
(d) कोई नहीं
47. विस्थापन के कारण हैं-
(a) आतंकवाद
(b) महामारी
(c) बड़े-बड़े बाँधों का निर्माण
(d) ये सभी
48. रूस में साम्यवादी क्रांति ने जार के शासन को बदलकर साम्यवाद स्थापित किया?
(a) 1917 में
(b) 1918 में
(c) 1919 में
(d) 1920 में
49. सजीव तथा उसके जैविक व अजैविक वातावरण के पारस्परिक संबंधों के अध्ययन को कहा जाता है-
(a) पारिस्थितिकी
(b) संतुलन
(c) स्थैतिक
(d) प्रस्थिति
50. पारिस्थितिकी शब्द किस शब्द का हिंदी अनुवाद है?
(a) इकालोजी
(b) बॉयालोजी
(c) हाइड्रोलाजी
(d) हेड्रोलाजी
51. 'इकालोजी' शब्द का जन्मदाता माना जाता है-
(a) रीटर को
(b) हैकल को
(c) हैमिग्वे को
(d) उपरोक्त किसी को नहीं
52. 'इकालोजी' शब्द की पूर्ण व्याख्या का श्रेय प्राप्त हैं-
(a) हैवेण्डम को
(b) अर्नेस्ट हैकल को
(c) ओडम को
(d) कैसलर को
53. किसका कथन है- "पारिस्थितिकी जीव अथवा जीवों के समूह का पर्यावरण के साथ संबंध का अध्ययन है या यह जीवों तथा पर्यावरण को अन्तसंबंधों का विज्ञान है।"
(a) ओडम
(b) हैकल
(c) रीटर
(d) टेलर
54. "पारिस्थितिकी वह विज्ञान हैं जो सभी जीवों का सम्पूर्ण पर्यावरण के साथ पूर्ण संबंधों का अध्ययन करता है।" यह परिभाषा दी गयी है-
(a) ओडम
(b) रीटर
(c) टेलर
(d) विण्डले
55. पारिस्थितिकी का उद्देश्य है-
(a) जीवन को स्वस्थ व सरल बनाना
(b) आर्थिक समसयाओं का समाधान करना
(c) जनसंख्या नियंत्रण
(d) उपरोक्त सभी
56. पारिस्थिति का महत्व है-
(a) प्राकृतिक समुदायों के क्रियात्मक संबंधों को समझने में
(b) वातावरण तथा जीवों के सहसंबंधों को समझने में
(c) शस्य विज्ञान में उपयोगी
(d) उपरोक्त सभी
57. पारिस्थितिकी के मुख्य तत्व क्या हैं?
(a) जैवीय घटक
(b) अजैविक घटक
(c) (a + b) दोनों
(d) भौतिक वातावरण
58. जैवीय घटक को बांटा जा सकता है-
(a) स्वपोषित घटक
(b) परपोषी घटक
(c) (a + b) दोनों
(d) अपघटक
59. पारिस्थितिकी के स्वपोषित घटक में सम्मिलित है-
(a) सभी जीव
(b) सभी जीव जो प्रकाश संश्लेष्य द्वारा अपना भोजन स्वयं बनाते हैं
(c) कवक
(d) परपोषी
60. उपभोक्ता कौन होते हैं?
(a) जिनमें प्रकाश संश्लेषक की क्षमता का अभाव होता है
(b) जो अपना भोजन स्वयं नहीं बना पाते
(c) जो अपने भोजन के लिए दूसरों पर निर्भर होते हैं
(d) उपरोक्त सभी
61. उपभोक्ता कितने प्रकार के होते हैं-
(a) अकार्बनिक पदार्थ
(b) द्वितीयक
(c) भौतिक वातावरण
(d) उपरोक्त तीनों
64. भौतिक वातावरण में सम्मिलित होते हैं-
(a) प्राथमिक
(b) प्रकाश
(c) तृतीयक
(d) ये सभी
62. अपघटनकर्ता के उदाहरण है-
(a) जीवाणु
(b) कवक
(c) मृतोपजीवी
(d) उपरोक्त सभी
63. पारिस्थितिकी के अजैविक घटक में सम्मिलित होते हैं-
(a) औद्योगिक पदार्थ
(b) कार्बनिक पदार्थ
(c) भौतिक वातावरण
(d) ये सभी
64. भौतिक वातावरण में सम्मिलित होते हैं-
(a) तापमान एवं आर्द्रता
(b) प्रकाश
(c) ऊर्जा
(d) ये सभी
65. मृदा प्रदूषण के मुख्य स्रोत क्या है?
(a) प्राकृतिक स्रोत
(b) कृत्रिम स्रोत
(c) (a + b) दोनों
(d) कार्बनिक स्रोत
66. मृदा प्रदूषण के प्राकृतिक स्रोतों में सम्मिलित है-
(a) पेड़ पौधों के अवशेष
(b) खलिहानों के अवशेष
(c) जीव जन्तुओं के अवशेष
(d) उपरोक्त सभी
67. मृद्रा प्रदूषण के कृत्रिम स्रोत बताइये-
(a) औद्योगिक पदार्थ
(b) कीटनाशक
(c) खरपतवार नाशक
(d) उपरोक्त सभी
68. मृदा प्रदूषण का क्या प्रभाव होता है?
(a) फसलों के उत्पादन में कमी
(b) शूक्ष्म जीवों की संख्या का कम होना
(c) क्लोरोफिल की मात्रा में कमी
(d) उपरोक्त सभी
69. पारिस्थितिकी असंतुलन के प्राकृतिक कारण क्या है?
(a) जंगलों में आग
(b) तीव्र हवाओं के कारण मिट्टी का विस्थापन
(c) ज्वालामुखी की गैस के कारण प्रदूषण
(d) उपरोक्त सभी
70. पारिस्थितिकी असंतुलन के कृत्रिम कारण बताइये-
(a) औद्योगिक केन्द्र
(b) दुर्घटनाओं से होने वाला प्रदूषण
(c) घरेलू प्रदूषण एवं धूम्रपान
(d) ये सभी
71. पारिस्थितिकी संतुलन हेतु क्या सुझाव दिया जा सकता हैं?
(a) जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण
(b) अधिकाधिक सार्वजनिक वाहनों का प्रयोग
(c) शिक्षा का विकास
(d) उपरोक्त सभी
72. वायुमण्डल में आक्सीजन की कितनी मात्रा रहती है?
(a) 20%
(b) 16%
(c) 21%
(d) 78%
73. व्यक्ति 24 घंटे में लगभग कितनी बार श्वांस लेता है?
(a) 22320 बार
(b) 22000 बार
(d) 24000 बार
(c) 23000 बार
74. पारिस्थितिक असंतुलन के प्राकृतिक कारण हैं-
(a) जंगलों में आग लगना
(b) मिट्टी व धूल के कण
(c) ज्वालामुखी से निकलने वाली हानिकारक गैसें
(d) ये सभी
75. कार्बनिक पदार्थों में कौन-कौन से तत्व सम्मिलित हैं?
(a) कार्बोहाइड्रेट
(b) प्रोटीन
(c) वसा और ह्यूमस
(d) उपरोक्त सभी
76. ध्वनि की तीव्रता की माप क्या है?
(a) गामा किरणें
(b) डेसिबल
(c) फारेनहाइट
(d) सेन्टीग्रेट
77. शोर की अधिकतम सीमा क्या है?
(a) 60 डी0 बी0
(b) 70 डी0 बी0
(c) 85 डी० बी०
(d) 90 डी० बी०
78. पर्यावरण अधिनियम किस सन् में पारित हुआ?
(a) 1974
(b) 1980
(c) 1992
(d) 1986
79. जल प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण अधिनियम कब पारित हुआ?
(a) 1974
(b) 1976
(c) 1977
(d) 1986
80. राष्ट्रीय पर्यावरण अभियान्त्रिकी अनुसंधान संस्थान (NEERI) कहां है?
(a) दिल्ली
(b) मुम्बई
(c) कोलकाता
(d) नागपुर
81. जल प्रदूषण के स्रोत कौन-कौन से हैं?
(a) सीवेज
(b) औद्योगिक अवशिष्ट
(c) कृषि पदार्थों का जल में मिलना
(d) ये सभी
82. जल प्रदूषण के अन्य स्रोत हैं-
(a) डिटरजेण्ट्स और साबुन
(b) दहन
(c) नाभिकीय ऊर्जा
(d) ये सभी
83. वायु प्रदूषण के कारण कौन-कौन से हैं?
(a) दहन
(b) औद्योगिक अवशिष्ट
(c) धातुकर्मी प्रक्रम
(d) ये सभी
84. वायु प्रदूषण के कारण क्या हैं?
(a) कृषि रसायन
(b) वृक्षों तथा वनों को काटा जाना
(c) मृत पदार्थ
(d) ये सभी
85. वायु प्रदूषण के अन्य कारण क्या हैं?
(a) जनसंख्या विस्फोट
(b) परमाणु ऊर्जा
(c) युद्ध
(d) ये सभी
86. प्राकृतिक प्रदूषक कौन-कौन से हैं?
(a) पराग कण
(b) कवक निम्नता पौधों के बीजाक
(c) ज्वालामुखी
(d) वे सभी
87. प्राकृतिक प्रदूषक हैं-
(a) मार्श गैस
(b) पर्वतों से निकली गैसें
(c) नमक के अत्यन्त सूक्ष्म कण
(d) ये सभी
88. वायु प्रदूषण का जन-जीवन पर प्रभाव किन-किन कारणों से पड़ता है?
(a) कार्बन डाइ आक्साइड
(b) कार्बन मोनोआक्साइड
(c) सल्फर डाई आक्साइड
(d) ये सभी
89. किन वायु प्रदूषकों का जन-जीवन पर प्रभाव पड़ता है?
(a) धूल कण
(b) ओजोन
(c) परॉक्सी ऐसिटिल नाइट्रेट
(d) ये सभी
90. वायु प्रदूषकों का जनजीवन पर प्रभाव पड़ता है-
(a) हाइड्रोजन सल्फाइड
(b) अम्लों व क्षारों के बसाव
(c) पराण कण व धूल कण
(d) ये सभी
91. वायु प्रदूषण की रोकथाम किस प्रकार हो सकती है?
(a) अवशिष्ट उपचार
(b) प्रदूषण नियन्त्रक उपकरण
(c) ईंधनों की शुद्धि
(d) वे सभी
92. वायु प्रदूषण की रोकथाम है-
(a) मोटर वाहनों पर निगरानी
(b) जन-जीवन निवास
(c) वायु प्रदूषण के प्रति शिक्षा व जागरूकता
(d) सभी
93. "पारिस्थितिशास्त्र, पर्यावरण के सम्बन्ध में मनुष्य तथा उसकी संस्थाओं का अध्ययन है।" यह कथन है-
(a) क्यूबर
(b) ऑगबर्न
(c) निमकॉफ
(d) एण्डरसन
94. "पारिस्थितिकी समूहों का पर्यावरण से सम्बन्धों का अध्ययन है।" यह कथन है-
(a) क्यूबर
(b) एण्डरसन
(c) ऑगबर्न और निमकाफ
(d) कोई नहीं
95. "मानव पारिस्थितिकी मनुष्य का सामुदायिक जीवन है कि वह किस तरह अपने निवास क्षेत्र में स्वयं को समायोजित करता है।" कथन है-
(a) नेल्स एण्डरसन
(b) क्यूबर
(c) निमकाफ
(d) ऑगबर्न
96. मानव समाज व पर्यावरण के बीच होने वाली क्रिया प्रतिक्रिया का परिणाम हैं-
(a) सभ्यता
(b) संस्कृति
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
97. "पर्यावरण कोई बाहरी शक्ति है जो हमें प्रभावित करती है।" कथन है-
(a) ई० ए० रॉस
(b) पी0 जिसबर्ट
(c) पार्क
(d) एण्डरसन
98. "पर्यावरण वह प्रत्येक वस्तु है जो किसी वस्तु को चारों ओर से घेरती और उस पर प्रत्यक्ष प्रभाव डालती है।" यह कथन है-
(a) पार्क
(b) पी0 जिसबर्ट
(c) रॉस
(d) हर्षकोविट्ज
99. "पर्यावरण सम्पूर्ण वाह्य परिस्थितियों और उसका जीवधारियों पर पड़ने वाला प्रभाव है जो जैव जगत के विकास चक्र का नियामक है।" कथन है-
(a) एम0 जे0 हर्षकोविट्ज
(b) रॉस
(c) पार्क
(d) जिसबर्ट
100. "पर्यावरण का अर्थ उन दशाओं के समूह से है जो मनुष्य को निश्चित समय और स्थान पर आवृत्त करता है।" कथन है-
(a) सी० सी० पार्क
(b) रॉस
(c) जिसबर्ट
(d) कोई नहीं
101. पर्यावरण की विशेषताएँ हैं-
(a) पर्यावरण वाह्य दशाओं का योग है
(b) ये प्राकृतिक तथा मानव निर्मित मूल रूप है
(c) पर्यावरण में परिवर्तन होता रहता है
(d) उपरोक्त सभी
102. "सम्पूर्ण पर्यावरण से हमारा तात्पर्य उस सब कुछ से है जिसका अनुभव सामाजिक मनुष्य करता है, जिसका निर्माण करने में व्यक्ति सक्रिय रहता है और उसमें स्वयं भी प्रभावित होता है। यह कथन है-
(a) जॉनसन
(b) एण्डरसन
(c) मैकाइवर एवं पेज
(d) निमकाफ
103. मैकाइवर एवं पेज ने सम्पूर्ण पर्यावरण को कितने भागों में बाँटा है?
(a) दो
(b) चार
(c) छः
(d) तीन
104. मैकाइवर एवं पेज के पर्यावरण के भाग हैं-
(a) भौतिक पर्यावरण
(b) सामाजिक पर्यावरण
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
105. भौतिक पर्यावरण के भाग हैं-
(a) मनुष्य द्वारा परिवर्तनीय
(b) मनुष्य द्वारा अपरिवर्तनीय
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
106. सामाजिक पर्यावरण (पेज एवं मैकाइवर) के भाग हैं-
(a) संरचनात्मक
(b) सामुदायी
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
107. "भौगोलिक पर्यावरण उन दशाओं से मिलकर बनता है जिन्हें प्रकृति मनुष्य के लिए प्रदान करती है।" कथन है-
(a) मैकाइवर एवं पेज
(b) एण्डरसन
(c) रॉस
(d) पार्क
108. भौगोलिक पर्यावरण की इकाइयाँ हैं-
(a) पृथ्वी और उसकी बनावट
(b) जल और जलवायु
(c) पशु-पौधे तथा खनिज
(d) ये सभी
109. " आप मुझे यह बता दीजिए कि आप क्या खाते हैं और मैं बता दूँगा कि आप क्या हैं।" यह कथन किसका है?
(a) बर्मन
(b) मैकाइवर एवं पेज
(c) पार्क
(d) रॉस
110. सामाजिक जीवन पर भौगोलिक पर्यावरण का प्रभाव है?
(a) मानव स्वभाव
(b) जनसंख्या व उसका घनत्व
(c) भोजन
(d) ये सभी
111. पर्यावरण प्रदूषण से प्रभावित होते हैं-
(a) स्वास्थ्य
(b) जलवायु व भौतिक पदार्थ
(c) जन्तु व वनस्पति
(d) ये सभी
112. पर्यावरण सम्बन्धी खान एवं खनिज नियंत्रण एवं विकास अधिनियम कब बना?
(a) 1947
(b) 1952
(c) 1956
(d) 1950
113. वन संरक्षण अधिनियम किस वर्ष बना?
(a) 1980
(b) 1981
(c) 1982
(d) 1983
114. राष्ट्रीय पर्यावरण न्यायाधिकरण किस वर्ष बना?
(a) 1994
(b) 1995
(c) 1996
(d) 1997
115. किस अनुच्छेद में है कि लोक स्वास्थ्य का सुधार राज्य के प्राथमिक कर्त्तव्यों में से एक है?
(a) अनुच्छेद 44
(b) अनुच्छेद 45
(c) अनुच्छेद 47
(d) अनुच्छेद 48
116. पर्यावरण के संरक्षण एवं सुधार से सम्बन्धित अधिनियम है-
(a) पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986
(b) पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1992
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
117. स्टॉकहोम में मानव पर्यावरण पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन कब हुआ था?
(a) 1982
(b) 1972
(c) 1992
(d) 1984
118. राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना कब प्रारंभ की गई?
(a) 1990
(b) 1992
(c) 1995
(d) 1997
119. किसके उपयोग के कारण मृदा प्रदूषण की समस्या बनी हुई है?
(a) भू-क्षरण
(b) वन विनाश
(c) गहन खेती व जल भराव
(d) कोई नहीं
120. मृदा प्रदूषण फैलाने वाले कीटनाशक हैं-
(a) कान्ट्रैक्ट विष
(b) आमाशय विष
(c) दोनों
(d) ये सभी
121. भारतीय संसद ने 1976 में पर्यावरण संरक्षण के लिए किन दो अनुच्छेदों का संविधान में सम्मिलित किया?
(a) अनुच्छेद 48 (a) तथा 15(aXg)
(b) अनुच्छेद 52
(c) अनुच्छेद 45
(d) कोई नहीं
122. जल प्रदूषण निवारण तथा नियंत्रण अधिनियम, उपकर अधिनियम बनाए गए-
(a) 1977
(b) 1976
(c) 1978
(d) 1980
123. "सामाजिक पारिस्थितिकी समाज को मानव की जनसंख्या वृद्धि के प्रति अनुक्रिया मानती है।"
यह कथन है-
(a) मुकर्जी
(b) पेज
(c) जॉनसर
(d) रॉस
124. मानव पारिस्थितिकी के सम्बन्ध में किसका कथन है कि-
"सामाजिक पारिस्थितिकी पर्यावरण से मानव के व्यवस्थान के स्वरूप और प्रक्रिया का अध्ययन करती है।"
(a) पेज
(b) रॉस
(c) मुकुर्जी
(d) जॉनसन
125. पारिस्थितिकी का महत्व है-
(a) भोजन के नये और पारम्परिक स्रोतों का पता लगाना
(b) अपारम्परिक ऊर्जा स्रोतों का उपयोग संभव हुआ
(c) खतरनाक कीटों का जैविक नियंत्रण संभव हो सका।
(d) उपरोक्त सभी
|